Thursday, May 26, 2016

डेली जी के अपडेट 22-25 May

 
1.केंद्र सरकार ने सड़क परिवहन क्षेत्र में ePACE, INFRACON और उन्नत INAM PRO का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन के क्षेत्र में तीन सर्वोत्तम प्रथाओं के पहल की शुरुआत की है| ये तीन नई आईटी पहलें हैं– INFRACON, ePACE और उन्नत INAM PRO|
ii.इन पहलों का उद्देश्य सड़क निर्माण प्रक्रिया को तेज करना, अधिक पारदर्शी और कुशल बनाना है| इन नई आईटी पहलों को देश में ही नेशनल हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) द्वारा विकसित किया गया है|
iii.नितिन गडकरी ने आईटी टास्क फोर्ट रिपोर्ट भी जारी की. इस रिपोर्ट में कई ऐसे नए तरीके सुझाए गए हैं जिसमें आईटी का इस्तेमाल कर परिवहन क्षेत्र के कामकाज को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाया जा सकता है|

2.पान मसाला और गुटखा भी बिहार में बंद
i.बिहार में अब गुटखा और पान मसाले पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है| एक साल के लिए लगा ये प्रतिबंध 21 मई यानी शनिवार से प्रभावी है|
ii.फ़िलहाल ये रोक एक साल के लिए लगाया गया है| राज्य सरकार से जारी आदेश में कहा गया है कि गुटखा और पान मसाला बनाना, बेचाना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, दिखाना, और जमा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है|
iii.खाद्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को गुटखा और पान मसाले पर रोक के लिए जांच और छापेमारी का निर्देश दिया गया है| दोषी पाए गए लोगों पर खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी|

3.एचएसबीसी भारत में 50 में से 24 शाखाएं करेगी बंद
i.हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्प यानी एचएसबीसी भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में है। यह विदेशी बैंक भारत में चल रही 50 में से 24 शाखाओं को बंद करने वाला है। ये शाखाएं 14 शहरों में हैं। एचएसबीसी ने भारत में करीब आधी शाखाएं बंद करने की वजह रिटेल और वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस ऑनलाइन करना बताया है। लेकिन, माना जा रहा है कि बैंक वैश्विक पैमाने पर खर्चे घटाने के लिए यह कदम उठा रहा है। 
ii.6 महीने पहले एचएसबीसी ने बैंकिंग बिजनेस खत्म करने की भी बात कही थी, लेकिन उसकी वजह भारतीय टैक्स विभाग की ओर से स्विट्जरलैंड में इसकी शाखाओं की जांच थी।
iii.एचएसबीसी ने चेन्नई, गुवाहाटी, इंदौर, जोधपुर, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, मैसूर, नागपुर, नासिक, पटना, पुणे, रायपुर, सूरत, तिरुवनंतपुरम, वडोदरा और विशाखापत्तनम में एक-एक ब्रांच, नई दिल्ली में दो और कोलकाता में पांच ब्रांच बंद करने का फैसला किया है। 
iv.एचएसबीसी ने भारत में शाखाएं बंद करने के समय के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। इसकी भारतीय शाखाओं से करीब 33 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। बैंक के एक प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 1 प्रतिशत कर्मचारी शाखाएं बंद करने की योजना से प्रभावित होंगे। इस हिसाब से तकरीबन 330 लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। 

4.तुर्की की सत्तारूढ़ पार्टी ने परिवहन मंत्री को नया अध्यक्ष चुना
i.तुर्की में सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) ने गुरुवार को परिवहन मंत्री बिनाली यिलदिरिम को पार्टी का नया अध्यक्ष नामित किया। उनके अलावा किसी और का इस पद के लिए नामांकन नहीं हुआ है।
ii.सत्तारूढ़ पार्टी के नेता तथा संभावित तौर पर अगले प्रधानमंत्री यिलदिरिम को रविवार को एकेपी के एक विशेष सम्मेलन में पार्टी का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा। पार्टी के एक प्रवक्ता ने एकेपी के फैसले लेने वाले शीर्ष निकाय की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आम सहमति के साथ हमने बिनाली यिलदिरिम को पार्टी नेतृत्व के उम्मीदवार के तौर पर नामित किया है।"
iii.इस महीने की शुरुआत में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एडरेगन के साथ एक अप्रत्याशित बैठक के एक दिन बाद प्रधानमंत्री अहमद दावुतोग्लू ने घोषणा की था कि एकेपी की विशेष कांग्रेस होगी और वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

