Tuesday, May 31, 2016

डेली जी के अपडेट 26-31 May

1.भारतवाणी पोर्टल और एप्प का लोकार्पण 
i.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लखनऊ के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सटी में भारतवाणी पोर्टल और ऐप का उदघाटन किया है| इस अवसर पर उन्होंने हाल ही में उनके उच्च शिक्षण संस्थानों में संस्कृत पढ़ाए जाने की बात कही तो मुझ पर सवाल उठे|
ii.स्मृति ईरानी ने भारतवाणी पोर्टल और ऐप लांच करते हुए कहा कि एक साल में 250 भाषाएं पोर्टल पर उपलब्ध होंगी.इसमें अभी 35 बहुभाषी डिक्शनरियां मौजूद हैं|
iii.वहीं भारतवाणी से रिसर्च में काफी मदद मिलेगी. इसमें वर्तमान में 22 भारतीय भाषाओं में भाषानुसार विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञान उपलब्ध रहेगा. स्मृति ईरानी ने कहा कि झारखंड,केरल,गोवा,कर्नाटक में नए IIT खुले जायेगें|

2.लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी भारतीय सैन्य अकादमी के 46वें कमांडेंट नियुक्ति
i.लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी को मई 2016 में देहरादून-स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) का कमांडेंट नियुक्ति किया गया है| लेफ्टिनेंट जनरल सैनी अकादमी के 46वें कमांडेंट है|
ii.आइएमए कमान्डेंट बनने से पहले वह एनडीसी, नई दिल्ली में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ के पद पर आसीन थे|
iii.वे बटालियन एक माउंटेन ब्रिगेड व जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंसरजेंसी फोर्स को कमान कर चुके हैं| सैनी नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ व नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स ट्रेनिंग सेंटर में वैपन इंस्ट्रक्ट्रर भी रहे है| वे एक अच्छे लेखक भी हैं और वे कई मैगजीन, समाचार पत्रों व जर्नल में लिखते रहे हैं|

3.अमेरिकी इंजिनियर फ्रांसिस अर्नोल्ड, मिलेनियम टेक्नोलॉजी प्राइज जीतने वाली पहली महिला बनीं
i.टेक्नोलॉजी एकेडमी फ़िनलैंड (टीएएफ) ने अमेरिकी खोजकर्ता फ्रांसिस अर्नोल्ड को वर्ष 2016 का मिलेनियम टेक्नोलॉजी पुरस्कार प्रदान किया है|
ii.इस द्विवार्षिक सम्मान में 1 मिलियन यूरो पुरस्कार स्वरुप दिए जाते हैं| पिछले 12 वर्षों के इतिहास में अर्नोल्ड यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला हैं|
iii.बायोकेमिकल इंजिनियर अर्नोल्ड को उनके अविष्कार, निर्देशित विकास के लिए दिया गया| उन्होंने प्रयोगशाला में प्राकृतिक रूप से प्रोटीन बनाने में सफलता प्राप्त की|

4.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एवं संयुक्त अरब अमीरात अंतरिक्ष एजेंसी के बीच समझौता ज्ञापन को स्वीकृति
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बाहरी अंतरिक्ष के अन्वेषण और उपयोग में सहयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और संयुक्त अरब अमीरात अंतरिक्ष एजेंसी (यूएइएसए) के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन को मई 2016 में स्वीकृत किया है|
ii.इस समझौता ज्ञापन के तहत इसरो और यूएइएसए के सदस्यों का एक कार्य-समूह बनाया जाएगा, जो समयबद्ध तरीके से इस समझौता ज्ञापन को लागू करने के लिए योजनाओं पर काम करेगा|

5.कैबिनेट ने भारत व मालदीव के मध्य पर्यटन सहयोग मजबूत करने हेतु समझौते को मंजूरी दी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय व मालदीव सरकार के पर्यटन मंत्रालय के मध्य पर्यटन क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए हुए समझौते पर हस्ताक्षर को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की|
ii.मालदीव के साथ हुए इस समझौते से इस महत्वपूर्ण स्रोत बाजार से आगंतुकों की संख्या में तेजी आ सकती है| 
iii.हाल के वर्षों में मालदीव, भारत के लिए महत्वपूर्ण पर्यटन उत्पादन बाजार के रूप में उभरा है|

6.केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सुरक्षा सुविधा संपन्न निर्भया बसों की शुरूआत की
i.केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान राज्य परिवहन विभाग (आरसीटीसी) की 20 निर्भया बसें आरंभ कीं| इन बसों में महिला यात्रियों के लिए विभिन्न सुरक्षा उपाय किये गये हैं|
ii.इन 20 बसों को पायलट परियोजना के रूप में आरंभ किया गया है, इनमें 10 लक्ज़री एवं 10 साधारण रोडवेज बसें शामिल हैं|
iii. इसमें प्रत्येक सीट पर वाहन ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस), सीसीटीवी एवं पैनिक बटन लगाया गया है| आपातकाल बटन दबाये जाने पर सीसीटीवी कैमरा स्वतः ही घटनास्थल का लाइव विडियो कंट्रोल रूम को दिखाना आरम्भ कर देगा|

7.पिनराई विजयन ने केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
i.वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के नेता पिनराई विजयन ने केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है|
ii.राज्यपाल पी सदाशिवम ने विजयन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई| केरल राज्य के मंत्रिमंडल में कुल 19 मंत्रियों में मुख्यमंत्री समेत सीपीएम के 12 मंत्री, सीपीआई के 4 मंत्री और 3 अन्य मंत्री जनता दल(एस), एनसीपी और कांग्रेस(एस) के शामिल हैं| सीपीएम से 2 महिलाओं समेत कुल 8 नए मंत्री को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है|
iii.16 मई 2016 को हुए विधानसभा चुनाव में माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने कांग्रेस के ओमेन चांडी के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार को हराकर 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में 91 सीटें पर जीत दर्ज की और सत्ता हासिल कर ली| यूडीएफ को केवल 47 सीटें ही मिल पाईं|

8.इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक ने गुजरात में अपनी पहली शाखा खोलने की घोषणा की
i.जेद्दा के इस्लामिक डेवेलपमेंट बैंक (आईडीबी) ने मई 2016 में गुजरात में अपनी पहली शाखा खोलने की घोषणा की है|
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अप्रैल 2016 में यूएई (UAE) दौरे के दौरान भारत के एक्सिम (EXIM) बैंक ने आईडीबी के साथ इससे स्स्म्बंधित समझौता ज्ञापन पर हस्तापक्षर किए थे|
iii.अपने सोशल सेक्टर में किए जा रहे कामों के तहत आईडीबी गुजरात को 30 मेडिकल वैन देगा| पहले चरण में 30 वैन गुजरात के छोटा उदयपुर, नर्मदा और भरुच के आदिवासी इलाकों को मिलेगी|
iv.आईडीबी 350 मेडिकल वैन भारत को देगा जो मोबाइल क्लिनिक का भी काम करेंगी| आईडीबी के अलावा सऊदी अरब की सरकार भारत की मदद से सऊदी की महिलाओं के लिए बीपीओ खोलने की कोशिश भी कर रही है|

9.सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग नेपाल के युग कवि सिद्धिचरण पुरस्कार से सम्मानित
i.सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग 22 मई 2016 को नेपाल के प्रसिद्ध साहित्यिक सम्मान युग कवि सिद्धिचरण पुरस्कार से सम्मानित किये गये हैं| उन्हें नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली द्वारा सम्मानित किया गया|
ii.उन्हें भारत में नेपाली साहित्य का अत्यधिक प्रसार करने के कारण यह पुरस्कार प्रदान किया गया है| यह पुरस्कार प्रसिद्ध कवि सिद्धिचरण श्रेष्ठ की 105वें जन्मदिवस के अवसर पर दिया गया. इसमें एक प्रशस्ति पत्र एवं 1 लाख रुपये (नेपाली मुद्रा) दिए जाते हैं|
iii.उन्हें सिक्किम साहित्य पुरस्कार एवं 1987 में चिंतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वर्ष 2010 में उन्हें भानु पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उन्हें सिक्किम साहित्य पुरस्कार एवं 1987 में चिंतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वर्ष 2010 में उन्हें भानु पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

10.निशक्तजन सशक्तिकरण विभाग का नाम बदलकर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग रखा गया
i.निशक्तजन सशक्तिकरण विभाग का नाम बदलकर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग रखा गया है| पहले के नाम विकलांगजन को समाप्त कर दिया गया है| 
ii.केंद्र ने भारत सरकार (कार्य आवंटन) नियम 1961 में संशोधन करते हुए विभाग का नाम बदलने की पेशकश की| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नये नामकरण को अपनी मंजूरी दे दी| 
iii.कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब डिपार्टमेंट ऑफ एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग) को हिंदी में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के नाम से जाना जाएगा|

11.आज से रेलवे चलाएगी रेल हमसफर सप्ताह, यात्रियों से लेंगे फीडबैक
i.ट्रेनों में यात्री सुविधाओं की बेहतरी एवं यात्रियों के सुझावों पर अमल करने के लिए आज से पूरे भोपाल रेल मंडल में रेल हमसफर सप्ताह मनाया जाएगा। इस वीक के तहत सभी बड़े स्टेशनों पर अलग-अलग प्रयोजन से कार्यक्रम एवं सेमीनार आयोजित किए जाएंगे। 
ii.रेल जनंसपर्क अधिकारी आईए सिद्धीकी के अनुसार डीआरएम आलोक कुमार के निर्देश पर 26 मई से 1 जून तक रेल हमसफर सप्ताह मनाया जा रहा है।
iii.इसके तहत सभी स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान, समय पालनता, खानपान सेवा, टिकट चैकिंग, यात्रियों से संवाद, मालभाड़ा, व्यापारियों से बातचीत एवं प्रेस-मीडिया से सम्पर्क कर अभियान चलाया जायेगा। प्रत्येक दिन एक अभियान दिवस के रूप में इस प्रकार मनाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्टेशन प्रबंधकों एवं संबधित विभागों के अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

12.छात्रों के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए बनेगी योजना: HRD
i.मानव संसाधन विकास मंत्रालय एक ऐसी स्कीम लाने वाला है जिससे पूरे देश भर के छात्रों के प्रदर्शन को ट्रैक किया जा सकेगा| ये योजना छात्रों के ड्रॉपआउट होने जैसी परिस्थितियों का भी पता लगाएगी| इस स्कीम का नाम ‘शाला अस्मिता योजना’ रखा जाएगा|
ii.आधिकारिक सूत्रों मुताबिक इस स्कीम में ऑनलाइन प्रणाली के तहत सभी स्कूलों से संबंधित डेटा को स्थानीय और राज्य प्रशासन की सहायता से एकत्र किया जाएगा और छात्रों के प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी| अधिकारियों ने कहा कि यह एक साधारण प्रक्रिया होगी जिसके तहत आधार संख्या या विशेष रूप से जेनरेट किए नंबर को एक बच्चे पर नज़र रखने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा|
iii.उम्मीद है कि इस नई योजना से स्कूलों की बेहतर निगरानी और मिड-डे मील योजना सहित विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियांवयन बेहतर तरीके से होगा| 

13.संयुक्त राष्ट्र विश्व मानवीय शिखर सम्मेलन इस्तांबुल में समाप्त
i.संयुक्त राष्ट्र विश्व मानवीय विश्व शिखर सम्मेलन तुर्की स्थित इस्तांबुल में समाप्त हुआ| यह सम्मेलन मानवीय मुद्दों के समन्वय हेतु संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओसीएचए) द्वारा आयोजित किया गया|
ii.इसमें 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया| इस सम्मेलन में जी7 राष्ट्र के प्रतिनिधियों की गैरमौजूदगी के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने निराशा जाहिर की|
iii.इस सम्मेलन की मुख्य उपलब्धि ग्रैंड बार्गेन रही, यह 51 प्रतिबद्धताओं का मसौदा है जिनके द्वारा आपातकाल स्थिति में मानवीय एवं वित्तीय सहायता देने की बात कही गयी है|
iv.इस शिखर सम्मेलन में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी एक नए चार्टर को अपनाया गया| इसके अंतर्गत दिव्यांग लोगों की जीवनशैली में सुधार हेतु आपातकाल उपायों एवं जीवन स्तर में सुधार के लिए उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया है|

14.पिंक पैंथर स्टार बर्ट क्वौक का निधन
i.प्रख्यात पिंक पैंथर स्टार बर्ट क्वौक का निधन हो गया है| वे 85 वर्ष के थे|
ii.वे पिंक पैंथर के फिल्मो में इंस्पेक्टर क्लाउसो के नौकर केटो की भूमिका के लिए जाने जाते है|
iii.क्वौक एक लंबे समय तक टीवी से जुड़े रहे, जिनमे से उनकी ‘द अवेंगेर्स और डॉक्टर हु’ टीवी शो काफी सफल रही|
iv.वर्ष 2011 में उन्हें नाटक के लिए आर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर (OBE) पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

15.सानिया, बोपन्ना, पेस फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में
i.भारत के लिए फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम में दिन काफी अच्छा रहा जिसमें सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ मिलकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
ii.पहले कोर्ट पर सानिया उतरीं, जिन्होंने मार्टिन हिंगिस के साथ मिलकर दारिया कासातकिना और एलेक्सजांद्रा पानोवा की जोड़ी को पराजित कर महिला युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बनायी। मौजूदा विम्बलडन, अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सानिया-मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने क्लेकोर्ट मेजर के शुरुआती दौर में 7-6, 6-2 से जीत दर्ज की। 
iii.इस जोड़ी को अपना कैलेंडर स्लैम पूरा करने के लिये यहां खिताब जीतने की जरूरत है। सानिया-मार्टिना ने मैच में तीन बार अपनी सर्विस गंवायी और 12 ब्रैकप्वाइंट का सामना किया।
iv.बोपन्ना और उनके रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मर्गिया ने पहले राउंड में दबदबा बनाते हुए स्टफेनी रोबर्ट और एलेक्सांद्रे सिडोरेंको की फ्रांसिसी जोड़ी को 6-2, 6-2 से मात दी।
 
16.सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का भारतीय वायुसेना द्वारा सफल परीक्षण
i.भारतीय वायुसेना द्वारा सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का वेस्टर्न फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया गया है| इसके पहले नवम्बर 2015 में सेना ने पोखरण मोबाइल लॉन्चर से इसका टेस्ट किया था|
ii.शॉर्ट रेंज वाली यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार कर सकती है| यह मिसाइल डीआरडीओ एवं रशियन टेक्नोलॉजी के सहयोग से बनाई गई है| इसीलिए इसका नाम दो नदियों, ब्रह्मपुत्र (भारत) और मोस्क्वो (रूस), के नाम पर रखा गया है|
iii.ब्रह्मोस मिसाइल की स्पीड 2.8 मैक है. यह विश्व की सबसे अधिक तीव्र गति की मिसाइलों में शामिल है| वर्ष 2007 में ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम को भारतीय सेना के सैन्य बेड़े में शामिल किया गया|
ब्रह्मोस मिसाइल अपने साथ 300 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जा सकती है|

