Saturday, October 10, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.'नेशनल डॉयलाग क्वार्टेट' को मिला शांति का नोबेल
i.नागरिक सामाजिक संगठनों के गठबंधन ट्यूनीशिया के नेशनल डॉयलाग क्वार्टेट को वर्ष 2011 में जैस्मिन क्रांति के बाद लोकतंत्र की बहाली की दिशा में उसके योगदान के लिये वर्ष 2015 का शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जायेगा। आगामी 10 दिसम्बर को ओस्लो में क्वार्टेट को पुरस्कार के रूप में 80 लाख स्वीडिश क्राउन (नौ लाख 72 हजार डॉलर) की राशि प्रदान की जायेगी।


ii.नार्वे की नोबेल कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष कासी कुलमेन ने इस आशय की घोषणा करते हुये कहा कि नार्वे की राजधानी ओस्‍लो में घोषित छह नोबेल पुरस्कारों में एक शांति नोबेल पुरस्कार भी शामिल है। कुलमेन ने कहा कि वैकल्पिक शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया के तहत वर्ष 2013 में उस समय क्वार्टेट का गठन किया गया था, जब ट्यूनीशिया गृहयुद्ध के कगार पर पहुंच चुका था।
iii.उस दौरान से समूची आबादी के मूलभूत अधिकारों के संरक्षण में क्वार्टेट का काफी योगदान रहा। नार्वे की पांच सदस्यीय नोबेल कमेटी ने अपनी घोषणा से पहले इस बात का संकेत नहीं दिया था कि 205 व्यक्तियों और 68 संगठनों वाले 273 नामितों में कौन जीतेगा।

2.गूगल ने दिल्ली के लिए लॉन्च किया ऑफलाइन ट्रांसपोर्ट ऐप 
i.अग्रणी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने दिल्लीवासियों के लिए परिवहन को सरल बनाने के उद्देश्य से इंटरनेट कनेक्शन के बगैर चलने वाला "देल्ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऐप" को पेश किया है।
ii.कंपनी ने कहा कि देल्ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऐप यूजरों को बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी दिल्ली मेट्रो एवं बसों की समय-सारिणी बताता है और यह विभिन्न जगहों के बीच के डायरेक्शन की भी जानकारी देता है।
उसने कहा कि एकबार इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे इंटरनेट डाटा की जरूरत नहीं पड़ती है। कंपनी ने कहा कि न्यूज अलर्ट के लिए भी यह रोजाना मात्र एक किलोबाइट(केबी) के करीब ही डाटा खर्च करता है।
iii.वैकल्पिक फीडबैक के लिए इसे प्रति फीडबैक 100 केबी तक के डाटा की जरूरत होती है|

3.फ्यूचर ग्रुप का पतंजलि के साथ करार 
i.बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद और फ्यूचर ग्रुप ने हाथ मिलाया है। अब पतंजलि के प्रोडक्‍ट बि‍ग बाजार पर बि‍केंगे।
ii.फ्यूचर ग्रुप की 20 महीने में पतंजलि आयुर्वेद के प्रोडक्ट्स बेचकर 1000 करोड़ रुपए का कारोबार करने की प्लानिंग है।
iii.रामदेव ने करार का एलान करते हुए शुक्रवार को कहा कि हमने वि‍त्‍त वर्ष 2015-16 में 5,000 करोड़ रुपए का टर्नओवर करने का टारगेट रखा है, जो कि 2014-15 में 2,000 करोड़ रुपए था।

4.दक्षिण अफ्रीका में टीका की आपूर्ति के लिए सिप्ला मेडप्रो का एसआईआई से समझौता
i.दवा निर्माता कंपनी सिप्ला की सहयोगी इकाई सिप्ला मेडप्रो (प्राइवेट) लिमिटेड ने दक्षिण अफ्रीका में टीके की आपूर्ति के लिए इसके सबसे बड़े वैश्विक निर्माता संस्थान सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के साथ समझौता किया है|
ii.इस समझौते से दक्षिण अफ्रीका के लोगों को किफायती दर पर टीके उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकार को टीके की नियमित एवं भरोसेमंद आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी|
iii.सिप्ला मेडप्रो दक्षिण अफ्रीका में तीसरी सबसे बड़ी दवा निर्माता, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के लिए सस्ती दवाओं की एक अग्रणी प्रदाता है| सिप्ला मेडप्रो दक्षिण अफ्रीकियों के लिए लागत प्रभावी कीमतों पर विश्व स्तर की दवाइयों का निर्माण करती है|

5.टाटा पावर ने मुंबई में एलईडी ट्यूब लाइट योजना शुरु की
i.भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर ने अपने आवासीय उपभोक्ता के लिए मुंबई में एलईडी ट्यूब लाइट योजना शुरु की है|
ii.इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कंपनी की वेबसाइट या कॉल सेंटर के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा| इस योजना के तहत लोगों के घरों में 40 वाट की जगह 22 वाट का टयूबलाइट लगाया जाएगा|
iii.इसके लिए लोगों से प्रति 5 टयूबलाइट मात्र 525 रुपए लिए जाएंगे जबकि बाजार में इसके लिए सामान्यत: 1325 रुपए लिए जाते हैं|
iv.इस योजना का उद्देश्य मुंबई के निवासियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक करना और बिजली की बचत हेतु प्रोत्साहित करना है|

6.जाने माने संगीतकार रवींद्र जैन का निधन
i.जाने -माने संगीतकार और गीतकार रवीन्द्र जैन का निधन हो गया है। सूत्रों ने बताया कि 71 वर्षीय संगीतकार किडनी में समस्या होने की वजह से यूरिनरी इंफेक्शन से पीड़ति थे और वेंटिलेटर पर थे।
ii.  सत्तर के दशक में 'चोर मचाए शोर', 'गीत गाता चल', 'चितचोर' और 'अंखियों के झरोखों से' तथा बाद में राम तेरी गंगा मैली जैसी हिट फिल्मों में संगीत देने वाले रवींद्र जैन पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

No comments:

Post a Comment