5.पूर्व वित्त सचिव रतन पी वटल नीति आयोग के प्रधान सलाहकार नियुक्त
i.पूर्व वित्त सचिव रतन पी वटल को नीति आयोग में सामाजिक क्षेत्र के लिए मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है| वह फरवरी में वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे|
ii.कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें तीन वर्षों के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया| 
iii.वटल आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं| वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में वह स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) अधिकारी भी रहे| उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और अंतरराष्ट्रीय संबंध में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है|

6.आन्ध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान रोनू ने जमकर मचाई तबाही
i.बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से उपजे तूफान रोनू ने भारत के दक्षिण राज्यों में जमकर तबाही मचाई है। अब रोनू तूफान का रुख बांग्लादेश की ओर है। मौसम विभाग चक्रवाती तूफान रोनू से संभावित तबाही को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है|
ii.रोनू तूफान के बांग्लादेश की ओर मुड़ने से आज पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भारी बारिश की संभावना है। दोनों राज्यों के प्रशासन ने अलर्ट जारी होने के बाद एहतियात के तौर पर इंतजाम किए हैं। 
iii.मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में रोनु तूफान का कहर तटीय इलाकों समेत बांग्लादेश की सीमावर्ती तटीय भागों में बने रहने के संकेत दिए हैं।

7.चोटिल फेडरर फ्रेंच ओपन से बाहर
i.17 बार के ग्रैंडस्लेम विजेता और पूर्व नंबर एक टैनिस खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर पीठ के दर्द के चलते ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं| उन्होंने इस सप्ताह के अंत में शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है|
ii.फेडरर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि मैंने फ्रेंच ओपन में न उतरने का फैसला लिया है|
iii.34 वर्षीय फेडरर इससे पहले वर्ष 1999 में ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन से हटे थे| उसके बाद पहली बार ऐसा होगा कि वह किसी ग्रैंडस्लैम में नहीं खेल पाएंगे|



8.भारत का पहला पुनः प्रयोग किया जाने वाला स्पेस शटल आरएलवी-टीडी श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया
i.भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पुनः प्रयोग हो सकने वाला स्वदेशी स्पेस शटल (आरएलवी-टीडी) श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से लांच किया है|
ii.इसे सॉलिड राकेट मोटर (एसआरएम) द्वारा ले जाया गया| नौ टन के एसआरएम का डिजाईन इस प्रकार से बनाया गया है जिससे यह धीरे-धीरे घर्षण को सहन करता है|
iii.शटल को लॉन्च करने के बाद व्हीकल को बंगाल की खाड़ी में बने वर्चुअल रनवे पर लौटाने का फैसला किया गया|
iv.सॉलिड फ्यूल वाला स्पेशल बूस्टर इसकी फर्स्ट स्टेज रही| ये आरएलवी-टीडी को 70 किमी तक ले गई| इसके बाद आरएलवी-टीडी को बंगाल की खाड़ी में नेविगेट करा लिया गया|
v.स्पेस शटल और आरएलवी-टीडी पर जहाजों, सैटेलाइट और राडार से नजर रखी गई| इसकी गति ध्वनि की गति से 5 गुना ज्यादा थी, इसलिए लैंडिंग के लिए 5 किमी से लंबा रनवे 
बनाया गया|

9.जयललिता छठी बार बनीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री
i.अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने सोमवार को छठीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्य में 32 साल का इतिहास बदलते हुए जयललिता ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए आज शपथ ली है। 
ii.उनके शपथ ग्रहण समारोह में द्रमुक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जबकि राज्य में अब तक प्रतिद्वन्द्वी के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने का चलन रहा है। राज्यपाल के रोसैया ने उन्‍हें तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाई।
iii.जयललिता ने आज मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद छोटे किसानों का फसल ऋण माफ किया और 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का आदेश दिया। जयललिता ने सरकार संचालित शराब की 500 दुकानों को बंद करने और फुटकर दुकानों के समय में दो घंटे की कमी करने का आदेश दिया।
iv.68 वर्षीय जयललिता के साथ उनके 28 अन्य करीबियों ने भी शपथ ली जिनमें ओ पन्नीरसेल्वम शामिल हैं। तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया ने इन लोगों को शपथ दिलाई और सभी ने ईश्वर के नाम पर तमिल में शपथ ली। अपने मंत्रिमंडल में अन्नाद्रमुक प्रमुख ने पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल के 15 चेहरों को बरकरार रखा है और तीन महिलाओं सहित 13 नए चेहरे शामिल किए हैं।

