1.कैलाश सत्यार्थी हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चयनित
i.भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को प्रतिष्ठित हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है|
ii.यह पुरस्कार उन्हें 16 अक्टूबर 2015 को हार्वर्ड विश्विद्यालय में एक समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा|
iii.जीवन
स्तर को बेहतर बनाने और प्रेरित करने वाला कार्य करने वाले व्यक्ति को हर
वर्ष हार्वर्ड विश्वविद्यालय की ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाता
है| इससे पहले यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिवों कोफी
अन्नान, बुतरस बुतरस घाली और जेवियर पेरेस डे सियूलेर समेत कई नोबेल
पुरस्कार विजेताओं को दिया जा चुका है|
2.डीआरडीओ मिसाइल कॉम्प्लेक्स का नामकरण कलाम के नाम पर

ii.डॉ. कलाम 1982
में डीआरडीओ के मिसाइल कांप्लेक्स से जुड़े और करीब दो दशक तक इसका हिस्सा
रहे। इस मिसाइल कांप्लेक्स में उन्नत प्रणाली प्रयोगशाला यानी एडवांस
सिस्टम लेबोरेटरी (एएसएल), रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल)
और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) है, जिन्हें डॉ. कलाम के दिमाग की ही
उपज माना जाता है।
iii.पर्रिकर
आरसीआई की दो उन्नत अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) सुविधाओं का उद्घाटन
करेंगे। ये हैं डुंडीगल में आउटडोर आरसीएस परीक्षण केंद्र ‘औरेंज’ और
आरसीआई हैदराबाद में कौटिल्य उन्नत अनुसंधान केंद्र।
iv.इस
कार्यक्रम में रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और आरसीआई के निदेशक डॉ.
जी. सतीश रेड्डी के साथ ही अन्य गणमान्य वैज्ञानिक, लैब निदेशक, प्रोजेक्ट
डायरेक्टर्स, वरिष्ठ अधिकारी और डीआरडीओ के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
3.भारतीय नौसेना ने अमेरिका और जापान के साथ पांच दिवसीय 'मालाबार' अभ्यास शुरु किया

ii.बहु-राष्ट्रीय
समुद्रिक संबधों और आपसी सुरक्षा मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित
होने वाले अभ्यासों की जारी श्रृंखला में मालाबार 2015 नवीनतम अभ्यास है|
iii.तीनों
देशों के नौसैनिक इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं| इसको ‘कॉम्प्लेस’,
‘हाई एंड वॉरफाइटिंग’ अभ्यास करार दिया गया| अभ्यास के दौरान ‘तट पर’ और
‘समुद्र में प्रशिक्षण’ दोनों तरह के प्रशिक्षणों को शामिल किया गया है|
इसमें विमान वाहक युद्ध पोत के अभियानों के बारे में, समुद्री
गश्ती,पनडुब्बी विरोधी युद्ध सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा
करने के लिये सत्र भी होंगे|
4.प्रणब मुख़र्जी ने इजराइल संसद को संबोधित किया
i.राष्ट्रपति
प्रणव मुखर्जी इजरायल की संसद कनेसेट को संबोधित करने वाले देश के पहले
राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं। तीन देशों (जॉर्डन, फलस्तीन और इजरायल) के दौरे
पर गए मुखर्जी आखिरी दिन बुधवार को इजरायल में हैं।
ii.मुखर्जी
ने अपने संबोधन में कारगिल युद्ध में भारत की मदद करने के लिए इजरायल का
आभार जताया। राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते में इसके बाद नए
आयाम आए थे। मुखर्जी ने अपने संबोधन में फलस्तीन का जिक्र नहीं किया।
iii.इजरायली
संसद में राष्ट्रपति मुखर्जी का संबोधन, करगिल के लिए कहा मुखर्जी ने अपने
संबोधन में कारगिल युद्ध में भारत की मदद करने के लिए इजरायल का आभार
जताया। राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते में इसके बाद नए आयाम
आए थे।
iv.मुखर्जी के संबोधन के बाद
