Wednesday, October 28, 2015

डेली जी.के अपडेट 27 अक्टूबर 2015

1.सूचना आदान प्रदान के लिये रिजर्व बैंक न्व्एर बांग्लादेश बैंक के बीच समझौता
i.रिजर्व बैंक ने पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान के लिये बांग्लादेश बैंक के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किए। रिजर्व बैंक ने कहा, रिजर्व बैंक ने पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान और इस क्षेत्र में सहयोग के लिये बांग्लादेश बैंक के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये।

ii.रिजर्व बैंक ने कुछ देशों के साथ इस तरह के सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ताकि निरीक्षण के क्षेत्र में आपसी अनुभवों और सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके। 
iii.बांग्लादेश बैंक के साथ हुये एमओयू के साथ रिजर्व बैंक ने इस तरह के 30 एमओयू पर हस्ताक्षर कर लिये हैं।

2.भारतीय मूल की अमेरिकी महिला को ​मिला कृषि सम्मान 'विजेता'
i.अमेरिका में भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला नागरिक को ​अपने क्षेत्र में 'विजेता' घोषित किया गया है। 
ii.यह यह सम्मान अनिता अदाल्जा को अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने दिया। अब अनिता 12 लोगों में शामिल होंगी जिन्होंने स्वस्थ और कार्बन उत्सर्जन को कम करने वाले कृषि कार्य को बढ़ावा देने में योगदान दिया है। जिससे जलवायु परिवर्तन की समस्या से बचा जा सकता है।
iii.वर्तमान में वह आर्केडिया सेंटर फॉर सस्टेनेबल फूड एंड एग्रिकल्चर में प्रबंधक के तौर पर काम कर रही हैं। अनिता ने कहा कि वह भोजन की सुलभता, समुदायिक निर्माण और भूमि प्रबंध के स्वस्थ उपायों के प्रति समर्पित हैं। इससे पहले वह ब्रूकलिन में समाजिक कार्यकर्ता थीं।

3.नरेंद्र नायक बने भारत में ब्लैकबेरी के प्रबंध निदेशक
i.ब्लैकबेरी ने नरेंद्र नायक को भारत में अपनी इकाई का प्रबंध निदेशक बनाया है।
ii.वह सुनील लालवानी की जगह लेंगे जिन्होंने जून में कंपनी छोड़ दी थी। दिल्ली के रहने वाले नायक पर भारत में ब्लैकबेरी साफ्टवेयर और सेवा कारोबार बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। 
iii.नायक इससे पहले साफ्टवेयर कंपनी लिंग्वानेक्स्ट टेक्नोलाजीज में थे।

4.आरआईएल ने BSE के साथ किया नया लिस्टिंग एग्रीमेंट
i.रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बांबे स्‍टाक एक्‍सचेंज अर्थात बीएसई के साथ रिवाइज्‍ड लिस्टिंग एग्रीमेंट किया है। इसी के साथ ही ऐसा करने वाली वह देश की पहली कंपनी भी बन गई है।
ii.इससे पहले के लिस्टिंग एग्रीमेंट में सेबी की कोई भागीदारी नहीं होती थी, लेकिन नए एग्रीमेंट में सेबी की भी भूमिका होगी।  
iii.बाजार नियामक ने इस समझौते के लिए बीएसई में लिस्‍टेड कंपनियों को छह माह का समय दिया है।
iv.सेबी ने संशोधित समझौते का नोटिफिकेशन 2 सितंबर 2015 को जारी किया था और यह इसी साल एक दिसंबर को प्रभावी होगा। 

5.यस बैंक ने गिफ्ट सिटी में शुरू की आईएफएससी बैंकिंग इकाई
i.निजी क्षेत्र यस बैंक ने गुजरात इंटरनैशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट) में अपनी आईएफएससी बैंकिंग इकाई का परिचालन शुरू कर दिया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक की मंजूरी मिलने के बाद हमने गिफ्ट सिटी में अपनी आईएफएससी बैंकिंग इकाई का परिचालन शुरू कर दिया है। यस बैंक ने कहा कि वह गिफ्ट सिटी में आईबीयू (आईएफएससी बैंकिंग इकाई) की स्थापना कर परिचालन शुरू करने वाला पहला बैंक हो गया है। 
ii.आईबीयू से बैंक को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजारों में पहुंच मिलेगी और वह अपनी वृद्धि की योजना को आगे बढ़ा सकेगा। इसके अलावा इससे बैंक को एमटीएन और अन्य उचित मार्गों से विदेशी मुद्रा वित्तपोषण जुटाने में मदद मिलेगी।

6.हाशिम अमला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
i.दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं| हाशिम अमला ने यह उपलब्धि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित भारत के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 23 रनों की पारी के दौरान हासिल की है|
ii.अमला ने भारत के विराट कोहली का कीर्तिमान तोड़ते हुए 126वें मैच की 123वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है| विराट कोहली ने 144 मैच की 136 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे|
iii. अमला के नाम पर अब 126 मैचों में 52.70 की औसत से 6008 रन दर्ज हैं, जिसमें 21 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं|

7.पांच साल में दीपिका कुमारी चौथी बार स्वर्ण पदक से चूकीं 
i.देश की शीर्ष तीरंदाज दीपिका कुमारी को कोरिया की चोई मिसुन के हाथों फाइनल में शिकस्त झेलकर तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। यह दीपिका का पांच वर्षो में चौथा रजत पदक है। 
ii.इस टूर्नामेंट में भारत के खाते में महज दो रजत पदक ही आए। विश्व कप में अपने पांचवें प्रयास में पहली बार स्वर्ण पदक पर निगाहें लगाए भारतीय खिलाड़ी ने सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत करते हुए क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में आसान जीत दर्ज की, लेकिन फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी और शीर्षवरीय मिसुन के हाथों उन्हें 2-6 से स्वर्ण पदक गंवाना पड़ा। दीपिका से पहले अभिषेक वर्मा ने कम्पांउड वर्ग में भारत के लिए रजत पदक जीता। 
iii.दीपिका ने किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में केवल दो बार स्वर्ण पदक जीते हैं। उन्होंने वर्ष 2010 में और दो वर्ष बाद अंताल्या में हुए तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते थे। यह दीपिका का चौथा विश्व कप रजत पदक है। वह वर्ष 2011 में इस्तांबुल में, 2012 में टोक्यो में और वर्ष 2013 में पेरिस में उपविजेता रह चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment