1.समाज में योगदान देने वालों को मोदी ने सम्मानित किया
i.अवॉर्ड
शो 'अमेजिंग इंडियंस' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के उन लोगों को
पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित किया जो अपने जीवन को सिर्फ जीते ही नहीं बल्कि
संवारते हैं और दूसरों की खुशी के लिए काम करते हैं|
ii.कार्यक्रम का आयोजन चैनल टाइम्स नाउ द्वारा किया गया था|
iii.इस अवॉर्ड शो में 12 ऐसे साधारण भारतीयों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज में असाधारण योगदान दिया है|
2.चीन में एआईआईबी का कामकाज शुरू
ii.राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसका उद्घाटन किया है| भारत सहित 57 देश इसके संस्थापक सदस्य हैं|
iii.एआईआईबी
की औपचारिक स्थापना 25 दिसंबर, 2015 को हुई थी| चीन के वित्त मंत्री लू
जीवेई को एआईआईबी परिषद् का पहला चेयरमैन व पूर्व वित्त मंत्री जिन लीकुन
को प्रेसिडेंट चुना गया था| बैंक का मुख्यालय बीजिंग में है और यह उर्जा,
परिवहन, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में निवेश करेगा|
3.उद्देश्य रेलवे इंजीनियरिंग ट्रैक, कार्य और अन्य नामक पुस्तक का तृतीय संस्करण का विमोचन किया

ii.पुस्तक के लेखक प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर एमएम अग्रवाल हैं|
iii.पुस्तक
के संशोधित और वृहत तृतीय संस्करण में 37 से अद्यतन अध्याय हैं जिनमे
रेलवे इंजीनियरिंग के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर किया गया है|
iv.पुस्तक
रेलवे में कार्यरत सभी पेशेवरों के लिए लिखी गयी है चाहे वे फील्ड में
कार्यरत हों या कार्यालय में. पुस्तक में सिविल इंजीनियरिंग के लगभग सभी
पहलुओं को शामिल किया गया है| जिनमे ट्रैक, पुल, और एस एंड टी, रोलिंग
स्टॉक, बजट के पूर्व अनुमान और वित्त मामलों आदि जैसे विषयों को संबद्ध
किया गया है|
4.मध्यप्रदेश का लगातार चौथी बार ‘कृषि कर्मण पुरस्कार’ के लिए चयन
i.कृषि कर्मण पुरस्कार भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010-11 में स्थापित किए गया था.
ii.कृषि
कर्मण पुरस्कार के अंतर्गत खाद्यान्न और चावल, गेहूं, दलहन और मोटे अनाज
की अलग-अलग फसलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय राज्यों को सम्मानित
किया जाता है|
5.भारतीय फैशन डिजाइनर संकेत धीर वूलमार्क पुरस्कार से सम्मानित
i.अंतराष्ट्रीय प्रसिद्धी प्राप्त भारतीय फैशन डिजाइनर संकेत धीर को जनवरी 2016 में वूलमार्क पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.धीर को पुरुष परिधानों
के क्षेत्र में इंटरनेशनल वूलमार्क पुरस्कार मिला| इस पुरस्कार की घोषणा 13 जनवरी 2016 को इटली के फ्लोरेंस शहर में की गई|
iii.सुकेत
धीर पिछले चार साल में एक लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 46.8 लाख रुपये) की
राशि वाला यह पुरस्कार हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने|
6.61वां फिल्मफेयर : बाजीराव मस्तानी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवॉर्ड

ii.'बाजीराव मस्तानी' को साल की सबसे बेहतरीन फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है|
iii.रणवीर
सिंह को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया| संजय लीला भंसाली को सर्वश्रेष्ठ
निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया| प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
का अवॉर्ड मिला|
7.विदेशी मुद्रा से जुड़े आंकड़ों को साझा करने हेतु डीजीएफटी और वाणिज्यिक कर विभाग बिहार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए
i.विदेशी
मुद्रा की प्राप्ति से जुड़े आंकड़ों को साझा करने हेतु वाणिज्यिक कर
विभाग बिहार ने विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के साथ एक समझौता
ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.बिहार
सरकार की ओर से वाणिज्यिक कर विभाग की आयुक्त सह प्रधान सचिव श्रीमती
सुजाता चतुर्वेदी और विदेश व्यापार महानिदेशालय की अपर डीजीएफटी श्री
डी.के. सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए|
8.अंकिता आनंद ने जीता 'लॉरेंजो नताली मीडिया पुरस्कार
i.दिल्ली
की पत्रकार और लेखिका अंकिता आनंद को यूरोपीयन आयोग की ओर से 2015 के
प्रतिष्ठित 'लॉरेंजो नताली मीडिया पुरस्कार' से नवाजा गया है।
ii.हरियाणा
में खाप पंचायतों के फरमान का खतरा झेल रही युवतियों के सवेंदनशील जीवन पर
लिखने वाली अंकिता को 'लॉरेंजो नताली मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया
गया है|
iii.हरियाणा के जिन इलाकों
में महिलाओं के खिलाफ खाप संस्थाओं की हुकूमत चलती है वहां लेखिका ने कुछ
खाप सदस्यों और महिलाओं के एक वर्ग का साक्षात्कार किया, जिनमें खेल से
जुड़ी पुरस्कार विजेता रही शख्सियतें भी शामिल हैं|
9.अब फ्लिपकार्ट पर बिकेगी एसयूवी, एक महीने में होगी डिलीवरी

