1.मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ
i.प्रदेश
में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आयोजित बर्ड फेस्टिवल का
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को औपचारिक उद्घाटन किया है।
ii.इससे
पहले शुक्रवार से बाह तहसील स्थित जरार गांव के चंबल सफारी लॉज में देश
विदेश से आए एक सैकड़ा पक्षी विज्ञानियों नें विलुप्त होती जा रहीं पक्षियों
की दुर्लभ प्रजातियों पर मंथन शुरु किया।
iii.उत्तर प्रदेश में हर साल 4 दिसंबर को बर्ड फेस्टिवल मनाया जाएगा।
2.56 NBFC कंपनियों का लाइसेंस कैंसिल

ii.आरबीआई ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि कई कंपनियां रेग्युलेटरी नॉर्म्स को फॉलो नहीं कर रहीं थी।
iii.जिन कंपनियों के लाइसेंस कैंसिल हुए हैं उनमें सबसे ज्यादा 16 कंपनियां कोलकाता और 10 मुंबई से हैं।
3.प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना दिवस पर दी बधाई
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2015 को 44वें नौसेना दिवस पर नौसेनाकर्मियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
ii.देश
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान नौसेना के ऑपरेशन त्रिडेंट की याद
में हर साल चार दिसम्बर को नौसेना दिवस के रूप में मनाता है।
iii.प्रधानमंत्री
मोदी ने ट्वीट किया, "भारत को मजबूत और शूरवीर नौसेना पर गर्व है, जो
हमेशा राष्ट्र की रक्षा के लिए खड़ा रहा है। नौसेना दिवस पर नौसेनाकर्मियों
को शुभकामनाएं।"
4.देश भर अंतर्राष्ट्रीय वालंटियर दिवस मनाया गया
i.शहर
की समाजसेवी संस्था मिशन जागृति ने डबुआ कालोनी लेजर वैली पार्क में
अंतरराष्ट्रीय वालंटियर दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
ii.इस
मौके पर संस्था के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक ने संस्था के सदस्यों एवं
पदाधिकारियों की तारीफ़ करते हुए कहा कि आप सब के परिश्रम के कारण ही
संस्था शहर में समाजसेवाओं को अंजाम तक पहुंचाती है।
iii.उन्होंने
कहा कि संस्था में इस वर्ष लगभग आधा दर्जन रक्तदान शिविर लगाकर लगभग पांच
सौ यूनिट रक्त एकत्रित किया जिसमे संस्था के वालंटियर्स का बहुत बड़ा योगदान
रहा।
i.केंद्रीय
वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि छोटे कारोबारियों को अब तक
मु्द्रा योजना के तहत 42 हजार करोड़ रुपए का लोन दिया जा चुका है।
ii.उन्होंने
बताया कि मुद्रा स्कीम के तहत अप्रैल से अब तक लगभग 66 लाख लोगों को 10
लाख रुपए तक का लोन दिया जा चुका है, ताकि वे अपना बिजनेस शुरू कर सकें|
6.फेसबुक ने भारत में किया लघु एवं मध्यम उपक्रम परिषद का गठन

ii.वैश्विक स्तर पर यह फेसबुक द्वारा गठित दूसरी लघु एवं मध्यम उपक्रम (एसएमई) परिषद है।
iii.पहली परिषद अमेरिका में बनी थी। 4.5 करोड़ छोटे कारोबार ग्राहकों से जुड़ने के लिए फेसबुक पेज का सक्रियता से उपयोग करते हैं।
iv.छोटे
एवं मध्यम उपक्रम भारत के 40 प्रतिशत निर्यात का परिचालन करते हैं ।
उन्होंने कहा भारत में फेसबुक पेज के साथ 20 लाख से अधिक छोटे कारोबार
जुड़े हैं।
7.झारखंड 'यूडीएवाई' योजना में शामिल
i.झारखंड
सरकार ने यूडीएवाई योजना (उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना) में शामिल होने
के लिए बिजली मंत्रालय को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी है|
ii.बिजली
वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की वित्तीय और परिचालन क्षमताओं में सुधार लाने
के लिए यूडीएवाई (उज्जवल डिस्कॉम आश्वासन योजना) योजना शुरू की गई है|
iii.इस योजना से 30 सितंबर 2015 की स्थिति के अनुसार, संबंधित राज्य दो वर्षों में डिस्कॉम का 75 प्रतिशत से अधिक का ऋण ले सकते हैं|
iv.यूडीएवाई के जरिए राज्य सरकारों को अपने ऋण का स्वैच्छा से पुनर्गठन को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहन दिया जाता है।
8.खान एकेडमी-टाटा ट्रस्ट देंगे ऑनलाइन शिक्षा