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने भी कनेसेट को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मुलाकात में यह कह चुके
हैं कि भारत इजरायल को पसंद करता है। नेतान्याहू ने बताया कि मोदी ने यह भी
कहा था, 'डेयरी, एग्रीकल्चर और अन्य कामों को वह इजरायल के समर्थन के बिना
आगे नहीं बढ़ा सकते। नेतान्याहू ने यह भी कहा कि पीएम मोदी उनसे अक्सर बात
करते रहते हैं।
5.गूगल के कोरदेस्तां बने ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष
i.माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कहा कि उसने गूगल के ऑमिड कोरदेस्तां को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
ii.ट्विटर
के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डॉर्सी ने कोरदेस्तां की नियुक्ति की
घोषणा की। हालांकि गूगल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
iii.कंपनी
ने कहा कि ट्विटर के सह-संस्थापक डोर्सी के मोबाइल पेमेंट कंपनी की दोहरी
जिम्मेदारी को कम करने के मद्देनजर कोरदेस्तां की नियुक्ति की गई है।
6.डेल इंक ने ईएमसी कारपोरेशन का 67 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया

ii.यह
तकनीकी क्षेत्र में किया गया सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा जिसमें डेल ने 67
बिलियन डॉलर के अधिग्रहण को मंजूरी दी है| अधिग्रहण समझौते में शामिल डेल
के अधिकारी हैं, संस्थापक, डेल के सीईओ एवं चेयरमैन, माइकल एस डेल, एम एस
डीपार्टनर एवं सिल्वर लेक|
iii.वीएमवेयर एक अमेरिकी कंपनी है जो क्लाउड एवं वर्चुअल सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करती है| यह ईएमसी की सहायक कंपनी है|
7.राष्ट्रमंडल युवा खेलों में पूनम यादव ने दो वर्गों में स्वर्ण पदक जीता
i.भारतीय
भारोत्तोलक खिलाड़ी पूनम यादव ने राष्ट्रमंडल युवा खेलों के जूनियर एवं
सीनियर वर्ग में 2 स्वर्ण पदक अर्जित किये हैं| उन्होंने यह पदक भारोत्तोलन
प्रतियोगिता में जीते|
ii.पूनम
ने स्नैच में 90 किलोग्राम तथा क्लीन एंड जर्क में 110 किलोग्राम भार सहित
कुल 200 किलोग्राम भार उठाकर सीनियर के साथ जूनियर वर्ग का भी खिताब जीता
है|
iii.पुरुषों की श्रेणी में
विष्णुकांत ने 85 किलोग्राम वर्ग में कुल 227 किलोग्राम (102+125) वजन
उठाया एवं स्वर्ण पदक जीता| रागला वेंकट ने भी जूनियर श्रेणी में कुल 327
किलोग्राम (146+181) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता|
iv.युवा
महिला वर्ग के 63 किलोग्राम श्रेणी में जी. ललिता ने 164 किलोग्राम
(74+90) भार उठाकर रजत पदक प्राप्त किया जबकि इसी श्रेणी में बांग्लादेश की
मबिया अख्तर ने 176 किलोग्राम (78+98) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता है|
8.साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल ट्रेन का शुभारम्भ
i.साइंस
एक्सप्रेस यानी साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल (एसईसीएएस) को नई
दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया है| यह गाड़ी चलित
विज्ञान प्रदर्शनी है, जिसमें 16 वातानुकूलित डिब्बे हैं| गाड़ी को रेल
मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा भू-विज्ञान
मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री
(स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जवाड़ेकर ने झंडी दिखाकर रवाना किया| इस
प्रदर्शनी का आयोजन तीनो मंत्रालय ने संयुक्त संयुक्त रूप से किया है|
ii.साइंस
एक्सप्रेस के जरिए जलवायु परिवर्तन संबंधी विज्ञान की जानकारी दी जाएगी
तथा उसके प्रभावों और उनसे निपटने के उपायों को दर्शाया जाएगा| इस