ii.18
जनवरी, 2016 से इस एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी| फ्लिपकार्ट के
वाइस-प्रेजिडेंट (बिजनेस) अनिल गोटेटी ने बताया, 'उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग
को पूरा करने के लिए आज हर कंपनी को ऑनलाइन रणनीति बनानी ही पड़ेगी|
ऑटो-मोबाइल कैटिगरी में हुए इस एक्सक्लूसिव टाइअप से महिंद्रा को फायदा
होगा| उपभोक्ता महिंद्रा की केयूवी 100 को फ्लिपकार्ट पर बुक कर सकेंगे.'
iii.फ्लिपकार्ट
ने पिछले महीने ही अपनी वेबसाइट पर ऑटो-मोबाइल कैटिगरी लॉन्च की है और नए
मॉडल के लिए 'एक महीने में डिलीवरी' का आश्वासन दिया है|
iv.केयूवी
100 में कॉम्पैक्ट लाइटवेट इंजन लगाया गया है और इसे युवाओं को ध्यान में
रखते हुए डिजाइन किया गया है| महिंद्रा ने इसके पेट्रोल इंजन के बेस मॉडल
की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रखी है, जबकि डीजल इंजन वैरिएंट का शुरुआती
मॉडल 5,22,000 रुपये में उपलब्ध होगा| ये कीमतें पुणे शहर के लिए हैं|
10.रेल विकास कोष में एंकर निवेशक बनेगा विश्वबैंक : प्रभु
i.विश्वबैंक नये रेल विकास कोष में एंकर निवेश होगा जिसके उपयोग भारतीय रेल के कोष आधुनिकीकरण के वित्तपोषणा के लिए किया जाएगा|

iii.प्रभु ने कहा कि विश्वबैंक अन्य सह-निवेशकों के साथ इस नये कोष का एंकर निवेशक होगा|
11.इसरो और कुवैत वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान के बीच बाहरी अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन

ii.इससे
दोनों देशों के बीच कुछ अनुसंधान और अनुप्रयोग परियोजनाओं की पहल के लिए
केआईएसआर द्वारा भारतीय दूरसंवेदी (आईआरएस) उपग्रहों से आंकड़ों का उपयोग,
प्रशिक्षण और व्यवसायिक शर्तों पर दूरसंवेदी और संचार उपग्रहों के निर्माण
और प्रक्षेपण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार होगा|
iii.पृथ्वी
के दूरसंवेदी, उपग्रह संचार, उपग्रह नौवहन, अंतरिक्ष विज्ञान और बाहरी
अंतरिक्ष की खोज जैसे क्षेत्रों में नई अनुसंधान गतिविधियों को अनुप्रयोगों
को बढ़ावा देने को विशेष प्रोत्साहन भी मिलेगा|
12.सुप्रसिद्ध नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का निधन

ii.केरल में जन्मी मृणालिनी साराभाई ‘दर्पणा एकेडमी’ की संस्थापक थीं|
iii.मृणालिनी
साराभाई को भारत सरकार की ओर से देश के नागरिक सम्मान ‘पद्मभूषण’ (1992)
और ‘पद्मश्री’ (1965) से सम्मानित किया गया था. यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट
एंगलिया, नॉविच यूके ने भी उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि दी थी|
13.पवन हंस ने की 7.76 करोड़ के डिविडेंड की घोषणा
ii.ओएनजीसी की पवन हंस में 49 फीसदी हिस्सेदारी है। पवन हंस ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 7.76 करोड़ रुपए डिविडेंड की घोषणा की है।
iii.पवन हंस मिनी रत्न कंपनी है, जिसमें ओएनजीसी की 49 फीसदी और भारत सरकार की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।
14.बिहार एवं झारखंड में एनएच-2 को छह लेन में बदलने के लिए सीसीईए की मंजूरी

