Saturday, December 5, 2015

डेली जी.के अपडेट 1-4 दिसंबर

1.संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर नयी पहल आरम्भ की
i.संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर विश्व के जलवायु परिवर्तन प्रभावित देशों में 'एंटीसिपेट, एब्सोर्ब, रीशेप' नामक पहल आरंभ की है|
ii.इसका आरंभ पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान किया गया है| इसका आरंभ इसलिए भी किया गया क्योकि पिछले एक दशक में लगभग आधी अर्थव्यवस्था इस समस्या से प्रभावित है| इसके चलते अर्थशास्त्री, भोजन एवं पीने योग्य पानी मुहैया करवाने वाले लोगों पर अत्यधिक दबाव बन चुका है|
iii.सका उद्देश्य 364 मिलियन लोगों की जरूरतों को पूरा करना है एवं विश्व की आबादी के दसवें भाग की जलवायु परिवर्तन संबंधित समस्याओं को हल करना है|

2.युआन आईएमएफ की बेंचमार्क करेंसी बास्केट में शामिल
i.इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने चीन के युआन को बेंचमार्क करेंसी बास्केट में शामिल कर लिया है। स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स बास्केट में डॉलर, यूरो, येन और पाउंड शामिल हैं। 
ii.एसडीआर में युआन का हिस्सा करीब 11 फीसदी रहेगा। बास्केट में युआन का हिस्सा पौंड और येन से ज्यादा रहेगा। 
iii.इसमें विदेशी निवेशकों को कारोबार में पहले से ज्यादा छूट मिली है। सरकार ने युआन के ट्रेडिंग समय में भी बढ़ोत्तरी की है साथ ही मार्केट में स्थिरता के लिए लगातार कर्ज बांटे हैं|

3.हिंदुजा ब्रदर्स को एशियन बिज़नेस लीडरशिप फोरम 2015 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया
i.एशियन बिज़नेस लीडरशिप फोरम, दुबई (एबीएलएफ) 2015 में हिंदुजा ब्रदर्स को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है| 
ii.यह पुरस्कार सबसे अधिक प्रभावशाली बिज़नेस लीडर्स को प्रदान किये जाते हैं|
iii.एबीएलएफ के रॉयल पैट्रन एवं यूएई के संस्कृति मंत्री शेख नहयान मुबारक अल नहयान ने हिंदुजा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के को-चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा को यह अवार्ड प्रदान किया है|

4.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा डॉ अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड प्रदान किये गये
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 18 राज्यों के 27 जिलों से 40 स्कूलों के बच्चों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड प्रदान किये हैं|
ii.यह पुरस्कार 31 जमीनी स्तर के अविष्कारों के लिए आईआईएम अहमबदाबाद में प्रदान किये गये हैं| इस समय राष्ट्रपति गुजरात में तीन दिन से राजकीय दौरे पर हैं|
iii.गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने गुजरात सरकार एवं आईआईएमए को कुछ अविष्कारों को लागू करने का निर्देश दिया है ताकि किसानों को सुविधा दिलाई जा सके|

5.'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' चुनाव में मोदी आठवें स्थान पर
i.भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' रीडर्स चॉइस चुनाव में फिलहाल सर्वश्रेष्ठ 10 में शामिल हैं। सूची में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं।
ii.मोदी 2.7 प्रतिशत वोट के साथ सोमवार शाम तक की गणना के मुताबिक, आठवें स्थान पर हैं और पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई दूसरे स्थान पर और पोप फ्रांसिस तीसरे स्थान पर हैं।
iii.गणना के अंतिम सप्ताह में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चौथे स्थान पर और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 10वें स्थान पर रहे।

6.नड्डा ने किया “इंजेक्टेबल इनएक्टिव पोलियो वैक्सीन”(आईपीवी) को लांच
i.केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जे पी नड्डा ने भारत की ‘ग्लोबल पोलियो एन्डगेम स्ट्रेटेजी’ में अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत आज इंजेक्टेबल इनएक्टिव पोलियो वैक्सीन(आईपीवी) को लांच किया है। 
ii.एक वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को तीसरे पोलियो टीकाकरण के साथ ही आईवीपी इंजेक्शन निशुल्क दिया जायेगा। नए अनुसंधानों ने प्रमाणित किया है की आईपीवी और ओपीवी संयुक्त रूप से बच्चों के रोगप्रतिरोधक तंत्र को सुदृढ़ करेगा और उन्हें पोलियो से दोहरी सुरक्षा प्रदान करेगा।
iii.‘ग्लोबल पोलियो एन्डगेम स्ट्रेटेजी’ द्वारा प्रायोजित आईवीपी को विश्व स्वास्थ सम्मलेन, मई-2015 में चरणबद्ध टीकाकरण में शामिल करने की संस्तुति की गयी है। आईपीवी को 126 देशों में प्रस्तुत किया गया है|

