Tuesday, October 6, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.डीआरडीओ ने लेह में दुनिया का सबसे ऊंचा शोध केंद्र स्थापित किया
i.भारतीय रक्षा विकास एवं अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) द्वारा जम्मू-कश्मीर में लेह के नजदीक चांगला में समुद्र तल से 17,600 फीट की ऊंचाई पर बने शोध केंद्र का उद्घाटन हुआ है|

ii.इस केंद्र का उद्घाटन डीआरडीओ के प्रमुख एस. क्रिस्टोफर ने किया है| यह दुनिया का सबसे ऊंचा पृथ्वी संबंधी शोध एवं विकास (आर एंड डी) केंद्र है|
iii.लेह के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ हाई अल्टीट्यूड रिसर्च (डीआईएचएआर) ने इसकी स्थापना की है| डीआईएचएआर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की इकाई है|

2.भारत-जर्मनी के बीच 18 MoU पर हस्‍ताक्षर
i.भारत और जर्मनी के बीच ट्रेड और इन्‍वेस्‍टमेंट को बढ़ावा देने के लिए 18 एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्‍टैंडिंग) पर हस्‍ताक्षर हुए हैं।
ii.इसके तहत डिफेंस, स्‍मार्ट सिटी, रिन्‍युएबल एनर्जी, गंगा अभियान, एविशन, सोलर एनर्जी, वेस्‍ट मैनेजमेंट, एग्रीकल्‍चर और एजुकेशन सेक्‍टर में समझौते हुए हैं।
iii.प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल के बीच डिफेंस, सिक्‍युरिटी, एजुकेशन, रिन्‍यूएबल एनर्जी, आईटी, मैन्‍युफैक्‍चरिंग, स्किल डेवलपमेंट, साइंस एवं टेक्‍नोलॉजी, रेलवे, वाटर एंड वेस्‍ट मैनेजमेंट, अर्बन डेवपलमेंट और एग्रीकल्‍चर सहित आपसी हितों के कई मुद्दों पर बातचीत हुई|

3.मलेरिया, राउंडवर्म इन्फेक्शन की दवा बनाने के लिए तीन साइंटिस्ट्स को मिला नोबेल
i.2015 में मेडिसिन फील्ड में दिए जाने वाले नोबेल प्राइज का एलान कर दिया गया। प्राइज का आधा हिस्सा आयरलैंड के विलियम कैम्पबेल और जापान के सतोशी ओमुरा को राउंडवर्म पैरासाइट्स के इन्फेक्शन की दवा डेवलप करने के लिए दिया गया है। वहीं, दूसरा हिस्सा चीन के यूयू तु को मलेरिया बीमारी के इलाज की दिशा में की गई खोज के लिए मिला है।
ii.10 दिसंबर को नोबेल प्राइज सेरेमनी में तीनों विनर्स 9.60 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपए) की प्राइज मनी शेयर करेंगे। प्राइज मनी का आधा हिस्सा कैम्पबेल और ओमुरा के बीच शेयर होगा। बाकी का आधा यूयू तू को मिलेगा। इसके अलावा तीनों को अलग-अलग डिप्लोमा और गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे।

4.भारत और इंडोनेशिया के बीच ‘समन्वित निगरानी’ (कोरपैट) का 26वां संस्करण अंडमान सागर में शुरू
i.भारत और इंडोनेशिया के बीच ‘समन्वित निगरानी’ (कोरपैट) का 26वां संस्करण अंडमान सागर शुरू हो गया है| 3 अक्तूबर से 21 अक्तूबर के बीच होने वाले कोरपैट के विस्तृत प्रारूप में दोनों देशों के बीच पहले द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास को भी जोड़ा गया|
ii.भारत और इण्डोनेशिया के बीच होने वाला यह पहला द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास 17 से 18 अक्तूबर को अंडमान के समुद्री क्षेत्र में प्रस्तावित है|
iii.रणनीतिक साझेदारी की व्यापक परिधी के अंतर्गत दोनों नौसेनाएं 2002 से ही वर्ष में दो बार ‘समन्वित निगरानी’ (कोरपैट) और ‘अंतर्राष्ट्रीय सामुद्रिक सीमा रेखा’ (आईएमबीएल) को कार्यान्वित कर रही हैं. इसका उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र को वाणिज्यिक नौपरिवहन और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए सुरक्षित बनाए रखना है|

