Wednesday, September 30, 2015

डेली जी.के अपडेट 27-29 सितम्बर 2015

1.भारत का प्रथम उपग्रह 'एस्ट्रोसैट' प्रक्षेपित
i.खगोल विज्ञान अनुसंधान हेतु समर्पित भारत का प्रथम उपग्रह 'एस्ट्रोसैट' (Astrosat) का सफल प्रक्षेपण किया गया है| इसका प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा (आंध्र-प्रदेश) प्रक्षेपण केंद्र से किया गया है|

ii.'एस्ट्रोसैट' का प्रक्षेपण पोलर सैटेलाइट लॉन्च वीकल सी-30 (पीएसएलवी सी-30) के ज़रिए किया गया| 1513 किलोग्राम वजन का एस्ट्रोसैट खगोल विज्ञान के अध्ययन के लिए पूरी तरह से समर्पित भारत का पहला सैटेलाइट है|
iii.'एस्ट्रोसैट' के प्रक्षेपण के साथ ही भारत; अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और जापान के बाद ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है| एस्ट्रोसैट की मदद से ब्रह्मांड को समझने में मदद मिलेगी|

2.आईटीएफ के उपाध्यक्ष बने भारत के अनिल खन्ना
i.अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) का उपाध्यक्ष चुना गया है।
ii.आपको बता दें कि इससे पहले अनिल ने आईटीएफ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था पर इस पद को हासिल करने में वे नाकाम रहे। अध्यक्ष पद के चुनाव में हैगर्टी ने खन्ना को 192-200 वोटों से हराया था।
iii.खन्ना के साथ अमेरिका की कटरीना एडम्स और स्विट्जरलैंड की रेने स्टामबाक को भी आईटीएफ का उपाध्यक्ष चुना गया है।

3.मणिपुर के राज्यपाल सैयद अहमद का निधन
i.मणिपुर के सोलहवें राज्यपाल, सैयद अहमद का मुंबई में कैंसर के कारण निधन हो गया है| वे 70 वर्ष के थे|
ii.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के सदस्य सैयद अहमद ने मणिपुर के सोलहवें राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी|
iii.सैयद अहमद झारखण्ड के आठवें राज्यपाल के रूप में 4 सितंबर 2011 से 15 मई 2015 तक कार्यरत रहे|

4.एस के शर्मा बने बीबीएमबी के अतिरिक्त अध्यक्ष 
i.भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार इंजी. एसके शर्मा ने संभाल लिया है|
ii.एसके शर्मा ने वर्ष 1980 में हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में उप मंडल अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है|
iii.इन्होंने यमुना नदी पर नदी प्रशिक्षण कार्य को भी उत्कृष्ट ढंग से संभाला और इनके कार्यकाल के दौरान बाढ़ के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी|

5.वर्ल्ड टूरिज्म डे 27 नवम्बर 
i.हर साल 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है।
ii.पर्यटन सिर्फ हमारे जीवन में खुशियों के पल को वापस लाने में ही मदद नहीं करता है बल्कि यह किसी भी देश के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज के समय में जहां हर देश की पहली जरूरत अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है वहीं आज पर्यटन के कारण कई देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग के इर्द-गिर्द घूमती है। यूरोपीय देश, तटीय अफ्रीकी देश, पूर्वी एशियाई देश, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि ऐसे देश हैं जहां पर पर्यटन उद्योग से प्राप्त आय वहां की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है।
iii.पर्यटन का महत्व और पर्यटन की लोकप्रियता को देखते हुए ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1980 से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया। विश्व पर्यटन दिवस के लिए 27 सितंबर का दिन चुना गया क्योंकि इसी दिन 1970 में विश्व पर्यटन संगठन का संविधान स्वीकार किया गया था। पर्यटन दिवस की खासियत यह है कि हर साल लोगों को विभिन्न तरीकों से जागरुक करने के लिए पर्यटन दिवस पर विभिन्न तरीके की थीम रखी जाती है। इस साल इस दिवस का थीम रखा गया है,‘टूरिज्म एंड वाटर- प्रोटेक्टिंग आवर कॉमन फ्यूचर'।
 
6.पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2015 खिताब जीता
i.पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप खिताब जीता है| ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड में आयोजित फाइनल में उन्होंने 1168 अंक से सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को पराजित किया|
ii.यह पंकज आडवाणी का 14वां विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप ख़िताब है| इसके साथ ही पंकज ने टाइम फॉर्मेट के अपने खिताब का बचाव किया है| आडवाणी ने 2014 में टाइम और प्वाइंट दोनों फॉर्मेट के विश्व खिताब जीते थे|
iii.पंकज ने इससे पहले अपना 13वां ख़िताब अगस्त 2015 में कराची में आयोजित विश्व 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में जीता था| उन्होंने फाइनल मुक़ाबले में चीन के यानि बिंगाताओ को 6-2 से हराया था|

7.इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ फ्रैंक टायसन का निधन
i.विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक टायफून के नाम से मशहूर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ फ्रैंक टायसन का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है|
ii.टायसन ने इंग्लैंड की ओर से वर्ष 1954 से 1959 के बीच 17 टेस्ट मैचों में 18.56 के औसत से 76 विकेट लिए थे|
iii.‘टाइफून’ के नाम से मशहूर टायसन ने 1954-55 में आस्ट्रेलिया में खेली गयी एशेज श्रृंखला में पांच मैचों में 28 विकेट लिये थे| इंग्लैंड ने यह श्रृंखला 3-1 से जीती थी| टायसन को वर्ष 1955 में विजडन लीडिंग क्रिकेटर भी घोषित किया गया है|
iv.टायसन ने वर्ष 1952 से 1960 के बीच 244 प्रथम श्रेणी मैचों में 767 विकेट लिये थे| उन्होंने नार्थम्पटनशर की ओर से 170 मैचों में 525 विकेट हासिल किये हैं| टायसन ने अपने पूरे करियर में 1200 से ज्यादा विकेट लिए हैं|

8.मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने जापान ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीता
i.ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने जापान के सुजुका सर्किट में आयोजित जापान ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीत लिया है|
ii.मर्सिडीज टीम के ड्राइवर निको रोजबर्ग ने दूसरा और फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है| फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग (जर्मनी) और सर्जियो परेज (मैक्सिको) क्रमश: छठे और 12वें स्थान पर रहे|
iii.विलियम्स के वालेटेरी बोटास पांचवें, लोटस के रोमेन ग्रॉसज्यां और पोस्टर क्रमशः सातवें व आठवें जबकि रोसो रेनां के मैक्स और कार्लोस सानेज क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर रहे| वर्ष 2015 के फार्मूला वन सत्र में ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन का यह आठवां खिताब था| iv.इसके साथ ही हैमिल्टन ने आयर्टन सेना (ब्राजील) के 41 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. वर्तमान में हैमिल्टन सबसे अधिक फार्मूला वन का खिताब जीतने वाले व्यक्तियों की सूचीं में पांचवें स्थान पर पहुंच गए|


9 .i.RBI ने बहुप्रतिक्षित नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की है। आरबीआई ने रेपो रेट को आधा फीसदी घटाया है। आधा फीसदी घटने के बाद रेपोरेट 6.75 के स्तर पर आ गया है। आरबीआई की ओर से बैंकों को दिए जाने वाले कर्ज की दरों में कटौती का सीधा सा मतलब है अगर बैंक इस कटौती को आगे ग्राहकों को बढ़ाते हैं तो आम आदमी को सस्ता कर्ज मिलने का रास्ता साफ होगा।

ii.बीते 9 महीनों में RBI ने 125 बेसिस प्वाइंट घटाईं मुख्य नीतिगत दरें जनवरी से अब तक आरबीआई की ओर से 125 बेसिस प्वाइंट की कटौती की जा चुकी है। महंगाई का लगातार घटना ब्याज दरों में कटौती का मुख्य कारण हैं। थोक महंगाई दर (WPI) पिछले 10 महीने के सबसे निचले स्तर –4.95 फीसदी पर है। वहीं उपभोक्ता महंगाई दर अगस्त में 3.66 फीसदी के रिकॉर्ड गिरावट पर है। आज की कटौती के बाद रेपो रेट 6.75 फीसदी पर आ गई है। वहीं रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी, सीआरआर 4 फीसदी और एसएलआर 21.5 फसदी पर है।
iii.ब्याज दरों में कटौती के बाद संभले शेयर बाजार ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद शेयर बाजार में एकाएक उछाल देखने को मिला। हालांकि ऊपर स्तर से कुछ मुनाफावसूली तुरंत देखने को मिली। ब्याज दरों में घोषणा के करीब 15 मिनट बाद 11.15 बजे सेंसेक्स निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 18 अंक नीचे 7778 के स्तर पर और सेंसेक्स 50 अंकों की कमजोरी के साथ 25569 के स्तर पर है। जबकि सुबह सेंसेक्स 250 अंकों की गिरावट के साथ खुला था।

10.रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल आरंभ किया
i.भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे के बारे में विस्तृत जानकारी के प्रसार हेतु भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल का शुभारम्भ किया है|
ii.यह भारतीय रेलवे राष्ट्रीय अकादमी (एनएआईआर) द्वारा आरंभ की गयी पहल है जिसमें वेबसाइटों, दस्तावेजों और अन्य उपलब्ध लिंक्स की सहायता से भारतीय रेल के बारे में एक ही स्थान पर बहुत सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है|
iii.भारतीय रेलवे नॉलेज पोर्टल रेलवे के विभिन्न पुस्तकालयों के लिए ई-एक्सेस प्रदान करता है| राष्ट्रीय सूचना केंद्र ने सभी पुस्तकालयों को ई-ग्रंथालय के नाम से एक ही स्थान पर ला दिया है| इनके अतिरिक्त, फैन क्लब, रेलवे विरासत एवं विश्व भर में मौजूद संग्रहालयों की जानकारी इस पोर्टल द्वारा प्राप्त की जा सकती है|

