Saturday, January 30, 2016

डेली जी के अपडेट

1.समाज में योगदान देने वालों को मोदी ने सम्मानित किया
i.अवॉर्ड शो 'अमेजिंग इंडियंस' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के उन लोगों को पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित किया जो अपने जीवन को सिर्फ जीते ही नहीं बल्कि संवारते हैं और दूसरों की खुशी के लिए काम करते हैं|

ii.कार्यक्रम का आयोजन चैनल टाइम्स नाउ द्वारा किया गया था| 
iii.इस अवॉर्ड शो में 12 ऐसे साधारण भारतीयों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज में असाधारण योगदान दिया है|

2.चीन में एआईआईबी का कामकाज शुरू 
i.चीन के नेतृत्व वाले एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की शनिवार को औपचारिक शुरुआत हो गई|
ii.राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसका उद्घाटन किया है| भारत सहित 57 देश इसके संस्थापक सदस्य हैं|
iii.एआईआईबी की औपचारिक स्थापना 25 दिसंबर, 2015 को हुई थी| चीन के वित्त मंत्री लू जीवेई को एआईआईबी परिषद् का पहला चेयरमैन व पूर्व वित्त मंत्री जिन लीकुन को प्रेसिडेंट चुना गया था| बैंक का मुख्यालय बीजिंग में है और यह उर्जा, परिवहन, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में निवेश करेगा| 

3.उद्देश्य रेलवे इंजीनियरिंग ट्रैक, कार्य और अन्य नामक पुस्तक का तृतीय संस्करण का विमोचन किया
i.रेल राज्य मंत्री (राज्यमंत्री) मनोज सिन्हा ने नई दिल्ली में उद्देश्य रेलवे इंजीनियरिंग ट्रैक, कार्य और अन्य नामक पुस्तक का विमोचन किया|
ii.पुस्तक के लेखक प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर एमएम अग्रवाल हैं|
iii.पुस्तक के संशोधित और वृहत तृतीय संस्करण में 37 से अद्यतन अध्याय हैं जिनमे रेलवे इंजीनियरिंग के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर किया गया है|
iv.पुस्तक रेलवे में कार्यरत सभी पेशेवरों के लिए लिखी गयी है चाहे वे फील्ड में कार्यरत हों या कार्यालय में. पुस्तक में सिविल इंजीनियरिंग के लगभग सभी पहलुओं को शामिल किया गया है| जिनमे ट्रैक, पुल, और एस एंड टी, रोलिंग स्टॉक, बजट के पूर्व अनुमान और वित्त मामलों आदि जैसे विषयों को संबद्ध किया गया है|

4.मध्यप्रदेश का लगातार चौथी बार ‘कृषि कर्मण पुरस्कार’ के लिए चयन
i.कृषि कर्मण पुरस्कार भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010-11 में स्थापित किए गया था.
ii.कृषि कर्मण पुरस्कार के अंतर्गत खाद्यान्न और चावल, गेहूं, दलहन और मोटे अनाज की अलग-अलग फसलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय राज्यों को सम्मानित किया जाता है|

5.भारतीय फैशन डिजाइनर संकेत धीर वूलमार्क पुरस्कार से सम्मानित
i.अंतराष्ट्रीय प्रसिद्धी प्राप्त भारतीय फैशन डिजाइनर संकेत धीर को जनवरी 2016 में वूलमार्क पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| 
ii.धीर को पुरुष परिधानों
के क्षेत्र में इंटरनेशनल वूलमार्क पुरस्कार मिला| इस पुरस्कार की घोषणा 13 जनवरी 2016 को इटली के फ्लोरेंस शहर में की गई|
iii.सुकेत धीर पिछले चार साल में एक लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 46.8 लाख रुपये) की राशि वाला यह पुरस्कार हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने| 

6.61वां फिल्मफेयर : बाजीराव मस्तानी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवॉर्ड
i.61वें फिल्मफेयर अवार्ड्स बाजीराव मस्तानी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म घोषित किया गया है| फिल्म को 4 बड़े अवॉर्ड दिए गए|
ii.'बाजीराव मस्तानी' को साल की सबसे बेहतरीन फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है|
iii.रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया| संजय लीला भंसाली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया| प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला|

7.विदेशी मुद्रा से जुड़े आंकड़ों को साझा करने हेतु डीजीएफटी और वाणिज्यिक कर विभाग बिहार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए
i.विदेशी मुद्रा की प्राप्ति से जुड़े आंकड़ों को साझा करने हेतु वाणिज्यिक कर विभाग बिहार ने विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.बिहार सरकार की ओर से वाणिज्यिक कर विभाग की आयुक्त सह प्रधान सचिव श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी और विदेश व्यापार महानिदेशालय की अपर डीजीएफटी श्री डी.के. सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए|

8.अंकिता आनंद ने जीता 'लॉरेंजो नताली मीडिया पुरस्कार
i.दिल्ली की पत्रकार और लेखिका अंकिता आनंद को यूरोपीयन आयोग की ओर से 2015 के प्रतिष्ठित 'लॉरेंजो नताली मीडिया पुरस्कार' से नवाजा गया है।
ii.हरियाणा में खाप पंचायतों के फरमान का खतरा झेल रही युवतियों के सवेंदनशील जीवन पर लिखने वाली अंकिता को 'लॉरेंजो नताली मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| 
iii.हरियाणा के जिन इलाकों में महिलाओं के खिलाफ खाप संस्थाओं की हुकूमत चलती है वहां लेखिका ने कुछ खाप सदस्यों और महिलाओं के एक वर्ग का साक्षात्कार किया, जिनमें खेल से जुड़ी पुरस्कार विजेता रही शख्सियतें भी शामिल हैं| 

9.अब फ्लिपकार्ट पर बिकेगी एसयूवी, एक महीने में होगी डिलीवरी
i.यूटिलिटी वीइकल निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी 'केयूवी 100' की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के साथ टाइअप किया है| 
ii.18 जनवरी, 2016 से इस एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी| फ्लिपकार्ट के वाइस-प्रेजिडेंट (बिजनेस) अनिल गोटेटी ने बताया, 'उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आज हर कंपनी को ऑनलाइन रणनीति बनानी ही पड़ेगी| ऑटो-मोबाइल कैटिगरी में हुए इस एक्सक्लूसिव टाइअप से महिंद्रा को फायदा होगा| उपभोक्ता महिंद्रा की केयूवी 100 को फ्लिपकार्ट पर बुक कर सकेंगे.'
iii.फ्लिपकार्ट ने पिछले महीने ही अपनी वेबसाइट पर ऑटो-मोबाइल कैटिगरी लॉन्च की है और नए मॉडल के लिए 'एक महीने में डिलीवरी' का आश्वासन दिया है| 
iv.केयूवी 100 में कॉम्पैक्ट लाइटवेट इंजन लगाया गया है और इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है| महिंद्रा ने इसके पेट्रोल इंजन के बेस मॉडल की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रखी है, जबकि डीजल इंजन वैरिएंट का शुरुआती मॉडल 5,22,000 रुपये में उपलब्ध होगा| ये कीमतें पुणे शहर के लिए हैं|

10.रेल विकास कोष में एंकर निवेशक बनेगा विश्‍वबैंक : प्रभु
i.विश्वबैंक नये रेल विकास कोष में एंकर निवेश होगा जिसके उपयोग भारतीय रेल के कोष आधुनिकीकरण के वित्तपोषणा के लिए किया जाएगा| 
ii.प्रभु ने विश्वबैंक अधिकारियों ने अपनी बैठक के बाद कहा, ‘हमने रेल विकास कोष बनाने के लिए विश्वबैंक के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है| लेकिन अब हमने इस प्रक्रिया को आगे बढाया है.'|
iii.प्रभु ने कहा कि विश्वबैंक अन्य सह-निवेशकों के साथ इस नये कोष का एंकर निवेशक होगा|
 
