Friday, January 22, 2016

डेली जी के अपडेट

1.केरल 100 फीसदी प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बना
i.दक्षिण भारतीय राज्य केरल देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने शत प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा का लक्ष्य हासिल कर लिया है| उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इसकी घोषणा की है| 

ii.उप राष्ट्रपति द्वारा इसकी घोषणा केरल यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल में की गई है|
iii.केरल द्वारा उपरोक्त लक्ष्य राज्य के साक्षरता मिशन अतुल्यरम के जरिये हासिल किया गया है| केरल के शिक्षा मंत्री पीके अब्दू् रब के अनुसार, प्राथमिक शिक्षा समतुल्यता कार्यक्रम ने राज्य में बड़ी सफलता हासिल की है|
iv.इसके तहत प्राप्त की जाने वाली शिक्षा चौथी कक्षा के समकक्ष है. इसके तहत जून 2015 में लगभग 2.6 लाख उम्मीदवार चौथी कक्षा के समकक्ष वाली परीक्षा में शामिल हुए और 2.2 लाख उम्मीदवार इसमें से उत्तीर्ण हुए|

2.केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने युवाओं के लिए नई कौशल पहल का शुभारम्भ किया
i.केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर युवाओं के लिए नई कौशल पहल का शुभारम्भ किया है| इसके तहत पर्यटन मंत्रालय ने क्षेत्रीय सेवा मानकों में सुधार के लिये 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर नई कौशल पहलों की शुरूआत की है|
ii.वाराणसी में मौजूदा सेवा प्रदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम: इसमें (घाटों और मंदिरों के आसपास) नाविकों, रिक्शा चालकों, पांडा, कुली, दुकानदार एवं  स्ट्रीट वेंडर्स को शामिल किया जायेगा। 
iii.प्रत्येक कोर्स चार दिन की अवधि का होगा और प्रशिक्षुओं की मजदूरी के नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा| 
iv.यह कार्यक्रम भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा| इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य धीरे-धीरे बेहतर पर्यटन विशिष्ट सेवा माहौल तैयार करना और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है| पहला कोर्स/बैच 12 जनवरी 2016 को शुरू होगा.

3.वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल जे एफ आर जैकब का निधन
i.वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद ढाका में पकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण की पूरी प्रक्रिया को अंजाम देने वाले भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जे एफ आर जैकब (सेवानिवृत्त) का निधन हो गया है|
ii.वर्ष 1923 में जन्मे जैकब को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत और बांग्लादेश की आजादी में उनकी शानदार भूमिका के लिए जाना जाता है|
iii.तत्कालीन मेजर जनरल जैकब ने युद्ध के दौरान भारतीय सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं|

4.सुभाषिनी वसंत ‘नीरजा भनोट पुरस्कार’ से सम्मानित
i.नीरजा भनोट पैन एम ट्रस्ट ने सुभाषिनी वसंत को नीरजा भनोट पुरस्कार से सम्मानित किया है| वसंत को यह पुरस्कार अभिनेत्री सोनम कपूर के हाथों प्रदान किया गया| 
ii.सोनम कपूर फिल्म 'नीरजा' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं| यह फिल्म फरवरी 2016 में रिलीज होगी|
iii.सुभाषिनी वसंत वसंतरत्ना फाउंडेशन की संस्थापक हैं| इसके तहत वसंत ने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए एक फाउंडेशन की स्थापना की है| 
iv.उन्हें जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपनी नि:स्वार्थ, कुर्बानी देने के लिए वर्ष 2008 में (मरणोपरांत) सेना के सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था|.

5.अमिताभ बच्चन मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के आजीवन मानद सदस्य बने
i.बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन को कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहम्मदन स्पोर्टिंग का आजीवन मानद सदस्य बनाया गया है| 
ii.क्लब के अध्यक्ष सुल्तान अहमद ने बच्चन को आजीवन सदस्यता की प्रति सौंपी है|
iii.बच्चन क्लब की 125वीं वर्षगांठ पर वर्ष 2016 में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे|
iv.मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब, मोहन बागान एसी एवं ईस्ट बंगाल एफ सी मिलकर बिग थ्री के नाम से जाने जाते हैं|