10.किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया
i.भाजपा नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है|
ii.केंद्र सरकार ने गत संप्रग सरकार द्वारा उपराज्यपाल बनाये गये वीरेंद्र कटारिया को नियुक्ति के महज एक साल बाद ही हटा दिया था जिसके बाद से यह पद खाली पड़ा था|
iii.अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था| तीन दिन पहले ही 30 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन ने 17 सीटें हासिल की हैं|

11.वरिष्ठ ओलंपिक विजेता सैन्डोर टैरिक्स का निधन
i.विश्व के सबसे वरिष्ठ ओलंपिक पदक विजेता सैन्डोर टैरिक्स का सैन फ्रांसिस्को को निधन हो गया है| वे 102 वर्ष के थे| हंगरी ओलंपिक समिति एमओबी ने उनके निधन की पुष्टि की|
ii.टैरिक्स हंगरी के वॉटर पोलो टीम के सदस्य थे जिन्होंने नाज़ी सरकार के काल में हुए बर्लिन ओलंपिक्स के दौरान जीत दर्ज की थी|
iii.उन्हें अमेरिका एवं हंगरी दोनों देशों द्वारा सम्मानित किया गया, वे संयुक्त राष्ट्र के भूकंप सलाहकार भी रहे| वर्ष 2012 में उन्होंने वरिष्ठतम ओलंपियन के रूप में लंदन ओलंपिक में भाग लिया.|

12.भारत और ईरान के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 12 द्विपक्षीय समझौते 
i.ईरान दौरे पर गए प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय वार्ता में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं| इस दौरान चाबहार पोर्ट को लेकर भी दोनों देशों में समझौता हुआ है| यह पोर्ट दोनों देशों के लिए अहम है| इसके लिए 500 मिलियन डॉसर का समझौता हुआ है| 
ii.राष्ट्रपति रोहानी ने कहा कि वह टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम करेंगे| प्रधानमंत्री मोदी से इसे लेकर उनकी काफी बातचीत हुई है| 
iii.दोनों देशों के बीच एकेडमिक और तकनीकी स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी है| आर्थिक रिश्तों में सुधार लाने पर भी बातचीत हुई|
iv.इस दौरे के दौरान पीएम मोदी के एजेंडे में संपर्क, ऊर्जा सुरक्षा और द्विपक्षीय व्यापार शामिल है|

13.भारत और ओमान ने रक्षा सहयोग के चार समझौते पर हस्ताक्षर किये
i.भारत और ओमान ने आज रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिये चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।
ii.यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की खाड़ी देशों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ओमान के रक्षा मंत्री बदेर बिन सौद बिन हारिब बुसैदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।

14.मनी लांड्रिंग पर नजर रखने के लिए पी-नोट्स के नियम कड़े किए गए
i.पूंजी बाजार नियामक सेबी ने विवादों में रहने वाले पी-नोट्स निवेश के नियमों को कुछ और कड़ा किया है। दूसरे देश से भारतीय पूंजी बाजार में निवेश के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करने वालों के लिए मनी लांड्रिंग रोधी कानून का पालन अनिवार्य कर दिया गया है। 
ii.विदेशों में पी-नोट्स जारी करने वालों को भी नियमों के पालन को लेकर सतर्क रहने और रिपोर्ट देने को कहा गया है।
iii.उच्चतम न्यायालय द्वारा कालेधन पर गठित विशेष जांच टीम की सिफारिशों पर आगे कारवाई करते हुए सेबी ने पी-नोट्स जारी करने और उनका हस्तांतरण करने के जांच पड़ताल के नियमों को सख्त बनाया है। iv.इस मामले में मनी लांड्रिग रोधी कानून का अनुपालन हो रहा है अथवा नहीं इसकी जिम्मेदारी निवेशकों पर डाल दी गई है। अपने विदेशी ग्राहाकों को पी-नोट्स जारी करने वाले भारत में पंजीकृत संस्थागत निवेशकों को इस संबंध में समय-समय पर समीक्षा करनी होगी और इन उत्पादों के विभिन्न हाथों में हस्तांतरण की पूरी जानकारी मासिक आधार पर सेबी को देनी होगी।

15.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने देश में केंद्र सरकार के अस्पतालों में कायाकल्प पखवाड़ा लांच किया
i.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने देश में केंद्र सरकार के अस्पतालों में कायाकल्प पखवाड़ा लांच किया है| 
ii.यह पखवाडा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नयी दिल्ली में लांच किया गया|
iii.यह पखवाडा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कायाकल्प पहल में तेजी लाने की दृष्टि से 20 मई 2016 से 3 जून 2016 तक केंद्र सरकार के विभिन्न अस्पतालों में पूरे देश में मनाया जाएगा|

16.अनुराग ठाकुर निर्विरोध बीसीसीआई के अध्यक्ष निर्वाचित
i.अनुराग ठाकुर मुंबई में निर्विरोध रूप से बीसीसीआई के 34वें अध्यक्ष निर्वाचित किये गये| वे सितंबर 2017 तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर रहेंगे|
ii.अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बीजेपी के लोकसभा सांसद भी हैं| वे दूसरे सबसे युवा बीसीसीआई अध्यक्ष हैं| उनसे पहले 1963 में फतेह सिंह गायकवाड़ को 33 वर्ष की आयु में बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था|
iii.ठाकुर को शशांक मनोहर के स्थान पर चुना गया है| मनोहर को 12 मई 2016 को आईसीसी का पहला स्वतंत्र निदेशक चुना गया है|

 
 
 
17.चीन ने 14 वीं बार उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता
i.चीन ने कोरिया को फाइनल में 3-1 से पराजित कर 14वीं बार प्रतिष्ठित उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है|
ii.चीन का विश्व टीम चैंपियनशिप मानी जाने वाली इस प्रतियोगिता में यह लगातार 17वां फाइनल था और उसने 14वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है|
iii.चीन को 2010 में कुआलालम्पुर में कोरिया से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन चीन ने उसके बाद 2012 में कोरिया को 3-0, 2014 में जापान को 3-1 से और 2016 में कोरिया को 3-1 हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली|

18.डेनमार्क ने अपना पहला थॉमस कप खिताब जीता
i.आठ बार की उपविजेता रही डेनमार्क ने फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया को 3-2 से हरा थॉमस कप हासिल करने वाली पहली यूरोपीय टीम बन गई है|
ii.डेनमार्क की पुरुष टीम ने सभी एकल मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए इस खिताब पर कब्जा जमाया.
डेनमार्क की बैडमिंटन टीम के लिए विक्टर एक्सेलेसेन, जान ओ जोर्गेनसेन और हांस क्रिस्टियन विटिंग्स ने जीत हासिल की.
इस टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया और मलेशिया को कांस्य पदक मिला है.
 

19.एशियन 6-रेड स्नूकर खिताब जीतकर पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास
i.भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अबु धाबी में एशियन 6-रेड स्नूकर खिताब जीतकर इतिहास बना दिया है| इस जीत के साथ ही आडवाणी इस तरह एक ही समय पर 6-रेड में विश्व और महाद्वीपीय खिताब दोनों को एक साथ जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं|
ii.आडवाणी ने फाइनल में टॉप सीड मलेशिया के कीन होह मोह को 7-5 से हराया| सेमीफाइनल में हमवतन आदित्य मेहता को 6-1 से हराने के बाद आडवाणी ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की और पहला फ्रेम 39-4 से जीता, लेकिन वे दूसरा फ्रेम 6-51 से हार गए|
iii.पांचवें और छठे फ्रेम में पूरी तरह से आडवाणी का दबदबा रहा, जिन्होंने इनमें क्रमश: 41-7 और 44-8 से जीत हासिल की| छह फ्रेम के बाद यह भारतीय 4-2 से बढ़त पर था, लेकिन कीन हो मो ने सातवां फ्रेम 38-21 से जीतकर अच्छी वापसी की|
iv.आडवाणी ने आठवां फ्रेम 45-24 से जीतकर फिर से अपनी बढ़त मजबूत कर दी| मलेशियाई खिलाड़ी ने 9वां फ्रेम आसानी से जीत लिया और 10वां फ्रेम भी 45-36 से जीतने में सफल रहे| मलेशियाई खिलाड़ी मोह ने 11वां फ्रेम 38-15 से जीतकर फिर से मैच को करीबी बना दिया लेकिन आडवाणी ने 12वां फ्रेम 53-24 से जीतते हुए खिताब पर कब्जा जमाया|

20. 1400 किमी. लंबी सड़क से और नज़दीक आएंगे भारत, थाइलैंड, म्यांमार
i.भारत, थाइलैंड और म्यांमार 1,400 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर काम कर रहे हैं। इस राजमार्ग से दशकों में पहली बार भारत को जमीन के रास्ते दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ा जा सकेगा। इससे तीनों देशों के बीच व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाया जा सकेगा। 
ii.थाइलैंड में भारत के राजदूत भगवंत सिंह बिश्नोई का कहना है कि 7 दशक पहले दूसरे विश्व युद्ध के समय म्यांमार में 73 पुल बनाए गए थे। अब इन पुलों को भारतीय वित्तपोषण से सुधारा जा रहा है जिससे वाहन सुरक्षित तरीके से राजमार्ग को पार सकेंगे। उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम 18 महीने में पूरा हो जाएगा। इसके बाद राजमार्ग को तीनों देशों के यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
iii.यह राजमार्ग भारत में पूर्वी क्षेत्र में मोरेह से म्यांमार के तामू शहर जाएगा। फिलहाल इस 1,400 किलोमीटर की सड़क के इस्तेमाल के लिए त्रिपक्षीय मोटर वाहन करार को पूरा करने के लिए बातचीत चल रही है। 
iv.यह सड़क थाइलैंड के मेई सोत जिले के ताक तक जाएगी। बिश्नोई ने कहा कि, भारत और थाइलैंड के बीच बैठकें होती रहती हैं। हम दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और भाषायी संपर्क हैं। इस सड़क से हमारे बीच भौतिक संपर्क स्थापित होगा।

21.एनईईटी पर अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी
i.देशभर में संयुक्त मेडिकल प्रवेश परीक्षा यानी एनईईटी पर अध्यादेश को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंजूरी दे दी है। अब राज्यों के बोर्ड को एक साल तक एनईईटी से छूट मिल गई है। 
ii.वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को राज्य बोर्डों की विभिन्न परीक्षाओं, पाठ्यक्रम तथा क्षेत्रीय भाषाओं के तीन मुद्दों पर जानकारी दी। लिहाजा यही वजह है कि इस साल एनईईटी को टाल दिया गया है।
iii.कैबिनेट मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि एनईईटी अध्यादेश पर सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से सुझाव आए थे, और प्रधानमंत्री को भी समस्या से अवगत कराया गया। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने एनईईटी अध्यादेश पर कहा कि मोदी सरकार प्राइवेट मेडिकल लॉबी के दबाव में काम कर रही है।

22.असम में सर्बानंद सोनोवाल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
i.असम में सर्बानंद सोनोवाल के शपथ लेने के साथ ही बीजेपी की नॉर्थ ईस्ट में पहली सरकार बन गई है। यह जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इस खास मौके पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।
ii.विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद असम में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। राज्यपाल पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 
iii.इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने असमिया में दो-तीन पक्तियां बोलीं। मोदी ने कहा, “मैं सर्बानंद को भली-भांति जानता हूं। सर्बानंद आदिवासी समाज में पैदा हुए नेता हैं जो अब असम की बागडोर संभालने जा रहे हैं। मधुरता, सहजता, सरलता उनके गुण हैं। मुझे विश्‍वास हैं कि वे असम के ‘सर्वानंद’ के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैं आप लोगों को विश्‍वास दिलाता हूं कि दिल्‍ली में बैठी सरकार विकास के लिए काम करती है। दिल्‍ली सरकार भी असम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी।”

23.एस के शर्मा भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त
i.प्रसिद्ध वैज्ञानिक एस के शर्मा को भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है|
ii.शर्मा डिजाईन, निर्माण, परमाणु उर्जा संयंत्रों के कमीशन एवं संचालन के लिए जिम्मेदार होंगे| उन्हें पांच वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है|
iii.शर्मा फ़िलहाल एनपीसीआईएल में विशिष्ट वैज्ञानिक और निदेशक (प्रचालन) के रूप में कार्यरत हैं|