iii.इस
परियोजना में 4918.48 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जिसमें भूमि
अधिग्रहण, पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास और निर्माण-पूर्व अन्य; गतिविधियों पर
आने वाली लागत भी शामिल है|
15.बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए भारत और विश्व बैंक के मध्य समझौता
i.केंद्र सरकार और विश्व बैंक(आईडीए) के मध्य बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना को लेकर 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय समझौता हुआ है|
ii.भारत
की ओर से इस समझौते पर राज कुमार, संयुक्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग
और विश्व बैंक की ओर से कंट्री डायरेक्टर, ओन्नो राहुल ने हस्ताक्षर किए
हैं|
iii.इस समझौते के अंतर्गत बिहार
कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए विश्व बैंक (आईडीए) द्वारा 250 मिलियन
डॉलर का वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|
iv.परियोजना का उद्देश्य बाढ़ से बचाव और बेसिन के आस पास के क्षेत्रों में पैदावार को बढ़ावा देना है|
16.उत्तर प्रदेश ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती
i.मुंबई
के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले
में उत्तर प्रदेश ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत लिया
है|
ii.यह खिताब उत्तरप्रदेश ने दो बार विजेता रही बड़ौदा की टीम को 25 रनों से हराकर प्राप्त किया|
iii.ज्ञात
हो बड़ौदा की टीम वर्ष 2011-12 और वर्ष 2013-14 का यह खिताब जीत चुकी है|
उत्तरप्रदेश की कप्तानी सुरेश रैना ने की और उत्तरप्रदेश की टीम इस
टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी.
17.ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास
i.ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन हॉरित्ज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉरमैट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है|
ii.हॉरित्ज
ने बिग बैश क्रिकेट लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स
के मैच खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की|
iii.मेलबर्न रेनगेड्स ने हॉरित्ज को सिर्फ एक मैच में खिलाया और इस मैच में उनके दो ओवर में 29 रन दूसर टीम ने बनाए|
iv.हॉरित्ज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को संन्यास का कारण अपना प्रदर्शन बताया|
18.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एमआरएफ टायर्स को वैश्विक भागीदार घोषित किया
i.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एमआरएफ टायर्स को अपना वैश्विक भागीदार घोषित किया है|

iii.उपरोक्त
समझौते के तहत एमआरएफ टायर्स वर्ष 2016-20 के दौरान विश्व क्रिकेट
प्रतियोगिताओं में आईसीसी का वैश्विक भागीदार (ग्लोबल पार्टनर) होगा|
iv.इन चार सालों में टी-20 विश्वकप 2016, आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 भी होने हैं|
19.यूएनडब्ल्यूटीओ ने विश्व पर्यटन बैरोमीटर जारी किया
i.विश्व
पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने वर्ष 2015 की क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर
पर पर्यटन के क्षेत्र में प्रवृत्तियों की समीक्षा की और 2016 के लिए
संभावित आंकलन पर विश्व पर्यटन बैरोमीटर जारी किया है|

iii.2010
में पर्यटकों की संख्या में कमी के बाद 2015 तक औसत विकास दर में पिछले 6
वर्षों से लगातार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4 प्रतिशत या उससे
अधिक बढ़त जारी है|
iv.यूएनडब्ल्यूटीओ
की रिपोर्ट के अनुसार दो वर्षों की तुलना में पर्यटकों के आगमन में कमी के
बावजूद 2016 के लिए सूचकांक के परिणाम बड़े पैमाने पर सकारात्मक बने हुए
हैं|
21.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगटोक में सिक्किम जैविक उत्सव- 2016 का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगटोक में ‘सिक्किम जैविक उत्सव-2016’ का उद्घाटन किया है|
ii.इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने टिकाऊ खेती और किसान कल्याण पर आयोजित सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित किया है|
iii.प्रधानमंत्री
ने सिक्किम ऑर्गेनिक के लोगो को भी डिजिटल तौर पर लांच किया है| उन्होंने
सिक्किम में विकसित ऑर्किड की तीन किस्मों को भी लांच किया|
iv.इसके
साथ ही कृषि राज्य मंत्रियों, कृषि उत्पादन आयुक्तों और कृषि सचिवालयों के
विभिन्न समूहों की पांच रिपोर्ट की प्रस्तुतियां प्रधानमंत्री के सामने
रखी गईं|
22.परियोजना हरित बंदरगाह का शुभारंभ
i.शिपिंग
मंत्रालय ने ‘परियोजना हरित बंदरगाह’ का शुभारंभ किया है| सतत विकास के
लिए पर्यावरणीय परिप्रेक्ष्य का अंदाजा लगाते हुए मंत्रालय ने इस परियोजना
को प्रारंभ किया, जिससे देश भर में फैले प्रमुख बंदरगाह और ज्यादा स्वच्छ
एवं हरियाली युक्त हो जायेंगे|
ii.‘परियोजना हरित बंदरगाह’ के तहत दो कार्यक्षेत्र होंगे- पर्यावरणीय मुद्दों से जुड़ी ‘हरित बंदरगाह पहल’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’|
iii.हरित
बंदरगाह पहल में 12 कदम शामिल होंगे, जिन्हें कठोरता के साथ समय पर
क्रियान्वित किया जायेगा, ताकि लक्ष्य हासिल किये जा सकें|
23.बीएसई ने एल्गो ट्रेडिंग परीक्षण सुविधा शुरू की