11.पुणे में भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति 2015 का आरंभ  
i.भारत और श्रीलंका की थलसेनाओं के बीच तीसरा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ पुणे में शुरू हो चूका है। ii.रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस अभ्यास का मकसद एक-दूसरे के अनुभवों और विशेषज्ञता को साझा करना है।
iii.चौदह दिनों तक चलने वाले इस अभ्यास के दौरान संयुक्त राष्ट्र के तहत होने वाले आतंकवाद निरोध अभियानों के लिए अपनी धार मजबूत करने पर जोर रहेगा। इससे दोनों सेनाओं के बीच आपसी समझ और विश्वास बढ़ेगा।

12.भारतीय मूल के वैन ड्राइवर का सम्मान
i.भारतीय मूल के ब्रिटिश डिलीवरी वैन ड्राइवर डी पटेल (49) को ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स 'प्राइड ऑफ ब्रिटेन अवॉर्ड' से सम्मानित करेंगे। उन्हें वहां लोग हीरो कहते हैं। दरअसल 18 मई को पटेल अपनी वैन लेकर निकले थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि उनके आगे एक कार अनियंत्रित होकर तेजी से जा रही है।
ii.जब पटेल ने देखा की कार चला रही महिला बेहोश हो गई है और उसकी कार से कई वाहन भिड़ सकते हैं तो वे एक्शन में आए और अपनी वैन को कार से भिड़ाकर पहले उसकी स्पीड कम की और बाद में उसे एक केश साइट से टकरा दिया जिससे वह रुक गई। पुलिस ने पटेल की प्रशंसा की कि उन्होंने कई वाहनों को भिड़ने से बचा लिया जिसमें जानें भी जा सकती थीं और उन्हें हीरो कहा।

13.नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपना पहला 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया
i.नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) ने नेवेली में अपने पहले 10 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की है| यह नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन की पहली अक्षय ऊर्जा परियोजना है|
ii.54 एकड़ में फैला हुआ यह संयंत्र 74.60 करोड़ रुपये की लागत से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा स्थापित किया गया है|
iii.इस संयंत्र में 48000 सोलर फोटो वोल्टिक मॉड्यूल हैं| प्रत्येक मॉड्यूल की 240 मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है| संपूर्ण बिजली का उपयोग तमिलनाडु उत्पादन और वितरण कंपनी (TANGEDCO) द्वारा किया जाएगा| ट्रायल रन के दौरान यह संयंत्र 8.65 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा|

14.विश्व हृदय दिवस 2015 दुनिया भर में मनाया गया
i.विश्व हृदय दिवस क्रिएटिंग हर्ट-हेल्थी एनवायरमेंट (creating heart-healthy environments.) विषय के साथ दुनिया भर में 29 सितंबर 2015 को मनाया गया है|
ii.इस दिवस का उद्देश्य लोगों को हृदय की बीमारीयों और  हृदय रोग (सीवीडी) के खतरों के प्रति सूचित करना है|
iii.विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और एनजीओ कार्यकर्ताओं ने कार्डियोवैस्क्युलर डिसीज (सीवीडी) के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से देश भर में कई जागरूकता अभियानों का आयोजन किया|

15.अलीबाबा, आंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदी
i.मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स पोर्टल पेटीएम चलाने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के मुताबिक उसे चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा ग्रुप और उसकी आंट फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप से निवेश प्राप्त हुआ है।
ii.इस साल फरवरी में, आंट फाइनेंशियल ने वन97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदी थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ताजा निवेश से पेटीएम को अपने कारोबार का स्तर बढ़ाने एवं विपणन, प्रौद्योगिकी एवं प्रतिभा में निवेश की सहूलियत बढ़ेगी।
iii.पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, 'पेटीएम भारत का सबसे मजबूत मोबाइल भुगतान व वाणिज्यिक प्लेटफार्म तैयार कर रही है।
 
16.अभिनव बिंद्रा ने 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
i.भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में पुरुषों के 10मी एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है|
ii.भारत के लिए स्वर्ण ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने 208.3 अंक के साथ स्वर्ण जीता है| कजाखस्तान के युरिय युर्कोव (206.6) ने रजत और दक्षिण कोरिया के जैचुल यु (185.3) ने कांस्य पदक जीता है|
iii.इसके अलावा ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने 164.5 अंक और चैन सिंह ने 122.5 अंक हासिल किये हैं| इसके बदौलत भारतीय शूटर्स ने इस प्रतियोगिता में टीम का स्वर्ण पदक हासिल किया है| बिंद्रा, नारंग और सिंह वर्ष 2016 के रिओ ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं|


Sunday, September 27, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.अमेरिका में बसे भारतीयों ने मिशन 2022 का शुभारंभ किया
i.अमेरिका में रहने वाले 30 लाख भारतीयों ने मिशन 2022 का शुभारंभ किया है| इसे अमेरिका– भारत साझेदारी को 21वीं सदी का निर्णायक साझेदारी बनाने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ मिलकर शुरु किया गया है|  

ii.मिशन 2022 के तहत आगामी सात वर्षों में प्रवासी भारतीयों के साथ वार्ता की जाएगी| ये वार्ताएं प्रत्येक छह माह में एक बार आयोजित की जाएंगी|
iii.मिशन का शुभारंभ सीआईआई और भारतीय प्रवासियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के दौरान किया गया है|

2.रियर एडमिरल संजय महिंद्रू ने फ्लैग ऑफिसर पनडुब्बी का पदभार संभाला
i.रियर एडमिरल संजय महिंद्रू एनएम ने रियर एडमिरल एस वी बोखारे से फ्लैग ऑफिसर पनडुब्बी का पदभार ग्रहण किया है|
ii.रियर एडमिरल महिंद्रू को 01 जनवरी 1985 को कमीशन मिला था और वे पनडुब्बी विंग में 27 वर्ष सेवा कर चुके हैं|
iii.वे नौसेना के परमाणु पनडुब्बी केंद्र की कमान भी संभाल चुके हैं तथा नौसेना मुख्यालय में निदेशक भी रह चुके हैं|

3.मैथियास मुलर फॉक्सवैगन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
i.मैथियास मुलर जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए गए हैं|
ii.मैथियास मुलर ने फॉक्सवैगन उत्सर्जन घोटाले में फॉक्सवैगन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा देने वाले मार्टिन विंटरकोर्न का स्थान ग्रहण किया है| मैथियास मुलर वर्तमान में पोर्शे यूनिट के अध्यक्ष और फॉक्सवैगन एजी के बोर्ड के सदस्य है|
iii.मुलर ने वर्ष 1978 में फॉक्सवैगन समूह की सदस्य कंपनी ऑडी एजी साथ अपना पेशेवर कैरियर शुरू किया और वर्ष 1984 में उन्हें सिस्टम विश्लेषण प्रभाग का प्रमुख बनाया गया| वर्ष 1995 में उन्होंने ऑडी एजी, सीट और लेम्बोर्गिनी में उत्पाद प्रबंधन की जिम्मेदारी ग्रहण की|

4.भारतीय फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' टोरंटो फिल्म महोत्सव में प्रथम उपविजेता चयनित
i.पाल नलिन द्वारा निर्देशित भारतीय फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' को संपन्न हुए 40वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में ग्रॉलस्क पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड में प्रथम उपविजेता चुना गया है|
ii.लेनी अब्राहमसन के निर्देशन में बनीं अंग्रजी फिल्म रुम ने पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया| दूसरी ओर द्वितीय उपविजेता के रूप में टॉम मैककैर्थी की 'स्पॉ‍टलाइट' चुनी गई|
iii.'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' में समकालीन भारतीय समाज में महिलाओं की क्षमता और सशक्तिकरण का एक शक्तिशाली चित्रण किया गया है| इस फिल्म में संध्या मृदुल, तनिष्ठा चटर्जी, सराह जेन डियास, अनुष्का मनचंदा, अमृत मघीरा, राजश्री देशपांडे और पवलीन गुजराल ने मुख्यग भूमिकाएं निभाईं है|

5.सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने एक और जीता खिताब
i.सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला युगल जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने शिलिन शू और शियाओडी यू की चीनी जोड़ी को हराकर क्वांगचो ओपन खिताब जीत लिया है।
ii.सानिया-मार्टिना को चीनी जोड़ी के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने सीधे सेटों में शिलिन-शियाओडी की जोड़ी को 6-3, 6-1 से हराया।
iii.सानिया का मौजूदा सत्र में यह सातवां खिताब है। हिंगिस से साथ इस सत्र में अब तक वह विंबलडन और अमेरिकी ओपन सहित छह खिताब जीत चुकी थीं।

Friday, September 25, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.मुकेश अंबानी लगातार 9वीं बार बने सबसे अमीर भारतीय
i.रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी साल दर साल अपनी कुल कमाई में इजाफा करते जा रहे हैं। शायद इसी का परिणाम है कि उन्‍हें लगातार नौवीं बार देश का सबसे अमीर व्यक्ति चुना गया है। उनकी कुल संपत्‍ति 18.9 अरब डॉलर है।

ii.फोर्ब्‍स लिस्‍ट में मुकेश अंबानी के अलावा भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में फार्मा क्षेत्र के दिग्‍गज दिलीप संघवी 18 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि मशहूर बिजनेसमैन अजीम प्रेमजी 15.9 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। 
iii.इसके अलावा हिंदुजा ब्रदर्स 14.8 अरब डॉलर के साथ चौथे और पल्‍लोनजी मिस्‍त्री 14.7 अरब डॉलर की संपत्‍ति के साथ 5वीं पोजीशन पर हैं। शिव नाडर 12.9 अरब डॉलर के साथ छठे वहीं गोदरेज समूह 11.4 अरब डॉलर के साथ 7वें पोजीशन पर हैं। 
iv.इसके साथ ही स्‍टील किंग लक्ष्‍मी मित्‍तल 11.2 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं।  समूह 

2.सुरेश प्रभु की जगह पनगढ़ि‍या बने जी-20 वार्ता के शेरपा 
i.सरकार ने रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु की जगह नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़ि‍या को जी-20 वार्ताओं के लिए शेरपा नियुक्त करने का फैसला लिया है। 
ii.इस समय प्रभु इस पॉजिशन को होल्‍ड कर रहे थे। परंपरा के अनुसार पहले के योजना आयोग के डिप्‍टी चेयरमैन ही जी-20 वार्ताओं के लिए शेरपा हुआ करते थे। एक दशक के यूपीए शासन के दौरान योजना आयोग के पूर्व डिप्‍टी चेयरमैन मोंटेक सिंह अहलूवालिया जी-20 वार्ताओं के शेरपा रहे थे। 
iii.जी-20 नेताओं की अगली बैठक तुर्की में 15-16 नवंबर को होगी। यह बैठक तुर्की के अंतल्‍या शहर में होगी।

3.अब टेलीनॉर नाम से जानी जाएगी यूनिनॉर
i.देश की अग्रणी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी यूनिनॉर अब अपनी ब्रांड की रिब्रांडिग करते हुए टेलीनॉर ब्रांड नेम से ग्राहकों को अपनी सेवा देगी। 
ii.टेलीनॉर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक सूद ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि यूनिनॉर की नई वैश्विक पहचान ब्रांड नाम बदलकर टेलीनॉर किया गया है। 

4.गुजरात के एंटी टेरर बिल को केन्द्र की मंजूरी
i.केन्द्र सरकार ने विवादों में घिरे गुजरात कंट्रोल ऑफ टेररिजम एंड ऑर्गनाइज्ड क्राइम (जीसीटीओसी) बिल पर अध्यादेश लाने का रास्ता साफ कर दिया है। पूर्व की संप्रग सरकार गुजरात सरकार की ओर से पारित इस विधेयक को तीन बार खारिज कर चुकी है।
ii.यह विधेयक वर्ष 2001 में गुजरात सरकार ने तब पारित किया था, जब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे। इसके कई प्रावधानों को लेकर पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को आपत्ति थी।
iii.सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने गुजरात कंट्रोल ऑफ टेररिजम एंड ऑर्गनाइज्ड क्राइम बिल-2015 को हरी झंडी दे दी है और इसे राष्ट्रपति सचिवालय को भेजा गया है।

5.हरियाणा सरकार द्वारा विश्व युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन में वृद्धि
i.हरियाणा सरकार ने विश्व युद्ध-I एवं विश्व युद्ध-II में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों अथवा सैनिकों की विधवाओं को मिलने वाली पेंशन में डेढ़ गुना वृद्धि की घोषणा की| पेंशन में 1500 रुपये की वृद्धि की गयी है|
ii.वित्त मंत्रालय ने पेंशन बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की| यह निर्णय लिया गया कि पहले और दूसरे विश्व युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को 4500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी| इससे पहले प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन दी जाती थी|
iii.हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से प्रदेश सरकार को वार्षिक 8.57 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना होगा|

6.मराठी फिल्म 'कोर्ट' की ऑस्कर में एंट्री
i.अदालत पर आधारित चैतन्य तम्हाने की पहली मराठी फिल्म 'कोर्ट' को 28 फरवरी 2016 को आयोजित किए जाने वाले 88वें अकेडमी अवॉर्ड में 'बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म' वर्ग के लिए भारत की अधिकारिक एंट्री के तौर पर चुना गया है|
ii.इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था| प्रतिष्ठित ऑस्कर के बेस्ट फॉरेन फिल्म वर्ग में देश की अधिकारिक एंट्री का चुनाव करने वाले भारतीय फिल्म फेडरेशन (एफएफआई) की महासचिव सुपर्ण सेन ने खबर की पुष्टि की है|
iii.निचली अदालत के एक मामले पर आधारित फिल्म 'कोर्ट', जिसमें शहर के आम नागरिकों के सपने और आकांक्षाएं खत्म हो जाते हैं, को 2014 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया था|

7.स्तुति नारायण कक्कड़, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष नियुक्त
i.केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने स्तुति नारायण कक्कड़ को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) का अध्यक्ष नियुक्त किया है| 
ii.स्तुति नारायण कक्कड़ 1978 बैच की आईएएस अधिकारी हैं| स्तुति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निःशक्तता मामलों के विभाग की सचिव रहीं हैं| उन्होंने सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी(कारा) के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दी है|

8.केनरा बैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड ने ईडीएफ नीति को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में लागू किया
i.केनरा बैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड (सीवीसीएफएल’) ने इलेक्ट्रानिक्स विकास कोष (ईडीएफ) नीति को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में लागू किया है|
ii.इलेक्ट्रॉनिक विकास कोष (ईडीएफ) कोष का वह भाग है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी के विकास में कंपनियों के लिए जोखिम पूंजी प्रदान करेगा, इसे डॉटर फण्ड नाम दिया गया है|  
iii.ईडीएफ को लागू करने के लिए एजेंसी के रूप में सीवीसीएफएल की नियुक्ति के साथ ही ईडीएफ ने काम करना शुरू कर दिया है और सीड फंड, एंजेल फंड और डॉटर फंड में भागी दारी के लिए प्रार्थना पत्र स्वीकार करना शुरू कर देंगा|

Wednesday, September 23, 2015

सरकार द्वारा हाल में ही लागू की गई योजनाये

प्रधानमंत्री जन धन योजना: 
 "PMJDY” का उद्देश्य कमजोर वर्गों और निम्न आय बुनियादी बचत बैंक खाते की उपलब्धता, अपवर्जित वर्गों के आधार पर ऋण, प्रेषण की सुविधा, बीमा और पेंशन की जरूरत के लिए उपयोग जैसे विभिन्न वित्तीय सेवाओं के लिए उपयोग यानी सुनिश्चित कर रहा है 

सुकन्या समृद्धि खाता: 
इस पहल के पीछे उद्देश्य लिंग असंतुलन को संबोधित एवं बालिकाओं के पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए है। यह "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ 'का हिस्सा है। 

मुद्रा बैंक योजना: 
मुद्रा बैंक - माइक्रो यूनिट विकास और पुनर्वित्त एजेंसी बैंक) 
मुद्रा छोटे उद्यमियों और माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के नियामक के रूप में कार्य करने के लिए 10 लाख 
रुपये के लिए ऋण प्रदान करेगा। 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: 
यह सरकार समर्थित जीवन बीमा योजना है। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: 
आयु सीमा: 18-70 वर्ष 
वार्षिक प्रीमियम: प्रति वर्ष Rs.12 
कवरेज: दुर्घटना में मृत्यु और आंशिक विकलांगता के लिए Rs.2,00,000 और 1,00,000 से भरा 
विकलांगता। 

अटल पेंशन योजना: 
अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर लक्षित है। 
आयु सीमा: 18-40 
पेंशन 60 वर्ष की उम्र में शुरू कर देंगे। 
योगदान पर निर्भर करता है, लाभार्थी को प्रति माह 5000 के लिए 1000 रुपये की गारंटी पेंशन मिल 
जाएगा। 
सरकार जो भी कम हो कुल योगदान या 1000 का 50% योगदान देगा। 

मेक इन इंडिया: 
 भारत की पहल में बनाने के उद्देश्य है 
1. भारत को विनिर्माण केंद्र को बढ़ावा देना। 
2. भारत में आर्थिक बदलाव 
3. अनावश्यक कानून और विनियमन को समाप्त करने के लिए। 

स्वच्छ भारत: 
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा एक राष्ट्रीय अभियान 2 अक्टूबर 2019 से स्वच्छ भारत 
की दृष्टि पूरा करने का लक्ष्य है। 

किसान विकास पत्र: 
किसान विकास पत्र पहले भारतीय डाक द्वारा 1988 में शुरू किया गया था और इसे 2014 में फिर से शुरू किया गया था, जो एक बचत प्रमाण पत्र योजना है। रुपये में उपलब्ध मज़हब। 1000, 5000, 10000 और 50000 निवेश की गई राशि 100 महीनों में दोगुनी हो जाएगी। 
18 नवंबर, 2014 को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा द्वारा शुरू की। 

कृषि अंबानी बीमा योजना: 
इस योजना का उद्देश्य कृषि अभ्यास करने के लिए मर प्रोत्साहन दे रहा है।किसानों के कारण अप्रत्याशित मौसम के लिए किसी भी वित्तीय बोझ सहन करते हैं, तो कृषि अंबानी बीमा योजना के लिए उन्हें मदद मिलेगी। 

प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना: 
प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना का मकसद देश में हर कृषि क्षेत्र के लिए सिंचाई पानी लेने के लिए किया जाएगा। राजनाथ सिंह द्वारा शुरू की। 

प्रधानमंत्री संसद आदर्श ग्राम योजना: 
इस योजना के तहत सांसदों 2024 से आठ गांवों के 2019 कुल तीन गांवों प्रत्येक के सामाजिक, आर्थिक और भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जिम्मेदार होगा। पहले आदर्श ग्राम 2019 से 2016 और अधिक से विकसित किया जाना चाहिए। 265,000 ग्राम पंचायत के 6433 आदर्श ग्राम के कुल 2024 से बनाया जाएगा। 
11 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा द्वारा शुरू की। 

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना: 
सरकार हर किसानों को एक मिट्टी के स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरूआत की है। कार्ड किसानों को उत्पादकता में सुधार करने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों / उर्वरक की फसल वार सिफारिशों ले जाएगा। 

डिजिटल इंडिया: 
भारत सरकार ने एक डिजिटल सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था के साथ भारत को बदलने के लिए दृष्टि के साथ डिजिटल भारत कार्यक्रम शुरू किया है। डिजिटल भारत के तीन प्रमुख क्षेत्रों पर बंद है - 
प्रत्येक नागरिक को एक उपयोगिता के रूप में  
1. डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर 
2. शासन और मांग पर सेवानागरिकों की  
3. डिजिटल एम्पावरमेंट 

डिजिटल भारत के खंभे - 
1. ब्रॉडबैंड राजमार्ग 
2. यूनिवर्सल एक्सेस फ़ोनों के लिए 
3. पब्लिक इंटरनेट एक्सेस कार्यक्रम 
4. ई-गवर्नेंस - प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकार में सुधार 
5. ई-क्रांति - सेवाओं की इलेक्ट्रॉनिक वितरण 
6. सूचना सभी के लिए 
7. इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण - लक्ष्य नेट शून्य आयात 
8. IT नौकरी के लिए (IT for Jobs) 
9. अर्ली हार्वेस्ट कार्यक्रम (Early Harvest Programmes) 
1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा द्वारा शुरू की। 

