Saturday, October 10, 2015

डेली जी.के अपडेट 7- 8 अक्टूबर 2015

1.आईएनएस अस्त्र धारिणी भारतीय नौसेना में शामिल
i.भारतीय नौसेना ने पहले स्वदेश निर्मित टॉरपीडो लांच एवं रिकवरी पोत 'आईएनएस अस्त्र धारिणी’ को विशाखापत्तनम नौसैनिक अड्डे में नियुक्त किया है|


ii.आईएनएस अस्त्र धारिणी को डीआरडीओ की नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल), मैसर्स शोफ्ट शिपयार्ड और आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से डिजाइन किया गया है|
iii.यह आईएनएस अस्त्रवाहिनी का एक उन्नत प्रतिस्थापन है, जिसे 17 जुलाई 2015 को डिकमीशन किया गया था|
iv.50 मीटर की लंबाई वाले और 15 समुद्री मील तक की गति वाले इस पोत का इस्तेमाल एनएसटीएल द्वारा विकसित पानी के अंदर चलने वाले हथियारों के तकनीकी परीक्षण के लिए किया जाएगा|
v.आईएनएस अस्त्र धारिणी उच्च समुद्र परिस्थितियों में भी काम कर सकता है और इसमें तैनाती और परीक्षणों के दौरान टोरपीडो के विभिन्न प्रकार के उबरने के लिए टारपीडो लांचर के साथ एक बड़ा डेक क्षेत्र है|

2.केंद्र ने आयोजित की किसान परियोजना
i.कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने ‘किसान परियोजना’ और ‘हेल्स्टॉर्म एप’ जारी किया है।
ii.कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग की किसान (अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और भू-सूचना विज्ञान का इस्तेमाल करते हुए फसल बीमा) परियोजना लांच की है।
iii.इस परियोजना में पैदावार के आकलन और फसल कटाई प्रयोगों (सीसीई) के बेहतर नियोजन के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और भू-सूचना विज्ञान (जीआईएसए जीपीएस और स्मार्ट फोन) प्रौद्योगिकी के साथ-साथ यूएवीड्रोन आधारित इमेजिंग से प्राप्त हाई रिजोल्यूशन डेटा को इस्तेमाल करने का जिक्र किया गया है जो फसल बीमा कार्यक्रम के लिए जरूरी है।
iv.इस प्रायोगिक अध्ययन को खरीफ सीजन 2015 के दौरान हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के एक-एक जिले में और रबी सीजन 2015-16 के दौरान इन राज्यों के दो-दो जिलों में लांच करने का प्रस्ताव है।
v. डॉ बालियान ने एक एंड्रॉयड एप भी लांच किया, जिसे इसरो (हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केन्द) ने डिजाइन किया है। इस एप से ओलावृष्टि होने पर तस्वीरों और भौगोलिक निर्देशांक (अक्षांश और देशांतर) के साथ उससे जुड़े डेटा का वास्तविक समय में संग्रह करने में मदद मिलेगी।

3.आईएमएफ ने विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट (अपडेट) जारी की है
i.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अगले साल भारत की वृद्धि दर 7.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है जबकि इस दौरान चीन की वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहना अपेक्षित है। आईएमएफ का मानना है कि 2016 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर अन्य प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं से अधिक रहेगी।
ii.इसके अनुसार, भारत की वृद्धि दर अन्य प्रमुख उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं की दरों से अधिक रहने का अनुमान है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की वृद्धि दर इस साल तथा पिछले साल के 7.3 फीसदी से मजबूत होकर अगले साल 7.5 फीसदी रहने का अनुमान है। हाल ही के नीतिगत सुधारों, निवेश में सुधार तथा जिंस कीमतों में नरमी आदि का फायदा वृद्धि दर को होगा।

4.नई दिल्ली में आयोजित होगा अगला प्रवासी भारतीय दिवस
i.प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन 2016 नई दिल्ली में 8 से 10 जनवरी, 2016 को आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन स्थल प्रवासी भारतीय केंद्र, जोस रिजल मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली होगा।
ii.इस सम्मेलन की योजना इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है कि अगले दशकों के दौरान भारतीय मूल के लोगों के साथ सम्पर्क को नई दिशा दी जा सके।
iii.पीबीडी सम्मेलन 2016 के उद्घाटन सत्र के बाद एक आम सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री और राज्य के मुख्य मंत्री उपस्थित होंगे।

5.हो सुंग ली जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल के अध्यक्ष चयनित
i.दक्षिण कोरिया के जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ हो सुंग ली को जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया है| वे आर के पचौरी का स्थान लेंगे|
ii.हो सुंग ली को 78 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी जीन पास्कल को 56 वोट प्राप्त हुए| यह चुनाव क्रोएशिया स्थित डब्रोव्निक में आईपीसीसी की 42वीं बैठक के दौरान आयोजित किये गये|
iii.69 वर्षीय ली, कोरिया यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ एनर्जी एंड एनवायरनमेंट में जलवायु परिवर्तन के प्रोफेसर हैं| इस पद से पहले वे आईपीसीसी से तीन उपाध्यक्षों में से एक थे|