ii.टाटा ट्रस्ट पांच साल तक खान एकेडमी को देश में आनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जरूरी ढांचा तैयार करने में मदद करेगा|
iii.इस
मदद के तहत कंटेंट तैयार करने से लेकर शिक्षकों की टीम बनाना भी शामिल है|
खान अकादमी बिना किसी शुल्क लिए बच्चों के लिए शिक्षा कार्यक्रम तैयार कर
मुफ्त उपलब्ध कराती है|
9.प्रभु ने पहली डबल-डेकर गोवा-मुंबई शताब्दी रेलगाड़ी को दिखाई हरी झंडी

ii.यह रेलगाड़ी गोवा के मडगांव स्टेशन और मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच सप्ताह में तीन फेरे लगाएगी।
iii.पारसेकर ने इस मौके पर कहा कि यह देश में अपनी तरह की पहली रेलगाड़ी है और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
iv.रेलगाड़ी
में आठ कोच हैं। हर कोच में 120 सीटें हैं। मडगांव से लोकमान्य तिलक
स्टेशन के बीच की दूरी यह करीब 12 घंटे में पूरी करेगी।
10.भारत में निवेश करने के मामले में सिंगापुर शीर्ष पर

ii.डिपार्टमेंट
ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष
में अप्रैल-सितंबर के दौरान भारत ने सिंगापुर से 6.69 अरब डालर (43,096
करोड़ रुपए) का एफडीआई आकर्षित किया। जबकि इस दौरान मॉरिशस से 3.66 अरब
डालर का विदेशी निवेश आया।
11.अम्बेडकर की स्मृति में 10 और 125 रुपए के सिक्के

ii.ये सिक्के बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जा रही उनकी पुण्यतिथि पर जारी किए गए।
iii.मोदी
ने कहा कि अंबेडकर और भारत के संविधान की इस देश में हमेशा चर्चा होनी
चाहिए और 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाना इस दिशा में एक कदम था।
11.काहेर काजेम जनरल मोटर्स (इंडिया) के प्रमुख नियुक्त

ii.जनरल मोटर्स के
कार्यकारी उपाध्यक्ष और जीएम इंटरनेशनल के अध्यक्ष स्टेफान जैकोबी ने काजेम
की नियुक्ति की घोषणा 6 दिसंबर 2015 को की|
iii.काजेम
वर्तमान में जीएम इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं और वह अरविंद
सक्सेना की जगह लेंगे जिन्होंने सेवा से निवृत्त होने का फैसला किया है|
12.भारत में सशस्त्र सेना ध्वज दिवस मनाया गया
i.भारत
भर में सशस्त्र सेना ध्वज दिवस मनाया गया है| इसका आयोजन भारत में
नागरिकों द्वारा सेना के समाज कल्याण हेतु धनराशि जमा करने के लिए किया
जाता है|
ii.ध्वज दिवस के उपलक्ष्य
पर भारतीय थल सेना, वायु सेना एवं नेवी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
कराये गये जिसमें सेना द्वारा देश की सुरक्षा हेतु किये गये प्रयासों को
दर्शाया गया है|
iii.टोकन फ्लैग और
कार फ्लैग गहरे नीले, हल्के नीले एवं लाल रंग के होते हैं जो जिला सैनिक,
केंद्रीय सैनिक बोर्ड एवं राज्य सैनिक बोर्ड को दर्शाते हैं|
13.ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी विश्व लीग फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को हराया

ii.भारत ने
दुनिया की नंबर दो और गत चैम्पियन नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूट आउट में 3-2
से पराजित किया और टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा है|
iii.भारत को इस जीत के लिए कांस्य पदक दिया गया है|
14.महाराष्ट्र, विधानमंडल में ऑनलाइन प्रश्नों की अनुमति देने वाला देश का पहला राज्य बना
i.महाराष्ट्र
देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसके विधानमंडल सदस्य प्रश्नों को
ऑनलाइन माध्यम से पूछ सकते हैं| यह घोषणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के
दौरान की गई है|