7.इथियोपिया बिरहानु लेगेसी केन्याई सिंथिया लिमो बनी दिल्ली हाफ मैराथन की विजेता
i.इथियोपिया बिरहानु लेगेसी और केन्याई सिंथिया लिमो ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग की एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन जीत ली है| दोनों विदेशी प्रतियोगी पहली बार प्रतियोगिता के विजेता बने|
ii.पुरुषों की श्रेणी में, बिरहानु लेगेसी ने लेगेसी ने 200 मीटर की दूरी की दौड़ पूरी करने के लिए 59 मिनट 20 सेकेंड का समय लिया जो पिछले साल बने रिकार्ड से 14 सेकेंड ज्यादा है|
iii.इथोपिया के ही मोजिनेट गेरेम्यो ने दूसरे स्थान पर दावा किया है| हाफ मैराथन में इरिट्रिया के विश्व रिकॉर्ड धारक जेरसेने टाडिसी ने तीसरा स्थान हासिल किया, उन्होंने यह दूरी 59.24 मिनट में तय की है|

8.केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ‘ज्ञान’ योजना का शुभारम्भ
i.केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने आईआईटी गांधीनगर, गुजरात में ज्ञान (ग्लोबल इनिशियेटिव ऑफ़ एकेडमिक नेटवर्क्स) योजना का शुभारम्भ किया है|
ii.इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है|
iii.‘ज्ञान’ योजना का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है| इस योजना के अंतर्गत विभिन्न देशों के शिक्षाविदों को भारत में अल्पकालिक पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा|

9.अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस मनाया 
i.आज अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस मनाया गया इस अवसर पर जागरूकता हेतु कई विद्यालय और सामाजिक संस्थान समारोह का आयोजन कर इस दिवस के बारे में जाग्रति का प्रसार करती हैं|
ii.दास प्रथा को दूर करने के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदम ही पर्याप्त नहीं है, जन चेतना जागृत करने की आवश्यकता है|

10.दिल्ली विकास प्राधिकरण ई-इंडिया पुरस्कार से सम्मानित
i.दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को ई-इंडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.डीडीए को यह पुरस्कार जनसेवा में प्रौद्योगिकी और मोबाइल एप्प जैसे संसाधनों के उचित उपयोग के लिए दिया गया है|
iii.यह पुरस्कार मुंबई में आयोजित ई-भारत शिखर सम्मेलन 2015 में दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से डीडीए(सिस्टम), निदेशक वीएस तोमर को प्रदान किया गया|

11.मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद ने किया अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का शुभारंभ
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का शुभारंभ किया और विकसित तथा विकासशील देशों को साथ लाने वाली इस पहल के लिए भारत की ओर से तीन करोड़ डालर की सहायता का भी वादा किया।
ii.मोदी ने इसके साथ ही ऐलान किया कि भारत हरियाणा के गुड़गांव में राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान के परिसरों में इस पहल की मेजबानी करेगा।

12.सारंगी वादक उस्ताद सबरी खान का निधन
i.प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद सबरी खान का श्वास की समस्या के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया| वे 88 वर्ष के थे|
ii.21 मई 1927 को उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद जन्में सबरी खान सैनिया घराने से ताल्लुक रखते थे जिसका तानसेन के वंश से संबंध माना जाता है|
iii.उन्होंने अपने दादा उस्ताद हाजी मोहम्मद खान से सारंगी वादन सीखा| इसके बाद सबरी खान लगातार अपने पिता उस्ताद छज्जू खान से प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे|
iv.भारत सरकार की ओर से उन्हें वर्ष 1992 में पद्म श्री पुरस्कार एवं वर्ष 2006 में पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है|