6.उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया
i.उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने केरल के कोट्टायम में के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया है|
ii.उपराष्ट्रपति ने उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि सिनेमा लोकप्रिय मनोरंजन का एक साधन है लेकिन यह जन-संचार का एक माध्यम भी है| 
iii.उन्होंने कहा कि दृश्य और वीडियो कलाकारों की हमारी भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले संस्थानों की आवश्यकता है| ये न केवल सौंदर्य रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता के साथ होने चाहिए बल्कि इनमें फिल्म और वीडियो निर्माण के तकनीकी और सहायक पहलू भी होने चाहिए|

7.ईपीएफओ ने 2015-2016 ई-गवर्नेंस के लिए नेशनल अवार्ड जीता 
i.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) शुरू करने के लिए 2015-16 का राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार जीता है। 
ii.यूएएन सुविधा, भारत में कहीं भी रोजगार बदलने पर भविष्य निधि जमा हस्तांतरित करने में कार्यकर्ताओं के लिये सक्षम व आसान बनाती है।
iii.ईपीएफओ ने ‘ई-गवर्नेंस में प्रौद्योगिकी के अभिनव प्रयोग’ श्रेणी में स्वर्ण पुरस्कार जीता है और सेवानिवृत्ति निकाय को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

8.नया रायपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस का शुभारंभ 
i.महान दार्शनिक, समाज सुधारक और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कल 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में अपरान्ह तीन बजे 20वां राष्ट्रीय युवा उत्सव प्रारंभ हो गया है।
ii.इस पांच दिवसीय युवा महोत्सव के उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी राष्ट्रीय युवा उत्सव का शुभारंभ करेंगे।

9.फास्ट ट्रैक बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए अरविंद पानगड़िया की अध्यक्षता में समिति गठित
i.केंद्र सरकार ने 90000 करोड़ की मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की निगरानी के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगड़िया की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है|
ii.समिति में अन्य सदस्यों के रूप में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल, विदेश सचिव एस जयशंकर, विभाग आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास और औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के सचिव अमिताभ कांत को शामिल किया गया है|
iii.यह सदस्य परियोजना के समग्र संचालन और तकनीकी मुद्दों, द्विपक्षीय संबंध, वित्तीय परिव्यय और 'मेक इन इंडिया' घटक पर ध्यान देंगे|
10.किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मिली मंजूरी
i.मोदी सरकार ने बाढ़, सूखा, तूफान और दूसरी प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे किसानों को सहायता देने के लिए ऐतिहासिक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है।

ii.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गयी। यह योजना एक अप्रैल से लागू होगी।
iii.केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि आजादी के बाद एक ऐतिहासिक फैसले में किसानों के लिए न्यूनतम प्रीमियम पर प्रधानमंत्री बीमा योजना को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इससे उनके लिए सुरक्षा कवच का काम करेगी। 
iv.उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जो दो फसल बीमा योजनाएं शुरू की गई थी, उनका प्रीमियम 15 प्रतिशत था और केवल 23 प्रतिशत किसानों ने ही यह बीमा कराया था। 
v.इसके अलावा इन बीमा योजनाओं में कई तरह की विसंंगतियां भी थी जिसे दूर कर सरकार नयी फसल बीमा योजना शुरू कर रही है जिसमें खरीफ फसल के लिये प्रीमियम मात्र दो प्रतिशत होगा और रबी फसल के लिये प्रीमियम डेढ़ प्रतिशत होगा।

11."ट्रेंड्स इन इंटरनेश्नल माइग्रेंट स्टॉक: द 2015 रीविज़न" शीर्षक से रिपोर्ट जारी
i.आर्थिक और सामाजिक मामलों के संयुक्त राष्ट्र विभाग के जनसंख्या प्रभाग ने “ट्रेंड्स इन इंटरनेश्नल माइग्रेंट स्टॉक: द 2015 रीविज़न” शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है|
ii.रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में भारत से 16 लाख लोग देश से बाहर रह रहे थे| यह विश्व में किसी देश से प्रवासियों की सबसे ज्यादा संख्या है|
iii.रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 तक सम्पूर्ण विश्व में ऐसे लोगों की संख्या लगभग 244 मिलियन थी जो अपने देश (जहां जन्म हुआ) को छोड़ कर दूसरे देश में रह रहे हैं|
iv.यह संख्या वर्ष 2000 की तुलना में 41 प्रतिशत की वृद्धि को प्रदर्शित करती है| इस प्रकार रिपोर्ट विश्व में बढ़ती हुई प्रविसियों की संख्या को प्रमाणित करती है|

