1.श्यामा प्रसाद मुखेर्जी RURBAN मिशन को मिली मंजूरी
i.गांवों
में भी शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कैबिनेट ने 52,000 करोड़
रुपए लागत के प्रोग्राम श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन (एसपीईएसएमआरएम)
को मंजूरी दी|
ii.एसपीईएसएमआरएम
के तहत गांवों में शहरों जैसी 12 सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी| वे
सुविधाएं कौशल विकास, सशक्तिकरण के लिए सूचना तकनीक, स्वास्थ्य सुविधा,
पाइप वाटर सप्लाई, सफाई, कूड़ा प्रबंधन आदि शामिल हैं|
iii.देश
में सूखे के कारण पैदा हालत पर भी कैबिनेट ने अपने फैसलों के जरीय गंभीरता
दिखाई| मनरेगा के तहत मिलने वाले रोजगार में 50 दिनों की बढ़ोतरी की गयी
यानी अब मनरेगा के तहत 150 दिनों का रोजगार मिलेगा|
2.भारतीय मूल के अशोक अलेक्जेंडर श्रीधरन बॉन शहर के मेयर निर्वाचित
i.अशोक
अलेक्जेंडर श्रीधरन जर्मनी में बॉन शहर के मेयर के रूप में निर्वाचित होने
वाले भारतीय मूल (पीआईओ) के पहले व्यक्ति बन गए हैं|
ii.वह 21 अक्तूबर 2015 को बॉन के निवर्तमान मेयर जुआर्गेन न्यमटश से शहर प्रशासन की कमान संभालेंगे|
iii.जर्मनी
की पूर्व राजधानी बॉन में 21 वर्ष बाद सीडीयू पार्टी यानि क्रिस्चियन
डेमोक्रेटिक यूनियन ने जीत हासिल की| अब तक यहां एसपीडी यानि सोशल
डेमोक्रेटिक पार्टी के ही उम्मीदवार मेयर के पद पर रहे| सीडीयू चांसलर
अंगेला मैर्केल की पार्टी है|
iv.सीडीयू के अशोक अलेक्जेंडर श्रीधरन को चुनावों में 50.06 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल हुई|
3.भारतीय मूल की स्वेथा प्रभाकरन व्हाइट हाउस द्वारा चैंपियंस ऑफ़ चेंज पुरस्कार से सम्मानित
 i.भारतीय
मूल की 15 वर्षीय किशोरी स्वेथा प्रभाकरन को अमेरिका में व्हाइट हाउस
द्वारा चैंपियंस ऑफ़ चेंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| उसे यह
पुरस्कार एक विशेष कार्यक्रम द्वारा अपने समुदाय को सशक्त बनाने के कारण
प्रदान किया गया है|
ii.थॉमस जेफरसन
हाई स्कूल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा स्वेथा प्रभाकरन उन 11
महिलाओं में शामिल है, जिन्हें अपने समुदायों को सशक्त बनाने के लिए
"चैंपियंस ऑफ चेंज" पुरस्कार के लिए चुना गया है|
iii.स्वेथा
'एवरीबडी कोड नाऊ’ नामक गैर सरकारी संस्था की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी
अधिकारी हैं जो अगली पीढ़ी के युवाओं को इंजीनियर, वैज्ञानिक और उद्यमी
बनने के लिए सशक्त बनाने का काम करता है|
4.कृष्णा और गोदावरी हुईं एक
1.आंध्र
प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू गोदावरी नदी का पानी कृष्णा
नदी में छोड़ेंगे। इसी के साथ यह नदियां आधिकारिक रूप से एक-दूसरे से जुड़
जाएंगी। इस संबंध में राज्य के इब्राहिमपटनम गांव के पास एक कार्यक्रम
आयोजित किया जाएगा।
ii.राज्य के जल
संसाधन मंत्री देवीनेनी उमामहेश्वर राव ने कहा कि कृष्णा-गोदावरी लिंक
परियोजना को पूरा कर राज्य ने ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके माध्यम से
गोदावरी से कृष्णा में लगभग 80 टीएमसी पानी छोड़ा जाएगा।
5.ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में गुजरात टॉप पर:वर्ल्ड बैंक
i.ईज
ऑफ डूइंग बिजनेस के लिहाज से गुजरात देश में पहले और आंध्र प्रदेश दूसरे
पायदान पर है। वर्ल्ड बैंक की ‘एसेसमेंट ऑफ स्टेट इंप्लीमेंटेशन ऑफ बिजनेस
रिफॉर्म्स’ पर जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
ii.इस
