Saturday, May 14, 2016

डेली जी के अपडेट

.अब पंचवर्षीय योजना नहीं, पंद्रह वर्षीय योजना बनाई जाएगी
i.सत्ताधारी मोदी सरकार एक और योजना में बदलाव करने की तैयारी में है। आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु द्वारा शुरु किए गए पंचवर्षीय योजना की जगह मोदी सरकार पंद्रह वर्षीय योजना लाने की तैयारी में है। मौजूदा पंचवर्षीय योजना अगले साल मार्च में खत्म हो रही है।
ii.मोदी सरकार पहले ही योजना आयोग को बदलकर नीति आयोग कर चुकी है, ऐसे में विपक्ष इसके जरिए भी निशाना साधने से पीछे नहीं हटेगी। इस एजेंडे को वास्तविकता के सांचे में ढालने के लिए मोदी सरकार नेशनल डेवलपमेंट एजेंडा (एनडीए) के तहत सात साल की रणनीति तय करेगी।
iii.पंचवर्षीय योजनाओं के क्षेत्र में इजाफा करते हुए इसके एजेंडे में सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों के अलावा रक्षा और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दे भी शामिल होंगे। प्रत्येक तीन वर्षो में एनडीए की समीक्षा की जाएगी और इसका टर्म अप्रेजल 2019-20 में होगा।

2.केंद्रीय कैबिनेट ने देश की पहली IPR नीति पेश की
i.सरकार ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) नीति को मंजूरी दे दी है| इस नीति के जरिये देश में रचनात्मकता, नवोन्मेष और उद्यमशीलता को बढावा दिया जा सकेगा|  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि इस नीति का लक्ष्य समाज के हर तबके में आईपीओ के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक फायदों के बारे में जागरुकता पैदा करना है|
ii.मंत्री ने यह भी कहा कि 2017 तक ट्रेडमार्क पंजीकरण की अवधि कम होकर एक महीने रह जायेगी| उन्होंने कहा, ‘‘इस नीति का लक्ष्य है बौद्धिक संपदा के हर स्वरुप, इससे जुडे नियम और एजेंसियों के बीच तालमेल बिठाना और इसका उपयोग करना.' जेटली के मुताबिक नीति के सात उद्देश्य हैं|
iii.इनमें आईपीआर के बारे में जागरुकता, आईपीआर के लिए प्रोत्साहन, सख्त एवं प्रभावी कानून की जरुरत और प्रवर्तन तथा न्याय प्रणाली को मजबूत किया जाना शामिल है ताकि नीतियों के उल्लंघन का मुकाबला किया जा सके| नीति में स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा तक पहुंच के लिए प्रोत्साहन दिया गया है|

3.दिल्ली-मेरठ के बीच हाईवे के लिए 1983 करोड़ को मंजूरी
i.विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की सरकार ने यूपी को बड़ा तोहफा दिया है| गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली से मेरठ के बीच हाईवे के लिए 1983 करोड़ के पैकेज को मंजूरी दी है| इसके तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के यूपी गेट से डासना मार्ग के चौड़ीकरण का काम होगा|
ii.समझा जा रहा है कि इससे राष्ट्रीय राजधानी में यातायात जाम की समस्या से निजात मिलेगी| बैठक के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के पैकेज दो के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 के उत्तर प्रदेश बॉर्डर से डासना खंड के 8/6 लेन के विकास को मंजूरी दे दी है|
iii.परियोजना की लागत 1,983.51 करोड़ रुपये अनुमानित है| पैकेज में जमीन अधिग्रहण, पुनर्स्थापना और पुनर्वास के साथ निर्माण पूर्व गतिविधियां शामिल हैं. सड़क की कुल लंबाई करीब 19 किलोमीटर होगी| यह कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चौथे चरण के तहत होगा. यह मंजूरी हाइब्रिड एन्यूटी मोड के रूप में है|

4.भारतीय अमेरिकी मंजीत सिंह को राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया
i.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय-अमेरिकी इंजिनियर मंजीत सिंह को राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद का सदस्य नियुक्त किया है| उनकी यह नियुक्ति आस्था आधारित और पड़ोस-भागीदारी नीति के तहत की गयी|
ii.इस घोषणा से पहले राष्ट्रपति ने अन्य विभिन्न पदों पर भी नियुक्तियों की घोषणा की है| वे सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फण्ड के सहायक संस्थापक भी हैं. यह संस्था अमेरिका में सिखों की शिक्षा, रोजगार आदि मुद्दों को सरकार के सम्मुख रखती है|
iii. उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह फाउंडेशन में भी बोर्ड मेम्बर के रूप में कार्य किया एवं द बोर्ड ऑफ़ इंटरफेथ कांफ्रेंस ऑफ़ मेट्रोपोलिटन के मेम्बर-एट-लार्ज भी रहे|