12.भारत का पहला जैविक राज्य बना सिक्किम
i.तकरीबन 75,000 हेक्टेयर कृषि भूमि में टिकाउ कृषि कर सिक्किम भारत का पहला पूर्ण जैविक राज्य बन गया है। ‘सिक्किम जैविक मिशन’ के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनबालागन ने बताया कि दिसंबर के आखिर में हमने पूर्ण जैविक राज्य का दर्जा हासिल कर लिया है। 
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को गंगटोक में होने वाले टिकाउ कृषि सम्मेलन में इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।  
iii.आनबालागन ने बताया कि ‘जैविक उत्पाद के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम’ में निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप प्रक्रियाओं एवं सिद्धांतों को लागू कर करीब 75,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को क्रमिक रूप से प्रमाणिक जैविक भूमि में तब्दील किया गया।

13.राष्ट्रीय राजमार्गों की निगरानी के लिए एनएचएआई, इसरो और नेक्टार के मध्य समझौता
i.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्गों की निगरानी एवं प्रबंधन में प्रद्योगिकी के उपयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एवं प्रौद्योगिकी उपयोग एवं अनुसंधान के लिए पूर्वोत्तर केंद्र (नेक्टार) के अंतर्गत राष्ट्रीय दूर संवेदी केंद्र (एनआरएससी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.इस प्रौद्योगिकी का उपयोग राजमार्ग एवं ढांचागत परियोजनाओं को इनपुट मुहैया कराने में उपयोग होगा जिससे कि निर्माण एवं सड़क परिसंपत्ति प्रणाली के तहत डीपीआर तैयार करने, सड़कों को उन्नयत करने/चौड़ीकरण करने तथा सड़क क्षेत्रों की निगरानी में मदद मिलेगी|

14.नितिन गडकरी ने मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर दूसरे लिक्विड केमिकल बर्थ का उद्घाटन किया
i.केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर स्थित पीर पाऊ में दूसरे लिक्विड केमिकल बर्थ का उद्घाटन किया है|
ii.इससे बर्थ की कार्गो को संभालने की क्षमता बढ़कर 2.5 एम एम टी (मिलियन मीट्रिक टन) प्रतिवर्ष हो जाएगी|
iii.इसका निर्माण बड़े पार्सल उठाने एवं भारी उद्योगों में लागत में कमी लाने हेतु सागरमाला पहल के तहत किया गया है|




15.इंदिरा नूयी बनीं 'सबसे उदार छात्रा'
i.येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट अपने डीन का पदनाम पेप्सिको की भारतीय मूल की मुख्य कार्यकारी इंदिरा नूयी के नाम करेगा। 
ii.उन्होंने अपने शैक्षणिक संस्थान को अघोषित राशि प्रदान की है और वह यहां सबसे अधिक योगदान करने वाली पूर्व-छात्रा और पहली महिला हैं जिन्होंने इस शीर्ष प्रबंधन संस्थान के डीन पद के लिए दान किया है| iii.येल ने नूयी द्वारा दान में दी गई राशि का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि संस्थान के डीन पद के लिए दान और एक नवोन्मेष कोष की शुरुआत के मद्देनजर वह येल स्कूल आफ मैनेजमेंट की 'सबसे उदार स्नातक' बन गई हैं। 

16.भारत और जीआईसीए के मध्य पुणे की मूला मूथा नदी की सफाई के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर
i.भारत सरकार ने राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के अंतर्गत पुणे में मूला मूथा नदी की सफाई के लिए जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जीआईसीए) के साथ ऋण समझौते पर हस्तानक्षर कि‍ए हैं|
ii.जापान इस परियोजना के लिए 0.30 प्रतिशत वार्षिक ब्याएज दर से भारत सरकार को 19.064 बिलियन येन (लगभग 1000 करोड़ रूपऐ) का ऋण उपलब्ध‍ कराएगा|
iii.केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 990.26 करोड़ रूपऐ की अनुमानित लागत से इस परियोजना के लिए ऋण सहायता को मंजूरी दे दी गई है|
iv.परियोजना की लागत में भारत सरकार और परियोजना कार्यान्वित करने वाली एजेंसी, पुणे नगर निगम (पीएमसी) का हिस्सार क्रमश: 85:15 का अनुपात होगा|
v.इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार 841.72 करोड़ रूपऐ और पीएमसी 148.54 करोड़ रूपऐ देगी|

17.उमेश व त्रिलोक ने अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीता
i.अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जोधपुर के उमेश सांखला ने 2 स्वर्ण व एक रजत पदक, त्रिलोकराम ने 3 स्वर्ण पदक जीते| 
ii.प्रतियोगिता टाटा जमशेदपुर झारखण्ड में 4 से 9 जनवरी 2016 तक आयोजित की गयी|    
iii.पेशे से शिक्षक उमेश और रेलवे में कार्यरत त्रिलोक चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया|  
iv.उमेश सांखला ने 74 किलोग्राम पॉवर लिफ्टिंग में और त्रिलोकराम ने 83 में यह पदक हासिल किए हैं|
 
18.टैंक रोधी मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण
i.स्वदेश निर्मित तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक मिसाइल नाग का वर्ष 2016 के जनवरी माह में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है|

ii.यह परीक्षण राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया है|
iii.परीक्षण के दौरान मिसाइल ने 4 किमी दूर स्थित लक्ष्य पर सफलतापूर्वक हमला किया| 
iv.यह परीक्षण इमेजिंग इन्फ्रारेड सीक्र्स (आईआईएस) की क्षमता का परीक्षण करने के लिए रात्रि मैं किया गया|
v.इसके अतीरिक्त परीक्षण के दौरान थर्मल टारगेट सिस्टम का भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया|

19.भारत-नेपाल समझौता समीक्षा हेतु चार सदस्यीय ईपीजी का गठन
i.नेपाल सरकार ने भारत-नेपाल समझौता समीक्षा हेतु चार सदस्यीय ईपीजी का गठन किया है| 
ii.इसके तहत फरवरी 2016 में होने वाली नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. ओली की भारत यात्रा से पहले वहां की सरकार ने वर्ष 1950 की रणनीतिक शांति एवं मैत्री संधि समेत भारत के साथ के वर्तमान द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों के चार सदस्यीय समूह के गठन का फैसला किया है| 
iii.प्रधानमंत्री बनने के बाद ओली विदेश की अपनी किसी पहली यात्रा के रुप में भारत आएंगे|

20.भारत सरकार ने नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये
i.भारत सरकार ने नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं| 
ii.यह परियोजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा छह साल की अवधि (2016-21) के लिए लागू की जाएगी| इससे जल विज्ञान और जल प्रबंधन, कृषि उत्पादन प्रणाली, क्षमता निर्माण, निगरानी और मूल्यांकन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सहायता मिलेगी|
iii.नीरांचल परियोजना को पिछले साल अक्तूबर में मंत्रिमण्डल ने अपनी मंजूरी दी थी| 
iv.इस परियोजना का कुल बजट परिव्यय 2142 करोड़ रुपए है जिसमें 1071 करोड़ रुपए सरकार का हिस्सा और शेष 50 प्रतिशत विश्व बैंक का हिस्सा होगा| 

21.अभिनेता राजेश विवेक का निधन
i.बॉलीवुड अभिनेता राजेश विवेक का हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है| वे 66 वर्ष के थे|
ii.वे फ़िल्म 'लगान' और 'स्वदेश' में निभाए अपने किरदारों के लिए प्रसिद्ध थे. राजेश का हैदराबाद मं, निधन हुआ उस समय वे वहां शूटिंग पर थे|

22.श्याम बेनेगल के नेतृत्व वाले सेंसर बोर्ड पैनल में गौतम घोष और कमल हासन को शामिल किया
i.अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन और निर्देशक गौतम घोष 15 जनवरी 2016 को सेंसर बोर्ड में सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्थापित श्याम बेनेगल के नेतृत्व वाली समिति में शामिल हो गए हैं|
ii.सेंसर बोर्ड में पिछले महीनों में पैदा हुए कई विवादों पर नजर रखने और उनके निपटारे के लिए सरकार ने 1 जनवरी को पैनल का गठन किया था|
iii.पैनल के गठन के बाद यह आवश्यकता महसूस होने लगी कि देश में और अधिक क्षेत्रों को भी इसमे प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए|

23.रिजर्व बैंक ने एटीएम पर सभी बैंकिंग सुविधाएं दिए जाने की अनुमति दी
i.रिजर्व बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने की दिशा में कदम उठाते हुए एटीएम पर हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा देने की इजाजत दी है| 
ii.केंद्रीय बैंक के इस निर्णय से अब एटीएम ही अपने-आप में संपूर्ण बैंक होंगे| इस बदलाव के बाद ऋण के लिए आवेदन करने, ड्राफ्ट बनवाने, ऋण देने, रेलवे के टिकट निकलवाने, बिजली-पानी के बिल जमा कराने की सुविधा एटीएम पर ही मिल जाएगी|




