1.धनुष मिसाइल का युद्धपोत सुभद्रा से सफल परीक्षण
i.परमाणु
सक्षम धनुष मिसाइल का उड़ीसा के पुरी तट से बंगाल की खाड़ी में सफल परीक्षण
किया गया है| यह परीक्षण, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा
आयोजित किया गया है|
ii.
यह उन पाँच मिसाइलों में से एक है जिसका निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास
संगठन द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (आईजीएमडीपी) के
अनतर्गत किया गया है|
iii.सतह से सतह
मारक क्षमता युक्त यह मिसाइल पृथ्वी-द्वितीय मिसाइल का नौसैनिक संस्करण
है| यह मिसाइल 500 किलोग्राम भार वाले पारंपरिक और परमाणु पेलोड ले जाने
में सक्षम है|
iv.यह एकल चरणीय और
तरल प्रणोदक मिसाइल है. जो 350 कीमी की दूरी तक स्थित समुद्र और सतह लक्ष्य
दोनों को भेद सकता है| धनुष मिसाइल को पहले ही सशस्त्र सेवाओं में शामिल
किया जा चुका है|
2.केंद्र सरकार ने विकलांगों के लिए 10 नयी योजनाओं की घोषणा की

ii.ये योजनाएं नेशनल ट्रस्ट के तहत शुरू की गयी हैं| केंद्रीय मंत्री ने नेशनल ट्रस्ट के लिए नई वेबसाइट http://thenationaltrust.gov. in/content/ का भी शुभारम्भ किया है|
iii.इसके
अलावा, शारीरिक अक्षम व्यक्तियों के लिए विकलांगता श्रेणी की संख्या सात
से बढा कर 19 तक करने की घोषणा की गयी है| ताकि सरकार इन घोषनाओं को नई पहल
के दायरे में ले सके|
iv.वेबसाइट के माध्यम से गैर सरकारी संगठनों का पंजीकरण वेबसाइट पर ही किया जा सकता है और दान का भुगतान भी किया जा सकता है|
3.प्रसिद्ध हिंदी लेखक डॉ महीप सिंह का निधन

ii.उन्हें
60 के दशक में हिन्दी साहित्य जगत में सचेतन कहानी के आंदोलन की शुरुआत
करने के लिए जाना जाता है| वर्ष 2009 में भारत-भारती सम्मान से विभूषित डॉ
सिंह ‘संचेतना’ पत्रिका के संपादक थे| वह विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में
राष्ट्रीय मुद्दों पर लेख भी लिखते थे|
iii.उन्होंने
लगभग 125 कहानियां और कई उपन्यास भी लिखे| वह दिल्ली विश्वविद्यालय में
हिन्दी के प्रोफेसर रहे| उनके निधन पर शहर और देश के साहित्यकारों ने गहरा
दुख जताया|
4.जापान ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत पहले व्यावसायिक उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

5.सुनील कनोरिया एसोचैम के नए अध्यक्ष बने
i.गैर-बैंकिंग
वित्तीय कंपनी श्री इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड के उपाध्यक्ष सुनील
कनोरिया ने एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के
अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है।
ii.कनोरिया से पहले यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर एसोचैम के अध्यक्ष थे।
iii.कनोरिया
श्री बीएनपी पारिबा के भी संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं, जो श्री
इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड और फ्रांस की कंपनी बीएनपी पारिबा लीजिंग
ग्रुप की बराबर हिस्सेदारी वाली संयुक्त उपक्रम कंपनी है।
6.राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया

ii.पहला राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवम्बर 2014 को मनाया गया था जिसमें 22 राज्यों के विभिन्न दुग्ध उत्पादकों ने भाग लिया|
7.महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर कार्रवाई के लिए UN ने चलाया अभियान

ii.संयुक्त
राष्ट्र के ‘ओरेंज द वर्ल्ड’ अभियान के तहत इंडिया गेट को नारंगी रंग से
रौशन किया जाएगा और दिल्ली मेट्रो की व्यस्त लाइनों पर पैनल बोर्डरों पर
महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने संबंधी संदेश लिखे जाएंगे।
iii.इसका
आयोजन लैंगिक हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के तहत महिलाओं के खिलाफ
अंतरराष्ट्रीय हिंसा समाप्ति दिवस’ से शुरू होकर दस दिसंबर को मानवाधिकार
दिवस तक किया जाएगा।
8.भारत ने पृथ्वी-II का सफल परिक्षण किया
ii.डीआरडीओ
द्वारा तैयार की गई यह बैलिस्टिक मिसाइल 500 से 1000 किलो वजनी न्यूक्लियर
हथियार से दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकती है। यही नहीं, पृथ्वी-2 जमीन
से जमीन पर 350 किलोमीटर तक मार कर सकती है।
iii.22
नवंबर को डीआरडीओ ने ओडिशा के अब्दुल कलाम आइलैंड पर एंटी बैलिस्टिक
इंटरसेप्टर मिसाइल का कामयाब टेस्ट किया था, जो 2000 किलोमीटर तक हमला कर
सकती थी।
9.26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित

ii.संसदीय कार्य मंत्रालय ने संविधान दिवस के दिन संसद भवन परिसर को रोशन करने का फैसला किया है|
iii.सरकारी
सूत्रों के अनुसार, सरकार ने 26 नवंबर को अधिकारियों से संविधान की
प्रस्तावना पढ़ने को कहा है| भारत दुनिया का सबसे बड़ा गणतंत्र है और इसके
संविधान की कई खासियतें भी हैं|
10.बिहार में शराब पर प्रतिबन्ध
i.बिहार
की सत्ता की का पांचवीं बार सूत्रधार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
ने अपने चुनावी वादों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है|
ii.प्रेस
कांफ्रेंस कर नीतीश ने नई आबकारी नीति घोषित करते हुए पहली अप्रैल 2016 से
अपने राज्य में शराब बंदी की घोषणा कर दी है| अब बिहार 31 मार्च के बाद से
शराब मिलना पूरी तरह से बंद हो जाएगा|
11.रतन टाटा ने सिंगापुर की डेटा कंपनी में किया निवेश

ii.क्रैयोन जंगल वेंचर्स की पोर्टफोलियो कंपनी है। जंगल वेंचर्स टेक कैटेगरी में निवेश और मदद देती है।
iii.टाटा
ने इससे पहले स्नैपडील, कारयाह, अर्बन लीडर, ब्लयू स्टोन, कारदेखो,
सैब्से टैक्नोलॉजीज, शियोमी और ओला में निवेश कर चुके हैं।
12.दुबई स्थित कंपनी के ब्रांड दूत बने धोनी
i.भारत
के वनडे क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट
कंपनी ग्रैंड मिडवेस्ट ग्रुप के तीन साल के लिए ब्रांड दूत बन गए हैं और
देश के बाहर यह उनका पहला करार है|

iii.यूएई
के व्यवसायी जफर शाह खान द्वारा स्थापित इस समूह के दुबई, ब्रिटेन और
आयरलैंड में होटल हैं। ग्रांड मिडवेस्ट ग्रुप भारत में भी मनोरंजन व्यवसाय
से जुडी है और यूएई में इसकी स्थानीय क्रिकेट टीम है।
iv.धोनी
ने कहा कि यह भारत के बाहर मेरा पहला करार है और मैं इस समूह को धन्यवाद
देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह साझेदारी अच्छा अनुभव साबित होगी।
13.विदेशी बैंक HSBC ने भारत में अपना कारोबार बंद करने का एलान किया

ii.उनका कहना है कि इस कदम से एचएसबीसी का कारोबार का सरल होगा साथ ही सतत विकास के लक्ष्य को पाने में भी मदद मिलेगी|
iii.एक
दौर में जब भारत की GDP ग्रोथ रेट 8 से 9 प्रतिशत थी| कई विदेशी बैंकों ने
यहां अपनी शाखाएँ खोली थीं, लेकिन उनमें से ज्यादातर बैकों को अब मुनाफा
कमाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है|
14.इस्राइल ने भारत के साथ विकसित बराक-8 मिसाइल का परीक्षण किया

ii.इस्राइली सेना के सूत्रों
ने कहा, कल अपनी तरह के पहले अभियान में एक इस्राइली नौसैन्य जहाज से दागी
गई बराक-8 मिसाइल ने दुश्मन लक्ष्य पर सफलतापूर्वक निशाना साधा और 100
प्रतिशत सफलता दर्ज की गई।
iii.उन्होंने कहा, प्रणाली का अगला परीक्षण इस साल दिसंबर में भारतीय नौसेना के पोत से किए जाने की संभावना है।
iv.परीक्षण
के लिए भारतीय पोत आईएनएस कोलकाता का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है
क्योंकि पोत पर लॉंचर और मिसाइलों का पता लगाने के लिए रडार पहले ही तैनात
किए जा चुके हैं।
15.अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण

ii.यह परीक्षण ओडिशा तट के निकट स्थित एक परीक्षण रेंज से स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड के प्रशिक्षण अभ्यास के तहत किया गया।
iii.जमीन
से जमीन पर मार करने में सक्षम यह एकल चरणीय मिसाइल ठोस प्रणोदकों से
संचालित होती है। इसका परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) पर स्थित
इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड-4 से 10 बजकर दो मिनट पर किया गया।
16.विदेशी निवेशकों को मिली डिफॉल्ट बॉन्ड्स खरीदने की मंजूरी

