Sunday, February 7, 2016

डेली जी के अपडेट 01-05 Feb

1.भारत में पहली बार आयोजित होने वाले नासा के ‘सेप्सवार्ड बाउंड प्रोग्राम 2016’ के लिए लद्दाख का चयन
i.नासा का ‘सेप्सवार्ड बाउंड प्रोग्राम’ वर्ष 2016 के जनवरी माह में तब चर्चा में आया जब इस कार्यक्रम को पहली बार भारत में आयोजित करने का निर्णय किया गया है|

ii.भारत में पहली बार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए जम्मू कश्मीर के शहर लद्दाख को चुना गया है|
iii.भारत के लद्दाख में इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा), मार्स सोसायटी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया और बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैलेयोबोटनी, लखनऊ द्वारा किया जाएगा|
iv.यह कार्यक्रम विश्व के एस्ट्रोबायोलोजिस्ट, वैज्ञानिकों और छात्रों को विश्व के उन स्थानों पर अध्ययन करने का मंच प्रदान करता है जहां जीवन बहुत जटिल है|
v.इससे पूर्व इस कार्यक्रम का आयोजन मोजावे रेगिस्तान, इडाहो, उत्तरी डकोटा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ध्रुवीय क्षेत्रों जैसी जटिल जगहों पर किया जा चुका था|

2.कंप्यूटर साइंस फॉर ऑल योजना में टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो भी शामिल
i.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की कंप्यूटर साइंस फॉर ऑल योजना में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और विप्रो ने 01 फ़रवरी 2016 को शामिल होने की घोषणा की है|
ii.योजना में 100 से अधिक स्कूल शिक्षकों को शामिल किया जाएगा| इंफोसिस ने इस योजना के लिए 10 लाख डॉलर का डोनेशन देने की घोषणा की है|
iii.टीसीएस अमेरिका के 27 शहरों में शिक्षकों को ग्रांट देकर इस योजना में मदद करेगी|
iv.विप्रो और मिशीगन यूनिवर्सिटी, विप्रो एसटीईएम फेलोशिप प्रोग्राम इन विषयों में रिसर्च से जुड़े अनुभवों को शामिल कर सुधार करने की कोशिश करेगा|

3.तेलुगु साहित्यकार नयनी कृष्णकुमारी का निधन
i.तेलुगु साहित्यकार नयनी कृष्णकुमारी का हैदराबाद में निधन हो गया है| वह 86 वर्ष की थी|
ii.उन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में ‘अन्ध्रुला कथा’ नामक साहित्य की रचना की थी, जो अन्ध्रावासियों के इतिहास पर आधारित है|
iii.इसके अतिरिक्त उन्हें पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगू यूनिवर्सिटी ने भी सर्वश्रेष्ठ महिला लेखिका पुरस्कार से सम्मानित किया है|

4.अप्रैल-दिसंबर में राजकोषीय बजट मे 88 प्रतिशत घाटा
i.वित्त वर्ष 2015-16 के पहले नौ महीने में राजकोषीय घाटा बजट के सालाना लक्ष्य का 88 फीसदी रहा| 
ii.इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 100.2 फीसदी तक था| 29 जनवरी 2016 को उपलब्ध ताजा आंकड़े सरकार की वित्तीय स्थिति में सुधार का संकेत हैं|
iii.राशि के हिसाब से अप्रैल-दिसंबर, 2015 के दौरान राजकोषीय घाटा 4.88 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 2015-16 के बजट अनुमान का 88 फीसदी है| घाटे की स्थिति में सुधार का मुख्य कारण कर संग्रह में वृद्धि है|

5.पूर्व सेना प्रमुख के वी कृष्ण राव का निधन
i.भारत के पूर्व सेना प्रमुख जनरल के वी कृष्ण राव का हृदयघात के बाद नई दिल्ली स्थित सैन्य अस्पताल में निधन हो गया| वे 92 वर्ष के थे|
ii.वे भारतीय सेना के 14वें सेना प्रमुख थे| राव पाकिस्तान के खिलाफ 1947-48 में जम्मू-कश्मीर में हुए युद्ध में शामिल रहे थे|
iii. राव 1989-90 में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल भी रहे|

6.रमय्या शनमुदा सुंदर रूस द्वारा “ऑर्डर ऑफ़ फ्रेंडशिप” पुरस्कार से सम्मानित
i.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुडनकुलम परमाणु उर्जा परियोजना में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले परियोजना निदेशक रमय्या शनमुदा सुंदर को रूस के विशिष्ट सम्मान “ऑर्डर ऑफ़ फ्रेंडशिप” से सम्मानित किया है|
ii.कुडनकुलम परियोजना के लिए विभिन्न विरोधाभासों के बाद शनमुदा सुंदर की मध्यस्थता के कारण तालमेल कायम हो सका तथा परियोजना सफलतापूर्वक आरंभ की गयी|
iii.कुडनकुलम परियोजना भारत में रूस के सहयोग से स्थापित की गयी है जिसे वर्ष 1988 के अंतर सरकारी समझौते के तहत लागू किया गया. इस प्लांट से प्रथम चरण में उत्पादित 1000 मेगावाट यूनिट को वर्ष 2013 में राष्ट्रीय पावर ग्रिड के साथ जोड़ दिया गया| 
iv.इसी कड़ी में दूसरे चरण की यूनिट वर्ष 2016 में लॉन्च की जाएगी|