ii.बाजार भागीदारों के लिए नई
सेवा नि:शुल्क उपलब्ध होगी। iii.एल्गोरिदम ट्रेडिंग या एल्गो ट्रेडिंग का
तात्पर्य एक्सचेंज पर उन ऑर्डरों से जो हाई फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल कर या
आटोमेटेड एक्जिक्यूशन लॉजिक से सृजित होते हैं।
iv.बीएसई
ने बयान में कहा कि एल्गो परीक्षण की नई सेवा सिम्फनी फिनटेक साल्यूशंस
प्राइवेट लिमिटेड के साथ भागीदारी में शुरू की गई है। सदस्य लाइव बाजार
आंकड़ों और ऐतिहासिक बाजार आंकड़ों से अपनी ट्रेडिंग रणनीतियों का परीक्षण
कर सकेंगे।
24.फिल्मकार अनिल गांगुली का निधन

ii.गांगुली एक जाने-माने निर्देशक और पटकथा लेखक थे जिन्होंने 1970 के दशक से 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा में काम किया|
iii.उन्हें
सबसे अधिक जया भादुड़ी अभिनीत ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ के लिए जाना जाता
है| उन्हें ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ दोनों फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार
मिला था|
25.विश्व बैंक ने आंध्र प्रदेश के चिड़ियाघर के विकास के लिए मदद देने की घोषणा की

ii.इस चिड़ियाघर को हुदहुद चक्रवात के दौरान काफी नुकसान हुआ था|
iii.विश्व
बैंक द्वारा इंदिरा गांधी प्राणीविज्ञान पार्क के पुनर्निर्माण में मदद के
लिए 2 करोड़ डॉलर की मदद कुल 37 करोड़ डॉलर की आंध्र प्रदेश आपदा सुधार
परियोजना का हिस्सा है, जिसके लिए वर्ष 2015- 2020 के दौरान विश्व बैंक 25
करोड़ डॉलर की मदद प्रदान कर रहा है|
26.राजकोट में 11 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी
i.सौराष्ट्र
व्यापार उद्योग महामंडल इस साल 11 फरवरी से पांच दिन के अंतरराष्ट्रीय
व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन करेगा ताकि विनिर्माताओं को अफ्रीकी देशों में
अपने उत्पादों के निर्यात में मदद मिल सके। ii.महामंडल के अध्यक्ष पराग
तेजुरा ने यहां कहा, 'व्यापार प्रदर्शनी यहां 11 फरवरी से शुरू होगी जहां
20 देशों से ज्यादा के प्रतिनिधि हिस्सा लेने आ रहे हैं जिनमें से ज्यादातर
अफ्रीका के हैं।'
iii.उन्होंने
कहा, 'व्यापार प्रदर्शनी व्यापार, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण आदि पर चर्चा का
मौका प्रदान करेगा।' उन्होंने कहा, ''सौराष्ट्र वाहन के कल-पुर्जे के
विनिर्माण, निर्माण सामग्री के उत्पादन, रसोई के काम आने वाले बरतनों और
नकली जेवरात का केंद्र है।'
27.गुंटर बटसेक टाटा मोटर्स के सीईओ एवं एमडी नियुक्त
i.गुंटर बटसेक टाटा मोटर्स ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये हैं|

iii.बटसेक भारत और विदेश में कंपनी के सभी ऑपरेशन की अगुआई करेंगे|
iv.स्पेफथ टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टरर में शामिल हैं और उनका पद सीईओ और डायरेक्टकर का है|
v.इससे पहले गुंटर बटसेक एयरबस के सीईओ थे तथा उससे पहले वे डेमलर एजी इंटरनेशनल ऑटोमोटिव में 25 वर्षों तक कार्यरत रहे|
28.ईगल्स के गिटारवादक ग्लेन फ्रे का निधन