ii.इसके अलावा, विदेशी निवेशक नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
iii.विदेशी
निवेशकों के लिए इन डिफॉल्ट हुए बॉन्ड या एनसीडी का मैच्योरिटी पीरियड 3
साल या उससे ज्यादा रहेगा। आरबीआई के इस फैसले से बैंकों के एनपीए यानी
डूबते कर्ज में कमी आने की उम्मीद है।
17.जीआरएसई ने लड़ाकू पनडुब्बी एएसडब्ल्यू 'कदमत’ भारतीय नौसेना को सौंपी

ii.अत्याधुनिक
सीमावर्ती युद्धपोत रियर एडमिरल (सेवानिवृत्त) एके वर्मा अध्यक्ष और
प्रबंध निदेशक जीआरएसई द्वारा पॉट के कमांडिंग अधिकारी महेश सी मुदगिल को
सौंपा गया है|
iii.युद्धपोत की
सरंचना में वायुमंडलीय नियंत्रण, वेंटिलेशन सिस्टम का विशेष ध्यान रखा गया
है| यह परमाणु, जैविक और रासायनिक युद्ध के वातावरण में लड़ने के लिए पूरी
तरह से सक्षम और सुसज्जित है|
18.102 अमृत शहरों में जान फूंकेगी सरकार, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए 3,120 करोड़ रुपए की दी मंजूरी

ii.एक बयान के अनुसार शहरी विकास मंत्रालय ने अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) के तहत निवेश को मंजूरी दी है।
iii.कार्य
योजना के तहत हरियाणा के लिए 438 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है, जहां 18
अमृत शहर हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के (नौ अमृत शहर) के लिए 573 करोड़ रुपए की
मंजूरी दी गई है। iv.इसके अलावा 416 करोड़ रुपए तेलंगाना (12 शहर) के लिए,
केरल (नौ शहर) के लिए 588 करोड़ रुपए, पश्चिम बंगाल के लिए 1,105 करोड़
रुपए की मंजूरी दी गई है। पश्चिम बंगाल में अटल मिशन के तहत 54 शहर हैं।
19.पीएचडीसीसीआइ के अध्यक्ष चुने गए महेश गुप्ता
i.केंट
आरओ सिस्टम लिमिटेड के चेयरमेन महेश गुप्ता पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स
(पीएचडी सीसीआइ) के नए अध्यक्ष बने हैं। गुप्ता पीएचडी सीसीआइ के 110वें
प्रेसिडेंट हैं।

iii.1केंट आरओ के सह संस्थापक गुप्ता ने देश में तेजी से बढ़ते वॉटर प्यूरीफायर के कारोबार में नई पहचान बनाई है।
iv.प्योर वॉटरमेन ऑफ इंडिया के नाम से चर्चित गुप्ता को आइआइटी कानपुर ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया है।
20.सोम सुब्रतो यूएई में मशरिक बैंकिंग समूह के खुदरा बैंकिंग कारोबार के प्रमुख नियुक्त

ii.आईआईटी दिल्ली तथा
आईआईएम अहमदाबाद के छात्र रहे सोम सुब्रतो ने फरहाद ईरानी का स्थान लिया
है| ईरानी ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के बाद बैंक को अलविदा कहा| सिटी
बैंक तथा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक जैसे संगठनों में खुदरा बैंकिंग क्षेत्र
का तीन दशक का अनुभव है|
iii.सुब्रतो
सिंगापुर, मलेशिया, ब्रुनेई, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम
में अपने उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार के रणनीतिक विकास और प्रबंधन के लिए
जाने जाते हैं|
i.सऊदी अरब में रविवार को सैंकड़ों महिलाओं ने चुनाव में हिस्सा लेने के लिए प्रचार शुरू कर दिया है|
ii.सऊदी अरब में 12 दिसंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में 900 से अधिक महिलाएं हजारों पुरुषों के साथ खड़ी होंगी|
22.आईसीजीएस सी-422 भारतीय तट रक्षक बल में शामिल

ii.आईसीजीएस सी-422
तटरक्षक बल के लिए बनाया गया 36वां इंटरसेप्टर है| यह बोट कराईकल पर तैनात
की जाएगी और एक अधिकारी सहित 11 आईसीजीएस कर्मी इस पर सवार रहेंगे|
iii.इसका
निर्माण लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड द्वारा किया गया है| 27.80 मीटर लंबी
इस बोट की अधिकतम गति 45 समुद्री मील है| यह दो डीजल इंजन से लैस है|
23.हुंडई ने आयोजित किया ट्रैफिक सेफ्टी कैंपेन