17.2023 तक भारत में दौड़ने लगेगी बुलेट ट्रेन
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारत में पहली बुलेट ट्रेन 2023 में दौड़ने लगेगी, जिससे इस उपमहाद्वीप में ट्रेन परिचालन के क्षेत्र में एक नए युग का सूत्रपात होगा।
ii.प्रभु ने बताया कि वर्ष 2023 में पहली बुलेट ट्रेन भारत में दौड़ने लगेगी। हम पहले ही बुलेट ट्रेन परियोजना के चरणों पर चर्चा कर चुके हैं। इस बुलेट ट्रेन के मुंबई और अहमदाबाद के बीच की 508 किलोमीटर की दूरी करीब दो घंटे में पूरी करने की संभावना है। इसकी सामान्य गति 320 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी, जबकि अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।
iii.रेल मंत्री ने कहा कि काम नियम के मुताबिक चल रहा है। देश की पहली बुलेट ट्रेन पर मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा करते समय लोग समुद्र के नीचे रेल यात्रा कर रोमांचित हो उठेंगे। 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल गलियारे में समुद्र के नीचे 21 किलोमीटर की सुरंग होगी।

18.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेबसाइट विज्ञापनों के लिए नीति तैयार की
i.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वेबसाइटों पर विज्ञापन के लिए एजेंसियों को सूचीबद्ध करने एवं दर तय करने की खातिर दिशानिर्देश और मानदंड तैयार किए हैं ताकि सरकार की ऑनलाइन पहुंच को कारगर बनाया जा सके।
ii.दिशानिर्देशों का उद्देश्य सरकारी विज्ञापनों को रणनीतिक रूप से हर महीने सर्वाधिक विशिष्ट उपयोगकर्ताओं वाले वेबसाइटों पर डालकर उनकी दृश्यता बढ़ाना है। नियमों के अनुसार, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) सूचीबद्ध करने के लिए भारत में निगमित कंपनियों के स्वामित्व एवं संचालन वाले वेबसाइटों के नाम पर विचार करेगा।
iii.नीति के तहत डीएवीपी के पास सूचीबद्ध होने के लिए वेबसाइटों के लिए तय नियमों में हर महीने उनके विशिष्ट उपयोगकर्ताओं की जानकारी देना शामिल है, जिसकी गहराई से जांच की जाएगी और भारत में वेबसाइट ट्रैफिक की निगरानी करने वाले किसी अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त तीसरे पक्ष से सत्यापित कराया जाएगा।

19.ममता दूसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
i.तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की अगली मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उनके साथ पार्टी के 41 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इन 41 मंत्रियों में 17 नए चेहरे हैं। ममता बनर्जी को राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने शपथ दिलाई।
ii.ममता को मिलाकर 42 लोगों ने शपथ ली। मालदा को छोड़कर सभी जिलों, जाति, धर्म को प्रतिनिधित्व दिया गया है। मालदा में हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इन 42 लोगों में कुछ नए चेहरे हैं। बाकी पुराने हैं।'
iii.शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति के कई बड़े चेहरे मौजूद थे, जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव शामिल हैं। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव, फारुख अब्दुल्ला भी पहुंचे।
iv.राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए चेहरों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्‍मी रतन शुक्ला, सोवनदेब चट्टोपाध्याय, कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी, अबनी मोहन जोरदर, अब्दुर्रज्जाक मुल्ला, सुवेंदु अधिकारी, रवींद्रनाथ घोष, चामूमनि महतो, जेम्स कुजुर, सिद्दिकुल्ला चौधरी, आसिमा पात्रा आदि हैं। मंत्रियों के विभाग अभी तय नहीं किए गए हैं।

20.आयुष मंत्रालय ने की वेबसाइट और योग पोर्टल की शुरूआत
i.केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय की नई वेबसाइट के साथ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पोर्टल का भी शुभारंभ किया है|
ii.यह वेबसाइट यूजर फ्रेंडली और आईओएस, विंडोज सभी पर उपलब्ध होगी| इसमें सभी आगंतुकों की संख्या दर्ज होगी और आगंतुक इसमें अपना फीडबैक भी दे सकते हैं|
iii.वहीं 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस साल चण्डीगढ़ के में आयोजित किया जाएगा| कैपिटल कॉम्पलेक्स में तीस हजार से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है| संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी|

21.भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में पोत आरूष शामिल
i.भारतीय तटरक्षक बल के पोत आरूष को कोच्‍च‍ि बेड़े में शामिल कर लिया गया। यह 20 त्वरित गश्ती पोतों (एफपीवी) की श्रृंखला में 17वां पोत है और कोचिन शिपयार्ड लि. ने इसका डियाजन तैयार करते हुए निर्माण किया है।
ii.इस मौके पर तटरक्षक बल के अलावा केंद्र तथा राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। नौसेना के अनुसार 50 मीटर लंबे स्वदेशी एफपीवी की अधिकतम गति 33 नॉट है। 
iii.नौसेना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसमें अत्याधुनिक हथियार और संचार उपकरण लगाए गए हैं। यह पोत निगरानी के अलावा खोज, बचाव जैसे अभियानों में अहम भूमिका निभा सकता है।
iv.पोत का नाम आईसीजीएस आरूष रखा गया है। आरूष का अर्थ सूर्य की पहली किरण होता है। यह पोत पोरबंदर में स्थित होगा और इस पर तटरक्षक क्षेत्र :पश्चिम उत्तर: के कमांडर का प्रशासनिक और परिचालन नियंत्रण होगा।