ii.फ्रे संधिशोथ, एक्यूट अल्सरेटिव कोलाइटिस और निमोनिया जैसी बीमारी से जूझ रहे थे|
iii.द ईगल्स की एलबम ‘देअर ग्रेटेस्ट हिट्स 1971-75’ अमेरिका में बेस्ट सेलिंग एलबमों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा है|
iv.इस
बैंड ने ‘डेसपेराडो’, ‘ऑलरेडी गोन’ और ‘टेक इट टू द लिमिट’ जैसे गानों में
अमेरिकी संगीत के साथ रॉक संगीत का मिश्रण किया जिसे लोगों ने खूब पसंद
किया|
29.ईको ने प्रभु मनी के साथ पेश की भारत-नेपाल रेमिटंस सेवा
i.मोबाइल
आधारित वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी, ईको ने नेपाल के प्रभु मनी समूह के
साथ भागीदारी में भारत-नेपाल रेमिटेन्स (धन भेजने की सुविधा) सेवा पेश करने
की घोषणा की है।
ii.कंपनी ने कहा, 'यह ईको का रेमिटेन्स सेवाओं के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ है।
iii.इस उत्पाद की पेशकश के साथ ईको के एजेंट नेपाल के लिए मनीऑर्डर की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे।
iv.इस सेवा से देश भर में 50 लाख नेपाली प्रवासियों को फायदा होगा।'
30.रॉनी ओ सुलिवन ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता
i.रॉनी
ओ सुलिवन ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता है| लंदन स्थित अलेक्सांद्रा
प्लेस में खेले गये इस मुकाबले में उन्होंने बैरी हॉकिंस को 10-1 से हराया
है|
ii.ओ सुलिवन इससे पहले 1995,2005, 2007, 2009 एवं 2014 में ख़िताब जीत चुके हैं|
iii.वे मास्टर्स ख़िताब जीतने वाले भी सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं|
उन्होंने कुल 807 सेंचुरी ब्रेक्स बनाकर भी रिकॉर्ड बनाया है|
31.आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेटर अजित चंदीला पर आजीवन प्रतिबंध
i.बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने क्रिकेटर अजित चंदीला पर वर्ष 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है|
ii.उन्हें
बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता की धारा के उल्लंघन का दोषी
पाया गया| इसके साथ ही मुंबई के बल्लेबाज हिकेन शाह पर पांच साल का
प्रतिबंध लगाया गया|
iii.बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्यों में ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह शामिल थे|
iv.समिति
ने चंदीला के साथी आरोपी पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ पर फैसला 12 फरवरी
2016 तक टाल दिया. उन्हें जवाब देने के लिये नौ फरवरी 2016 तक की मोहलत दी
गई|
32.आईसीसी ने यूनिसेफ और बीसीसीआई के साथ ‘क्रिकेट फॉर गुड एंड टीम स्वच्छ कैंपेन” का शुभारम्भ किया
i.अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 18 जनवरी 2016 को यूनीसेफ और बीसीसीआई के साथ
मिलकर क्रिकेट फॉर गुड और टीम स्वच्छ अभियान का शुभारंभ किया है|
ii.क्रिकेट
फॉर गुड, आईसीसी का सीएसआर अर्थात कॉर्पोरेट सामजिक उत्तरदायित्व है| जबकि
‘टीम स्वच्छ अभियान’ क्रिकेट फॉर गुड, के अंतर्गत चलाया जा रहा पहला
कार्यक्रम है|
iii.वर्ष 2015 के
अक्टूबर माह में आईसीसी और यूनिसेफ के मध्य पांच वर्ष का समझौता हुआ था|
जिसका उद्देश्य क्रिकेट मचं की लोकप्रियता को देखते हुए इसका उपयोग विश्व
और भारत में बच्चों के भले के लिए करना है|
32.ई-गवर्नेंस पर 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर में शुभारम्भ
i.ई-गवर्नेंस पर 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर, महाराष्ट्र में शुभारम्भ किया है|

iii.इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से महाराष्ट्र सरकार और प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा किया गया है|
33.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुभाष चंद्रा की लिखित पुस्तक ‘द ज़ेड फैक्टर’ का विमोचन
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुस्तक “द ज़ेड फैक्टर : माय जर्नी एज़ द रॉन्ग मैन एट राइट टाइम” का नई दिल्ली में विमोचन किया है|
ii.यह पुस्तक एस्सेल/ज़ी ग्रुप के प्रचारक सुभाष चंद्रा की जीवनी है|
यह
एक व्यक्ति के जीवन पर प्रकाश डालती है जो 20 वर्ष की आयु में मात्र 17
रुपये जेब में लेकर दिल्ली आया था और बिजनेसमैन बनने के सपने देखता था|
iii.आज, सुभाष चंद्रा के पास 6.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है तथा उनके ग्रुप का वार्षिक राजस्व 3 बिलियन डॉलर वार्षिक है|
34.मालडोवा की संसद ने पावेल फिलिप को प्रधानमंत्री नियुक्त किया
i.मोलडोवा की संसद ने पावेल फिलिप को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है| वे पिछले एक वर्ष में मोलडोवा के तीसरे प्रधानमंत्री बने|
ii.उनकी नियुक्ति से पहले वर्ष 2015 में चिरिल गबुरिची (जून 2015) एवं वलेरिऊ स्ट्रेलेट (अक्टूबर 2015) पद से इस्तीफा दे चुके हैं|
iii.पावेल फिलिप यूरोपियन गठबंधन के सदस्य है तथा पिछली सरकार में सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रह चुके हैं|
35.उत्तर प्रदेश में किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को मंजूरी
i.कृषक
दुर्घटना बीमा योजना के स्थान पर यूपी में मुख्यमंत्री ने किसान एवं
सर्वहित बीमा योजना को मंजूरी दी है| इस नई नीति को 1 अप्रैल 2016 से लागू
करने का प्रस्ताव है|
ii.मंत्रिपरिषद
ने राजस्व विभाग द्वारा संचालित कृषक दुर्घटना बीमा योजना को समाप्त करके
उसके स्थान पर संस्थागत वित्त बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय
के नियंत्रणाधीन मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को वित्तीय
वर्ष 2016-17 अर्थात् 1 अप्रैल, 2016 से लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी
प्रदान कर दी है|
iii.राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश के खातेदार/सह खातेदार कृषकों के लिए कृषक दुर्घटना बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है|
प्रदेश
में निवास करने वाले ऐसे कृषक, जिनका नाम राजस्व अभिलेखों अर्थात् खतौनी
में खातेदार/सह खातेदार के रूप में दर्ज है, को आच्छादित किया गया है|
iv.कृषक
दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमा का आवरण मृत्यु की स्थिति में अधिकतम
5 लाख रुपए है और इसका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है|
36.उम्मेद भवन पैलेस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ होटल- सर्वेक्षण
i.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अनूठी पहचान बना चुके जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटल का खिताब मिला है|
ii.ट्रैवल
साइट ट्रिपएडवाइजर द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पैलेस को दुनिया का सबसे
अच्छा होटल आंका गया| गत वर्ष उम्मेद भवन में बतौर अतिथि आए करीब 840
पर्यटकों के फीडबैक विभिन्न समीक्षाओं व टिप्पणियों के आधार पर इसका चयन
किया गया|
iii.इसमें से 767 ने इसे श्रेष्ठ बताया|
37.भारत एवं मॉरिशस के बीच बायोफार्मिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित सहयोग पर सहमति
i.भारत एवं मॉरिशस के बीच बायोफार्मिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित सहयोग पर सहमति बनी है|
ii.इससे
संबंधित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों में भारत
और मॉरिशस के बीच सहयोग संबंधी संयुक्त समिति की बैठक 21 जनवरी 2016 को नई
दिल्ली में सम्पन्न हुई है|
ii.उपरोक्त
बैठक में सहयोग के सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया| सहयोग के जिन
मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें प्रशिक्षिकों के प्रशिक्षण के जरिए क्षमता
निर्माण, सक्षम क्षेत्रों का सर्वेक्षण, प्रबंधकीय और तकनीकी कौशल, विपणन,
प्रदर्शनी एवं व्यापार मेलों का आयोजन, व्यापार गतिविधियों का आदान-प्रदान,
वित्त तक आसान पहुंच शामिल हैं|
iii.दोनों
देशों ने उपरोक्त क्षेत्रों के अलावा कॉयर, खादी और हस्तशिल्प वर्ग के
विभिन्न क्षेत्रों के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर भी सहमति व्यक्त की गई|
38.वर्ष 2015 पृथ्वी का सबसे गर्म वर्ष दर्ज किया गया
i.वर्ष 1880 से दर्ज किये जा रहे पृथ्वी के तापमान में वर्ष 2015 को सबसे गर्म वर्ष के रूप में दर्ज किया गया है|
ii.इसकी
जानकारी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) एवं नेशनल
ओशयनिक एंड एटमोसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने 20 जनवरी 2016 को जारी
की|
iii.वर्ष 2015 में वैश्विक धरातल
एवं सामुद्रिक तापमान अनुमानतः 1.62 डिग्री फारेनहाइट (0.90 डिग्री
सेल्सियस) अधिक रहा| वर्ष 2015 में वैश्विक धरातल एवं सामुद्रिक तापमान
अनुमानतः 1.62 डिग्री फारेनहाइट (0.90 डिग्री सेल्सियस) अधिक रहा.
39.अतुलेश जिंदल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नियुक्त
i.वरिष्ठ राजस्व सेवा अधिकारी अतुलेश जिंदल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं|
ii.उन्हें ए के जैन के स्थान पर नियुक्त किया गया है जिनका कार्यकाल जनवरी 2016 में समाप्त हो रहा है|
iii.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जिंदल को आयकर विभाग के इस पद के लिए नियुक्त किया है|
40.जम्मू कश्मीर में नई मंजिल योजना का शुभारम्भ
i.जम्मू-कश्मीर में पहली बार ‘नई मंजिल’ योजना शुरु की गई|
ii.अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लिए इस नई पहल को आरम्भ किया है|
iii.योजना लड़कियों के लिए तीन संस्थानों में श्रीनगर में शुरू की गई|
ये
संस्थान कौशल विकास केन्द्र, कश्मीर विश्वविद्यालय और दो मदरसे, पंपोर में
मदरसा शाही-ए-हमादान और शादीपुर, बांडीपुरा में मदरसा इमाम सिद्दीक हैं|
iv.योजना
के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों की बालिकाओं को क्षेत्र के सात चिन्हित
वर्गों में तीन महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा|
41.झेलम और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना हेतु विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन डॉलर का समझौता
i.भारत सरकार ने झेलम और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वित्तीय समझौता किया है|
ii.इस
वित्तीय समझौते पर भारत सरकार की तरफ से आर्थिक मामलों के विभाग के
संयुक्त सचिव राजकुमार और विश्व बैंक की तरफ से भारत में कंट्री डायरेक्टर
ऑन्नो रूह्ल ने हस्ताक्षर किए हैं|
iii.इस
आनुषांगिक समझौते पर केन्द्र की तरफ से आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त
सचिव राजकुमार और जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव संदीप कुमार
नायक ने हस्ताक्षर किए|
42.भारतीय ओलंपिक संघ ने आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया
i.भारतीय
ओलंपिक संघ (आईओए) ने खेल प्रबंधन फर्म आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट
को अगले दो वर्षों के लिए मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया है|

