Saturday, September 12, 2015

हाल में ही संपन्न हुई कुछ प्रमुख परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्न

  • हाल ही में भारत सरकार ने कहां से 10 मिसाइल अर्मेंड ड्रोन को खरीदने की मंजूरी दी है? - इजराइल 
  • कौन से राज्य ने 9 पेट्रोलियम कंपनी के साथ 30,530 करोड़ राशि के 9 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?राजस्थान 
  • विश्व पोस्टल डे - 9 अक्टूबर 
  • राजीव गाँधी खेल रत्न - सान्या मिर्ज़ा 
  • कॉमनवेल्थ 2015 चेस चैंपियनशिप विजेता कौन है? अभिजीत गुप्ता 
  • डीआरडीओ द्वारा विक्रय के लिए लक्ष्य मिसाइल किस कंपनी को दी गयी है? - L&T
  • आयरलैंड राजधानी - डब्लिन 
  • वाराणसी किस नदी पर स्थित है? गंगा 
  • विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) का मुख्यालय कहां हैं-जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड 
  • रुफिया कहां की मुद्रा है-मालदीव्स 
  • यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान कौन देता है- Insurance
  • www.vidyalakshmi.co. किससे सम्बंधित है-एजुकेशनल लोन 
  • खलीफा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम - दोहा, कातर 
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय - मुंबई 
  • वित्तीय मंत्रालय के राज्य मंत्री-जयंत सिन्हा 
  • मुद्रा बैंक किसे क्रेडिट उपलब्ध कराता है-MSME
  • दीपिका कुमारी किससे सम्बंधित है-तीरंदाजी 
  • रंगनाथिट्टू बर्ड सैंक्चुअरी कहां स्थित है?-कर्नाटक 
  • नेवेली स्थित है-तमिल नाडू 
  • इंश्योरेंस सेक्टर में FDI  - 49%
  •  "The China Model: Political Meritocracy and the Limits of Democracy," के लेखक कौन हैं? - डेनियल ए.बेल 
  • DRDO की पहली महिला महानिदेशक-जे. मंजुला 
  •  KVP की लॉक-इन अवधि  - 30 महीने  
  • अटल इनोवेशन मिसिओना का लक्ष्य है-अनुसन्धान और विकास 
  • रेलवे सेक्टर में तकनीकी सहयोग पर भारत का समझौता ज्ञापन- स्लोवाक रिपब्लिक 
  • सरिस्का टाइगर रिज़र्व कहां स्थित है-राजस्थान 
  • निजी बैंकिंग में FDI कैप में कितनी वृद्धि हुई-74%
  • वह अधिनियम जो 6 से 14 के बीच के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा को  सक्षम बनाता है - Right To Education Act
  • कहां से आयात होने वाले पोटेशियम कार्बोनेट के आयात पर वित्त मंत्रालय की ओर से  निश्चित एंटी डंपिंग शुल्क लगाया गया है - ताइवान
  • BBB का विस्तृत रूप क्या है- Bank Board Bureau
  • कौन सा देश पाकिस्तान के लिए चार एमआई 35 हमलावर हेलीकाप्टरों बेचने के लिए सहमत हो गया है  - रूस 
  • स्पोर्ट्स और गेम में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए उच्चतम पुरुस्कार-ध्यान चंद अवार्ड 
  • मसदर शहर कहां स्थिति है-अबुधाबी 
  • हमारे सविंधान का लेख 21-व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आजीविका का अधिकार

No comments:

Post a Comment