13.प्रख्यात वायलिन वादक एल सुब्रमण्यम आईटीसी संगीत सम्मान से सम्मानित
i.प्रख्यात वायलिन वादक लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम आईटीसी संगीत सम्मेलन 2015 में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल कोलकाता में संगीत सम्मान से सम्मानित किए जाएँगे| 
ii.1 दिसंबर 2015 को आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी के कार्यकारी निदेशक रबी श्रीनिबासन ने पुरस्कार के लिए संगीत कलाकार के नाम की घोषणा की है|
iii.23 जुलाई 1947 को जन्मे सुब्रमण्यम शास्त्रीय कर्नाटक संगीत परंपरा और पश्चिमी शास्त्रीय संगीत कला में पारंगत हैं| संगीतज्ञ सुब्रमण्यम को कला के क्षेत्र में रचनाओं, तकनीकी बारीकियों और आर्केस्ट्रा संलयन में तकनीक की भूमिका के लिए जाना जाता है|

14.ठाकुर अनूप सिंह ने मिस्टर वर्ल्ड-2015 का खिताब जीता
i.ठाकुर अनूप सिंह ने बैंकॉक में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में मिस्टर वर्ल्ड-2015 का खिताब जीता है| 
ii.इस प्रतियोगिता में अनूप सिंह ने 43 देशों से आए बॉडी बिल्डर्स को पीछे छोड़ा| यह प्रतियोगिता डब्लूबीपीएफ (WBPF) वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजिक चैम्पियनशिप के तहत आयोजित किया गया था|
iii.ठाकुर अनूप सिंह ने वर्ष 2015 का मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता भी जीता था. वे वर्ष 2015 के एशियन बॉडी बिल्डिंग फिजिक के कास्य पदक विजेता भी रह चुके हैं|

15.न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर भारत के 43वें प्रधान न्यायाधीश बने
i.न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर देश के 43वें प्रधान न्यायाधीश बन गए हैं| उन्होंने गुरुवार को पद की शपथ ली| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई| न्यायमूर्ति ठाकुर ने न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू का स्थान लिया है, जो दो दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए|

ii.प्रधान न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति ठाकुर का कार्यकाल 13 माह का होगा| वह तीन जनवरी, 2017 को सेवानिवृत्त होंगे| 
iii.शपथ-ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित अन्य राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं|

16.एक्सिस बैंक द्वारा देश के पहले डिस्प्ले डेबिट कार्ड का शुभारम्भ
i.देश के तीसरे बड़े निजी बैंक एक्सिस बैंक ने एनआरई खाताधारक प्रवासी भारतीय ग्राहकों के लिए डिस्पले आधारित डेबिट कार्ड जारी किया है| 
ii.इसके साथ ही ग्राहकों को यह सुविधा देने वाला वह देश का पहला बैंक बन गया है|
iii.बैंक द्वारा जारी किए गए इस ईएमवी समर्थित डेबिट कार्ड में एक डिस्प्ले और टच बटन है. इसके माध्यम से ग्राहक स्वयं वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जेनरेट कर सकते हैं|
iv.इसके जरिए ग्राहक अंतर्राष्ट्रीय एटीएम का नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकेंगे| इस पर ग्राहकों के लिए हवाई यात्रा के दौरान दुर्घटना की स्थिति में 25 लाख रुपए एवं अन्य दुर्घटना में पांच लाख रुपए का बीमा कवर भी मिलेगा|

17.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 नए आईआईटी को मंजूरी प्रदान की
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने छह नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की है|
ii.ये नई आईआईटी आंध्र प्रदेश, गोवा, जम्मू कश्मीर, केरल, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में खुलेंगे|
iii.इस मंजूरी के तहत इन आईआईटी को संशोधन के जरिए आईआईटी एक्ट 1961 में शामिल किए जाने तक शुरुआत में इन्हें सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत सोसायटी का गठन कर चलाने की व्यवस्था की गयी है. इस समय देश में 16 आईआईटी हैं|

18.एडिडास इंडिया के पुलिन कुमार प्रतिष्ठित आईएनबीए पुरस्कार से सम्मानित
i.एडिडास इंडिया के वरिष्ठ कानूनी और अनुपालन निदेशक पुलिन कुमार को दिल्ली भारतीय राष्ट्रीय बार एसोसिएशन की ओर से वर्ष के जनरल परामर्शदाता- खुदरा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने 66वें राष्ट्रीय विधि दिवस के अवसर पर कुमार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया|
iii.कुमार को कानूनी क्षेत्र में 21 वर्षों तक देश में और देश के बाहर दिए गए योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

