i.पीएम
नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। वह
उज्जैन में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ के समापन कार्यक्रम में भाग
लेने के लिए निनौरा पहुंच गए हैं। इस मौके पर श्रीलंका के राष्ट्रपति
मैत्रीपाल सिरिसेना सहित पांच देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं।
ii.मध्य
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में हवाईअड्डे पर पीएम मोदी का
स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से इंदौर
विमानतल से निनौरा (उज्जैन) पहुंचे।
iii.प्रधानमंत्री
दोपहर 1.05 बजे निनौरा (उज्जैन) से इंदौर के लिए रवाना होकर दोपहर 1.30
बजे इंदौर विमानतल आएंगे और वहां से दोपहर 1.35 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान
करेंगे। उज्जैन के विचार महाकुंभ समापन मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
रमन सिंह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, झारखंड के
मुख्यमंत्री रघुवर दास और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के
साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं।
2.नेशनल स्टाक एक्सचेंज ने अशोक चावला को बनाया चेयरमैन

ii.एनएसई के प्रवक्ता ने कहा कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने चावला की नियुक्ति को मंजूरी दे दी और उनका कार्यकाल 27 मार्च 2019 होगा।
iii.प्रवक्ता
ने कहा, ‘सेबी की मंजूरी के साथ एनएसई के निदेशक मंडल ने अशोक चावला को
चेयरमैन नियुक्त किया है। नियुक्ति तीन मई से प्रभावी हो गयी है और उनका
कार्यकाल 27 मार्च 2019 तक होगा।’ प्रतिस्पर्धा आयोग के चेयरमैन पद से
चावला जनवरी में सेवानिवृत्त हुए। वह करीब पांच साल इस पद पर रहे। वह वित्त
सचिव तथा नागर विमानन सचिव समेत अन्य पदों पर रह चुके हैं।
3.प्रदीप राव डिप्टी कैग नियुक्ति

ii.राव भारतीय अंकेक्षण व लेखा सेवा के 1981 बैच के अधिकारी हैं। वे इस समय अतिरिक्त कैग के रूप में काम कर रहे हैं।
iii.कार्मिक
व प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति
समिति ने राव को एक जुलाई 2016 से डिप्टी कैग नियुक्त करने को मंजूरी दी
है। कैग देश का शीर्ष अंकेक्षण निकाय है।
एक
अन्य आदेश में नियुक्ति समिति ने ए के मित्तल को रेलवे बोर्ड का सदस्य
अभियांत्रिकी नियुक्त किया है। मित्तल इस समय महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे
हैं।
4.भारत और यूएई के मध्य अक्षय ऊर्जा निगम पर सामान्य ढांचा समझौता हुआ
i.प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्रिमंडल और संयुक्त अरब अमीरात
(यूएई) के बीच हुए सामान्य ढांचा समझौते (जीएफए) को लागू कर दिया गया है|
नई दिल्ली में 11 फरवरी को यूएई के क्राउन प्रिंस की यात्रा के दौरान जीएफए
पर हस्ताक्षर किए गए थे|
ii.इस
जीएफए का उद्देश्य इस फ्रेमवर्क के आधार पर बड़ी परियोजनाओं, निवेश, और
व्यावसायिक प्रयासों, शोध एवं विकास में भागीदारी, अक्षय और स्वच्छ ऊर्जा
में विकास और ज्ञान की साझेदारी से संबंधित मंचों को पारस्परिक फायदे और
पारस्परिक लेनदेन के लिए लागू करना है|
iii.जीएफए का उद्देश्य भारत और यूएई के बीच नवीन और अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में भागीदारी करना है|
5.इरान का ज़ाबोल विश्व का सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र, दिल्ली 11वें स्थान पर

ii.इस रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली में वायु की गुणवत्ता को पीएम 2.5 के आधार पर मापा गया जिसका वार्षिक औसत 122 है|
iii.सबसे
अधिक प्रदूषित वायु ईरान स्थित ज़ाबोल में मापी गयी| यहां आने वाले धूल भरे
तूफानों के कारण यहां पीएम स्तर 2.5 एवं वार्षिक औसत 217 है| इसके बाद
ग्वालियर, इलाहाबाद, पटना एवं रायपुर सबसे प्रदूषित शहर पाए गये|
6.दुनियां की सबसे बुजुर्ग महिला सुसन्ना मुशत का निधन
i.दुनियां की सर्वाधिक उम्र वाली महिला सुसन्ना मुशत जोन्स (116 साल) की न्यूयार्क में निधन हो गया है|

iii.उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से हरी सब्जियां और फल खाने खाती थी जिस कारण उनका स्वास्थ्य अच्छा रहा|
7.फ़ीफ़ा में पहली बार महिला महासचिव
i.विश्व फ़ुटबॉल को संचालित करने वाली संस्था फ़ीफ़ा के इतिहास में पहली बार इसकी महासचिव के रूप में एक महिला को चुना गया है|

iii.सैम्यूरा, ज़ैरूम वाल्क का स्थान लेंगी जिन्हें पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोपों में बर्खास्त कर दिया गया था|
8. 1 जून से शुरू होगी घरेलु काले धन को सफ़ेद करने की प्रक्रिया
i.अगर
आपके पास काला धन है और आपने उसे अब तक देश में ही छिपा रखा है| तो 1 जून
से सरकार एक स्कीम शुरू करने जा रही है जिसके तहत लोग देश में जमा काले धन
को सफेद कर सकेंगे|