प्रदर्शनी में जलवायु परिवर्तन के बारे में संदेश दिया गया है| इस रेलगाड़ी
से जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों के विषय में चर्चा और संवाद का अवसर
मिलेगा|
iii.इसके साथ ही जलवायु
परिवर्तन का सामना करने के लिए संभावित रणनीतियों के बारे में चर्चा की
जाएगी, ताकि भारत विकास पथ पर अग्रसर हो सके| जलवायु परिवर्तन से लड़ने में
सिविल सोसायटी की भूमिका को भी रेखांकित किया जाएगा| यह प्रदर्शनी सबके
लिए खुली है, लेकिन इसका मुख्य लक्ष्य छात्र और आध्यपक हैं|
9.अदाणी पावर का रेलवे से समझौता

ii.इसका लक्ष्य
बिजली के बिल में 20 प्रतिशत तक कटौती करना है। भारतीय रेल सालाना करीब
4,000 मेगावॉट बिजली की खपत करता है, जिस पर कुल करीब 12,000 करोड़ रुपये
खर्च होते हैं। इस प्रक्रिया को तेजी से शुरू करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे
ने अदाणी पावर से बिजली खरीद समझौता किया है, जिससे 3 साल तक 50 मेगावॉट
बिजली 3.69 रुपये प्रति यूनिट के भाव खरीदा जाएगा।
iii.बिजली
खरीद समझौते से चालू वित्त वर्ष में रेलवे की करीब 150 करोड़ रुपये की बचत
होगी। अदाणी पावर अपने गुजरात के मुंद्रा स्थित 4,620 मेगावॉट क्षमता वाले
संयंत्र से बिजली की आपूर्ति करेगी। रेलवे राज्य वितरण इकाइयों से औसतन
6.75 रुपये प्रति यूनिट के भाव बिजली खरीदता है। अदाणी पावर को ठेका दिए
जाने से बिजली दर 3.69 रुपये प्रति यूनिट के भाव मिलेगी। बिजली की आपूर्ति
मार्च 2016 से शुरू होगी।
10.भूतपूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर एच तहिलानी का निधन
i.भूतपूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल राधाकृष्ण हरिराम तहिलानी का नई दिल्ली में निधन हो गया, वे 85 वर्ष के थे|
ii.वे
नेवी में 1 सितंबर 1950 को भर्ती हुए थे तथा वे 1 दिसम्बर 1984 से 30
नवम्बर 1987 तक नौसेना प्रमुख के पद पर रहे| फ्रेंच टेस्ट पायलट स्कूल से
उत्तीर्ण तहिलानी एक उत्तीर्ण पायलट भी थे| आईएनएस विक्रांत पर सी हॉक
लड़ाकू विमान से उतरने वाले वे पहले पायलट थे|
iii.अपने
करियर के दौरान उन्होंने आईएनएस त्रिशूल एवं एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस
विक्रांत कमांड भी संभाली| 37 वर्ष तक देश सेवा करने के उपरांत वे नेवी से
30 नवम्बर 1987 को रिटायर हुए थे| उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल एवं परम
विशिष्ट सेवा मेडल द्वारा सम्मानित किया गया है| रिटायर होने के पश्चात् वे
वर्ष 1990 से 1994 तक सिक्किम के गवर्नर पद पर रहे|
11.अमेरिका ने 15 वर्षीय लड़की को शीर्ष युवा वैज्ञानिक के खिताब से नवाजा

ii.इस
पुरूस्कार के लिए मिनेसोटा के सेंट पॉल स्थित 3एम इन्नोवेशन सेंटर में एक
लाइव प्रतियोगिता रखी गई थी। इस प्रतियोगिता में हन्ना के अलावा मिडिल
स्कूल के नौ अन्य विद्यार्थियों ने भी भाग लिया था।
iii.इन
प्रतिभागियों को एक ऐसा प्रोटोटाइप बनाने के लिए दिया गया था जिसमें
समुद्र की धाराओं का उपयोग करके ऊर्जा के स्थायी स्रोत का प्रस्ताव था।
प्रतियोगिता के फाइनल में कुल दस प्रतियोगियों को पहुंचने का मौका मिला था
जिसमें हन्ना के अलावा भारतीय मूल के पांच किशोर भी शामिल थे।
iv.पुरस्कार
के तौर पर अन्ना को 25 हजार डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) और कोस्टा रिका जैसे
स्थानों की रोमांचक यात्रा का अवसर प्रदान किया गया।
12.अमिताभ बच्चन बने TVS जुपिटर के ब्रांड एम्बेसडर

ii.कंपनी
के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के.एन. राधाकृष्णन ने कहा