iii.ओलिंपिक इस वर्ष 5 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य रिओ डी जेनेरियो में ओलम्पिक खेलो का आयोज न किया जाएगा|
iv.आईओएस ने आगामी ओलंपिक के लिए 10 से 12 करोड़ का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है|
43.दोबारा बीजेपी अध्यक्ष चुने गए अमित शाह
i.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं|
ii.अध्यक्ष
पद पर शाह के कार्यकाल के दौरान पार्टी की सदस्यता में तेजी से वृद्धि
दर्ज हुई थी और चार राज्यों में पार्टी सत्ता में आई|
iii.शाह के फिर पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी|
44.रवि चेल्लम ग्रीन पीस इंडिया के नये प्रमुख बने
ii.एक गैर सरकारी संगठन ने इसकी घोषणा की है|
iii.चेल्लम की नियुक्ति इस गैर सरकारी संगठन को एक नया आधार देने के उद्देश्य से की गयी है|
iv.यह गैर सरकारी संगठन ‘‘कई सरकारी एजेंसियों से चुनौतियों का सामना कर रहा है|
45.गुजरात विधानसभा की पहली महिला डिप्टी स्पीकर, निर्मला गजवानी का निधन

ii.निर्मला गजवानी गुजरात विधानसभा की पहली महिला डिप्टी स्पीकर थीं|
iii.वह कच्छ जिले से गुजरात विधानसभा का सदस्य बनने वाली पहली महिला विधायक थी|
46.रक्षा मंत्री ने रांची में फहराया देश का सबसे बड़ा और उंचा तिरंगा झंडा

ii.यहां
पहाड़ी मंदिर पर देश का सबसे ऊंचा और बड़ा तिरंगा फहराया गया। तिरंगा जमीन
से 493 फीट की ऊंचाई पर है़। पहाड़ी मंदिर पर इसे 293 फीट लंबे पोल पर
लगाया गया है़।
iii.रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सुबह बटन दबाकर इस बड़े झंडे को फहराया। तिरंगा फहरते ही ग्लाइडर से पुष्प वर्षा भी हुई।
iv.भगवान
शिव का यह प्राचीन मंदिर धार्मिक आस्था के साथ देशभक्तों के बलिदान के लिए
भी जाना जाता है। यह मंदिर देश का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां 15 अगस्त और
26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फहराया जाता है। यहां यह परम्परा
1947 से ही चली आ रही है।
47.मच्छर जनित ज़ीका विषाणु का मामला अमेरिका में दर्ज
i.मच्छर जनित ज़ीका विषाणु वर्ष 2016 के जनवरी माह में चर्चा में रहा| यह विषाणु अमेरिकी महाद्वीप तेजी से फैल रहा है|
iii.यह विषाणु जान लेवा नहीं है| इस विषाणु से माइक्रोसीफेली नामक बीमारी के जन्म की सम्भावना व्यक्त की जा रही है|
iv.इस बिमारी में नवजात का सर छोटा होता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है|
48.सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स जीत बजाया भारतीय डंका

ii.गौरतलब
है कि सिंधु का यह मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड में दूसरा खिताब है।
इससे पहले उन्होंने 2013 में भी यहां जीत दर्ज की थी।
iii.
सिंधु ने शुरू से दबदबा बनाये रखकर 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15,
21-9 से जीत दर्ज करके अपना पांचवां ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता।
49.पुर्तगाल में रेबेलो डिसूजा ने जीता राष्ट्रपति चुनाव
i.पुर्तगाल के राष्ट्रपति चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) के उम्मीदवार मार्शेलो रेबेलो डिसूजा ने जीत दर्ज की है|
ii.देश
के चुनाव प्रशासन से संबंधित मंत्रालय के अनुसार, रेबेलो डिसूजा को कुल
पड़े मतों में से 99 प्रतिशत की गिनती के बाद 52 प्रतिशत मत मिले हैं, जो
उनकी जीत के लिए काफी हैं|

