Thursday, October 15, 2015

डेली जी.के अपडेट 12- 14 अक्टूबर 2015

1.स्‍कॉटलैंड में जन्‍मे एंगस डीटॉन को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
i.साल 2015 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अर्थशास्त्री एंगस डीटॉन को दिया जाएगा। रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज ने सोमवार को यह घोषणा की गयी है।

ii.उन्‍हें यह पुरस्‍कार खपत, गरीबी, और कल्याण पर उनके विश्‍लेषण के लिए दिया गया है।
iii.1945 में एडिनबर्ग में डीटोन वर्तमान में अमेरिका में प्रिंसेटन विश्‍वविद्यालय के लिए काम करते हैं। उन्‍हें ब्रिटेन और अमेरिका की नागरिकता मिली हुई है।

2.भारत एवं जॉर्डन द्वारा सहयोग बढ़ाने हेतु छह समझौतों पर हस्ताक्षर
i.भारत एवं जॉर्डन ने अम्मान में विभिन्न मुद्दों पर छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये है| यह समझौते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जॉर्डन यात्रा का भाग हैं|
ii.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, 10 से 12 अक्टूबर 2015 तक तीन दिवसीय जॉर्डन यात्रा पर थे| उन्होंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला-II इब्न अल हुसैन के आग्रह पर जॉर्डन का दौरा किया|
iii.इस यात्रा के दौरान, मुखर्जी के साथ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, संसद सदस्य, शैक्षिक समुदाय के लोग, अधिकारिक प्रतिनिधिमंडल एवं मीडिया प्रतिनिधि शामिल थे|
iv.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को जार्डन विश्वविद्यालय परिसर में 500 लोगों के बीच मानद उपाधि प्रदान की गई|

3.केपी शर्मा ओली चुने गए नेपाल के नए प्रधानमंत्री
i.पिछले दिनों अपना नया संविधान बनाने के बाद नेपाल ने अपना नया प्रधानमंत्री भी चुन लिया। सीपीएन-यूएमएल पार्टी के प्रमुख केपी शर्मा ओली को देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है।
ii.ओली को 598 में से 338 वोट मिले थे। ओली के साथ इस पद की दौड़ में सुशील कोइराला भी थे लेकिन वो पीछे रह गए।
iii.इससे पहले ओली को 14 राजनीतिक दलों के 321 सांसदों और एक निर्दलीय सांसद का समर्थन हासिल था।
iv.ओली को प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें बधाई दी।

4.जिओजी कोंरोते फिजी के राष्ट्रपति चयनित
i.फिजी की संसद ने रोजगार, औद्योगिक संबंध एवं उत्पादकता मंत्री जिओजी कोंरोते को देश का नया राष्ट्रपति चयनित किया है|
ii.फिजी फर्स्ट पार्टी द्वारा नामांकित कोंरोते को संसद में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में 31 वोट प्राप्त हुए| दूसरी ओर, विरोधी पार्टी (एसओडीईएलपीए) के प्रत्याशी रातू एपेली गनिलौ को 14 वोट मिले|
iii.फिजी के संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री एवं विरोधी दल का नेता संसद स्पीकर के सम्मुख राष्ट्रपति पद के लिए एक-एक प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करते हैं| इसके बाद संसद द्वारा मतदान होने पर बहुमत प्राप्त प्रत्याशी को देश का अगला राष्ट्रपति घोषित किया जाता है|

5.शेखर बसु परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा सचिव नियुक्त
i.भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक शेखर बसु को परमाणु ऊर्जा आयोग का नया अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा का सचिव नियुक्त किया गया है|
ii.शेखर बसु वर्तमान में भारत परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक एवं परमाणु पुनरावृत्ति मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं|
iii.कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बसु वर्तमान अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिन्हा का स्थान ग्रहण करेंगे जो कि 23 अक्टूबर, 2015 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं| शेखर बसु अपनी 64 वर्ष की आयु तक इस पद पर अर्थात 19 सितंबर 2016 तक कार्य करेंगे|
iv.भारत सरकार उन्हें परमाणु ऊर्जा एवं अनुसंधान कार्य में उनके योगदान के लिए वर्ष 2014 में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित कर चुकी है|