24.निर्देशक केन लोच की फिल्म ‘आई, डेनियल ब्लेक’ पाल्मे डी’ओर 2016 से सम्मानित
i.ब्रिटिश निर्देशक केन लोच की फिल्म ‘आई, डेनियल ब्लेक’ कांस फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी’ओर पुरस्कार से सम्मानित की गयी|
ii.वर्ष 2006 के बाद सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए यह लोच को मिला दूसरा पुरस्कार है| इससे पहले उन्हें ‘द विंड दैट शेक्स द बार्ले’ के लिए यह पुरस्कार मिल चुका है|
iii.लोच एक ब्रिटिश फिल्म निर्देशक हैं| वे प्राकृतिक, सामाजिक एवं यथार्थवादी फिल्मों के निर्देशन हेतु जाने जाते हैं|
iv.वर्ष 1969 में बनी उनकी फिल्म ‘केस’ को ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट द्वारा 20वीं सदी की सातवीं सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया|

25.केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने जेलों पर बनाई वेबसाइट जारी की
i.केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने जेलों पर बनाई एक वेबसाइट जारी की है| इस वेबसाइट का मकसद देश भर की जेलों को आपस में जोड़कर जेलों में सकारात्मक काम के लिए एक मंच तैयार करना है|
ii.यह जेलों पर अब तक की पहली ऐसी साइट है जिसके जरिए जेलों में शिक्षा, कौशल, साहित्य, लेखन और यहां तक कि मीडिया प्रशिक्षण को लेकर हो रहे हर प्रयास को बाहरी दुनिया तक पहुंचाया जाएगा ताकि जेलें भी राष्ट्र निर्माण से खुद को जोड़ सकें|
iii.‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट तिनका तिनका डॉट ओआरजी’ पते वाली इस साइट में कई खास पहलू होंगे| साइट का एक हिस्सा ‘जेल की सेल्फी’ जैसी पहलों के जरिए अलग-अलग जेलों में कौशल, जेल सुधार की खबरों और जेल सुधार पर हुए शोध को जगह देगा|

26.हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिमला जिले के लिए पहल कार्यक्रम आरंभ किया गया
i.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा शिमला जिले के लिए पहल नामक कार्यक्रम आरंभ किया गया है|
ii.इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन क्षेत्रों की पहचान करना एवं उन पर अमल करना है जिनसे क्षेत्र के लोगों के जीवन पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है|
iii.इसके तहत कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षा पर प्रकाश डाला गया है. इसका उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा की कमियों को दूर करना एवं अध्यापकों को अधिक जिम्मेदार बनाना है. इस कार्य्रकम के लिए जिले में 100 प्राथमिक विद्यालयों की पहचान की गयी है|

27.मैनचेस्टर युनाइटेड ने एफए कप जीता
i.मैनचेस्टर युनाइटेड ने एफए कप (फुटबॉल एसोसिएशन कप) के फाइनल मुकाबले में क्रिस्टल पैलेस को हारकर ख़िताब जीता है|
ii.मैनचेस्टर युनाइटेड ने क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से हराया जिसमें दूसरे हाफ में जेसी लिंगार्ड के गोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| वर्ष 2004 के बाद यह पहला मौका है जब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने खिताब जीता है|
iii.दूसरे हाफ में क्रिस्टल पैलेस के लिए खिलाड़ी जैसन पूचेओन ने 78वें मिनट में बाएं पैर से गोल दागते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी| 
iv.कप्तान वेन रूनी ने पैलेस की रक्षापंक्ति को छकाकर बॉक्स में जुआन माटा को पास दिया, जिन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की और मैच 1-1 की बराबरी पर आ गया. यूनाइटेड के स्थानापन्ना खिलाड़ी जेसी लिंगार्ड ने 110वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिला दी|

28.खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए होगा रियो ओलिंपिक
i.ओलिंपिक पदक विजेताओं की उपलब्धियों को तुरंत मान्यता सुनिश्चित करने की कवायद के तहत खेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आगामी रियो खेलों के पदक विजेताओं के नाम पर इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा।
ii.मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया है जिससे कि खिलाड़ियों को ओलिंपिक में पदक जीतने के अपने प्रदर्शन के बाद पूरे एक साल तक इंतजार नहीं करना पड़े।
iii.व्यक्तिगत वर्ग के पदक विजेता जिन्हें पहले राजीव गांधी खेल रत्न नहीं मिला है उनके नाम पर देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘टीम स्पर्धाओं के पदक विजेताओं, जिन्होंने रियो ओलिंपिक 2016 में देश के लिए टीम द्वारा जीते गए पदक में अहम भूमिका निभाई है जैसे गोलों की संख्या, गोलों का बचाव आदि और जिन्हें अतीत में अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला है, उनके नाम पर अर्जुन पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा।’’



No comments:

Post a Comment