Tuesday, January 5, 2016

डेली जी.के अपडेट


1.प्रक्षेपास्त्र-सह-मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली पिनाका-II का सफल परीक्षण
i.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ‘डीआरडीओ’ द्वारा पिनाका-II प्रक्षेपास्त्र-सह-मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली का पोकरण-चांधन के फील्ड फायरिंग रेंज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है|
ii.डीआरडीओ और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विकसित पिनाका मार्क द्वितीय ने लक्ष्य (जो फायरिंग बिंदु से 53 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था) को सफलता पूर्वक नष्ट किया है|
iii. पिनाका प्रथम की मारक दूरी क्षमता 40 किमी तक है. पिनाका में शोध एवं विकास के बाद पिनाका द्वितीय संकरण का निर्माण किया गया जिसमें उच्च स्तरीय सॉफ्टवेयर से संचालित कर अधिकतम 60 किमी की दूरी पर मार करने की क्षमता विकसित की है|
iv.इस प्रक्षेपण वाहन में छह राकेट के ग्रुप में दो लांचर स्थापित हैं जो किसी अग्रिम चौकी में पहुंचकर एक समय में 12 राकेट सफलतापूर्वक दाग सकते हैं|

2.विश्वस्तर पर 'विश्व ब्रेल दिवस' मनाया गया
i.विश्वस्तर पर 4 जनवरी 2016 को विश्व ब्रेल दिवस में मनाया गया है| विश्व ब्रेल दिवस प्रति वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल के जन्मदिन के स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाता है|
ii.विश्व ब्रेल दिवस के दिन गैर-सरकारी संगठनों के साथ-साथ अन्य संगठन भी दृष्टि-बाधित लोगों को अन्य लोगों के समान स्थान दिलवाने में मदद करने के लिए उनके साथ की जाने वाली उपेक्षा के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए एकसाथ काम करते हैं|
iii.ब्रेल लिपि का आविष्कार लुई ब्रेल ने वर्ष 1824 में किया| यह लिपि दृष्टि-बाधित लोगों को पढ़ने के साथ-साथ लिखने में भी मदद करती है| 

3.आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय राइफल निशानेबाज फतेह
i.पूर्व अंतरराष्ट्रीय राइफल निशानेबाज सूबेदार मेजर (रिटायर्ड) फतेह सिंह पठानकोट में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए हैं| 
ii.फतेह सिंह ने 1995 में पहली राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था| 
iii.फतेह सिंह 51 बरस के थे और डिफेंस सिक्यॉरिटी कोर का हिस्सा थे| वह फिलहाल डोगरा रेजिमेंट के साथ थे|

4.एलआईसी की 'जीवन लाभ' योजना
i.जीवन बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस योजना 'जीवन लाभ' की शुरूआत की है। 
ii.एलआईसी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार योजना 8 वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग के लिए उपलब्ध होगी और इसमें 16 वर्ष, 21 वर्ष और 25 वर्ष की अवधि चुनने का विकल्प दिया गया है। 
iii.इसके साथ ही इसमें संबंधित पॉलिसी धारक को दस, पंद्रह और 16 साल तक प्रीमियम भुगतान करना होगा। योजना के तहत परिपक्वता की अधिकतम आयु 75 साल रखी गई है। अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने पर योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु अथवा अंगभंग होने का अतिरिक्त लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।

5.आबि‍द नीमचवाला बने वि‍प्रो के नए CEO
i.वि‍प्रो ने सोमवार को बताया कि‍ आबि‍द अली नीमचवाला कंपनी के नए सीईओ होंगे। आबि‍द अली वि‍प्रो के सीईओ पद का कार्यभार 1 फरवरी से संभालेंगे।
ii. फि‍लहाल, वि‍प्रो के सीईओ टी. के. कुरि‍यन हैं, जिन्हें कंपनी का नया एक्‍जि‍क्‍युटि‍व वाइस चेयरमैन बनाया गया है। 
iii.टी. के. कुरि‍यन कंपनी के बोर्ड में 31 मार्च 2017 तक बने रहेंगे।
 
 
 
 
 

6.आईआरबी को मिला 10050 करोड़ का ऑर्डर
i.बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से जम्मू कश्मीर में जोजिला सुरंग के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-1 के निर्माण एवं रखरखाव के लिए 10050 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
ii.कंपनी ने जारी बयान में बताया कि डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन एवं हस्तांतरण आधारित यह परियोजना जम्मू कश्मीर के साथ ही लेह और लद्दाख के लोगों के लिए रणनीति, सामाजिक एवं आर्थिक द्रष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
iii.सर्दी के दिनों में जोजिला दर्रें के आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण एनएच-1 पर यातायात बाधित हो जाता है। ऐसे में 14.08 किलोमीटर लंबे जोजिला सुरंग के निर्माण से सभी मौसम में राजमार्ग पर यातायात संभव हो सकेगा।
iv.परियोजना के लिए छूट अवधि 22 साल है जिसमें सात साल की निर्माण अवधि शामिल है। कंपनी को काम शुरू करने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से 981 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। वहीं, परियोजना पूरी होने पर छूट अवधि के अंत तक साल में दो बार करके उसे शेष राशि मिलेगी।

7.सैफ कप: सातवीं बार चैम्पियन बना भारत
i.दक्षिण एशियाई फुटबाल में अपना दबदबा फिर से कायम करते हुए भारतीय फुटबाल टीम ने त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 2-1 से हराकर सातवीं बार सैफ कप खिताब पर कब्जा कर लिया है|
ii.निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री ने मैच के 101वें मिनट में भारत के लिए विजयी गोल दागा|
iii.इससे पहले दोनों टीमों के बीच निर्धारित समय का खेल 1-1 से बराबरी पर छूटा और मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई| मैच का पहला गोल अफगानिस्तान के लिए जुबैर अमिरी ने 70वें मिनट में किया. हालांकि भारत के स्ट्राइकर जेजे लालपेख्लुआ ने तेज पलटवार करते हुए 72वें मिनट में भारत को बराबरी दिला दी|

No comments:

Post a Comment