6.ईरान ने किया लंबी दूरी तय करने वाली 'ईमाद' मिसाइल का सफल परीक्षण
i.ईरान ने देश में निर्मित लंबी दूरी तय मारक क्षमता वाली 'ईमाद' मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया है।
ii.रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर 'इमाद' मिसाइल परीक्षण की तस्वीरें पोस्ट की है, लेकिन अधिकतम दूरी और अन्य क्षमताओं का विवरण नहीं दिया गया है। रक्षा मंत्री हुसैन देघान ने रविवार को बताया कि, यह ईरान की लंबी दूरी तक मारक करने वाली पहली मिसाइल है, जो लक्ष्य भेदने तक निर्देशित और नियंत्रित की जा सकती है।
iii.विशेषज्ञों के मुताबिक यह मिसाइल 750 किलोग्राम तक युद्धक सामग्री ले जाने में सक्षम है। ईरान ने कहा है कि उसकी मिसाइलें परमाणु आयुध नहीं ले जाएगी, क्योंकि परमाणु हथियार विकसित करने की उसकी योजना नहीं है।

7.चाइना ओपन: जोकोविच छठी बार बने चीन के बादशाह
i.विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपनी श्रेष्ठता फिर साबित की। उन्होंने पूर्व नंबर एक स्पेन के राफेल नडाल को 6-2, 6-2 से हराकर छठी बार चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
ii.खिताबी मुकाबले को दो दिग्गज खिलाड़ी के बीच ड्रीम फाइनल के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन जोकोविच ने नडाल को कोई मौका नहीं दिया। दोनों के बीच यह 45वां मुकाबला था और जोकोविच ने नडाल से अपना करियर रिकॉर्ड 22-23 का कर लिया है। जोकोविच ने नडाल के खिलाफ पिछले मुकाबले में फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में भी जीत हासिल की थी। जोकोविच का इस साल का यह आठवां और ओवरऑल 56वां करियर खिताब है।
iii.सर्बियाई खिलाड़ी की इस टूर्नामेंट में यह लगातार 29वीं जीत है। जोकोविच स्पेन के खिलाड़ी के खिलाफ पिछले आठ में से सात मुकाबले जीत चुके हैं। उनका इस साल 68-5 का रिकॉर्ड हो गया है।

8.मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन
i.मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 25वीं ऑल इंडिया जी वी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन जगतपुरा में शॉट चला कर किया।
ii.जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज में शुरू हुई इस प्रतियोगता में देश के करीब 300 शूटर भाग ले रहे हैं।

9.लंदन में हुई ‘मोदी एक्सप्रेस’ बस की हुई शुरूआत
i.ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के समूहों ने अगले महीने देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दौरे के उपलक्ष्य में चर्चित स्थलों के इर्द गिर्द एक माह के लिए ‘मोदी एक्सप्रेस’ बस की शुरूआत की है। रविवार को शुरूआत होने के बाद यह बस सबसे पहले वेंबली के एलिंग रोड पर रूकी जिसे ‘लिटिल इंडिया’ के नाम से जाना जाता है। इसके बाद बस का अगला पड़ा ट्रैफलगर स्कवायर है।