कि बच्चन देश के सम्मानित अभिनेताओं में है और उनकी सफलता का राज उनकी
मेहनत, योग्यता और ज्यादा पाने की चाह है। यही सिद्धांत टीवीएस जुपिटर का
"ज्यादा का फायदा" है।
iii.इस अवसर
पर बच्चन ने कहा कि टीवीएस मोटर्स के साथ जुड़कर काफी सम्मानित महसूस कर
रहा हूं। हम इसके कुछ प्रमुख चीजों पर काम कर रहे हैं। सबसे पहले यह दिखने
में काफी अच्छा है और मैं आश्वस्त हूं कि इसे पसंद किया जाएगा।
13.ई-कॉमर्स में आदित्य बिड़ला ग्रुप, वेबसाइट लॉन्च
i.आदित्य
बिडला ग्रुप ई-कॉमस बिजनेस में उतर गया है| कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट
एबीओएफ डॉटकॉम लॉन्च की है। इस वेबसाइट का जोर फिलहाल लेटेस्ट फैशन पर
रहेगा। इस ऑनलाइन स्टोर में कंपनी फिलहाल 55 ब्रांड के प्रोडक्ट बेचेगी।
कंपनी की नजर 18-25 साल के युवाओं पर है। कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम
बिड़ला ने कहा है कि ई-कॉमर्स तेजी से उभरता हुआ ट्रेंड है।
ii.कुमार
मंगलम बिड़ला ने कहा कि वो डिस्काउंट की होड़ में शामिल नहीं होंगे और
क्वालिटी प्रोडेक्ट मुहैया कराएंगे। कंपनी ऑफलाइन फैशन में कंपनी पहले से
ही है और टेलीकॉम, फाइनेंशियल, कमोडिटी सेगमेंट में भी काम कर रही है।
iii.कमोडिटी
में जितनी गिरावट आनी थी वो आ चुकी है और भारत में दुनिया में सबसे कम
लागत में एल्युमिनियम, कॉपर बनाते हैं। चीन से कड़ा मुकाबला हमेशा ही रहा
है। सरकार अच्छा काम कर रही है और सरकार के फैसलों का असर दिखने में थोड़ा
वक्त लगेगा। सरकार को अपनी प्राथमिकताएं अच्छे से पता है और वो इंडस्ट्री
और देश की आर्थिक ग्रोथ में संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है।
14.नागरिक उड्डयन मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय नागरिक हेलीकॉप्टर्स सम्मेलन 2015 का उद्घाटन किया
i.केन्द्रीय
नागरिक उड्डयन मंत्री पी.अशोक गजपति राजू ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय
नागरिक हेलीकॉप्टर्स सम्मेलन 2015 का उद्घाटन किया है| उद्घाटन समारोह के
दौरान सम्पूर्ण नागरिक उड्डयन क्षेत्र, विशेष रूप से देश के हेलीकॉप्टर
उद्योग को बढ़ावा देने और नए विचारों के साथ आगे आने का आह्वान किया गया
है|
ii.इसके
अतिरिक्त सम्मेलन के दौरान पूर्वोत्तर और सड़क संपर्क की समस्या से ग्रस्त
देश के पहाड़ी क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर सेवाएं बढ़ाए जाने की जरूरत पर और
हेलीकॉप्टरों के सरल आवागमन की सुविधा के लिए दिल्ली और गुवाहाटी में
हेलीहब्स बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया गया है|
iii.सम्मेलन
में बताया गया कि गगन उपग्रह से सहायता प्रदत नेविगेशन प्रणालियां का
हेलीकॉप्टर की आवाजाही पर प्रभावी निगरानी करने और ट्रैकिंग के लिए उपयोग
किया जाएगा| नेविगेशन प्रणालियां अनियंत्रित हवाई क्षेत्र में भी एक मीटर
रेज़लूशन (स्थिरता) प्रदान करती हैं|
iv.इस
अवसर पर पवनहंस लिमिटेड पर कॉर्पोरेट लोगो और एक कॉफी टेबल बुक का भी
विमोचन किया गया यह सम्मेलन पवनहंस लिमिटेड की 30वीं वर्षगाठ पर आयोजित
किया गया है| यह तीन तकनीकी सत्रों का एकदिवसीय आयोजन है|
15.कवि विज्ञापन गुरु प्रसून जोशी को बीओबी का महाराजा सायाजीराव भाषा सम्मान
i.बैंकऑफ
बड़ौदा ने अपने कार्पोरेट कार्यालय मुंबई में आयोजित वार्षिक राजभाषा
समारोह 2015 में प्रख्यात कवि, गीतकार एवं विज्ञापन गुरु प्रसून जोशी को
हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा उसे जन-जन तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान के
लिए अपने संस्थापक महाराजा सर सायाजीराव गायकवाड़ की स्मृति में स्थापित
