1.शिंजो आबे की यात्रा से द्विपक्षीय संबंध गहरे होंगे
i.अपने
जापानी समकक्ष शिंजो आबे का यहां स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने आज उन्हें असाधारण नेता करार दिया और कहा कि उनकी यात्रा से
द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे।
ii.आबे
पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ कल (शनिवार) शिष्टमंडल स्तर की वार्ता
करेंगे। इसके् बाद दोनों प्रधानमंत्री कल शाम वाराणसी में दशाश्वमेध घाट
पर गंगा आरती में शामिल होंगे।
iii.उन्होंने
एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘भारत अपने गहरे दोस्त और एक असाधारण नेता पीएम
शिंजो आबे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनकी यात्रा से
भारत-जापान संबंध और गहरे होंगे।’ आबे आज से अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा
शुरू करने वाले हैं।
iv.वाराणसी में
दोनों नेताओं के स्वागत में अंग्रेजी, हिन्दी और जापानी भाषा में
बड़े-बड़े बोर्ड लगाए गए हैं। घाटों को भी खूबसूरती से सजाया गया है।
2.शरद पवार की आत्मकथा ऑन माय टर्न का विमोचन
i.एनसीपी
के प्रमुख शरद पवार ने अपनी आत्मकथा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव
गांधी और देश के एक और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के एक प्रसंग की
चर्चा की है|
ii.शरद पवार ने अपनी
आत्मकथा 'ऑन माई टर्म्स: फ्राम ग्रासरूट टू द कॉरिडोर ऑफ पवार ' में राजीव
गांधी और चंद्रशेख के उस प्रस्ताव की चर्चा की है जिसमें राजीव गांधी ने
चंद्रशेखर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था|
iii.शरद
पवार ने लिखा है कि चार मार्च 1991 को उनकी बेटी सुप्रिया सुले की शादी
में देश के दो बड़े नेता शामिल हुए थे| जिनमें चंद्रशेखर और राजीव गांधी
शामिल थे|
3.म्यांमार ने यांगून स्टॉक एक्सचेंज का उद्घाटन किया
i.म्यांमार ने नए स्टॉक एक्सचेंज का उद्घाटन किया है| स्टॉक एक्सचेंज नाम का यांगून स्टॉक एक्सचेंज (वाईएसएक्स) रखा गया है|
ii.इसे छह कंपनियों के लिए योजनाओं के साथ मार्च 2016 में आरंभ किया जाएगा|
iii.प्रारंभ
में यांगून स्टॉक एक्सचेंज केवल म्यांमार की कंपनियों और निवेशकों के लिए
खोला जाएगा. और बाद में विदेशी निवेशकों और कंपनियों को म्यांमार के शेयरों
में निवेश करने की अनुमति दी जाएगी|
4.नसीरुद्दीन शाह वर्ष 2015 के डीआईएफएफ लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित

ii.नसीरुद्दीन शाह के अतिरिक्त फ्रांसीसी अभिनेत्री कैथरीन डेनेयुव को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
iii.नसीरुद्दीन शाह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म और फिल्म और टेलीविजन के एशियाई अकादमी के टेलीविजन क्लब के अजीवन सदस्य हैं|
5.मोबाइल कंपनी ओप्पो आईसीसी की ग्लोबल पार्टनर बनी

ii.चीन
में 2004 में लॉन्च हुए ओप्पो मोबाइल का बाजार 20 देशों में है| जिनमें
ऑस्ट्रेलिया, चीन, अमेरिका, अफ्रीका, यूरोप, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व
एशिया शामिल है|
6.एबीबी इंडिया ने संजीव शर्मा को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

ii.उनकी
नियुक्ति एक जनवरी से प्रभाव में आएगी। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी
सूचना में कहा, 'कंपनी के निदेशक मंडल की 11 दिसंबर को हुई बैठक में संजीव
शर्मा को एक जनवरी 2016 से कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने का फैसला
किया गया है।'
7.यूनेस्को ने वाराणसी और जयपुर को यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क में शामिल किया
i.भारत
के दो शहरों वाराणसी एवं जयपुर को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और
सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा पहली बार क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क में
शामिल किया गया है|
ii.वाराणसी
को सिटी और म्यूजिक (संगीत) और जयपुर को सिटी ऑफ़ क्राफ्ट एवं फोक आर्ट
(शिल्प कला एवं लोक कला) श्रेणी में शामिल किया गया है|
iii.यूनेस्को
के महानिदेशक इरीना बोकोवा ने 33 देशों के 47 शहरों को यूनेस्को के नये
क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क के सदस्य के रूप में घोषित किया है|
8.भारत एवं जापान के बीच दोहरे कराधान समझौते में संशोधन करने हेतु प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर

ii.भारत
सरकार की ओर से राजस्व सचिव डॉ. हसमुख अधिया और जापान सरकार की ओर से
जापान के राजदूत केंजी हीरामत्सुक ने इस प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये हैं|
iii.इस
प्रोटोकॉल में कर संबंधी सूचनाओं के कारगर ढंग से आदान-प्रदान के लिए
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत मानकों का जिक्र है, जिनमें बैंक सूचनाओं
संबंधी कर मसलों पर सूचनाएं और बगैर घरेलू कर हित वाली सूचनाएं भी शामिल
हैं|
9.भारत-लाओस: अंतर-सांस्कृतिक संबंध विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

ii.यह
सम्मेलन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली द्वारा श्री
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ सरंक्षिणी महासभा, नई दिल्ली के सहयोग से
आयोजित किया गया|
iii.भारत और लाओस
के सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े विभिन्न उद्देश्यों हेतु यह सम्मलेन आयोजित
किया गया है| जिनमें ऐतिहासिक संबंध; सांस्कृतिक संबंध; हिंदू, जैन और
बौद्ध धर्म के विशेष संदर्भ में धार्मिक संबंध; लाओस के संदर्भ में जैन
धर्म का सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभाव; साहित्य और पुरालेख संबंध; और संपर्क
स्थापित करने वाली कला, पुरातत्व, त्योहार इत्यादि प्रमुख हैं|
10.सलमान रुश्दी मेलर पुरस्कार से सम्मानित
ii.अमेरिकन आर्टिस्ट लौरी एंडरसन ने रुश्दी को न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन के प्रैट इंस्टिट्यूट में सम्मानित किया है|
iii.यह पुरस्कार उन लेखकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने स्वतन्त्र लेखन के माध्यम से किसी मुद्दे पर बहस छेड़ी हो|
iv.यह पुरस्कार उन लेखकों को दिया जाता है जिनके लेखन द्वारा विश्व भर के पाठकों की सोच को प्रभावित किया हो|
11.भारतीय मूल के लेखक ने जीता साउथ ‘ईस्ट एशिया राइट अवार्ड'

ii.लेखक
की 57 किताबें विश्वविद्यालयों में पढाई जाती हैं। 50 साल से अधिक समय से
लेखन कर रहे जमालुद्दीन मोहम्मद शाली सोमवार को पुरस्कार ग्रहण करेंगे।
iii.मोहम्मद
सिंगापुर के प्रतिष्ठित ‘कल्चरल मेडैलियन' और तमिलनाडु से मिले कई
पुरस्कार समेत कई साहित्यिक पुरस्कारों से भी नवाजे जा चुके हैं।
iv.जे एम शाली के नाम से विख्यात लेखक ने 57 किताबें, 80 नाटक और 400 से भी अधिक लघुकथाएं लिखी हैं।
12.भारत-जापान के बीच बुलेट ट्रेन और न्यूक्लियर पर डील
i.भारत दौर पर आए जापानी पीएम शिंजो अबे और पीएम मोदी के बीच मुलाकात में दोनाें देशों के बीच न्यूक्लियर डील पर मुहर लगी है।

iii.इसके अलावा दोनों देशों के बीच रक्षा उपकरण और तकनीक के साथ ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर के लिए समझौते किए गए।
13.पीके सिंह सेल के चेयरमैन नियुक्त

ii.इस वर्ष जुलाई 2015 में उन्हें इस्को इस्पात संयंत्र के सीईओ का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया|
iii.उन्हें
प्रदान किए गए पुरुस्कारों में इस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर में उत्कृष्ट
निष्पादन के लिए जवाहर अवार्ड, सीएमईआरआई सीएसआईआर दुर्गापुर द्वारा
इंडस्ट्री लीडर अवार्ड, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स दुर्गापुर द्वारा
इंडस्ट्री लीडरशिप अवार्ड, क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया दुर्गापुर
चैप्टर द्वारा पूर्वी क्षेत्र के लिए बेस्ट सीईओ अवार्ड शामिल है|
14.एलिज़ाबेथ कोशी ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

ii.कोशी
ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक जीता| इसी
प्रतिस्पर्धा में हरियाणा की अंजुम मोदगिल ने रजत पदक प्राप्त किया तथा
तमिलनाडु की गायत्री एन ने कांस्य पदक जीता है|
iii.तेजस्विनी
सावंत चौथे स्थान पर रही| हालांकि तेजस्विनी ने प्रियाल और केनी के साथ
मिलकर महाराष्ट्र की टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है|
15.देबोरा हेरल्ड विश्व रैंकिंग में भारत की पहली और विश्व की चौथी साइकिल चालक बनीं

ii.20 वर्षीय देबोरा हेरल्ड को 500 मीटर टाइम ट्रायल में 211 अंक अर्जित करने पर यह स्थान हासिल हुआ है|
iii.इससे पहले नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ट्रैक एशिया कप में भी देबोरा का बेहतर प्रदर्शन रहा था|
16.पेरिस में जलवायु परिवर्तन समझौता, टेम्परेचर वृद्धि को 2 डिग्री सेल्सियस से कम रखने का टारगेट
i.ग्लोबल
वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस में 195
देशों के बीच क्लाइमेट समझौता का ऐलान हो गया है| समझौते में दुनिया भर के
टेम्परेचर में वृद्धि को 2 डिग्री सेल्सियस से कम रखने का टारगेट फिक्स
किया गया है|
ii.ये पहली बार है जब जलवायु परिवर्तन पर समझौते में कार्बन उत्सर्जन में कटौती पर सभी देशों में सहमति बनी है|
iii.फैबियस
ने दावा किया कि 31 पृष्ठों वाला यह समझौता 'जलवायु न्याय' की धारणा को
स्वीकार करता है और यह देशों की अलग-अलग जिम्मेदारियों और उनकी अलग अलग
क्षमताओं पर अलग अलग देशों की स्थितियों के परिप्रेक्ष्य में गौर करता है.
दुनिया भर के तमाम नेताओं ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताया है|
iv.इसके
अलावा प्रधानमंत्री ने एक में लिखा 'जलवायु परिवर्तन एक चुनौती है लेकिन
पेरिस समझौते से यह साफ होता है कि किस तरह हर एकदेश इस चुनौती से निपटने
के लिए एकजुट हुए और समाधान की दिशा में बढ़े।' उन्होंने कहा कि COP21 में
चर्चा और पेरिस समझौता दरअलल जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में
विश्व नेताओं की सामूहिक बुद्धिमता को दिखाता है।
17.लद्दाख में मनाया गया नव वर्ष का प्रतीक लोसर पर्व

ii.अपने
सन्देश में उन्होंने कहा कि लद्दाख जम्मू कश्मीर का अभिन्न हिस्सा है।
वहां के रीति-रिवाज और पर्व राज्य की संस्कृति का अमूल्य अंग है।
iii.ऐसे
में इस बात की मामना की जाती है लोसर पर्व राज्य में आपसी भाईचारे और
सोहार्द का प्रतीक बनें। उन्होंने सबके मंगल की भी कामना की।
18.सउदी अरब में पहली बार महिलाओं ने स्थानीय निकाय चुनावों में जीत दर्ज की

ii.चुनाव
में विजयी रहने वाली महिलाएं सउदी अरब के दूसरे सबसे बड़े शहर जेद्दा से
लेकर छोटे कस्बों एवं देश के विभिन्न हिस्सों की निवासी हैं|
iii.नगर
परिषद के चुनाव के लिए खड़े हुए करीब 7,000 उम्मीदवारों में 979 महिलाएं
थीं| नगर परिषद एक मात्र सरकारी निकाय है जिसके लिए चयन देश के नागरिक करते
हैं|
19.अभिनेता दिलीप कुमार पद्म विभूषण से सम्मानित

ii.महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने
उन्हें यह सम्मान उनके मुंबई स्थित निवास पर प्रदान किया है|
iii.केंद्र सरकार ने 25 जनवरी 2015 को 66वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म विभूषण के लिए दिलीप कुमार को चुना था|
20.अहमद जावेद सऊदी अरब के राजदूत नियुक्त

ii.सउदी अरब में भारतीय समुदाय की जनसंख्या लगभग 28 लाख है| वह हामिद अली राव का स्थान लेंगे|
iii.रियाद
स्थित भारतीय दूतावास में यह पद वर्ष 2015 के अप्रैल माह से रिक्त था|
जावेद महाराष्ट्र कैडर के 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं| अपनी वर्तमान
नियुक्ति से पूर्व वह मुंबई पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत थे|
21.विप्रो ने आईओटी में नवाचार के लिए 2015 एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार जीता
i.विश्व
की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो को इंटरनेट (आईओटी) हेतु समाधान विकसित
करने के लिए “2015 एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार” का विजेता घोषित किया गया है|
ii.विप्रो को आईओटी समाधान व विकास, यूनिवर्सल डेटा पार्सर (यूडीपी), के कारण इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है|
iii.एजिस
ग्राहम बेल पुरस्कार की स्थापना, एजिस स्कूल ऑफ़ बिजनेस के तत्वावधान में
टेलीफोन के आविष्कारक सर अलेक्जेंडर ग्राहम बेल को श्रद्धांजलि देने लिए
की|
iv.पुरस्कार भारत सेल्युलर
ऑपरेटर्स एसोसिएशन (सीओएआई), और उत्कृष्ट भारतीय दूरसंचार केन्द्रों
(टीसीओइ) के सहयोग से आयोजित किया जा रहे हैं|
22.राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग को स्थायी और सांविधिक निकाय बनाने की सिफारिश
i.राष्ट्रीय
सफाई कर्मचारी आयोग ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर
चंद गहलोत को वर्ष 2014 - 2015 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट सौंपी है|
ii.धिकारों
के संरक्षण, सुनिश्चित जोखिम भत्ता, प्रभावी वित्तपोषण योजनाओं के
क्रियान्वयन तथा सफाई कर्मचारियों के पुनर्वास के लिए निश्चित योजनाएं
बनायीं जाएं|
23.म्यांमार के पहले यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व ‘इन्ले झील’ का शुभारंभ
i.दक्षिण
पूर्व एशिया के सबसे बड़ा देश म्यांमार ने म्यांमार के शान राज्य में देश
के पहले यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व ‘इन्ले झील’ का शुभारंभ किया है|
ii.ज्ञात हो इन्ले झील को वर्ष 2015 के जून माह में पेरिस में ‘यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व’ के रूप में नामित किया गया था|
iii.इस
के साथ ही म्यांमार ने यूनेस्को की मैन और बायोस्फीयर कार्यक्रम के तहत
जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता
को पूरा किया|
iv.इससे पूर्व वर्ष 2014 में म्यांमार के ‘प्यू एनशियेंट सिटी’ को यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल सूची में शामिल किया गया था|
24.केंद्र सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत तीन नए आईआईआईटी की स्थापना हेतु सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया
i.केंद्र
सरकार ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) के तहत रांची, नागपुर और
पुणे में तीन भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) की स्थापना
के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है|
ii.केंद्र सरकार की तरफ से इस करार पर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव विनय शील ओबेरॉय ने हस्ताक्षर किए हैं|
iii.केंद्र सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, इन संस्थानों को राज्य सरकारों और निजी क्षेत्र के सहयोग से स्थापित किया जायेगा|
iv.रांची के संस्थान के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और टाटा मोटर्स के सहयोग से स्थापित किया जाएगा|
25.विजय कुमार ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

ii.यह आयोजन नई दिल्ली
स्थित डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित किया गया है| भारतीय सेना
के गुरप्रीत सिंह ने रजत जबकि राष्ट्रीय रैपिड फायर पिस्टल चैंपियन पेम्बा
तमांग ने कांस्य पदक जीता है|
iii.इससे
पहले ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग ने पुरुषों के दस मीटर एयर रायफल में
रजत पदक जीता है| इसी श्रेणी में सेना के इमरान हसन खान ने स्वर्ण और चैन
सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया है|
26.12वें दक्षिण एशियाई खेल-2016 का प्रतीक चिन्ह और शुभंकर गुवाहाटी में जारी किया गया