22.भारतीय अमेरिकी ऋषि नायर ने 28वीं नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता जीती
i.भारतीय अमेरिकी छात्र ऋषि नायर ने प्रतिष्ठित नेशनल जियोग्राफिक बी प्रतियोगिता-2016 का ख़िताब जीता है|
ii.नायर को पुरस्कार स्वरुप 50,000 अमेरिकी डॉलर की कॉलेज स्कॉलरशिप एवं नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी की लाइफटाइम सदस्यता प्राप्त हुई| इसके अतिरिक्त उन्होंने अलास्का एवं गलेशियर बे नेशनल पार्क की यात्रा का अवसर भी जीता|
iii.लगातार पांचवें वर्ष किसी भारतीय ने इस प्रतियोगिता का शीर्ष पुरस्कार प्राप्त किया. वर्ष 2015 में करन मेनन विजेता रहे थे|

23.सुनील मित्तल को इस वर्ष का हार्वर्ड अल्मनाइ पुरस्कार मिला
i.भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को इस वर्ष के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल अल्मनाइ अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया है|
ii.यह पुरस्कार वर्ष 1968 से प्रत्येक वर्ष हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के उस पूर्व विद्यार्थी को को दिया जाता है जिसने उच्च मानकों और मूल्यों को कायम रखते हुए अपनी कंपनी और समुदायों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हो|
iii.कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस वर्ष का पुरस्कार मित्तल को दिया गया है| पुरस्कार मिलने पर मित्तल ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रबंधन कार्यक्रम को श्रेय दिया जिसने उन्हें भारती एयरटेल को बनाने में मदद की| स्कूल के डीन के सलाहकर पद पर 2010 में अपनी सेवाएं दे चुके मित्तल ने कहा कि स्कूल द्वारा वि स्तर के व्यापारिक नेतृत्व देना लगातार जारी है|

24.बसिरो जा गिनी बिसाऊ के प्रधानमंत्री घोषित
i.गिनी बिसाऊ के राष्ट्रपति जोस मारियो वाज़ ने कानून पारित करके बसिरो जा को देश का प्रधानमंत्री घोषित किया है|
ii.जा मई 2016 को बर्खास्त किये गये कार्लोस कोरिया का स्थान लेंगे| उनकी बर्खास्तगी से पश्चिमी अफ़्रीकी देश में राजनैतिक उथल-पुथल का वातावरण तैयार हो सकता है|
iii.राष्ट्रपति के आदेश के बाद राजनैतिक विरोधियों के बीच मतभेद उभरे जिन्होंने इस नियुक्ति को गैर-संवैधानिक करार दिया| जा को सुप्रीम कोर्ट के दखल देने पर इस्तीफ़ा देना पड़ा. कोर्ट का कहना था कि उनकी नियुक्ति दूसरी राजनैतिक पार्टियों से बातचीत किये बिना की गयी जो असंवैधानिक है|

25.नीति आयोग ने स्‍कूलों हेतु 500 टिंकरिंग प्रयोगशालाओं और 100 इन्क्यूबेशन केन्द्रों का शुभारंभ किया
i.नीति आयोग ने अटल नवाचार मिशन के तहत तीन प्रमुख योजनाओं (क) स्‍कूलों में टिंकरिंग प्रयोगशालाओं की स्‍थापना (ख) नये इन्‍क्‍यूबेशन केंद्रों की स्‍थापना और (ग) पहले से ही स्‍थापित इन्‍क्‍यूबेशन केंद्रों की क्षमता वृद्धि के तहत आवेदन करने के लिए पात्र स्‍कूलों/संगठनों एवं लोगों से आवेदन आमंत्रित किए हैं|
ii.विद्यार्थियों में रचनात्‍मकता और वैज्ञानिक समझ बढ़ाने के लिए अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के तहत स्‍कूलों में 500 अटल टिंकरिंग लैबोरेटरीज की स्‍थापना की जाएगी| 
iii.एआईएम का उद्देश्‍य वर्ष 2016-17 के दौरान 100 एआईसी की स्‍थापना करना है| एआईएम के तहत एक नये एआईसी की स्‍थापना के लिए अगले पांच वर्षों के दौरान पूंजीगत निवेश के साथ-साथ परिचालन एवं रख-रखाव से जुड़े खर्चों के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता दी जाएगी|

26.वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचीं सोनिया लाठेर
i.भारत की सोनिया लाठेर (57 किलो) कजाखस्तान की ऐजान खोजाबेकोवा को हराकर एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई और अब स्वर्ण पदक के लिए भारत का छह बरस का इंतजार खत्म करने से सिर्फ एक जीत की दूरी पर है।
ii.एशियाई चैम्पियनशिप 2012 की रजत पदक विजेता सोनिया ने 3-0 से जीत दर्ज की। अब उसका सामना इटली की एलेसिया मेसियानो से होगा जिसने बुल्गारिया की डेनित्सा एलिसीवा को इसी अंतर से हराया।
iii.भारतीयों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा और तीन ओलंपिक भारवर्गों 51 किलो, 60 किलो, 75 किलो में कोई रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका। भारत ने 2010 के बाद से विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक नहीं जीता है जब एम सी मेरीकाम ने 48 किलो वर्ग में अपना पांचवां विश्व खिताब जीता था।