स्किल इंडिया: 

शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्रालय, विरासत शहरों के समग्र विकास पर ध्यान देने के साथ 21 जनवरी, 2015 (हृदय) योजना का शुभारंभ किया। 

भारत के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर केंद्रित कौशल,  20 लाख से अधिक युवाओं को 2020 तक 500million नौकरियों का सृजन सरकार द्वारा किया जाएगा . प्राचीन औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों में सुधार करने के लिए फैसला किया है। 
(विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर) 15 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
द्वारा द्वारा शुरू की। 
हृदय (राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और संवर्धन योजना): 

इन्द्रधनुष मिशन: 
इन्द्रधनुष टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शुरू किया गया था। यह अर्थात् डिप्थीरिया सात टीका निवारणीय रोगों के खिलाफ सभी बच्चों का टीकाकरण करना है, काली खांसी (काली खांसी), टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और 2020 पूर्ण कवरेज का लक्ष्य द्वारा हेपेटाइटिस बी वर्ष 2020 के द्वारा प्राप्त किया जाना निर्धारित है। 

25 दिसंबर, 2014 पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JPNadda द्वारा द्वारा शुरू की 

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना: 
DDUGJY ग्रामीण भारत के लिए लगातार बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से भारत योजना की सरकार है। यह मोदी सरकार की प्रमुख पहलों में से एक है और यह सभी घरों के लिए 24x7 निर्बाध 
विद्युत आपूर्ति की आपूर्ति करना है। 

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना: 
 डीडीयू-जीकेवाई भारत युवा रोजगार योजना की सरकार है। 
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 98 वीं जयंती के अवसर पर संघ minsters नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू द्वारा 25 सितंबर, 2014 पर द्वारा शुरू किया गया था। यह 18-35 वर्ष की आयु वर्ग के तहत, युवाओं को लक्षित करने के लिए करना है। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव योजना: 
एक समर्पित श्रम सुविधा पोर्टल: यही कारण है कि श्रम पहचान संख्या (लिन) लगभग 6 लाख इकाइयों के लिए आवंटित है और उन्हें 16 44 से बाहर श्रम कानूनों के लिए ऑनलाइन अनुपालन दायर करने की अनुमति होगी 

एक सब नया रैंडम निरीक्षण योजना:  
प्रौद्योगिकी का उपयोग अनिवार्य निरीक्षण के 72 घंटे के भीतर निरीक्षण रिपोर्टों के मानव निरीक्षण के लिए इकाइयों के चयन में विवेक, और अपलोड समाप्त करने के लिए 

अमृत ​​- कायाकल्प और शहरी Develpoment अटल मिशन: 
अमृत ​​योजना सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और पार्क और मनोरंजन के क्लबों की तरह सार्वजनिक सुविधाओं का निर्माण, बाढ़ को कम करने के लिए पानी की आपूर्ति, सीवरेज सुविधाओं और प्रबंधन, तूफान पानी नालियों पर ध्यान केंद्रित करेगा। 
AMRUT- जेएनएनयूआरएम के उन्नत संस्करण (जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण 
मिशन) 

स्वदेश दर्शन: 
स्वदेश दर्शन के तहत, विषय आधारित सर्किट के एकीकृत विकास के कम बजट पर्यटकों और विदेशी पर्यटकों सहित घरेलू दोनों के लिए आकर्षक और पूरा पर्यटन अनुभव प्रदान कर सकते है| 
पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की। 

महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना-MGPSY: 
महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना (ईसीआर) पासपोर्ट आवश्यक उत्प्रवास जांच के कब्जे में प्रवासी भारतीय कामगारों के लिए प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू की पेंशन और जीवन बीमा भी शामिल है, 

उड़ान परियोजना: 
विशेष औद्योगिक पहल जम्मू-कश्मीर 'उड़ान' योजना कौशल प्रदान करने और प्रमुख उच्च विकास क्षेत्रों में पांच साल की अवधि में 40,000 युवाओं के रोजगार को बढ़ाने के लिए है।
 योजना राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (एनएसडीसी) और पीपीपी मोड में कॉरपोरेट सेक्टर द्वारा कार्यान्वित की जा रही है| 

बाल स्वच्छ अभियान: 
बाल स्वच्छता अभियान पूरे भारत में बच्चों की साफ-सफाई के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 14 नवंबर 2014 को शुरू किया एक मिशन है। 

रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना: 
इस तरह से यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को दी जाएगी विशेष पेंशन योजना है।

बैंकिंग शब्दों के लघु व विस्तृत रूप

1. NABARD – National Bank for Agricultural & Rural Development​

2. RTGS – Real Time Gross Settlement

3. NEFT – National Electronic Fund Transfer

4. NAV – Net Asset Value

5. NPA – Non Performing Asset

6. ASBA – Account Supported by Blocked Amount

7. BIFR – Board for Industrial and Financial Reconstruction

8. CAMELS – Capital Adequacy, Asset Quality, Management Earnings, Liquidity, Systems & Controls ​

9. BCSBI – Banking Codes & Standard Board of India​

10. BIS – Bank for International Settlement​

11. BCBS – Basel Committee on Banking Supervision​

12. BOP – Balance of Payment ​ 

13. BOT – Balance of Trade​

14. BPLR – Benchmark Prime Lending Rate​

15. CCIL – Clearing Corporation of India Ltd.

16. CIBIL – Credit Information Bureau of India Ltd.​

17. CRISIL – Credit Rating Information Services of India Ltd.​

18. CBLO – Collateralised Borrowing & Lending Obligation​

19. CPI – Consumer Price Index​

20. ADR – American Depository Receipts ​

21. GDR – Global Depository Receipts​

22. ALM – Asset Liability Management​

23. ARC – Asset Reconstruction Companies

24. FINO – Financial Inclusion Network Operation​

25. CTT – Commodities Transaction Tax​

26. CRM – Customer Relationship Management​

27. KYC – Know Your Customer​

28. SLR – Statutory Liquidity Ratio​

29. CRR – Cash Reserve Ratio​

30. MSF – Marginal Standing Facility​

31. REPO – Repurchase Option​

32. NBFC – Non Banking Finance Companies​

33. OSMOS – Off-Site Monitoring & Surveillance​

34. IFSC – Indian Financial System Code​

35. BSE – Bombay Stock Exchange​

36. NSE – National Stock Exchange​

37. SWIFT – Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication​

38. FSLRC – Financial Sector Legislative Reforms Commission​

39. LAF – Liquidity Adjustment Facility​

40. DRT – Debt Recovery Tribunals

Saturday, September 19, 2015

डेली जी.के अपडेट


1.भारत सरकार ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की शुरूआत की
i.भारत सरकार ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की शुरूआत की घोषणा की। यह एक नयी योजना है जिसके तहत डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन द्वारा एकत्रित की गयी राशि खनन सम्बन्धी प्रचालन से प्रभावित क्षेत्रों और जनता के कल्याण के लिए उपयोग की जायेगी।
ii.केन्द्रीय खान एवं इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इसे अपनी तरह की एक क्रांतिकारी और अद्वितीय योजना बताया, जिससे खनन से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े क्षेत्रों और वहां के लोगो के जीवनस्तर में बहुत सकारात्मक बदलाव आएगा|

iii.'पीएमकेकेकेवाय' का उद्देश्य है - खनन से प्रभावित क्षेत्रों में विकास और कल्याण के कार्यक्रमों को लागू करना जो केंद्र और राज्य सरकारों के चल रहे कार्यक्रमों के पूरक हो।
iv.खनन के पहले और बाद में, खनन क्षेत्रों में पर्यावरण, स्वास्थ्य और लोगों के सामाजिक-आर्थिक जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करना। खनन क्षेत्र के लोगों के लिए दीर्घकालिक जीविकोपार्जन सुनिश्चित करना है|
v.योजना के अंतर्गत डीएमएफ के फण्ड का कम से कम 60 % खर्च उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में होगा जिनमे शामिल है - पीने के पानी की आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय, स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा, महिला और बाल कल्याण, वृद्ध और विकलांग कल्याण, कौशल निर्माण और स्वच्छता।

2.भारत एवं अमरीका ने साझेदारी का प्रतीक संयुक्त सिक्का जारी किया
i.भारत एवं अमरीका ने अपने साझेदारी के प्रतीक के रूप में वाशिंगटन में संयुक्त सिक्का जारी किया है| भारत और अमरीका ने भारतीय नौसेना के लिए अगली पीढ़ी का विमान वाहक बनाने के लिए अपनी अनूठी साझेदारी के प्रतीक के रूप में यह सिक्का तैयार किया है|
ii.भारत-अमरीका के साझेदारी का प्रतीक संयुक्त सिक्के के एक ओर ‘फॉरवर्ड टुगेदर वी गो’ और ‘चले साथ-साथ’ लिखा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का 'विजन स्टेटमेंट' है|
iii.सुनहरे रंग के इस सिक्के के दूसरी ओर भारत और अमेरिका का नक्शा है और एक विमान वाहक नीले पानी में तैर रहा है|

3.“टू इयर एट मंथ्स एण्ड ट्वेंटी एट नाइट्स”: सलमान रुश्दी
i.वर्ष 2015 के सितम्बर माह में उपन्यास ‘टू इयर एट मंथ्स एण्ड ट्वेंटी एट नाइट्स’ चर्चा में रहा| यह उपन्यास सलमान रुश्दी द्वारा लिखा गया 12वां उपन्यास है|
उपन्यास के बारे में

  • इस उपन्यास का प्रकाशन न्यू यॉर्क आधारित प्रकाशन समूह ‘रैंडम हाउस’ द्वारा किया गया है|
  • यह उपन्यास इतिहास, पुराण, और एक कालातीत प्रेम का मिश्रण है|
  • सलमान रुश्दी का यह नवीन उपन्यास पूर्व की पारंपरिक आश्चर्य करने वाली कहानियों “वंडर टेल” से प्रेरित है|
  • रुश्दी का यह उपन्यास व्यंग्य और अश्लीलता , चालाकी और मूर्खता प्रतिद्वंद् और विश्वासघात, किस्मत और कर्म, उत्साह और विमोचन से भरा है|