महाराजा सायाजीराव भाषा सम्मान दिया है।
ii.जोशी को 1.1 लाख रुपए का चेक तथा स्मृति चिह्न भेंट किया गया। समारोह की अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएस जयकुमार ने की। इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशक बीबी जोशी, महाप्रबंधक प्रभारी राजभाषा रवि कुमार अरोरा, बैंक के वरिष्ठ कार्यपालक एवं स्टाफ उपस्थित था। iii.जोशी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त कर कहा कि भाषा केवल भाषा नहीं, संस्कृति का परिचायक होती है। बैंक ने अपनी मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई की एमए (हिंदी) की दो छात्राओं के साथ-साथ हिंदी दिवस पर स्टाफ के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया।
iv.कार्यक्रम में अवितोको संस्था द्वारा नाट्य प्रस्तुति दी गई। उप महाप्रबंधक (बोर्ड सचिव) केबी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. जवाहर कर्नावट ने किया।
16.भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन बेहतर भविष्य का प्रतिबिंब: मोदी
i.प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने देश में होने वाले भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन 2015 पर
खुशी जताई। मोदी ने कहा कि यह एक बेहतर भविष्य के लिए अधिक गहराई से
एक-दूसरे के साथ जुड़ने की इच्छा को दर्शाता है।
ii.प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन 2015 की मेजबानी के लिए भारत को गर्व है। यह सम्मेलन एक बेहतर भविष्य के लिए भारत और अफ्रीका की अधिक गहराई से एक-दूसरे से जुड़ने की इच्छा को दर्शाता है।"
iii.मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए भागीदारी में वृद्धि हुई है और अफ्रीका के कई नेता इसमें हिस्सा लेने वाले हैं।
iv.भारत-अफ्रीक व्यापार पर एक सेमिनार का आयोजन दिल्ली में 26 से 29 अक्टूबर तक किया जाना है, जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग की नई संभावनाएं तलाश की जाएंगी।
15.कवि विज्ञापन गुरु प्रसून जोशी को बीओबी का महाराजा सायाजीराव भाषा सम्मान

ii.जोशी को 1.1 लाख रुपए का चेक तथा स्मृति चिह्न भेंट किया गया। समारोह की अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएस जयकुमार ने की। इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशक बीबी जोशी, महाप्रबंधक प्रभारी राजभाषा रवि कुमार अरोरा, बैंक के वरिष्ठ कार्यपालक एवं स्टाफ उपस्थित था। iii.जोशी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त कर कहा कि भाषा केवल भाषा नहीं, संस्कृति का परिचायक होती है। बैंक ने अपनी मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई की एमए (हिंदी) की दो छात्राओं के साथ-साथ हिंदी दिवस पर स्टाफ के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया।
iv.कार्यक्रम में अवितोको संस्था द्वारा नाट्य प्रस्तुति दी गई। उप महाप्रबंधक (बोर्ड सचिव) केबी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. जवाहर कर्नावट ने किया।
16.भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन बेहतर भविष्य का प्रतिबिंब: मोदी

ii.प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन 2015 की मेजबानी के लिए भारत को गर्व है। यह सम्मेलन एक बेहतर भविष्य के लिए भारत और अफ्रीका की अधिक गहराई से एक-दूसरे से जुड़ने की इच्छा को दर्शाता है।"
iii.मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए भागीदारी में वृद्धि हुई है और अफ्रीका के कई नेता इसमें हिस्सा लेने वाले हैं।