27.ज़िम्बाबवे दौरे के लिए टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान
i.पूर्व ऑलराउंडर और टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया मुख्य कोच नियु​क्त किया गया है। वहीं अभय शर्मा फील्डिंग कोच तथा कोका रमेश प्रशासनिक मैनेजर नियुक्त किया गया है। 
ii.जिम्बाब्वे दौरे पर भारत तीन वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगा। संजय इस दौरे पर भारत का परचम फहरवा सकते हैं, क्योंकि सीमित ओवरों के प्रारूप में बल्लेबाजों का योदान ही मैच की दिशा निर्धारित करता है। iii.टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। बांगड़ 2014 से टीम इंडिया के बैटिंग कोच भी हैं और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के भी कोच हैं। 


28  PM ने दी मणिपुर-मिजोरम की दो ट्रेनों को हरी झंडी
i.मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सरकार खुशियां मनाने में व्यस्त हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वोतर क्षेत्र के रेल संपर्क को सुधारने के मकसद से मणिपुर और मिजोरम के लिए यात्री ट्रेनों को हरी झंडी दी। ये दो ट्रेनें भैरबी-सिलचर और जिरिबम-सिलचर है। इन दोनों ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल दिए जाने के बाद मणिपुर और मिजोरम रेल मार्ग बड़ी लाइनों के नक्शे पर आ जाएंगी।
ii.दूसरी ओर कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस असम को सीधे जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगी। यहां पोलो मैदान में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम ने कहा कि हमने पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
iii.उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय क्षेत्र में रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए मौजूदा साल में पांच हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रहा है। मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार रेलमार्गो के अलावा इलाके में सड़क, दूरसंचार, बिजली और जलमार्ग को भी विकसित करने का प्रयास करेगी।
iv.इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी। भारतीय रेलवे के 2020 विजन दस्तावेज के अनुसार, मेघालय में तेतलिया-बैरहिनाट मार्ग के लिए समय सीमा अगले साल की शुरुआत की निर्धारित की गई है।

29.केंद्र सरकार ने अटल मिशन के अंतर्गत छह राज्‍यों में बुनियादी ढांचा विकास हेतु धन राशि स्‍वीकृति की
i.केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु अटल मिशन योजना (एएमआरयूटी) के अंतर्गत छह राज्‍यों में बुनियादी ढांचा विकास हेतु 27 मई 2016 को 5,534 करोड़ रुपये धनराशि निवेश करने की स्‍वीकृति दी है|
ii.अंतर मंत्रालयी सर्वोच्‍च समिति के अध्‍यक्ष और शहरी विकास सचिव राजीव गाबा ने समिति की अध्‍यक्षता की है| समिति द्वारा मध्‍य प्रदेश, गुजरात, राजस्‍थान, ओडिशा, झारखंड और मेघालय के 111 अटल मिशन शहरों का बुनियादी ढांचा विकास हेतु चयन किया है|
iii.सर्वोच्‍च समिति ने कार्यान्‍वयन के अंतर्गत जेएनएनयूआरएम योजनाओं हेतु 520 करोड़ रुपये की केन्‍द्रीय सहायता को जारी करने को भी स्‍वीकृति दी है| शहरी परिवहन और खुले एंव हरित स्‍थलों के प्रावधान जैसी सुविधाओं को प्रदान करने के लिए कुल 5,534 करोड़ रुपये के निवेश को स्‍वीकृति दी गयी है| इन राज्‍यों को 2,453 करोड़ रुपये की केन्‍द्रीय सहायता भी प्रदान की जाएगी|

30.अरुण जेटली जापान की छह दिवसीय यात्रा पर 
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली शनिवार से जापान की छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे, जहां वह निवेशकों को भारत में निवेश के अवसरों से अवगत कराएंगे।
ii.वित्त मंत्रालय के अनुसार, यात्रा के पहले दिन 29 मई को अरुण जेटली टोक्यो में जापानी कंपनियों सॉफ्ट बैंक तथा जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल को-ऑपरेशन (जेबीआईसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात करेंगे। 
iii.30 मई को वह निक्की द्वारा ‘द फ्यूचर ऑफ एशिया’ पर आयोजित 22वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और इसके बाद वह जापान के प्रधानमंत्री भशजो आबे के साथ द्विपक्षीय वार्ता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही वह अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से भी अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के तीसरे दिन 31 मई को वित्त मंत्री सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ओसामू सुजुकी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद एक बार फिर वह ‘द फ्यूचर ऑफ एशिया’ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

31.एनडीए सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर पीआईबी ने विशेष वेबपेज लॉंच किया 
i.प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो(पत्र सूचना कार्यालय) ने मीडिया के एकल स्थान जानकारी स्रोत के लिए पिछले दो वर्षों में केंद्र में एनडीए सरकार के कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर एक विशेष वेबपेज लॉंच किया है। 
ii.‘ट्रासफॉर्मिंग इंडिया- देश बदल रहा है’ आइकॉन के अंतर्गत मेन पेज पर वेबपेज लिंक्ड है। वेबपेज पर पिछले दो वर्ष की उपलब्धियों के बारे में सूचनाएं हैं। सूचनाएं मंत्रालयवार और क्षेत्रवार हैं। विशेष वेबपेज क्रोनोलॉजी में पिछले दो वर्षों के एनडीए सरकार के मंत्रीमंडल के महत्वपूर्ण फैसलों को दिया गया है। वेब पेज सीधे pib.nic.in/nda2 पर देखा जा सकता है। 
iii.मीडिया के इस्तेमाल के लिए वेब पेज में इंफो-ग्राफिक्स को भी शामिल किया गया है। इंफो-ग्राफिक्स हैशटैग #TransformingIndia के अंतर्गत ट्वीट किए जा रहे हैं। पीआईबी ट्वीटर हैंडल पर शार्ट ऑडियो क्लिप तथा वीडियो क्लिप ट्वीट करेगा। 
iv.संवाददाता सम्मेलनों और मीडिया संवाद(इंटरऐक्शन) में प्रस्तुत प्रेजेंटेशन भी अपलोड किया गया है। मंत्रियों के संवाददाता सम्मेलनों के अतिरिक्त सफलता की कहानियों के वीडियो भी अपलोड किए जा रहे हैं। वेबपेज का एक लिंक बनाया गया है जहां केंद्रीय मंत्रियों के इंटरव्यू देखे जा सकते हैं। मीडिया के उपयोग के लिए पीआईबी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मों के लिंक अपलोड किए जा रहे हैं। 

32.संयुक्त राष्ट्र में दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करेंगे सद्गुरु 
i.आध्यात्मिक नेता और ईशा फाउंडेशन के संस्थाक सद्गुरु जग्गी वासुदेव अगले माह संयुक्त राष्ट्र में आयोजित होने वाले दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे|
ii.इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा| इस साल इसकी थीम सतत विकास लक्ष्यों के लिए योग है|
iii.संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन ने यहां कहा कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व सद्गुरु करेंगे| 

33.भारतीय लेखिका ने जीता एशियन बुक अवार्ड
i.सिंगापुर में 31 वर्षीय एक भारतीय महिला लेखिका को उनकी 32000 शब्द की पांडुलिपि ‘लव ऑफ इंडियन हिस्ट्री’ के लिए ‘स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड’ से नवाजा गया है। 
ii.अदिति कृष्ण कुमार ने इस सप्ताह उनकी पाडुलिपि ‘‘ कोडक्स( द लॉस्ट ट्रेजर ऑफ द इंडस)’’के लिए 10,000 सिंगापुर डॉलर जीते। 
iii.अदिति ने कहा कि वित्त क्षेत्र में अपने करियर के साथ-साथ उन्होंने लेखन का काम किया और रात में समय निकालकर और सप्ताह अंत में अपनी कहानियों को लिखा। 
iv.अदिति ने पांडुलिपि सितंबर में समय समाप्त होने के करीब आधे घंटे पहले ही जमा कराई थी। उन्होंने कहा, ‘‘ एक समय एेसा था जब मुझे लगता था कि मैं समय पर अपना काम पूरा नहीं कर पाऊंगी हालांकि अंत में मैंने समय पर अपना लेखन पूरा कर लिया।’’

34.तेलंगाना गवर्नमेंट ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज कराया
i.तेलंगाना सरकार द्वारा अगस्त 2014 में कराए गए एक सर्वे के अनुसार उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है। इस प्रयोग में कुल 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को शामिल किया गया। 
ii.इन कर्मचारियों ने 7 बजे दिन से 8 बजे रात तक एक दिन में कुल 1.09 करोड़ परिवारों के बीच एक दिन में सर्वे का काम किया। 
iii.इस सर्वे में यह जानकारी ली गई की कितने घरों में लोगों की शैक्षणिक योग्यता क्या है, उनके बैंक अकाउंट्स की जानकारी, मोबाइल नम्बर,आधार कार्ड नंबर, गैस कनेक्सन आदि की जानकारी ली गई।
 
35.6 भाषाओं में लॉन्च हुई PMO की वेबसाइट
i.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट 6 अन्य भाषाओं में रविवार को लॉन्च की। 
ii.इन छः भाषाओं में बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम, तमिल और तेलगु शामिल हैं। वेबसाइट लॉन्च करने के बाद सुषमा ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया कि '6 भाषाओं में पीएमओ की वेबसाइट लॉन्च करने में खुशी हुई।
iii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से जुड़ने के लिए यह एक लंबा रास्ता है। उन्होंने लिखा कि 'राजग सरकार इस बात में विश्वास रखती है लोगों से उनकी भाषा में संपर्क बनाना चाहती है। 

36.मुरादाबाद-बरेली ट्रैक पर 115 की स्पीड से दौड़ी टेल्गो
i. देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन टेल्गो का ट्रायल रविवार को मुरादाबाद से बरेली के बीच किया गया। ट्रेन को पहले ट्रायल में अधिकतम 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया गया। 
ii.इससे पहले ट्रेन को बरेली से मुरादाबाद लाया गया। ट्रेन के 12 ट्रायल होंगे। ट्रेन के सभी ट्रायल मुरादाबाद से बरेली के बीच होंगे। 
iii.मुरादाबाद बरेली ट्रैक पर भारत की पहली स्पेन में बनी हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल किया गया। पहले दिन का ट्रायल बिना सफल रहा।  
iv.छह कोच की ट्रेन में 32 सेंसर लगाए गए हैं। ट्रेन में यात्री ना होने के कारण वजन के लिए सीटों के नीचे बालू के भरे हुए बोरे रखे गए। इसके अलावा अलावा ट्रेन का ट्रैक पर पड़ने वाले दबाव को मापने के लिए भी उपकरण लगाए गए। 

