1.पीएम मोदी ने फरीदाबाद को दी मेट्रो की सौगातi.प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने बदरपुर-फरीदाबाद रूट की मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसकी
शुरुआत कर दी है। उद्धघाटन के बाद पीएम ने एक रैली को भी संबोधित किया।
ii.प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के वास्ते जनपथ
स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में सवार होकर फरीदबाद के बाटा चौक स्टेशन के लिए
रवाना हुए।
iii.आईटीओ
से बदरपुर तक जाने वाली मेट्रो ट्रेन अब फरीदाबाद के मुजेसर स्टेशन तक
जाएगी। यह रूट करीब 14 किलोमीटर का है और इसमें 9 स्टेशन हैं। इसे बनाने
में क़रीब 2500 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
iv.पीएम ने कहा कि हमें सबसे
पहले ढांचा गत विकास पर काम करना होगा, सड़क, इमारत, इस पर काम नहीं करेगे
तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे, आजादी के 75 साल जब मनाएगे, उस समय एक काम तो पूरा
कर ले की कोई ऐसा गरीब ना हो, जिसका अपना घर ना हो, हर गरीब को घर मिले,
काम बड़ा है, लेकिन कठिन काम करने हैं।
2.जी20 समूह ने व्यापारिक परिदृश्य में महिलाओं के योगदान को बढ़ाने हेतु डब्ल्यू20 समूह का गठन किया
i.जी20
समूह ने तुर्की स्थित अंकारा में डब्ल्यू 20 (वीमेन 20) समूह आरंभ किया
है| व्यापारिक परिदृश्य में महिलाओं के योगदान को बढ़ावा देने हेतु इस समूह
को आरंभ किया गया|
ii.इस समूह को अप्रैल 2015 में बना दिया गया था लेकिन
इसे औपचारिक रूप से जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों
की बैठक में लॉन्च किया गया|
iii.जी20 विश्व की बड़ी आर्थिक शक्तियों का
समूह है जिसका उद्देश्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को एक स्तर पर लाकर
वैश्विक अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना है|
3.दोहा बैंक का अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप के साथ एग्रीमेंट
i.गल्फ
कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों और भारत में बिजनेस मौके बनाने के लिए
दोहा बैंक ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप के साथ एक एग्रीमेंट किया है।
ii.जीसीसी देशों में सऊदी अरब, कुवैत, यूनाइटेड अरब अमीरात, कतर, बहरीन और ओमान शामिल हैं।
iii.दोहा
बैंक ने बयान जारी कर बताया है कि बैंक और रिलायंस एडीएजी ने जीसीसी देशों
और भारत में बिजनेस डेवलपमेंट में इनोवेशन और कोऑपरेशन के लिए नए बिजनेस
मौके बनाने के उद्देश्य से एक एग्रीमेंट किया है। इससे दोहा बैंक और
रिलायंस ग्रुप के विस्तार के लिए बेहतर मौके मिलेंगे। इसके अलावा
प्रोडक्ट डेवलपमेंट तालमेल और म्यूचुअल इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट उपलब्ध
होगा।
iv.एग्रीमेंट पर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी और दोहा बैंक के ग्रुप सीईओ आर. सीतारमण ने हस्ताक्षर किए।
4.शेन वाट्सन ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की 
i.ऑस्ट्रेलिया
के लिए 59 टेस्ट खेलने के बाद शेन वाटसन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह
दिया है। वॉटसन के इस फैसले के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट करके
जानकारी दी।
ii.शनिवार को इंग्लैंड के साथ वनडे मैच में गेंदबाजी करते
हुए वाटसन की पिंडली में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने टेस्ट
करियर पर ब्रेक लगा दिया।
iii.वॉटसन ने अपने 10 साल के टेस्ट करियर में
तीन हजार से अधिक रन बनाए, लेकिन पिछले कुछ साल उनके टेस्ट करियर के लिए
भुला देने वाले रहे।
5.मुक्केबाजी में विकास ने जीता रजत पदक 
i.भारतीय
मुक्केबाज विकास कृष्णन यादव को एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के मिडिलवेट
स्पर्धा 75 किग्रा वर्ग के फाइनल में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद
शनिवार को खिताबी मुकाबले में उज्बेकिस्तान के बेकतेमिर मेलिकुजिव के हाथों
पराजित होकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
ii.विकास कृष्णन के रजत पदक
जीत के साथ भारत ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कुल 1
रजत और 3 कांस्य पदक हासिल किए हैं।
iii.विकास के रजत पदक के अलावा भारत
ने प्रतियोगिता में तीन कांस्य पदक भी जीते। भारत के लिए एल देवेंद्रो
सिंह (49 किग्रा), शिव थापा (56 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक)
ने कांस्य पदक जीते।
iv.23 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन ने मौजूदा युवा ओलंपिक चैम्पियन मेलिकुजिव के खिलाफ 0-2 से पराजित होना पड़ा।
6.लुइस हैमिल्टन बने चैंपियन, जीता सत्र का सातवां खिताब 
i.लुइस
हैमिल्टन ने इटालियन ग्रां प्रि फॉर्मूला वन रेस जीतने के साथ ही
ड्राइवर्स विश्व चैंपियनशिप में 53 अंकों के साथ अपनी बढ़त और मजबूत कर ली
है।
ii.सत्र में लगातार सातवीं और कुल 11वीं बार पोल पोजीशन से कार दौड़ाने वाले हैमिल्टन ने 1:27.482 सेकेंड के समय के साथ रेस जीती।
iii.हैमिल्टन
ने इस सत्र में सातवीं और करियर में 40वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही
हैमिल्टन तीसरी बार विश्व विजेता बनने के करीब पहुंच गए हैं। ड्राइवर्स
तालिका में वह 252 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।
iv.निको 199 दूसरे और सेबेस्टियन वीटल 178 तीसरे स्थान पर हैं। अभी सात और रेस बाकी है।
No comments:
Post a Comment