11.इसरो और कुवैत वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान के बीच बाहरी अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन
i.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और कुवैत वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान (केआईएसआर) के बीच शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बाहरी अंतरिक्ष के उपयोग और अन्वेषण में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये हैं|
ii.इससे दोनों देशों के बीच कुछ अनुसंधान और अनुप्रयोग परियोजनाओं की पहल के लिए केआईएसआर द्वारा भारतीय दूरसंवेदी (आईआरएस) उपग्रहों से आंकड़ों का उपयोग, प्रशिक्षण और व्यवसायिक शर्तों पर दूरसंवेदी और संचार उपग्रहों के निर्माण और प्रक्षेपण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार होगा|
iii.पृथ्वी के दूरसंवेदी, उपग्रह संचार, उपग्रह नौवहन, अंतरिक्ष विज्ञान और बाहरी अंतरिक्ष की खोज जैसे क्षेत्रों में नई अनुसंधान गतिविधियों को अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने को विशेष प्रोत्साहन भी मिलेगा|

12.सुप्रसिद्ध नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का निधन
i.सुप्रसित्र भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और पद्मभूषण से सम्मानित मृणालिनी साराभाई का अहमदाबाद में निधन हो गया है| वह 97 वर्ष की थीं| 
ii.केरल में जन्मी मृणालिनी साराभाई ‘दर्पणा एकेडमी’ की संस्थापक थीं|
iii.मृणालिनी साराभाई को भारत सरकार की ओर से देश के नागरिक सम्मान ‘पद्मभूषण’ (1992) और ‘पद्मश्री’ (1965) से सम्मानित किया गया था. यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया, नॉविच यूके ने भी उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि दी थी|

13.पवन हंस ने की 7.76 करोड़ के डिविडेंड की घोषणा
i.सिविल एविएशन मंत्री पी अशोक गजपति राजू को पवन हंस ने डिविडेंड के तौर पर 3.96 करोड़ का चेक सौंपा।
ii.ओएनजीसी की पवन हंस में 49 फीसदी हिस्सेदारी है। पवन हंस ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 7.76 करोड़ रुपए डिविडेंड की घोषणा की है।
iii.पवन हंस मिनी रत्न कंपनी है, जिसमें ओएनजीसी की 49 फीसदी और भारत सरकार की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।

14.बिहार एवं झारखंड में एनएच-2 को छह लेन में बदलने के लिए सीसीईए की मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बिहार एवं झारखंड में राष्ट्रीनय राजमार्ग-2 पर औरंगाबाद - बिहार/झारखंड सीमा - बरवाअड्डा खंड को छह लेन में बदलने को मंजूरी प्रदान कर दी है|
ii.इस काम को राष्ट्रीरय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चरण-v के तहरत पूरा किया जाएगा| इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 222 किलोमीटर होगी|
iii.इस परियोजना में 4918.48 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जिसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास और निर्माण-पूर्व अन्य; गतिविधियों पर आने वाली लागत भी शामिल है|    

15.बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए भारत और विश्व बैंक के मध्य समझौता
i.केंद्र सरकार और विश्व बैंक(आईडीए) के मध्य बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना को लेकर 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय समझौता हुआ है|
ii.भारत की ओर से इस समझौते पर राज कुमार, संयुक्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग और विश्व बैंक की ओर से कंट्री डायरेक्टर, ओन्नो राहुल ने हस्ताक्षर किए हैं|
iii.इस समझौते के अंतर्गत बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए विश्व बैंक (आईडीए) द्वारा 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|
iv.परियोजना का उद्देश्य बाढ़ से बचाव और बेसिन के आस पास के क्षेत्रों में पैदावार को बढ़ावा देना है| 

16.उत्तर प्रदेश ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती
i.मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है|
ii.यह खिताब उत्तरप्रदेश ने दो बार विजेता रही बड़ौदा की टीम को 25 रनों से हराकर प्राप्त किया| 
iii.ज्ञात हो बड़ौदा की टीम वर्ष 2011-12 और वर्ष 2013-14 का यह खिताब जीत चुकी है| उत्तरप्रदेश की कप्तानी सुरेश रैना ने की और उत्तरप्रदेश की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी.

17.ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास
i.ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन हॉरित्ज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉरमैट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है|
ii.हॉरित्ज ने बिग बैश क्रिकेट लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स के मैच खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की| 
iii.मेलबर्न रेनगेड्स ने हॉरित्ज को सिर्फ एक मैच में खिलाया और इस मैच में उनके दो ओवर में 29 रन दूसर टीम ने बनाए|
iv.हॉरित्ज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को संन्यास का कारण अपना प्रदर्शन बताया|  

18.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एमआरएफ टायर्स को वैश्विक भागीदार घोषित किया
i.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एमआरएफ टायर्स को अपना वैश्विक भागीदार घोषित किया है|
ii.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ टायर्स ने इसके तहत एक चार वर्षीय करार का समझौता किया है|
iii.उपरोक्त समझौते के तहत एमआरएफ टायर्स वर्ष 2016-20 के दौरान विश्व क्रिकेट प्रतियोगिताओं में आईसीसी का वैश्विक भागीदार (ग्लोबल पार्टनर) होगा| 
iv.इन चार सालों में टी-20 विश्वकप 2016, आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 भी होने हैं| 

19.यूएनडब्ल्यूटीओ ने विश्व पर्यटन बैरोमीटर जारी किया
i.विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने वर्ष 2015 की क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में प्रवृत्तियों की समीक्षा की और 2016 के लिए संभावित आंकलन पर विश्व पर्यटन बैरोमीटर जारी किया है|

ii.रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो लगभग 1184 मिलियन है| वर्ष 2015 में 2014 की अपेक्षा 50 लाख अधिक यात्री दर्ज किए गए|
iii.2010 में पर्यटकों की संख्या में कमी के बाद 2015 तक औसत विकास दर में पिछले 6 वर्षों से लगातार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4 प्रतिशत या उससे अधिक बढ़त जारी है| 
iv.यूएनडब्ल्यूटीओ की रिपोर्ट के अनुसार दो वर्षों की तुलना में पर्यटकों के आगमन में कमी के बावजूद 2016 के लिए सूचकांक के परिणाम बड़े पैमाने पर सकारात्मक बने हुए हैं|

21.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगटोक में सिक्किम जैविक उत्सव- 2016 का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगटोक में ‘सिक्किम जैविक उत्सव-2016’ का उद्घाटन किया है| 
ii.इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने टिकाऊ खेती और किसान कल्याण पर आयोजित सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित किया है|
iii.प्रधानमंत्री ने सिक्किम ऑर्गेनिक के लोगो को भी डिजिटल तौर पर लांच किया है| उन्होंने सिक्किम में विकसित ऑर्किड की तीन किस्मों को भी लांच किया| 
iv.इसके साथ ही कृषि राज्य मंत्रियों, कृषि उत्पादन आयुक्तों और कृषि सचिवालयों के विभिन्न समूहों की पांच रिपोर्ट की प्रस्तुतियां प्रधानमंत्री के सामने रखी गईं|

22.परियोजना हरित बंदरगाह का शुभारंभ
i.शिपिंग मंत्रालय ने ‘परियोजना हरित बंदरगाह’ का शुभारंभ किया है| सतत विकास के लिए पर्यावरणीय परिप्रेक्ष्य का अंदाजा लगाते हुए मंत्रालय ने इस परियोजना को प्रारंभ किया, जिससे देश भर में फैले प्रमुख बंदरगाह और ज्यादा स्वच्छ एवं हरियाली युक्त हो जायेंगे|
ii.‘परियोजना हरित बंदरगाह’ के तहत दो कार्यक्षेत्र होंगे- पर्यावरणीय मुद्दों से जुड़ी ‘हरित बंदरगाह पहल’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’|
iii.हरित बंदरगाह पहल में 12 कदम शामिल होंगे, जिन्हें कठोरता के साथ समय पर क्रियान्वित किया जायेगा, ताकि लक्ष्य हासिल किये जा सकें| 

