- हाल ही में भारत सरकार ने कहां से 10 मिसाइल अर्मेंड ड्रोन को खरीदने की मंजूरी दी है? - इजराइल
- कौन से राज्य ने 9 पेट्रोलियम कंपनी के साथ 30,530 करोड़ राशि के 9 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?राजस्थान
- विश्व पोस्टल डे - 9 अक्टूबर
- राजीव गाँधी खेल रत्न - सान्या मिर्ज़ा
- कॉमनवेल्थ 2015 चेस चैंपियनशिप विजेता कौन है? अभिजीत गुप्ता
- डीआरडीओ द्वारा विक्रय के लिए लक्ष्य मिसाइल किस कंपनी को दी गयी है? - L&T
- आयरलैंड राजधानी - डब्लिन
- वाराणसी किस नदी पर स्थित है? गंगा
- विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) का मुख्यालय कहां हैं-जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
- रुफिया कहां की मुद्रा है-मालदीव्स
- यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान कौन देता है- Insurance
- www.vidyalakshmi.co. किससे सम्बंधित है-एजुकेशनल लोन
- खलीफा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम - दोहा, कातर
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय - मुंबई
- वित्तीय मंत्रालय के राज्य मंत्री-जयंत सिन्हा
- मुद्रा बैंक किसे क्रेडिट उपलब्ध कराता है-MSME
- दीपिका कुमारी किससे सम्बंधित है-तीरंदाजी
- रंगनाथिट्टू बर्ड सैंक्चुअरी कहां स्थित है?-कर्नाटक
- नेवेली स्थित है-तमिल नाडू
- इंश्योरेंस सेक्टर में FDI - 49%
- "The China Model: Political Meritocracy and the Limits of Democracy," के लेखक कौन हैं? - डेनियल ए.बेल
- DRDO की पहली महिला महानिदेशक-जे. मंजुला
- KVP की लॉक-इन अवधि - 30 महीने
- अटल इनोवेशन मिसिओना का लक्ष्य है-अनुसन्धान और विकास
- रेलवे सेक्टर में तकनीकी सहयोग पर भारत का समझौता ज्ञापन- स्लोवाक रिपब्लिक
- सरिस्का टाइगर रिज़र्व कहां स्थित है-राजस्थान
- निजी बैंकिंग में FDI कैप में कितनी वृद्धि हुई-74%
- वह अधिनियम जो 6 से 14 के बीच के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा को सक्षम बनाता है - Right To Education Act
- कहां से आयात होने वाले पोटेशियम कार्बोनेट के आयात पर वित्त मंत्रालय की ओर से निश्चित एंटी डंपिंग शुल्क लगाया गया है - ताइवान
- BBB का विस्तृत रूप क्या है- Bank Board Bureau
- कौन सा देश पाकिस्तान के लिए चार एमआई 35 हमलावर हेलीकाप्टरों बेचने के लिए सहमत हो गया है - रूस
- स्पोर्ट्स और गेम में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए उच्चतम पुरुस्कार-ध्यान चंद अवार्ड
- मसदर शहर कहां स्थिति है-अबुधाबी
- हमारे सविंधान का लेख 21-व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आजीविका का अधिकार
Provide General Knowledge in Short form or with many tricks.Try to give best knowledge of Current Affairs with quiz.
Saturday, September 12, 2015
हाल में ही संपन्न हुई कुछ प्रमुख परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्न
डेली जी.के अपडेट
1.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय वेब पोर्टल आरंभ किया
i.केंद्रीय
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने स्नातक, डिप्लोमा धारकों और
10+2 छात्रों के बीच राष्ट्रीय एप्रेंटिसशिप योजना को बढ़ावा देने के लिए
राष्ट्रीय वेब पोर्टल की शुरुआत की है|
ii.मंत्रालय ने इस वेब पोर्टल के लिए एक प्रतीक चिन्ह तथा स्लोगन ‘सशक्त युवा, समर्थ भारत’ भी जारी किया|
iii.केंद्रीय
मानव संसाधन मंत्रालय, बोर्ड ऑफ़ एप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (बीओएटी), बोर्ड ऑफ़
प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (बीओपीटी), मुंबई, चेन्नई, कानपुर एवं कोलकाता के
माध्यम से एक वर्ष के लिए एप्रेंटिस प्रशिक्षण योजना को लागू करता है|
2.शशिधर सिन्हा ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) के अध्यक्ष चुने गए

ii.शशिधर
एएससीआइ, एमआरयूसी, आरएससीआई, एड क्लब जैसे अन्य उद्योग समूहों से भी जुड़े
हैं| वह बार्क (ब्राडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की तकनीकी समिति के भी
अध्यक्ष हैं|
3.भारतीय मूल की अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल ने सैक्रामेंटो की पहली महिला पोस्टमास्टर के रूप में शपथ ग्रहण की
i.भारतीय मूल की अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल ने कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो शहर की पहली महिला पोस्टमास्टर के रूप में शपथ ग्रहण की है|
ii.कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में भारतीय मूल की जगदीप ग्रेवाल बीते 166 वर्षों बाद पोस्टमास्टर बनने वाली पहली महिला हैं|
iii.अमेरिकी
डाक सेवा के अनुसार, 57 वर्षीय जगदीप ग्रेवाल के अधीन 1004 कर्मचारी होंगे
जो 537 शहरों और 94 ग्रामीण क्षेत्रों की डाक व्यवस्था देखेंगे|
4.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑटोमेटिक रूट से व्हाइट लेबल एटीएम में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी प्रदान की
i.केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने देश में व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना के लिए 100 प्रतिशत
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी प्रदान की है| व्हाइट लेबल
एटीएम नॉन-बैंकिंग उद्यमों द्वारा स्थापित किये जाते हैं|
ii.अनुमोदन
मार्ग के माध्यम से पहले ली जाने वाली मंजूरी के विपरीत कैबिनेट द्वारा
ऑटोमेटिक रूट द्वारा विदेशी निवेश को मंजूरी दी गयी है|
iii.किसी
नॉन-बैंकिंग उद्यम द्वारा व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना के लिए उसके पास
मौजूदा वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रूपए का वित्तीय बजट होना आवश्यक है जिसे
हर समय बनाए रखना आवश्यक है|
5.एफआईपीबी ने 14 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी
i.विदेशी
निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने विदेशी निवेश के 14 प्रस्तावों को आज
मंजूरी दे दी है। इनमें श्याम सिस्तेमा टेलीसर्विसेज तथा आईआईएफएल
होल्डिंग्स का प्रस्ताव भी शामिल है। ii.बोर्ड की बैठक आर्थिक मामलों के
सचिव शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(एफडीआई) के 23 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। पांच प्रस्तावों को टाल दिया
गया जबकि चार को खारिज कर दिया गया।
iii.सूत्रों
ने बताया कि एफआईपीबी ने इरोज इंटरनेशनल मीडिया, इंडियन रोटोक्राफ्ट,
एजीएस ट्रांसेक्ट टेक्नोलाजी तथा ओ-जोन नेटवक्र्स के विदेशी निवेश
प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। वहीं रिलायंस ग्लोबलकॉम, फायरफ्लाई नेटवक्र्स,
अपोलो हॉस्पिटल्स तथा एइगन रेलीगेयर लाईफ इंश्योरेंस के निवेश प्रस्ताव को
टाल दिया है।
6.भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ‘यूएई रॉयल्स’ टेनिस टीम के सह-मालिक बनें

ii.दुबई में आईपीटीएल की मीटिंग के बाद कोहली के यूएई रॉयल्स का सह-मालिक बनने का एलान किया गया है|
iii.इसमें
आईपीटीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश भूपति मौजूद थे| आईपीटीएल का अगला
एडिशन 2 से 20 दिसंबर 2015 तक जापान, फिलीपींस, इंडिया, यूएई और सिंगापुर
में खेला जाएगा|
iv.इस टीम में 17
ग्रैंड स्लैम के विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस प्लेयर रॉजर
फेडरर को भी शामिल किया गया है| फेडरर टूर्नामेंट के सेकंड सीजन में
खेलेंगे|
Thursday, September 10, 2015
डेली जी.के अपडेट
1.गोल्ड बॉन्ड्स और मोनेटाइजेशन को मिली मंजूरी
i.घरों
में रखे सोने को बाहर निकालने के लिए कैबिनेट ने गोल्ड मोनेटाइजेशन
स्कीम को मंजूरी दे दी है। इसका असर ज्वैलरी की कंपनियों के स्टॉक्स पर
देखने को मिल रहा है। खासकर गितांजली जेम्स, राजेश एक्सपोर्ट्स, रेनासा
ज्वैलरी, श्री गणेश ज्वैलरी, टीबीजेड और पीसी ज्वैलर में 15 फीसदी तक का
उछाल है।
ii.प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में
गोल्ड मोनेटाइजेशन और सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम को अनुमति दी गई। आम आदमी
से लेकर मंदिर, ट्रस्ट और बड़े बिजनेसमैन गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में
इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे।
iii.वित्त
मंत्री अरुण जेटली ने कैबिनेट ने बताया कि गोल्ड बांड स्कीम के तहत
एक्चुअल सोना खरीदने की जरूरत नहीं होगी। यह भारत सरकार की ओर से रिजर्व
बैंक जारी करेगा। इसकी बिक्री भारतीय इकाइयां ही कर सकेंगी, एक व्यक्ति एक
साल में 500 ग्राम से अधिक सोना नहीं खरीद सकेगा।
iv.इस
पर ब्याज की गणना समय-समय पर की जाएगी। इसका रिडम्पशन भी पोस्ट ऑफिस,
बैंक, एनबीएफसी में होगा, जिसे पहले से अधिकृत किया जाएगा।
2.डीजीएफटी ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट कार्यक्रम "निर्यात बंधु @ योर डेस्कटॉप" का शुभारम्भ किया
i.वाणिज्य
एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य सचिव द्वारा विदेश व्यापार महानिदेशालय की
निर्यात बंधू स्कीम के अंतर्गत प्रारंभ किए गए ऑनलाइन सर्टिफिकेट
कार्यक्रम “निर्यात बंधु @ योर डेस्कटॉप” का शुभारम्भ किया गया है|
ii.निर्यात
बंधु योजना का उद्देश्य नए और संभावित निर्यातकों की उन्मुखीकरण
कार्यक्रम, परामर्श सत्र, व्यक्तिगत सुविधा, के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय
बाजार तक पहुँच को सुनिश्चित कर भारत से निर्यात को बढ़ावा देना है|
iii.वित्तीय
वर्ष 2014-15 के दौरान 18000 से अधिक लोगों को इस योजना के अंतर्गत आयात
निर्यात पर दिशा निर्देश दिए गए| विदेश व्यापार नीति 2015-20 के अंतर्गत
वाणिज्य विभाग ने निर्यात बंधु योजना में सुधार कर इसे "स्किल इण्डिया” के
उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए तैयार करने का फैसला किया है|
iv.डीजीएफटी ने इस ऑनलाइन कार्यक्रम को शुरू करने के लिए भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) के साथ समझौता किया है|
v.60
प्रतिभागियों के साथ पहला चरण 1 अक्टूबर 2015 से शुरू होगा| इसके अंतर्गत
शाम 06 बजे से 8 बजे तक कुल 20 सत्रों को आयोजित किया जाएगा|
3.तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अम्मा बेबी केयर किट योजना का शुभारंभ किया

ii.1 हजार रुपए की इस किट से
नवजातों और माताओं दोनों को लाभ होगा| इसमें तौलिया, बच्चे की पोशाक,
मच्छरदानी, मैट्रेस, साबुनदानी के साथ एक साबुन, नैपकिन, बेबी ऑयल की बोतल
(100मिली.), बेबी शैंपू (60मिली.), साबुन, खिलौना, नेलकटर और हैंड
सेनेटाइजर जैसे जरूरत के कुल 16 सामान हैं|
iii.किट
में सौभाग्य लेगियम (आयुर्वेदिक पेस्ट) भी है जो नई मां के स्वास्थ्य को
बेहतर बनाने में मदद करता है। इस योजना से राज्य के 6.7 लाख बच्चों को लाभ
होगा और इस पर 67 करोड़ रुपए की लागत आएगी| ये किट केवल उन्हीं बच्चों को
दिए जाएंगे जिनका जन्म सरकारी अस्पतालों में होगा|
4.पेबैक एक साल 1 करोड़ नए यूजर्स जोड़ेगी, लॉन्च किया नया ऐप
i.पेबैक
अगले एक साल में अपने कस्टमर बेस में अतिरिक्त 1 करोड़ नए लोगों को
जोड़ने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेनर्स की ओर से
लॉयल्टी प्रोग्राम को भी बढ़ा रही है।
ii.मल्टी
ब्रांड लॉयल्टी कंपनी के पास 4 करोड़ यूजर्स हैं और वह अपने ऐप बिंगो के
जरिए कस्टमर्स को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड देने में मदद कर रही
है।
iii.पेबैक इंडिया के सीईओ और
एमडी राहुल राणा ने बताया कि हमारी नई स्ट्रैटजी और ब्रांड के साथ हम खुद
को ग्लोबल मार्केटप्लेस के हिसाब से बदल करे हैं और हमारे कस्टमर्स को
पेबैक प्रोग्राम का फायदा मिलेगा।
iv.ऐप
के बारे में उन्होंने कहा कि पेबैक इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर
गौरव खुराना ने कहा कि कंपनी ने जबॉन्ग, मेकमाईट्रिप समेत करीब 50 ऑनलाइन
कंपनियों के साथ समझौता किया है ताकि कस्टमर्स को ट्रांजेक्शन पर
रिवॉर्ड मिलने में मदद मिले।