ii.12वें दक्षिण एशियाई खेलों में 23 विधाओं में 8 देशों के करीब 4500 खिलाड़ियों और अधिकारियों के शामिल होने की आशा है|
iii.यह
वर्ष में दो बार होने वाला बहु-खेल कार्यक्रम है| प्रत्येक श्रेणी की करीब
450 प्रविष्टियों में से प्रतीक चिन्ह और शुभंकर का चयन किया गया|
कोल्हापुर के अनंत खसबरदार और एनआईएफटी पटना के अभिजीत कृष्णा ने क्रमशः
शुभंकर और प्रतीक चिन्ह डिजाइन प्रतियोगिता जीती|
26.16 दिसंबर को पूरे देश में विजय दिवस के रूप में मनाया गया
i.पूरे
देश में 16 दिसंबर 2015 को विजय दिवस के रूप में मनाया गया है| भारतीय
सेना द्वारा वर्ष 1971 में पाकिस्तान सेना पर जीत (16 दिसंबर 1971) के
उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष विजय दिवस मनाया जाता है|

27.आईएईए ने ईरान परमाणु कार्यक्रम पर 12 वर्ष लम्बी जांच समाप्त की
i.अंतरराष्ट्रीय
परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने ईरान परमाणु कार्यक्रम पर की जा रही 12
वर्ष लम्बी जांच को समाप्त करने की घोषणा की है|
ii.एजेंसी
को यह आशंका थी की ईरान परमाणु कार्यक्रम का प्रयोग रणनीतिक मामलों के लिए
कर रहा है| जाँच समाप्ति के सन्दर्भ में आईएईए के गवर्नर्स बोर्ड ने एक
प्रस्ताव पारित किया है| इसके साथ ही एजेंसी ने अधिकृत संस्थाओं को ईरान पर
लचर निगरानी के निर्दश भी दिए हैं|
iii.इससे
पूर्व वर्ष 2015 के जुलाई माह में ईरान और पी5+1 राष्ट्रों के मध्य एक
समझौता हुआ था जिसके तहत इरान पर लगाए गए विभिन्न तरह के प्रतिबंधोन को
समाप्त कर दिया गया था|
28.एससीओ सदस्य देशों के प्रमुखों की 14वीं बैठक ज़ेंगज़ो, चीन में आयोजित
i.शंघाई
सहयोग संगठन (सीएसओ) में शामिल सदस्य देशों की सरकारों के प्रमुखों की
परिषद की दो दिवसीय 14वीं बैठक आयोजित की गयी| इसका आयोजन ज़ेंगज़ो में
आयोजित किया गया जो पूर्व-मध्य चीन में हेनान प्रांत की प्रांतीय राजधानी
है|
ii.इसमें कजाखिस्तान के
प्रधानमंत्री के मासिमोव, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग, किर्गिस्तान के
प्रधानमंत्री टी सरिएव, रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेददेव, तजाखिस्तान
के प्रधानमंत्री के रासुल्ज़ोदा एवं उज्बेकिस्तान के प्रथम उप प्रधानमंत्री
आर अज़िमोव अपने-अपने देशों के प्रतिनिधि के रूप में शामिल थे|
iii.भारत
की ओर से विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने भाग लिया. इसमें शामिल
प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत की|
उन्होंने आपसी समझ को और मजबूत बनाने एवं सदस्य राष्ट्रों के बीच पारंपरिक
सहयोग बढ़ाने हेतु आर्थिक और मानवीय सहयोग की संभावनाओं और उपायों पर भी
चर्चा की.
29.वरिष्ठ राजनयिक अखिलेश मिश्रा मालदीव में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त
i.भारत सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक अखिलेश मिश्रा को मालदीव में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया है|

iii.वर्ष 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी मिश्रा राजीव शाहारे की जगह लेंगे, जिन्हें डेनमार्क में भारत का राजदूत बनाया गया है|
30.ग्रीनपीस ने 17 भारतीय शहरों के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी किया

ii.जहाँ
पीएम 2.5 की सांद्रता से अधिक प्रदूषण मापा गया है| इसमें बताया गया है कि
32 स्टेशनों में से 23 स्टेशनों पर घोषित राष्ट्रीय मानकों से 70 फीसदी
अधिक प्रदूषण पाया गया|
iii.जिन 17
शहरों में प्रदूषण के आँकड़े उपलब्ध हैं उनमें दिल्ली, वाराणसी, पटना,
लखनऊ, कानपूर, आगरा, अहमदाबाद, मुजफ्फरपुर और फरीदाबाद जैसे शहर शामिल है|
31.स्नैपडील ने हिंदी एवं तेलगु में मोबाइल वेबसाइट आरंभ की

ii.बहुभाषा का यह
प्लेटफ़ॉर्म केवल मोबाइल वेबसाइट पर मौजूद होगा| यह सुविधा स्नैपलाइट
प्लेटफ़ॉर्म के साथ मौजूद होगा जिसमें वे उपभोक्ता भी इसका उपयोग कर सकेंगे
जहां इंटरनेट की क्वालिटी बेहतर नहीं है|
iii.स्नैपलाइट
मोबाइल वेबसाइट उपयोगकर्ताओं के लिए स्नैपडील द्वारा तैयार वेबसाइट है|
कम्पनी के अनुभवों एवं उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रियाओं पर आधारित बहुभाषा
प्लेटफ़ॉर्म को मोबाइल एप्प एवं डेस्कटॉप वेबसाइट के लिए भी आरंभ किया
जायेगा|
32.ए के जैन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुख्य अधिकारी नियुक्त
i.वरिष्ठ राजस्व सेवा अधिकारी ए के जैन को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का मुख्य अधिकारी नियुक्त किया गया है|
ii.मुख्य
अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति को मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति ने भी
स्वीकृति प्रदान की है| वे जनवरी 2016 तक अल्पावधि कार्यकाल के लिए कार्यरत
रहेंगे|
33.भारतीय मूल के प्रवीण गोरधन दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री नियुक्त
ii.उनकी
यह नियुक्ति दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा द्वारा डेविड वैन
रूयेन एवं नहान्ला नेने को वित्त मंत्री के पद से हटाने के बाद की गयी|
iii.इससे पहले प्रवीण गोरधन दक्षिण अफ्रीका में सहकारी शासन और परंपरागत मामलों के मंत्री रह चुके हैं|
34.पश्चिम बंगाल सरकार ने बप्पी लाहिड़ी, कुमार सानू को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया
i.पश्चिम बंगाल सरकार ने वरिष्ठ संगीतकार बप्पी लाहिड़ी और गायक कुमार सानू को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया है|
ii.पश्चिम
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित संगीत सम्मान
पुरस्कार समारोह में दोनों को यह पुरस्कार प्रदान किया है|
iii.उपरोक्त
के साथ ही साथ बॉलीवुड संगीतकार शांतनु मोइत्रा को संगीत महासमान और गायक
नचिकेता एवं अजय चक्रवर्ती को विशेष संगीत समान से नवाजा गया|
35.राजस्थान स्मार्ट सिटी प्रस्ताव पेश करने वाला भारत का पहला राज्य बना
i.केंद्रीय
शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान स्मार्ट
सिटी प्रस्ताव पेश करने वाला भारत का पहला राज्य है, जिसने अगले पांच
वर्षों के दौरान राजस्थान की चार स्मार्ट सिटी पर 6457 करोड़ रुपये के
निवेश का प्रस्ताव मंत्रालय के पास भेजा है|
ii.अधिसूचना के अनुसार, अब तक कुल 7 राज्यों की ओर से 15 स्मार्ट सिटी प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को प्राप्त हुये हैं|
36.वायलिन वादक इत्जहक पर्लमैन ने जीता वर्ष 2016 का जेनेसिस पुरस्कार
i.जेनेसिस
प्राइज़ फाउंडेशन ने विश्व प्रसिद्ध वायलिन वादक इत्जहक पर्लमैन को वर्ष
2016 के जेनेसिस पुरस्कार विजेता के रूप मे चुना है|
ii.जेनेसिस पुरस्कार के रूप में विजेता को 1 मिलियन यूएस डॉलर की राशि प्रदान की जाती है|
iii.जेनेसिस प्राइज़ को ‘द जेविश नोबेल/ यहूदी नोबेल’ भी कहा जाता है|
iv.इजराइल
के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू 23 जून 2016 को यरूशलेम में आयोजित एक
समारोह में यह पुरस्कार पर्लमैन को प्रदान करेंगे|
36.वीरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त नियुक्त
i.इलाहबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.ज्ञात
हो यह देश में पहली बार हुआ है जब उच्चतम न्यायलय ने नियुक्ति का अधिकार
अपने हाथ में लेते हुए किसी प्रशासनिक पद पर नियुक्ति की है|
iii.उच्चतम
न्यायालय ने आदेश के बावजूद उत्तरप्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं
किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई थी| न्यायालय ने अखिलेश
सरकार से उन पांच अंतिम नामों की सूची मांगी थी जिन्हें प्रदेश का
लोकायुक्त बनाया जा सकता है|
37.कॉयर उद्यमी योजना: सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय की एक पहल
i.केंद्रीय
सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय अपने एक सार्थक सहायता पहल के रूप
में कॉयर उद्यमी योजना (नारियल जटा उद्यमी योजना) का संचालन कर रहा है|
मुख्य रूप से कॉयर उद्यमी योजना, नारियल जटा क्षेत्र की एक क्रेडिट लिंक
अनुदान योजना है|
ii.कॉयर उद्यमी
योजना के अंतर्गत परियोजना की 40 प्रतिशत लागत भारत सरकार की ओर से अनुदान
के रूप में दी जाती है, शेष 60 प्रतिशत राशि में से 5 प्रतिशत राशि
हितग्राही को अंशदान के रूप में देनी होती है, बकाया 55 प्रतिशत राशि बैंक
द्वारा ऋण के रूप में दी जाती है|
iii.इस
योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक की लागत और इस लागत की 25 प्रतिशत राशि
वर्किंग कैपिटल वाली किसी भी प्रकार की कॉयर आधारित परियोजना को लिया जा
सकता है|
38.सड़क सुरक्षा पर राधाकृष्णन पैनल की सिफारिशों को लागू करने वाला पहला राज्य बना दिल्ली
i.शहर
में यातायात नियमों के उल्लंघन से निपटने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने
सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन की अध्यक्षता में
नियुक्त समिति की सिफारिशों को लागू करना शुरू कर दिया है|
ii.दिल्ली
यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पर तीन सदस्यीय समिति की सिफारिशों को
लागू करने के बाद देश में दिल्ली ऐसा पहला राज्य बन गया है|
39.अपूर्वी चंदेला और चैन सिंह ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