ii.ब्रिटेन में लंबे समय से भारतवंशी सांसद कीथ वाज ने लीसेस्टर से ‘मोदी एक्सप्रेस’ बस से लोगों को जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘आप आने जाने के लिए स्मार्ट कार्ड घर पर भले भूल जाएं लेकिन आप कहीं भी हों मोदी एक्सप्रेस से जुड़ने के लिए ‘मोदी कार्ड’ लाना ना भूलें।’ 
iii.‘यूके वेलकम्स मोदी’ आयोजन में 60,000 से ज्यादा लोग शरीक होंगे और आगामी सप्ताह में वेंबली स्टेडियम के जरिए टिकट का वितरण होगा। आमंत्रण के लिए ब्रिटेन में 250 शहर और कस्बों के लोगों ने आवेदन दिया है। उत्तर में सुदूरवर्ती डुंडे से लेकर दक्षिण में प्लाइमाउथ तक से लोगों ने आवेदन दिया है।
iv.वेंबली के आयोजन में 15 लाख भारतवंशियों में से बड़ा हिस्सा वहां पहुंचेगा। आवेदन करने वालों में सबसे कम उम्र के, दो महीने के बच्चे हैं तो सबसे बुजुर्ग में 100 से ज्यादा साल के एक व्यक्ति भी शामिल हैं।

10.शरद मेहरोत्रा टेलीनॉर इंडिया के सीईओ नियुक्त
i.शरद मेहरोत्रा को दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी टेलीनॉर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है| मेहरोत्रा निवर्तमान सीईओ विवेक सूद का स्थान लेंगे, जिन्हें टेलीनॉर ग्रुप में कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य विपणन अधिकारी नियुक्त किया गया है| ये दोनों नियुक्तियां 1 नवंबर 2015 से प्रभावी होंगी|
ii.शरद मेहरोत्रा निवर्तमान में टेलीनॉर म्यांमार के मुख्य विपणन अधिकारी हैं| वहां उन्होंने टेलीनॉर की मोबाइल सेवाओं के कामयाब लांचिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है| 
iii.इससे पहले वह टेलीनॉर ग्रुप के एशिया वितरण कार्यक्रम के प्रमुख थे और वर्ष 2008 से 2013 तक यूनिनॉर की स्थापना में प्रबंधन के हिस्से के रूप में अहम भूमिका निभाई थी|

11.भारत ने स्लोवानिया से माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट खरीदने हेतु समझौता किया
i.भारत ने स्लोवानिया से माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट खरीदने हेतु एक समझौता किया है| इसके तहत रक्षा मंत्रालय स्लोवानिया की कंपनी पिपिस्ट्रल से 194 माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट खरीदेगा
|
ii.माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट वायुसेना, नौसेना और एनसीसी के लिए खरीदे जा रहे हैं| इनकी कुल लागत 105.5 करोड़ आएगी| इसमें वायुसेना के हिस्से में 7, नौसेना के हिस्से में 12 और एनसीसी के हिस्से में 110 एयरक्राफ्ट आएंगे| 
iii.यह माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पिपिस्ट्रल वाइरस एस डब्लू 80 होगा| यह सौदा चार साल की बातचीत के बाद तय हुआ है| कुल 11 कंपनियों के बीच हुए मुकाबले में ‘पिपिस्ट्रल’ को इसके लिए चुना गया|

12.जयकुमार बने बीओबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी
i.निजी क्षेत्र की वीबीएचसी वैल्यू होम्स के पूर्व मुख्य कार्यकारी पी एस जयकुमार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बडौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी का प्रभार संभाला है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए है।
ii.बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा है कि जयकुमार ने उसके प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी का पद संभाला।’’ 53 वर्षीय जयकुमार ने बैंक आफ बडौदा के प्रमुख का पद ऐसे समय में ग्रहण किया है जबकि बैंक कथित रप से 6,000 करोड रपए से अधिक के काले धन के हस्तांतरण और धोखा-धडी के खिलाफ जांच के घेरे में है।