5.DRDO: मंजूला बनीं पहली महिला महानिदेशक

ii.यहां
जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मंजूला को इलेक्ट्रॉनिक एंड
कम्युनिकेशन सिस्टम क्लस्टर का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह जुलाई
2010 से अब तक डीआरडीओ के एक प्रतिष्ठान डिफेंस एवियोनिक्स रिसर्च
इस्टैबलिशमेंट (डेयर) की अगुवाई कर रही थीं|
iii.उन्होंने
हैदराबाद के डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक रिसर्च लैबोरेटरी में इंटिग्रेटेड
इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर के क्षेत्र में 26 साल से अधिक समय तक काम किया है।
उन्होंने सेना, वायु सेना, नौसेना और अद्र्धसैन्य बलों के लिए कई उपकरण और
सॉफ्टवेयर डिजाइन किए हैं। उन्हे 2011 में साइंस ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा
गया और डीआरडीओ ने उन्हें परफार्मेंस एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया है।
6.गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री विलफ्रेड डी सूजा का निधन
वे तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे थे|
ii.उनका
कार्यकाल क्रमशः 18 मई 1993 से 2 अप्रैल 1994 तक 8 अप्रैल 1994 से 16
दिसंबर 1994 तक और 29 जुलाई 1998 से 23 नवंबर 1998 तक रहा|
iii.उन्हें
यू.के. रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जियन से फैलोशिप प्राप्त हुई थी| उन्हें
सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक राजनेता के लिए वर्ष 1996 के डा.बी.सी. रॉय पुरस्कार
से सम्मानित किया गया था|
7.वेन रूनी ने 45 वर्ष से क़ायम रिकॉर्ड को तोड़ा
i.वेन
रूनी ने वेम्बली में बीती रात स्विटज़रलैंड के खिलाफ़ गोल करके अपनी टीम को
2-0 से जीत दिलाने के साथ ही 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले ब्रिटेन के
पहले फुटबॉलर बन गए हैं।
ii.इंग्लैंड के कप्तान वेन रूनी 50 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके हैं, जो ब्रिटेन की तरफ से रिकॉर्ड है।
यूईएफए
यूरो 2016 क्वालीफाइंग मुक़ाबले में इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही वेन रूनी
ने सर बॉबी चार्ल्टन का 45 वर्ष से क़ायम रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Tuesday, September 8, 2015
महत्वपूर्ण डैम व उनके स्थान
इस पोस्ट में राज्यनुसार डैम दिए गए हैं| जिससे आपकी डैम के नाम व स्थान
याद करने की समस्या ख़त्म हो जाएगी और सरलता से आप भारत के महत्वपूर्ण डैम
याद कर पाएंगे|
कर्नाटक-
1.तुंगभद्रा डैम-थुंग भद्रा नदी
2.कृष्णाराजसागर डैम-कावेरी नदी
तमिल नाडू
1.मेत्तुर डैम-कावेरी
झारखंड
1.मैथोन डैम-बराकर नदी
गुजरात
1.उकाई डैम-तापी नदी
2.सरदार सरोवर डैम-नर्मदा
मध्य प्रदेश
1.इंद्रा सागर डैम-नर्मदा नदी
उड़ीसा
1.हीराकुड डैम-महानदी रिवर
केरल
1.चेरुथोनी डैम-चेरुथोनी नदी
2.इडुक्कीअर्च डैम-पेरियार रिवर
जम्मू एवं कश्मीर
1.बग्लिहर डैम-चेनाब नदी
पंजाब
1.रंजित सागर डैम-रवि रिवर
आन्ध्र प्रदेश
1.श्रीसैलम डैम-कृष्णा रिवर
महाराष्ट्र
1.कोयना डैम-कोयना रिवर
उत्तराखंड
1.लखवर डैम-यमुना रिवर
1.टिहरी डैम-भागीरथी रिवर
पंजाब और हिमाचल प्रदेश
1.भक्रा नंगल डैम-सतलज नदी
कर्नाटक-
1.तुंगभद्रा डैम-थुंग भद्रा नदी
2.कृष्णाराजसागर डैम-कावेरी नदी
तमिल नाडू
1.मेत्तुर डैम-कावेरी
झारखंड
1.मैथोन डैम-बराकर नदी
गुजरात
1.उकाई डैम-तापी नदी
2.सरदार सरोवर डैम-नर्मदा
मध्य प्रदेश
1.इंद्रा सागर डैम-नर्मदा नदी
उड़ीसा
1.हीराकुड डैम-महानदी रिवर
केरल
1.चेरुथोनी डैम-चेरुथोनी नदी
2.इडुक्कीअर्च डैम-पेरियार रिवर
जम्मू एवं कश्मीर
1.बग्लिहर डैम-चेनाब नदी
पंजाब
1.रंजित सागर डैम-रवि रिवर
आन्ध्र प्रदेश
1.श्रीसैलम डैम-कृष्णा रिवर
महाराष्ट्र
1.कोयना डैम-कोयना रिवर
उत्तराखंड
1.लखवर डैम-यमुना रिवर
1.टिहरी डैम-भागीरथी रिवर
पंजाब और हिमाचल प्रदेश
1.भक्रा नंगल डैम-सतलज नदी
डेली जी.के अपडेट 6-7 सितम्बर 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)