
iii.नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता|
iv.नोवाक
जोकोविच ने 13 सितंबर 2015 को अमेरिकी ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता.
न्यूयॉर्क में आर्थर ऐश स्टेडियम में आयोजित खिताबी मुकाबले में सर्बियाई
खिलाड़ी जोकोविच ने रोजर फेडरर को 5-7, 6-4, 6-4, 6-4 से पराजित किया|
v.इटली की फ्लाविया पेनेटा ने अमेरिकी ओपन महिला एकल खिताब जीता|
vi..फ्लाविया
पेनेटा ने 12 सितंबर 2015 को अमेरिकी ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया.
न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में आयोजित खिताबी मुकाबले में पेनेटा ने
इटली की रोबर्टा विंसी को 7-6 (7-4), 6-2 से पराजित कर अपना पहला ग्रैंड
स्लैम खिताब जीता|
No comments:
Post a Comment