6.ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 'प्रोजेक्ट सक्षम'
i.आदित्य बिड़ला समूह की इकाई उत्कल एल्युमिना इंटरनेशनल लिमिटेड (यूएआईएल) ने ओडिशा में परियोजना क्षेत्र के आसपास के इलाकों में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक अनूठी परियोजना 'प्रोजेक्ट सक्षम' शुरू की है।
ii.यूआईएएल के इकाई प्रमुख और अध्यक्ष विजय सापरा ने बताया कि 'प्रोजेक्ट सक्षम' एक नई पहल है जिसके तहत बेरोजगार ग्रामीण महिलाओं को आजीविका साधन उपलब्ध कराने और आत्मनिर्भर बनाने में मदद के लिए रायगढ़ जिले के टिकिरी में एक उन्नत प्रशिक्षण सह-परिधान विनिर्माण इकाई से जोड़ा जाएगा।
iii.समावेशी विकास के लक्ष्य की दिशा में तेजी से आगे बढऩे के लिए परियोजना के तहत संयंत्र के आसपास के गांवों में रहने वाले वंचित तबके की 38 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
7.प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए विश्व बैंक से सहायता प्राप्त परियोजना को सीसीईए की मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने पूर्ववर्ती एकीकृत जल-संभर प्रबंधन कार्यक्रम ‘नीरांचल’ को मंजूरी प्रदान की है|

ii.इस परियोजना के लिए कुल परिव्यय 357 मिलियन डॉलर (एक डॉलर में 60 रुपये की दर से 2142.30 करोड़ रुपये) तय किया गया है|
iii.राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ नौ राज्यों आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान और तेलंगाना में परियोजना के क्रियान्वयन को स्वीकृति दी गयी है|
iv.कुल लागत में सरकार की भागीदारी 1071.15 करोड़ रुपये (50 फीसदी) होगा, जबकि शेष राशि विश्व बैंक से प्राप्त ऋण के रूप में उपलब्ध होगी|
v.इस कार्यक्रम से वर्षा जल के सतही प्रवाह को कम करने, भूजल के पुनर्भरण को बढ़ाने और वर्षा सिंचित क्षेत्रों में जल की उपलब्धता बेहतर करने में मदद मिलेगी|

8.बेलारूस की स्वेतलाना को साहित्य का नोबेल पुरस्कार
i.इस साल साहित्य का नोबेल पुरस्कार बेलारुस की स्वेतलाना एलेक्जिविच को दिया जाएगा। इस बात की घोषणा स्वीडेन के स्टॉकहोम में की गई। यह पुरस्कार किसी भी लेखक के लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा ही है।
ii.साहित्य के क्षेत्र में साल 2015 के नोबेल पुरस्कार की दौड़ में दुनिया के कई बड़े लेखक शामिल थे जिनमें जापान के उपन्यासकार हारुकी मुराकामी, केन्या के गुगी वा थियान्ग, नोर्वे के जॉन फोसे और अमेरिका के जाएस कैरॉल ओट्स और फिलिप रोथ के नाम शामिल थे।

9.भारत में 83वां वायु सेना दिवस मनाया गया
i.पूरे भारत में वायु सेना दिवस मनाया गया है| वर्ष 1932 से आरंभ इस आयोजन का यह 83वां वर्ष है|
ii.इस अवसर पर गाज़ियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस दौरान सी-17 ग्लोबमास्टर, सी-130 हरक्यूलिस, एमआई-17, एमआई-35 और भारत में निर्मित सूर्यकिरण विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए| सुखोई विमानों के माध्यम से इस एयर शो का समापन किया गया|
iii.एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टरों ने वी (v) आकार में उड़ान भरी, इसी आकार का निर्माण हरक्यूलिस विमानों द्वारा भी किया गया|

10.केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और वियतनाम के बीच दोहरे कराधान से बचाव हेतु प्रोटोकाल को स्वीकृति
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दोहरे कराधान से बचाव और आमदनी पर कर के मामले में राजकोषीय चोरी को रोकने के लिए भारत और वियतनाम के बीच हुए समझौते में संशोधन करने वाले प्रोटोकॉल को अपनी स्वीकृति दी है|
ii.इस प्रोटोकॉल में कर संबंधी सूचनाओं के कारगर ढंग से आदान-प्रदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत मानकों का जिक्र है, जिनमें बैंक सूचनाएं और बगैर घरेलू कर हित वाली सूचनाएं भी शामिल हैं|
iii.इसके साथ ही इसमें इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि भारत के किसी निवासी के संबंध में वियतनाम से जो सूचनाएं प्राप्त  होंगी, उन्हें  वियतनाम के सक्षम प्राधिकरण से स्वीकृति मिलने के बाद अन्य‍ कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ साझा किया जा सकता है|

11.सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत पारादीप बंदरगाह के यंत्रीकरण को सीसीईए की मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी की अध्यतक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर पारादीप बंदरगाह में स्थित ईस्टर क्वे (ईक्यू) के यंत्रीकरण की परियोजना को अपनी स्वीकृति प्रदान की है| यह मंजूरी मुख्य रूप से थर्मल कोयले के निर्यात का संचालन करने के लिए दी गई|
ii.इस परिेयोजना पर कुल मिलाकर 1437.76 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जिसमें से 1412.76 करोड़ रुपये का व्यय रियायत पाने वाला उद्यमी करेगा| शेष 25 करोड़ रुपये पारादीप बंदरगाह न्यास द्वारा तलकर्षण (ड्रेजिंग) पर खर्च किए जाएंगे| 
 
 
 


No comments:

Post a Comment