24.जागृति पंड्या गुजरात की बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष नियुक्त
i.गुजरात के पूर्व गृहमंत्री हरेन पंड्या की पत्नी जागृति पंड्या को मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने बाल अधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है| 
ii.जागृति भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं|
iii.सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अंतर्गत गुजरात स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट एक्ट 2005 के तहत जागृति पंड्या को बाल अधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है|

25.‘धन प्रबंधन सेवा’ में प्रवेश करने वाला पहला सरकारी बैंक बना एसबीआई
i.एसबीआई के चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने बंगलुरु में ‘एसबीआई इनक्यूब’ नामक बैंक की स्थापना की है|
ii.इस स्थापना के साथ ही एसबीआइ ने ‘एसबीआइ एक्सक्लुसिफ’ नामक धन प्रबंधन सेवा की भी शुरुआत की है|
iii.एसबीआई इनक्यूब एक एसी शाखा है जो सिर्फ नए उद्योगपतियों के प्रति समर्पित है, प्रारंभ में यह बैंक नए उद्योगपतियों को सलाहकार सेवाएँ प्रदान करेगा. यह बैंक प्रारंभ में स्टार्ट-अप को किसी भी वाणिज्यिक ऋण की सुविधा नहीं प्रदान करेंगे.
iv.इसके माध्यम से नए उद्यमियों को कानूनी मुद्दों, कराधान मुद्दों आदि के बारे में जानकारी एक छत के नीचे देना संभव होगा|

26.भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर ने डार्क मैटर की पहचान के लिए ग्लैक्टो– सेसिमिक विधि विकसित की
i.भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक सुकन्या चक्रवर्ती के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने डार्क मैटर की प्रधानता वाली छोटी आकाशगंगाओं का पता लगाने के लिए एक नई विधि– ग्लैक्टोसेसिमोलॉजी विकसित की है|
ii.रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क की असिस्टेंट प्रोफेसर सुकन्या चक्रवर्ती ने 7 जनवरी 2016 को किस्सिम्मी में अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में जानकारी दी| इसे द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स को दे दिया गया है|
iii.डार्क मैटर काल्पनिक  पदार्थ है जिसे टेलिस्कोप के जरिए नहीं देखा जा सकता लेकिन ब्रह्मांड का 85 फीसदी हिस्सा इसी से बना है. यह आज के भौतिक शास्त्र की सबसे बड़ी विचित्रता है और अभी तक  इसे पूरी तकह से समझा नहीं जा सका है|

27.ब्रिटिश अभिनेता एलन रिकमैन का निधन
i.ब्रिटिश अभिनेता एलन रिकमैन का लन्दन में निधन हो गया है| वह 69 वर्ष के थे|
ii.रिकमैन थिएटर के भी अच्छे कलाकार थे| उन्हें ‘डाई हार्ट’, ‘लव एक्चुली’ और ‘हेरी पोर्टर’ में उनके अभिनय के लिए जाना जाता था|
iii.रिकमैन ‘रॉयल शेक्सपियर कंपनी’ के एक सदस्य थे जो आधुनिक और शास्त्रीय थिएटर प्रस्तुतियों दोनों में प्रदर्शन करती है|
iv.‘हेरी पोर्टर’ में प्रोफेसर स्नेप का इनका किरदार दर्शको द्वारा बहुत सरहाया गया है|

28.रोनाल्डिन्हो, नागजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
i.पूर्व बार्सिलोना और एसी मिलान के खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो को नागजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है|
ii.यह टूर्नामेंट 5 फ़रवरी 2016 से 21 फ़रवरी 2016 के मध्य कोझीकोड, केरल में निगम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा|
iii.यह दिग्गज फुटबॉलर ब्राजील की 2002 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा था|
iv.यह टूर्नामेंट 21 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है|

29.रूस के टेनिस खिलाड़ी मरात साफिन अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम में शामिल
i.रूसी टेनिस महासंघ ने विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी मरात साफिन को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने कि घोषणा की है|
ii.साफिन को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने का आधिकारिक समारोह 16 जुलाई 2016 को आयोजित किया जाएगा|
iii.रूसी टेनिस खिलाड़ी साफिन को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने की घोषणा वर्ष 2015 के अक्टूबर माह में की गई थी| 



 


 


No comments:

Post a Comment