19.स्वच्छ ऊर्जा क्रांति को गति देने के लिए मिशन इनोवेशन का शुभारंभ
i.विश्व में स्वच्छ ऊर्जा क्रांति को गति देने के लिए “मिशन इनोवेशन” का शुभारंभ किया गया है| ii.मिशन का शुभारंभ पेरिस ले बर्जत, फ्रांस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2015 सीओपी 21 (COP21) के मंच से भारत सहित 20 प्रतिभागी देशों द्वारा शुरू किया गया है|
iii.इस घोषणा के साथ ही सम्मेलन 2015 सीओपी 21 में भाग लेने वाले देश 2020 तक स्वच्छ ऊर्जा अनुसंधान और विकास के वित्तपोषण को दोगुना करेंगे|
iv.मिशन इनोवेशन का शुभारंभ बिल गेट्स के नेतृत्व में शुरू किए गए ब्रेकथ्रू एनेर्जी कोएलिशन से अलग किया गया है| 

20.विजय कुमार चौधरी बने बिहार विस के अध्यक्ष
i.विजय कुमार चौधरी सर्वसम्मति से बिहार की 16वीं विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। उनके निर्वाचन के लिए सभी दलों की ओर से 11 प्रस्ताव पेश हुए, जिसे प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने पारित करते हुए उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा की।
ii.परंपरा के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार सामने की कतार से उन्हें साथ लेकर अध्यक्ष की कुर्सी तक आए और आसन पर बैठाया। चौधरी ने सभी को 

21.जहाज निर्माण सामग्री सीमा शुल्क एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से मुक्त
i.केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जहाज निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल को सीमा शुल्क एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से मुक्त करने की घोषणा की है| 
ii.इसके तहत जहाज निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल को सीमा शुल्क एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से मुक्त कर दिया गया है|
iii.भारतीय शिपयार्डों को लागत के मामले में हो रहे नुकसान को खत्म करने और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्वदेशी जहाज निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शिपिंग मंत्रालय ने इस मसले को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के समक्ष उठाया था|

22.उद्योगपति एमएएम रामास्वामी का निधन
i.84 वर्षीय मशहूर उद्योगपति और पूर्व राज्यसभा सांसद एमएएम रामास्वामी को लंबे समय से बीमारी के कारण देहावसान हो गया है| उन्होंने दस हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक साम्राज्य चेट्टिनाड समूह खड़ा किया| 
ii.पिछले वर्ष एजीएम में ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी चेट्टिनाड सीमेंट कारपोरेशन में वह निदेशक नहीं चुने जा सके|

23.ब्राज़ील में दीर्घ आर्थिक मंदी का दौर
i.ब्राजील की अर्थव्यवस्था में अप्रैल-जून की तुलना में जुलाई-सितंबर के दौरान 1.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है| इस संबंध में 1 दिसम्बर 2015 को सरकार की ओर से घोषणा की गयी|
ii.जनवरी 2015 से अब तक यह ब्राज़ील की अर्थव्यवथा में लगातार तीसरी गिरावट है जो कि वर्ष 1930 से अब तक की सबसे अधिक दीर्घावधि मंदी है|

24.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जापान के साथ डीटीएसी समझौते को मंजूरी प्रदान की
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दोहरे कराधान से बचाव हेतु समझौते (डीटीएसी) को मंजूरी प्रदान की गयी है| इसका उद्देश्य कर सम्बन्धी सूचना का आदान-प्रदान सुगम बनाना है|
ii.डीटीएसी पर दोनों देशों ने वर्ष 1989 में हस्ताक्षर किये थे जिसका एक अन्य उद्देश्य प्रोटोकॉल के माध्यम से राजकोषीय अपवंचन की रोकथाम करना भी था|
iii.प्रोटोकॉल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सूचना के आदान-प्रदान की सुविधा होगी जिसमें बैंक सम्बन्धी सूचनाएं एवं घरेलू ब्याज के बिना कर संबंधी जानकारी भी शामिल होगी|

25.रॉबर्ट लेवांडोवस्की को नौ मिनट में पांच गोल करने पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया
i.पोलैंड के फुटबॉल खिलाड़ी रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने नौ मिनट में पांच गोल करके विश्व रिकॉर्ड बनाया| 
ii.इस प्रदर्शन द्वारा बायर्न म्यूनिख ने वूल्फसबर्ग टीम को 5-1 से हरा दिया| इस रिकॉर्ड को 30 नवम्बर 2015 को अधिकारिक रूप से गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया गया|
iii.लेवांडोवस्की को बायर्न म्यूनिख मैदान पर आयोजित एक विशेष प्रेस कांफ्रेस के दौरान चार अधिकारिक गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया|
 
