Tuesday, October 6, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.डीआरडीओ ने लेह में दुनिया का सबसे ऊंचा शोध केंद्र स्थापित किया
i.भारतीय रक्षा विकास एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) द्वारा जम्मू-कश्मीर में लेह के नजदीक चांगला में समुद्र तल से 17,600 फीट की ऊंचाई पर बने शोध केंद्र का उद्घाटन हुआ है|

ii.इस केंद्र का उद्घाटन डीआरडीओ के प्रमुख एस. क्रिस्टोफर ने किया है| यह दुनिया का सबसे ऊंचा पृथ्वी संबंधी शोध एवं विकास (आर एंड डी) केंद्र है|
iii.लेह के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ हाई अल्टीट्यूड रिसर्च (डीआईएचएआर) ने इसकी स्थापना की है| डीआईएचएआर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की इकाई है|

2.भारत-जर्मनी के बीच 18 MoU पर हस्‍ताक्षर
i.भारत और जर्मनी के बीच ट्रेड और इन्‍वेस्‍टमेंट को बढ़ावा देने के लिए 18 एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्‍टैंडिंग) पर हस्‍ताक्षर हुए हैं।
ii.इसके तहत डिफेंस, स्‍मार्ट सिटी, रिन्‍युएबल एनर्जी, गंगा अभियान, एविशन, सोलर एनर्जी, वेस्‍ट मैनेजमेंट, एग्रीकल्‍चर और एजुकेशन सेक्‍टर में समझौते हुए हैं।
iii.प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल के बीच डिफेंस, सिक्‍युरिटी, एजुकेशन, रिन्‍यूएबल एनर्जी, आईटी, मैन्‍युफैक्‍चरिंग, स्किल डेवलपमेंट, साइंस एवं टेक्‍नोलॉजी, रेलवे, वाटर एंड वेस्‍ट मैनेजमेंट, अर्बन डेवपलमेंट और एग्रीकल्‍चर सहित आपसी हितों के कई मुद्दों पर बातचीत हुई|

3.मलेरिया, राउंडवर्म इन्फेक्शन की दवा बनाने के लिए तीन साइंटिस्ट्स को मिला नोबेल
i.2015 में मेडिसिन फील्ड में दिए जाने वाले नोबेल प्राइज का एलान कर दिया गया। प्राइज का आधा हिस्सा आयरलैंड के विलियम कैम्पबेल और जापान के सतोशी ओमुरा को राउंडवर्म पैरासाइट्स के इन्फेक्शन की दवा डेवलप करने के लिए दिया गया है। वहीं, दूसरा हिस्सा चीन के यूयू तु को मलेरिया बीमारी के इलाज की दिशा में की गई खोज के लिए मिला है।
ii.10 दिसंबर को नोबेल प्राइज सेरेमनी में तीनों विनर्स 9.60 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपए) की प्राइज मनी शेयर करेंगे। प्राइज मनी का आधा हिस्सा कैम्पबेल और ओमुरा के बीच शेयर होगा। बाकी का आधा यूयू तू को मिलेगा। इसके अलावा तीनों को अलग-अलग डिप्लोमा और गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे।

4.भारत और इंडोनेशिया के बीच ‘समन्वित निगरानी’ (कोरपैट) का 26वां संस्करण अंडमान सागर में शुरू
i.भारत और इंडोनेशिया के बीच ‘समन्वित निगरानी’ (कोरपैट) का 26वां संस्करण अंडमान सागर शुरू हो गया है| 3 अक्तूबर से 21 अक्तूबर के बीच होने वाले कोरपैट के विस्तृत प्रारूप में दोनों देशों के बीच पहले द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास को भी जोड़ा गया|
ii.भारत और इण्डोनेशिया के बीच होने वाला यह पहला द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास 17 से 18 अक्तूबर को अंडमान के समुद्री क्षेत्र में प्रस्तावित है|
iii.रणनीतिक साझेदारी की व्यापक परिधी के अंतर्गत दोनों नौसेनाएं 2002 से ही वर्ष में दो बार ‘समन्वित निगरानी’ (कोरपैट) और ‘अंतर्राष्ट्रीय सामुद्रिक सीमा रेखा’ (आईएमबीएल) को कार्यान्वित कर रही हैं. इसका उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र को वाणिज्यिक नौपरिवहन और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए सुरक्षित बनाए रखना है|

5.शशांक मनोहर बीसीसीआई के अध्यक्ष चयनित
i.शशांक मनोहर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया है| उनका चुनाव निर्विरोध रूप से जगमोहन डालमिया के निधन के पश्चात् बीसीसीआई द्वारा बुलाई गयी विशेष आम बैठक में किया गया है|
ii.शशांक मनोहर, बोर्ड के 29 वें अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं, वे अगले दो वर्ष तक इस पद पर बने रहेंगे|
iii.उन्हें मिस्टर क्लीन के नाम से भी जाना जाता है तथा वे अपने साफ-सुथरे ट्रैक रिकॉर्ड व क्रिकेट में अखंडता बनाये रखने के लिए भी जाने जाते हैं|

6.महिंद्रा इंटरट्रेड ने सुमित इस्सर को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया 
i.महिंद्रा एंड महिंद्रा की पूर्ण अनुषंगी महिंद्रा इंटरट्रेड लि. (एमआईएल) ने सुमित इस्सर को अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
ii.इस्सर को महिंद्रा स्टील सर्विस सेंटर लि. (एमएसएससीएल) का भी प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
iii.एमएसएससीएल महिंद्रा और जापान की मेटल वन कारपोरेशन की संयुक्त उद्यम इकाई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि उन्होंने हर्ष कुमार का स्थान लिया है जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गये।

No comments:

Post a Comment