iii.काले धन का 45 प्रतिशत जुर्माना जमा कराते ही बाकी का बचा 55 प्रतीशत काला धन आपके खाते में बिलकुल ही सफेद बन कर आ जाएगा|
iv.वित्तमंत्रालय
की ओर से एक बयान में कहा गया है कि 1 जून से लेकर 30 सितंबर तक आय घोषणा
योजना चलाई जाएगी| जिसके तहत घोषित किए जाने वाले आय का 45 प्रतीशत हिस्सा
अधिभार व जुर्माने के तौर पर भरने की आखरी तारीख 30 नवंबर रखी गई है| इस
योजना के तहत अपनी संपत्ती बताने वालों के खिलाफ किसी तरह की पड़ताल आयकर
कानून या संपत्ती कानून के तहत नहीं की जाएगी|
9.भारत ने स्वदेशी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल अश्विन का सफल परीक्षण किया

ii.कम
ऊंचाई वाली सुपरसोनिक बैलेस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल के उन्नत संस्करण
द्वारा पृथ्वी मिसाइल के एक संशोधित संस्करण, अर्थात् बैलेस्टिक मिसाइल को
लक्ष्य बनाया गया|
iii.इंटरसेप्टर
7.5 मीटर लंबा मजबूत रॉकेट है जो नौवहन प्रणाली, हाईटेक कंप्यूटर और
इलेक्ट्रो-मैनिकल एक्टिवेटर की मदद से गाइडेड मिसाइल से संचालित होता है|
अश्विन किसी भी बैलेस्टिक मिसाइल को लक्ष्य बना सकता है|
iv.इसे भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया| इसका वजन 1.2 टन है तथा व्यास 0.5 मीटर से कम है|
10.जस्टिस मुकुल मुदगल फीफा संचालन समिति के उपाध्यक्ष नियुक्त

ii.यूरोपीय
कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (ECJ) के अधिवक्ता जनरल लुइस मिगुएल मादुरो (पुर्तगाल)
को फीफा संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है| इसके अलावा जस्टिस
मुदगल और लुइस मिगुएल मादुरो को फीफा के इंडिपेंडेंट रिव्यु समिति का
अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया|
iii.मुदगल
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश है और आईपीएल
स्पॉट फिक्सिंग जांच समिति के अध्यक्ष रह चके है|जस्टिस मुदगल फिरोजशाह
कोटला मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल के मैचों की देखरेख में
शामिल थे|
11.भारत और बांग्लादेश ने परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए

ii.पिछले
कई महीनों से जारी बातचीत के बाद दोनों देशों ने परमाणु समझौते को एक
पैकेज का शक्ल दिया। पालताना से बांग्लादेश के लिए 100 मेगावाट ट्रांसमिशन
लाइन का उद्घाटन किया गया है। जिसे अपग्रेड कर 500 मेगावाट किए जाना है।
भारत ने बांग्लादेश को वेस्ट बंगाल से डीजल उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।
iii.बांग्लादेश
में पावर प्लांट स्थापित करने के लिए भारतीय कंपनियों भेल, रिलायंस, शपूर
जी पलोन जी और अडानी ने बिड में भाग लिया। जो बांग्लादेश में रूस की मदद से
लगने वाले पहले न्यूक्लियर पावर प्लांट के भारत सरकार तकनीकि मदद मुहैया
कराएगी।
12.प्रो. राव को आईएएफ हॉल ऑफ़ फेम पुरुस्कार

ii.इंटरनेशनल एस्ट्रोनोटिक्स फेडरेशन ने एस्ट्रोनोटिक्स के विकास में विशेष योगदान के लिए राव को इस सम्मान के लिए चुना है|
iii.सितम्बर
26 और 30 के बीच मेक्सिको में होने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोनोटिक्स
कांग्रेस के 67वें संस्करण के समापन में राव को पुरुस्कार दिया जाएगा|
13.भारतीय डाक का हो रहा है आधुनिकरण, 1.5 लाख डाकघर जुड़े भुवन से

ii.अंतरिक्ष
विभाग के साथ गठजोड़ कर डाक विभाग ने 1.5 लाख डाकघरों को इसरो द्वारा
विकसित स्थान निर्धारण प्रणाली भुवन से जोड़ा है। इसका मकसद लोगों को समीप
के डाकघरों को खोजने और सेवाओं एवं समय के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने
में मदद करना है।
iii.भारतीय
डाक के 1.55 लाख डाकघर हैं जिसमें से 1.39 लाख ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जल्दी ही
शेष डाकघरों को भी स्थान निर्धारण प्रणाली भुवन से जोड़ा जाएगा।
iv.यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न सरकारी विभागों अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के उपयोग के अभियान से जुड़ी है।
14.भारतीय महिलाओं को मिला रजत, एशियाई स्क्वाश फाइनल में मलेशिया से हारीं

ii.भारतीय
टीम ने चैम्पियनशिप के पिछले चरण में कांस्य पदक की तुलना में बेहतर
प्रदर्शन किया। लीग चरण की तरह भारत फाइनल में मलेशिया से हार गया। सचिका
पहले मैच में सिवासांगारी सुब्रमण्यम से सीधे सेटों में 7-11, 6-11, 10-12
से हार गई।
iii.भारत
की शीर्ष खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने डेलिया अर्नोल्ड को कड़ी चुनौती दी,
लेकिन 11-9, 11-13, 8-11, 9-11 से पराजित हो गयीं। वह इससे पहले भी दोनों
टीमों की भिड़ंत में डेलिया अर्नोल्ड से पराजित हुई थीं।
15.एंडी मुरे ने नोवाक जोकोविच को हराकर पहली बार इटालियन ओपन ख़िताब जीता

ii.यह
मुरे द्वारा रोम में जीता गया पहला ख़िताब है, उन्होंने यह ख़िताब 22 मई
2016 को आरंभ हो रहे फ्रेंच ओपन से एक सप्ताह पहले जीता| इससे पहले केवल
जॉर्ज पैट्रिक ह्यूग्स इकलौते ब्रिटिश व्यक्ति थे जिन्होंने 1931 में यह
ख़िताब जीता|
iii.इसके
अतिरिक्त, सेरेना विलियम्स ने विश्व की 24 नम्बर खिलाड़ी मेडिसन कीज़ को
7-6, 6-3 हराकर महिला एकल इटालियन ओपन ख़िताब जीता| वहीँ, सानिया मिर्ज़ा एवं
उनकी स्विस पार्टनर मार्टिना हिंगिस ने महिला युगल ख़िताब जीता|
16.नीदरलैंड के मैक्स वर्सटैपन सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन चैंपियन बनें
i.नीदरलैंड
के मैक्स वर्सटैपन स्पैनिश ग्रां प्री जीतकर सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन
चैंपियन बन गए| वो महज़ 18 वर्ष 228 दिन के हैं| मैक्स ने रेड बुल की तरफ
से हिस्सा लिया था|

iii.उन्होंने
चार बार के चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2008 में
21 साल 74 दिन की उम्र में रेड बुल के ड्राइवर के रूप में खिताब जीता था|
17.सरकारी कार्यालयों के लिए ‘स्वच्छ कार्यालय ड्राइव’ की शुरूआत

ii.स्वच्छ कार्यालय
ड्राइव की शुरूआत करते हुए नायडू ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के चलते साफ़
सफाई की स्थिति में सुधार हुआ है और इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने मंत्रालय और सीपीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर
नियमित रूप से कार्यालयों का निरीक्षण कर संपूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करने
के निर्देश दिए।
iii.उन्होंने
केंद्रीय मंत्रालयों एवं राज्य सरकारों के लिए स्वच्छ कार्यालय नियम
पुस्तिका भी जारी की। इसमें प्रति दिन प्रति व्यक्ति 45 लीटर पानी उपलब्ध
कराने, 25 व्यक्तियों के लिए एक शौचालय, एक सप्ताह में बिजली फिटिंग की दो
बार जांच करना, शौचालयों की साफ-सफाई करना आदि शामिल हैं।
18.विश्व हाइपरटेंशन डे : हर पांचवा व्यक्ति उच्च रक्त चाप से ग्रस्त

ii.वहीं
करीब 30 प्रतिशत मरीज बीमारी का पता होने के बावजूद भी ब्लड प्रेशर को
कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी दोगुना
बढ़ गया है। डॉक्टरों का कहना है लाइफ स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करके बहुत
हद तक इस बीमारी से बचा जा सकता है।
iii.वरिष्ठ
न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि हाइपरटेंशन की वजह
से ब्रेन स्ट्रोक होने का खतरा दोगुना हो जाता है। एक अनुमान के अनुसार हर
पांचवा व्यक्ति रक्त चाप से ग्रस्त है। ऊपर का ब्लड प्रेशर हर 10 एमएम
हीमोग्राम बढ़ने से इस्कीमिक स्ट्रोक ( नस ब्लड का थक्का जमना ) का खतरा
करीब 28 प्रतिशत तथा हैमेरेजिक स्ट्रोक ( नस फटना) का खतरा करीब 38 प्रतिशत
बढ़ता है।
19.विश्व बैंक की भारत के सौर कार्यक्रम के लिए 62.5 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता
i.विश्वबैंक
ने स्वच्छ उर्जा उत्पादन के लिए भारत के छतों पर लगने वाले ग्रिड से जुड़े
सौर परियोजना कार्यक्रम को सहायता देने के लिये 62.5 करोड़ डॉलर के ऋण को
मंजूरी दी है।
ii.विश्व बैंक बोर्ड
ने इसके साथ ही रियायती शर्त पर 12 करोड़ डॉलर के ऋण की भी मंजूरी दी। साथ
ही जलवायु निवेश कोष के स्वच्छ प्रौद्योगिकी कोष से 50 लाख डॉलर के अनुदान
को भी मंजूरी दी है।
iii.विश्वबैंक
ने एक बयान में कहा कि परियोजना के तहत कम-से-कम 400 मेगावाट क्षमता की
ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सौर फोटोवोल्टोइक के लिए वित्त पोषण उपलब्ध कराया
जाएगा। इससे स्वच्छ अक्षय उर्जा उपलब्ध होगी तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी
आएगी। यह परियोजना प्रमुख संस्थानों की क्षमता भी बढ़ाएगी और कुल मिलाकर
सौर फोटोवोल्टोइक बाजार के विकास को सहायता उपलब्ध कराएगा। इसे भारतीय
स्टेट बैंक के जरिए क्रियान्वित किया जाएगा।
20.प्रोफेसर राकेश जैन को नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित करेंगे बराक ओबामा
i.अमेरिका
में भारतीय मूल के 65 वर्षीय अमेरिकी वैज्ञानिक प्रोफेसर राकेश के. जैन को
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ‘नेशनल मेडल ऑफ साइसं’ से सम्मानित करने
वाले हैं।
ii.19 मई को मिलने वाले
इस पुरस्कार में 16 और लोग भी शामिल हैं। इनमें से कुछ को नेशनल मेडल ऑफ
साइंस और कुछ को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन मिलेगा।
iii.मेडल
ऑ साइंस का यह सालाना पुरस्कार विज्ञान, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र
में अभूतपूर्व योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है। वहीं,
नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन अमेरिका की प्रतिस्पर्धी एवं
गुणवत्तापूर्ण जीवनशैली में योगदान देने वालों और देश की तकनीकी
कार्यक्षमता को मजबूती प्रदान करने वालों को सम्मानित करता है।
21.प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तीन राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए आरंभ की गयी
ii.इस
अवसर पर गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल, मध्य प्रदेश के
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
मौजूद रहीं|

iv.आगामी
तीन महीनों में 5 करोड़ बीपीएल महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिये जायेंगे|
प्रशासनिक लागत वाले प्रति कनेक्शन की लागत 1600 रुपये होगी, इसमें सरकार
की ओर से सिलेंडर, दबाव नियंत्रक, पुस्तिका और सुरक्षा नली आदि शामिल
होंगी|
22.लघु फिल्म ‘बेटी’ को सिएटल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया

ii.यह एक शानदार उपलब्धि है
क्योंकि 85 देशों की 421 फिल्मों में शामिल होने वाली यह भारत की एकमात्र
शॉर्ट फिल्म है| चंडीगढ़ के युवा छात्रों द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है|
iii.बेटी
बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय को लेकर यह लघु फिल्म तैयार की गयी है| यह एक कहानी
पर आधारित है, जिसमें सेंट कबीर स्कूल के छात्रों ने छोटी-सी उम्र में ही
अपनी कला का परिचय दिया है|
iv.यह फिल्म शिवानी अरोड़ा द्वारा निर्देशित है|
23.दक्षिण कोरिया की लेखिका हान कांग, उपन्यास ‘द वेजीटेरियन’ के लिए मैन बुकर प्राइज़ से सम्मानित
i.दक्षिण
कोरिया की लेखिका हान कांग को वर्ष 2016 के लिए अंतरराष्ट्रीय मैन बुकर
प्राइज़ से सम्मानित किया गया है| उन्हें उनके उपन्यास ‘द वेजीटेरियन’ के
लिए यह सम्मान दिया गया है|

iii.यह
उपन्यास एक पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है जो शाकाहारी बनने का निर्णय करती
है| इससे उसके पिता एवं पति उसके साथ बदसलूकी करने लगते हैं| उसे अपने बहन
के पति से इस विषय में जिज्ञासा को बल मिलता है, येओंग-हाय एक वृक्ष बनने
का सपना देखने लगती हैं|
24.जस्टिस नवीन सिन्हा ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
i.जस्टिस
नवीन सिन्हा ने राजभवन में राजस्थान हाईकोर्ट के 34वें मुख्य न्यायाधीश के
रूप में शपथ ली है| उनका कार्यकाल अगस्त 2018 तक रहेगा|
ii.राजभवन
में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने जस्टिस सिन्हा को
मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई| जस्टिस नवीन सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से
तबादला होकर राजस्थान आए हैं|
iii.सिविल
संवैधानिक, श्रम सेवा, वाणिज्य मामलों में उनकी विशेषता रही है| जस्टिस
सिन्हा 9 जुलाई 2014 से लेकर 10 मई 2015 तक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य
न्यायाधीश रहे|
25.दीपक शोधन, भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का निधन

ii.शोधन ने भारत के लिए 1952 और 1953 में तीन टेस्ट मैच खेले और 60.33 के औसत से 181 रन बनाए. इसमें एक शतक भी शामिल है|
iii.वह
अपने करियर के पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय
बल्लेबाज थे| उन्होंने 43 प्रथम श्रेणी मैचों में 1802 रन बनाये थे, जिसमें
चार शतक और सात अर्धशतक थे|
26.महिला तीरंदाज़ दीपिका, बोम्बाल्या, लक्ष्मीरानी रियो ओलंपिक्स 2016 हेतु चयनित
i.तीन
सदसीय भारतीय महिला तीरंदाज़ी टीम दीपिका कुमारी, बोम्बाल्या देवी एवं
लक्ष्मी रानी माझी को रियो ओलंपिक्स के लिए चयनित किया गया है|
ii.यह महिला टीम अगस्त 2016 को हो रहे रियो ओलंपिक खेलों में एकल स्पर्धाओं एवं टीम स्पर्धाओं में भाग लेंगी|
iii.भारतीय महिला खिलाड़ियों ने कोपेनहेगन में 2015 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में तीन बर्थ स्थान हासिल किये|
iv.इसके
अतिरिक्त एएआई ने पुरुष वर्ग में तीन सदसीय टीम – जयंता तालुदकर, अतानु
दास, मंगल सिंह चंपिया को रियो ओलंपिक के लिए चयनित किया| 27.दुनिया का सबसे बड़ा रूफ टॉप सोलर पावर प्लान्ट पंजाब में शुरू

ii.82 एकड़ में बने 8 शेड्स की छतों पर 78102 मॉड्यूल लगाकर इसे तैयार किया गया है। इससे हर साल 27 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी।
iii.सोलर
प्लान्ट से अगले 25 साल में चार लाख टन कार्बन डाई ऑक्साइड कम पैदा होगी।
केंद्र सरकार की ओर से 2022 तक 40 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा का प्रोडक्शन
करने का टारगेट बनाया गया है।
28.ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने विश्व का पहला स्कैनिंग हीलियम माइक्रोस्कोप निर्मित किया
i.ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने विश्व का पहला स्कैनिंग हीलियम माइक्रो स्कोप (एसएचइएम) निर्मित किया है|
ii.इस संबंध में यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूकैसल के वैज्ञानिकों ने मई 2016 के तीसरे सप्ताह में घोषणा की है|
iii.इससे
वैज्ञानिक मानव, पशु एवं पौधों पर शोध करने में सक्षम होंगे| इसके
अतिरिक्त फर्मास्यूटिकल दवाओं एवं कम्प्यूटर उपकरणों पर भी बेहतर शोध हो
सकेगी| इससे मिक्रोस्कोपिक स्तर पर शोध के अवसर प्राप्त होंगे|
iii.इससे
सौर उर्जा, रक्षा, विस्फोटक एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी लाभ
प्राप्त होगा| इससे वातावरण को नुकसान पहुंचाए बिना टॉक्सिक एवं
रेडियोएक्टिव किरणों को भी रोका जा सकेगा|
29.चीन ने दूरसंवेदी उपग्रह याओगान-30 का प्रक्षेपण किया
i.चीन
ने दूरसंवेदी उपग्रह याओगान-30 का प्रक्षेपण किया है| इसे सूर्य-समकालिक
कक्षा (एसएसओ) में लांग मार्च 2-डी रॉकेट द्वारा स्थापित किया गया है|
ii.इसे गोबी मरूस्थल के जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सुबह पूर्वाह्न 10.43 बजे प्रक्षेपित किया गया|
iii.इस उपग्रह का उपयोग परीक्षणों, भूमि सर्वेक्षणों, फसल की पैदावार के अनुमानों और आपदा राहत कार्यो में किया जाएगा|
iii.इसमें उच्च क्षमता वाले ऑप्टिकल सेंसर लगाए गये हैं जिनकी रेजोल्यूशन एक से तीन मीटर तक है|
iv.इसमें बैटरी के अतिरिक्त दो सोलर पैनल भी लगाये गये हैं| यह सीएएसटी-2000 प्लेटफार्म का उपयोग करता है|
30.सिंगापुर और हांगकांग के शब्दों को ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में शामिल किया गया

ii.ऑक्सफोर्ड इंग्लिश
डिक्शनरी (ओईडी) ने मार्च के तिमाही अपडेट में सिंगापुर के 19 शब्दों और
हांगकांग के 13 शब्दों को शामिल किया है|
iii.डिक्शनरी
ने अंग्रेजी के उन शब्दों को शामिल किया है जो सिंगापुर या हांगकांग में
ज्यादातर इस्तेमाल किए जाते हैं| ओईडी अंग्रेजी भाषा के अर्थ और विकास को
रिकॉर्ड करता है|
31.भारतीय मूल के अमेरिकी सीमांतक पायरा ने इंटेल का युवा वैज्ञानिक पुरस्कार जीता

ii.उन्हें
यह पुरस्कार कम लागत वाले इलेक्ट्रानिक नी-ब्रेस (घुटनों पर पहनी जाने
वाली पट्टी) विकसित करने के लिए मिला है, इस तकनीक की मदद से कमजोर पैर
वाले लोग ज्यादा स्वाभाविकता से चल सकेंगे|
iii.टेक्सास में रहने वाले सीमांतक पायरा ने यह पुरस्कार 17-वर्षीय कैथी लियू के साथ शेयर किया|
32.पांच भारतीय मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र के डैग ह्मर्सकोल्ड पदक हेतु चयनित
i.संयुक्त
राष्ट्र ने मई 2016 के तीसरे सप्ताह में भारतीय शांतिदूतों एवं नागरिकों
सहित 124 लोगों को प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक के लिए चयनित किया है|
ii.हेड
कांस्टेबल शुभकरण यादव, राइफलमैन मनीष मलिक, हवलदार अमल डेका, नायक राकेश
कुमार एवं गगन पंजाबी को मरणोपरांत डैग ह्मर्सकोल्ड पदक से सम्मानित किया
गया|
iii.इन 124 लोगों को
अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांतिदूत दिवस पर सम्मानित किया जायेगा| यह
दिवस प्रत्येक वर्ष 29 मई को मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष इसे 19 मई को
मनाया जायेगा|
33.रोहित फिलिप बने इंडिगो एयरलाइन्स के नए CFO

ii.रोहित पंकज माधवन की जगह पर आ रहे हैं। पंकज माधवन जो कि इंडिगो को निजी कारणों से छोड़ रहे हैं।
iii.इंडिगो
के प्रेसीडेंट अदित्या घोष ने कहा कि एयरलाइन इंडस्ट्री में उनका
एक्सपीरिएंस और समझ हमारी टीम के लिए अच्छी साबित होगी। जिससे हम अपनी
एयरलाइन को वर्ल्ड क्लास नेशनल एयर ट्रांसपोटेशन नेटवर्क में तब्दील कर
पाएंगे।
34.मंजिल सैनी बनीं लखनऊ की पहली महिला एसएसपी
i.मंजिल सैनी लखनऊ की पहली महिला एसएसपी होंगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी।

iii.मंजिल 2005 की आईपीएस अधिकारी हैं और लखनऊ ट्रांसफर से पहले वह इटावा में तैनात थीं।
iv.इसके
बाद मंजिल को राजधानी की पहली महिला एसएसपी नियुक्त होने की बधाइयां मिलने
लगीं लेकिन रात पौने 11 बजे शासन स्तर से मंजिल का तबादला रोक दिया गया
लेकिन अब नियुक्ति के बाद मंजिल लखनऊ के इतिहास की पहली महिला एसएसपी बनीं।
35.भारतीय सेना ने ओडिशा में किया पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण

ii.बता
दें कि यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। सूत्रों से मिली
जानकारी के मुताबिक जमीन से जमीन पर मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल का टेस्ट
सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) में किया गया।
iii.सूत्रों के मुताबिक दो टेस्ट किए जाने थे जिनमें पहला टेस्ट कामयाब रहा और दूसरा टेस्ट किसी तकनीकी खामी के चलते नहीं किय गया।
36.जो रूट ने हासिल किए इंग्लैंड के तीन पुरस्कार

ii.यार्कशर
के इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले साल इंग्लैंड की एशेज जीत के दौरान दो
शतक और चार एक दिवसीय शतक जमाए थे। वह हाल में भारत में हुई विश्व
ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप के दौरान अपनी टीम के सर्वाधिक रन जुटाने वाले
खिलाड़ी रहे थे।
iii.उन्होंने
स्टुअर्ट ब्राड और बेन स्टोक्स की चुनौती से पार पाते टेस्ट पुरस्कार हासिल
किया जबकि सीमित ओवरों के वर्ग में उन्होंने जोस बटलर और डेविड विली को
पछाड़ा।
37.रियो ओलम्पिक : डोपिंग के आरोपी 31 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध संभव

iii.आईओसी
ने बीजिंग ओलम्पिक में शामिल खिलाड़ियों के 454 नमूनों की दोबारा जांच
कराई थी। यह जांच विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) और अंतर्राष्ट्रीय
महासंघ के कहने के बाद की गई।
iv.आईओसी
की कार्यकारी समिति ने तत्काल प्रभाव से इस काम की शुरुआत की। जो भी
खिलाड़ी डोपिंग नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए जाएंगे, उन्हें 2016 रियो
ओलम्पिक से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
38.एप्पल इंक. ने बेंगलुरू में ऐप डिजाइन एवं डेवलपमेंट सेंटर खोलेने की घोषणा की
i.टेक्नोलॉजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल इंक. ने बेंगलुरू, कर्नाटक में ऐप डिजाइन एवं डेवलपमेंट सेंटर खोलने की घोषणा की है|
i.उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा थीम पार्क परियोजना से
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस थीम पार्क के माध्यम से भारत की
ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को जीवन्त रूप प्रदान करने का काम किया
जाएगा|
i.आईआईटी-खड़गपुर
की शोधार्थी नंदिनी भंडारु ने स्प्रिंग मीटिंग लिले फ्रांस में यूरोपियन
मेटेरियल रिसर्च सोसायटी (ईएमआरएस) 2016 यंग साइंटिस्ट अवार्ड जीता है|
ii.परमाणु
निशस्त्रीकरण पर जागृति फैलाने के लिए आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में
संयुक्त राष्ट्र ने अंजलि समेत तीन कलाकारों को पुरस्कृत किया|
i.दुती
चंद की अगुवाई में 100 मीटर की राष्ट्रीय रिकार्डधारी भारत की चार गुणा
100 मीटर महिला रिले टीम ने पेईचिंग में आयोजित आईएएएफ वर्ल्ड चैलेंज मीट
में 18 साल पुराना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा है|
i.पांच
राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं| पश्चिम बंगाल में
ममता बनर्जी ने अपने किले को और मजबूत कर लिया है तो तमिलनाडु में भी
अम्मा का जादू बरकरार है| इस बीच बीजेपी को पहली बार पूर्वोतर राज्यों में
बड़ी कामयाबी मिली है|
ii.आईओसी
सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन है। इसे आईबीएम ने डिजाइन किया है। यह संपदा के अंदर
एकीकृत डाटा विज्यूलाइजेशन, रियल टाइम कोलैबोरेशन और विश्लेषण प्रदान करने
में मदद देगा। इससे सेवाओं से संबंधित एजेंसियों को समस्यों को दूर करने,
आपस मे तालमेल करने और कार्य क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
i.ताइवान
में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) की नेता साई इंग वेन ने मई
2016 में देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है|
i.मोबाइल
एप्प द्वारा संचालित टैक्सी ओला ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं
विकास संगठन (एनएसकेएफडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
हैं|

ii.यह
घोषणा 18 मई 2016 को एप्पल प्रमुख टिम कुक ने भारत यात्रा के दौरान की| इस
सेंटर की मदद से एप्पल आईओएस (iOS) के लिए मोबाइल ऐप तैयार करने के लिए
भारत में डेवलपरों को मदद करेगी|
iii.इस
सेंटर की 2017 शुरआत में खुलने की उम्मीद है| एप्पल की टीम बेहतरीन
प्रौद्योगिकी के संबंध में डेवलपरों के साथ काम करेगी और इससे उन्हें अपना
कौशल बढ़ाने और आईओएस से जुड़े अपने ऐप के डिजाइन, गुणवत्ता और प्रदर्शन
में बदलाव लाने में मदद मिलेगी|
iv.इस केंद्र की स्थापना से एप्पल को वैश्विक स्तर पर ग्राहकों के लिए नवोन्मेषी ऐप बनाने में भी मदद मिलेगी|
39.आगरा में ताजमहल के बाद थीम पार्क बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र

ii.इसके जरिए पूरी दुनिया को विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भी मिलेगी।
iii.थीम
पार्क को देश की एक अभिनव परियोजना बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे
प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। iv.यादव की
मौजूदगी में यहां आगरा थीम पार्क परियोजना के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश लघु
उद्योग विकास निगम एवं किंगडम कम्पनी के बीच एक समझौते हुआ।
40.आईआईटी छात्र नंदिनी भंडारु ने यूरोपियन सामग्री विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार जीता