26.टाटा समूह ने इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चायना लिमिटेड (आईसीबीसी) के साथ समझौता किया
i.टाटा समूह की कारोबारी कंपनियों की प्रवर्तक इकाई, टाटा सन्स और इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चायना लिमिटेड (आईसीबीसी) के बीच दीर्घकालिक भागीदारी का एक समझौता हुआ है| इसके तहत चीनी बैंक भारत के इस प्रमुख औद्योगिक घराने का रणनीतिक बैंकिंग भागीदार बनेगा|
ii.टाटा संस के अनुसार, आईसीबीसी टाटा समूह को वित्तपोषण-उत्पाद, वैश्विक नकदी प्रबंधन, परामर्श, अंतरराष्ट्रीय व्यापार-रिण, निवेश बैंकिंग, विदेशी विनिमय, वायदा एवं विकल्प कारोबार और अन्य वैश्विक वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगा| 
iii.टाटा संस के अनुसार, आईसीबीसी टाटा समूह के लिए संबंधित सेवाओं के लिए अधिकारियों की एक वैश्विक टोली बनांएगा जो टाटा समूह की रणनीतिक विकास योजनाओं में मदद करेगी| 
iv.कंपनी के अनुसार, यह समझौता वैश्विक होगा और इसके दायरे में भारत, चीन, सिंगापुर, यूरोप, अमेरिका और दक्षिणी अमेरिकी बाजार आएंगे|

27.हिमाचल प्रदेश रोटावायरस टीकाकरण परियोजना शुरू करने वाला पहला राज्य
i.हिमाचल प्रदेश रोटावायरस टीकाकरण परियोजना शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है| टीकाकरण अगले माह जिला कांगड़ा से शुरू की जाएगी|
ii.रोटावायरस टीका से दस्त के कारण होने वाली (पांच वर्ष से कम उम्र के) बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी|
iii.रोटावायरस टीके की तीन खुराक छह, दस और चौदह सप्ताह की उम्र में शिशुओं को पिलायी जाएगी| यह प्रशासन और यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) का हिस्सा हैं|

28.केंद्र सरकार ने नि:शक्तजनों के लिए सुगम्य भारत अभियान की शुरुआत की
i.केंद्र सरकार की ओर से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नि:शक्त जनों के लिए सुगम्य भारत अभियान की शुरुआत की है| नि:शक्त जनों के लिए सार्वभौमिक सुगम्यता लक्ष्य हासिल करने के लिए सुगम्य भारत अभियान प्रारंभ किया गया है|
ii.केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत के साथ सुगम्य‍ भारत अभियान लांच किया है| 
iii.राष्ट्रव्यापी यह अभियान नि:शक्तजनों को सार्वभौमिक पहुंच प्राप्त करने, विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने, स्वतंत्र जीविका तथा समावेशी समाज के सभी पक्षों में उनकी भागीदारी में सहायक होगा| इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय राजधानी तथा राज्यों के राजधानियों के सभी सरकारी भवनों के पचास प्रतिशत को जुलाई 2018 तक नि:शक्तजनों के लिए सुगम बना दिया जाएगा|

29.आईआईटी दिल्ली में पहली बार भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव आयोजित 
i.आईआईटी दिल्ली में पहली बार बड़े स्तर पर इनोवेशन मेला लगने जा रहा है। ऐसा पहला मौका होगा जब यहां 2 हजार स्कूली बच्चे अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नया रिकॉर्ड दर्ज कराएंगे। 
ii.पहली बार भारत सरकार की ओर से यहां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) आयोजित किया जा रहा है, जो 4 से 8 दिसंबर तक चलेगा और आईआईटी के छात्र अपने मॉडल 5 दिसंबर को प्रदर्शित करेंगे। 
iii.इस दौरान अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव का आयोजन होगा और लगभग 400 शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे।