अवसर पर जारी लिस्ट में गुजरात को 71.24 फीसदी अंक हासिल हुए। शीर्ष 5
राज्यों में झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ने भी जगह बनाने में कामयाबी
हासिल की। हालांकि रिपोर्ट में भारत में अभी भी बिजनेस के लिहाज से
मुश्किल देश बताया गया।
iii.इस
रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक ने एक बार फिर माना कि भारत बिजनेस के लिहाज से
मुश्किल देश है और ग्लोबल ‘डूइंग बिजनेस इंडेक्स’ में रैंकिंग में सुधार के
लिए यहां कई मोर्चों पर रिफॉर्म्स की जरूरत है।
iv.वर्ल्ड बैंक की डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2015 स्टडी में 189 देशों की लिस्ट में भारत को 142 रैंकिंग हासिल हुई थी।
v.वर्ल्ड
बैंक ने सीआईआई और फिक्की के साथ मिलकर यह लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट को
देश भर में किए जा रहे रिफॉर्म्स के आधार पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में
राज्यों की स्थिति के आधार पर तय किया गया है। इस लिस्ट को केंद्र सरकार के
रिफॉर्म से संबंधित 98 बिंदु के एक्शन प्लान के क्रियान्वयन के आधार पर
तैयार किया गया है।
6.टर्नबुल ने ली ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ
i.मालकोम
टर्नबुल ने ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है|
वह आठ वर्षों में देश के पांचवें प्रधानमंत्री बन गए हैं।
 ii.गवर्नर
जनरल पीटर कोसग्रोव ने टर्नबुल को यह शपथ दिलाई। एबॉट को चुनौती पेश करने
वाले टर्नबुल ने पार्टी के अंदर अचानक हुए एक मतदान में नाटकीय ढंग से
उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था।
iii.देश
के 29वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के तत्काल बाद 60 वर्षीय
नेता ने ऑस्ट्रेलिया को मंत्रणात्मक शैली का नए नेतृत्व देने का संकल्प
लिया है।
iv.सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी
में आंतरिक विद्रोह के कारण टोनी एबॉट को सत्ता के बेदखल किए जाने के बाद
टर्नबुल को प्रधानमंत्री चुना गया था|
7.रेल मंत्रालय राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित
 i.राष्ट्रपति
प्रणब मुखर्जी ने रेल मंत्रालय को ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ से सम्मानित
किया है| रेल मंत्रालय को यह (तृतीय) पुरस्कार वर्ष 2014-15 के दौरान हिंदी
में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया गया है|
ii.हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए रेल मंत्रालय को यह पुरस्कार प्रदान किया गया|
iii.रेल मंत्रालय की ओर से अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ए.के. मित्तल ने यह पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से प्राप्त किया|
8.इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान ब्रायन क्लोस का निधन
i.इंग्लैंड
की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पूर्व
कप्तान ब्रायन क्लोस का 84 वर्ष की उम्र में ब्रेडफोर्ड में निधन हो गया
है|
ii.क्लोस ने वर्ष 1949 में
न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 वर्ष और 149 दिनों की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया
था| वह वर्तमान में भी टेस्ट पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा
खिलाड़ी हैं|
iii.उन्होंने वर्ष 1949
से 1976 के बीच अपने करियर में 22 टेस्ट मैच खेले जिनमें से सात टेस्ट में
इंग्लैंड की कप्तानी की| उनके नेतृत्व में यार्कशायर ने चार काउंटी खिताब