ii.रियो
ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी अपूर्वी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह
पदक जीता| राजस्थान की अपूर्वी ने कुल 207.8 अंकों के साथ स्वर्ण पदक
जीता|
iii.पुरुषों की 50 मीटर राइफल
थ्री पोजीशन स्पर्धा में भारतीय सेना के चैन सिंह ने एयर इंडिया के गगन
नारंग के कड़ी चुनौती पर काबू पाते हुए स्वर्ण जीता|
40.खेल पत्रिका स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने सेरेना विलियम्स को स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर चुना
i.अमेरिका
की प्रतिष्ठित खेल पत्रिका स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड (एसआइ) ने दिग्गज महिला
टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को दिसंबर 2015 में ‘स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द
ईयर’ चुना है|
ii.इसके
साथ ही सेरेना, स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पत्रिका द्वारा इस पुरस्कार से
नवाजे जा चुके मुक्केबाज मुहम्मद अली, ऑर्थर एश, लेब्रॉन जेम्स, माइकल
जॉर्डन, बिली जीन किंग और जैक निकलस जैसे दिग्गजों के समूह में शामिल हो गई
है|
iii.अमेरिका महिला टेनिस
खिलाड़ी सेरेना वर्ष 1983 के बाद पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें इस
प्रतिष्ठित पत्रिका ने यह सम्मान दिया है|
No comments:
Post a Comment