30.भारतीय मानक ब्यूरो को राष्ट्रीय मानक निकाय बनाने के लिए विधेयक पारित
i.लोकसभा ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को राष्ट्रीय मानक निकाय बनाने तथा वस्तुओं सेवाओं और प्रणालियों को इसके तहत लाने के उद्देश्य से भारतीय मानक ब्यूरो विधेयक, 2015 को ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान की है|
ii.इस विधेयक के तहत प्रक्रिया को तो आसान बनाया गया है, लेकिन दंड के प्रावधान को मजबूत बनाया गया है|
iii.अब अनिवार्य उत्पादों के मामले में अगर कोई सामान मानकों पर खरा नहीं उतरता है तो इसे संज्ञेय अपराध की श्रेणी में डाला जाएगा| इसके अतिरिक्त जुर्माने की राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपए और सजा भी एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष कर दी गई है|

31.एनटीसी ने ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया के साथ समझौता किया
i.राष्ट्रीय वस्त्र निगम (एनटीसी) लिमिटेड ने सत्यनिष्ठा पैक्ट अपनाने हेतु ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया (टीआईआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं| 
ii.एनटीसी इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 51वां सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम हैं एवं 49वां केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम बन गया है|
iii.सत्यनिष्ठा पैक्ट एक ऐसी ईकाई है जो यह सुनिश्चित करती है कि कंपनी एवं सरकार के मध्य होने वाले सभी कार्य सुचारु, इमानदारी एवं सत्यता के साथ किये जा रहे हैं| यह किसी भी अनैतिक कार्य, घूसखोरी अथवा अविश्वसनीय कार्यों पर भी बाहरी स्रोतों द्वारा नज़र रखती है|

32.यूट्यूब ने भारत में खोला पहला वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो
i.यूट्यूब भारत में अपना फोकस बढ़ा रहा है। इसके तहत कंपनी ने देश में पहला वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो खोला है। 
ii.यूट्यूब ने सुभाष घई की फिल्म स्कूल विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के साथ मिलकर स्टूडियो की शुरूआत की है। 
iii.यूट्यूब ने मुंबई में अपना 8वां वीडियो स्टूडियो बनाया है। इसका नाम यूट्यूब स्पेस रखा है। यूट्यूब और विस्लिंग मिलकर फिल्म निर्माताओं को ट्रेनिंग देंगे।

33.गेल ने उपग्रह के जरिए पाइपलाइन निगरानी योजना शुरू की
i.पाइपलाइन की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल और इसरो की इकाई 'नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर, ने मिलकर एक नया पोर्टल 'भुवन-गेल पोर्टल' शुरू किया है। 
ii.इसके जरिए गेल अपनी पाइपलाइन एप्लिकेशन में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी। चुनौतियों के बावजूद गेल इंडिया ने साबित किया है कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का पाइपलाइन निगरानी के लिए कुशलता से इस्तेमाल किया जा सकता है। 
iii.जनवरी 2016 से गेल अब अपनी पाइपलाइन की निगरानी उपग्रह के जरिए शुरू करेगी। गेल इसके लिए दूसरे वैकल्पिक तरीकों को भी देख रही है। इनमें मानवरहित आधुनिक हवाई वाहन (यूएवी) भी शामिल हैं। 

34.भारतीय मूल की अमेरिकी डॉ विजय एम राव आरएसएनए की अध्यक्ष नियुक्त
i.भारतीय मूल की अमेरिकी डॉ विजय एम राव को उत्तरी अमेरिका के प्रतिष्ठित रेडियोलॉजिकल सोसाइटी (आरएसएनए) के निदेशकों बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है|
ii.आरएसएनए में नियुक्ति के समय डॉ राव थॉमस जेफरसन विश्वविद्यालय के जेफरसन मेडिकल कॉलेज में डेविड सी लेविन प्रोफेसर और रेडियोलॉजी की अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थीं|

35.रेल मंत्रालय एवं जल संसाधन मंत्रालय के मध्य समझौता
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु एवं जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती की उपस्थिति में रेल उद्येश्यों के लिए गंगा एवं यमुना नदी में स्थित सीवेज/ उत्प्रवाही उपचार संयंत्रों से उपचार के बाद पीने के अयोग्य जल के उपयोग को लेकर रेल मंत्रालय एवं जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं|
ii.भारतीय रेल अपनी विभिन्न गतिविधियों के लिए जल के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है| 
iii.जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय का लक्ष्य गंगा एवं यमुना के दोनों तटों पर सीवेज/ उत्प्रवाही उपचार संयंत्रों (एसटीपी/ ईटीपी) के लिए नेटवर्क स्थापित करने का है जिससे कि नदियों में गिरने वाले प्रदूषणों को रोका जा सके|


 


No comments:

Post a Comment