37.चीन जुलाई में पहला क्वांटम संचार उपग्रह करेगा लांच
i. चीन जुलाई में अपना पहला प्रायोगिक क्वांटम संचार उपग्रह लांच करेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ चाइना के प्रोफेसर पैन जियावेई ने कहा कि यह उपग्रह के माध्यम से दुनियाभर में पहला क्वांटम संचार होगा।
ii.सीएएस परियोजना में उपग्रह का प्रक्षेपण और क्वांटम संचार के लिए चार जमीनी केंद्रों तथा एक अंतरिक्ष क्वांटम टेलीपोर्टेशन स्टेशन का निर्माण शामिल है। इसके पूरा होने के बाद उपग्रह दो जमीन केंद्रों के साथ क्वांटम ऑप्टिकल लिंक स्थापित करने में सक्षम हो जाएगा।
iii.इस क्वांटम संचार उपग्रह के विकास और निर्माण में चीनी वैज्ञानिकों को पांच साल लगे। सीएएस के अनुसार इस उपग्रह को जून में जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र ले जाया जाएगा।

38.पश्चिमी नौसेना कमान वाइस-एडमिरल लूथरा ने संभाला
i.वाइस-एडमिरल गिरीश लूथरा ने एक औपचारिक परेड में पश्चिमी नौसेना कमान (डब्ल्यूएनसी) के नए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पद्भार संभाल लिया। 
ii.उनसे पूर्व वाइस एडमिरल सुनील लांबा यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वाइस एडमिरल लांबा (58) को चार-स्टार रैंक की पदोन्नति दी गई है, जो नई दिल्ली में नए नौसेना प्रमुख के रूप में एडमिरल आर.के. धोवन की जगह लेने वाले हैं। धोवन मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
iii.डब्ल्यूएनसी के अधिकारियों ने यहां आईएनएस शिकरा में पारंपरिक 'पुलिंग आउट' समारोह के जरिये वाइस-एडमिरल लांबा को एक गर्मजोशीपूर्ण विदाई दी। 

39.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मालती ज्ञान पीठ पुरस्कार 2016 प्रदान किए
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2016 के लिए मालती देवी ज्ञान पीठ पुरस्कार प्रदान किये|
ii.इस सम्मान समारोह में पंजाब के 15 अध्यापकों को शिक्षा क्षेत्र में योगदान हेतु पुरस्कृत किया गया|
iii.पुरस्कार प्राप्त करने वाले अध्यापकों को 1 लाख रूपए नगद, सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए गये|
iv.यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधार जा सके एवं कन्या छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके|

40.कुष्ठ रोग के खिलाफ सद्भावना दूत बने आर. माधवन
i.अभिनेता आर. माधवन कुष्ठ और तपेदिक जैसी बीमारियों के खिलाफ लड़ाई के लिए लेपरा इंडिया संगठन के सद्भावना दूत बन गर्व महसूस कर रहे हैं|
ii.माधवन ने सोमवार को टि्वटर पर लिखा, लेपरा इंडिया का सद्भावना दूत बन गौरवान्वित हूं|
iii.इसके जरिए दुनिया में यह प्रसार कर रहे हैं कि कुष्ठ रोग का इलाज है और किसी को भी इसके साथ जीने की जरूरत नहीं है|

41.मशहूर अभिनेता सुरेश चटवाल का मुंबई में निधन
i.मशहूर अभिनेता सुरेश चटवाल का निधन हो गया है, सुरेश लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। सब टीवी के शो 'एफआईआर' में कमिश्नर के रुप में उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
ii.सुरेश चटवाल ने 1969 में अपने फिल्म राखी-राखी से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'करण अर्जुन', 'कोयला' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी हिट फिल्मों में काम भी किया। वो कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं।
iii.शनिवार को उनके बेटे यमन ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की मौत की खबर सबको बताई। रविवार को मुंबई में चटवाल का अंतिम संस्कार किया गया।

42.रियल मेड्रिड ने जीता 11वां चैम्पियंस लीग खिताब
i. मिलान के सैन सिरो स्टेडियम में चैम्पियंस लीग के फाइनल मुकाबले में रियल मेड्रिड ने एक बार फिर इतिहास दोहराते हुए एटलेटिको मेड्रिड को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर खिताबी जीत हासिल की है।
ii.इस रोमांचक मुकाबले को अपने नाम कर रियल ने 11वें लीग खिताब पर कब्जा जमाया है।
iii.मुकाबले में दोनों टीमें 90 मिनट के दौरान खेले गए मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर थी। हालांकि, 30 मिनट के अतिरिक्त समय में रियल और एटलेटिको में से कोई भी गोल दागकर बढ़त नहीं बना पाया।

43.सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-9 ख़िताब जीता
i.बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग-9 (आईपीएल) के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर ख़िताब जीता है|
ii.सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 208 रन बनाये जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन ही बना पाई| 
iii.टीम बैंगलोर की ओर से क्रिस गेल ने सबसे अधिक 38 गेंदों में 76 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 35 गेंदों में 54 रन बनाए|


 


 

No comments:

Post a Comment