5.शशांक मनोहर बीसीसीआई के अध्यक्ष चयनित
i.शशांक मनोहर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया है| उनका चुनाव निर्विरोध रूप से जगमोहन डालमिया के निधन के पश्चात् बीसीसीआई द्वारा बुलाई गयी विशेष आम बैठक में किया गया है|
ii.शशांक मनोहर, बोर्ड के 29 वें अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं, वे अगले दो वर्ष तक इस पद पर बने रहेंगे|
iii.उन्हें मिस्टर क्लीन के नाम से भी जाना जाता है तथा वे अपने साफ-सुथरे ट्रैक रिकॉर्ड व क्रिकेट में अखंडता बनाये रखने के लिए भी जाने जाते हैं|

6.महिंद्रा इंटरट्रेड ने सुमित इस्सर को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया 
i.महिंद्रा एंड महिंद्रा की पूर्ण अनुषंगी महिंद्रा इंटरट्रेड लि. (एमआईएल) ने सुमित इस्सर को अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
ii.इस्सर को महिंद्रा स्टील सर्विस सेंटर लि. (एमएसएससीएल) का भी प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
iii.एमएसएससीएल महिंद्रा और जापान की मेटल वन कारपोरेशन की संयुक्त उद्यम इकाई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि उन्होंने हर्ष कुमार का स्थान लिया है जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गये।

Sunday, October 4, 2015

राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएँ

►1904 ~ भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित
►1905 ~ बंगाल का विभाजन
►1906 ~ मुस्लिम लीग की स्थापना
►1907 ~ सूरत अधिवेशन, कांग्रेस में फूट
►1909 ~ मार्ले-मिंटो सुधार
►1911 ~ ब्रिटिश सम्राट का दिल्ली दरबार
►1916 ~ होमरूल लीग का निर्माण
►1916 ~ मुस्लिम लीग-कांग्रेस समझौता (लखनऊ पैक्ट)
►1917 ~ महात्मा गाँधी द्वारा चंपारण में आंदोलन
►1919 ~ रौलेट अधिनियम
►1919 ~ जलियाँवाला बाग हत्याकांड
►1919 ~ मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
►1920 ~ खिलाफत आंदोलन
►1920 ~ असहयोग आंदोलन
►1922 ~ चौरी-चौरा कांड
►1927 ~ साइमन कमीशन की नियुक्ति
►1928 ~ साइमन कमीशन का भारत आगमन
►1929 ~ भगतसिंह द्वारा केन्द्रीय असेंबली में बम विस्फोट
►1929 ~ कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वतंत्रता की माँग
►1930 ~ सविनय अवज्ञा आंदोलन
►1930 ~ प्रथम गोलमेज सम्मेलन
►1931 ~ द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
►1932 ~ तृतीय गोलमेज सम्मेलन
►1932 ~ सांप्रदायिक निर्वाचक प्रणाली की घोषणा
►1932 ~ पूना पैक्ट
►1942 ~ भारत छोड़ो आंदोलन
►1942 ~ क्रिप्स मिशन का आगमन
►1943 ~ आजाद हिन्द फौज की स्थापना
►1946 ~ कैबिनेट मिशन का आगमन
►1946 ~ भारतीय संविधान सभा का निर्वाचन
►1946 ~ अंतरिम सरकार की स्थापना
►1947 ~ भारत के विभाजन की माउंटबेटन योजना
►1947 ~ भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति

डेली जी.के अपडेट

1.प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड में मुद्रा योजना की शुरुआत
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड स्थित दुमका में मुद्रा योजना की शुरुआत की है| इस योजना के तहत युवाओं को स्व-रोजगार के लिए एक लाख तक का ऋण दिया जाएगा| मुद्रा योजना (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) के तहत झारखंड में एक लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा और राज्य में 212 करोड़ रुपए का वितरण होगा|
ii.कार्यक्रम के दौरान लीड बैंक अधिकारी जी.के. सोनी ने कहा कि अब तक मुद्रा योजना के तहत जिले में 2200 लोगों को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है|
iii.इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने झारखण्ड के खूंटी में कोर्ट के सौर उर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी किया है| यह देश का पहला पूर्ण रूप से सौर उर्जा से संचालित कोर्ट है|

2.फ़ोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स–2015 मुंबई में प्रदान किये गये
i.फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड–2015, 30 सितंबर 2015 को मुंबई में प्रदान किये गये| फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड–2015 उन व्यक्तियों एवं संगठनों को प्रदान किये गये जो परिवर्तनकारी नेतृत्व, दूरदर्शिता एवं व्यावसायिक नैतिकता द्वारा संगठन के लिए बेहतर नेतृत्व के रूप में प्रकट हुए हों|
विजेताओं की सूची
  • आउटस्टैंडिंग स्टार्टअप ऑफ़ द इयर  – भावेश अग्रवाल एवं अंकित भाटी (ओला)
  • नेक्स्टजेन एंटरप्रेन्युर ऑफ़ द इयर – सिद्धार्थ लाल (आयशर मोटर्स लिमिटेड)
  • एंटरप्रेन्युर विद सोशल इम्पैक्ट – समित घोष (उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड)
  • कौंशियस कैपिटलिस्ट कंपनी ऑफ़ द इयर  – गोदरेज कंस्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड एवं गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल)
  • बेस्ट सीईओ – मल्टीनेशनल कंपनी – उदय शंकर (स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)
  • बेस्ट सीईओ – पब्लिक सेक्टर – अरुन्धती भट्टाचार्य (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया)
  • बेस्ट सीईओ – प्राइवेट सेक्टर – सी पी गुरनानी (टेक महिंद्रा लिमिटेड)
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड फॉर द इयर – आर सी भार्गव (मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड)
  • एंटरप्रेन्युर ऑफ़ द इयर  - उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड)

3.एचसीएल ने लांच किया "गोलाइफ" ऐप 
i.सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं देने वाली कंपनी एचसीएल इंफोसिस्टम्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एचसीएल सर्विसेज लिमिटेड ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी कार्बन के साथ मिलकर फीचर मोबाइल फोन के लिए ऐप "गोलाइफ" लांच किया है। 
ii.कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि इस ऐप को भारत के ग्रामीण क्षेत्रों एवं छोटे शहरों के लोगों को जागरूक करने एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। 
iii.उसने कहा कि इस ऐप को अभी तीन मुख्य क्षेत्रों कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। इस ऐप पर सभी जानकारियां अंग्रेजी के अलावा ङ्क्षहदी, मराठी समेत 11 अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होंगी। यह किसानों को कृषि विशेषज्ञों की राय भी उपलब्ध कराएगा। 
iv.चिकित्सा के क्षेत्र में लोग इस ऐप से स्वस्थ रहन-सहन, बच्चों की देख-रेख आदि की तत्काल जानकारी ले सकते हैं। 

4.डॉ अनूप के पुजारी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त
i.डॉ अनूप के पुजारी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है|
ii.इससे पहले वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), भारत सरकार, में बतौर सचिव नियुक्त थे| 
iii.सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त उन्हें इस्पात मंत्रालय में सचिव पद का अतिरिक्त पदभार भी प्रदान किया गया है|

5.सरत कुमार आचार्य ने एनएलसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पद ग्रहण किया
i.सरत कुमार आचार्य ने नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है| वर्तमान पदभार संभालने से पहले वे एनएलसी में निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में कार्यरत थे|
 ii.वे बी सुरेन्द्र मोहन का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर 2015 को सेवानिवृत हुए हैं|
iii.उन्हें भेल, एनटीपीसी, एनटीपीसी-सेल पॉवर कंपनी में 35 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव प्राप्त है| 

6.उदयपुर की जलपरियों ने दर्ज कराया ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स’ में नाम
i.उदयपुर की ख्यातनाम तैराक मां-बेटी लीना शर्मा एवं भक्ति शर्मा द्वारा इंग्लिश चैनल पार करने के कारनामे को ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस’ में दर्ज किया गया है|
ii.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में कई रिकॉर्ड बनाने वाली उदयपुर की ख्यातनाम तैराक मां-बेटी लीना शर्मा एवं भक्ति शर्मा द्वारा इंग्लिश चैनल पार करने के 
कारनामे को ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस’ में दर्ज किया गया है| ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस’ के प्रमाण पत्र के अनुसार इंग्लिश चैनल पार कर दोनों ऐसा करने वाली दुनिया की पहली मां-बेटी बन गई हैं| 
iii.श्रीमती शर्मा ने बताया कि इंग्लिश चैनल इंग्लैंड से फ्रांस तक का 36 किलोमीटर का समुद्री सफर है मगर तैराकी के समय लहरों के उतार-चढ़ाव के चलते यह सफर 45 किलोमीटर का तय करना पड़ता है|

7.सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने जीता वुहान ओपन डब्ल्यूटीए खिताब
i.भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्तिना हिंगिस ने मिलकर वुहान ओपन महिला युगल ट्राफी जीत ली जो उनका साथ में सातवां खिताब है।
ii.शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने रोमानिया की इरिना, कामेलिया बेगू और मोनिका निकुलेस्कू को 6-2, 6-3 से मात दी। 
iii.पहले दौर में बाय मिलने के बाद सानिया और हिंगिस को दूसरे दौर, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती नहीं मिली। फाइनल में उनकी सर्विस तीन बार टूटी और दूसरे सेट में 2-0 से पिछड़ने के बाद वापसी करके उन्होंने खिताबी जीत दर्ज की।
iv.दोनों इस साल इंडियन वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, विम्बलडन, अमेरिकी ओपन, ग्वांग्झू और वुहान में खिताब जीत चुके हैं। अब दोनों बीजिंग में चाइना ओपन खेलेंगे जहां उन्हें शीर्ष वरीयता मिली है।

Saturday, October 3, 2015

1.2018 में जी-20 शिखर सम्मलेन आयोजित करेगा भारत 
i.भारत की राजधानी दिल्ली 2018 के जी-20 शिखर सम्मलेन आयोजित करेगी| 

ii.जी-20 के सदस्यी राष्ट्र हैं भारत, ब्राज़ील, रूस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अर्जेटीना, कनाडा, फ़्रांस, इंडोनेशिया, इटली, मेक्सिको, जापान, सऊदी अरब, तुर्की, दक्षिण कोरिया, यू.के, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन|
iii.इस वर्ष जी-20 की मेजबानी टर्की कर रहा है अगले साल चीन, 2017 में जर्मनी और फिर भारत करेगा|    

2.वी षणमुगनाथन बने मणिपुर के राज्यपाल 
i.वी षणमुगनाथन को (अतिरिक्त प्रभार के रूप में) मणिपुर के राज्यपाल की शपथ दिलायी गयी है|
ii.मेघालय के राज्यपाल षणमुगनाथन मणिपुर के राज्यपाल सैयद अहमद के निधन के कारण वहां का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे|
iii.मणिपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश लक्ष्मीकांत महापात्रा ने यहां राजभवन में एक कार्यक्रम में षणमुगनाथन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी है|

3.यूएन में फलस्तीनी झंडा फहराया गया
i.न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में पहली बार फलस्तीनी झंडा फहराया गया है| इस मौके पर फलस्तीन अधिकृत क्षेत्र के राष्ट्रपति महमूद अब्बास वहां मौजूद थे|
ii.संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए महमूद अब्बास ने कहा कि फलस्तीन अधिकृत क्षेत्र को देश का दर्ज़ा देने का मुद्दा अभी तक हल नहीं हुआ है, ये बात नितांत अनुचित है| 

4.अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस 
i.वृद्ध दिवस प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है| इसके लिए कई वरिष्ठ नागरिक संघ ने वृद्धों की सहायता के लिए आश्रम को भी स्थापना की है| 
ii.उन संघों का मानना है कि वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है| वरिष्ठ नागरिकों के पास योग्यता व अनुभव का खजाना होता है| जिससे देश और समाज को दिशा मिलती है| 

5.अंबेडकर पर जारी हुआ डाक टिकट
i.केंद्र सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में डाक टिकट जारी किया है। साथ ही कहा है कि डॉ. अंबेडकर के सम्मान में सिक्का भी जारी किया जाएगा।
ii.केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक समारोह में डाक टिकट जारी किया। उन्होंने हालांकि एक सवाल भी किया कि डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न इतनी देर (1990 में) से क्यों दिया गया?
iii.सरकार इस वर्ष विख्यात समाज सुधारक डॉ. अंबेडकर की 125वीं जयंती मना रही है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय से पहले ही मंजूरी ली जा चुकी है।

6.भारतीय मूल के कार्तिक चंद्रन मैक आर्थर ‘जीनियस ग्रांट’ फेलोशिप के लिए चयनित
i.भारतीय मूल के अमेरिकी पर्यावरण इंजीनियर कार्तिक चंद्रन को वर्ष 2015 मैक आर्थर ‘जीनियस ग्रांट’ की फेलोशिप के लिए चयनित किया गया है| इसकी घोषणा सितंबर 2015 में की गई|
ii.चंद्रन को ‘जीनियस ग्रांट’ फेलोशिप के तहत 6.25 लाख डॉलर (करीब 4.09 करोड़ रुपये) का मानदेय दिया जाएगा| यह फेलोशिप दुनिया में भोजन, स्वच्छ जल और ऊर्जा की जरूरत के क्षेत्र में आदर्श समाधान की दिशा में काम करने वालों को दी जाती है|
iii.चंद्रन को यह फेलोशिप अपशिष्ट जल को उर्वरक, ऊर्जा और स्वच्छ जल में तब्दील करने की दिशा में काम करने के लिए मिली है|

7.राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल आरंभ
i.केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) के लिए एनओसी ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल एंड प्रोसेसिंग सिस्टम (एनओएपीएस) का नई दिल्ली में शुभारम्भ किया है|
ii.राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की पहल एनओएपीएस द्वारा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन देश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद विनियमित अथवा प्रतिबंधित संरक्षित स्मारकों में निर्माण संबंधित मंजूरी की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जा सकता है|
iii.एनओएपीएस को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा तैयार किया गया है| इसे अत्याधुनिक तकनीक की सहायता से चलाया जाता है तथा इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा सहायता प्राप्त है| इसके द्वारा देश में मौजूद 3886 स्मारकों की मैपिंग की जा रही है|

8.एशियन चैंपियनशिप में हिना, श्वेता ने जीता गोल्ड और सिल्वर 
i.एशियन एयर गन चैंपियनशिप में हिना सिद्धू ने गोल्ड और श्वेता सिंह ने सिल्वर मेडल जीता है| नै दिल्ली में चल रही प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में दोनों भारतीय महिला शूटरों ने यह कारनामा किया है|
ii.हिना ने 197.8 पॉइंट लेकर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया और श्वेता सिंह ने 197 पॉइंट से सिल्वर जीता|

डेली जी.के अपडेट 30 सितम्बर 2015

1.भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्ची का जलावतरण
i.भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने नौसैनिक डॉकयार्ड में नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्चि का जलावतरण किया है| आईएनएस कोच्चि कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15ए) के गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर्स में दूसरा युद्धपोत है|

ii.इसे नौसेना के आंतरिक संगठन नौसैनिक डिजाइन निदेशालय ने डिजाइन किया है और मुंबई में मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड में इसका निर्माण किया गया है| बंदरगाह शहर कोच्चि के नाम पर इसका नामकरण किया गया है|
iii.विशालकाय जहाज 164 मीटर लंबा और 17 मीटर गहरा है जो चार गैस टर्बाइन से चलता है| इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 30 नॉट तक की रफ्तार पकड़ सकता है| जहाज पर करीब 40 अधिकारी और चालक दल के 350 सदस्य सवार होंगे।

2.जयंत प्रसाद को रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान का महानिदेशक नियुक्त किया गया
i.नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत जयंत प्रसाद को रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.आईडीएसए के महानिदेशक का पद अगस्त 2014 से रिक्त था| प्रसाद वर्ष 2015 में आईडीएसए के पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर नियुक्त होंगे|
iii.उन्होंने दक्षिण एशियाई देशों के विशेषज्ञ के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी| वे वर्ष 2008- 2010 तक अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रहे तथा वर्ष 2011-2013 तक नेपाल में भारत के राजदूत रहे|

3.ग्लोबल प्रतिस्पर्धी सूचकांक में 55वें पायदान पर पहुंचा भारत
i.वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने अपनी ताजा ग्लोबल प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट में कहा कि भारत का छलांग लगाना देश के हालिया आर्थिक सुधार, देश के संस्थानों और व्यापक आर्थिक माहौल की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर में मामूली बेहतरी को दिखाता है।
ii.विश्व की सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं के वैश्विक सूचकांक में भारत एक लंबी छलांग लगाते हुए 55वें पायदान पर पहुंच गया है, जबकि स्विटजरलैंड शीर्ष पर है।
iii.सूची में स्विटजरलैंड शीर्ष पर है, जबकि दूसरे पायदान पर सिंगापुर, तीसरे पर अमेरिका, चौथे पर जर्मनी और पांचवे पर नीदरलैंड है।

4.एशियन निशानेबाजी मीट में गुरप्रीत, जीतू ने जीते पदक
i.भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह और जीतू राय ने एशियन एयर गन चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए हैं।
ii.इसी स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय ओंकार सिंह 77.5 अंक ही हासिल कर सके और आठवें स्थान पर रहते हुए सबसे पहले स्पर्धा से बाहर हुए।
iii.इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक ईरान के सेपेहर सफारी बोरूजेनी ने 198.7 अंक हासिल करते हुए जीता। गुरप्रीत ने स्पर्धा में 197.6 अंक, जबकि जीतू 177.6 अंक हासिल कर सके।

5.अंकित फाडिया बने ‘डिजिटल इंडिया’ के ब्रांड एंबेसडर
i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत कार्यक्रम पर एक और विवाद पैदा हो गया है। ताजा विवाद अंकित फाडिया को कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने को लेकर है। सरकार ने पहले तो इस तरह की नियुक्ति से इंकार किया, लेकिन बाद में शाम तक फाडिया और तीन अन्य को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने की पुष्टि कर दी है।
ii.रोचक यह है कि सरकार के प्रचार वेबसाइट पर पोस्ट जारी करने के एक घंटे के बाद ही उसे हटा लिया गया। शाम में हालांकि विभाग ने फाडिया सहित सतवत जगवानी और कृति तिवारी (दोनों भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की टॉपर) तथा सैमसंग यूएसए के कंप्यूटर वैज्ञानिक प्रणब मिस्त्री को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने की पुष्टि कर दी।

6.फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष वार्नर पर लगा आजीवन प्रतिबंध
i.अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वॉर्नर को फुटबॉल से जुड़ी सभी गतिविधियों से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है|
ii.फीफा की नैतिक समिति ने कैरेबियाई महासंघ के पूर्व अध्यक्ष वॉर्नर को ‘फीफा और कॉनकाकैफ में अलग-अलग ऊंचे और प्रभावी पदों पर अधिकारी के रूप में रहने के दौरान लगातार गलत आचरण’ करने का दोषी पाया है|
iii.72 वर्षीय वार्नर अधिकारी के सभी फुटबॉल गतिविधियों में हिस्सा लेने पर लगा प्रतिबंध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लागू होगा और 25 सितंबर से प्रभावी होगा|