23.बीएसई ने एल्गो ट्रेडिंग परीक्षण सुविधा शुरू की
i.देश के प्रमुख एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने अपने इक्विटी और डेरिवेटिव प्लेटफार्म पर निवेशकों के लिए एल्गोरिदम ट्रेडिंग परीक्षण सुविधा शुरू की है।
ii.बाजार भागीदारों के लिए नई सेवा नि:शुल्क उपलब्ध होगी। iii.एल्गोरिदम ट्रेडिंग या एल्गो ट्रेडिंग का तात्पर्य एक्सचेंज पर उन ऑर्डरों से जो हाई फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल कर या आटोमेटेड एक्जिक्यूशन लॉजिक से सृजित होते हैं। 
iv.बीएसई ने बयान में कहा कि एल्गो परीक्षण की नई सेवा सिम्फनी फिनटेक साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ भागीदारी में शुरू की गई है। सदस्य लाइव बाजार आंकड़ों और ऐतिहासिक बाजार आंकड़ों से अपनी ट्रेडिंग रणनीतियों का परीक्षण कर सकेंगे।

24.फिल्मकार अनिल गांगुली का निधन
i.मशहूर फिल्मकार अनिल गांगुली का संक्षिप्त बीमारी के बाद 15 जनवरी 2016 को उनके निवास पर निधन हो गया है| वह 82  वर्ष के थे|
ii.गांगुली एक जाने-माने निर्देशक और पटकथा लेखक थे जिन्होंने 1970 के दशक से 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा में काम किया|
iii.उन्हें सबसे अधिक जया भादुड़ी अभिनीत ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ के लिए जाना जाता है| उन्हें ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ दोनों फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था|

25.विश्व बैंक ने आंध्र प्रदेश के चिड़ियाघर के विकास के लिए मदद देने की घोषणा की 
i.विश्व बैंक ने जनवरी 2016 में आंध्र प्रदेश के चिड़ियाघर के विकास के लिए मदद देने की घोषणा की है| इसके तहत विश्व बैंक विशाखापत्तनम में स्थित इंदिरा गांधी प्राणीविज्ञान पार्क के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 2 करोड़ डॉलर की मदद देगा| 
ii.इस चिड़ियाघर को हुदहुद चक्रवात के दौरान काफी नुकसान हुआ था|
iii.विश्व बैंक द्वारा इंदिरा गांधी प्राणीविज्ञान पार्क के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 2 करोड़ डॉलर की मदद कुल 37 करोड़ डॉलर की आंध्र प्रदेश आपदा सुधार परियोजना का हिस्सा है, जिसके लिए वर्ष 2015- 2020 के दौरान विश्व बैंक 25 करोड़ डॉलर की मदद प्रदान कर रहा है|

26.राजकोट में 11 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी
i.सौराष्ट्र व्यापार उद्योग महामंडल इस साल 11 फरवरी से पांच दिन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन करेगा ताकि विनिर्माताओं को अफ्रीकी देशों में अपने उत्पादों के निर्यात में मदद मिल सके। ii.महामंडल के अध्यक्ष पराग तेजुरा ने यहां कहा, 'व्यापार प्रदर्शनी यहां 11 फरवरी से शुरू होगी जहां 20 देशों से ज्यादा के प्रतिनिधि हिस्सा लेने आ रहे हैं जिनमें से ज्यादातर अफ्रीका के हैं।' 
iii.उन्होंने कहा, 'व्यापार प्रदर्शनी व्यापार, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण आदि पर चर्चा का मौका प्रदान करेगा।' उन्होंने कहा, ''सौराष्ट्र वाहन के कल-पुर्जे के विनिर्माण, निर्माण सामग्री के उत्पादन, रसोई के काम आने वाले बरतनों और नकली जेवरात का केंद्र है।'

27.गुंटर बटसेक टाटा मोटर्स के सीईओ एवं एमडी नियुक्त
i.गुंटर बटसेक टाटा मोटर्स ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये हैं|
ii.टाटा मोटर्स में एमडी का पद कार्ल स्लिीम के निधन के पश्चात् 26 जनवरी 2014 से खाली था| बटसेक अनुमानतः 15 फरवरी 2016 से कार्यभार ग्रहण करेंगे|
iii.बटसेक भारत और विदेश में कंपनी के सभी ऑपरेशन की अगुआई करेंगे| 
iv.स्पेफथ टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टरर में शामिल हैं और उनका पद सीईओ और डायरेक्टकर का है|
v.इससे पहले गुंटर बटसेक एयरबस के सीईओ थे तथा उससे पहले वे डेमलर एजी इंटरनेशनल ऑटोमोटिव में 25 वर्षों तक कार्यरत रहे|

28.ईगल्स के गिटारवादक ग्लेन फ्रे का निधन
i.जाने माने रॉक बैंड ईगल्स के सह-संस्थापक और गिटारवादक ग्लेन फ्रे का न्यूयार्क में निधन हो गया है| वह 67 वर्ष के थे|
ii.फ्रे संधिशोथ, एक्यूट अल्सरेटिव कोलाइटिस और निमोनिया जैसी बीमारी से जूझ रहे थे|
iii.द ईगल्स की एलबम ‘देअर ग्रेटेस्ट हिट्स 1971-75’ अमेरिका में बेस्ट सेलिंग एलबमों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा है|
iv.इस बैंड ने ‘डेसपेराडो’, ‘ऑलरेडी गोन’ और ‘टेक इट टू द लिमिट’ जैसे गानों में अमेरिकी संगीत के साथ रॉक संगीत का मिश्रण किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया|

29.ईको ने प्रभु मनी के साथ पेश की भारत-नेपाल रेमिटंस सेवा
i.मोबाइल आधारित वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी, ईको ने नेपाल के प्रभु मनी समूह के साथ भागीदारी में भारत-नेपाल रेमिटेन्स (धन भेजने की सुविधा) सेवा पेश करने की घोषणा की है। 
ii.कंपनी ने कहा, 'यह ईको का रेमिटेन्स सेवाओं के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ है। 
iii.इस उत्पाद की पेशकश के साथ ईको के एजेंट नेपाल के लिए मनीऑर्डर की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे। 
iv.इस सेवा से देश भर में 50 लाख नेपाली प्रवासियों को फायदा होगा।' 

30.रॉनी ओ सुलिवन ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता
i.रॉनी ओ सुलिवन ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता है| लंदन स्थित अलेक्सांद्रा प्लेस में खेले गये इस मुकाबले में उन्होंने बैरी हॉकिंस को 10-1 से हराया है|  
ii.ओ सुलिवन इससे पहले 1995,2005, 2007, 2009 एवं 2014 में ख़िताब जीत चुके हैं|
iii.वे मास्टर्स ख़िताब जीतने वाले भी सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं|
उन्होंने कुल 807 सेंचुरी ब्रेक्स बनाकर भी रिकॉर्ड बनाया है|

31.आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेटर अजित चंदीला पर आजीवन प्रतिबंध
i.बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने क्रिकेटर अजित चंदीला पर वर्ष 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है| 
ii.उन्हें बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता की धारा के उल्लंघन का दोषी पाया गया| इसके साथ ही मुंबई के बल्लेबाज हिकेन शाह पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया|
iii.बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्यों में ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह शामिल थे| 
iv.समिति ने चंदीला के साथी आरोपी पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ पर फैसला 12 फरवरी 2016 तक टाल दिया. उन्हें जवाब देने के लिये नौ फरवरी 2016 तक की मोहलत दी गई|

32.आईसीसी ने यूनिसेफ और बीसीसीआई के साथ ‘क्रिकेट फॉर गुड एंड टीम स्वच्छ कैंपेन” का शुभारम्भ किया
i.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 18 जनवरी 2016 को यूनीसेफ और बीसीसीआई के साथ मिलकर क्रिकेट फॉर गुड और टीम स्वच्छ अभियान का शुभारंभ किया है|
ii.क्रिकेट फॉर गुड, आईसीसी का सीएसआर अर्थात कॉर्पोरेट सामजिक उत्तरदायित्व है| जबकि ‘टीम स्वच्छ अभियान’ क्रिकेट फॉर गुड, के अंतर्गत चलाया जा रहा पहला कार्यक्रम है|
iii.वर्ष 2015 के अक्टूबर माह में आईसीसी और यूनिसेफ के मध्य पांच वर्ष का समझौता हुआ था| जिसका उद्देश्य क्रिकेट मचं की लोकप्रियता को देखते हुए इसका उपयोग विश्व और भारत में बच्चों के भले के लिए करना है|

32.ई-गवर्नेंस पर 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर में शुभारम्भ
i.ई-गवर्नेंस पर 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर, महाराष्ट्र में शुभारम्भ किया है| 

ii.इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं केन्द्रीय कार्मिक राज्य मंत्री, लोक शिकायत और पेंशन डॉ जितेंद्र सिंह ने किया ने किया है|
iii.इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से महाराष्ट्र सरकार और प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा किया गया है|

33.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुभाष चंद्रा की लिखित पुस्तक ‘द ज़ेड फैक्टर’ का विमोचन
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुस्तक “द ज़ेड फैक्टर : माय जर्नी एज़ द रॉन्ग मैन एट राइट टाइम” का नई दिल्ली में विमोचन किया है|
ii.यह पुस्तक एस्सेल/ज़ी ग्रुप के प्रचारक सुभाष चंद्रा की जीवनी है|
यह एक व्यक्ति के जीवन पर प्रकाश डालती है जो 20 वर्ष की आयु में मात्र 17 रुपये जेब में लेकर दिल्ली आया था और बिजनेसमैन बनने के सपने देखता था|
iii.आज, सुभाष चंद्रा के पास 6.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है तथा उनके ग्रुप का वार्षिक राजस्व 3 बिलियन डॉलर वार्षिक है|

34.मालडोवा की संसद ने पावेल फिलिप को प्रधानमंत्री नियुक्त किया
i.मोलडोवा की संसद ने पावेल फिलिप को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है| वे पिछले एक वर्ष में मोलडोवा के तीसरे प्रधानमंत्री बने|
ii.उनकी नियुक्ति से पहले वर्ष 2015 में चिरिल गबुरिची (जून 2015) एवं वलेरिऊ स्ट्रेलेट (अक्टूबर 2015) पद से इस्तीफा दे चुके हैं|
iii.पावेल फिलिप यूरोपियन गठबंधन के सदस्य है तथा पिछली सरकार में सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रह चुके हैं| 

35.उत्तर प्रदेश में किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को मंजूरी
i.कृषक दुर्घटना बीमा योजना के स्थान पर यूपी में मुख्यमंत्री ने किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को मंजूरी दी है| इस नई नीति को 1 अप्रैल 2016 से लागू करने का प्रस्ताव है|
ii.मंत्रिपरिषद ने राजस्व विभाग द्वारा संचालित कृषक दुर्घटना बीमा योजना को समाप्त करके उसके स्थान पर संस्थागत वित्त बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय के नियंत्रणाधीन मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को वित्तीय वर्ष 2016-17 अर्थात् 1 अप्रैल, 2016 से लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है|
iii.राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश के खातेदार/सह खातेदार कृषकों के लिए कृषक दुर्घटना बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है|
प्रदेश में निवास करने वाले ऐसे कृषक, जिनका नाम राजस्व अभिलेखों अर्थात् खतौनी में खातेदार/सह खातेदार के रूप में दर्ज है, को आच्छादित किया गया है|
iv.कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमा का आवरण मृत्यु की स्थिति में अधिकतम 5 लाख रुपए है और इसका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है|

36.उम्‍मेद भवन पैलेस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ होटल- सर्वेक्षण
i.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अनूठी पहचान बना चुके जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटल का खिताब मिला है|
ii.ट्रैवल साइट ट्रिपएडवाइजर द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पैलेस को दुनिया का सबसे अच्छा होटल आंका गया| गत वर्ष उम्मेद भवन में बतौर अतिथि आए करीब 840 पर्यटकों के फीडबैक विभिन्न समीक्षाओं व टिप्पणियों के आधार पर इसका चयन किया गया|
iii.इसमें से 767 ने इसे श्रेष्ठ बताया|

37.भारत एवं मॉरिशस के बीच बायोफार्मिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित सहयोग पर सहमति
i.भारत एवं मॉरिशस के बीच बायोफार्मिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित सहयोग पर सहमति बनी है| 
ii.इससे संबंधित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और मॉरिशस के बीच सहयोग संबंधी संयुक्त समिति की बैठक 21 जनवरी 2016 को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई है|
ii.उपरोक्त बैठक में सहयोग के सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया| सहयोग के जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें प्रशिक्षिकों के प्रशिक्षण के जरिए क्षमता निर्माण, सक्षम क्षेत्रों का सर्वेक्षण, प्रबंधकीय और तकनीकी कौशल, विपणन, प्रदर्शनी एवं व्यापार मेलों का आयोजन, व्यापार गतिविधियों का आदान-प्रदान, वित्त तक आसान पहुंच शामिल हैं|
iii.दोनों देशों ने उपरोक्त क्षेत्रों के अलावा कॉयर, खादी और हस्तशिल्प वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर भी सहमति व्यक्त की गई|

38.वर्ष 2015 पृथ्वी का सबसे गर्म वर्ष दर्ज किया गया
i.वर्ष 1880 से दर्ज किये जा रहे पृथ्वी के तापमान में वर्ष 2015 को सबसे गर्म वर्ष के रूप में दर्ज किया गया है|
ii.इसकी जानकारी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) एवं नेशनल ओशयनिक एंड एटमोसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने 20 जनवरी 2016 को जारी की|
iii.वर्ष 2015 में वैश्विक धरातल एवं सामुद्रिक तापमान अनुमानतः 1.62 डिग्री फारेनहाइट (0.90 डिग्री सेल्सियस) अधिक रहा| वर्ष 2015 में वैश्विक धरातल एवं सामुद्रिक तापमान अनुमानतः 1.62 डिग्री फारेनहाइट (0.90 डिग्री सेल्सियस) अधिक रहा.

39.अतुलेश जिंदल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नियुक्त 
i.वरिष्ठ राजस्व सेवा अधिकारी अतुलेश जिंदल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं| 
ii.उन्हें ए के जैन के स्थान पर नियुक्त किया गया है जिनका कार्यकाल जनवरी 2016 में समाप्त हो रहा है|
iii.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जिंदल को आयकर विभाग के इस पद के लिए नियुक्त किया है|

40.जम्मू कश्मीर में नई मंजिल योजना का शुभारम्भ
i.जम्मू-कश्मीर में पहली बार ‘नई मंजिल’ योजना शुरु की गई| 
ii.अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लिए इस नई पहल को आरम्भ किया है|
iii.योजना लड़कियों के लिए तीन संस्थानों में श्रीनगर में शुरू की गई|
ये संस्थान कौशल विकास केन्द्र, कश्मीर विश्वविद्यालय और दो मदरसे, पंपोर में मदरसा शाही-ए-हमादान और शादीपुर, बांडीपुरा में मदरसा इमाम सिद्दीक हैं|
iv.योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों की बालिकाओं को क्षेत्र के सात चिन्हित वर्गों में तीन महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा|

41.झेलम और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना हेतु विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन डॉलर का समझौता
i.भारत सरकार ने झेलम और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वित्तीय समझौता किया है| 
ii.इस वित्तीय समझौते पर भारत सरकार की तरफ से आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव राजकुमार और विश्व बैंक की तरफ से भारत में कंट्री डायरेक्टर ऑन्नो रूह्ल ने हस्ताक्षर किए हैं|
iii.इस आनुषांगिक समझौते पर केन्द्र की तरफ से आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव राजकुमार और जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव संदीप कुमार नायक ने हस्ताक्षर किए|

42.भारतीय ओलंपिक संघ ने आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया
i.भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने खेल प्रबंधन फर्म आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को अगले दो वर्षों के लिए मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया है|
ii.भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी पेशेवर खेल विपणन एजेंसी को ओलम्पिक खिलाड़ियों (ओलम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों) के लिए प्रायोजन राजस्व एकत्र करने के लिए रखा गया हो|
iii.ओलिंपिक इस वर्ष 5 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य रिओ डी जेनेरियो में ओलम्पिक खेलो का आयोज न किया जाएगा|
iv.आईओएस ने आगामी ओलंपिक के लिए 10 से 12 करोड़ का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है|
 
43.दोबारा बीजेपी अध्यक्ष चुने गए अमित शाह
i.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं|
ii.अध्यक्ष पद पर शाह के कार्यकाल के दौरान पार्टी की सदस्यता में तेजी से वृद्धि दर्ज हुई थी और चार राज्यों में पार्टी सत्ता में आई| 
iii.शाह के फिर पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी|

44.रवि चेल्लम ग्रीन पीस इंडिया के नये प्रमुख बने
i.प्रसिद्ध पर्यावरणविद रवि चेल्लम ने ग्रीन पीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक का पद भार संभाल लिया है| 
ii.एक गैर सरकारी संगठन ने इसकी घोषणा की है| 
iii.चेल्लम की नियुक्ति इस गैर सरकारी संगठन को एक नया आधार देने के उद्देश्य से की गयी है| 
iv.यह गैर सरकारी संगठन ‘‘कई सरकारी एजेंसियों से चुनौतियों का सामना कर रहा है|

45.गुजरात विधानसभा की पहली महिला डिप्टी स्पीकर, निर्मला गजवानी का निधन
i.गुजरात विधानसभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर और सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला गजवानी का राजकोट, गुजरात में निधन हो गया है|
ii.निर्मला गजवानी गुजरात विधानसभा की पहली महिला डिप्टी स्पीकर थीं|
iii.वह कच्छ जिले से गुजरात विधानसभा का सदस्य बनने वाली पहली महिला विधायक थी|


46.रक्षा मंत्री ने रांची में फहराया देश का सबसे बड़ा और उंचा तिरंगा झंडा
i.नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शनिवार को रांची के पहाड़ी मंदिर में देश का सबसे उंचा तिरंगा झंडा फहराया गया, इस तरह से झारखंड की भूमि में भारत ने इतिहास रच दिया। 
ii.यहां पहाड़ी मंदिर पर देश का सबसे ऊंचा और बड़ा तिरंगा फहराया गया। तिरंगा जमीन से 493 फीट की ऊंचाई पर है़। पहाड़ी मंदिर पर इसे 293 फीट लंबे पोल पर लगाया गया है़। 
iii.रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सुबह बटन दबाकर इस बड़े झंडे को फहराया। तिरंगा फहरते ही ग्लाइडर से पुष्प वर्षा भी हुई। 
iv.भगवान शिव का यह प्राचीन मंदिर धार्मिक आस्था के साथ देशभक्तों के बलिदान के लिए भी जाना जाता है। यह मंदिर देश का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां 15 अगस्त और 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फहराया जाता है। यहां यह परम्परा 1947 से ही चली आ रही है।

47.मच्छर जनित ज़ीका विषाणु का मामला अमेरिका में दर्ज
i.मच्छर जनित ज़ीका विषाणु वर्ष 2016 के जनवरी माह में चर्चा में रहा| यह विषाणु अमेरिकी महाद्वीप तेजी से फैल रहा है|
ii.इस मामले की पुष्टि टेक्सास, यूएसए में लैटिन अमेरिका से लौटे एक यात्री में की गई है|
iii.यह विषाणु जान लेवा नहीं है| इस विषाणु से माइक्रोसीफेली नामक बीमारी के जन्म की सम्भावना व्यक्त की जा रही है|
iv.इस बिमारी में नवजात का सर छोटा होता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है|

48.सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स जीत बजाया भारतीय डंका
i.भारत की पी वी सिंधु ने स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमर को सीधे गेम में हराकर मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीत लिया है।
ii.गौरतलब है कि सिंधु का यह मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड में दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2013 में भी यहां जीत दर्ज की थी।
iii. सिंधु ने शुरू से दबदबा बनाये रखकर 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-9 से जीत दर्ज करके अपना पांचवां ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता।
 
49.पुर्तगाल में रेबेलो डिसूजा ने जीता राष्ट्रपति चुनाव
i.पुर्तगाल के राष्ट्रपति चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) के उम्मीदवार मार्शेलो रेबेलो डिसूजा ने जीत दर्ज की है| 

ii.देश के चुनाव प्रशासन से संबंधित मंत्रालय के अनुसार, रेबेलो डिसूजा को कुल पड़े मतों में से 99 प्रतिशत की गिनती के बाद 52 प्रतिशत मत मिले हैं, जो उनकी जीत के लिए काफी हैं|
iii.रेबेलो (67) मार्च में देश के 20वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे| वह निवर्तमान राष्ट्रपति अनिबल कवाको सिल्वा की जगह लेंगे, जो पांच-पांच साल के अधिकतम दो कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति के रूप में सेवा दे चुके हैं|
iv.पुर्तगाल के संविधान में राष्ट्रपति को कोई कार्यकारी शक्तियां नहीं दी गई है| हालांकि, राष्ट्रपति के पास संसद भंग करने का अधिकार है|

50.धीरूभाई अंबानी और रजनीकांत को दिया जाएगा पद्म विभूषण
i.भारत सरकार ने पद्म पुरस्कार की घोषणा कर दी और उन नामों का ऐलान किया गया है, जिन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा| 
ii.इस बार 118 लोगों को चुना गया है| इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया जाएगा|
iii.अभिनेता रजनीकांत, मीडिया दिग्गज रामोजी राव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर को पदम् विभूषण के लिए चुना गया है|

51.भारत-फ्रांस के मध्य 16 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर
i.फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-फ़्रांस चंडीगढ़ बिज़नेस सम्मेलन के दौरान 16 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इन समझौतों में शहरी विकास, शहरी परिवहन, जल व कचरा प्रबंधन तथा सौर उर्जा जैसे क्षेत्रों से जुड़े समझौते भी शामिल हैं| 
iii.चंडीगढ़ में हुए समझौतों में शामिल इन कंपनियां में एलस्ताम ट्रांसपोर्ट, सीएएन, दसाल्त, ईडीएफ एनर्जी नोवेलस, एजिस, लयूमीप्लान, पोमागल्सकी, श्नाइडर इलेक्ट्रिक व थेलेस नाम प्रमुख हैं|

52.आरबीआई ने नए सुरक्षा मानदंडो के साथ 500 और 100 रूपऐ के नए नोट जारी करने की घोषणा की
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने नए सुरक्षा मानदंडो के साथ 500 और 100 रूपऐ के नए नोट जारी करने की घोषणा की है|
ii.भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले यह नोट महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के होंगे|
iii.डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर के हस्ताक्षरयुक्त इन बैंकनोटों के दोनों संख्या पैनलों में इन्सेट लेटर 'E’ होगा| बैंकनोट के पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष (2015) अंकित होगा|
iv.श्रृंखला 2005 के, पूर्व में जारी हुए बैंक नोटों जैसा रहेगा, किन्तु इन बैंकनोटों के अग्रभाग में बढ़ते आकार के अंक, ब्लीड रेखाएँ, तथा बड़े आकार के पहचान -चिह्न होंगे|

53.बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ: केवल बेटी होने पर माता पिता को मिलेगी संपत्ति कर में छूट
i.एजुकेशन मैनेजमेंट कॉरपोरेशन (ईडीएमसी) ने उन अभिभावकों को संपत्ति कर में छूट देने का फैसला किया है जिनके संतान केवल लड़कियां हैं|
ii.साथ ही उनकी संतान अगर सरकारी स्कूलों में जाती हैं तो संपत्ति कर में उन्हें 8.0 प्रतिशत छूट मिलेगी|  
iii.ईडीएमसी की स्थायी समिति अध्यक्ष के अनुसार जिन माता-पिता के संतान केवल लड़कियां हैं, उन्हें संपत्ति कर में 5.0 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है|

54.मुंबई सेंट्रल मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन बना
i.मुंबई सेंट्रल मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है|
ii.केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर में मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया है|
iii.रेल मंत्री के अनुसार इस तरह की मुफ्त वाई-फाई सुविधा को देश के सबसे व्यस्त 100 स्टेशनों तक विस्तारित किया जाएगा|
iv.इन 100 स्टेशनों में सफलता के पश्चात इस सुविधा को 400 अन्य स्टेशनों में भी विस्तारित किया जाएगा|

55.दैनिक जागरण कंज्यूमर सुपर ब्रांड पुरस्कार से सम्मानित
i.भारत का प्रमुख समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ वर्ष 2014-15 के लिए कंयूमर सुपर ब्रांड अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है| 
ii.नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावड़ेकर ने दैनिक जागरण के वरिष्ठ महाप्रबंधक (स्टैटजी व ब्रांड डेवलपमेंट) विनोद श्रीवास्तव को यह पुरस्कार प्रदान किया है|

56.भारत ने पहला दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप जीता
i.भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान टीम को हराकर पहला दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप खिताब जीता है|
ii.कोच्चि में खेले गये इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 44 रनों से हराया|
iii.पहले खेल में उतरी भरतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाये और पाकिस्तान की टीम को जीतने के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया है| जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम भारतीय लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पायी और पूरी टीम महज 164 रनों पर सिमट गयी|
iv.पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फाइनल तक कोई हार नहीं देखी थी जबकि भारत दूसरे स्थान पर था| लीग मैच में पाकिस्तान ने भारत को 19 रनों से हराया था|
 



Friday, January 22, 2016

डेली जी के अपडेट

1.केरल 100 फीसदी प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बना
i.दक्षिण भारतीय राज्य केरल देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने शत प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा का लक्ष्य हासिल कर लिया है| उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इसकी घोषणा की है| 

ii.उप राष्ट्रपति द्वारा इसकी घोषणा केरल यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल में की गई है|
iii.केरल द्वारा उपरोक्त लक्ष्य राज्य के साक्षरता मिशन अतुल्यरम के जरिये हासिल किया गया है| केरल के शिक्षा मंत्री पीके अब्दू् रब के अनुसार, प्राथमिक शिक्षा समतुल्यता कार्यक्रम ने राज्य में बड़ी सफलता हासिल की है|
iv.इसके तहत प्राप्त की जाने वाली शिक्षा चौथी कक्षा के समकक्ष है. इसके तहत जून 2015 में लगभग 2.6 लाख उम्मीदवार चौथी कक्षा के समकक्ष वाली परीक्षा में शामिल हुए और 2.2 लाख उम्मीदवार इसमें से उत्तीर्ण हुए|

2.केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने युवाओं के लिए नई कौशल पहल का शुभारम्भ किया
i.केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर युवाओं के लिए नई कौशल पहल का शुभारम्भ किया है| इसके तहत पर्यटन मंत्रालय ने क्षेत्रीय सेवा मानकों में सुधार के लिये 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर नई कौशल पहलों की शुरूआत की है|
ii.वाराणसी में मौजूदा सेवा प्रदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम: इसमें (घाटों और मंदिरों के आसपास) नाविकों, रिक्शा चालकों, पांडा, कुली, दुकानदार एवं  स्ट्रीट वेंडर्स को शामिल किया जायेगा। 
iii.प्रत्येक कोर्स चार दिन की अवधि का होगा और प्रशिक्षुओं की मजदूरी के नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा| 
iv.यह कार्यक्रम भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा| इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य धीरे-धीरे बेहतर पर्यटन विशिष्ट सेवा माहौल तैयार करना और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है| पहला कोर्स/बैच 12 जनवरी 2016 को शुरू होगा.

3.वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल जे एफ आर जैकब का निधन
i.वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद ढाका में पकिस्तानी सैनिकों के आत्मसमर्पण की पूरी प्रक्रिया को अंजाम देने वाले भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जे एफ आर जैकब (सेवानिवृत्त) का निधन हो गया है|
ii.वर्ष 1923 में जन्मे जैकब को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत और बांग्लादेश की आजादी में उनकी शानदार भूमिका के लिए जाना जाता है|
iii.तत्कालीन मेजर जनरल जैकब ने युद्ध के दौरान भारतीय सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं|

4.सुभाषिनी वसंत ‘नीरजा भनोट पुरस्कार’ से सम्मानित
i.नीरजा भनोट पैन एम ट्रस्ट ने सुभाषिनी वसंत को नीरजा भनोट पुरस्कार से सम्मानित किया है| वसंत को यह पुरस्कार अभिनेत्री सोनम कपूर के हाथों प्रदान किया गया| 
ii.सोनम कपूर फिल्म 'नीरजा' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं| यह फिल्म फरवरी 2016 में रिलीज होगी|
iii.सुभाषिनी वसंत वसंतरत्ना फाउंडेशन की संस्थापक हैं| इसके तहत वसंत ने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए एक फाउंडेशन की स्थापना की है| 
iv.उन्हें जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपनी नि:स्वार्थ, कुर्बानी देने के लिए वर्ष 2008 में (मरणोपरांत) सेना के सर्वोच्च सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था|.

5.अमिताभ बच्चन मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के आजीवन मानद सदस्य बने
i.बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन को कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहम्मदन स्पोर्टिंग का आजीवन मानद सदस्य बनाया गया है| 
ii.क्लब के अध्यक्ष सुल्तान अहमद ने बच्चन को आजीवन सदस्यता की प्रति सौंपी है|
iii.बच्चन क्लब की 125वीं वर्षगांठ पर वर्ष 2016 में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे|
iv.मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब, मोहन बागान एसी एवं ईस्ट बंगाल एफ सी मिलकर बिग थ्री के नाम से जाने जाते हैं|

6.उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया
i.उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने केरल के कोट्टायम में के आर नारायणन राष्ट्रीय दृश्य विज्ञान एवं कला संस्थान का उद्घाटन किया है|
ii.उपराष्ट्रपति ने उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि सिनेमा लोकप्रिय मनोरंजन का एक साधन है लेकिन यह जन-संचार का एक माध्यम भी है| 
iii.उन्होंने कहा कि दृश्य और वीडियो कलाकारों की हमारी भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले संस्थानों की आवश्यकता है| ये न केवल सौंदर्य रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता के साथ होने चाहिए बल्कि इनमें फिल्म और वीडियो निर्माण के तकनीकी और सहायक पहलू भी होने चाहिए|

7.ईपीएफओ ने 2015-2016 ई-गवर्नेंस के लिए नेशनल अवार्ड जीता 
i.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) शुरू करने के लिए 2015-16 का राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार जीता है। 
ii.यूएएन सुविधा, भारत में कहीं भी रोजगार बदलने पर भविष्य निधि जमा हस्तांतरित करने में कार्यकर्ताओं के लिये सक्षम व आसान बनाती है।
iii.ईपीएफओ ने ‘ई-गवर्नेंस में प्रौद्योगिकी के अभिनव प्रयोग’ श्रेणी में स्वर्ण पुरस्कार जीता है और सेवानिवृत्ति निकाय को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

8.नया रायपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस का शुभारंभ 
i.महान दार्शनिक, समाज सुधारक और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कल 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में अपरान्ह तीन बजे 20वां राष्ट्रीय युवा उत्सव प्रारंभ हो गया है।
ii.इस पांच दिवसीय युवा महोत्सव के उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी राष्ट्रीय युवा उत्सव का शुभारंभ करेंगे।

9.फास्ट ट्रैक बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए अरविंद पानगड़िया की अध्यक्षता में समिति गठित
i.केंद्र सरकार ने 90000 करोड़ की मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की निगरानी के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगड़िया की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है|
ii.समिति में अन्य सदस्यों के रूप में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल, विदेश सचिव एस जयशंकर, विभाग आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास और औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के सचिव अमिताभ कांत को शामिल किया गया है|
iii.यह सदस्य परियोजना के समग्र संचालन और तकनीकी मुद्दों, द्विपक्षीय संबंध, वित्तीय परिव्यय और 'मेक इन इंडिया' घटक पर ध्यान देंगे|
10.किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मिली मंजूरी
i.मोदी सरकार ने बाढ़, सूखा, तूफान और दूसरी प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे किसानों को सहायता देने के लिए ऐतिहासिक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है।

ii.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गयी। यह योजना एक अप्रैल से लागू होगी।
iii.केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि आजादी के बाद एक ऐतिहासिक फैसले में किसानों के लिए न्यूनतम प्रीमियम पर प्रधानमंत्री बीमा योजना को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इससे उनके लिए सुरक्षा कवच का काम करेगी। 
iv.उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जो दो फसल बीमा योजनाएं शुरू की गई थी, उनका प्रीमियम 15 प्रतिशत था और केवल 23 प्रतिशत किसानों ने ही यह बीमा कराया था। 
v.इसके अलावा इन बीमा योजनाओं में कई तरह की विसंंगतियां भी थी जिसे दूर कर सरकार नयी फसल बीमा योजना शुरू कर रही है जिसमें खरीफ फसल के लिये प्रीमियम मात्र दो प्रतिशत होगा और रबी फसल के लिये प्रीमियम डेढ़ प्रतिशत होगा।

11."ट्रेंड्स इन इंटरनेश्नल माइग्रेंट स्टॉक: द 2015 रीविज़न" शीर्षक से रिपोर्ट जारी
i.आर्थिक और सामाजिक मामलों के संयुक्त राष्ट्र विभाग के जनसंख्या प्रभाग ने “ट्रेंड्स इन इंटरनेश्नल माइग्रेंट स्टॉक: द 2015 रीविज़न” शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है|
ii.रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में भारत से 16 लाख लोग देश से बाहर रह रहे थे| यह विश्व में किसी देश से प्रवासियों की सबसे ज्यादा संख्या है|
iii.रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 तक सम्पूर्ण विश्व में ऐसे लोगों की संख्या लगभग 244 मिलियन थी जो अपने देश (जहां जन्म हुआ) को छोड़ कर दूसरे देश में रह रहे हैं|
iv.यह संख्या वर्ष 2000 की तुलना में 41 प्रतिशत की वृद्धि को प्रदर्शित करती है| इस प्रकार रिपोर्ट विश्व में बढ़ती हुई प्रविसियों की संख्या को प्रमाणित करती है|

12.भारत का पहला जैविक राज्य बना सिक्किम
i.तकरीबन 75,000 हेक्टेयर कृषि भूमि में टिकाउ कृषि कर सिक्किम भारत का पहला पूर्ण जैविक राज्य बन गया है। ‘सिक्किम जैविक मिशन’ के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनबालागन ने बताया कि दिसंबर के आखिर में हमने पूर्ण जैविक राज्य का दर्जा हासिल कर लिया है। 
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को गंगटोक में होने वाले टिकाउ कृषि सम्मेलन में इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।  
iii.आनबालागन ने बताया कि ‘जैविक उत्पाद के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम’ में निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप प्रक्रियाओं एवं सिद्धांतों को लागू कर करीब 75,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को क्रमिक रूप से प्रमाणिक जैविक भूमि में तब्दील किया गया।

13.राष्ट्रीय राजमार्गों की निगरानी के लिए एनएचएआई, इसरो और नेक्टार के मध्य समझौता
i.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्गों की निगरानी एवं प्रबंधन में प्रद्योगिकी के उपयोग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एवं प्रौद्योगिकी उपयोग एवं अनुसंधान के लिए पूर्वोत्तर केंद्र (नेक्टार) के अंतर्गत राष्ट्रीय दूर संवेदी केंद्र (एनआरएससी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.इस प्रौद्योगिकी का उपयोग राजमार्ग एवं ढांचागत परियोजनाओं को इनपुट मुहैया कराने में उपयोग होगा जिससे कि निर्माण एवं सड़क परिसंपत्ति प्रणाली के तहत डीपीआर तैयार करने, सड़कों को उन्नयत करने/चौड़ीकरण करने तथा सड़क क्षेत्रों की निगरानी में मदद मिलेगी|

14.नितिन गडकरी ने मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर दूसरे लिक्विड केमिकल बर्थ का उद्घाटन किया
i.केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर स्थित पीर पाऊ में दूसरे लिक्विड केमिकल बर्थ का उद्घाटन किया है|
ii.इससे बर्थ की कार्गो को संभालने की क्षमता बढ़कर 2.5 एम एम टी (मिलियन मीट्रिक टन) प्रतिवर्ष हो जाएगी|
iii.इसका निर्माण बड़े पार्सल उठाने एवं भारी उद्योगों में लागत में कमी लाने हेतु सागरमाला पहल के तहत किया गया है|




15.इंदिरा नूयी बनीं 'सबसे उदार छात्रा'
i.येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट अपने डीन का पदनाम पेप्सिको की भारतीय मूल की मुख्य कार्यकारी इंदिरा नूयी के नाम करेगा। 
ii.उन्होंने अपने शैक्षणिक संस्थान को अघोषित राशि प्रदान की है और वह यहां सबसे अधिक योगदान करने वाली पूर्व-छात्रा और पहली महिला हैं जिन्होंने इस शीर्ष प्रबंधन संस्थान के डीन पद के लिए दान किया है| iii.येल ने नूयी द्वारा दान में दी गई राशि का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि संस्थान के डीन पद के लिए दान और एक नवोन्मेष कोष की शुरुआत के मद्देनजर वह येल स्कूल आफ मैनेजमेंट की 'सबसे उदार स्नातक' बन गई हैं। 

16.भारत और जीआईसीए के मध्य पुणे की मूला मूथा नदी की सफाई के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर
i.भारत सरकार ने राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के अंतर्गत पुणे में मूला मूथा नदी की सफाई के लिए जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जीआईसीए) के साथ ऋण समझौते पर हस्तानक्षर कि‍ए हैं|
ii.जापान इस परियोजना के लिए 0.30 प्रतिशत वार्षिक ब्याएज दर से भारत सरकार को 19.064 बिलियन येन (लगभग 1000 करोड़ रूपऐ) का ऋण उपलब्ध‍ कराएगा|
iii.केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 990.26 करोड़ रूपऐ की अनुमानित लागत से इस परियोजना के लिए ऋण सहायता को मंजूरी दे दी गई है|
iv.परियोजना की लागत में भारत सरकार और परियोजना कार्यान्वित करने वाली एजेंसी, पुणे नगर निगम (पीएमसी) का हिस्सार क्रमश: 85:15 का अनुपात होगा|
v.इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार 841.72 करोड़ रूपऐ और पीएमसी 148.54 करोड़ रूपऐ देगी|

17.उमेश व त्रिलोक ने अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीता
i.अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जोधपुर के उमेश सांखला ने 2 स्वर्ण व एक रजत पदक, त्रिलोकराम ने 3 स्वर्ण पदक जीते| 
ii.प्रतियोगिता टाटा जमशेदपुर झारखण्ड में 4 से 9 जनवरी 2016 तक आयोजित की गयी|    
iii.पेशे से शिक्षक उमेश और रेलवे में कार्यरत त्रिलोक चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया|  
iv.उमेश सांखला ने 74 किलोग्राम पॉवर लिफ्टिंग में और त्रिलोकराम ने 83 में यह पदक हासिल किए हैं|
 