ii.इस
पहल- सेफ मूव-ट्रैफिक सेफ्टी कैंपेन से स्कूली छात्रों में सड़क एवं
यातायात सुरक्षा से जुड़ी अच्छी आदतों को प्रोत्साहन मिलेगा|
iii.हुंडई
मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक, वाय के कू ने यहां
संवाददाताओं से कहा ‘‘बच्चे देश का भविष्य हैं और यातायात सुरक्षा अभियान
बच्चों को यातायात सुरक्षा से जुड़ी अच्छी चीजों के प्रति उन्हें जागरूक
करने की कोशिश है.’’
iv.इस अभियान के तहत गडकरी से लेकर एचएमआईएल के ब्रांड एंबेसेडर शाहरुख खान का संदेश हंगामा टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा|
24.अनंत गीते ने नई दिल्ली में 3 सिटिज फेम इंडिया इको ड्राइव का शुभारम्भ किया
i.केन्द्रीय उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने लाल किला से फेम इंडिया इको ड्राइव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है|
ii.फेम
इंडिया इको ड्राइव एक सार्वजनिक जागरूकता अभियान है जिसका उद्देश्य
ऑटोमोबाइल परिवहन के विद्युतीकरण को बढ़ावा देना है ताकि इलेक्ट्रिक
मोबिलिटी के लिए राष्ट्रीय मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके|
iii.इस
अभियान के हिस्से के रूप में दिल्ली के अतिरिक्त जयपुर और चंडीगढ़ को भी
शामिल किया गया| जयपुर में यह अभियान 30 नवम्बर 2015 को और चंडीगढ़ में यह 7
दिसंबर 2015 को आयोजित किया जाएगा|
25.पी वी सिन्धु ने मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता
i.भारतीय खिलाड़ी पी वी सिन्धु ने लगातार तीसरी बार मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है|
ii.खिताबी
मुकाबले में सिन्धु ने जापान की मिनास्तु मितानी को 21-9, 21-23, 21-14 से
हराया| यह इस सीजन में सिन्धु का पहला एवं कुल पांचवां ख़िताब है|
iii.दो
बार की विश्व विजेता एवं कांस्य पदक विजेता सिन्धु 1,20,000 डॉलर की इनामी
राशि वाले इस मुकाबले में जापान के अकाने यामागुची को सेमीफाइनल में
21-8,15-21,21-16 से हराकर पहुंची हैं|
26.79 वर्षों बाद ब्रिटेन ने जीता डेविस कप

ii.ब्रिटेन
ने डेविस कप के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को 3-1 से मात दी| एंडी मरे ने
पुरुष एकल वर्ग के अंतर्गत हुए चौथे मुकाबले में बेल्जियम के डेविड गॉफिन
को सीधे सेटों में 6-3, 7-5, 6-3 से हराया और ब्रिटेन को 10वीं बार डेविस
कप चैम्पियन का खिताब दिलाया|
iii.इसके साथ ही मरे ने विंबलडन, अमेरिकी ओपन और ओलम्पिक स्वर्ण के बाद एक और प्रतिष्ठित पदक अपने नाम कर लिया है|
27.नरेन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध

ii.आईसीसी
ने नरेन के गेंदबाजी एक्शन के बायो-मैकेनिकल टेस्ट को अवैध करार दिया।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 9 नवंबर को पालेकेले में हुए तीसरे वन-डे
में इस कैरेबियाई स्पिनर की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई
थी।
iii.आईसीसी ने नरेन को 14 दिनों के अंदर परीक्षण करवाने को कहा था और उस अवधि तक उन्हें गेंदबाजी करने की अनुमति प्रदान की गई थी।
28.निको रोसबर्ग, वर्ष 2015 की अबु धाबी ग्रां प्री के विजेता बने
i.जर्मन
फॉर्मूला 1 ड्राइवर निको रोसबर्ग ने मर्सडीज टीम के लिए अबुधाबी के यास
आइलैंड में आयोजित वर्ष 2015 की अबु धाबी ग्रां प्री को जीत लिया है|
ii.इस प्रतियोगिता में उन्होंने 2015 वर्ल्ड चैंपियन लुईस हेमिल्टन को हराया|
iii.यह
रोसबर्ग के लिए इस सत्र की लगातार तीसरी जीत है| जबकि रोसबर्ग ने वर्ष
2015 के सत्र में कुल 6 खिताब जीते हैं| इससे पूर्व रोसबर्ग ने इस सत्र में
स्पेन, मोनाको, ऑस्ट्रिया, मैक्सिको और ब्राजील की ग्रां प्री जीती है|
iv.यह निको रोसबर्ग ने यास मरिना सर्किट पर पहली जीत है|
No comments:
Post a Comment