1.आरबीआई ने लघु ऋण बैंक लाइसेंस के लिए 10 आवेदकों को सैद्धांतिक मंजूरी दी
i.भारतीय
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए 10
इकाइयों को लघु ऋण बैंकों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है|
ii.ये लघु ऋण बैंक छोटे किसानों और सूक्ष्म उद्योगों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगीं|
iii.आरबीआई
ने 27 नवंबर 2014 को जारी ‘निजी क्षेत्र में स्मॉल फाइनेंस बैंक के
लाइसेंसिंग के दिशानिर्देशों के तहत’ ये सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है|
आरबीआई ने जिन बैंकों को सैद्धांतिक मंजूरी दी, उनकी सूची इस प्रकार है.
- एयू फाइनेंसर्स (इंडिया) लि., जयपुर
- कैपिटल लोकल एरिया बैंक लि. जालंधर
- दिशा माइक्रोफिन प्राइवेट लि., अहमदाबाद,
- इक्वीटाज होल्डिंग्स प्राइवेट लि.,चेन्नई
- ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लि. चेन्नई
- जनलक्ष्मी फाइनेंशियल र्सिवसेज प्राइवेट लि., बेंगलुरु
- आरजीवीएन (नॉर्थ ईस्ट) माइक्रोफाइनेंस लि., गुवाहाटी
- सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लि., नवी मुंबई
- उज्जीवन फाइनेंशियल र्सिवसेज प्राइवेट लि., बेंगलुरु और
- उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लि., वाराणसी

ii.इस
अवसर पर गुजरात के मुख्य सचिव जीआर अलोरिया तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव
उद्योग अरविंद अग्रवाल समेत राज्य सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
3.नेपाल की संसद ने पारित किया नया संविधान
i. नेपाल की संविधान सभा ने सात साल की लंबी कवायद और वार्ता के बाद जबर्दस्त बहुमत के साथ नए संविधान को मंजूरी दे दी। देश को सात संघीय प्रांतों में बांटा जाएगा।
ii.संविधान सभा अध्यक्ष सुभाष नेमवांग ने 601 सीटों वाली सभा में 507-25 के अंतर से संविधान को पारित करने की घोषणा की।
iii.अब सांसदों के दस्तखत और संविधानसभा के अध्यक्ष की पुष्टि के बाद विधेयक नेपाल का नया संविधान होगा।
iv.मूल अल्पसंख्यक समूहों के विरोध के बावजूद सभा ने संविधान को पारित कर दिया। इसके बाद नेपाल सात संघीय प्रांतों में बांटा जाएगा। नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और यूएसपीएन माओवादी के सांसदों ने मसौदा संविधान का समर्थन किया।
4.केंद्र सरकार ने जल एजेंसियों के पुनर्गठन हेतु मिहिर शाह समिति का गठन किया
i. नेपाल की संविधान सभा ने सात साल की लंबी कवायद और वार्ता के बाद जबर्दस्त बहुमत के साथ नए संविधान को मंजूरी दे दी। देश को सात संघीय प्रांतों में बांटा जाएगा।
ii.संविधान सभा अध्यक्ष सुभाष नेमवांग ने 601 सीटों वाली सभा में 507-25 के अंतर से संविधान को पारित करने की घोषणा की।
iii.अब सांसदों के दस्तखत और संविधानसभा के अध्यक्ष की पुष्टि के बाद विधेयक नेपाल का नया संविधान होगा।
iv.मूल अल्पसंख्यक समूहों के विरोध के बावजूद सभा ने संविधान को पारित कर दिया। इसके बाद नेपाल सात संघीय प्रांतों में बांटा जाएगा। नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और यूएसपीएन माओवादी के सांसदों ने मसौदा संविधान का समर्थन किया।
4.केंद्र सरकार ने जल एजेंसियों के पुनर्गठन हेतु मिहिर शाह समिति का गठन किया
i.जल
संसाधन मंत्रालय ने केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) और केंद्रीय भूजल
बोर्ड (केंद्रीय भूमि जल बोर्ड) के पुनर्गठन हेतु सात सदस्यीय सलाहकार
समिति का गठन किया है|
ii.विशेषज्ञ
समिति का नेतृत्व योजना आयोग के पूर्व सदस्य मिहिर शाह करेंगे| देश में जल
संसाधनों के सर्वोत्कृष्ट विकास हेतु सुझाव देने के लिए समिति को दायित्व
सौंपा गया है|
iii.इस
प्रक्रिया में समिति नदी बेसिन नियोजन के रूप में विस्तृत मानचित्र जिसमे
मानचित्रण और जलीय चट्टानी पर्त के निस्र्पक शामिल होंगे, के बारे में भी
जानकारी देगी|
5.नेशनल ज्योग्राफिक विज्ञान एवं नवाचार श्रेणी के तहत चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार के लिए चयनित
i.नेशनल
ज्योग्राफिक सोसाइटी (एनजीएस) को यूएनईपी चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार के
लिए चयनित किया गया है| नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी को विज्ञान एवं नवाचार
श्रेणी के तहत चयनित किया गया|
ii.एनजीएस
एक वैश्विक नॉन-प्रॉफिट संस्था है जो विज्ञान, खोज तथा वार्ता द्वारा अपनी
बात लोगों तक पहुंचाती हैं| इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, संयुक्त राज्य
अमेरिका में स्थित है|
iii.यह पुरस्कार चार श्रेणियों में दिए जाते हैं, नीति नेतृत्व, उद्यमशीलता की दृष्टि, प्रेरणा तथा कार्य एवं विज्ञान और नवाचार|
6.1965 के भारत-पाक युद्ध पर शौर्यांजलि प्रदर्शनी का उद्घाटन

