Thursday, October 29, 2015

डेली जी.के अपडेट 28 अक्टूबर 2015

1.कारोबार के लिए बेहतर हुआ माहौल, वर्ल्ड बैंक रैंकिंग में 12 पोजिशन ऊपर आया इंडिया
i.वर्ल्‍ड बैंक की 'ईज ऑफ डूइं‍ग‍ बिजनेस' (आसानी से कारोबार करने लायक माहौल वाले देश) लिस्ट में भारत की रैंकिंग 12 पायदान सुधरकर 130 हो गई है। 
ii.इससे पहले, भारत की रैंकिंग 142 थी। वर्ल्‍ड बैंक के टॉप इकोनॉमिस्‍ट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कौशिक बसु ने रिपोर्ट जारी की है।
iii.उन्होंने कहा कि अगर भारत इकोनॉमिक रिफॉर्म जारी रखता है, गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) को जल्‍द लागू करता है और ब्‍यूरोक्रेटिक कॉस्‍ट में कटौती करता है, तो वह 2016 तक ईज ऑफ डूइंग बिजनेस लिस्ट के टॉप 100 देशों में शामिल हो सकता है।

2.सरकार ने आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों को सरल बनाने के लिए एक समिति गठन किया
i.भारत सरकार ने आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों को सरल बनाने के दृष्टिकोण से एक समिति का गठन किया है| 
ii.इसमें शामिल व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं:
  • न्यायमूर्ति आर.वी. ईश्वर, (सेवानिवृ‍त्त) पूर्व न्यायाधीश, दिल्ली हाई कोर्ट और पूर्व अध्यक्ष आईटीएटी –अध्यक्ष
  • वी.के. भसीन, पूर्व विधि सचिव - सदस्य
  • विनोद जैन, चार्टर्ड एकाउंटेंट - सदस्य
  • राजीव मैमानी, सलाहकार - सदस्य
  • रवि गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता - सदस्य
  • मुकेश पटेल, चार्टर्ड एकाउंटेंट - सदस्य
  • अजय बहल, सलाहकार - सदस्य
  • प्रदीप पी शाह, निवेश सलाहकार - सदस्य
  • अरविंद मोदी, आईआरएस (आईटी: 81,009) - सदस्य
  • डॉ विनय कुमार सिंह, आईआरएस (आईटी: 95,006) - सदस्य


3.भारत और श्रीलंका का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास एसएलआईएनईएक्स 2015 शुरू
i.भारतीय नौसेना और श्रीलंकाई नौसेना ने श्रीलंका के त्रिंकोमाली तट पर चौथा श्रीलंका-भारत नौसैनिक अभ्यास (एसएलआईएनईएक्स) शुरू किया है| यह अभ्यास 1 नवंबर 2015 को संपन्न होगा|
ii.एसएलआईएनईएक्स 15 से समुद्र में दोनों सेनाओं द्वारा मिलकर कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी, जो इस क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा की दिशा में योगदान होगा|
iii.यह अभ्यास बंदरगाह चरण से शुरू होगा, इस दौरान प्रतिभागी व्यवसायिक, सांस्कृतिक और सामाजिक बातचीत करेंगे| बंदरगाह चरण के बाद 30 अक्टूबर 2015 से समुद्री चरण शुरू होगा|
iv.समुद्र चरण में समुद्री डकैती को रोकने, गोलीबारी, क्रॉस डैक हेली‍कॉप्टर अभियान सहित जटिल अभ्यास किए जाएंगे|

4.वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 'पैन कैंप' और 'ई सहयोग' का शुभारम्भ किया
i.केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पायलट परियोजना के आधार पर 'पैन कैंप' और 'ई सहयोग' योजना का शुभारम्भ किया है|
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया में भागीदारी करते हुए आयकर विभाग ने इस सुविधा को शुरू किया है| इसके तहत आयकर के रिटर्न की गड़बड़ियों को ई मेल के मध्यम से सही किया जाएगा| इसके अतिरिक्त दूर दराज के इलाके के लिए स्पेशल पैन कैंप की भी शुरूआत की गई है| 
iii.ई- सहयोग केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की कागज रहित पहल है| इसके जरिए आयकरदाताओं को नोटिस ही नहीं बल्कि उसकी गलतियां भी मेल के माध्यम से ही सही की जाएंगी| ई मेल पर आए जवाब को आयकर अधिकारी जांचेंगे और यदि संतोषजनक हुआ तो उसी समय उसका निदान निकाल दिया जाएगा|

5.प्रवीण कुमार बने एसबीआई के प्रबंध निदेशक
i.सरकार ने प्रवीण कुमार गुप्ता को देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। 
ii.बैंक ने जारी बयान में कहा कि गुप्ता वर्तमान में एसबीआई के उपप्रबंध निदेशक हैं। वह 31 अक्टूबर को सेवा निवृत्त हो रहे पी. प्रदीप कुमार का स्थान लेंगे। 
iii.उसने कहा कि गुप्ता 01 नवंबर या उसके बाद प्रभार ग्रहण करेंगे। उनकी नियुक्ति उनके सेवानिवृत्त होने की तिथि 31 मार्च 2020 तक या अगले आदेश, जो पहले हो, तक प्रभावी रहेगी।

6.एबीआईएल ग्रुप ने लग्‍जरी ब्रांड वरसाचे के साथ किया टाई-अप
i.अविनाश भोसले ग्रुप (एबीआईएल) अपने नए रेजिडेंशियल प्रोजेक्‍ट के लिए वरसाचे ग्रुप के साथ टाई-अप किया है।
iiयह प्रोजेक्‍ट दक्षिणी मुंबई के ह्यूजेज रोड पर लॉन्‍च किया जाएगा।
iii.इस टाई-अप से हम एक वर्ल्‍ड क्‍लास प्रोजेक्‍ट बनाएंगे। वरसाचे होम द्वारा बनाए जाने वाले इस प्रोजेक्‍ट में बेहतरीन इंटीरियर देखने को मिलेगा।

7.चीन ने तिंहुई (Tianhui) -1 श्रृंखला के तीसरे मानचित्र उपग्रह का प्रक्षेपण किया
i.चीन ने तिंहुई (Tianhui) -1 सी मानचित्र उपग्रह का गांसु के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में जिउक़ुअन (Jiuquan) उपग्रह केंद्र की नामित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है|
ii.तिंहुई (Tianhui) -1 सी मानचित्र उपग्रह को अंतरिक्ष में मार्च 2 डी कैरियर रॉकेट ने लांच पैड की सहायता से स्थापित किया है|
iii.यह नव स्थापित उपग्रह तिंहुई (Tianhui) वैज्ञानिक प्रयोगों, भूमि संसाधन सर्वेक्षण, मानचित्रण, फसल की उपज के आकलन और आपदा राहत के आकलन के लिए देश की क्षमता को बढ़ावा देगा|
iv.तिंहुई (Tianhui) -1 सी, तिंहुई (Tianhui) -1 श्रृंखला का तीसरा उपग्रह है, जिसे चीन एयरोस्पेस विज्ञान और प्रौद्योगिकी निगम (सीएएसटीसी) की सहायक कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया है|

8.समीरन चक्रवर्ती सिटी बैंक इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त
i.सिटी बैंक ने समीरन चक्रवर्ती को भारत के लिए मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है| 
ii.इस नियुक्ति से पूर्व समीरन स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के प्रबंध निदेशक और दक्षिण एशिया के लिए मैक्रो अनुसंधान प्रमुख के पद पर कार्यरत थे|
iii..उन्होंने ने आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में भी अपनी सेवा दी है इसके अतिरिक्त दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स गणितीय अर्थशास्त्र और खुली अर्थव्यवस्था मैक्रोइकॉनॉमिक्स संकाय में भी कार्य किया है|

9.सिल्वी लुकास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधारों की आईजीएन अध्यक्ष नियुक्त
i.संयुक्त राष्ट्र में लक्ज़मबर्ग की दूत सिल्वी लुकास को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार के अंतर-सरकारी वार्ता (आईजीएन) के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.उनकी नियुक्ति 70वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के अध्यक्ष मॉर्गेन लिक्केटऑफ्ट द्वारा की गई| वह कोर्टएने रैटट्रे का स्थान लेंगी जो जमैका के राजदूत थे|
iii.इसके अतिरिक्त लक्ज़मबर्ग बेनेलक्स(बेल्जियम, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग) देशों का भी सदस्य है जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधारों का समर्थन कर रहा है|

10.7वीं दक्षिण एशियाई रग्बी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जम्मू-कश्मीर
i.वर्ष 2016 की 7वीं दक्षिण एशियाई रग्बी चैम्पियनशिप की मेजबानी जम्मू कश्मीर की सौंपी गई है| यह घोषणा जम्मू कश्मीर के युवा सेवा और खेल मंत्री मौलवी इमरान रजा अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य खेल परिषद की 131वीं स्थायी समिति बैठक में की गई|
ii.यह प्रतियोगिता वर्ष 2016 में 18 जून से 20 जून के मध्य जम्मू कश्मीर के बक्शी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी| 
iii.इस प्रतियोगिता में श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और भारत सहित 180 देश भाग लेंगे| प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए बोर्डिंग, लॉजिंग और रसद जैसे विभिन्न सुविधाएं परिषद द्वारा प्रदान की जाएंगी|


Wednesday, October 28, 2015

डेली जी.के अपडेट 27 अक्टूबर 2015

1.सूचना आदान प्रदान के लिये रिजर्व बैंक न्व्एर बांग्लादेश बैंक के बीच समझौता
i.रिजर्व बैंक ने पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान के लिये बांग्लादेश बैंक के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किए। रिजर्व बैंक ने कहा, रिजर्व बैंक ने पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान और इस क्षेत्र में सहयोग के लिये बांग्लादेश बैंक के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये।

ii.रिजर्व बैंक ने कुछ देशों के साथ इस तरह के सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ताकि निरीक्षण के क्षेत्र में आपसी अनुभवों और सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके। 
iii.बांग्लादेश बैंक के साथ हुये एमओयू के साथ रिजर्व बैंक ने इस तरह के 30 एमओयू पर हस्ताक्षर कर लिये हैं।

2.भारतीय मूल की अमेरिकी महिला को ​मिला कृषि सम्मान 'विजेता'
i.अमेरिका में भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला नागरिक को ​अपने क्षेत्र में 'विजेता' घोषित किया गया है। 
ii.यह यह सम्मान अनिता अदाल्जा को अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने दिया। अब अनिता 12 लोगों में शामिल होंगी जिन्होंने स्वस्थ और कार्बन उत्सर्जन को कम करने वाले कृषि कार्य को बढ़ावा देने में योगदान दिया है। जिससे जलवायु परिवर्तन की समस्या से बचा जा सकता है।
iii.वर्तमान में वह आर्केडिया सेंटर फॉर सस्टेनेबल फूड एंड एग्रिकल्चर में प्रबंधक के तौर पर काम कर रही हैं। अनिता ने कहा कि वह भोजन की सुलभता, समुदायिक निर्माण और भूमि प्रबंध के स्वस्थ उपायों के प्रति समर्पित हैं। इससे पहले वह ब्रूकलिन में समाजिक कार्यकर्ता थीं।