iv.पुर्तगाल
के संविधान में राष्ट्रपति को कोई कार्यकारी शक्तियां नहीं दी गई है|
हालांकि, राष्ट्रपति के पास संसद भंग करने का अधिकार है|
i.भारत सरकार ने पद्म पुरस्कार की घोषणा कर दी और उन नामों का ऐलान किया गया है, जिन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा|
ii.इस
बार 118 लोगों को चुना गया है| इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक
धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म
विभूषण दिया जाएगा|
iii.अभिनेता
रजनीकांत, मीडिया दिग्गज रामोजी राव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल
जगमोहन और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर को पदम् विभूषण के लिए चुना
गया है|
51.भारत-फ्रांस के मध्य 16 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर
i.फ्रांस
के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
भारत-फ़्रांस चंडीगढ़ बिज़नेस सम्मेलन के दौरान 16 समझौता ज्ञापनों पर
हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इन समझौतों में शहरी विकास, शहरी परिवहन, जल व कचरा प्रबंधन तथा सौर उर्जा जैसे क्षेत्रों से जुड़े समझौते भी शामिल हैं|
iii.चंडीगढ़
में हुए समझौतों में शामिल इन कंपनियां में एलस्ताम ट्रांसपोर्ट, सीएएन,
दसाल्त, ईडीएफ एनर्जी नोवेलस, एजिस, लयूमीप्लान, पोमागल्सकी, श्नाइडर
इलेक्ट्रिक व थेलेस नाम प्रमुख हैं|
52.आरबीआई ने नए सुरक्षा मानदंडो के साथ 500 और 100 रूपऐ के नए नोट जारी करने की घोषणा की

ii.भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले यह नोट महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के होंगे|
iii.डॉ.
रघुराम जी. राजन, गवर्नर के हस्ताक्षरयुक्त इन बैंकनोटों के दोनों संख्या
पैनलों में इन्सेट लेटर 'E’ होगा| बैंकनोट के पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष
(2015) अंकित होगा|
iv.श्रृंखला 2005
के, पूर्व में जारी हुए बैंक नोटों जैसा रहेगा, किन्तु इन बैंकनोटों के
अग्रभाग में बढ़ते आकार के अंक, ब्लीड रेखाएँ, तथा बड़े आकार के पहचान -चिह्न
होंगे|
53.बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ: केवल बेटी होने पर माता पिता को मिलेगी संपत्ति कर में छूट

ii.साथ ही उनकी संतान अगर सरकारी स्कूलों में जाती हैं तो संपत्ति कर में उन्हें 8.0 प्रतिशत छूट मिलेगी|
iii.ईडीएमसी
की स्थायी समिति अध्यक्ष के अनुसार जिन माता-पिता के संतान केवल लड़कियां
हैं, उन्हें संपत्ति कर में 5.0 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है|
54.मुंबई सेंट्रल मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन बना
i.मुंबई सेंट्रल मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है|
ii.केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर में मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया है|
iii.रेल मंत्री के अनुसार इस तरह की मुफ्त वाई-फाई सुविधा को देश के सबसे व्यस्त 100 स्टेशनों तक विस्तारित किया जाएगा|
iv.इन 100 स्टेशनों में सफलता के पश्चात इस सुविधा को 400 अन्य स्टेशनों में भी विस्तारित किया जाएगा|
55.दैनिक जागरण कंज्यूमर सुपर ब्रांड पुरस्कार से सम्मानित
i.भारत का प्रमुख समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ वर्ष 2014-15 के लिए कंयूमर सुपर ब्रांड अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है|
ii.नई
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावड़ेकर ने दैनिक जागरण के वरिष्ठ
महाप्रबंधक (स्टैटजी व ब्रांड डेवलपमेंट) विनोद श्रीवास्तव को यह पुरस्कार
प्रदान किया है|
56.भारत ने पहला दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप जीता
i.भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान टीम को हराकर पहला दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप खिताब जीता है|
ii.कोच्चि में खेले गये इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 44 रनों से हराया|
iii.पहले
खेल में उतरी भरतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाये और
पाकिस्तान की टीम को जीतने के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया है| जवाब में
उतरी पाकिस्तानी टीम भारतीय लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पायी और पूरी टीम
महज 164 रनों पर सिमट गयी|
iv.पाकिस्तान
क्रिकेट टीम ने फाइनल तक कोई हार नहीं देखी थी जबकि भारत दूसरे स्थान पर
था| लीग मैच में पाकिस्तान ने भारत को 19 रनों से हराया था|
No comments:
Post a Comment