Sunday, October 4, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड में मुद्रा योजना की शुरुआत
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड स्थित दुमका में मुद्रा योजना की शुरुआत की है| इस योजना के तहत युवाओं को स्व-रोजगार के लिए एक लाख तक का ऋण दिया जाएगा| मुद्रा योजना (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) के तहत झारखंड में एक लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा और राज्य में 212 करोड़ रुपए का वितरण होगा|
ii.कार्यक्रम के दौरान लीड बैंक अधिकारी जी.के. सोनी ने कहा कि अब तक मुद्रा योजना के तहत जिले में 2200 लोगों को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है|
iii.इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने झारखण्ड के खूंटी में कोर्ट के सौर उर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी किया है| यह देश का पहला पूर्ण रूप से सौर उर्जा से संचालित कोर्ट है|

2.फ़ोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स–2015 मुंबई में प्रदान किये गये
i.फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड–2015, 30 सितंबर 2015 को मुंबई में प्रदान किये गये| फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड–2015 उन व्यक्तियों एवं संगठनों को प्रदान किये गये जो परिवर्तनकारी नेतृत्व, दूरदर्शिता एवं व्यावसायिक नैतिकता द्वारा संगठन के लिए बेहतर नेतृत्व के रूप में प्रकट हुए हों|
विजेताओं की सूची
  • आउटस्टैंडिंग स्टार्टअप ऑफ़ द इयर  – भावेश अग्रवाल एवं अंकित भाटी (ओला)
  • नेक्स्टजेन एंटरप्रेन्युर ऑफ़ द इयर – सिद्धार्थ लाल (आयशर मोटर्स लिमिटेड)
  • एंटरप्रेन्युर विद सोशल इम्पैक्ट – समित घोष (उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड)
  • कौंशियस कैपिटलिस्ट कंपनी ऑफ़ द इयर  – गोदरेज कंस्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड एवं गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल)
  • बेस्ट सीईओ – मल्टीनेशनल कंपनी – उदय शंकर (स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)
  • बेस्ट सीईओ – पब्लिक सेक्टर – अरुन्धती भट्टाचार्य (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया)
  • बेस्ट सीईओ – प्राइवेट सेक्टर – सी पी गुरनानी (टेक महिंद्रा लिमिटेड)
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड फॉर द इयर – आर सी भार्गव (मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड)
  • एंटरप्रेन्युर ऑफ़ द इयर  - उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड)

3.एचसीएल ने लांच किया "गोलाइफ" ऐप 
i.सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं देने वाली कंपनी एचसीएल इंफोसिस्टम्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एचसीएल सर्विसेज लिमिटेड ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी कार्बन के साथ मिलकर फीचर मोबाइल फोन के लिए ऐप "गोलाइफ" लांच किया है। 
ii.कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि इस ऐप को भारत के ग्रामीण क्षेत्रों एवं छोटे शहरों के लोगों को जागरूक करने एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। 
iii.उसने कहा कि इस ऐप को अभी तीन मुख्य क्षेत्रों कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। इस ऐप पर सभी जानकारियां अंग्रेजी के अलावा ङ्क्षहदी, मराठी समेत 11 अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होंगी। यह किसानों को कृषि विशेषज्ञों की राय भी उपलब्ध कराएगा। 
iv.चिकित्सा के क्षेत्र में लोग इस ऐप से स्वस्थ रहन-सहन, बच्चों की देख-रेख आदि की तत्काल जानकारी ले सकते हैं। 

4.डॉ अनूप के पुजारी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त
i.डॉ अनूप के पुजारी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है|
ii.इससे पहले वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), भारत सरकार, में बतौर सचिव नियुक्त थे| 
iii.सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त उन्हें इस्पात मंत्रालय में सचिव पद का अतिरिक्त पदभार भी प्रदान किया गया है|

5.सरत कुमार आचार्य ने एनएलसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पद ग्रहण किया
i.सरत कुमार आचार्य ने नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है| वर्तमान पदभार संभालने से पहले वे एनएलसी में निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में कार्यरत थे|
 ii.वे बी सुरेन्द्र मोहन का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर 2015 को सेवानिवृत हुए हैं|
iii.उन्हें भेल, एनटीपीसी, एनटीपीसी-सेल पॉवर कंपनी में 35 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव प्राप्त है| 

6.उदयपुर की जलपरियों ने दर्ज कराया ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स’ में नाम
i.उदयपुर की ख्यातनाम तैराक मां-बेटी लीना शर्मा एवं भक्ति शर्मा द्वारा इंग्लिश चैनल पार करने के कारनामे को ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस’ में दर्ज किया गया है|
ii.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में कई रिकॉर्ड बनाने वाली उदयपुर की ख्यातनाम तैराक मां-बेटी लीना शर्मा एवं भक्ति शर्मा द्वारा इंग्लिश चैनल पार करने के 
कारनामे को ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस’ में दर्ज किया गया है| ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस’ के प्रमाण पत्र के अनुसार इंग्लिश चैनल पार कर दोनों ऐसा करने वाली दुनिया की पहली मां-बेटी बन गई हैं| 
iii.श्रीमती शर्मा ने बताया कि इंग्लिश चैनल इंग्लैंड से फ्रांस तक का 36 किलोमीटर का समुद्री सफर है मगर तैराकी के समय लहरों के उतार-चढ़ाव के चलते यह सफर 45 किलोमीटर का तय करना पड़ता है|

7.सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने जीता वुहान ओपन डब्ल्यूटीए खिताब
i.भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्तिना हिंगिस ने मिलकर वुहान ओपन महिला युगल ट्राफी जीत ली जो उनका साथ में सातवां खिताब है।
ii.शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रोमानिया की इरिना, कामेलिया बेगू और मोनिका निकुलेस्कू को 6-2, 6-3 से मात दी। 
iii.पहले दौर में बाय मिलने के बाद सानिया और हिंगिस को दूसरे दौर, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती नहीं मिली। फाइनल में उनकी सर्विस तीन बार टूटी और दूसरे सेट में 2-0 से पिछड़ने के बाद वापसी करके उन्होंने खिताबी जीत दर्ज की।
iv.दोनों इस साल इंडियन वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, विम्बलडन, अमेरिकी ओपन, ग्वांग्झू और वुहान में खिताब जीत चुके हैं। अब दोनों बीजिंग में चाइना ओपन खेलेंगे जहां उन्हें शीर्ष वरीयता मिली है।

No comments:

Post a Comment