1.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय वेब पोर्टल आरंभ किया
i.केंद्रीय
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने स्नातक, डिप्लोमा धारकों और
10+2 छात्रों के बीच राष्ट्रीय एप्रेंटिसशिप योजना को बढ़ावा देने के लिए
राष्ट्रीय वेब पोर्टल की शुरुआत की है|
ii.मंत्रालय ने इस वेब पोर्टल के लिए एक प्रतीक चिन्ह तथा स्लोगन ‘सशक्त युवा, समर्थ भारत’ भी जारी किया|
iii.केंद्रीय
मानव संसाधन मंत्रालय, बोर्ड ऑफ़ एप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (बीओएटी), बोर्ड ऑफ़
प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (बीओपीटी), मुंबई, चेन्नई, कानपुर एवं कोलकाता के
माध्यम से एक वर्ष के लिए एप्रेंटिस प्रशिक्षण योजना को लागू करता है|
2.शशिधर सिन्हा ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) के अध्यक्ष चुने गए

ii.शशिधर
एएससीआइ, एमआरयूसी, आरएससीआई, एड क्लब जैसे अन्य उद्योग समूहों से भी जुड़े
हैं| वह बार्क (ब्राडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की तकनीकी समिति के भी
अध्यक्ष हैं|
3.भारतीय मूल की अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल ने सैक्रामेंटो की पहली महिला पोस्टमास्टर के रूप में शपथ ग्रहण की
i.भारतीय मूल की अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल ने कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो शहर की पहली महिला पोस्टमास्टर के रूप में शपथ ग्रहण की है|
ii.कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में भारतीय मूल की जगदीप ग्रेवाल बीते 166 वर्षों बाद पोस्टमास्टर बनने वाली पहली महिला हैं|
iii.अमेरिकी
डाक सेवा के अनुसार, 57 वर्षीय जगदीप ग्रेवाल के अधीन 1004 कर्मचारी होंगे
जो 537 शहरों और 94 ग्रामीण क्षेत्रों की डाक व्यवस्था देखेंगे|
4.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑटोमेटिक रूट से व्हाइट लेबल एटीएम में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी प्रदान की
i.केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने देश में व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना के लिए 100 प्रतिशत
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी प्रदान की है| व्हाइट लेबल
एटीएम नॉन-बैंकिंग उद्यमों द्वारा स्थापित किये जाते हैं|
ii.अनुमोदन
मार्ग के माध्यम से पहले ली जाने वाली मंजूरी के विपरीत कैबिनेट द्वारा
ऑटोमेटिक रूट द्वारा विदेशी निवेश को मंजूरी दी गयी है|
iii.किसी
नॉन-बैंकिंग उद्यम द्वारा व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना के लिए उसके पास
मौजूदा वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रूपए का वित्तीय बजट होना आवश्यक है जिसे
हर समय बनाए रखना आवश्यक है|
5.एफआईपीबी ने 14 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी
i.विदेशी
निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने विदेशी निवेश के 14 प्रस्तावों को आज
मंजूरी दे दी है। इनमें श्याम सिस्तेमा टेलीसर्विसेज तथा आईआईएफएल
होल्डिंग्स का प्रस्ताव भी शामिल है। ii.बोर्ड की बैठक आर्थिक मामलों के
सचिव शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(एफडीआई) के 23 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। पांच प्रस्तावों को टाल दिया
गया जबकि चार को खारिज कर दिया गया।
iii.सूत्रों
ने बताया कि एफआईपीबी ने इरोज इंटरनेशनल मीडिया, इंडियन रोटोक्राफ्ट,
एजीएस ट्रांसेक्ट टेक्नोलाजी तथा ओ-जोन नेटवक्र्स के विदेशी निवेश
प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। वहीं रिलायंस ग्लोबलकॉम, फायरफ्लाई नेटवक्र्स,
अपोलो हॉस्पिटल्स तथा एइगन रेलीगेयर लाईफ इंश्योरेंस के निवेश प्रस्ताव को
टाल दिया है।
6.भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ‘यूएई रॉयल्स’ टेनिस टीम के सह-मालिक बनें

ii.दुबई में आईपीटीएल की मीटिंग के बाद कोहली के यूएई रॉयल्स का सह-मालिक बनने का एलान किया गया है|
iii.इसमें
आईपीटीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश भूपति मौजूद थे| आईपीटीएल का अगला
एडिशन 2 से 20 दिसंबर 2015 तक जापान, फिलीपींस, इंडिया, यूएई और सिंगापुर
में खेला जाएगा|
iv.इस टीम में 17
ग्रैंड स्लैम के विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस प्लेयर रॉजर
फेडरर को भी शामिल किया गया है| फेडरर टूर्नामेंट के सेकंड सीजन में
खेलेंगे|
No comments:
Post a Comment