iii.इस
वेबसाइट का प्रयोग इस वर्ष के शीतकालीन सत्र से प्रारंभ हो गया है| इस कदम
से अनुमान है की कुल खर्च में 20 प्रतिशत की कमी आएगी|
15.भारत-रूस द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास, इंद्रा नेवी-15, विशाखापत्तनम में आरंभ
i.भारत
और रूस के मध्य द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास विशाखापत्तनम में आरंभ हुआ है|
यह भारत और रूस की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास और दोनों
देशों के बीच सामरिक संबंधों का प्रतीक है|
ii.आईएनडीआरए (इंद्रा) नेवी का 8वां संस्करण बंगाल की खाड़ी में 12 दिसम्बर 2015 तक आयोजित किया जाएगा|
16.राजस्थान में 126 मेगावाट की प्रतापगढ़ पवन परियोजना की शुरुआत
i.ऊर्जा
उत्पादन कंपनी वेलस्पन रिन्यूवल एनर्जी ने को राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले
में 126 मेगावाट पवन परियोजना के शुरू करने की घोषणा की है|
ii.यह 126 मेगावाट प्रतापगढ़ पवन परियोजना वेलस्पन रिन्यूवल एनर्जी पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी पवन परियोजना है|
iii.यह
परियोजना 290 मिलियन यूनिट स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगी और वार्षिक
211922 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी| कंपनी ने इस परियोजना में 840
करोड़ रुपए का निवेश किया है|
17.भारत ने 8 विभिन्न बायोम्स को मॉनिटर करने हेतु आईएलटीईओ कार्यक्रम आरंभ किया

ii.इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक-पारिस्थितिक चुनौतियों पर नज़र रखना है तथा भारत में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है|
iii.इस कार्यक्रम के तहत होने वाले अध्ययन में पर्यावरण अनुकूलन के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में बताया जायेगा|
18.बीजिंग में वायु प्रदूषण को लेकर पहली बार 'रेड अलर्ट' जारी
i.चीन
की राजधानी में भयंकर वायु प्रदूषण को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया गया
है। चेतावनी जारी होने के साथ ही अधिकारियों ने स्कूलों को बंद करने तथा
विशेष प्रकार के वाहनों और कारखानों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया
है।
ii.2.2 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या
वाला यह शहर धुंध की मोटी चादर की तह में छुपा हुआ है और आने वाले महीनों
में स्थिति और खराब होने की आशंका है।
iii.सरकारी
संवाद समिति 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार, बीजिंग ने वायु प्रदूषण संबंधी
अलर्ट को 'नारंगी' रंग से बढ़ाकर 'सर्वाधिक लाल' कर दिया है।
19.भारतीय नौसेना की एलसीयू एमके 4 परियोजना के पांचवे पोत का जलावतरण

ii.युद्ध पोत एलसीयू एमके 4 परियोजना का हिस्सा है| वाइस एडमिरल ए वी सुभेदार ने पोत का विधिवत जलावतरण कराया|
iii.पोत
की तैनाती विविध प्रकार की भूमिकाओं वाली गतिविधियों यथा बीचिंग
ऑपरेशन्स, मानवीय एवं आपदा राहत कार्यों तथा दूरदराज के टापुओं से लोगों
को निकालने के लिए की जाएगी|
20.एटलस वी रॉकेट सिग्नस कार्गो अंतरिक्ष यान आईएसएस के लिए लांच

ii.इस मिशन से अंतरिक्ष
प्रोयगशाला और उसमें रह रहे छह अंतरिक्ष यात्रियों को प्रयोगों, उपकरणों
सहित अधिकाधिक विज्ञान संबंधित सुविधाएं और कई शोध जांचों व अन्य चीजें
उपलब्ध कराई जाएगी|
iii.रॉकेट
युनाइटेड लांच एलायंस एटलस वी रविवार को फ्लोरिडा के केप कार्निवल एयरफोर्स
स्टेशन परिसर 41 से कार्गो अभियान को लांच किया गया|
21.लोकसभा में परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक, 2015 प्रस्तावित
i.केंद्र सरकार ने लोकसभा में परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक, 2015 पेश किया है|