3.नरेंद्र नायक बने भारत में ब्लैकबेरी के प्रबंध निदेशक
i.ब्लैकबेरी ने नरेंद्र नायक को भारत में अपनी इकाई का प्रबंध निदेशक बनाया है।
ii.वह सुनील लालवानी की जगह लेंगे जिन्होंने जून में कंपनी छोड़ दी थी। दिल्ली के रहने वाले नायक पर भारत में ब्लैकबेरी साफ्टवेयर और सेवा कारोबार बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। 
iii.नायक इससे पहले साफ्टवेयर कंपनी लिंग्वानेक्स्ट टेक्नोलाजीज में थे।

4.आरआईएल ने BSE के साथ किया नया लिस्टिंग एग्रीमेंट
i.रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बांबे स्‍टाक एक्‍सचेंज अर्थात बीएसई के साथ रिवाइज्‍ड लिस्टिंग एग्रीमेंट किया है। इसी के साथ ही ऐसा करने वाली वह देश की पहली कंपनी भी बन गई है।
ii.इससे पहले के लिस्टिंग एग्रीमेंट में सेबी की कोई भागीदारी नहीं होती थी, लेकिन नए एग्रीमेंट में सेबी की भी भूमिका होगी।  
iii.बाजार नियामक ने इस समझौते के लिए बीएसई में लिस्‍टेड कंपनियों को छह माह का समय दिया है।
iv.सेबी ने संशोधित समझौते का नोटिफिकेशन 2 सितंबर 2015 को जारी किया था और यह इसी साल एक दिसंबर को प्रभावी होगा। 

5.यस बैंक ने गिफ्ट सिटी में शुरू की आईएफएससी बैंकिंग इकाई
i.निजी क्षेत्र यस बैंक ने गुजरात इंटरनैशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट) में अपनी आईएफएससी बैंकिंग इकाई का परिचालन शुरू कर दिया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक की मंजूरी मिलने के बाद हमने गिफ्ट सिटी में अपनी आईएफएससी बैंकिंग इकाई का परिचालन शुरू कर दिया है। यस बैंक ने कहा कि वह गिफ्ट सिटी में आईबीयू (आईएफएससी बैंकिंग इकाई) की स्थापना कर परिचालन शुरू करने वाला पहला बैंक हो गया है। 
ii.आईबीयू से बैंक को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजारों में पहुंच मिलेगी और वह अपनी वृद्धि की योजना को आगे बढ़ा सकेगा। इसके अलावा इससे बैंक को एमटीएन और अन्य उचित मार्गों से विदेशी मुद्रा वित्तपोषण जुटाने में मदद मिलेगी।

6.हाशिम अमला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
i.दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं| हाशिम अमला ने यह उपलब्धि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित भारत के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 23 रनों की पारी के दौरान हासिल की है|
ii.अमला ने भारत के विराट कोहली का कीर्तिमान तोड़ते हुए 126वें मैच की 123वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है| विराट कोहली ने 144 मैच की 136 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे|
iii. अमला के नाम पर अब 126 मैचों में 52.70 की औसत से 6008 रन दर्ज हैं, जिसमें 21 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं|

7.पांच साल में दीपिका कुमारी चौथी बार स्वर्ण पदक से चूकीं 
i.देश की शीर्ष तीरंदाज दीपिका कुमारी को कोरिया की चोई मिसुन के हाथों फाइनल में शिकस्त झेलकर तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। यह दीपिका का पांच वर्षो में चौथा रजत पदक है। 
ii.इस टूर्नामेंट में भारत के खाते में महज दो रजत पदक ही आए। विश्व कप में अपने पांचवें प्रयास में पहली बार स्वर्ण पदक पर निगाहें लगाए भारतीय खिलाड़ी ने सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत करते हुए क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में आसान जीत दर्ज की, लेकिन फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी और शीर्षवरीय मिसुन के हाथों उन्हें 2-6 से स्वर्ण पदक गंवाना पड़ा। दीपिका से पहले अभिषेक वर्मा ने कम्पांउड वर्ग में भारत के लिए रजत पदक जीता। 
iii.दीपिका ने किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में केवल दो बार स्वर्ण पदक जीते हैं। उन्होंने वर्ष 2010 में और दो वर्ष बाद अंताल्या में हुए तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते थे। यह दीपिका का चौथा विश्व कप रजत पदक है। वह वर्ष 2011 में इस्तांबुल में, 2012 में टोक्यो में और वर्ष 2013 में पेरिस में उपविजेता रह चुकी हैं।

Tuesday, October 27, 2015

विधान परिषद वाले 7 राज्य



विधान परिषद वाले 7  राज्य

Trick - JUM K BAT

 http://improveyourgkbyvibhoragarwal.blogspot.in/
J - जम्मू कश्मीर
U - उत्तर प्रदेश
M - महाराष्ट्र
K - कर्नाटक
http://improveyourgkbyvibhoragarwal.blogspot.in/
B - बिहार
A - आंध्र प्रदेश
T -  तेलंगाना

डेली जी.के अपडेट 25-26 अक्टूबर 2015


1.दूरदर्शन सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी चैनल बना
i.सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने दावा किया है कि अगर हर चैनल पर दर्शकों के खर्च किए गए समय का आकलन किया जाए तो दूरदर्शन सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हिंदी चैनल है| ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने अखिल भारतीय दर्शक डाटा जारी किया है जिसमें यह ‘ऐतिहासिक विकास’ हुआ है|

ii.दूरदर्शन के अनुसार 'बीएआरसी रेटिंग के अंतर्गत वर्ष 2015 के 41वें सप्ताह में नेटवर्क के मुख्य चैनल डीडी नेशनल पर हार दर्शक ने औसतन 51 मिनट का समय व्यतीत किया है जो हिंदी जीईसी (सामान्य मनोरंजन चैनेल) में सर्वाधिक है|
iii.अखिल भारतीय और सिग्नल के सभी मोड का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 15.35 करोड़ टीवी परिवारों में से 7.75 करोड़ शहरी टीवी परिवार हैं जबकि 7.6 करोड़ ग्रामीण टीवी परिवार हैं|

2.रेल मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ विजीथॉन का आयोजन किया
i.केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई में विजीथॉन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है| इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर लोगों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुकता फैलाना था| 
ii.विभिन्न स्कूलों के बच्चे, जनसाधारण, बैंक के उपभोक्ता एवं कर्मचारी इस दौरान मौजूद थे तथा उन्होंने इस दौड़ में बढ़-चढ़ कर भाग लिया| इन सभी लोगों को एक मंच पर लाकर उन्हें भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़ा किया गया है|
iii. विजीथॉन यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध आयोजित की गयी एक मैराथन रेस है|
iv.यह दौड़ सतर्कता जागरूकता सप्ताह (26 अक्टूबर 2015 से 31 अक्टूबर 2015) के दौरान आयोजित की गयी है| केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन वर्ष 2000 से प्रतिवर्ष किया जा रहा है|

3.मुंबई और गोवा के बीच देश की पहली एसी डबल डेकर शताब्दी ट्रेन चलाने की योजना
i.रेल मंत्रालय ने मुंबई और गोवा के बीच देश की पहली एसी डबल डेकर शताब्दी ट्रेन चलाने की योजना तैयार की है| रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इसकी जानकारी दी है| प्रस्तावित एसी डबल डेकर शताब्दी ट्रेन चलाने का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है|
ii.पहली डबल डेकर एसी ट्रेन हावड़ा एवं धनबाद के बीच अक्टूबर 2011 में शुरू की गई थी| इसके बाद यह सेवा कई शहरों के बीच शुरू हुई, जिनमें अहमदाबाद-मुंबई, चेन्नई-बेंगलुरु, दिल्ली-जयपुर एवं दिल्ली-लखनऊ के बीच ऐसी ट्रेनें चल रही हैं. एसी डबल डेकर ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं होती हैं तथा इसमें करीब 1500 यात्रियों के बैठने की सुविधा होती है|

4.एनडीआरएफ ने आपदाओं से निपटने हेतु 30 सार्वजनिक उपक्रमों के साथ समझौता किया
i.राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने सार्वजनिक क्षेत्र के 30 उपक्रमों के साथ समझौता किया है| इस समझौते का उद्देश्य मानव निर्मित अथवा प्राकृतिक आपदाओं का प्रभावी ढंग से सामना करना है|
ii.इस संबंध में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एवं ओएनजीसी, गेल, एयर इंडिया, खनन और शिपिंग तथा भारी उद्योग क्षेत्र के उपक्रमों के बीच बैठक आयोजित की गयी जिसमें इन उपक्रमों के 40 वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे|
iii.एनडीआरएफ ने इन उपक्रमों के अधिकारियों से कहा कि परमाणु, जैविक अथवा रासायनिक आपदा की स्थिति में अपने कौशल मोड्यूल का विकास करके लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है तथा इस संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा|
iv.इस समय एनडीआरएफ ने भारत में आपदाओं से निपटने हेतु 11 स्थानों पर अपना कार्य बल तैनात किया है| इन स्थानों में बठिंडा (पंजाब), ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), वड़ोदरा (गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), नागपुर (महाराष्ट्र), आराकोनम (तमिलनाडु), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), मुंडाली (उड़ीसा) कोलकाता (पश्चिम बंगाल), गुवाहाटी (असम) तथा पटना (बिहार) शामिल हैं|

5.जीएसटी के अंतर्गत ऐल्कॉहॉल और तंबाकू पर 'अनिष्ट कर' लगाया जायेगा
i.अक्टूबर 2015 के चौथे सप्ताह में अनिष्ट कर चर्चा में रहा क्योंकि केंद्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में एक नया प्रावधान जोड़ा जिसके अंतर्गत जो कंपनियां ऐल्कॉहॉल (शराब) और तंबाकू जैसी नुकसानदेह वस्तुएं बनाती हैं उन्हें अतिरिक्त अनिष्ट कर देना होगा| 
ii.सरकार ने जीएसटी को 1 अप्रैल 2016 से लागू करने के लिए कहा है| जीएसटी द्वारा देश भर में एक समान अप्रत्यक्ष टैक्स व्यवस्था होगी| वित्त मंत्रालय के अनुसार, जीएसटी में ऐल्कॉहॉल और तंबाकू जैसे उद्योगों के लिए अतिरिक्त कर लगाने का प्रावधान किया गया है|
iii.यह उन वस्तुओं पर लगाया जाता है जो समाज के नजरिए से हानिकारक या स्वास्थ्य के हिसाब से नुकसानदेह मानी जाती हैं|

6.विश्व पोलियो दिवस 
i.पोलियो के मामले भले ही तीन वर्षों से भारत में न देखे गए हों, लेकिन खतरा अभी भी बरक़रार है|
ii.24 अक्टूबर विश्व पोलियो दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिवस का ध्येय है पोलियो जैसी बीमारी के विषय में लोगों में जागरूकता फैलाना है|
iii.पोलियो एक संक्रामक बीमारी है, जो पूरे शरीर को प्रभावित कर देती हैं और यह बीमारी बच्चों में अधिक होती है| 

7.हॉलीवुड की "फेरी" मौरीन ओहरा का निधन
i."मिरेकल ऑन 34थ स्ट्रीट", "द क्वाइट मैन" और "द पैरेंट ट्रैप" जैसी अमेरिकी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं आयरलैंड की अभिनेत्री मौरीन ओहरा नहीं रहीं। वह 95 साल की थीं। 
ii.वह हॉलीवुड के स्वर्णिम युग की जीवित बची अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्हें अकसर "फेरी" कहकर पुकारा जाता है और उन्होंने "हाउ ग्रीन वाज माय वैली" और "अवर मैन इन हवाना" जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 
iii.मौरीन का अभिनय करियर अभिनेता चाल्र्स लॉटन की बदौलत शुरू हुआ। चाल्र्स ने मौरीन का एक स्क्रीन टेस्ट देखा था और उसके बाद उन्होंने व उनके साथी एरिक पोमेर ने अपनी कंपनी मायफ्लोवर फिल्म्स के लिए उनके साथ सात साल का एक करार किया था। 
iv.मौरीन को 2014 में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर एंड आर्ट साइंसेज ने गवर्नर्स अवाड्र्स में ऑनरेरी ऑस्कर से सम्मानित किया गया। मौरीन की आत्मकथा "टिस हरसेल्फ" 2004 में प्रकाशित हुई थी।

8.जाने माने बंगाली अभिनेता पीजूष गांगुली का निधन
i.गाली फिल्म, टीवी और रंगमंच अभिनेता पीजूष गांगुली का शनिवार को तड़के शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह गत मंगलवार को सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे। वह 50 वर्ष के थे।   
ii.गांगुली ने अपना करियर एक रंगमंच अभिनेता के तौर पर शुरू किया था और बाद में वह टीवी तथा फिल्मों में काम करने लगे थे। उन्होंने अर्पणा सेन की 'गायनार बक्शा', 'कौशिक गांगुली की लैपटॉप' सहित कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया।




9.लुईस हैमिल्टन ने तीसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता
i.मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने टेक्सास के ऑस्टिन में अमेरिकी ग्रां प्री का फॉर्मूला वन खिताब जीता है| इसके साथ ही लुईस हैमिल्टन ने तीसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब भी जीत लिया|
ii.जर्मनी के निको रोसबर्ग दूसरे स्थान पर, जबकि फेरारी ड्राइवर सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी) तीसरे स्थान पर रहे|
iii.टोरो रोस्सो के डच ड्राइवर मैक्स वर्सटेपन चौथे और फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज पांचवें स्थान पर रहे| इसके अलावा टोरो रोस्सो के कालरेस सेंज छठे, मैकलारेन के जेंसन बटन सातवें और लोटस के पास्टर मालडोनाडो आठवें स्थान पर रहे| यह 2015 सत्र में हैमिल्टन की 10वीं जीत थी| 

10.दिल्ली के अभिषेक ने दिलाया वर्ल्ड कप फाइनल में ऐतिहासिक रजत
i.दिल्ली के अभिषेक वर्मा ने भारत को आर्चरी वर्ल्ड कप फाइनल में ऐतिहासिक रजत पदक दिलाया। अभिषेक ने कंपाउंड वर्ग में रजत पदक हासिल किया।
ii.एशियाई खेलों में व्यक्तिगत रजत पदक जीतने वाले 26 वर्षीय वर्मा ने सेमीफाइनल में मैक्सिको के मारियो कार्डोसो के खिलाफ परफेक्ट 150 का स्कोर किया था लेकिन स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में वह दिमिर से 143-145 से हार गए।
iii.अभिषेक ने 150-142 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद वर्मा ने पहले राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया और एक अंक की बढ़त बना ली थी लेकिन अगले चार राउंड में उनका मुकाबला बेहद कड़ा हुआ। दूसरे सेट में वर्मा के निशाने कुछ भटके जिसके कारण प्रतिद्वंद्वी दिमिर 57-56 से बढ़त पर आ गए|





Sunday, October 25, 2015

1 नवंवर को स्थापना दिवस मनाने वाले राज्य

1 नवंबर को स्थापना दिवस मानाने वाले राज्य 

पके आम पे  UP का हक़

प - पंजाब
क - केरल
आ - आंध्र प्रदेश
म पे  - मध्य प्रदेश
UP - उत्तर प्रदेश
ह - हरियाणा
क - कर्नाटक

डेली जी.के अपडेट

1.भारतीय पर्वतारोहियों द्वारा एक अछूते पर्वत का नाम एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया
i.भारत के दो पर्वतारोहियों अर्जुन वाजपेयी तथा भुपेश कुमार ने अक्टूबर 2015 के तीसरे सप्ताह में हिमाचल की स्पीती घाटी में 6180 मीटर उंचे एक अनाम पर्वत पर चढ़ाई कर के इतिहास रचा है| इन दोनों पर्वतारोहियों ने इस पर्वत का नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के सम्मान में माउंट कलाम रखा| 

ii.माउंट कलाम बड़ा-शिगरी ग्लेशियर के नजदीक स्थित है| यह हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा ग्लेशियर है| बड़ा-शिगरी ग्लेशियर हिमालय पर्वतमाला में गंगोत्री के बाद सबसे लम्बा ग्लेशियर है, इसकी लम्बाई 30 किलोमीटर है|
iii.अर्जुन वाजपेयी तथा भुपेश कुमार क्रमशः नोएडा तथा बुलंदशहर के रहने वाले हैं| उन्होंने अपना यह अभियान 8 अक्टूबर 2015 को आरंभ किया तथा 14 अक्टूबर 2015 को पर्वत के शिखर पर भारतीय ध्वज फहराकर समाप्त किया है| 

2.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किये
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संगीत, कला एवं नाटक के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 39 कलाकारों को वर्ष 2014 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है|
ii.मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 2014 के लिए चार कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप (अकादमी रत्न सदस्यता) एवं 35 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किये|  
iii.संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप पुरस्कार पाने वालों में एस. आर. जानकीरमण, एम. एस. सत्यु, विजय कुमार किचलू और तुलसीदास वसंत बोरकर शामिल हैं|
iv.अकादमी फेलोशिप पुरस्कार पाने वाले कलाकारों को ताम्रपत्र और तीन लाख रूपये का चेक तथा अकादमी पुरस्कार पाने वालों को एक प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया है|
v.राष्ट्रपति ने जिन 35 कलाकारों को अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया, उनमें अश्विनी भिड़े देशपांडे, नाथ नेरालकर, नयन घोष, रोनू मजूमदार, असगर वजाहत, उमा डोगरा, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ, रामदयाल शर्मा, अब्दुल रशीद हफीज और कलामंडलम राम मोहन शामिल हैं|

3.अशोक एलेग्जेंडर श्रीधरन जर्मनी स्थित बॉन के मेयर बने
i.भारतीय मूल के अशोक एलेग्जेंडर श्रीधरन ने जर्मनी स्थित बॉन शहर के मेयर की शपथ ग्रहण की है| बॉन जर्मनी में 18वां सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है तथा पश्चिमी जर्मनी की राजधानी है|
ii.श्रीधरन का चयन एंजेला मर्केल की पार्टी, क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ़ जर्मनी के उम्मीदवार के रूप में सितम्बर 2015 में आयोजित चुनावों में जीत के पश्चात् हुआ है|
iii.इस जीत से, श्रीधरन भारत मूल के पहले नागरिक बन गये हैं जिनकी जर्मनी के किसी बड़े शहर में मेयर पद पर नियुक्ति की गयी हो|
iv.देश के 21 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ़ जर्मनी पार्टी से कोई उम्मीदवार मेयर बना हो|

4.मेक्सिको में तूफान पैट्रीशिया का हमला
i.मेक्सिको के दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत तट पर तूफान पैट्रीशिया ने दस्तक दी है। पैट्रीशिया तूफान पांचवीं श्रेणी का तूफान है।
ii.सरकारी मौसम विभाग ने जानकारी दी कि मेक्सिको के जलिस्को राज्य के एक गांव एमिलियानो जपाटा के पास शुक्रवार शाम तूफान ने दस्तक दी। एसएनएम जांच स्टेशनों के मुताबिक, इस तूफान की अधिकतम रफ्तार 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
iii.यह तूफान पूर्वोत्तर की ओर 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है। पैट्रीशिया में तूफान की रफ्तार जल्द ही धीमी पड़ने की संभावना है, क्योंकि यह तूफान पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है।

5.रतन टाटा ने सि‍लि‍कॉन वैली के स्टार्टअप अब्रा में निवेश कि‍या
i.ओला और स्नैपडील जैसी कंपनियों ने निवेश कर चुके टाटा ग्रुप के एमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा ने अब अमेरिका में सिलिकॉन वैली स्थित स्टार्टअप अब्रा में निवेश किया है।
ii.यह डिजिटल करेंसी वाले किसी फर्म में उनका पहला निवेश है। अब्रा की स्थापना 2014 में आंत्रप्रेन्योर बिल बारहाट्ज ने की। 
iii.अब्रा ने कहा, 'टाटा और अमेरिकन एक्सप्रेस ने अब्रा में रणनीतिक निवेश किया है। यह अमेरिकन एक्सप्रेस और रतन टाटा दोनों के लिए ही क्रिप्टो करेंसी (डिजिटल करेंसी) में पहला निवेश है|

6.भारत में बुलेट ट्रेन के लिए जापान देगा एक हजार अरब का लोन 
i.जापान भारत को पहली बुलेट ट्रेन के लिए 15 बिलियन डॉलर यानि लगभग एक हजार अरब रूपये का लोन देगा। इसकी ब्याज दर एक फीसदी से भी कम होगी। 
ii. जापान को अहमदाबाद से मुंबई को जोड़ने वाली 505 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर की स्टडी के लिए चुना गया है। इस कॉरिडोर के निर्माण और सप्लाई की परियोजना के लिए निविदा निकाली जाएगी लेकिन फाइनेंस करने के प्रस्ताव से जापान इस दौड़ में सबसे आगे है।
iii.जापान ने मुंबई-अहमदाबाद प्रॉजेक्ट का 80 फीसदी खर्च उठाने का ऑफर दिया है। जापान ने शर्त रखी है कि भारत को कोच और लोकोमॉटिव्स समेत 30 फीसदी उपकरण की खरीदारी जापान से करनी होगी। 

7.1.20 लाख करोड़ में बिक जाएगी SanDisk कॉर्पोरेशन!
i.दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फ्लैश मेमोरी चिप बनाने वाली कंपनी सैनडिस्क बिकने जा रही है। इसे भारतीय मूल के कंपनी के कंपनी के को-फाउंडर संजय मेहरोत्रा ने कम्प्यूटर हार्ड डिस्क मेकर वेस्टर्न डिजिटल को 1.20 लाख करोड़ की डील में बेचने का फैसला किया है।
ii.कैलिफोर्निया बेस्ड सैनडिस्क एक फ्लैश मेमोरी चिप मेकर है। डील पूरी होने के बाद मेहरोत्रा वेस्टर्न डिजिटल के बोर्ड में शामिल हो सकते हैं। इस कंपनी में 8600 लोग काम करते हैं। इसका मार्केट कैप करीब 15 बिलियन डॉलर का है। 
iii.58 साल के मेहरोत्रा फिलहाल सैनडिस्क के प्रेसिडेंट और सीईओ हैं। उन्होंने 1988 में यह कंपनी बनाई थी। वह 2010 से कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं।

8.पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आगाज़ आज 
i.साउथ एशिया के पहले वर्ल्ड कप का आगाज 24 अक्टूबर को होगा| जिला कांगड़ा की बिलिंग घटी में इसका शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू फ्लैग ऑफ़ करके करेंगे|
ii.जिगर वालों के इस खेल के लिए घाटी में दुनिया भर के 35 देशों के 130 पायलट पहुंच चुके हैं। वर्ल्ड के टॉप टेन पायलटों पर सबकी नजर रहेगी। नंबर वन पायलट फ्रांस के जुलियन के अतिरिक्त सलोवानिया के विदिक तथा जर्मनी के टोरस्टन दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। 
iii.तीसरे स्थान पर जूरजी तथा चौथे स्थान के खिलाड़ी रिटज हैं। सितंबर 2011 से फरवरी 2012 तक पहले स्थान पर रहे जर्मनी के एंड्रयू तथा टर्की सुपर कप के विजेता तथा वर्तमान में आठवें स्थान के मेक्सिन (फ्रांस) प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी में हैं। 
iv.भारत के आठ पायलटों में से मनाली के अजय कुमार और पंजाब के गुरप्रीत ढींडसा से खासी उम्मीद है। 14 महिला प्रतिभागियों में से बीड़ में 2013 में हुए प्री वर्ल्ड कप की विजेता पोलैंड की कलाउडिया दुनिया की नंबर वन महिला पायलट हैं। प्रदेश पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम तक समस्त पायलटों के दस्तावेज जमा होने की उम्मीद है।  




Saturday, October 24, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.1800 साल बाद अमरावती फिर बनेगी राजधानी
i.कृष्‍णा नदी के तट पर बसा गांव उदनदरायुनिपलेम गांव गुरुवार को उस समय एक बड़े क्षण का गवाह बना जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यहां विभाजित आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती की आधारशिला रखी गई।
ii.इस महत्‍वपूर्ण आयोजन में सिंगापुर और जापान के मंत्रियों, 14 देशों के राजदूतों, केंद्रीय मंत्रियों, शीर्ष राजनेताओं, उद्यमियों और सेलेब्रिटीज सहित चार लाख से अधिक लोगों ने हिस्‍सा लिया।
iii.कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख राजनेताओं में केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, अशोक गजपति राजू, निर्मला सीतारमण, आंध्रप्रदेश तथा तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सहित शामिल थे।
iv.हिन्दू किवदंतियों के अनुसार गुंटूर जिले में स्थित अमरावती एक समय देवताओं के राजा इंद्र की राजधानी थी। 1800 साल पहले सातवाहन शासकों के काल में अमरावती सत्ता का केंद्र था।

2.महिला आयोग में पहली बार पुरुष अधिकारी की नियुक्ति
i.राष्ट्रीय महिला आयोग में इस बार एक पुरुष अधिकारी को नियुक्त किया गया है। पूर्व जल संसाधन सचिव आलोक रावत को आयोग का चौथा सदस्य बनाया गया है। यह पहला मौका है, जब पांच सदस्यों वाले आयोग में किसी पुरुष अधिकारी को शामिल किया गया है। 
ii.उन्होंने कहा कि महिला आयोग में काम करना मेरे लिए नया अनुभव होगा। मैं सबसे पहले अपने काम को समझने की कोशिश करूंगा, क्योंकि महिलाओं का मामला विकास के एजेंडे से थोड़ा अलग होता है। 
iii.इससे पहले अगस्त में सुषमा साहु और रेखा शर्मा को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था।

3.गोल्ड डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरें तय करने को बैंक स्वतंत्र
i.रिजर्व बैंक ने गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। ये बैंकों को गोल्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरें तय करने की अनुमति देते हैं। इस संबंध में केंद्रीय बैंक की अधिसूचना ऐसे समय जारी हुई है जब पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कीम की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
ii.गोल्ड डिपॉजिट स्कीम को शुरू करने का मकसद मंदिरों और घरों की तिजोरियों में बंद करीब 20 हजार टन सोने को बाजार में लाना है। दिशानिर्देशों के अनुसार ऐसे डिपॉजिट पर बैंक ब्याज दर तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे। डिपॉजिट का मूल और ब्याज सोने में नामित होगा।

4.पीएम मोदी ने मोबाइल विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री वेंकटेश्वर मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखी है। यह देश का पहला मोबाइल विनिर्माण इलेक्ट्रानिक संकुल है। 
ii.इस मौके पर राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, अशोक गजपति राजू और निर्मला सीतारमन, तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे। 
iii.इंडियन सेल्यूलर एसोसिएशन ने पूर्व में एक बयान में कहा था कि इस केंद्र से एक साल के भीतर 10,000 रोजगार सृजित होने का अनुमान है और पूरे देश में 2019 तक 15 लाख रोजगार के लक्ष्य में इसका कम-से-कम पांच प्रतिशत का योगदान होगा। 
iii.विज्ञप्ति के अनुसार फाक्सकॉन पहले ही आंध्र प्रदेश में शिओमी और जियोनी जैसे ब्रांडों के विनिर्माण के लिये परिचालन शुरू कर दिया है। माइक्रोमैक्स, यूटीएल (कार्बन) तथा सेलकोन जैसे अन्य महत्वपूर्ण ब्रांड जल्दी ही अपना विनिर्माण शुरू करेंगे।

5.शहरी विकास मंत्रालय ने 89 नगरों में अमरुत परियोजनाओं के पहले समूह को मंजूरी दी
i.शहरी विकास मंत्रालय ने पुनरोद्धार एवं शहरी रूपांतरण के लिए अटल मिशन (अमरुत) के तहत 89 नगरों में राज्य स्तरीय कार्य योजनाओं के पहले समूह को मंजूरी प्रदान की है| 
ii.इस परियोजना का उद्देश्य नियमों के अनुसार जल आपूर्ति सुनिश्चित करना तथा सभी शहरी परिवारों को जलापूर्ति एवं सीवरेज कनेक्शन मुहैया कराना है|
iii.शहरी विकास सचिव मधुसूदन प्रसाद की अध्यक्षता में अमरुत की एक अंतः मंत्री स्तरीय शीर्ष समिति ने आंध्र प्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान राज्यों के 89 नगरों के लिए 2,786 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी|
iv.पहली बार शहरी विकास मंत्रालय द्वारा राज्य स्तरीय योजनाओँ को मंजूरी दी गयी है|

6.प्रख्यात समुद्री जीवविज्ञानी सैयद ज़हूर कासिम का निधन
i.प्रख्यात समुद्री जीवविज्ञानी सैयद ज़हूर कासिम का नई दिल्ली में निधन हो गया है| वे 88 वर्ष के थे|
ii.वे भारत में पोलर बायोलॉजी के संस्थापक के रूप में प्रसिद्ध थे| वे भारत की ओर से वर्ष 1981-82 में अंटार्कटिक के पहले अभियान के सदस्य भी रहे थे|
iii.वे वर्ष 1991-96 तक योजना आयोग के सदस्य भी थे तथा नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में उप-कुलपति पद पर भी रह चुके हैं|
iv.उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित किया गया तथा वर्ष 2008 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया|



7.महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना दो अलग मुख्यालयों में विभक्त
i.सुरक्षा मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना क्षेत्रों को दो अलग-अलग मुख्यालयों में विभक्त कर दिया गया है| इसे फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र क्षेत्र और फ्लैग ऑफिसर गुजरात नौसेना क्षेत्र में विभाजित किया गया है|
ii.संगठन के संचालन और प्रशासनिक संरचना को बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया|
फ्लैग ऑफिसर महाराष्ट्र का प्रभारी रियर एडमिरल मुरलीधर सदाशिव पवार के स्थान पर रियर एडमिरल सतीश नामदेव घोरमडे को बनाया गया| रियर एडमिरल मुरलीधर सदाशिव पवार अब फ्लैग ऑफिसर गुजरात नौसेना क्षेत्र का कार्य देखेंगे|
iii.इस अवधि के दौरान उन्होंने,परिचालन और कर्मचारी नियुक्ति जैसे दायित्वपूर्ण कार्यों का निर्वाह किया है|

iv.उनके परिचालन सम्बन्धी कार्यों में गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट, आईएनएस ब्रह्मपुत्र, पनडुब्बी बचाव पोत, आईएनएस निरीक्षक और माइनस्वीपर आईएनएस एलेपी का निर्देशन मुख्य है|

8.बॉलीवुड के पंजाबी गायक लभ जंजुआ का निधन
i.बॉलीवुड के गायक एवं गीतकार लभ जंजुआ मुंबई स्थित गोरेगांव में अपने घर में मृत पाए गये| वे 56 वर्ष के थे|
ii.लभ जंजुआ ने फिल्म 'क्वीन' का सुपरहिट गाना 'लंदन ठुमकदा' गाया था| इसके अतिरिक्त उन्होंने फिल्म 'सिंग इज ब्लिंग' का प्रसिद्ध गीत 'दिल करे चूं चैं चूं चैं चैं' भी गाया था|
iii.जंजुआ बॉ़लीवुड की कई फिल्मों जैसे की 'देव डी', 'बैंड बाजा बारात', 'गर्म मसाला', और 'पार्टनर' के लिए भी गा चुके थे|


Thursday, October 22, 2015

डेली जी.के अपडेट 20-21 अक्टूबर 2015

1.प्रधानमंत्री ने किया आईडीएफसी बैंक का उद्घाटन
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के कई कदम उठाए हैं जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डाले जाने, शीर्ष प्रबंधन पद पर नियुक्ति संबंधी नियमों में बदलाव तथा कालाधन की समस्या पर अंकुश लगाने के लिये कागज-रहित लेन-देन की शुरूआत जैसे उपाय शामिल हैं|

ii.प्रधानमंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ पूरा बैंकिंग क्षेत्र महत्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रहा है| मोदी ने यहां आईडीएफसी बैंक के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘बैंकिंग क्षेत्र में बदलाव दिख रहा है. मोबाइल बैंकिंग आ रही है. बैंक परिसर रहित और कागज रहित होंगे.’’  
iii.उन्होंने कहा, ‘‘हमें देश को इस दिशा में ले जाना है. जैसे ही हम प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं, हम कागज रहित बैंक, मुद्रा-विहीन कारोबार की ओर बढ़ते हैं. इससे कालाधन की आशंका धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.’’ प्रधानमंत्री ने बैंकों को ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान देने की बात पर जोर दिया क्योंकि इन क्षेत्रों में अपार संभावना है|

2.आरबीआई, सेंट्रल बैंक आफ यूएई ने सूचना आदान-प्रदान के लिये समझौते किये
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने संयुक्त अरब अमीरात के सेंट्रल बैंक के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये समझौता किया है। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में आज कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने आज सेंट्रल बैंक आफ यूएई के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये हैं।
ii.यह समझौता सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये किया गया है।’’ सहमति पत्र पर सेंट्रल बैंक आफ यूएई की तरफ से सहायक गवर्नर सईद अब्दुल्ला अल हामीज तथा रिजर्व बैंक की तरफ से कार्यकारी निदेशक मीना हेमचंद्र ने दस्तखत किये।

3.नाटो ने इटली में ट्राईडेंट जंक्चर सैन्य अभ्यास आरंभ किया
i.उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने सहयोगी सदस्यों एवं साथी राष्ट्रों के साथ इटली स्थित ट्रापानी एयर फोर्स बेस पर संयुक्त सैन्य अभ्यास (ट्राईडेंट जंक्चर) आरंभ किया है| यह संयुक्त सैन्य अभ्यास 6 नवम्बर 2015 को समाप्त होगा|
ii.तीन सप्ताह तक चलने वाले इस सैनिक अभ्यास में 30 से अधिक देशों के 36000 सैनिक इटली, स्पेन एवं पुर्तगाल में सैन्य अभ्यास करेंगे| 
iii.ट्राइडेंट जंक्चर पिछले एक दशक में नाटो का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है, इससे तत्परता एवं साथ काम करने की क्षमता में वृद्धि होगी| इसमें यह भी दर्शाया जायेगा कि नाटो किसी भी स्थिति में जवाबी करवाई कर सकता है| 
iv.यह युद्धाभ्यास अगले वर्ष नाटो रिस्पांस फोर्स मुख्यालय और उच्च तत्परता वाली सेना के कार्यों को भी प्रमाणित करने में सहायता करेगा|

4.मेलबर्न मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स रिपोर्ट 2015 जारी
i.वर्ष 2015 की मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स (एमएमजीपीआई) रिपोर्ट जारी की गयी है| रिपोर्ट के इस सातवें संस्करण में 40 से अधिक संकेतकों को 25 देशों के सेवानिवृत्ति आय सिस्टम को मापा गया है| इसमें शामिल उपसंकेतक हैं पर्याप्तता, स्थिरता और अखंडता| 
ii.वर्ष 2015 की रिपोर्ट में डेनमार्क को सबसे उत्तम सेवानिवृत्ति प्रणाली वाला देश बताया गया है| डेनमार्क को लगातार चौथी बार 81.7 अंकों के साथ यह स्थान प्राप्त हुआ है|
iii.25 देशों में किये गये इस अध्ययन से यह पता चला है कि विश्व भर में सेवानिवृत्ति प्रणाली में काफी अंतर है| इनमें भारत 40.3 अंकों के साथ सबसे निचले स्तर पर है, जबकि 81.7 अंकों के साथ डेनमार्क प्रथम स्थान पर है| 

5.वीके मल्होत्रा बने स्पोर्ट्स काउंसिल के चीफ
i.वरिष्ठ खेल प्रशासक विजय कुमार मल्होत्रा को सरकार ने ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल का प्रमुख नियुक्त कर दिया है। 
ii.इस काउंसिल में सदस्य के तौर पर सचिन तेंदुलकर और विश्वनाथन आनंद सहित कई नामी खेल हस्तियां जुड़ी हुई हैं। (अमर उजाला इस आशय की खबर पहले ही दे चुका है।) 
iii.वीके मल्होत्रा को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने स्पोर्ट्स काउंसिल का अध्यक्ष बनने पर वीके मल्होत्रा को बधाई देते हुए कहा कि वह भारत में खेल प्रशासन के दिग्गज हैं। आईओए कोषाध्यक्ष अनिल खन्ना ने भी मल्होत्रा की नियुक्ति का स्वागत किया है।

6.उर्वशी रौतेला बनीं मिस डिवा 2015
i.मॉडल – अदाकारा उर्वशी रौतेला यामहा फेसकिनो मिस डिवा 2015 चुनी गयी हैं। उत्तराखंड की 21 वर्षीय उर्वशी ने 2013 में सन्नी देओल अभिनीत ‘सिंह साब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। मिस यूनिवर्स 2015 स्पर्धा में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
ii.बेंगलूर की नताशा अस्सादी दूसरे स्थान पर रहीं वहीं औरंगाबाद की नवेली देशमुख ने तीसरा स्थान हासिल किया।
iii.स्पर्धा के लिए चयन मंडल में अदाकारा कंगना रानौत, इरफान, लारा दत्त, विकास बहल और डिजाइनर जोड़ी शांतनु, निखिल शामिल थी।

7.एपसेज़ ने आईपीजीए के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
i.गुजरात आधारित अडानी पोर्ट्स स्पेशल इकनोमिक ज़ोन (एपसेज़) ने भारतीय दलहन एवं अनाज एसोसिएशन (आईपीजीए) के साथ समझौता किया है| इसका उद्देश्य देश में मौजूद दालों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है|
ii.अडानी बंदरगाहों का उपयोग करके देश में दालों की सुविधाजनक उपलब्धता कराने के लिए यह समझौता किया गया है| 
iii.इसके अतिरिक्त कंपनी ने अन्य एजेंसियों से प्रबंधन सेवाओं के लिए भी समझौता किया है|
iv.वर्तमान में, भारत घरेलू खपत के लिए लगभग पांच मिलियन टन दालों का कनाडा, ऑस्ट्रेलिया एवं काला सागर क्षेत्र से आयात करता है|

8.आदित्य बिड़ला समूह ने ऑनलाइन फैशन स्टोर एबोफ डॉट कॉम का शुभारंभ किया
i.ई-कॉमर्स व्यापार में आए उछाल का लाभ उठाने के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप ने नए ऑनलाइन फैशन स्टोर एबोफ डॉट कॉम का शुभारंभ किया है| (www.abof.com) डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एबोफ डॉट कॉम नाम का पोर्टल आदित्य बिड़ला समूह और अन्य कंपनियों को ब्रांडों की आपूर्ति करेगा|
ii.एबोफ (आल अबाउट फैशन) पुरुषों और महिलाओं के परिधान, जूते और अन्य सामान की खरीददारी के लिए बेहद फैशन पोर्टल है| 
iii.इस पोर्टल का लक्ष्य युवा उपभोक्ताओं को लुभाना और गुणवत्ता युक्त टिकाऊ परिधानों के संग्रह पर ध्यान केंद्रित करना है| यह पोर्टल उपभोक्ताओं को खरीददारी पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं देगा|

9.बैंक ऑफ़ बड़ोदा चिल्लर एप से जुड़ने वाला पहला PSU बैंक बना  
i.बैंक ऑफ बड़ौदा एचडीएफसी बैंक के बाद चिल्लर भुगतान मंच में शामिल होने वाला दूसरा बैंक बन गया है। यह मोबाइल आवेदन के माध्यम से सहकर्मी से सहकर्मी भुगतान को सक्षम बनाता है|

ii.केवल वो बैंक जो चिल्लर के साथ एकीकृत हैं वे धन प्रेषित करने के लिए एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, किसी भी बैंक के ग्राहक चिल्लर का उपयोग कर धन प्राप्त कर सकते हैं।
iii.इस एप्लिकेशन को वर्तमान में फंड ट्रांसफर के लिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है और शीघ्र ही आईओएस और विंडोज प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

10.रिलायंस कैपिटल ने गोल्डमैन साक्श म्यूच्यूअल फंड कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की
i.भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी की अगुवाई वाले समूह की इकाई रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट (आरसीएएम) ने वैश्विक कंपनी गोल्डमैन साक्श के भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार का 243 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने की 21 अक्टूबर 2015 को घोषणा की है|
ii.अधिग्रहण के तहत आरसीएएम 7,132 करोड़ रुपए की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति के साथ गोल्डमैन साक्श की सभी 12 म्यूचुअल फंड योजनाओं का अधिग्रहण करेगी| इस अधिग्रहण के साथ रिलायंस म्यूचुअल फंड सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (सीपीएसई) एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की एकमात्र कोष प्रबंधक बन जाएगी|
iii.इसके साथ ही आरसीएएम की मूल कंपनी रिलायंस कैपिटल के अनुसार, दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों ने सौदे को मंजूरी दे दी है|

11.अनूप विकाल स्नेपडील के सीएफओ नियुक्त 
i.ई-कॉमर्स की अग्रणी कंपनी स्नेपडील ने अनूप विकाल को सीएफओ के रूप में नियुक्त किया है| अनूप विकाल आकाश मूंधरा का स्थान ग्रहण करेंगे|
ii.स्नेपडील में शामिल होने से पहले विकल ऐर्सल में सीएफओ के रूप में कार्यरत थे|
12.कनाडा इलेक्शन में 19 भारतीयों ने बजाया डंका, नए PM होंगे जस्टिन
i.कनाडा के संसदीय चुनाव में लिबरल पार्टी के जस्टिन ट्रूडो ने भारी जीत हासिल की है। जस्टिन ट्रूडो कनाडा के नए प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे। वहीं, सबसे बड़ी बात यह है कि इस चुनाव में भारतीय मूल के 19 प्रत्याशी विजयी रहे, जिनमें 17 पंजाबी मूल के है।
ii.कनाडा की संसद में इस बार भारतीय कनाडाइयों की संख्या दोगुनी हो गई है। भारतीयों में लिबरल पार्टी के 15, कंजरवेटिव पार्टी के 3 और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के एक को जीत मिली।
iii.338 सीटों वाली संसद के लिए हुए चुनाव में लिबरल पार्टी ने 184 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया।
iv.43 वर्षीय जस्टिन ट्रूडो कनाडा के दूसरे सबसे कम उम्र के पीएम होंगे। जीत के बाद जस्टिन ने खुशी में एयरपोर्ट पर भांगड़ा किया।

13.के चोकलिंगम को पॉल एच एप्प्लबी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
i.प्रसिद्ध क्रिमिनोलॉजिस्ट के चोकलिंगम को लोक प्रशासन में प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए अक्टूबर 2015 के चौथे सप्ताह में पॉल एच एप्प्लबी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.यह पुरस्कार भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) द्वारा प्रदान किया गया है| चोकलिंगम मद्रास यूनिवर्सिटी में क्रिमिनोलॉजी प्रोफेसर हैं तथा वर्ल्ड सोसाइटी ऑफ़ विक्टिमोलौजी के उपाध्यक्ष हैं|
iii.वे वर्ष 2012-14 तक नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में क्रिमिनल लॉ के चेयर प्रोफेसर भी रहे| उन्हें वर्ष 1994 में सीनियर सोशल साइंटिस्ट ऑफ़ इंडियन सोसाइटी ऑफ़ क्रिमिनोलॉजी तथा वर्ष 1996 में इंटरनेशनल स्कॉलर अवार्ड ऑफ़ अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ क्रिमिनोलॉजी से भी सम्मानित किया गया|

14.रेवा खेत्रपाल होंगी दिल्ली की नई लोकायुक्त
i.दिल्ली की नई लोकायुक्त सेवानिवृत्त न्यायाधीश रेवा खेत्रपाल होंगी। आज उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. रोहिणी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता के साथ हुई बैठक में रेवा खेत्रपाल का नाम पर सहमति बन गई।
ii.मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग को हाल में एक पत्र लिखा था, जिसमें दिल्ली के लोकायुक्त का नाम तय करने के लिए एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। iii.लोकायुक्त का पद नवंबर 2013 से खाली है।

15.डी'विलियर्स बने एमआरएफ के ब्रांड एम्बेसडर
i.दक्षिण अफ्रीकी वन-डे टीम के कप्तान एबी डी'विलियर्स को बुधवार को टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। कंपनी ने उन्हें तीन वर्षों के लिए अनुबंधित किया है।
ii.डी'विलियर्स अब इस कंपनी के विज्ञापनों में इसके उत्पादों का प्रचार करते हुए नजर आएंगे। उनकी गिनती दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती है। उनके नाम बिना शून्य के लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट पारियां (78) खेलने का कीर्तिमान दर्ज है।
iii.दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट मैचों में दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (278 नाबाद) बनाने का कीर्तिमान भी उनके नाम दर्ज है। डी'विलियर्स के नाम वन-डे में सबसे तेज शतक का कीर्तिमान भी दर्ज है।

16.अनिल कुंबले रायपुर रेंजर्स के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
i.पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुंबले को रायपुर रेंजर्स का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया| रायपुर रेंजर्स, चैंपियंस टेनिस लीग (सीटीएल) की सदस्य टीम है| यह वर्ष 2015 में सीटीएल से संबध हुई|
ii.अभिषेक मिश्रा और चिन्मय तिवारी के सह मालिकाने वाली रायपुर रेंजर्स टीम में थॉमस मस्टर, एलिज कोर्नेट और रामनाथन रामकुमार जैसे खिलाड़ी शामिल है|






Happy Dussehra

आप सभी को पूरे परिवार सहित दशहरा के हार्दिक शुभकामनाए

Tuesday, October 20, 2015

डेली जी.के अपडेट 18-19 अक्टूबर 2015

1.भारतीय लघु फिल्म ओल्ड डॉग्स डायरी ने जीता लंदन समारोह पुरुस्कार 2015
i.एक भारतीय लघु फिल्म, एन ओल्ड डॉग्स डायरी 2015 लंदन फिल्म महोत्सव (LFF) में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार जीता है। पुरस्कार LFF के 59 वें संस्करण में ब्रिटिश फिल्म संस्थान (BIF) से सम्मानित किया गया था।

ii.11 मिनट की इस फिल्म को शै हेरेडिया और शुमोना गोयल द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म की यह कहानी भारतीय हरावल चित्रकार फ्रांसिस न्यूटन सूजा के काम और उनके चित्र की टुकड़ों को लगाने की याद दिलाता है| 
iii.इससे पहले फिल्म 2015 में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेवलेंथ केटेगरी में प्रदर्शित की गयी थी|

2.हरियाणा सरकार ने ‘स्वधार गृह’ योजना को मंजूरी प्रदान की
i.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘स्वधार गृह’ नामक योजना को स्वीकृति प्रदान की है| इस योजना का उद्देश्य कठिन परिस्थितियों में पीड़ित महिलाओं के लिए सहायक संस्थागत फ्रेमवर्क तैयार करना है ताकि वे दृढ़ विश्वास व गरिमा के साथ अपना जीवनयापन कर सकें|
ii.इस योजना के तहत ऐसी महिलाओं को शैल्टर, खाद्य, कपड़ा और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी| 
iii.इस योजना के अन्तर्गत 30 महिलाओं की क्षमता के स्वधार गृह प्रत्येक जिले में स्थापित किए जाएंगे, जिसमें प्राथमिक जरूरतों जैसेकि शैल्टर, खाद्य, कपड़ा, चिकित्सा उपचार और विपत्ति के समय महिलाओं की देखभाल की सुविधा होगी| 
iv.इस योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक की महिलाएं ले सकती है| इस योजना में उन महिलाओं को कवर किया जाएगा, जो अकेली हैं और बिना किसी आर्थिक और सामाजिक सहायता के हैं| घरेलू हिंसा की पीडि़त महिलाएं, जिन्होंने पारिवारिक कलह की वजह से बिना किसी कारण के अपना घर से छोड़ दिया है| वेश्यालयों व अन्य स्थानों से भागी हुई और बचाई गई महिलाएं व लड़कियां जो शोषण का शिकार हैं और एचआईवी एड्स से पीड़ित हैं तथा बिना किसी आर्थिक और सामाजिक सहायता के हैं उन्हें स्वधार गृह सहायता मुहैया करवाएगा|

3.अब 1 जनवरी से कॉल ड्रॉप होने पर मिलेंगे पैसे
i.दूरसंचार क्षेत्र के नियामक ट्राइ ने टेलिकॉम कंपनियों के लिए एक जनवरी 2016 से कॉल ड्रॉप के लिए एक रुपये की भरपाई अनिवार्य बनाने का ऐलान किया है।
ii.भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) ने एक बयान में कहा कि हालांकि यह भरपाई दिन में तीन कॉल ड्रॉप तक ही सीमित रहेगी। ट्राइ ने कहा कि दूरसचांर परिचालकों को एसएमएस या यूएसएसडी के जरिये कॉल करने वाले ग्राहकों को कॉल ड्रॉप होने के चार घंटे के भीतर संदेश भेजना होगा और यह राशि उसके खाते में भेजी जाएगी। 
iii.पोस्ट पेड ग्राहकों को यह राशि अगले बिल में मुहैया कराई जाएगी।

4.मणि रंगराजन हाउसिंग डॉट कॉम के सीएफओ नियुक्त
i.रियलिटी सेक्टर में प्रतिष्ठित ईकाई हाउसिंग डॉट कॉम (Housing.com) ने मणि रंगराजन को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है| यह नियुक्ति वरिष्ठ प्रबंधन संगठन को मजबूत करने के लिए की गयी है|
ii.रंगराजन को 20 वर्षों का वृहद अनुभव प्राप्त है, वे याहू एवं सिटी ग्रुप जैसी कंपनियों में भी काम कर चुके हैं| उन्होंने सिलिकॉन वैली की कुछ छोटी कंपनियों जैसे बोकू, कॉस्मिकस एवं मीडिया बूस्ट में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है|

5.इंफोसिस ने किया नोआ कंसल्टिंग का अधिग्रहण
i.सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने अमेरिका की तेल एवं गैस परामर्श कंपनी नोआ कंसल्टिंग के सात करोड़ डॉलर (करीब 453.5 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण की घोषणा की है। 
ii.इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसने नोआ कंसल्टिंग एलएलसी के अधिग्रहण के लिए समझैता किया है जो तेल एवं गैस उद्योग को प्रबंधकीय परामर्श सेवा प्रदान करने की प्रमुख कंपनी है। 
iii.यह सात करोड़ डॉलर का नकदी समझौता है। इंफोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और ऊर्जा संचार एवं सेवा के वैश्विक प्रमुख राजेश मूर्ति ने कहा 'इस अधिग्रहण के साथ हम वैश्विक स्तर पर तेल एवं गैस कंपनियों को प्रबंधकीय सेवा की पेशकश करने की उल्लेखनीय स्थिति में होंगे।

6.पर्यावरण मंत्रालय ने डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप की घोषणा की
i.पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के 85वें जन्मदिवस पर उनके नाम पर पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप प्रारंभ करने की घोषणा की है| मंत्रालय का पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम देश में पर्यावरण एवं पारिस्थितकी के क्षेत्र में काम कर रहे युवा वैज्ञानिकों की दिशा में लक्षित है|
ii.इस कार्यक्रम का लक्ष्य वे युवा वैज्ञानिक हैं जिन्होंने पर्यावरण एवं पारिस्थितकी के क्षेत्र में अपना पीएचडी पूरा कर ली है या पूरा करने वाले हैं और जिनका एक बढिया शैक्षणिक रिकॉर्ड है| 
iii.आवेदकों को 35 वर्ष की उम्र से कम आयु का होना चाहिए| फेलोशिप की अवधि तीन वर्ष की होगी और फेलोशिप अवार्ड में एक रिसर्च एसोसिएट के बराबर की एक मासिक फेलोशिप तथा 1.5 लाख रूपये की एक वार्षिक रिसर्च आकस्मिकता अनुदान शामिल है| 

7.उत्तरी फिलिपीन में कोप्पू तूफान का कहर
i.उत्तरी फिलिपीन में तड़के कोप्पू तूफान आया जिससे देश का तटीय हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है| मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि तेज हवाओं का असर कम से कम तीन दिन तक रह सकता है| 
ii.नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि करीब 6,500 लोगों को उनके घरों से निकालकर तूफान आने से पहले सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है|

8.मैथिली राव द्वारा लिखित ‘स्मिता पाटिल: अ ब्रीफ इंसीडेंस’
i.मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के 60वें जन्मदिन के मौके पर राइटर मैथिली राव ने उनकी बायोग्राफी ‘स्मिता पाटिल: अ ब्रीफ इंसीडेंस’ लॉन्च की। 
ii.बुक लॉन्च करने के लिए स्मिता के को-स्टार रह चुके अमिताभ बच्चन भी यहां पहुंचे। इस दौरान बिग बी ने स्मिता की तारीफ करते हुए कहा- ‘जब भी मैं उनके बारे में बात करना चाहता हूं मेरे पास शब्दों की कमी हो जाती है।’
iii.स्मिता को कई फिल्मों में डायरेक्ट कर चुके श्याम बेनेगल ने भी उन्हें ट्रिब्यूट दिया और उनसे जुड़ी कई बाते यहां शेयर कीं। एक्ट्रेस नंदिता दास जिनकी तुलना हमेशा स्मिता से की जाती है, उन्होंने भी स्मिता को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

9.सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता
i.विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शंघाई रोलैक्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता है| चीन के शंघाई शहर में आयोजित फाइनल में जोकोविच ने फ्रांस के खिलाड़ी विफ्रेड सोंगा को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया|
ii.पिछले 4 वर्ष में जोकोविच का यह तीसरा शंघाई मास्टर्स खिताब था| इससे पहले वह क्रमश: 2012 और 2013 के फाइनल में एंडी मरे (ब्रिटेन) और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (अर्जेंटीना) को पराजित कर शंघाई मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं|
ii.ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब के अलावा, जोकोविच वर्ष 2015 के सत्र में छह अन्य खिताब जीत चुके हैं, जिसमें इंडियन वेल्स मास्टर्स, मियामी ओपन, मोंटे कार्लो रोलेक्स मास्टर्स, इटैलियन ओपन, चीन ओपन और शंघाई ओपन शामिल हैं|

10.साकेत माइनेनी ने वियतनाम ओपन टेनिस खिताब जीता
i.भारत के टेनिस खिलाड़ी साकेत माइनेनी ने 18 अक्टूबर 2015 को पुरुषों के एकल वर्ग में वियतनाम ओपन टेनिस ट्राफी जीती है| खिताबी मुकाबले में साकेत माइनेनी ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 7-5, 6-3 से पराजित किया है|
ii.पुरुषों के युगल वर्ग में, साकेत माइनेनी और सनम सिंह के साथ उपविजेता रहे| पुरुषों के युगल वर्ग के फाइनल में साकेत माइनेनी और सनम सिंह को क्रमशः फ्रांस और जर्मनी के ट्रिस्टन लेमसिने और निल्स लैंगर ने 6-1, 3-6, 8-10 से हराया|
iii.मायनेनी का वर्ष 2015 में यह पहला एकल एटीपी चैलेंजर खिताब और चैलेंजर के स्तर का दूसरा एकल खिताब है|

11.ब्रिटेन ने भारत को हराकर सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता
i.ब्रिटेन की जूनियर हॉकी टीम ने भारतीय जूनियर हॉकी टीम को हराकर सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता| मलेशिया के जोहोर बाहरू में आयोजित फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया है|
ii.निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद मैच परिणाम के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया| पेनल्टी शूटआउट में भारत ने 3 गोल, जबकि इंग्लैंड ने 4 गोल कर खिताब जीत लिया|
iii.मेजबान मलेशिया ने अर्जेंटीना को हराकर कांस्य पदक हासिल किया है| 

Monday, October 19, 2015

डेली जी.के अपडेट 15-17 अक्टूबर 2015

1.कैलाश सत्यार्थी हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चयनित
i.भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को प्रतिष्ठित हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है| 

 ii.यह पुरस्कार उन्हें 16 अक्टूबर 2015 को हार्वर्ड विश्विद्यालय में एक समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा|
iii.जीवन स्तर को बेहतर बनाने और प्रेरित करने वाला कार्य करने वाले व्यक्ति को हर वर्ष हार्वर्ड विश्वविद्यालय की ओर से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाता है| इससे पहले यह पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिवों कोफी अन्नान, बुतरस बुतरस घाली और जेवियर पेरेस डे सियूलेर समेत कई नोबेल पुरस्कार विजेताओं को दिया जा चुका है|

2.डीआरडीओ मिसाइल कॉम्प्लेक्स का नामकरण कलाम के नाम पर
i.हैदराबाद स्थित देश के प्रतिष्ठित मिसाइल कांप्लेक्स का नाम अब ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कांप्लेक्स’ होगा। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर इस कांप्लेक्स को नया नाम देंगे। ‘मिसाइल मैन’ के नाम से प्रख्यात डॉ. कलाम की 84वीं जयंती के अवसर पर अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।
ii.डॉ. कलाम 1982 में डीआरडीओ के मिसाइल कांप्लेक्स से जुड़े और करीब दो दशक तक इसका हिस्सा रहे। इस मिसाइल कांप्लेक्स में उन्नत प्रणाली प्रयोगशाला यानी एडवांस सिस्टम लेबोरेटरी (एएसएल), रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) है, जिन्हें डॉ. कलाम के दिमाग की ही उपज माना जाता है।
iii.पर्रिकर आरसीआई की दो उन्नत अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। ये हैं डुंडीगल में आउटडोर आरसीएस परीक्षण केंद्र ‘औरेंज’ और आरसीआई हैदराबाद में कौटिल्य उन्नत अनुसंधान केंद्र।
iv.इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और आरसीआई के निदेशक डॉ. जी. सतीश रेड्डी के साथ ही अन्य गणमान्य वैज्ञानिक, लैब निदेशक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स, वरिष्ठ अधिकारी और डीआरडीओ के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

3.भारतीय नौसेना ने अमेरिका और जापान के साथ पांच दिवसीय 'मालाबार' अभ्यास शुरु किया
i.भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान की नौसेनाओं ने पूर्वी तट पर पांच दिवसीय मालाबार अभ्यास 2015 शुरू किया, जिसमें कई युद्धपोत, विमान वाहक पोत और तेजी से हमला करने वाली पनडुब्बी हिस्सा ले रही हैं|
ii.बहु-राष्ट्रीय समुद्रिक संबधों और आपसी सुरक्षा मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित होने वाले अभ्यासों की जारी श्रृंखला में मालाबार 2015 नवीनतम अभ्यास है|
iii.तीनों देशों के नौसैनिक इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं| इसको ‘कॉम्प्लेस’, ‘हाई एंड वॉरफाइटिंग’ अभ्यास करार दिया गया| अभ्यास के दौरान ‘तट पर’ और ‘समुद्र में प्रशिक्षण’ दोनों तरह के प्रशिक्षणों को शामिल किया गया है| इसमें विमान वाहक युद्ध पोत के अभियानों के बारे में, समुद्री गश्ती,पनडुब्बी विरोधी युद्ध सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा करने के लिये सत्र भी होंगे| 

4.प्रणब मुख़र्जी ने इजराइल संसद को संबोधित किया   
i.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इजरायल की संसद कनेसेट को संबोधित करने वाले देश के पहले राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं। तीन देशों (जॉर्डन, फलस्तीन और इजरायल) के दौरे पर गए मुखर्जी आखिरी दिन बुधवार को इजरायल में हैं। 
ii.मुखर्जी ने अपने संबोधन में कारगिल युद्ध में भारत की मदद करने के लिए इजरायल का आभार जताया। राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते में इसके बाद नए आयाम आए थे। मुखर्जी ने अपने संबोधन में फलस्तीन का जिक्र नहीं किया।
iii.इजरायली संसद में राष्ट्रपति मुखर्जी का संबोधन, करगिल के लिए कहा मुखर्जी ने अपने संबोधन में कारगिल युद्ध में भारत की मदद करने के लिए इजरायल का आभार जताया। राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते में इसके बाद नए आयाम आए थे।
iv.मुखर्जी के संबोधन के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने भी कनेसेट को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मुलाकात में यह कह चुके हैं कि भारत इजरायल को पसंद करता है। नेतान्याहू ने बताया कि मोदी ने यह भी कहा था, 'डेयरी, एग्रीकल्चर और अन्य कामों को वह इजरायल के समर्थन के बिना आगे नहीं बढ़ा सकते। नेतान्याहू ने यह भी कहा कि पीएम मोदी उनसे अक्सर बात करते रहते हैं।

5.गूगल के कोरदेस्तां बने ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष
i.माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कहा कि उसने गूगल के ऑमिड कोरदेस्तां को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। 
ii.ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डॉर्सी ने कोरदेस्तां की नियुक्ति की घोषणा की। हालांकि गूगल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 
iii.कंपनी ने कहा कि ट्विटर के सह-संस्थापक डोर्सी के मोबाइल पेमेंट कंपनी की दोहरी जिम्मेदारी को कम करने के मद्देनजर कोरदेस्तां की नियुक्ति की गई है। 

6.डेल इंक ने ईएमसी कारपोरेशन का 67 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया
i.डेल इंक एवं ईएमसी कारपोरेशन द्वारा एक समझौते के अनुसार डेल अपनी अधिकारी कंपनी के साथ मिलकर ईएमसी कारपोरेशन का अधिग्रहण करेगी तथा वीएमवेयर का सार्वजानिक कम्पनी के रूप में संचालन किया जायेगा|
ii.यह तकनीकी क्षेत्र में किया गया सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा जिसमें डेल ने 67 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण को मंजूरी दी है| अधिग्रहण समझौते में शामिल डेल के अधिकारी हैं, संस्थापक, डेल के सीईओ एवं चेयरमैन, माइकल एस डेल, एम एस डीपार्टनर एवं सिल्वर लेक|
iii.वीएमवेयर एक अमेरिकी कंपनी है जो क्लाउड एवं वर्चुअल सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करती है| यह ईएमसी की सहायक कंपनी है|

7.राष्ट्रमंडल युवा खेलों में पूनम यादव ने दो वर्गों में स्वर्ण पदक जीता
i.भारतीय भारोत्तोलक खिलाड़ी पूनम यादव ने राष्ट्रमंडल युवा खेलों के जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 2 स्वर्ण पदक अर्जित किये हैं| उन्होंने यह पदक भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जीते|
ii.पूनम ने स्नैच में 90 किलोग्राम तथा क्लीन एंड जर्क में 110 किलोग्राम भार सहित कुल 200 किलोग्राम भार उठाकर सीनियर के साथ जूनियर वर्ग का भी खिताब जीता है|
iii.पुरुषों की श्रेणी में विष्णुकांत ने 85 किलोग्राम वर्ग में कुल 227 किलोग्राम (102+125) वजन उठाया एवं स्वर्ण पदक जीता| रागला वेंकट ने भी जूनियर श्रेणी में कुल 327 किलोग्राम (146+181) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता|    
iv.युवा महिला वर्ग के 63 किलोग्राम श्रेणी में जी. ललिता ने 164 किलोग्राम (74+90) भार उठाकर रजत पदक प्राप्त किया जबकि इसी श्रेणी में बांग्लादेश की मबिया अख्तर ने 176 किलोग्राम (78+98) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता है|

8.साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल ट्रेन का शुभारम्भ
i.साइंस एक्सप्रेस यानी साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल (एसईसीएएस) को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया है| यह गाड़ी चलित विज्ञान प्रदर्शनी है, जिसमें 16 वातानुकूलित डिब्बे हैं| गाड़ी को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा भू-विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जवाड़ेकर ने झंडी दिखाकर रवाना किया| इस प्रदर्शनी का आयोजन तीनो मंत्रालय ने संयुक्त संयुक्त रूप से किया है|
ii.साइंस एक्सप्रेस के जरिए जलवायु परिवर्तन संबंधी विज्ञान की जानकारी दी जाएगी तथा उसके प्रभावों और उनसे निपटने के उपायों को दर्शाया जाएगा| इस प्रदर्शनी में जलवायु परिवर्तन के बारे में संदेश दिया गया है| इस रेलगाड़ी से जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों के विषय में चर्चा और संवाद का अवसर मिलेगा| 
iii.इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए संभावित रणनीतियों के बारे में चर्चा की जाएगी, ताकि भारत विकास पथ पर अग्रसर हो सके| जलवायु परिवर्तन से लड़ने में सिविल सोसायटी की भूमिका को भी रेखांकित किया जाएगा| यह प्रदर्शनी सबके लिए खुली है, लेकिन इसका मुख्य लक्ष्य छात्र और आध्यपक हैं|

9.अदाणी पावर का रेलवे से समझौता
i.भारतीय रेल ने बिजली खरीद के कम लागत के नए मॉडल का रुख करते हुए बिजली उत्पादन कंपनियों से सीधे बिजली खरीदने का फैसला किया है। इस योजना के तहत विभाग उत्पादक कंपनियों से प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से सीधे बिजली खरीदेगा। अब तक रेलवे राज्य की बिजली इकाइयों व बिजली बोर्डों (एसईबी) से बिजली की खरीदा करता था। 
ii.इसका लक्ष्य बिजली के बिल में 20 प्रतिशत तक कटौती करना है। भारतीय रेल सालाना करीब 4,000 मेगावॉट बिजली की खपत करता है, जिस पर कुल करीब 12,000 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। इस प्रक्रिया को तेजी से शुरू करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने अदाणी पावर से बिजली खरीद समझौता किया है, जिससे 3 साल तक 50 मेगावॉट बिजली 3.69 रुपये प्रति यूनिट के भाव खरीदा जाएगा।
iii.बिजली खरीद समझौते से चालू वित्त वर्ष में रेलवे की करीब 150 करोड़ रुपये की बचत होगी। अदाणी पावर अपने गुजरात के मुंद्रा स्थित 4,620 मेगावॉट क्षमता वाले संयंत्र से बिजली की आपूर्ति करेगी। रेलवे राज्य वितरण इकाइयों से औसतन 6.75 रुपये प्रति यूनिट के भाव बिजली खरीदता है। अदाणी पावर को ठेका दिए जाने से बिजली दर 3.69 रुपये प्रति यूनिट के भाव मिलेगी। बिजली की आपूर्ति मार्च 2016 से शुरू होगी। 

10.भूतपूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर एच तहिलानी का निधन
i.भूतपूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल राधाकृष्ण हरिराम तहिलानी का नई दिल्ली में निधन हो गया, वे 85 वर्ष के थे|
ii.वे नेवी में 1 सितंबर 1950 को भर्ती हुए थे तथा वे 1 दिसम्बर 1984 से 30 नवम्बर 1987 तक नौसेना प्रमुख के पद पर रहे| फ्रेंच टेस्ट पायलट स्कूल से उत्तीर्ण तहिलानी एक उत्तीर्ण पायलट भी थे| आईएनएस विक्रांत पर सी हॉक लड़ाकू विमान से उतरने वाले वे पहले पायलट थे| 
iii.अपने करियर के दौरान उन्होंने आईएनएस त्रिशूल एवं एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत कमांड भी संभाली| 37 वर्ष तक देश सेवा करने के उपरांत वे नेवी से 30 नवम्बर 1987 को रिटायर हुए थे| उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल एवं परम विशिष्ट सेवा मेडल द्वारा सम्मानित किया गया है| रिटायर होने के पश्चात् वे वर्ष 1990 से 1994 तक सिक्किम के गवर्नर पद पर रहे| 

11.अमेरिका ने 15 वर्षीय लड़की को शीर्ष युवा वैज्ञानिक के खिताब से नवाजा
i.अमेरिका ने 15 वर्षीय लड़की को 'शीर्ष युवा वैज्ञानिक' के नाम पुरूस्कृत किया है। इस लड़की का नाम हन्ना हर्बस्ट है। जो कि अमेरिका की मूल निवासी है।
ii.इस पुरूस्कार के लिए मिनेसोटा के सेंट पॉल स्थित 3एम इन्नोवेशन सेंटर में एक लाइव प्रतियोगिता रखी गई थी। इस प्रतियोगिता में हन्ना के अलावा मिडिल स्कूल के नौ अन्य विद्यार्थियों ने भी भाग लिया था।
iii.इन प्रतिभागियों को एक ऐसा प्रोटोटाइप बनाने के लिए दिया गया था जिसमें समुद्र की धाराओं का उपयोग करके ऊर्जा के स्थायी स्रोत का प्रस्ताव था। प्रतियोगिता के फाइनल में कुल दस प्रतियोगियों को पहुंचने का मौका मिला था जिसमें हन्ना के अलावा भारतीय मूल के पांच किशोर भी शामिल थे।
iv.पुरस्कार के तौर पर अन्ना को 25 हजार डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) और कोस्टा रिका जैसे स्थानों की रोमांचक यात्रा का अवसर प्रदान किया गया।

12.अमिताभ बच्चन बने TVS जुपिटर के ब्रांड एम्बेसडर
i.दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपने स्कूटर जुपिटर का ब्रांड एबेंसडर नियुक्त किया है। 
ii.कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के.एन. राधाकृष्णन ने कहा कि बच्चन देश के सम्मानित अभिनेताओं में है और उनकी सफलता का राज उनकी मेहनत, योग्यता और ज्यादा पाने की चाह है। यही सिद्धांत टीवीएस जुपिटर का "ज्यादा का फायदा" है। 
iii.इस अवसर पर बच्चन ने कहा कि टीवीएस मोटर्स के साथ जुड़कर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम इसके कुछ प्रमुख चीजों पर काम कर रहे हैं। सबसे पहले यह दिखने में काफी अच्छा है और मैं आश्वस्त हूं कि इसे पसंद किया जाएगा।

13.ई-कॉमर्स में आदित्य बिड़ला ग्रुप, वेबसाइट लॉन्च
i.आदित्य बिडला ग्रुप ई-कॉमस बिजनेस में उतर गया है| कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट एबीओएफ डॉटकॉम लॉन्च की है। इस वेबसाइट का जोर फिलहाल लेटेस्ट फैशन पर रहेगा। इस ऑनलाइन स्टोर में कंपनी फिलहाल 55 ब्रांड के प्रोडक्ट बेचेगी। कंपनी की नजर 18-25 साल के युवाओं पर है। कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि ई-कॉमर्स तेजी से उभरता हुआ ट्रेंड है।
ii.कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि वो डिस्काउंट की होड़ में शामिल नहीं होंगे और क्वालिटी प्रोडेक्ट मुहैया कराएंगे। कंपनी ऑफलाइन फैशन में कंपनी पहले से ही है और टेलीकॉम, फाइनेंशियल, कमोडिटी सेगमेंट में भी काम कर रही है।
iii.कमोडिटी में जितनी गिरावट आनी थी वो आ चुकी है और भारत में दुनिया में सबसे कम लागत में एल्युमिनियम, कॉपर बनाते हैं। चीन से कड़ा मुकाबला हमेशा ही रहा है। सरकार अच्छा काम कर रही है और सरकार के फैसलों का असर दिखने में थोड़ा वक्त लगेगा। सरकार को अपनी प्राथमिकताएं अच्छे से पता है और वो इंडस्ट्री और देश की आर्थिक ग्रोथ में संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है।
 
14.नागरिक उड्डयन मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय नागरिक हेलीकॉप्टर्स सम्मेलन 2015 का उद्घाटन किया
i.केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पी.अशोक गजपति राजू ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक हेलीकॉप्टर्स सम्मेलन 2015 का उद्घाटन किया है| उद्घाटन समारोह के दौरान सम्पूर्ण नागरिक उड्डयन क्षेत्र, विशेष रूप से देश के हेलीकॉप्टर उद्योग को बढ़ावा देने और नए विचारों के साथ आगे आने का आह्वान किया गया है|
ii.इसके अतिरिक्त सम्मेलन के दौरान पूर्वोत्तर और सड़क संपर्क की समस्या से ग्रस्त देश के पहाड़ी क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर सेवाएं बढ़ाए जाने की जरूरत पर और हेलीकॉप्टरों के सरल आवागमन की सुविधा के लिए दिल्ली और गुवाहाटी में हेलीहब्स बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया गया है|
iii.सम्मेलन में बताया गया कि गगन उपग्रह से सहायता प्रदत नेविगेशन प्रणालियां का हेलीकॉप्टर की आवाजाही पर प्रभावी निगरानी करने और ट्रैकिंग के लिए उपयोग किया जाएगा| नेविगेशन प्रणालियां अनियंत्रित हवाई क्षेत्र में भी एक मीटर रेज़लूशन (स्थिरता) प्रदान करती हैं| 
iv.इस अवसर पर पवनहंस लिमिटेड पर कॉर्पोरेट लोगो और एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया गया यह सम्मेलन पवनहंस लिमिटेड की 30वीं वर्षगाठ पर आयोजित किया गया है| यह तीन तकनीकी सत्रों का एकदिवसीय आयोजन है|

15.कवि विज्ञापन गुरु प्रसून जोशी को बीओबी का महाराजा सायाजीराव भाषा सम्मान
i.बैंकऑफ बड़ौदा ने अपने कार्पोरेट कार्यालय मुंबई में आयोजित वार्षिक राजभाषा समारोह 2015 में प्रख्यात कवि, गीतकार एवं विज्ञापन गुरु प्रसून जोशी को हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा उसे जन-जन तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान के लिए अपने संस्थापक महाराजा सर सायाजीराव गायकवाड़ की स्मृति में स्थापित महाराजा सायाजीराव भाषा सम्मान दिया है।
ii.जोशी को 1.1 लाख रुपए का चेक तथा स्मृति चिह्न भेंट किया गया। समारोह की अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएस जयकुमार ने की। इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशक बीबी जोशी, महाप्रबंधक प्रभारी राजभाषा रवि कुमार अरोरा, बैंक के वरिष्ठ कार्यपालक एवं स्टाफ उपस्थित था। iii.जोशी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त कर कहा कि भाषा केवल भाषा नहीं, संस्कृति का परिचायक होती है। बैंक ने अपनी मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना के तहत एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई की एमए (हिंदी) की दो छात्राओं के साथ-साथ हिंदी दिवस पर स्टाफ के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया।
iv.कार्यक्रम में अवितोको संस्था द्वारा नाट्य प्रस्तुति दी गई। उप महाप्रबंधक (बोर्ड सचिव) केबी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. जवाहर कर्नावट ने किया।

16.भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन बेहतर भविष्य का प्रतिबिंब: मोदी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में होने वाले भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन 2015 पर खुशी जताई। मोदी ने कहा कि यह एक बेहतर भविष्य के लिए अधिक गहराई से एक-दूसरे के साथ जुड़ने की इच्छा को दर्शाता है।
ii.प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन 2015 की मेजबानी के लिए भारत को गर्व है। यह सम्मेलन एक बेहतर भविष्य के लिए भारत और अफ्रीका की अधिक गहराई से एक-दूसरे से जुड़ने की इच्छा को दर्शाता है।"
iii.मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए भागीदारी में वृद्धि हुई है और अफ्रीका के कई नेता इसमें हिस्सा लेने वाले हैं।
iv.भारत-अफ्रीक व्यापार पर एक सेमिनार का आयोजन दिल्ली में 26 से 29 अक्टूबर तक किया जाना है, जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग की नई संभावनाएं तलाश की जाएंगी।

17.ओंसारी घारती मागर, नेपाल की पहली महिला स्पीकर के रूप में निर्वाचित
i.नेपाली सांसदों ने ओंसारी घारती मागर को संसद का अध्यक्ष निर्वाचित किया है| नया संविधान लागू होने और नई सरकार के गठन के बाद यह पहली बार है जब किसी महिला को संसद के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया हो| 
ii.संसद ने सर्वसम्मति से यूसीपीएन-माओवादी सांसद ओंसारी घारती मागर को सदन का अध्यक्ष निर्वाचित किया है| नेपाल की संविधान सभा को 20 सितंबर को देश का नया संविधान लागू होने के पश्चात विधायी संसद में बदल दिया गया था| 
iii.उन्होंने मुकाबले में सुशील कोइराला को हराया था| यह चुनाव इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि पार्टियां देश के नए संविधान को लेकर हिंसक प्रदर्शनों के बीच आम सहमति बनाने में विफल रहीं|
iv.इस जीत के साथ घारती नेपाल के संसदीय इतिहास में विधायी निकाय की अगुवाई करने वाली पहली महिला बन गईं है| इससे पहले वह संसद में उपाध्यक्ष रह चुकी हैं| इसके अतिरिक्त गंगा प्रसाद यादव को सर्वसम्मति से संसद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है|

18.एम के सुराना एचपीसीएल के अध्यक्ष नियुक्त
i.एम के सुराना को भारत की तीसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम विपणन कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड(एचपीसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.सरकारी विभागों के लिए शीर्ष कार्यकारियों की तलाश करने वाले सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड(पीईएसबी) ने कई उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद एचपीसीएल के शीर्ष पद के लिए सुराना का चयन किया है|
iii.सुराना वर्तमान में एचपीसीएल की तेल उत्खनन इकाई प्राइज पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी हैं| वह मार्च 2016 में सेवानिवृत्त हो रहीं निशि वासुदेव का स्थान लेंगे|

19.टाटा हाउसिंग ने ऑनलाइन सस्ते घरों की बिक्री के लिए फेसबुक के साथ अनुबंध किया
i.रियल एस्टेट डेवलपर टाटा हाउसिंग ने सस्ते घर ऑनलाइन बेचने के लिए फेसबुक के साथ अनुबंध किया है| इसके लिए टाटा हाउसिंग ने फेसबुक पर ‘सोशल सेल’ शीर्षक से नया अभियान शुरू किया है|
ii.इस नए सोशल सेल अभियान के माध्यम से कंपनी गोवा स्थित पांच एकड़ में बनाई गई गोवा पैराडाइज आवासीय परियोजना की 250 इकाइयों को बेचने की योजना बना रही है| 
iii.प्रारम्भिक तौर पर कम्पनी की योजना अगले पांच वर्षों में अपनी कुल बिक्री का 30 प्रतिशत ऑनलाइन बिक्री करने का लक्ष्य है|
iv.इससे पहले टाटा हाउसिंग ने देश भर में आवासीय इकाइयों को बेचने के लिए रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम और ऑनलाइन बाजार स्नैपडील के साथ करार किया था|

20.जीआर चंदक सीडीएफडी के निदेशक के रूप में नियुक्त 
i.जीआर चांडक, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत, डीएनए फिंगरप्रिंटिंग और निदान  केन्द्र  (सीडीएफडी), हैदराबाद के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
21.एएमएफआई ने लियो पूरी को मुख्य के रूप में निर्वाचित किया 
एसोसिएशन फॉर म्यूच्यूअल फण्ड इन इंडिया ने यूटीआई एएमसी एक लियो पूरी को उसके नए चेयरमेन के रूप में नियुक्त किया है|

22.एचके से संपर्क साधने के लिए चीन की सॅटॅलाइट आयोजित 
i.चीन ने पश्चिमी जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांग मार्च -3 बी वाहक रॉकेट से एक वाणिज्यिक मिशन में कक्षा में एक नया संचार उपग्रह आयोजित किया है।
ii. हांगकांग स्थित एपीटी उपग्रह कंपनी लिमिटेड के लिए विकसित चीन के देसी DFH -4 मंच का उपयोग कर  'APSTAR -9' को बनाया गया है| यह कम से कम 15 साल के लिए सेवा में रहने के लिए बनाया गया है।