5.राष्ट्रपति ने 35 नर्सों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटन्गेल पुरस्कार प्रदान किए
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर नर्सिंग कर्मियों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटन्गेल पुरस्कार प्रदान किये हैं| 
ii.ये पुरस्कार भारत में नर्सों और नर्सिंग पेशेवरों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है| चयनितों को पुरस्कार स्वरुप स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिया गया|
iii.प्रति वर्ष 12 मई को दुनिया भर में फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म दिन मनाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति नर्सों के योगदान को चिह्नित करने के लिए यह दिन जाना जाता है|

6.श्रीलंका के राष्ट्रपति दो दिन के भारतीय दौरे पर 
i.श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना भारत की दो दिन की यात्रा पर आज दोपहर यहां पहुंचे। 
ii.रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने श्री सिरीसेना की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अगवानी की। 
iii.श्री सिरीसेना कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ के समापन समारोह में शामिल होंगे।

7.हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरा दुनिया का सबसे बड़ा विमान
i.हैदराबाद में राजीव गांधी एयरपोर्ट पर एक बहुत ही विशाल प्लेन की लैंडिंग हुई है। 32 टायरों के लैंडिग वाले इस प्लेन का नाम कार्गो है। 
ii.दरअसल दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट के तहत भारत पहुंचा है। ये प्लेन बुधवार को कीव से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ था। 
iii.अपनी इस यात्रा के दौरान ये प्लेन गुरुवार की रात को हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट शमसाबाद पर उतरा। यह प्लेन 15 मई को पर्थ पहुंचेगा।
iv.दुनिया का सबसे बड़े कार्गो प्लेन 'एंटोनोवएन-225 मिरिया’ यूक्रेन में बना है। इसमें करीब 117 टन वजनी ‘इलेक्ट्रिक जेनरेटर’ हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की एक माइनिंग कंपनी को डिलीवर करने हैं। 

8.निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव का निधन
i.संत निरंकारी बाबा श्री हरदेव सिंह का निधन हो गया है। उनका निधन कनाडा के मॉन्ट्रियल में एक सड़क हादसे में हुआ। बाबा हरदेव 25 अप्रैल को दिल्ली से रवाना हुए थे। 
ii.न्यूयार्क के बाद वह कनाडा पहुंचे और आज भारतीय समयनुसार कनाडा में सुबह पांच बजे कार एक्सीडेंट में उनका देहांत हो गया।
iii.निरंकारी मिशन ने श्रद्धालुओ से दुःख की घड़ी में धैर्य की अपील की है और श्रद्धालु सीधे निरंकारी मिशन दिल्ली की तरफ फिलहाल कूच न करें, उच्च कानूनी प्रक्रियाओं के बाद आगामी रूपरेखा तय होगी।

9.ICC क्रिकेट समिति के प्रमुख बने रहेंगे कुंबले
i.भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को दूसरी बार तीन साल के लिए आईसीसी क्रिकेट समिति का फिर अध्यक्ष चुन लिया गया जबकि उनके साथी खिलाड़ी रहे महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को सदस्य बनाया गया है| 
ii.भारत के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके कुंबले को 2012 में पहली बार अध्यक्ष चुना गया था और अब वह 2018 तक अध्यक्ष बने रहेंगे| इस बीच भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आईसीसी क्रिकेट समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है| 
iii.द्रविड और जयवर्धने 1996 से 2015 के बीच कुल 1161 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं| उन्हें तीन साल के लिए सदस्य बनाया गया है| आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वे लार्ड्स पर 31 मई और एक जून को इसकी पहली बैठक में भाग लेंगे| 

10.शशांक मनोहर सर्वसम्मति से आईसीसी अध्यक्ष निर्वाचित
i.शशांक मनोहर सर्वसम्मति से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं| 
ii.शशांक मनोहर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद शासी निकाय के प्रथम निर्वाचित स्वतंत्र अध्यक्ष है| मनोहर के निर्विरोध चुने जाने के बाद तत्काल प्रभाव से उन्होंने पदभार संभाल लिया| वह दो साल की अवधि तक इस पद पर अपनी सेवाएँ बोर्ड को देंगे|
iii.उन्होंने 10 मई 2016 को भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया| चुनाव से पूर्व आईसीसी ने संवैघानिक संशोधनों के बाद प्रेसीडेंट का पद समाप्‍त कर दिया था और नई स्थिति को समायोजित करने हेतु संवैधानिक संशोधनों को मंजूरी प्रदान कर दी| 2016 में एडिनबर्ग में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में किए गए संशोधन भी अध्यक्ष पद की प्रक्रिया में शामिल थे|.

No comments:

Post a Comment