Thursday, September 3, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.केरल के मंदिर ने जीता यूनेस्को पुरस्कार
i.केरल के भव्य श्री वडक्कुम्नाथन मंदिर ने यूनेस्को का शीर्ष पुरस्कार "अवार्ड ऑफ एक्सलेंस" जीता है। मंदिर को यह पुरस्कार उसके उल्लेखनीय संरक्षण प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है। 
ii.विश्व विरासत की हिफाजत करने वाली संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था ने मंदिर को पुरस्कार देने की घोषणा की।

iii.श्री वडक्कुम्नाथन मंदिर ने यह शीर्ष अवार्ड सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए इस साल के एशिया प्रशांत धरोहर पुरस्कार श्रेणी में जीता है। एक बयान में यूनेस्को ने कहा, "यह पुरस्कार पवित्र स्थल के संरक्षण के प्रयासों का सम्मान करता है, जहां सदियों पुराने धार्मिक अनुष्ठानों और वास्तुशास्त्र पर केंद्रित विधियों को प्रयोग में लाया जाता है।"
iv.इसके अलावा उत्तरी लाओस के लुआंग प्रबांग में सदरिग शेंग थांग मंदिर अवार्ड ऑफ मेरिट को जीता है। लाओस को मिलने वाला यूनेस्को का यह पहला पुरस्कार होगा। 150 साल पुराने चीनी-पुर्तगालियों के इस पूर्व आवास को एक धर्मशाला और म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है।

2.पश्चिमी-मध्य रेलवे मानवरहित लेवल क्रासिंग को खत्म करने वाला पहला रेलवे जोन बना

i.पश्चिमी-मध्य रेलवे जोन (मुख्यालय- जबलपुर, मध्यप्रदेश) मानवरहित लेवल क्रासिंग को खत्म करने वाला देश का पहला रेलवे जोन घोषित किया गया है|
ii.भारतीय रेलवे में अपनी प्रणाली से सभी मानवरहित लेवल क्रासिंग को 31 अगस्त 2015 तक खत्म करके पश्चिमी-मध्य रेलवे जोन ने यह उपलब्धि हाशिल की है|
iii.विदित हो कि 1 अप्रैल 2014 तक पश्चिमी-मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले कुल 118 मानवरहित लेवल क्रासिंग में से 80 को वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान खत्म कर दिया गया था| जबकि शेष 38 को चालू वित्तीय वर्ष में 31 अगस्त 2015 तक खत्म कर दिया गया|

3.स्‍नैपडील ने सि‍लि‍कॉन वैली स्‍टार्टअप रीड्यूस डाटा को खरीदा

i.स्‍नैपडील ने सि‍लि‍कॉन वैली स्‍टार्टअप रीड्यूस डाटा को खरीद लि‍या है। इस डील से स्‍नैपडील को अपने डि‍स्‍कवरी प्‍लेटफॉर्म को मजबूत करने में मदद मि‍लेगी। रीड्यूस डाटा प्रोग्रामेटिक डि‍स्‍पले ऐड प्‍लेटफॉर्म कंपनी है जि‍ससे आर्टि‍फि‍शि‍यल इंटेलि‍जेंस, रीयल टाइम डाटा और दूसरे टूल्‍स का फायदा उठाया जा सकता है।
ii.रीड्यूल टाटा की शुरुआत 2012 में आसि‍फ अली ने की थी। इस कंपनी के पूरे अमेरि‍का, भारत और यूके में कस्‍टमर्स हैं। स्‍नैपडील ने जारी बयान में कहा कि इस डील से रीड्यूस डाटा की टीम स्‍नैपडील के साथ जुड़ जाएगी और ब्रांड्स और दो साल से ज्‍यादा सेलर्स के लि‍ए लि‍ए वर्ल्‍ड क्‍लास डि‍स्‍कवरी प्‍लेटफॉर्म और इससे जुड़े टूल्‍स बनाएगी।
iii.स्‍नैपडील के को-फाउंडर रोहि‍त बंसल ने कहा कि अली के पास वेब स्‍केल टेक्‍नोलॉजीज, प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट और डाटा प्‍लेटफॉर्म और ऐड टेक प्रोडक्‍ट बनाने की स्‍पेशलाइज्‍ड टीम बनाने का 17 साल का अनुभव है। 

4.डॉ. हसमुख अधिया ने केंद्रीय राजस्व सचिव का कार्यभार संभाला
i.भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वर्ष 1981 बैच (गुजरात कैडर) के अधिकारी डॉ. हसमुख अधिया ने केंद्रीय राजस्व सचिव का कार्यभार संभाला है|
ii.इससे पहले डॉ. अधिया वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव पद पर थे| 
iii.डॉ. अधिया ने अपने राज्य कैडर गुजरात में राज्य वित्त सचिव के रूप में भी काम किया है|

5.एयर मार्शल एसबी देव एवीएसएम वीएम वीएसएम ने पश्चिमी वायु कमान का कार्यभार संभाला
i.एयर मार्शल एसबी देव एवीएसएम वीएम वीएसएम ने पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाला है|
ii.15 जून 1979 को लड़ाकू वर्ग में कमीशन हुए एयर मार्शल एसबी देव को 4 हजार घंटे से अधिक की कार्रवाई तथा सैन्य प्रशिक्षण उड़ान का अनुभव है| उन्होंने अपने सेवा काल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली है|
iii.एयर मार्शल एसबी देव फाईटर कमबैट लीडर, ए2 क्वालिफाइड इंस्ट्रक्टर तथा टीएसीडीई में डायरेक्टिंग स्टाफ रहे हैं| वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के विद्यार्थी रहे हैं|
iv.एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ को पश्चिमी वायु कमान के मुख्यालय के समक्ष रस्मी सम्मान गारद प्रस्तुत किया गया|

6.डरबन करेगा राष्ट्रमंडल खेल-2022 की मेजबानी
i.दक्षिण अफ्रीका के डरबन को राष्ट्रमंडल खेलों-2022 की मेजबानी मिल गई है। इसी के साथ डरबन राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने वाला अफ्रीकी महाद्वीप का पहला शहर बन जाएगा। 
ii.राष्ट्रमंडल खेल महासंघ से संबद्ध 71 देशों और क्षेत्रों ने बुधवार को यहां आयोजित एक महासभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है।
iii.महासभा में राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के सदस्यों ने राष्ट्रमंडल खेलों में खेले जाने वाले खेलों की संख्या को 10 से बढ़ाकर 16 किए जाने के पक्ष में मतदान किया।
iv.स्कॉटलैंड की लुईस मार्टिन को महासंघ की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने मलेशिया के प्रिंस टुंकु इमरान की जगह ली। इमरान पिछले चार वर्ष से इस पद पर थे।

7.2024 ओलंपिक की मेजबानी का दावेदार होगा लॉस एंजीलिस
i.अमेरिकी ओलंपिक समिति ने बोस्टन की जगह लॉस एंजीलिस को 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावेदार बनाया है। यहां दो बार पहले भी ओलंपिक हो चुके हैं।
ii.यूएसओसी के सीईओ स्काट ब्लैकमुन ने यह घोषणा करते हुए कहा, ‘मैं लॉस एंजीलिस को धन्यवाद देना चाहता हूं जो एक बार फिर अमेरिका की ओर से ओलंपिक की मेजबानी का दावेदार होगा।’  
iii.मेयर एरिक गार्सेटी ने कहा कि शहर 28 साल में पहली बार ओलंपिक के अमेरिका में आयोजन को लेकर तत्पर है। उन्होंने कहा, यह शहर दुनिया का सबसे बड़ा मंच है और हम ओलंपिक की मेजबानी को आतुर हैं।’  
iv.लॉस एंजीलिस 1932 और 1984 में ओलंपिक का मेजबान रह चुका है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति मेजबान की घोषणा सितंबर 2017 में करेगी। रोम, पेरिस, हैम्बर्ग और बुडापेस्ट भी दौड़ में हैं। 

No comments:

Post a Comment