iv.भारत-अफ्रीक व्यापार पर एक सेमिनार का आयोजन दिल्ली में 26 से 29 अक्टूबर तक किया जाना है, जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग की नई संभावनाएं तलाश की जाएंगी।
17.ओंसारी घारती मागर, नेपाल की पहली महिला स्पीकर के रूप में निर्वाचित

ii.संसद
ने सर्वसम्मति से यूसीपीएन-माओवादी सांसद ओंसारी घारती मागर को सदन का
अध्यक्ष निर्वाचित किया है| नेपाल की संविधान सभा को 20 सितंबर को देश का
नया संविधान लागू होने के पश्चात विधायी संसद में बदल दिया गया था|
iii.उन्होंने
मुकाबले में सुशील कोइराला को हराया था| यह चुनाव इसलिए जरूरी हो गया था
क्योंकि पार्टियां देश के नए संविधान को लेकर हिंसक प्रदर्शनों के बीच आम
सहमति बनाने में विफल रहीं|
iv.इस
जीत के साथ घारती नेपाल के संसदीय इतिहास में विधायी निकाय की अगुवाई करने
वाली पहली महिला बन गईं है| इससे पहले वह संसद में उपाध्यक्ष रह चुकी हैं|
इसके अतिरिक्त गंगा प्रसाद यादव को सर्वसम्मति से संसद का उपाध्यक्ष
नियुक्त किया गया है|
18.एम के सुराना एचपीसीएल के अध्यक्ष नियुक्त

ii.सरकारी
विभागों के लिए शीर्ष कार्यकारियों की तलाश करने वाले सार्वजनिक उपक्रम चयन
बोर्ड(पीईएसबी) ने कई उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद एचपीसीएल के
शीर्ष पद के लिए सुराना का चयन किया है|
iii.सुराना
वर्तमान में एचपीसीएल की तेल उत्खनन इकाई प्राइज पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड
के मुख्य कार्यकारी हैं| वह मार्च 2016 में सेवानिवृत्त हो रहीं निशि
वासुदेव का स्थान लेंगे|
19.टाटा हाउसिंग ने ऑनलाइन सस्ते घरों की बिक्री के लिए फेसबुक के साथ अनुबंध किया
i.रियल
एस्टेट डेवलपर टाटा हाउसिंग ने सस्ते घर ऑनलाइन बेचने के लिए फेसबुक के
साथ अनुबंध किया है| इसके लिए टाटा हाउसिंग ने फेसबुक पर ‘सोशल सेल’ शीर्षक
से नया अभियान शुरू किया है|
ii.इस
नए सोशल सेल अभियान के माध्यम से कंपनी गोवा स्थित पांच एकड़ में बनाई गई
गोवा पैराडाइज आवासीय परियोजना की 250 इकाइयों को बेचने की योजना बना रही
है|
iii.प्रारम्भिक तौर पर कम्पनी की योजना अगले पांच वर्षों में अपनी कुल बिक्री का 30 प्रतिशत ऑनलाइन बिक्री करने का लक्ष्य है|
iv.इससे
पहले टाटा हाउसिंग ने देश भर में आवासीय इकाइयों को बेचने के लिए रियल
एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम और ऑनलाइन बाजार स्नैपडील के साथ करार किया
था|
20.जीआर चंदक सीडीएफडी के निदेशक के रूप में नियुक्त
i.जीआर चांडक, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत, डीएनए फिंगरप्रिंटिंग और निदान केन्द्र (सीडीएफडी), हैदराबाद के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
i.जीआर चांडक, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत, डीएनए फिंगरप्रिंटिंग और निदान केन्द्र (सीडीएफडी), हैदराबाद के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
21.एएमएफआई ने लियो पूरी को मुख्य के रूप में निर्वाचित किया
एसोसिएशन फॉर म्यूच्यूअल फण्ड इन इंडिया ने यूटीआई एएमसी एक लियो पूरी को उसके नए चेयरमेन के रूप में नियुक्त किया है|22.एचके से संपर्क साधने के लिए चीन की सॅटॅलाइट आयोजित
i.चीन ने पश्चिमी जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांग मार्च -3 बी वाहक रॉकेट से एक वाणिज्यिक मिशन में कक्षा में एक नया संचार उपग्रह आयोजित किया है।
ii. हांगकांग स्थित एपीटी उपग्रह कंपनी लिमिटेड के लिए विकसित चीन के देसी DFH -4 मंच का उपयोग कर 'APSTAR -9' को बनाया गया है| यह कम से कम 15 साल के लिए सेवा में रहने के लिए बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment