Saturday, May 7, 2016

डेली जी के अपडेट 04-07 May

1.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड हेतु पुरस्कार प्रदान किए
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह में वर्ष 2015 हेतु 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड "राष्ट्रीय फिल्म  पुरस्कार" प्रदान किये हैं|
ii.गैर-कथा फिल्म् श्रेणी में 21 और कथा फिल्मों के वर्ग में 51 पुरस्कार दिये गये| सिनेमा पर सर्वोत्तम लेखन हेतु तीन पुरस्कार प्रदान किए गए|
iii.मनोज कुमार को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया| अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, कंगना रनोट को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया|
iv.दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान देनेवालों को भारत सरकार द्वारा दिया जाता है. इसके तहत एक स्वर्ण कमल, एक शॉल और 10 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं|

2.केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने एक्जिम एनालाइटिक्स डैशबोर्ड लांच किया
i.वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण ने निर्यात-आयात डेटा के लिए एक्जिम एनालाइटिक्स डैशबोर्ड लांच किया है|
ii.यह एक पोर्टल है जो बेहद आसानी से उपयोग में लाये जाने वाले इस डैशबोर्ड से आम जनता को भारत में व्यापार प्रदर्शन से जुड़े तथ्यों के बारे में सटीक जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी|
iii.उच्च प्राथमिकता के मद्देनजर निर्यात-आयात पर डैशबोर्ड से छोटे एवं नये कारोबारियों को सीधे सरकारी स्रोतों से प्राप्त होने वाली विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर वैश्विक व्यापार में कदम रखने में मदद मिलेगी|

3.15 साल के प्रोजोरिया के मरीज निहाल बिटला का निधन 
i.भारत में प्रोजेरिया बीमारी के कैंपेन का चेहरा बने निहाल बिटला की बीते दिन तेलंगाना में मौत हो गई। निहाल मात्र 15 साल के थे। 
ii.निहाल अपने बाबा-दादी के घर करीमनगर में थे जब उनके माता पिता ने उन्हें गर्मी के कारण डीहायड्रेशन होने की शिकायत की। निहाल को तुंरत अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन कुछ घंटों के अंदर ही उनकी मौत हो गई।
iii.निहाल को प्रोजेरिया की बीमारी थी जिसमें बच्चा अपनी उम्र से आठ गुना तेजी से बूढ़ा हो जाता है।
iv.निहाल कैंपेन के जरिए अपने परिवार के साथ इस बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाते थे। बीती जनवरी में ही निहाल के पिता ने कहा था कि वो दूसरे ऐसे माता-पिताओं की मदद करते रहेंगे जिनके बच्चे इस बीमारी से ग्रेसित हैं।

4.मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया में सुधार हेतु सुप्रीम कोर्ट ने आर एम लोढ़ा समिति का गठन किया
i.सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता में मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया (एमसीआई) के कामकाज में देखरेख हेतु तीन सदसीय समिति का गठन किया है| यह भारत के चिकित्सा क्षेत्र में नियामक संस्था है|
ii.इस समिति में पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय एवं डॉ एस के सरीन भी शामिल हैं| पांच जजों की बेंच ने संविधान के अनुच्छेद-142 के तहत सुप्रीम कोर्ट को दिए गए अधिकार का प्रयोग करते हुए इस समिति कमेटी का गठन किया|
iii.अदालत ने संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट एवं विभिन्न सरकारी पैनलों की रिपोर्ट के अनुसार एमसीआई को गलत कार्यों में लिप्त पाया गया| कोर्ट के अनुसार एमसीआई का गठन देश में मेडिकल सेवाओं की बेहतरी के लिए किया गया एवं वह अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा है| 

5.समीर चड्ढा केपीएमजी इंडिया के सीईओ एवं पार्टनर नियुक्त
i.समीर चड्ढा केपीएमजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है|
ii.चड्ढा ने बार्क्ले शेयर्ड सर्विसेज़ के बाद केपीएमजी ग्लोबल सर्विसेज़ (केजीएस) ज्वाइन किया| वे बार्क्ले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे|
iii.बार्क्ले से पहले उन्होंने बैंक ऑफ़ अमेरिका, फर्स्ट सोर्स सोल्यूशन्स एवं लेहमन ब्रदर्स में काम किया|

6.शोधकर्ताओं ने विकसित किया दुनिया का सबसे छोटा इंजन
i.शोधकर्ताओं ने दुनिया का सबसे छोटा इंजन विकसित करने में कामयाबी हासिल कर ली है, जो प्रकाश के इस्तेमाल से चलता है। यह आकार में एक मीटर के मात्र कुछ अरबवें हिस्सें के बराबर है।
ii.इस शोध की अगुआई करने वाले कैवेंडिश प्रयोगशाला के प्रोफेसर जेरेमी बोमबर्ग ने इस उपकरण का नाम ऐंट रखा है।
iii.कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित यह नैनो इंजन भविष्य के नैनो मशीनों का आधार बन सकता है, जो पानी में भी चल सकती है तथा पर्यावरण को भांपने के साथ ही जीवित कोशिकाओं में प्रवेश करके बीमारी से लड़ सकती हैं।
iv.यह प्रोटोटाइप उपकरण सोने के आवेशित कणों से बना है और इसे तापमान अनुकूलित पोलिमर को जोड़कर एक जेल के रूप में गठित किया है। इस नैनो इंजन को जब लेजर से एक निश्चित तापमान तक गर्म किया जाता है तो इसमें कुछ सेकंड के घर्षण से ही बड़ी मात्रा में प्रत्यस्थ (एलास्टिक) ऊर्जा एकत्र हो जाती है क्योंकि पोलिमर की परत जेल से पूरे पानी को निकालकर बिखर जाती है। 

7.ठेका कर्मियों के लिए आज शुरू होगा भुगतान पोर्टल
i.कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल कोल इंडिया लिमिटेड के पोर्टल अनुबंध कर्मी भुगतान प्रबंधन प्रणाली का अनावरण करेंगे। इसके जरिए ठेके पर रखे कर्मियों को किए जाने वाले भुगतान और अन्य लाभ अनुपालन पर नजर रखी जा सकेगी। 
ii.कोयला मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोयला मंत्री इसके साथ ही पिछले दो साल के दौरान विशिष्ट योगदान करने वाले और देश का नाम रौशन करने वाले कर्मचारियों को सम्मनित भी करेंगे। 
iii.यह कोल इंडिया की सभी अनुषंगियों के लिए एकीकृत ढांचा होगा। इस पोर्टल की देख-रेख कोल इंडिया की परामर्श इकाई 'दि सेंट्रल माइन प्लानिंग एवं डेवलपमेंट इंस्टीच्यूट' करेगा।

8.भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा 'हबलोट वॉच' के ब्रांड एंबेसडर बने
i.भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा विश्व की मशहूर घड़ी कंपनी हबलोट के ब्रांड एंबेसडर नामित किये गए| 
ii.वह आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के बाद इस ब्रांड से जुड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं|
iii.द हबलोट कंपनी की स्थापना 1980 मे हुई| द हबलोट की कीमत करीब 31 करोड़ रुपये है| इस वॉच में करीब 1200 डायमंड्स लगे हुए होते हैं| ये डायमंड्स 140 कैरेट के होते हैं|

9.मार्क सेल्बी ने विश्व स्नूकर चैंपियनशिप प्रतियोगिता जीती
i.इंग्लैंड के विश्व नंबर 1 खिलाड़ी मार्क सेल्बी ने विश्व स्नूकर चैंपियनशिप प्रतियोगिता जीती है| शेफील्ड में खेले गये फाइनल मुकाबले में सेल्बी ने चीन के डिंग जुन्हुई को 18-14 से हराकर यह ख़िताब जीता|
ii.इस जीत से सेल्बी ने डिंग के इस ख़िताब को जीतकर एशिया के पहले खिलाड़ी होने के सपने को भी तोड़ दिया| यह सेल्बी द्वारा जीती गयी इस वर्ष की दूसरी ट्रॉफी है, इससे पहले उन्होंने गदिनिया ओपन में ख़िताब जीता था|
iii.यह सेल्बी का दूसरा विश्व स्नूकर ख़िताब है, उन्होंने वर्ष 2014 में रॉनी ओ सुलिवन को हराकर पहला ख़िताब जीता था| इस जीत के साथ वह स्टीव डेविस, हेन्द्री, जॉन हिग्गिंस, मार्क विलियम्स एवं रॉनी ओ सुलिवन की सूची में शामिल हो गये जिन्होंने वर्ष 1977 से शेफील्ड में आरंभ हुई इस प्रतियोगिता में दो-दो ख़िताब जीते हैं|
10.नौसेना के 21वें प्रमुख होंगे सुनील लांबा
i.वाइस एडमिरल सुनील लांबा को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है और वह 31 मई को प्रभार संभालेंगे। फिलहाल वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (FOCNC) हैं। 
ii.नौवहन एवं निर्देशन में विशेषज्ञ 58 वर्षीय लांबा का नौसेना प्रमुख पद पर कार्यकाल तीन साल का होगा। वह एडमिरल आर के धवन का स्थान लेंगे जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
iii.डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के छात्र रह चुके लांबा नौसेना प्रमुख बनने वाले 21 वें भारतीय होंगे। प्रथम दो नौसेना प्रमुख ब्रिटिश थे। वह 31 मई को एडमिरल धवन से पदभार लेंगे और वह 31 मई 2019 तक इस पर रहेंगे। 
iv.रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने वाइस एडमिरल सुनील लांबा को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 31 मई की दोपहर से प्रभावी होगी।

11.राष्ट्रपति ने दिये निर्यात श्री और निर्यात बंधु पुरस्कार
i.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए यहाँ 43 कंपनियों को निर्यात श्री और तीन बैंकों को निर्यात बंधु पुरस्कार प्रदान किये हैं।
ii.भारतीय निर्यातक महासंघ की स्वर्ण जयंती पर आयोजित एक समारोह में पिछले 50 वर्ष में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाली कंपनी का पुरस्कार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दिया गया। 
iii.कंपनी को एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी प्रदान की गई।

12.नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 2446 करोड़ रूपये की परियोजनाओं को मंजूरी
i.नमामि गंगे कार्यक्रम को महत्‍वपूर्ण गति प्रदान करते हुए राष्ट्रीय गंगा नदी घाटी प्राधिकरण की अधिकार प्राप्‍त संचालन समिति ने उत्‍तराखंड में हरिद्वार से उत्‍तराखंड की सीमा तक, उत्‍तर प्रदेश में गढ़मुक्‍तेश्‍वर, बिहार में बक्‍सर, हाजीपुर और सोनपुर, झारखंड में साहेबगंज, राजमहल और कन्‍हैया घाट में गंगा के तट पर तथा दिल्‍ली में यमुना पर घाटों और श्मशान स्‍थलों के विकास की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। 
ii.इन परियोजनाओं पर 2446 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इन स्‍थानों पर घाटों और श्‍मशान स्‍थलों के विकास से गंगा और यमुना में प्रदूषण में कमी आयेगी। इन सभी परियोजनाओं को केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत कार्यान्वित किया जाएगा और इनका पूरा खर्चा केंद्र सरकार उठायेगी। 
iii.संचालन समिति ने गंगा के किनारे वन लगाए जाने के बारे में विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट की भी समीक्षा की। इस रिपोर्ट में गंगा के किनारे बड़ी मात्रा में वनों का निर्माण करके नदी में जल प्रवाह को बढ़ाने और प्रदूषण को कम करने के सुझाव दिए गए हैं। 

13.वित्तमंत्री जेटली एडीबी सम्मेलन के लिए फ्रैंकफर्ट पहुंचे
i.केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एक दिवसीय यात्रा पर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट पहुँचे हैं। यह एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर की 49वीं सालाना बैठक है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है, मंत्री वैश्विक सुस्ती में भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन की चर्चा करेंगे। 
ii.वह विकास के लिए एडीबी के साथ सहयोग पर भी बात करेंगे। इस दौरान जेटली जर्मनी के आर्थिक सहयोग और विकास मंत्रालय के हैंस जाचिम फचेल और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकेशी कुनिबे से भी मिलेंगे। 
iii.वह गुरुवार को भारत लौटने से पहले एशियाई आर्थिक परिदृश्य-2016 विषय पर सीएनबीसी की चर्चा में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें इंडोनेशिया और पाकिस्तान के वित्त मंत्री तथा एडीबी के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ भी शामिल होंगे। परिदृश्य में एशिया की विकास दर का अनुमान गत वर्ष घोषित 5.9 फीसदी से घटाकर 5.7 फीसदी कर दिया गया है, लेकिन भारत की विकास दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान दिया गया है।

14.रिलायंस पॉवर को बांग्लादेश में सैद्धांतिक मंजूरी
i.उद्योगपति अनिल अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस पॉवर को बांग्लादेश सरकार से 3,000 मेगावॉट क्षमता के तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आधारित बिजली संयंत्र के प्रथम चरण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। 
ii.कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, 'इस मंजूरी के तहत पहले चरण में 750 मेगावॉट का संयंत्र नारायणगंज जिले में मेघनाघाट पर स्थापित किया जाएगा। यह ढाका से दक्षिण पूर्व में 40 किलोमीटर दूर है। 
iii.इसी के साथ एक एफएसआरयू टर्मिनल कॉक्स बाजार जिले में महेशखली द्वीप पर स्थापित किया जाएगा।' रिलायंस पावर 20 लाख टन प्रतिवर्ष की क्षमता का एक तैरता हुआ एलएनजी आयात टर्मिनल स्थापित करेगी जिसके साथ एक तैरता हुए भंडारण एवं फिर से गैसीकरण करने वाली इकाई (एफएसआरयू) का भी निर्माण किया जाएगा ताकि ईंधन को जहाजों में लाया जा सके और इस ईंधन से बिजली संयंत्र को चलाया जा सके।

15.पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में आज़ादी के बाद पहली बार मतदान
i.पश्चिम बंगाल का कूचबिहार जिला पहली बार मई 2016 में चर्चा में आया| पूर्वी हिमालय के निचले क्षेत्र में स्थित यह जिला उस समय चर्चा में रहा जब इस क्षेत्र के 51 एन्क्लेव को वर्ष 1947 में आज़ादी के बाद पहली बार मतदान करने का अधिकार दिया गया|
ii.इन एन्क्लेवों में रहने वाले 9000 लोग 5 मई 2016 को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे| कूचबिहार के 51 जिलों को 31 जुलाई 2015 तक नो मैन्स लैंड के रूप में जाना जाता था| 
iii.इससे पहले इस क्षेत्र पर न तो भारत और न ही बांग्लादेश का अधिकार था| परिणामस्वरूप इस क्षेत्र के नागरिकों को किसी एक देश के पूर्ण अधिकार प्राप्त नहीं थे| यह परिक्षेत्र 31 जुलाई 2015 को दोनों देशों के बीच औपचारिक रूप से भूमि सीमा समझौता-1974 लागू होने पर देश का भाग बन गये| इस दिन भारत एवं बांग्लादेश के 162 एन्क्लेव हस्तांतरित किये गये|

16.गूगल ने भारतीय मूल के उद्यमी के स्टार्टअप का अधिग्रहण किया
i.तकनीकी क्षेत्र की कंपनी गूगल ने भारतीय मूल के एक उद्यमी द्वारा शुरू किए गए टेक्नॉलॉजी स्टार्टअप का अधिग्रहण किया है|
ii.टोरंटो आधारित सिनर्जीस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उद्यमी वरुण मल्होत्रा ने 2013 में यह स्टार्टअप गूगल ऐप्स की ट्रेनिंग देने के लक्ष्य के साथ शुरू किया था|
iii.यह अधिग्रहण गूगल द्वारा अपने ग्राहकों को गूगल ऐप्स प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाने की योजना के तहत किया गया है|

17.किशोर बियानी को भारती रिटेल के प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया
i.फ्यूचर समूह के प्रमुख कार्यकारी किशोर बियानी को भारती रिटेल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है|
ii.दोनों कंपनियों के बीच पिछले वर्ष हुए विलय समझौते के बाद बोर्ड पुनर्गठन के तहत यह घोषणा की गई|
iii.इसके अतिरिक्त फ्यूचर समूह के निदेशक राकेश बियानी को भी भारती रिटेल का संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है| भारती रिटेल का नाम बाद में फ्यूचर रिटेल लिमिटेड रखा जाएगा और इसे शेयर बाजार पर सूचीबद्ध किया जाएगा|

18.रेल मंत्रालय ने रेल परियोजनाओं की निगरानी हेतु प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इन्फोरमेशन सिस्टम लॉन्च किया
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन में आयोजित एक समारोह में ई-सहायक परियोजना प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इन्फोरमेशन सिस्टम (पीएमआईएस) लॉन्च किया है|
ii.भारतीय रेल की बड़ी परियोजनाओं की समुचित निगरानी और प्रबंधन समय की मांग है| पीएमआईएस प्रणाली जारी परियोजनाओं के बारे में सभी जानकारी रखेंगी और इससे परियोजना पूरी करने के समय में कमी आएगी|
iii.नई एप्लीकेशन से परियोजना में विलंब के लिए जिम्मेदारी निर्धारित करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर परियोजनाओं के समय से/समय से पहले पूरा करने के लिए अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा|

19.एयर मार्शल पीपी खांडेकर वायु सेना मुख्‍यालय में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस के पद पर नियुक्त
i.एयर मार्शल पीपी खांडेकर ने वायु सेना मुख्यालय, नई दिल्ली  में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है| उन्हें त्रिस्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण संस्थारन- एमआईएलआईटी का पहला कमांडेंड और निदेशक होने का गौरव प्राप्त है|
ii.वह एसयू-7, मिग-23 जैसे विमानों को उड़ाने के पर्याप्त अनुभवी है| वह एयरफोर्स स्टेशन हाई ग्राउंड्स और एयरफोर्स स्टेशन कानपुर की कमान संभाल चुके हैं| एमसी मुख्यालय, आईडीएस मुख्यालय तथा वायु सेना मुख्यालय में प्रतिष्ठित पदों पर रह चुके हैं|
iii.एओएम का पद ग्रहण करने से पहले वे मेंटिनेंस कमांड के मुख्यालय में सीनियर मेंटिनेंस स्टाफ ऑफिसर थे|

20.सांख्यिकीविद् डॉ. राधा बिनोद बर्मन राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत
i.प्रख्यात सांख्यिकीविद् डॉ. राधा बिनोद बर्मन ने राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अंशकालिक अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है| 
ii.प्रो.एस.महेन्द्र देव, प्रो.राहुल मुखर्जी, डॉ. राजीव मेहता और डॉ. मनोज पांडा इस आयोग के अन्य अंशकालिक सदस्य हैं| नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस आयोग के पदेन सदस्य हैं| 
iii.यह आयोग सांख्यिकी से जुड़े समस्त मुद्दों पर एक सलाहकार निकाय है जिसका गठन सरकारी आंकड़ों में जनता का विश्वास बढ़ाने के लिए किया गया है|

21.सात भारतीय शटलरों ने रियो के लिए किया क्‍वालिफाई
i.आगामी गुरुवार को जारी होने वाली बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग के बाद सात भारतीय शटलरों का रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय है। यह पहला मौका होगा जब किसी ओलिंपिक में सात भारतीय शटलर खेलते नजर आएंगे।
ii.सिंगल्स स्पर्धाओं के लिए गुरुवार को जारी होने वाली रैंकिंग के शीर्ष 34 पुरुष और शीर्ष 34 महिला खिलाड़ियों खिलाड़ियों को रियो के लिए ओलिंपिक कोटा हासिल होगा।
iii.रैंकिंग में सातवें पायदान पर मौजूद लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल का यह तीसरा ओलिंपिक होगा। नौवें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु रियो में महिला सिंगल्स में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी होंगी।
 
22.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जेके में नयी ट्रेनों का लोकार्पण किया
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर (डेमू) (74619/74620) और बडगाम-बारामूला डेमू (74617/74618) को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया है|
ii.बारामूला-बडगाम-बनिहाल खंड वर्तमान में 13 जोड़े रेल सेवाओं का परिचालन कर रहा है. यानि वर्तमान में 26 एकल सेवाएं परिचालित हैं.
iii.बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर और बडगाम-बारामूला डेमू में पावर कोच -2, ट्रेलर कोच -6 यानि कुल 8 कोच होंगे| पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सड़क परिवहन में बारामूला-बनिहाल के बीच लगभग 6 घंटे लगते हैं|
74619/74620 बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर (डेमू) की औसत गति क्रमशः 51.37 किमी प्रति घंटे / 58.71 किमी प्रति घंटा है|
iv.74617/74618 बडगाम-बारामूला डेमू की औसत गति में क्रमश: 41.55 किलोमीटर / 45 किलोमीटर प्रति घंटे है| यह दूरी अब 02 घंटे 40 मिनट में तय की जाएगी| यात्री इसके लिए रेलवे को मात्र 30 रूपये किराए का भुगतान करेंगे|

23.अमेरिकी नौसेना ने दुनिया की सबसे बड़ी मानवरहित सतह पोत, सी हंटर का परीक्षण किया
i.संयुक्त राज्य अमेरिका की नौ सेना ने सैन डियागो में दुनिया की सबसे बड़ी मानवरहित सतह पोत, सी हंटर का परीक्षण किया है|
ii.यह स्व–चालित 132 फुट लंबा जहाज छुपे हुए पनडुब्बियों और पानी के भीतर बने खदानों की खोज के लिए 10000 नॉटिकल मील की दूरी तय कर सकता है|
iii.इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि जहाज पर बिना किसी एक भी चालक दल के यह पोत समुद्र में हजारों मील की यात्रा कर सकता है| 
iv.पेंटागन की अनुसंधान शाखा, डिफेंस एडवान्स्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (डीएआरपीए) ने इस जहाज को वर्जिनिया के लीयोडोस (Leidos) के साथ मिल कर बनाया है और यह अमेरिकी नौ सेना के साथ मिलकर परीक्षण करेगा|

24.कुमार राजेश चंद्रा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख नियुक्त
i.वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर कुमार राजेश चंद्रा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के प्रमुख नियुक्त किये गये हैं|
ii.कैबिनेट नियुक्ति समिति ने चंद्रा के नाम को मंजूरी प्रदान की| वे आईपीएस जी एस मलही का स्थान लेंगे|| 
iii.मलही नवम्बर 2012 को ही अपना कार्यकाल पूरा कर चुके थे, यह पद तभी से रिक्त था| इस पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा द्वारा अपने-अपने अधिकारी नियुक्त किये जाने का दावा किया गया था|

25.भारतीय प्रोफेसर पराशर कुलकर्णी नें एशिया क्षेत्र का 2016 राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता
i.भारतीय प्रोफेसर पराशर कुलकर्णी ने एशिया क्षेत्र का 2016 राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार जीता है|
ii.सामाजिक विज्ञान के प्रोफेसर कुलकर्णी को उनकी "काउ एंड कंपनी" नामक लघु कथा के लिए यह सम्मान दिया जाएगा|
iii.एक गाय को ढूंढ़ने में जुटे चार लोगों वाली कुलकर्णी की "काउ एंड कंपनी" को एशिया से "अंग्रेजी में अप्रकाशित सर्वश्रेष्ठ लघु कथा" चुना गया है| पुरस्कार स्वरूप उन्हें 2500 पौंड (करीब ढाई लाख रुपये) की राशि प्रदान की जाएगी|

26.भारत में ब्रिक्स बैंक का पहला साझेदार आईसीआईसीआई बैंक बना
i.ब्रिक्स देशो की के.वी. कॉमत की अध्यक्षता वाले न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक भारत में एनडीबी का पहला साझेदार बैंक बन गया| इस समझौता का उद्देश्य भारतीय बाजार में बॉन्ड, सह-वित्तपोषण, ट्रेजरी प्रबंधन और मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं को खंगालना है|
iii.इस एमओयू के जरिये एनडीबी को भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में बॉन्ड जारी करने की संभावनाओं की तलाश में मदद मिलेगी| इसके अलावा, दोनों बैंक देश में विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए कार्य करेगी|
iv.इसके अलावा ट्रेजरी जोखिम प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन, एकाउंट और कैश मैनेंजमेंट को लेकर भी दोनों बैंक साथ में काम करेंगे| वर्ष 2014 में ब्रिक्स देशों ने इन्फ्रास्टक्चर परियोजनाओं को फंड करने के लिए एनडीबी को स्थापित करने का निर्णय लिया था|

27.रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा तीन रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा आरंभ की गयी
i.प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ की गयी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को लागू करने की दिशा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा तीन स्टेशनों पर निःशुल्क वाई-फाई आरंभ किया गया|
ii.सुरेश प्रभु द्वारा तीव्र गति वाले वाई-फाई हॉटस्पॉट विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), कचीगुडा (तेलंगाना) एवं रायपुर (छत्तीसगढ़) में आरंभ किए गए|
iii.वाई-फाई की यह सुविधा रेलवे मंत्रालय द्वारा पीएसयू रेलटेल एवं गूगल के सहयोग से यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की गयी| इस अवसर पर रेल मंत्री ने कहा की रेलवे मंत्रालय जल्द ही 14 अन्य स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराएगा एवं इस वर्ष के अंत तक 100 स्टेशनों पर निःशुल्क वाई-फाई सुविधा दी जाएगी|