13.भारत-चीन संयुक्त आतंकवाद निरोधक युद्धाभ्यास ‘हैंड इन हैंड-2015’
i.भारत और चीन की सेनाओं के मध्य वार्षिक आतंकवाद निरोधक सैन्य युद्धाभ्यास ‘हैंड इन हैंड’  चीन के युन्‍नान प्रांत की कुनमिंग सैन्‍य अकादमी में प्रारंभ हुआ है|
ii.12 दिवसीय इस संयुक्‍त अभ्‍यास में आतंकवाद से संयुक्‍त रूप से मुकाबला एवं ‘मानवीय सहायता और आपदा राहत’ पर विशेष ध्यान दिया जाएगा| इस युद्धाभ्यास में भारत के ईस्टर्न कमांड की नागा रेजीमेंट की दूसरी बटालियन के 175 जवान तथा चीनी पैदल सेना की 14 बटालियन के 175 जवान हिस्सा ले रहे हैं|
iii.इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य संयुक्त परिचालन क्षमता का विकास आतंकवाद विरोधी अभियानों के उपयोगी अनुभव साझा करना तथा भारत और चीन की सेनाओं के मध्य मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा देना है|
iv.दोनों सेनाओं के मध्य आयोजित यह पांचवां आतंक निरोधक सैन्य युद्धाभ्यास है| इससे पहले यह अभ्यास पहली बार चीन के युन्नान प्रांत में 2007 में, दूसरी बार कर्नाटक के बेलगाम में 2008, तीसरी बार चीन के सिचुआन में 2013 और चौथी बार पुणे में 2014 में आयोजित हुआ था|

14.पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री जेफ्री हॉवे का निधन
i.ब्रिटेन के पूर्व कोषागार अध्यक्ष अथवा वित्त मंत्री जेफ्री हॉवे का इंग्लैंड स्थित इड्लकोट में ह्रदयघात के कारण निधन हो गया है| वे 88 वर्ष के थे|
ii.हॉवे ने वर्ष 1980 की आर्थिक मंदी के दौरान ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सुचारू करने में मुख्य भूमिका निभाई थी|
iii.वे मार्गरेट थैचर की कैबिनेट के सबसे लम्बी अवधि के कैबिनेट मंत्री थे| वे वर्ष 1979 से 1983 तक एक्सचेकर के चांसलर, 1983 से 1989 तक विदेश सचिव, 1989 से 1990 तक लीडर ऑफ़ हाउस ऑफ़ कॉम्मंस एवं 1989 से 1990 तक उप-प्रधानमंत्री पदों पर कार्यरत रहे|
 
15.जमैका के लेखक मार्लोन जेम्स को मिला मैन बुकर पुरस्कार
i.जमैका के लेखक मार्लोन जेम्स को उनकी किताब 'ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स' के लिए वर्ष 2015 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्होंने जमैका के साहित्यिक इतिहास में पहली बार यह पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है।

ii.जेम्स को लंदन के गिल्डहाल में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने ब्रिटिश- भारतीय लेखक संजीव सहोता की 'द ईयर ऑफ रनवे' और चार अन्य अंतरराष्ट्रीय दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता है।
iii.पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष माइकल वुड ने 686 पन्नों में सिमटी इस कहानी को 'सबसे अधिक रोमांचक' करार दिया और कहा कि काफी हिंसक होने के साथ ही यह हैरतंगेज घटनाओं से भरी हुई है। 

16.एशिया के सर्वश्रेष्ठ वित्त मंत्री चुने गए जेटली
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली को लंदन की प्रत्रिका ‘इमर्जिंग मार्केट्स’ की ओर से ‘फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया’ पुरस्कार के लिए चुना गया है। पत्रिका ने एक लेख में लिखा है कि पिछले 18 महीनों के दौरान भारत की आर्थिक सफलता के मामले में जेटली को भी कुछ सम्मान मिलना चाहिए।
ii.लेख में कहा गया है कि भारत को आर्थिक क्षेत्र में हासिल सफलता के लिए ज्यादा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को पिछले साल ही पत्रिका द्वारा एशिया के ‘सैंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा जा चुका है।
iii.पत्रिका ने कहा है कि लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली भी कुछ सम्मान के पात्र हैं, भारत की वित्तीय दिशा के बारे में उनके फैसले और बेहतर प्रबंधन के बिना, भारत वह हासिल नहीं कर सकता था जो उसने पाया है।