जीते|

9.दुनिया की शक्तिशाली महिलाओं में शामिल हुई भारतीय महिला
i.भारतीय
मूल की एक उद्यमी को फार्च्यून पत्रिका की 10 महिला नवोन्मेषी, अग्रणी,
उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली महिला उद्योगपतियों की 2015 की सालाना सूची
में शामिल किया गया है।
ii.पायल
कडाकिया दो साल पुरानी स्टार्टअप क्लासपास की मुख्य कार्यकारी और
सह-संस्थापक हैं जो उपभोक्ताओं को उनके क्षेत्र में हजारों बुटीक फिटनेस
केंद्रों की जानकारी मुहैया कराता है।|
iii.इस
सूची में ब्रिट प्लस की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी ब्रिट मोरीन, बिजनेस
टेलेंट समूह की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी जोड़ी मिलर और माड्यूमेटल
की अध्यक्ष क्रिस्टीना लोमास्ने शामिल हैं।
iv.फार्च्यून
की साल 2015 की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में ब्रिट मोरिन, जोडी
मिलर, क्रिस्टीना लोमान्से का भी शामिल है| वाशिंगटन में आयोजित किए जाने
वाले एक समारोह में इन सभी विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा|
10.डीआरडीओ वैज्ञानिक डॉ जी सतीश रेड्डी रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी द्वारा सम्मानित
 i.लंदन
स्थित ‘द रायल एयरोनाटिकल सोसाइटी’ (आरएईएस) ने सितम्बर,2015 को रक्षा
मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ जी सतीश रेड्डी को एयरोस्पेस की प्रगति एवं
विकास में योगदान देने के लिए वर्ष 2015 के रजत पदक से सम्मानित करने की
घोषणा की है|
ii.डॉ. जी सतीश रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के जेएनटीयू अनंतपुर से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और वर्ष 1985 में डीआरडीओ में शामिल हुए|
iii.वर्तमान
में वह हैदराबाद स्थित अनुसंधान केंद्र इमारत के निदेशक हैं| इसके
अतिरिक्त वह वर्ष 2013 से एमआरएसएएम(मध्यम दूरी की सतह से हवा में मिसाइल)
कार्यक्रम के निदेशक हैं| वर्तमान में वह रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक
सलाहकार भी है|
11.नृत्यांगना कलामंडलम सत्यभामा का निधन
 i.द्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मोहिनीअट्टम नृत्यांगना कलामंडलम सत्यभामा का निधन हो गया है| वह 77 वर्ष की थी|
ii.मोहिनीअट्टम
के साथ कई प्रयोगात्मक सुधार करने वाली सत्यभामा ने इस पारंपरिक नृत्य
शैली को राज्य में एक लोकप्रिय नृत्य शैली बनाया है|
iii.वह
कलामंडलम विश्वविद्यालय, केरल की पहली महिला उप प्रधानाचार्य नियुक्त की
गईं तत्पश्चात वह वर्ष 1992 तक प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत रहीं|
iv.कलामंडलम सत्यभामा ने मलयालम भाषा में मोहिनीअट्टम- हिस्ट्री, टेकनीक एंड परफॉरमेंस शीर्षक से एक लेख भी प्रकाशित किया|
12.प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता एवं नाटककार जॉन पी. कोनेल का निधन
i.प्रसिद्ध
अमेरिकी अभिनेता एवं नाटककार जॉन पी. कोनेल का 91 वर्ष की आयु में लॉस
एंजिल्स में निधन हो गया है| कोनेल एक टेलीविजन लेखक, नाटककार और
व्यावसायिक वॉयसओवर कलाकार थे|
ii.फिलाडेल्फिया
में जन्में कोनेल अभिनय क्षेत्र में आने से पूर्व द्वितीय विश्व युद्ध के
दौरान वायु सेना के साथ रेडियो ऑपरेटर एवं गनर के रूप में सेवारत थे|
iii.द्वितीय विश्व युद्ध में उनके अतुल्य योगदान हेतु कोनेल को फाइव बैटल स्टार्स तथा एक पर्पल हर्ट से सम्मानित किया गया|
|
No comments:
Post a Comment