28.खगोलविदों ने ट्रेपिस्ट दूरबीन के माध्यम से पृथ्वी जैसे 3 ग्रहों की खोज की
i.ईएसओ ला सिला वेधशाला में ट्रेपिस्ट दूरबीन का उपयोग करके खगोलविदों ने शुक्र और पृथ्वी के आकार और तापमान के जैसे तीन ग्रहों की खोज की है| ये ग्रह पृथ्वी से सिर्फ 40 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक अल्ट्रा कूल ड्वार्फ तारा की तरह परिक्रमा करते देखा गया है|
ii.इस खोज को मई 2016 के नेचर जर्नल में प्रकाशित किया गया| बेल्जियम में लीज विश्वविद्यालय के खगोलविदों के माइकल जिल्लों ने टीम के नेतृत्व में टीम ने ट्रेपिस्ट दूरबीन का इस्तेमाल करके अल्ट्रा कूल ड्वार्फ तारा 2MASS J23062928-0502285,की खोज की| दूरबीन को ट्रेपिस्ट-1 के रूप में भी जाना जाता है|
iii.खोज में खगोलविदों ने पाया कि कम चमकने वाला और शांत तारा नियमित अंतराल पर आंशिक रूप से चमक रहा है| साथ ही तारे और पृथ्वी के बीच से गुजर रही अनेकों वस्तुओं को प्रतिबिंबित कर रहा है|
इसके विस्तृत विश्लेषण करने पर पता चला कि तीनों ग्रह उस तारे के चारों ओर मौजूद हैं|

29.भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच मुद्रा विनिमय सहयोग समझौता पत्र पर हस्‍ताक्षर
i.भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ युनाइटेड अरब अमीरात के बीच मुद्रा विनिमय समझौते के बारे में सहयोग से संबंधित सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए|
ii.प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फरवरी, 2016 में सहमति पत्र पर किए गए हस्‍ताक्षर को पूर्वव्‍यापी स्‍वीकृति प्रदान की गई|
iii.इस सहमति पत्र में प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की गई है कि भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ युनाइटेड अरब अमीरात तकनीकी विचार विमर्श के बाद, संबंधित सरकारों की सहमति से परस्‍पर सहमत नियम और शर्तों के आधार पर द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्‍ताक्षर करने के बारे में विचार करेंगे|

30.दिवालिया विधेयक को लोकसभा में पास
i.दिवालिया विधेयक को लोकसभा से मंजूरी मिल गई। अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां सभी दलों के बीच इस पर सहमति होने के कारण इसके आसानी से पारित होने की उम्मीद है।
ii.इस विधेयक के कानून बनने के बाद दिवालिया आवेदनों को निश्चित समय के भीतर तेजी से निपटाया जा सकेगा। लोकसभा ने इस विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दी।
iii.यह विधेयक देश की तस्वीर ही बदल देगा और भारत को कारोबार करने में सुगमता वाले देशों के बीच अपना रुतबा बढ़ाने में मदद मिलेगी। फिलहाल ऐसे देशों की विश्व बैंक की सूची में भारत का 130वां स्थान है।

31.भारत जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में चौथे स्थान पर
i.भारतीय निशानेबाजों ने जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर अपने अभियान का अंत चौथे स्थान पर किया|
ii.इस 29 अप्रैल से पांच मई तक चले टूर्नामेंट में 48 देशों के कुल 585 जूनियर निशानेबाजों ने शिरकत की लेकिन केवल 24 देश ही पदक तालिका तक पहुंच सके, जिसमें इटली सात स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक से शीर्ष पर रहा|
iii.रुस पांच स्वर्ण, छह रजत और नौ कांस्य पदक से दूसरे जबकि जर्मनी ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक से तीसरे स्थान पर रहा| भारत के लिये रितुराज सिंह सबसे सफल निशानेबाज रहे जिन्होंने पुरुषों की 25 मी स्टैंडर्ड पिस्टल की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों में दो स्वर्ण पदक जीते|
iv.शिवम शुक्ला ने भी पिस्टल स्पर्धा में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता| उन्होंने व्यक्तिगत 25 मी रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स में भी जगह बना ली लेकिन पदक जीतने में असफल रहे|

No comments:

Post a Comment