ii.मेटेरियल
विज्ञान और नैनो प्रौद्योगिकी में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें
सम्मानित किया गया| विशेष रूप से सॉफ्ट फिल्मों और उनकी सतहों की नैनो
पैटर्निंग हेतु उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया|
iii.वह
आईआईटी खड़गपुर की प्रयोगशाला में अस्थिरता और सॉफ्ट पैटर्निंग पर शोध कर
रही हैं| डॉक्टरेट अनुसंधान के क्षेत्र में उनका कार्य क्षेत्र सॉफ्ट
लिथोग्राफी के साथ नैनो फेब्रिकेशन, पतली फिल्म, बहुलक मिश्रण (पोलिमर
ब्लेंड) फिल्मों और सेल्फ असेम्ब्लिंग है|
41.भारतीय कलाकार अंजलि चंद्रशेखर ने संयुक्त राष्ट्र पोस्टर पुरस्कार जीता
i.संयुक्त
राष्ट्र निशस्त्रीकरण कार्यालय (ओडीए) ने न्यूयार्क आधारित डिजाइनर एवं
‘आर्टिविस्ट’ अंजलि चंद्रशेखर को ‘शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र पोस्टर’
प्रतियोगिता में तीसरे पुरस्कार से नवाजा गया है|

iii.पहला
पुरस्कार: आइवान सिरो पलोमिनो हुआमानी (पेरू) को उनके पोस्टर ‘स्पिन्निंग
पीस’ के लिए पहला पुरस्कार मिला| दूसरा पुरस्कार: मिशेल ली को उनके पोस्टर
‘पीस इन आवर हैंड्स’ के लिए,
अंजलि चन्द्रसेखर को उनके पोस्टर ‘शांति से अवरोधों को काटना’ के लिए तीसरा पुरस्क्कर मिला है|
42.भारतीय महिला रिले टीम ने आईएएएफ वर्ल्ड चैलेंज मीट में 18 साल पुराना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा

ii.भारत
को आईएएएफ विश्व चैलेंज में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है| चार गुणा 100 मीटर
रिले टीम में दुती चंद, स्रबानी नंदा, एच एम ज्योति और मर्लिन जोसेफ शामिल
हैं| उन्होंने 44.03 सेकंड में दौड़ पूरी की|
iii.18
वर्ष पहले सरस्वती डे, रचिता मिस्त्री, ईबी शायला और पीटी ऊषा ने 22 जुलाई
1998 को 44.43 सेकेंड का समय निकालकर जापान के फुकुओका में राष्ट्रीय
रिकॉर्ड बनाया था|
43.सुधा सिंह ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
i.रियो
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी सुधा सिंह ने प्रतिष्ठित डाइमंड लीग के
दूसरे चरण में महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा और
आठवें स्थान पर रही|
ii.इसके साथ ही सुधा ने नौ मिनट 26.55 सेकेंड के समय के साथ नौ मिनट 27.09 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकार्ड को तोडा|
iii.ये
रिकॉर्ड अब तक उनकी ट्रेनिंग साथी और ओलंपिक के क्वालीफाई कर चुकी ललिता
बाबर के नाम था| ललिता ने वर्ष 2015 में फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीत कर
राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था|
44.लीवरपूल को हराकर सेविल ने जीता तीसरा यूरोपा लीग खिताब
i.स्पेन के फुटबॉल क्लब सेविल ने यूरोपा लीग के फाइनल में लीवरपूल को 3-1 से हराकर लगातार तीसरा और कुल पांचवां खिताब अपने नाम किया।
ii.बुधवार को हुए मैच में लीवरपूल की टीम शुरू में पीछे रही। उसने सेविल को आगे जाने के मौके दिए ताकि पलटवार की संभावना बन सके।
iii.मैच
में पहला गोल लीवरपूल ने किया। स्टरिज ने 35वें मिनट में गोल कर लीवरपूल
को एक गोल से आगे कर दिया। पहले हाफ में एक ही गोल हो सका, लेकिन दूसरे हाफ
में सेविल ने मैच का नक्शा बदल दिया।
iv.दूसरे
हाफ के 18वें सेकेंड में ही गमेइरो ने सेविल के लिए गोल कर स्कोर 1-1 कर
दिया। इसके बाद कोके ने 64वें और 70वें मिनट में दो और गोल कर टीम को जीत
दिलाई।
45.पांच राज्य विधानसभा चुनाव परिणाम 
ii.असम की
जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर बीजेपी को पहली बार मौका दिया है|
केरल में भी कांग्रेस के हाथ से सत्ता खिसकर सीपीआई (M) के पास पहुंच गई|
हालांकि एक मात्र राज्य पुड्डुचेरी में कांग्रेस को कामयाबी मिली है|
iii.पश्चिम
बंगाल के 294 सीटों में से टीएमसी के खाते में 211 सीटें गईं, जबकि लेफ्ट
और कांग्रेस गठबंधन ने 76 सीटों पर परचम लहराया| वहीं 6 सीटों पर बीजेपी ने
अपना कब्जा कर लिया है|
iv.तमिलनाडु
के 232 सीटों में से एआईएडीएमके ने 134 सीटें समेट ली. जबकि
कांग्रेस-डीएमके गठबंधन 96 सीटें जीत चुका है और 2 पर आगे है|
46.राष्ट्रपति भवन में इंटेलिजेंट ऑपरेशन सेंटर का आयोजन
i.राष्ट्रपति
भवन में इंटेलिजेंट ऑपरेशन सेंटर (आईओसी) का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रपति
संपदा को स्मार्ट टाउनशिप में बदलने के लिए मोबाइल ऐप लांच करेंगे।

iii.“मोनिटर”
मोबाइल ऐप्लीकेशन इंटेलिजेंट ऑपरेशन सेंटर का एक टूल है, जो निवासियों को
तथा ऊर्जा, जल, बागवानी, कचरा और सुरक्षा संबंधी कर्मियों को तालमेल से काम
करने में मदद देगा। इससे निवासी टूटी स्ट्रीट लाईट, बिजली गुल होने, जल की
बर्बादी जैसी समस्यों का रिपोर्ट कर सकेंगे। इस ऐप्लीकेशन के जरिए निवासी
रियल टाईम आधार पर अपने मोबाइल से इन विषयों की रिपोर्ट कर सकते है। इससे
स्थानीय तालमेल और संबद्ध विभागों द्वारा समस्यों का निराकरण किया जा
सकेगा।
47.साई इंग वेन ताइवान की पहली महिला राष्ट्रपति बनी