17.एन. वेणुगोपाल राव बने रिलायंस पावर के सीईओ
i.अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की विद्युत क्षेत्र की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड ने श्री एन. वेणुगोपाल राव को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। 
ii.कंपनी ने बीएसई को श्री राव को बिजली क्षेत्र में परियोजना विकास, परियोजना नियोजन, अनुबंध प्रबंधन और वित्त एवं लेखा में 34 वर्षों का लंबा अनुभव है।

18.बिल बनवाओ, 50 हजार रुपए तक इनाम पाओ स्कीम की घोषणा
i.राजस्वकी वृद्धि के लिए दिल्ली सरकार नए-नए तरीके अपना रही है। आयकर चोरी करने वालों का पर्दाफाश करने वालों को इनाम की घोषणा करने के बाद अब सरकार ने बिल बनवाओ, इनाम पाओ नाम से नई योजना शुरू की है। 
ii.योजना के तहत लोगों से बिल, कैश मेमो अथवा रिटेल में खरीदारी करने वालों से पंजीकृत डीलर से समान खरीदने की अपील की है। सरकार ने इस बाबत 50 हजार रुपए तक का इनाम रखा है। लेकिन इसके लिए खरीदे गए वस्तु की कीमत 100 रुपए से कम नहीं होनी चाहिए। 
iii.इसके बाद बिल की कॉपी को विभाग की वेबसाइट पर सात दिनों के अंतर्गत अपलोड करना होगा। प्रत्येक बिल के लिए एक यूनिक आईडी नंबर भी जारी किया जाएगा और एसएमएस के जरिए ग्राहक को भेज दिया जाएगा। केजरीवाल सरकार ने घोषणा की है कि प्रत्येक महीने इनाम दिया जाएगा। 

19.चार राज्‍यों में ग्रीन इंडिया मिशन को मंजूरी
i.झारखंड, केरल, मिजोरम और मणिपुर के लिए ग्रीन इंडिया मिशन को हरी झंडी दे दी गयी है।
ii.पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ग्रीन इंडिया मिशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की हाल में यहां हुई दूसरी बैठक में इन चार राज्यों ने अपनी भावी योजनाओं का खाका पेश किया था।
iii.इन राज्यों को पांच से दस साल की अवधि के लिए भावी योजनाओं के तहत 90202.68 लाख रुपए और इस वित्त वर्ष के लिए 11195.32 लाख रुपए मंजूर किये गये हैं।
iv.इन चार राज्यों में ग्रीन इंडिया मिशन की कुल अवधि के दौरान कुल एक लाख आठ हजार 335 हेक्टेयर वन भूमि और गैर वन भूमि को शामिल किया गया है। इनमें से 81 हजार 939 हेक्टेयर मौजूदा वन भूमि में वनों को सघन बनाया जायेगा जबकि 16396 हेक्टेयर में वन विकसित किये जायेंगे।

20.रोनाल्डो ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता गोल्डन बूट अवार्ड 
i.पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रिकॉर्ड चौथी बार गोल्डन बूट अवार्ड जीता है| स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यूरोप के पिछले घरेलू सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लिए रिकॉर्ड चौथी बार गोल्डन बूट अवार्ड प्रदान किया गया है| 
ii.रोनाल्डो ने ला लीगा के पिछले सत्र में 35 मैच खेलते हुए 48 गोल किए थे| रियल मेड्रिड के लिए खेलते हुए रोनाल्डो का यह तीसरा गोल्डन बूट अवार्ड है| रियल के अलावा वह इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 2007-08 सत्र में भी गोल्डन बूट जीत चुके हैं|
रोनाल्डो हाल ही में रियल के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले सर्वकालिक खिलाड़ी भी बने हैं|
iii.चौथी बार गोल्डन बूट अवार्ड लेना मेरे लिए सम्मान की बात है| मेरे लिए इस ट्रॉफी के बहुत मायने हैं और मेरी मदद के लिए मैं अपने सभी साथी खिलाडियों का शुक्रगुजार हूं|
 

No comments:

Post a Comment