4.कृष्णन बने गोएयर के सीएफओ
i. जेट के उपाध्यक्ष (बेड़े व प्रबंधन नियंत्रण) कृष्णन ने गोएयर के मुख्य वित्तीय अधिकारी का पद संभाल लिया। गोएयर के मुताबिक, बालाकृष्णन ने सिद्धार्थ दत्ता की जगह ली, जिन्होंने कुछ समय पहले कुछ और काम शुरू करने के लिए विमानन कंपनी छोड़ दी थी।
ii.बालाकृष्णन (चाटर्ड व कॉस्ट अकाउंटेंट) जेट एयरवेज में विमान अधिग्रहण, पट्टा आदि का काम देख रहे थे।
iii.साल 2013 में ऐतिहाद के साथ जेट की 24 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री संबंधी बातचीत में बालाकृष्णन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हाल के महीने में जेट एयरवेज से दूसरे बड़े अधिकारी बाहर निकले हैं।

5.डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के क्रम में एनएक्सटी डिजिटल– हेडएण्ड इन द स्काई प्लेटफ़ॉर्म का शुभारम्भ
i.केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने डिजिटलीकरण पहल के अंतर्गत ‘हेडएण्ड इन द स्काई’ (हिट्स) डिजिटल प्लेटफोर्म का शुभारम्भ किया है|
ii.यह प्लेटफार्म हिन्दुजा समूह के ब्रांड नाम एनएक्सटी डिजिटल के तहत शुरू किया गया है|
इस सुविधा के मध्यम से उपभोक्ता अपनी इक्षानुसार राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विषयों के लगभग 500 चैनलों का लाभ ले सकेंगे|
iii.इसके अतिरिक्त यह सेवा ई-एप्लीकेशन और लाइव टीवी जैसे नए अनुभव उपभोक्ता को प्रदान करेगा|
iv.इस प्लेटफ़ॉर्म से डिजिटल इण्डिया इनिशिएटिव और मेक इन इण्डिया पहल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

6.यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लाॅन्च किया विशेष APP
i.रेलवे ने त्योहारों पर ट्रेन में आरक्षण को लेकर परेशान होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट रेलयात्री डॉटकॉम पर एक विशेष एप लांच किया है।
ii.इस एप के माध्यम से प्रतीक्षा सूची वाले पीएनआर के कंफर्म होने की संभावना के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
iii.रेलवे ने ये दावा किया है कि इस एप के माध्यम से सही समय पर सटीक जानकारी दी जा सकेगी। एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

7.जयपुर में होने वाले टेक्‍सटाइल फेयर ‘वस्‍त्रा’ में भाग लेंगे 56 देश
i.जयपुर में 28-30 सितंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल टेक्‍सटाइल और अपैरल फेयर ‘वस्‍त्रा’ में 56 देशों के 300 से ज्‍यादा विदेशी खरीददार भाग लेंगे।
ii.इस तीन दिवसीय फेयर में यूएसए, यूके, जापान, ऑस्‍ट्रेलिया, फ्रांस, पुर्तगाल, स्‍पैन, इटली, डेनमार्क, बुलगारिया, अफ्रीका, यूएई सहित अन्‍य देशों के खरीददार भाग लेने के लिए आ रहे हैं।
iii.वस्‍त्रा का यह चौथा आयोजन है। यह सीतापुर के जयपुर एग्‍जीबिशन एवं कन्‍वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।
iv.इस फेयर में दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान आदि राज्‍यों से 50 से अधिक भारतीय खरीददारों के आने की भी संभावना है। यहां 250 स्‍टॉल लगाए जाएंगे।

8.मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के लिए एम-शिक्षा मित्र मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया
i.मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को विभिन्न सेवाएं तथा शैक्षणिक कार्य संबंधी जानकारी सहज एवं सरल रूप से उपलब्ध करवाने के लिए एम-शिक्षा मित्र नाम से सितंबर 2015 में मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया है|
ii.इसके साथ ही शिक्षकों को लाभान्वित करने के लिए एप को विकसित करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है|
iii.एनआईसी द्वारा विकसित एम-शिक्षामित्र मोबाइल एप्प को एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल के प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा|

9.मिराज ने दिलाया 8वां ओलंपिक कोटा
i.भारत के स्कीट निशानेबाज मिराज अहमद खान ने इटली के लोनाटो में चल रही आईएसएसएफ शाटगन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में स्थान बनाने के साथ ही अगले वर्ष होने वाले रियो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया।
ii.शाटगन स्पर्धा में भारत का यह पहला और कुल आठवां ओलंपिक कोटा है।
iii.मिराज ने पहले दिन के 74 अंकों के साथ नौंवें स्थान से शुरुआत की थी लेकिन उन्होंने स्पर्धा के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच राउंड की समाप्ति पर संभावित 125 में से 122 अंक हासिल किए और छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।

Friday, September 18, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.आरबीआई ने लघु ऋण बैंक लाइसेंस के लिए 10 आवेदकों को सैद्धांतिक मंजूरी दी
i.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए 10 इकाइयों को लघु ऋण बैंकों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है| 
ii.ये लघु ऋण बैंक छोटे किसानों और सूक्ष्म उद्योगों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगीं|
iii.आरबीआई ने 27 नवंबर 2014 को जारी ‘निजी क्षेत्र में स्मॉल फाइनेंस बैंक के लाइसेंसिंग के दिशानिर्देशों के तहत’ ये सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है| 
आरबीआई ने जिन बैंकों को सैद्धांतिक मंजूरी दी, उनकी सूची इस प्रकार है.
  • एयू फाइनेंसर्स (इंडिया) लि., जयपुर
  • कैपिटल लोकल एरिया बैंक लि. जालंधर
  • दिशा माइक्रोफिन प्राइवेट लि., अहमदाबाद,
  • इक्वीटाज होल्डिंग्स प्राइवेट लि.,चेन्नई
  • ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लि. चेन्नई
  • जनलक्ष्मी फाइनेंशियल र्सिवसेज प्राइवेट लि., बेंगलुरु
  • आरजीवीएन (नॉर्थ ईस्ट) माइक्रोफाइनेंस लि., गुवाहाटी
  • सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लि., नवी मुंबई
  • उज्जीवन फाइनेंशियल र्सिवसेज प्राइवेट लि., बेंगलुरु और
  • उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लि., वाराणसी
2.चीन-भारत आर्थिक और व्यापार सहयोग सम्मेलन में हुए 590 मिलियन डालर के 15 समझौते
i.चीन के ग्वांगडांग प्रांत तथा इसके सिस्टर स्टेट गुजरात के बीच परस्पर सहकार के लिए चीन के राजदूत ली यूचेंग और ग्वांगडांग के गर्वनर झू शियाओडान की मौजूदगी में आयोजित चीन-भारत आर्थिक और व्यापार सहयोग सम्मेलन 2015 के दौरान लगभग 590 मिलियन डॉलर के 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।
ii.इस अवसर पर गुजरात के मुख्य सचिव जीआर अलोरिया तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग अरविंद अग्रवाल समेत राज्य सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद थे।

3.नेपाल की संसद ने पारित किया नया संविधान
i. नेपाल की संविधान सभा ने सात साल की लंबी कवायद और वार्ता के बाद जबर्दस्त बहुमत के साथ नए संविधान को मंजूरी दे दी। देश को सात संघीय प्रांतों में बांटा जाएगा।
ii.संविधान सभा अध्यक्ष सुभाष नेमवांग ने 601 सीटों वाली सभा में 507-25 के अंतर से संविधान को पारित करने की घोषणा की।
iii.अब सांसदों के दस्तखत और संविधानसभा के अध्यक्ष की पुष्टि के बाद विधेयक नेपाल का नया संविधान होगा।
iv.मूल अल्पसंख्यक समूहों के विरोध के बावजूद सभा ने संविधान को पारित कर दिया। इसके बाद नेपाल सात संघीय प्रांतों में बांटा जाएगा। नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और यूएसपीएन माओवादी के सांसदों ने मसौदा संविधान का समर्थन किया। 


4.केंद्र सरकार ने जल एजेंसियों के पुनर्गठन हेतु मिहिर शाह समिति का गठन किया
i.जल संसाधन मंत्रालय ने केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) और केंद्रीय भूजल बोर्ड (केंद्रीय भूमि जल बोर्ड) के पुनर्गठन हेतु सात सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया है| 
ii.विशेषज्ञ समिति का नेतृत्व योजना आयोग के पूर्व सदस्य मिहिर शाह करेंगे| देश में जल संसाधनों के सर्वोत्कृष्ट विकास हेतु सुझाव देने के लिए समिति को दायित्व सौंपा गया है|
iii.इस प्रक्रिया में समिति नदी बेसिन नियोजन के रूप में विस्तृत मानचित्र जिसमे मानचित्रण और जलीय चट्टानी पर्त के निस्र्पक शामिल होंगे, के बारे में भी जानकारी देगी| 

5.नेशनल ज्योग्राफिक विज्ञान एवं नवाचार श्रेणी के तहत चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार के लिए चयनित
i.नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी (एनजीएस) को यूएनईपी चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है| नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी को विज्ञान एवं नवाचार श्रेणी के तहत चयनित किया गया|
ii.एनजीएस एक वैश्विक नॉन-प्रॉफिट संस्था है जो विज्ञान, खोज तथा वार्ता द्वारा अपनी बात लोगों तक पहुंचाती हैं| इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है|
iii.यह पुरस्कार चार श्रेणियों में दिए जाते हैं, नीति नेतृत्व, उद्यमशीलता की दृष्टि, प्रेरणा तथा कार्य एवं विज्ञान और नवाचार|

6.1965 के भारत-पाक युद्ध पर शौर्यांजलि प्रदर्शनी का उद्घाटन
i.1965 के भारत-पाक युद्ध में भारत की जीत और भारतीय सैनिकों के बलिदान की स्मृति में आयोजित शौर्यांजलि प्रदर्शनी का उद्घाटन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने किया है| 
ii.भारतीय सशस्त्र बलों की अदभुत वीरता और बहादुरी को याद करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस अवसर पर एक स्मारक सिक्के का अनावरण भी किया है|
iii.सोवियत संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनयिक हस्तक्षेप के बाद ताशकंद घोषणा को जारी कर इस युद्ध को अंतिम विराम दिया गया| ताशकंद समझौता पर भारत की ओर से तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे|

7.शॉट पुट में मनप्रीत कौर ने 18 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड ध्वस्त किया
i.भारतीय रेलवे की शॉट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने 18 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड ध्वस्त किया है| उन्होने यह रिकॉर्ड राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 55वें सीजन में कोलकाता में बनाया है|
ii.मनप्रीत ने वर्ष 1997 में हरबंस कौर द्वारा बनाये गये 17.43 मीटर के रिकॉर्ड को 17.96 मीटर की दूरी से ध्वस्त किया है| यह कीर्तिमान उन्होंने दूसरे प्रयास में स्थापित किया तथा स्वर्ण पदक जीता व नेशनल ओपन में टाइटल जीतने की हैट ट्रिक भी बनाई| 
iii.इस उपलब्धि से मनप्रीत कौर (25) ने रियो ओलंपिक (2016) के लिए भी क्वालीफाई किया है| रियो ओलंपिक 5 अगस्त 2016 से 21 अगस्त 2016 के बीच खेले जायेंगे|

8.चंद्रपॉल को मिला 'आइकॉन अवार्ड'
i.न्यूयार्क में हाल ही में आयोजित समारोह में 41 साल के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को इंडो-कैरेबियन एलायंस ने आइकॉन अवार्ड से नवाजा है।  
ii.चंद्रपाल ने कहा है कि वह यह सम्मान पाकर खुश हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज के अलावा तीन अन्य लोगों को भी यह सम्मान दिया गया।
iii.बाकी के तीन लोगों में लक्ष्मी सिंह (टीवी प्रस्तोता), एरिक उलरिच (न्यूयार्क सिटी काउंसिल मेंबर) और डेव केदारनाथ (व्यवसायी) शामिल हैं।

यूएस ओपन में जीते खिलाड़ियों की सूची

i.सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया है|
ii.शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडो-स्विस जोड़ी ने न्यूयॉर्क में आयोजित खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाक्वा और कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया है|
iii.नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता|
iv.नोवाक जोकोविच ने 13 सितंबर 2015 को अमेरिकी ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता. न्यूयॉर्क में आर्थर ऐश स्टेडियम में आयोजित खिताबी मुकाबले में सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने रोजर फेडरर को 5-7, 6-4, 6-4, 6-4 से पराजित किया|
v.इटली की फ्लाविया पेनेटा ने अमेरिकी ओपन महिला एकल खिताब जीता|
vi..फ्लाविया पेनेटा ने 12 सितंबर 2015 को अमेरिकी ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया. न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में आयोजित खिताबी मुकाबले में पेनेटा ने इटली की रोबर्टा विंसी को 7-6 (7-4), 6-2 से पराजित कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता|

डेली जी.के अपडेट 14-16 सितम्बर 2015

1.श्यामा प्रसाद मुखेर्जी RURBAN मिशन को मिली मंजूरी 
i.गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कैबिनेट ने 52,000 करोड़ रुपए लागत के प्रोग्राम श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन (एसपीईएसएमआरएम) को मंजूरी दी|
ii.एसपीईएसएमआरएम के तहत गांवों में शहरों जैसी 12 सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी| वे सुविधाएं कौशल विकास, सशक्तिकरण के लिए सूचना तकनीक, स्वास्थ्य सुविधा, पाइप वाटर सप्लाई, सफाई, कूड़ा प्रबंधन आदि शामिल हैं| 
iii.देश में सूखे के कारण पैदा हालत पर भी कैबिनेट ने अपने फैसलों के जरीय गंभीरता दिखाई| मनरेगा के तहत मिलने वाले रोजगार में 50 दिनों की बढ़ोतरी की गयी यानी अब मनरेगा के तहत 150 दिनों का रोजगार मिलेगा|

2.भारतीय मूल के अशोक अलेक्जेंडर श्रीधरन बॉन शहर के मेयर निर्वाचित
i.अशोक अलेक्जेंडर श्रीधरन जर्मनी में बॉन शहर के मेयर के रूप में निर्वाचित होने वाले भारतीय मूल (पीआईओ) के पहले व्यक्ति बन गए हैं|
ii.वह 21 अक्तूबर 2015 को बॉन के निवर्तमान मेयर जुआर्गेन न्यमटश से शहर प्रशासन की कमान संभालेंगे|  
iii.जर्मनी की पूर्व राजधानी बॉन में 21 वर्ष बाद सीडीयू पार्टी यानि क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ने जीत हासिल की| अब तक यहां एसपीडी यानि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के ही उम्मीदवार मेयर के पद पर रहे| सीडीयू चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी है| 
iv.सीडीयू के अशोक अलेक्जेंडर श्रीधरन को चुनावों में 50.06 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल हुई|

3.भारतीय मूल की स्वेथा प्रभाकरन व्हाइट हाउस द्वारा चैंपियंस ऑफ़ चेंज पुरस्कार से सम्मानित
i.भारतीय मूल की 15 वर्षीय किशोरी स्वेथा प्रभाकरन को अमेरिका में व्हाइट हाउस द्वारा चैंपियंस ऑफ़ चेंज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| उसे यह पुरस्कार एक विशेष कार्यक्रम द्वारा अपने समुदाय को सशक्त बनाने के कारण प्रदान किया गया है|
ii.थॉमस जेफरसन हाई स्कूल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा स्वेथा प्रभाकरन उन 11 महिलाओं में शामिल है, जिन्हें अपने समुदायों को सशक्त बनाने के लिए "चैंपियंस ऑफ चेंज" पुरस्कार के लिए चुना गया है|
iii.स्वेथा 'एवरीबडी कोड नाऊ’ नामक गैर सरकारी संस्था की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं जो अगली पीढ़ी के युवाओं को इंजीनियर, वैज्ञानिक और उद्यमी बनने के लिए सशक्त बनाने का काम करता है|

4.कृष्णा और गोदावरी हुईं एक 
1.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू गोदावरी नदी का पानी कृष्णा नदी में छोड़ेंगे। इसी के साथ यह नदियां आधिकारिक रूप से एक-दूसरे से जुड़ जाएंगी। इस संबंध में राज्य के इब्राहिमपटनम गांव के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
ii.राज्य के जल संसाधन मंत्री देवीनेनी उमामहेश्वर राव ने कहा कि कृष्णा-गोदावरी लिंक परियोजना को पूरा कर राज्य ने ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके माध्यम से गोदावरी से कृष्णा में लगभग 80 टीएमसी पानी छोड़ा जाएगा। 

5.ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में गुजरात टॉप पर:वर्ल्ड बैंक 
i.ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिहाज से गुजरात देश में पहले और आंध्र प्रदेश दूसरे पायदान पर है। वर्ल्ड बैंक की ‘एसेसमेंट ऑफ स्टेट इंप्लीमेंटेशन ऑफ बिजनेस रिफॉर्म्स’ पर जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 

ii.इस अवसर पर जारी लिस्ट में गुजरात को 71.24 फीसदी अंक हासिल हुए। शीर्ष 5 राज्यों में झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ने भी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। हालांकि रिपोर्ट में भारत में अभी भी बिजनेस के लिहाज से मुश्किल देश बताया गया।
iii.इस रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक ने एक बार फिर माना कि भारत बिजनेस के लिहाज से मुश्किल देश है और ग्लोबल ‘डूइंग बिजनेस इंडेक्स’ में रैंकिंग में सुधार के लिए यहां कई मोर्चों पर रिफॉर्म्स की जरूरत है।
iv.वर्ल्ड बैंक की डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2015 स्टडी में 189 देशों की लिस्ट में भारत को 142 रैंकिंग हासिल हुई थी।
v.वर्ल्ड बैंक ने सीआईआई और फिक्की के साथ मिलकर यह लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट को देश भर में किए जा रहे रिफॉर्म्स के आधार पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्यों की स्थिति के आधार पर तय किया गया है। इस लिस्ट को केंद्र सरकार के रिफॉर्म से संबंधित 98 बिंदु के एक्शन प्लान के क्रियान्वयन के आधार पर तैयार किया गया है।

6.टर्नबुल ने ली ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ
i.मालकोम टर्नबुल ने ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है| वह आठ वर्षों में देश के पांचवें प्रधानमंत्री बन गए हैं। 
ii.गवर्नर जनरल पीटर कोसग्रोव ने टर्नबुल को यह शपथ दिलाई। एबॉट को चुनौती पेश करने वाले टर्नबुल ने पार्टी के अंदर अचानक हुए एक मतदान में नाटकीय ढंग से उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था। 
iii.देश के 29वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के तत्काल बाद 60 वर्षीय नेता ने ऑस्ट्रेलिया को मंत्रणात्मक शैली का नए नेतृत्व देने का संकल्प लिया है।
iv.सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी में आंतरिक विद्रोह के कारण टोनी एबॉट को सत्ता के बेदखल किए जाने के बाद टर्नबुल को प्रधानमंत्री चुना गया था|

7.रेल मंत्रालय राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रेल मंत्रालय को ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया है| रेल मंत्रालय को यह (तृतीय) पुरस्कार वर्ष 2014-15 के दौरान हिंदी में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया गया है|
ii.हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए रेल मंत्रालय को यह पुरस्कार प्रदान किया गया| 
iii.रेल मंत्रालय की ओर से अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ए.के. मित्तल ने यह पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से प्राप्त किया|

8.इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान ब्रायन क्लोस का निधन
i.इंग्लैंड की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पूर्व कप्तान ब्रायन क्लोस का 84 वर्ष की उम्र में ब्रेडफोर्ड में निधन हो गया है|
ii.क्लोस ने वर्ष 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 वर्ष और 149 दिनों की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया था| वह वर्तमान में भी टेस्ट पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी हैं|
iii.उन्होंने वर्ष 1949 से 1976 के बीच अपने करियर में 22 टेस्ट मैच खेले जिनमें से सात टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की| उनके नेतृत्व में यार्कशायर ने चार काउंटी खिताब जीते| 

9.दुनिया की शक्तिशाली महिलाओं में शामिल हुई भारतीय महिला
i.भारतीय मूल की एक उद्यमी को फार्च्यून पत्रिका की 10 महिला नवोन्मेषी, अग्रणी, उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली महिला उद्योगपतियों की 2015 की सालाना सूची में शामिल किया गया है।
ii.पायल कडाकिया दो साल पुरानी स्टार्टअप क्लासपास की मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक हैं जो उपभोक्ताओं को उनके क्षेत्र में हजारों बुटीक फिटनेस केंद्रों की जानकारी मुहैया कराता है।|  
iii.इस सूची में ब्रिट प्लस की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी ब्रिट मोरीन, बिजनेस टेलेंट समूह की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी जोड़ी मिलर और माड्यूमेटल की अध्यक्ष क्रिस्टीना लोमास्ने शामिल हैं।
iv.फार्च्यून की साल 2015 की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में ब्रिट  मोरिन, जोडी मिलर, क्रिस्टीना लोमान्से का भी शामिल है| वाशिंगटन में आयोजित किए जाने वाले एक समारोह में इन सभी विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा| 

10.डीआरडीओ वैज्ञानिक डॉ जी सतीश रेड्डी रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी द्वारा सम्मानित
i.लंदन स्थित ‘द रायल एयरोनाटिकल सोसाइटी’ (आरएईएस) ने सितम्बर,2015 को रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ जी सतीश रेड्डी को एयरोस्पेस की प्रगति एवं विकास में योगदान देने के लिए वर्ष 2015 के रजत पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है|
ii.डॉ. जी सतीश रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के जेएनटीयू अनंतपुर से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और वर्ष 1985 में डीआरडीओ में शामिल हुए|
iii.वर्तमान में वह हैदराबाद स्थित अनुसंधान केंद्र इमारत के निदेशक हैं| इसके अतिरिक्त वह वर्ष 2013 से एमआरएसएएम(मध्यम दूरी की सतह से हवा में मिसाइल) कार्यक्रम के निदेशक हैं| वर्तमान में वह रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार भी है|

11.नृत्यांगना कलामंडलम सत्यभामा का निधन
i.द्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मोहिनीअट्टम नृत्यांगना कलामंडलम सत्यभामा का निधन हो गया है| वह 77 वर्ष की थी|
ii.मोहिनीअट्टम के साथ कई प्रयोगात्मक सुधार करने वाली सत्यभामा ने इस पारंपरिक नृत्य शैली को राज्य में एक लोकप्रिय नृत्य शैली बनाया है|
iii.वह कलामंडलम विश्वविद्यालय, केरल की पहली महिला उप प्रधानाचार्य नियुक्त की गईं तत्पश्चात वह वर्ष 1992 तक प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत रहीं|
iv.कलामंडलम सत्यभामा ने मलयालम भाषा में मोहिनीअट्टम- हिस्ट्री, टेकनीक एंड परफॉरमेंस शीर्षक से एक लेख भी प्रकाशित किया|

12.प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता एवं नाटककार जॉन पी. कोनेल का निधन
i.प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता एवं नाटककार जॉन पी. कोनेल का 91 वर्ष की आयु में लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है| कोनेल एक टेलीविजन लेखक, नाटककार और व्यावसायिक वॉयसओवर कलाकार थे|
ii.फिलाडेल्फिया में जन्में कोनेल अभिनय क्षेत्र में आने से पूर्व द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वायु सेना के साथ रेडियो ऑपरेटर एवं गनर के रूप में सेवारत थे| 
iii.द्वितीय विश्व युद्ध में उनके अतुल्य योगदान हेतु कोनेल को फाइव बैटल स्टार्स तथा एक पर्पल हर्ट से सम्मानित किया गया|

Sunday, September 13, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शेन लूंग की पीपुल्स एक्शन पार्टी ने सिंगापुर के आम चुनाव में जीत दर्ज की
i.ली सियान लूंग की सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी ने सिंगापुर के आम चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की है|
ii.पीएपी को 89 सदस्यीय संसद में से 83 सीटों पर जीत मिली, जबकि विपक्षी वर्कर्स पार्टी को मात्र छह सीटें मिली|

ii.वर्ष 2015 के संसदीय चुनावों में पीएपी को 69.86 प्रतिशत वोट मिले, जो वर्ष 2001 में पार्टी को मिली भारी जीत के दौरान मिले 75.3 प्रतिशत वोट के बाद सर्वाधिक है|
iii.सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियान लूंग पीपल्स एक्शन पार्टी के अध्यक्ष हैं जो गणतंत्र के संस्थापक दिवंगत ली कुआन यू के ज्येष्ठ पुत्र हैं| 
iv.प्रधानमंत्री ली अपनी सामूहिक प्रतिनिधित्व सीट (जीआरसी) आंग मो कोई से दोबारा चुन लिए गए| जीआरसी सिंगापुर में एक प्रकार का निर्वाचन संभाग या संसदीय क्षेत्र है जहां से सांसद एक समूह में चुनकर संसद जाते हैं|

2.पैडलका ने बनाया अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड, 879 दिन बिताए
i.रूसी अंतरिक्ष यात्री गेनाडी पैडलका ने अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा वक़्त बिताने का रिकॉर्ड बनाया है। पांच बार अंतरिक्ष में गए पैडलका ने कुल 879 दिन वहां बिताए हैं जो कि पिछले रिकॉर्ड से दो महीने ज्यादा है। 
ii.इससे पहले यह रिकॉर्ड रूस के ही सर्गेई क्रिकालेव के नाम था। पैडलका अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सोयूज के जरिए शनिवार को कजाखस्तान में उतरे। अपने पांचवें मिशन में पैडलका 168 दिन अंतरिक्ष में रहे। उनके साथ डेनमार्क के आंद्रेस मोगेनसन और कजाखस्तान के एडिन एमबेतोव भी सोयूज टीएमए-16एम के जरिए सुरक्षित पृथ्वी पर लौटे।

3.50,000 किमी नए National Highway बनाएंगे: गडकरी
i.सरकार देश में नेशनल हाईवे की लंबाई में 50,000 किमी की वृद्धि कर इसे 1.5 लाख किलोमीटर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। 
ii.फिलहाल देश में 48 लाख किलोमीटर सड़कें हैं जिनमें से 96 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे है। देशभर का 40 फीसदी से ज्यादा ट्रैफिक नेशनल हाईवे का इस्तेमाल करता है, इसलिए सड़कों पर काफी भीड़ होती है। इसलिए इसकी लंबाई बढ़ाने पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है। इसके अलावा अगले दो साल में 10,000 किलोमीटर हाईवे को चौड़ाकर दो से चार लेन का किया जाएगा। 
विशेषताएं 
फिलहाल 96 हजार किलोमीटर है नेशनल हाईवे की लंबाई देश में रोजाना बनाई जा रहीं 14 किलोमीटर की नई सड़कें धौलाकुआं से मानेसर तक शुरू करेंगे मेट्रिनो प्रोजेक्ट 10 हजार किलोमीटर हाईवे को दो से फोरलेन किया जाएगा प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप में दिए जाएंगे नौ सड़क प्रोजेक्ट जलमार्ग को बढ़ावा देकर सड़कों पर कम करेंगे ट्रैफिक

4.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा नीति 2015 को मंजूरी दी
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा की नई नीति को मंजूरी प्रदान की है| नई ऊर्जा नीति का फोकस भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता का  उपयोग करना है| 
ii.विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील दूर तक का क्षेत्र है|
राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा नीति की विशेषताएं-
• भारत के ईईजेड में अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता का विकास
• ऊर्जा बुनियादी ढांचे में निवेश को बढ़ावा देना
• कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए
• अपतटीय पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देना
• अपतटीय पवन ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना
• कुशल मानव शक्ति और रोजगार सृजन का नया उद्योग तैयार करना
5.उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पुस्तक ‘फेमेनिस्ट एंड ओरियंटलिस्ट पर्सपेक्टिव्ज’ का विमोचन किया
i.भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मिद हामिद अंसारी ने डॉ. फरहा हिबा परवेज द्वारा लिखित ‘फेमेनिस्ट एंड ओरियंटलिस्ट पर्सपेक्टिव्ज – ए स्टडी ऑफ लेडी मेरी मॉन्टेगूज टर्किश एम्बेसी लेटर्स’ पुस्तक का विमोचन किया है|
ii.टर्किश एम्बेसी लेटर्स उस समय लिखी गई जब लेडी मेरी वॉर्टली मॉन्टेगू अपने पति एडवर्ड वॉर्टली मॉन्टेगू के साथ एक सफर पर  थीं| उनके पति को कोर्ट ऑफ टर्की में एम्बेडसडर एक्सीट्राऑर्डिनरी नियुक्तक किया गया था| वे इस क्षेत्र में कारोबार करने वाली लंदन की लीवान्टम कंपनी के प्रतिनिधि भी थे परन्तु वह युद्धरत ऑस्ट्रि्या और तुर्की के बीच शांति स्थापित करने में असफल रहे और उन्हें तुरंत पद से हटा दिया गया, इस क्रम में लेडी मेरी वॉर्टली मॉन्टेगू द्वारा अपने सफर के बारे में लिखे गए पत्र और ओटोमन जीवन के अवलोकन को ‘टर्किश एम्बेटसी लेटर्स’ के शीर्षक से प्रकशित किया गया|

6.राकेश शर्मा केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
i.राकेश शर्मा को केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है| 
ii.इस नियुक्ति से पूर्व राकेश शर्मा मार्च, 2014 से लक्ष्मी विलास बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे|
iii.राकेश शर्मा को बैंकिंग क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव है| उन्हें खुदरा और थोक बैंकिंग, कॉर्पोरेट क्रेडिट, देयता प्रबंधन, ऋण समूहन, व्यापार वित्त, औद्योगिक संबंध और मानव संसाधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है|

7.ऑटो पोर्टल कारदेखो डॉट कॉम ने जिगव्हील्स का अधिग्रहण किया
i.जयपुर स्थित ऑटो पोर्टल ‘कारदेखो डॉट कॉम’ ने टाइम्स इंटरनेट के स्वामित्व वाले ऑटो पोर्टल जिगव्हील्स (Zigwheels) का अधिग्रहण किया है|
ii.कारदेखो, गाड़ी डॉट कॉम और जिगव्हील्स की संयुक्त इकाई कारट्रेड डॉट कॉम और कारवाले डॉट कॉम के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे|
iii.अधिग्रहण के पूरा होने के बाद, जिगव्हील्स इस समूह के अतंर्गत एक स्वतंत्र इकाई के रूप में काम करेंगा|

8.JK ग्रुप 2,200 करोड़ में खरीदेगा केसोराम का टायर कारोबार
i.जेके ग्रुप जल्द ही बीके बिड़ला समूह की फ्लैगशिप कंपनी केसोराम इंडस्ट्रीज की हरिद्वार स्थित टायर मैन्युफैक्चरिंग को खरीदेगी। यह सौदा लगभग 2,200 करोड़ रुपए का होगा। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच बाइंडिंग एग्रीमेंट हो गया है।
ii.जेके टायर ने एक बयान में कहा कि जेके टायर और उसके पूर्ण स्वामित्व वाली जेके एशिया पैसिफिक सिंगापुर प्रा. लि. ने कैवेंडिशन इंडस्ट्रीज लि. (सीआईएल) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए केसोराम इंडस्ट्रीज लि. (केआईएल) से बाइंडिंग एग्रीमेंट किया था।
iii.सीआईएल टायर कंपनी है, जिसके पास हरिद्वार इकाई का स्वामित्व है जो टायर, ट्यूब और फ्लैप्स बनाती है। टायर कंपनी ने कहा, ‘जेके ग्रुप अधिकतम 2,200 करोड़ रुपए मूल्य पर इसके अधिग्रहण पर सहमत हो गया है, जिसमें जेके टायर के पास सबसे ज्यादा शेयरहोल्डिंग होगी और सीआईएल के पास अपने सहयोगियों/ग्रुप कंपनियों के साथ 55 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाने के विकल्प व प्रभावी मैनेजमेंट कंट्रोल रहेगा।’

9.प्रोफेसर कुमकुम धर भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की उपकुलपति नियुक्त
i.प्रसिद्घ कथक नृत्यांगना प्रोफेसर कुमकुम धर को भातखंडे संगीत संस्थान,समविश्वविद्यालय की उपकुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.धर पूर्व कुलपति प्रो श्रुति सदोलिकर कटकर का स्थान लेंगी| वह अभी भी संस्थान के नृत्य संकाय की विभागाध्यक्ष रहेंगी| 
iii.उनकी नियुक्ति का अनुमोदन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक द्वारा किया गया| धर स्वर्गीय पंडित लच्छू महाराज की शिष्या हैं|

10.लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता
i.भारत के लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2015 का मिश्रित युगल ख़िताब जीत लिया है|
ii.चौथी वरियता प्राप्त पेस-मार्टिना की जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका के बेथनी मैटक सैंड्स और सैम क्वेरी की जोड़ी को  6-4, 3-6, 10-7 से पराजित किया| इसके साथ ही लिएंडर पेस सर्वाधिक मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए|
iii.इस जीत के साथ मार्टिना हिंगिस 19 ग्रैंडस्लैम जीतने वाली महिला बन गई हैं| जिसमें से 5 एकल, 10 महिला युगल खिताब शामिल हैं| वर्ष 1969 के बाद यह पहला अवसर है जब मिश्रित युगल वर्ग में किसी जोड़ी ने एक ही वर्ष में तीन ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं| 
iv.पेस के करियर का यह दूसरा यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब और 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब हैं|

11.गोल्फः अदिति ने बेंकॉक में जीता एमेच्योर खिताब
i.भारत की नम्बर-1 महिला एमेच्योर गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक ने 81वीं सिंघला थाईलैंड एमेच्योर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
ii.दूसरे दौर की समाप्ति के बाद से ही अदिति पहले स्थान पर थीं। इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली अन्य भारतीय सहर अटवाल और अनीसा पादुकोण क्रमश: 28वें और 38वें स्थान पर रहीं।
iii.पान्या इंद्रा गोल्फ क्लब पर आयोजित इस टूर्नामेंट का अंतिम दिन कुछ नाटकीय भरा रहा और अदिती ने -71 का कार्ड खेलकर खिताब पर कब्जा जमाया।



Saturday, September 12, 2015

आगामी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान प्रश्न

1)आईसीआईसीआई बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किये गए हैं? एम.के शर्मा 

2) कौन सा पुरस्कार इसरो को मंगल मिशन को पूरा करने के लिए दिया गया? स्पेस पायनियर अवार्ड 

3) IIFA 2015 में, किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है? क्वीन 

4)कैनेडियन ग्रां प्री 2015 किसने जीता? लुईस हैमिलटन 

5) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नए महानिदेशक (डीजी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? आर.सी तायल 

6) किसने टेनिस के फ्रेंच ओपन 2015 पुरुष एकल खिताब जीत लिया है? स्तानिस्लास वावरिंका। 

7) FAO (Food and Agriculture Organisation) का 39वां संस्करण कहां हुआ? रोम 

8)किसने UEFA Champion's League trophy 2015 जीती? बार्सिलोना 

9) चीन के कुनमिंग में युन्नान मिन्जु विश्वविद्यालय में पहली बार भारत-चीन योग कॉलेज का उद्घाटन किसने किया? वी.के सिंह 

10) हाल ही में किसे भारतीय सांख्यिकी संस्थान के निदेशक (आईएसआई) के रूप में नियुक्त किया गया है?  संघमित्रा बंदोपाध्याय 

11) देश ग्लोबल पीस इंडेक्स2015 के अनुसार कौन सा देश सबसे शांतिपूर्ण है?आइलैंड 

12)हाल ही में कौन ट्रेन का नाम बदलकर “योग एक्सप्रेस” हो गया है? हरिद्वार एक्सप्रेस 

13)हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए मोगेंस लिकेटोफ्ट किस देश से सम्बंधित हैं? डेनमार्क 

14)आरबीआई के हाल ही की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कहां तक पहुंच गया है? USD 354.29 billion. 

15)निम्नलिखित में से किस भारतीय पीएसयू ने अपने कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल खाता संख्या अनिवार्य बना दिया है? EPFO. 

16)निम्नलिखित में से किस स्टॉक एक्सचेंज ने रात भर निवेश की सुविधा शुरू कर दी है? NSE. 

17)कौन सा राज्य संपत्तियों का ई-पंजीकरण शुरू करने वाला भारत में पहला बन गया है?मध्य प्रदेश 

18) निम्नलिखित में से किस भारतीय जिले ने संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा 2015 पुरस्कार जीता है? नादिया, पश्चिम बंगाल।

19)किसे साइंटिफिक रिसर्च 2014 के लिए प्रतिष्ठित जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है? प्रो. संजीव गलांडे 

20)हाल ही में किस कंपनी को श्री रतन टाटा ने एक विशेष सलाहकार के रूप में शामिल हुआ है? जंगला वेंचर 

21)भारत के देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक, ने किस ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के साथ भागीदारी की है? MakeMyTrip. 

22)ईरान की राजधानी? तेहरान

23)वर्ल्ड फ़ूड पुरुस्कार 2015 किसने जीता?फजल हसन आबेद 

24)विकास गोड़ा किस खेल से सम्बंधित है? डिस्कस थ्रो 

25)परमाणु ऊर्जा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का छठा संस्करण किस शहर में आयोजित किया गया था? नई दिल्ली। 

26)यूनाइटेड किंगडम की मेयर निर्वाचित होने वाली पहली एशियाई कौन हैं? हरभजन कौर धीर  

27)व्हिटली पुरुस्कार 2015 किसे दिया गया?आनंद कुमार और प्रमोद पाटिल 

28)व्हिटली पुरुस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? वन्यजीव संरक्षण 

29) कौन सा देश विश्व व्यापार संगठन का 161वां सदस्य बन गया है? सेशल्स 

30)योग का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाताहै? 21 जून 

31)कौन संयुक्त राज्य अमेरिका की 'पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला अटॉर्नी जनरल बन गयी है ?लोरेट्टा लिंच 

32)सेशल्स की राजधानी? विक्टोरिया 

33)सेशल्स की मुद्रा?सेशल्स रूपी 

34)कौन सा देश 194 जनसँख्या के साथ वर्ल्ड हंगर लिस्ट में शामिल हो गया है? भारत  

35)नरेंदर मोदी द्वारा नियुक्त किये गए नए केन्द्रीय सचिव? पी.के सिन्हा  

36)म्य्सुरु के महाराजा? यदुवीर 

37)इंजिनियर लिंडिया लिमिटेड के नए चेयरमैन?संजय गुप्ता 

38)विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के 12वें महानिदेशक के रूप में कौन नियुक्त हुआ है? के.सिवान

39)कौन एशियन एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुआ है?ललित भनोट 

40)वर्तमान रेपो रेट? 7.25 प्रतिशत 

41)बांग्लादेश लिबरेशन वार पुरुस्कार किसे दिया गया? अटल बिहारी वाजपेयी 

42)अरुणाचल प्रदेश के 19वें गवर्नर के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है? ज्योति प्रसाद राजखोवा

43)भारतीय क्रिकेट टीम के महानिदेशक?रवि शास्त्री 

44)किसे दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के रूप में सम्मानित किया गया है? ए.बी.डिविलियर्स 

45)किसने स्पेनिश ग्रां प्री जीती है?निको रोसबर्ग 

46)बांग्लादेश की मुद्रा? टका 

47)'विश्व शान्ति दिवस’ कब मनाया जाता है? 21 सितम्बर 

48)'The Future of India' किस भारतीय बैंकर द्वारा लिखी गयी है?बिमल जालान 

49) ALM का विस्तृत रूप क्या है? Asset Liability Management. 

50) दक्षिण कोरिया की मुद्रा? वोन

51)सोलर पॉवर में कौन सा देश नंबर 1 बन गया है? राजस्थान