ii.इस विधेयक के माध्यम से परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 में संशोधन किया जाएगा|
iii.वर्तमान
में भारत में परमाणु ऊर्जा से सम्बंधित कार्य का संचालन न्यूक्लीयर पॉवर
कॉर्परेशन इण्डिया लिमटेड(एनपीसीआईएल) और भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम
लिमिटेड (भाविनी) द्वारा किया जाता है|
i.सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी टेक महिंद्रा को दुबई में फोर्ब्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.महिंद्रा
समूह की बहुराष्ट्रीय कम्पनी टेक महिंद्रा को ‘फोर्ब्स टॉप 100 मिडिल ईस्ट
- ग्लोबल मीट्स लोकल 2015’ पुरस्कार दिया गया है|
iii.यह पुरस्कार फ़ोर्ब्स मिडिल ईस्ट द्वारा आयोजित किया गया था|
23.भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी को मिलेगा उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार
i.भारतीय
मूल के एक अमेरिकी उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति फ्रैंक इस्लाम को उनकी
उपलब्धियों और विदेश में उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्तर प्रदेश रत्न
पुरस्कार किया जाएगा।
ii.आजमगढ़
जिले में पैदा हुए 63 वर्षीय इस्लाम को चार जनवरी को आगरा में उत्तर
प्रदेश प्रवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्मानित करेंगे।
iii.उत्तर
प्रदेश रत्न पुरस्कार से राज्य में जन्मे प्रवासी भारतीय को उनकी
उपलब्धियों और उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मनित किया जाएगा।
24.एमएसडीई एवं डीएचआई ने विनिर्माण क्षेत्र में कौशल विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

ii.समझौता ज्ञापन कैपिटल गुड्स और मोटर वाहन क्षेत्र पर केंद्रित है|
iii.इस
समझौता ज्ञापन का उद्देश्य उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना करना एवं
प्रशिक्षण शिक्षा और अनुसंधान के लिए विभिन्न स्थानों पर विनिर्माण
प्रौद्योगिकी के बहु स्थान राष्ट्रीय संस्थान खोलना है, जिसमें सार्वजनिक
क्षेत्र के उपक्रमों जैसे एचएमटी, भेल एवं आईएल की सुविधाओं का लाभ उठाना
है|
25.चांगी एयरपोर्ट के साथ AAI की पार्टनरशिप

ii.गुवाहाटी के एक
समारोह में AAI के चेयरमैन आर के श्रीवास्तव ने कहा, ''नवंबर के आखिरी
हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे के समय ही इस समझौते
पर हस्ताक्षर हुआ था।'' iii.यह समझौता इस बात का संकेत है कि भारतीय
एयरपोर्ट्स में ग्लोबल इंटरेस्ट बढ़ रहा है। देश में ट्रैवल डिमांड की
ग्रोथ को बनाए रखने के लिए एयरपोर्ट्स का मॉडर्नाइजेशन बहुत जरूरी है।
26.फीफा क्लब विश्व कप और अलीबाबा ई-ऑटो के मध्य समझौता
i.फीफा क्लब विश्व कप और अलीबाबा ई-ऑटो के मध्य 8 वर्षों का समझौता हुआ है| यह समझौता वर्ष 2015 से वर्ष 2022 के लिए हुआ है|
ii.अलीबाबा
ई-ऑटो, विश्व की सबसे बड़े ऑनलाइन और मोबाइल कॉमर्स समूह अलीबाबा का एक
ब्रांड है जिसने वर्ष 2016 से शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉरपोरेशन
(एसएआईसी) के साथ एक इन्टरनेट कार को शुरू करने की योजना बनाई है|
iii.इस समझौते का उद्देश्य फीफा क्लब विश्व कप को वैश्विक मंच पर पहचान प्रदान करना है|
27.न्यूजीलैंड औपचारिक रूप से एआईआईबी का नया सदस्य बना

ii.न्यूजीलैंड के एआईआईबी से जुडऩे से बैंक के संचालन के लिए आवश्यक 50 प्रतिशत हिस्सेदारी पूरा करने में मददगार हो सकता है|
iii.एआईआईबी का औपचारिक रूप से संस्थापक सदस्य बनने वाला न्यूजीलैंड नौंवा देश है|
न्यूजीलैंड एआईआईबी की स्थापना पर चर्चा में शामिल होने वाला पहला विकसित पश्चिमी देश है|
iv.न्यूजीलैंड का पेडअप कैप्टल 125 मिलियन न्यूज़ीलैंड डॉलर होगा| जो उसे पाँच वर्षों में देना होगा|
28.कालाधन विदेश भेजने के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर: जीएफआई रिपोर्ट
i.अमेरिका
की अनुसंधान एवं सलाहकार संस्थान ग्लोबल फिनांशल इंटेग्रिटी (जीएफआई)
द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत कालाधन विदेश में जमा करने के मामले
में चौथे स्थान पर है|
ii.इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2004 से वर्ष 2013 के बीच देश से 51 अरब डालर सालाना बाहर ले जाया गया है|
iii.जीएफआई
द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, चीन सालाना 139 अरब डालर की कालाधन निकासी
के साथ इस सूची में शीर्ष पर है जिसके बाद रूस (104 अरब डालर सालाना) और
मेक्सिको (52.8 अरब डालर सालाना) का स्थान है|
29.फीफा रेफरी एसके भट्टाचार्य का निधन
i.अंतरराष्ट्रीय
फुटबॉल महासंघ (फीफा) के पूर्व रेफरी एसके भट्टाचार्य का पश्चिम बंगाल के
चंदनपुर में निधन हो गया है| वह 87 वर्ष के थे|
ii.देश के मशहूर फुटबॉल रेफरी रहे भट्टाचार्य ने तेहरान में हुये 1972 एशिया कप फाइनल्स में टूर्नामेंट की निगरानी की थी|
iii.वह
भारत में आयोजित देश के शीर्ष फुटबॉल टूर्नामेंटों के फाइनल मुकाबलों में
रेफरी रहे थे जिसमें डुरंड कप, डीसीएम ट्राफी और आईएएफ शील्ड टूर्नामेंट
शामिल हैं|
30.आईपीएल में राजकोट व पुणे नई टीम होंगी