ii.भारतीय
सशस्त्र बलों की अदभुत वीरता और बहादुरी को याद करते हुए वित्त मंत्री
अरुण जेटली ने इस अवसर पर एक स्मारक सिक्के का अनावरण भी किया है|
iii.सोवियत
संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनयिक हस्तक्षेप के बाद ताशकंद घोषणा
को जारी कर इस युद्ध को अंतिम विराम दिया गया| ताशकंद समझौता पर भारत की ओर
से तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान के राष्ट्रपति
अयूब खान द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे|
7.शॉट पुट में मनप्रीत कौर ने 18 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड ध्वस्त किया
i.भारतीय
रेलवे की शॉट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने 18 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड
ध्वस्त किया है| उन्होने यह रिकॉर्ड राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप
के 55वें सीजन में कोलकाता में बनाया है|
ii.मनप्रीत
ने वर्ष 1997 में हरबंस कौर द्वारा बनाये गये 17.43 मीटर के रिकॉर्ड को
17.96 मीटर की दूरी से ध्वस्त किया है| यह कीर्तिमान उन्होंने दूसरे प्रयास
में स्थापित किया तथा स्वर्ण पदक जीता व नेशनल ओपन में टाइटल जीतने की हैट
ट्रिक भी बनाई|
iii.इस
उपलब्धि से मनप्रीत कौर (25) ने रियो ओलंपिक (2016) के लिए भी क्वालीफाई
किया है| रियो ओलंपिक 5 अगस्त 2016 से 21 अगस्त 2016 के बीच खेले जायेंगे|
8.चंद्रपॉल को मिला 'आइकॉन अवार्ड'

ii.चंद्रपाल ने कहा है कि वह यह सम्मान पाकर खुश हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज के अलावा तीन अन्य लोगों को भी यह सम्मान दिया गया।
iii.बाकी
के तीन लोगों में लक्ष्मी सिंह (टीवी प्रस्तोता), एरिक उलरिच (न्यूयार्क
सिटी काउंसिल मेंबर) और डेव केदारनाथ (व्यवसायी) शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment