Thursday, September 10, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.गोल्‍ड बॉन्ड्स और मोनेटाइजेशन को मिली मंजूरी
i.घरों में रखे सोने को बाहर निकालने के लिए कैबिनेट ने गोल्‍ड मोनेटाइजेशन स्‍कीम को मंजूरी दे दी है। इसका असर ज्वैलरी की कंपनियों के स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है। खासकर गितांजली जेम्स, राजेश एक्सपोर्ट्स, रेनासा ज्वैलरी, श्री गणेश ज्वैलरी, टीबीजेड और पीसी ज्वैलर में 15 फीसदी तक का उछाल है।

ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में गोल्‍ड मोनेटाइजेशन और सॉवरेन गोल्‍ड बांड स्‍कीम को अनुमति दी गई। आम आदमी से लेकर मंदिर, ट्रस्‍ट और बड़े बिजनेसमैन गोल्‍ड मोनेटाइजेशन स्‍कीम में इन्‍वेस्‍टमेंट कर सकेंगे।
iii.वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कैबिनेट ने बताया कि गोल्‍ड बांड स्‍कीम के तहत एक्‍चुअल सोना खरीदने की जरूरत नहीं होगी। यह भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक जारी करेगा। इसकी बिक्री भारतीय इकाइयां ही कर सकेंगी, एक व्‍यक्ति एक साल में 500 ग्राम से अधिक सोना नहीं खरीद सकेगा। 
iv.इस पर ब्‍याज की गणना समय-समय पर की जाएगी। इसका रिडम्‍पशन भी पोस्‍ट ऑफिस, बैंक, एनबीएफसी में होगा, जिसे पहले से अधिकृत किया जाएगा।

2.डीजीएफटी ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट कार्यक्रम "निर्यात बंधु @ योर डेस्कटॉप" का शुभारम्भ किया
i.वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य सचिव द्वारा विदेश व्यापार महानिदेशालय की निर्यात बंधू स्कीम के अंतर्गत प्रारंभ किए गए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कार्यक्रम “निर्यात बंधु @ योर डेस्कटॉप” का शुभारम्भ किया गया है|
ii.निर्यात बंधु योजना का उद्देश्य नए और संभावित निर्यातकों की उन्मुखीकरण कार्यक्रम, परामर्श सत्र, व्यक्तिगत सुविधा, के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुँच को सुनिश्चित कर भारत से निर्यात को बढ़ावा देना है|
iii.वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान 18000 से अधिक लोगों को इस योजना के अंतर्गत आयात निर्यात पर दिशा निर्देश दिए गए| विदेश व्यापार नीति 2015-20 के अंतर्गत वाणिज्य विभाग ने निर्यात बंधु योजना में सुधार कर इसे "स्किल इण्डिया” के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए तैयार करने का फैसला किया है|
iv.डीजीएफटी ने इस ऑनलाइन कार्यक्रम को शुरू करने के लिए भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) के साथ समझौता किया है| 
v.60 प्रतिभागियों के साथ पहला चरण 1 अक्टूबर  2015 से शुरू होगा| इसके अंतर्गत शाम 06 बजे से 8 बजे तक कुल 20 सत्रों को आयोजित किया जाएगा|

3.तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अम्मा बेबी केयर किट योजना का शुभारंभ किया
i.तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अम्मा बेबी केयर किट योजना का शुभारंभ किया| इस योजना के तहत राज्य सरकार नवजात शिशु और उसकी मां को सहायक उपकरण प्रदान करेगा|
ii.1 हजार रुपए की इस किट से नवजातों और माताओं दोनों को लाभ होगा| इसमें तौलिया, बच्चे की पोशाक, मच्छरदानी, मैट्रेस, साबुनदानी के साथ एक साबुन, नैपकिन, बेबी ऑयल की बोतल (100मिली.), बेबी शैंपू (60मिली.), साबुन, खिलौना, नेलकटर और हैंड सेनेटाइजर जैसे जरूरत के कुल 16 सामान हैं|
iii.किट में सौभाग्य लेगियम (आयुर्वेदिक पेस्ट) भी है जो नई मां के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। इस योजना से राज्य के 6.7 लाख बच्चों को लाभ होगा और इस पर 67 करोड़ रुपए की लागत आएगी| ये किट केवल उन्हीं बच्चों को दिए जाएंगे जिनका जन्म सरकारी अस्पतालों में होगा| 

4.पेबैक एक साल 1 करोड़ नए यूजर्स जोड़ेगी, लॉन्‍च कि‍या नया ऐप
i.पेबैक अगले एक साल में अपने कस्‍टमर बेस में अति‍रि‍क्‍त 1 करोड़ नए लोगों को जोड़ने का लक्ष्‍य बना रही है। कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन रि‍टेनर्स की ओर से लॉयल्‍टी प्रोग्राम को भी बढ़ा रही है। 
ii.मल्‍टी ब्रांड लॉयल्‍टी कंपनी के पास 4 करोड़ यूजर्स हैं और वह अपने ऐप बिंगो के जरि‍ए कस्‍टमर्स को ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन पर रि‍वॉर्ड देने में मदद कर रही है।
iii.पेबैक इंडि‍या के सीईओ और एमडी राहुल राणा ने बताया कि हमारी नई स्‍ट्रैटजी और ब्रांड के साथ हम खुद को ग्‍लोबल मार्केटप्‍लेस के हि‍साब से बदल करे हैं और हमारे कस्‍टमर्स को पेबैक प्रोग्राम का फायदा मि‍लेगा। 
iv.ऐप के बारे में उन्‍होंने कहा कि पेबैक इंडि‍या के चीफ मार्केटिंग ऑफि‍सर गौरव खुराना ने कहा कि कंपनी ने जबॉन्‍ग, मेकमाईट्रि‍प समेत करीब 50 ऑनलाइन कंपनि‍यों के साथ समझौता कि‍या है ताकि कस्‍टमर्स को ट्रांजेक्‍शन पर रि‍वॉर्ड मि‍लने में मदद मि‍ले।

5.DRDO: मंजूला बनीं पहली महिला महानिदेशक
i.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में पहली महिला महानिदेशक के रूप में जानी मानी वैज्ञानिक जे मंजूला ने कमान संभाली है। 
ii.यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मंजूला को इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन सिस्टम क्लस्टर का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह जुलाई 2010 से अब तक डीआरडीओ के एक प्रतिष्ठान डिफेंस एवियोनिक्स रिसर्च इस्टैबलिशमेंट (डेयर) की अगुवाई कर रही थीं|
iii.उन्होंने हैदराबाद के डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक रिसर्च लैबोरेटरी में इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर के क्षेत्र में 26 साल से अधिक समय तक काम किया है। उन्होंने सेना, वायु सेना, नौसेना और अद्र्धसैन्य बलों के लिए कई उपकरण और सॉफ्टवेयर डिजाइन किए हैं। उन्हे 2011 में साइंस ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया और डीआरडीओ ने उन्हें परफार्मेंस एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया है।

6.गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री विलफ्रेड डी सूजा का निधन
i.गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री विलफ्रेड डी सूजा का 88 वर्ष की आयु में पंजिम में निधन हो गया है|
वे तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे थे|
ii.उनका कार्यकाल क्रमशः 18 मई 1993 से 2 अप्रैल 1994 तक 8 अप्रैल 1994 से 16 दिसंबर 1994 तक और 29 जुलाई 1998 से 23 नवंबर 1998 तक रहा|
iii.उन्हें यू.के. रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जियन से फैलोशिप प्राप्त हुई थी| उन्हें सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक राजनेता के लिए वर्ष 1996 के डा.बी.सी. रॉय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|

7.वेन रूनी ने 45 वर्ष से क़ायम रिकॉर्ड को तोड़ा
i.वेन रूनी ने वेम्बली में बीती रात स्विटज़रलैंड के खिलाफ़ गोल करके अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाने के साथ ही 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले ब्रिटेन के पहले फुटबॉलर बन गए हैं। 
ii.इंग्लैंड के कप्तान वेन रूनी 50 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके हैं, जो ब्रिटेन की तरफ से रिकॉर्ड है।
यूईएफए यूरो 2016 क्वालीफाइंग मुक़ाबले में इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही वेन रूनी ने सर बॉबी चार्ल्टन का 45 वर्ष से क़ायम रिकॉर्ड तोड़ दिया है।


No comments:

Post a Comment