ii.पुणे टीम
की फ्रेंचाइजी संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग कंपनी को और राजकोट की
फ्रेंचाइजी इंटेक्स मोबाइल कंपनी के हिस्से में आई। आईपीएल का नौवां
संस्करण 8 अप्रैल से 29 मई 2016 के बीच खेला जाएगा।
iii.स्पॉट
फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिकों
के फंसने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों टीमों पर आईपीएल के अगले दो
संस्करणों के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
31.साल के सबसे अच्छे बैडमिंटन खिलाड़ी चुने गए लांग, मारिन
i.चीन
के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी चेन लांग को विश्व बैडमिंटन महासंघ
(बीडब्ल्यूएफ) के पुरुष वर्ग में और स्पेन की कैरोलिना मारिन को महिला वर्ग
में प्लेयर ऑफ दि ईयर का खिताब मिला है। ii.भारत की सायना नेहवाल भी साल
की सबसे अच्छी महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में शामिल थीं लेकिन सायना
को यह खिताब नहीं मिल सका।
iii.चेन
और कैरोलिन ने इस साल मेटलाइफ बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपरसीरीज के टूर में
पांच-पांच खिताब जीते हैं और दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप के महिला और पुरुष
एकल वर्ग में अपने-अपने खिताबों को कायम रखा।
iv.दक्षिण
कोरिया के व्हीलचेयर खिलाड़ी ली साम सेओप ने पुरुष वर्ग में और हैले सोफी
सागोए ने महिला वर्ग में पैरा-बैडमिंटन ’प्लेयर ऑफ दि ईयर’ का खिताब हासिल
किया। चीन के युवा प्रतिभा झेंग सिवेई को ’मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ दि
ईयर’ का खिताब मिला।
32.नमामि गंगे परियोजना हेतु जल संसाधन मंत्रालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ समझौता किया
i.नमामि
गंगे परियोजना की सफलता हेतु जल संसाधन मंत्रालय ने मानव संसाधन विकास
मंत्रालय के साथ एक समझौता किया है| गंगा नदी को अविरल एवं स्वच्छ बनाने
हेतु केंद्र सरकार द्वारा नमामि गंगे परियोजना शुरू की गई है|

iii.इसमें मुख्य रूप से
ग्रामीण स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट का पुनर्उपयोग, गंगा पर केन्द्रित करते हुए
पर्यावरण पर व्यस्क शिक्षा, सर्वाधिक प्रदूषित उपनदियों, रामगंगा, काली और
यमुना के लिए खासतौर पर विकास परियोजनाएं, ई-प्रभा और जनभागीदारी का
निर्धारण शामिल है|
33.जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल बनीं टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर’
i.टाइम मैगजीन ने वर्ष 2015 के दिसम्बर माह में जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल को 'पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है|

iii.यह सम्मान प्रत्येक वर्ष उन लोगों को दिया जाता है जो वर्ष में अत्याधिक चर्चा(सकरात्मक और नकारात्मक) में रहें हो|
34.विश्वभर में मानवाधिकार दिवस मनाया गया

ii.इस
दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार
कार्यालय ने हमारे अधिकार, हमारी स्वतंत्रता नामक अभियान आरंभ किया जिसका
उद्देश्य विश्व भर में नागरिकों के अधिकारों के लिए उन्हें जाग्रत करना है|
35.ब्रिटेन में दो भारतीयों ने जीता क्वीन यंग लीडर्स अवार्ड