18.टैंक रोधी मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण
i.स्वदेश निर्मित तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक मिसाइल नाग का वर्ष 2016 के जनवरी माह में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है|

ii.यह परीक्षण राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया है|
iii.परीक्षण के दौरान मिसाइल ने 4 किमी दूर स्थित लक्ष्य पर सफलतापूर्वक हमला किया| 
iv.यह परीक्षण इमेजिंग इन्फ्रारेड सीक्र्स (आईआईएस) की क्षमता का परीक्षण करने के लिए रात्रि मैं किया गया|
v.इसके अतीरिक्त परीक्षण के दौरान थर्मल टारगेट सिस्टम का भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया|

19.भारत-नेपाल समझौता समीक्षा हेतु चार सदस्यीय ईपीजी का गठन
i.नेपाल सरकार ने भारत-नेपाल समझौता समीक्षा हेतु चार सदस्यीय ईपीजी का गठन किया है| 
ii.इसके तहत फरवरी 2016 में होने वाली नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. ओली की भारत यात्रा से पहले वहां की सरकार ने वर्ष 1950 की रणनीतिक शांति एवं मैत्री संधि समेत भारत के साथ के वर्तमान द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों के चार सदस्यीय समूह के गठन का फैसला किया है| 
iii.प्रधानमंत्री बनने के बाद ओली विदेश की अपनी किसी पहली यात्रा के रुप में भारत आएंगे|

20.भारत सरकार ने नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये
i.भारत सरकार ने नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं| 
ii.यह परियोजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा छह साल की अवधि (2016-21) के लिए लागू की जाएगी| इससे जल विज्ञान और जल प्रबंधन, कृषि उत्पादन प्रणाली, क्षमता निर्माण, निगरानी और मूल्यांकन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सहायता मिलेगी|
iii.नीरांचल परियोजना को पिछले साल अक्तूबर में मंत्रिमण्डल ने अपनी मंजूरी दी थी| 
iv.इस परियोजना का कुल बजट परिव्यय 2142 करोड़ रुपए है जिसमें 1071 करोड़ रुपए सरकार का हिस्सा और शेष 50 प्रतिशत विश्व बैंक का हिस्सा होगा| 

21.अभिनेता राजेश विवेक का निधन
i.बॉलीवुड अभिनेता राजेश विवेक का हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है| वे 66 वर्ष के थे|
ii.वे फ़िल्म 'लगान' और 'स्वदेश' में निभाए अपने किरदारों के लिए प्रसिद्ध थे. राजेश का हैदराबाद मं, निधन हुआ उस समय वे वहां शूटिंग पर थे|

22.श्याम बेनेगल के नेतृत्व वाले सेंसर बोर्ड पैनल में गौतम घोष और कमल हासन को शामिल किया
i.अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन और निर्देशक गौतम घोष 15 जनवरी 2016 को सेंसर बोर्ड में सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्थापित श्याम बेनेगल के नेतृत्व वाली समिति में शामिल हो गए हैं|
ii.सेंसर बोर्ड में पिछले महीनों में पैदा हुए कई विवादों पर नजर रखने और उनके निपटारे के लिए सरकार ने 1 जनवरी को पैनल का गठन किया था|
iii.पैनल के गठन के बाद यह आवश्यकता महसूस होने लगी कि देश में और अधिक क्षेत्रों को भी इसमे प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए|

23.रिजर्व बैंक ने एटीएम पर सभी बैंकिंग सुविधाएं दिए जाने की अनुमति दी
i.रिजर्व बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने की दिशा में कदम उठाते हुए एटीएम पर हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा देने की इजाजत दी है| 
ii.केंद्रीय बैंक के इस निर्णय से अब एटीएम ही अपने-आप में संपूर्ण बैंक होंगे| इस बदलाव के बाद ऋण के लिए आवेदन करने, ड्राफ्ट बनवाने, ऋण देने, रेलवे के टिकट निकलवाने, बिजली-पानी के बिल जमा कराने की सुविधा एटीएम पर ही मिल जाएगी|




24.जागृति पंड्या गुजरात की बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष नियुक्त
i.गुजरात के पूर्व गृहमंत्री हरेन पंड्या की पत्नी जागृति पंड्या को मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने बाल अधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है| 
ii.जागृति भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं|
iii.सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अंतर्गत गुजरात स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट एक्ट 2005 के तहत जागृति पंड्या को बाल अधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है|

25.‘धन प्रबंधन सेवा’ में प्रवेश करने वाला पहला सरकारी बैंक बना एसबीआई
i.एसबीआई के चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने बंगलुरु में ‘एसबीआई इनक्यूब’ नामक बैंक की स्थापना की है|
ii.इस स्थापना के साथ ही एसबीआइ ने ‘एसबीआइ एक्सक्लुसिफ’ नामक धन प्रबंधन सेवा की भी शुरुआत की है|
iii.एसबीआई इनक्यूब एक एसी शाखा है जो सिर्फ नए उद्योगपतियों के प्रति समर्पित है, प्रारंभ में यह बैंक नए उद्योगपतियों को सलाहकार सेवाएँ प्रदान करेगा. यह बैंक प्रारंभ में स्टार्ट-अप को किसी भी वाणिज्यिक ऋण की सुविधा नहीं प्रदान करेंगे.
iv.इसके माध्यम से नए उद्यमियों को कानूनी मुद्दों, कराधान मुद्दों आदि के बारे में जानकारी एक छत के नीचे देना संभव होगा|

26.भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर ने डार्क मैटर की पहचान के लिए ग्लैक्टो– सेसिमिक विधि विकसित की
i.भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक सुकन्या चक्रवर्ती के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने डार्क मैटर की प्रधानता वाली छोटी आकाशगंगाओं का पता लगाने के लिए एक नई विधि– ग्लैक्टोसेसिमोलॉजी विकसित की है|
ii.रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क की असिस्टेंट प्रोफेसर सुकन्या चक्रवर्ती ने 7 जनवरी 2016 को किस्सिम्मी में अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में जानकारी दी| इसे द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स को दे दिया गया है|
iii.डार्क मैटर काल्पनिक  पदार्थ है जिसे टेलिस्कोप के जरिए नहीं देखा जा सकता लेकिन ब्रह्मांड का 85 फीसदी हिस्सा इसी से बना है. यह आज के भौतिक शास्त्र की सबसे बड़ी विचित्रता है और अभी तक  इसे पूरी तकह से समझा नहीं जा सका है|

27.ब्रिटिश अभिनेता एलन रिकमैन का निधन
i.ब्रिटिश अभिनेता एलन रिकमैन का लन्दन में निधन हो गया है| वह 69 वर्ष के थे|
ii.रिकमैन थिएटर के भी अच्छे कलाकार थे| उन्हें ‘डाई हार्ट’, ‘लव एक्चुली’ और ‘हेरी पोर्टर’ में उनके अभिनय के लिए जाना जाता था|
iii.रिकमैन ‘रॉयल शेक्सपियर कंपनी’ के एक सदस्य थे जो आधुनिक और शास्त्रीय थिएटर प्रस्तुतियों दोनों में प्रदर्शन करती है|
iv.‘हेरी पोर्टर’ में प्रोफेसर स्नेप का इनका किरदार दर्शको द्वारा बहुत सरहाया गया है|

28.रोनाल्डिन्हो, नागजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
i.पूर्व बार्सिलोना और एसी मिलान के खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो को नागजी इंटरनेशनल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है|
ii.यह टूर्नामेंट 5 फ़रवरी 2016 से 21 फ़रवरी 2016 के मध्य कोझीकोड, केरल में निगम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा|
iii.यह दिग्गज फुटबॉलर ब्राजील की 2002 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा था|
iv.यह टूर्नामेंट 21 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है|

29.रूस के टेनिस खिलाड़ी मरात साफिन अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम में शामिल
i.रूसी टेनिस महासंघ ने विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी मरात साफिन को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने कि घोषणा की है|
ii.साफिन को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने का आधिकारिक समारोह 16 जुलाई 2016 को आयोजित किया जाएगा|
iii.रूसी टेनिस खिलाड़ी साफिन को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल करने की घोषणा वर्ष 2015 के अक्टूबर माह में की गई थी|