ii.साई
ने इस साल जनवरी में हुये चुनाव में उन्होंने डीपीपी पार्टी को बड़ी जीत
दिलाई थी| उन्हें अंतमुर्खी लेकिन, दृढ़ इच्छाशक्ति वाला नेता माना जाता
है|
iii.ताइवान में पिछले 70 साल में
डीपीपी मात्र दूसरी बार सत्ता में आई है| कौमिंतांग दल का ही इस दौरान
अधिकतर सत्ता पर कब्जा रहा है|
48.ओबामा ने भारतीय और पाकिस्तानी मूल के दो अमेरिकियों को सम्मानित किया
i.अमेरिकी
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक और पाकिस्तानी
मूल के एक अमेरिकी डॉक्टर को क्रमश: विज्ञान और तकनीक एवं नवाचार के
क्षेत्र में दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च पुरस्कारों से सम्मानित किया
है|
ii.यह पुरस्कार संयुक्त राज्य
अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा कंपनियों या अमेरिका की आर्थिक, पर्यावरण और
सामाजिक भलाई हेतु उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रति वर्ष प्रदान किया
जाता है|
iii.प्रौद्योगिकी और नवाचार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है|
49.ओला ने सफाई कर्मचारियों के लाभ हेतु केंद्र सरकार से एमओयू पर हस्ताक्षर किये

ii.इसका उद्देश्य सफाई
कर्मचारी एवं मैला ढोने वालों के लिए उद्यमिता, कौशल विकास, प्रशिक्षण और
आत्मरक्षा पाठ्यक्रम का समर्थन करके स्थायी ढांचे का निर्माण करना है|
iii.ओला-एनएसकेएफडीसी
गठजोड़ से भविष्य में ड्राईवर उद्यामियता को बढ़ावा मिलेगा एवं रोज़गार के
अधिक अवसर पैदा होंगे| ओला इन ड्राइवरों को इन्फ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंसिंग
एवं लाभ के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेगा|
iv.सफाई
कर्मचारियों के सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु महिला कर्मचारियों की पहचान कर
उनके लिए जीवनयापन के अवसर पैदा किया जायेंगे| ओला प्रशिक्षित महिला
ड्राइवरों को नयी गाड़ी खरीदने एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने में भी
सहायता करेगा|
50.भारत और अमेरिका ने पहली समुद्री सुरक्षा वार्ता आयोजित की
i.
भारत और अमेरिका ने हाल में गठित समुद्री सुरक्षा वार्ता के तहत पहले दौर
की चर्चा का आयोजन किया है| यह चर्चा रक्षा एवं विदेश मामलों के मंत्रियों
और उनके अमेरिकी समकक्षों के बीच हुई|
ii.भारत
का प्रतिनिधित्व योजना और अंतरराष्ट्रीय सहयोग (पीआईसी) के प्रभारी
संयुक्त सचिव शंभू कुमारन और विदेश मामलों के संयुक्त सचिव, मुनु महावर ने
किया|
iii.जबकि डेविड शीर, एशिया
एवं प्रशांत सुरक्षा मामलों के रक्षा सहायक सचिव, मनप्रीत आनंद, दक्षिण एवं
मध्य एशिया मामलों के उप सहायक सचिव और वाइस एडमिरल ऑक्वाइन, कमांडर, यूएस
सेवेंथ फ्लीट, अमेरिका की ओर से थे|
51.भारतीय अमेरिकी डीन रूपा अय्यर को अमेरिका में उत्कृष्ट शिक्षण के लिए सम्मानित किया गया
i.भारतीय
अमेरिकी जैवप्रौद्योगिकीविद को शिक्षा में उनके लगातार एवं महत्वपूर्ण
योगदान के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन के शिक्षण संबंधी सबसे प्रतिष्ठित
पुरस्कार से नवाजा गया है|
ii.यूनिवर्सिटी
ऑफ ह्यूस्टन के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में रिसर्च एंड ग्रेजुएट स्टडीज की
भारतीय अमेरिकी एसोसिएट डीन रूपा अय्यर को ‘‘डिस्टिंगग्विश्ड लीडरशिप इन
टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया है|
iii.यह
पुरस्कार ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसे 10 वर्ष या इससे अधिक समय तक
पढ़ाने का अनुभव हो और जिसने शिक्षा के क्षेत्र में लगातार एवं महत्वपूर्ण
योगदान दिया हो.
52.उबेर कप में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने जीता कांस्य पदक
i.भारतीय
महिला टीम को उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में कांस्य पदक से संतोष करना
पड़ा। चीन की मजबूत टीम ने भारत को 3-0 से हरा दिया।
ii.पिछले
वर्ष नई दिल्ली में हुए उबेर कप में महिला टीम ने कांस्य जीतकर इतिहास
कायम किया था। पहले एकल मैच में विश्व की नंबर आठ साइना नेहवाल और विश्व की
नंबर तीन ली झुरूई के बीच कड़ा संघर्ष हुआ।
iii.साइना
ने दूसरा गेम जरूर अपने नाम किया लेकिन मैच आखिरकार 15-21, 21-12, 17-21
से हार गईं। दोनों के बीच 12 मैचों में साइना की यह 10वीं हार है।
No comments:
Post a Comment