ii.ब्रिटेन में 60
लोगों को वर्ष 2016 के क्वीन यंग लीडर अवार्ड के लिए चुना गया हैं| अवार्ड
जीतने वालों में 21 वर्षीय कार्तिक साहनी और 28 वर्षीया नेहा स्वैन भारतीय
हैं|
iii.अगले वर्ष जून में बकिंघम पैलेस में ब्रिटेन की महारानी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगी|
36.मेक्सिको ने विश्व के पहले डेंगू टीके को मंजूरी प्रदान की

iii.देश की चिकित्सा सुरक्षा एजेंसी ने इस टीके के विश्व के 29000 लोगों पर किए गए सफल परीक्षण की पुष्टि की है|
iv.यह टीका साधारण डेंगू से बचाव में 60.5 प्रतिशत और डेंगू के गंभीर मामलों से बचाव में 93.2 प्रतिशत कामयाब है|
37.चार भारतीय शिक्षक ‘वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2016’ के लिए मनोनीत
i.चार
भारतीय शिक्षकों को ‘शिक्षण के लिए नोबेल पुरस्कार’ कहे जाने वाले वार्की
जीईएमएस फाउन्डेशन ग्लोबल टीचर प्राइज़ 2016 के लिए मनोनीत किया गया है|
ii.इन चार भारतीय शिक्षकों को विश्व के 148 देशों के 8000 मनोनयन में से अंतिम 50 में जगह मिली है|
iii.इन शिक्षकों में दो शिक्षक मुंबई, 1 शिक्षक दिल्ली और एक बंगलुरु के हैं|
iv.विजेता को पुरस्कार के रूप में 1 मिलियन यूएस डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी|
मनोनीत किए गए चार भारतीय शिक्षक
- रॉबिन चौरसिया - गैर-लाभकारी संगठन क्रांति के संस्थापक हैं जो मुंबई के रेड लाइट क्षेत्रों की लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है|
- धवल बाठिया, मुंबई
- सांथी कारामचेती – ईडी वेंचर, बेंगलुरु
- रश्मि कथूरिया – कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल, दिल्ली
38.11वें यूआईसी वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन का नई दिल्ली में शुभारंभ
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नई दिल्ली में दो दिवसीय 11वें यूआईसी वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन का शुभारंभ किया है|
ii.इस
सम्मेलन का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय रेलवे संघ (यूआईसी- जिसका मुख्यालय पेरिस
में है) के सहयोग से भारतीय रेल सुरक्षा निदेशालय के द्वारा किया जा रहा
है|
iii.इस सम्मेलन का शीर्षक ‘रेल प्रणालियों, अभियानों और व्यवसायिक गतिविधियों की सुरक्षा’ है|
39.वर्ष 2016 को इंग्लैंड-भारत शिक्षा अनुसंधान एवं नवाचार वर्ष के रूप में लॉन्च किया गया
i.भारत और इंग्लैंड ने एक संयुक्त कार्यक्रम आरंभ किया जिसका नाम है, 2016: को इंग्लैंड-भारत शिक्षा अनुसंधान एवं नवाचार वर्ष|
ii.इसका
आरंभ इंग्लैंड के राज्य, व्यापार नवाचार और कौशल सचिव साजिद जाविद एवं
भारत की मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किया गया|
iii.इसके अंतर्गत इंग्लैंड के अकादमीशियन भारत में ग्लोबल इनिशिएटीव ऑफ़ अकादमिक नेटवर्क्स प्रोग्राम के तहत भारत आ सकेंगे|
iv.इसके अतिरिक्त साजिद जाविद ने चेवनिंग गुरुकुल फैलोशिप कार्यक्रम के 20वें वर्ष के आरम्भ किये जाने की भी घोषणा की|
40.महेला जयवर्धने एमसीसी के मानद आजीवन सदस्य के रूप में चयनित
i.मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने को मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया है|
ii.महेला
जयवर्धने इस क्लब में शामिल होने वाले श्रीलंका के 14वें खिलाड़ी हैं| इस
सूची में कुमार संगकारा, मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास जैसे श्रीलंकाई
खिलाडी पहले से शामिल हैं|
iii.अपने 18 वर्षों के कैरियर में जयवर्धने ने 49.84 की औसत से 149 टेस्ट मैच खेले और 11814 रन स्कोर किए|
No comments:
Post a Comment