7.उत्तर प्रदेश ‘उदय’ योजना में शामिल
i.भारत सरकार, उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने उत्तर प्रदेश डिस्‍कॉम्‍स (दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, कानपुर इलेक्ट्रिक सप्‍लाई कंपनी लिमिटेड, मध्‍यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) की ओर से ‘उदय’ – ‘उज्‍जवल डिस्‍कॉम एश्‍योरेंस योजना’ के तहत एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए हैं| 
ii.डिस्‍कॉम्‍स का परिचालन और वित्‍तीय स्थिति सुधारने के लिए यह समझौता ज्ञापन किया गया|
iii.‘उदय’ का उद्देश्‍य कर्ज में डूबी वितरण कंपनियों की वित्‍तीय स्थिरता के लिए स्‍थायी समाधान निकालना और उनकी परिचालन क्षमता में सुधार लाना है|

8.आदित्य मेहता, वर्ष 2016 की राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप के विजेता बने
i.मुंबई के आदित्य मेहता वर्ष 2016 की राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग के विजेता बने हैं|
ii.जबकि महिला वर्ग में यह खिताब कर्नाटका की विद्या पिल्लई ने जीता है|
iii.इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 की राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में महिला वर्ग का खिताब दिल्ली की कीरथ भंडाल ने जीता|
iv.इस प्रतियोगिता का आयोजन इन्दौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में किया गया था|

9.नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल खिताब जीता
i.विश्व के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता है| 
ii.जोकोविच का यह छठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है| उन्होंने फाइनल मैच में विश्व नंबर-2 खिलाड़ी एंडी मर्रे को हराया|
iii.रॉड लेवर एरेना मैदान पर हुए फाइनल मैच में जोकोविच ने ब्रिटेन निवासी मर्रे को 6-1,7-5, 7-6 (3) से हराया|

10.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा की
i.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अपने नए क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा की है| 

ii.नए क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है| ये पूर्व की 6.75 फीसदी पर ही बरकरार रहेगी| रिजर्व रेपो दर भी बिना किसी बदलाव के 5.75 प्रतिशत पर बनी रहेगी|
iii.आरबीआई ने अपने नए क्रेडिट पॉलिसी में वर्ष 2017 तक महंगाई दर 5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है|

11.सरोज कुमार झा विश्व बैंक में उच्च पद पर नियुक्त
i.भारतीय नागरिक सरोज कुमार झा को विश्व बैंक में महत्वपूर्ण पद पर भंगुरता (Fragility), संघर्ष (Conflict) और हिंसा (Violence) समूह के लिए वरिष्ठ निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.सरोज कुमार झा बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम की कमजोर, संघर्ष और हिंसक मामले हल करने में उनकी मदद करेंगे|
iii.सरोज कुमार झा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से पढ़े हुए हैं|
वह 2012 की फरवरी से लेकर पिछले सप्ताह तक अल्माटी में स्थित मध्य एशिया के लिए विश्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक रहे|

12.जय कुमार गर्ग कारपोरेशन बैंक के सीईओ एवं एमडी नियुक्त
i.केंद्र सरकार ने जय कुमार गर्ग को तीन वर्ष के लिए कारपोरेशन बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है|
ii.उन्होंने 1 फरवरी 2016 को यह पद ग्रहण किया, उन्होंने एस आर बंसल का स्थान लिया जो 31 जनवरी 2016 को सेवानिवृत हुए|
iii.उन्हें क्रेडिट मैनेजमेंट, रिकवरी, फोरेक्स ऑपरेशन, रिटेल बैंकिंग एवं एडमिनिस्ट्रेशन में वृहद अनुभव प्राप्त है|

13.गंगा की सफाई के लिए आठ मंत्रालयों ने किया समझौता
i.केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने हेतु आठ केन्द्रीय मंत्रालयों ने एक संयुक्त सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इसका उद्देश्य अगले तीन वर्षों के दौरान गंगा और उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने और आपसी तालमेल के साथ स्वच्छता पहल को गति प्रदान करना है|
iii.केन्द्र सरकार ने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए 2015 से 2020 के दौरान करीब 20 हजार करोड़ रूपये की लागत की रूप रेखा तैयार की है| 
iv.नमामि गंगे परियोजना का 100 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी|

14.मेजर जनरल मेनन संयुक्त राष्ट्र मुक्ति पर्यवेक्षक सेना के अध्यक्ष नियुक्त
i.भारत के मेजर जनरल जय शंकर मेनन को संयुक्त राष्ट्र के मुक्ति पर्यवेक्षक सेना के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा 2 फरवरी 2016 को नियुक्त किया गया है|
iii.उन्हें नेपाल के लेफ्टिनेंट जनरल पूरन चन्द्र थापा के स्थान पर नियुक्त किया गया है जिनका कार्यकाल 7 फरवरी 2016 को समाप्त हो रहा है|

15.उर्दू लेखक इंतज़ार हुसैन का निधन
i.उर्दू कथा लेखक, उपन्यासकार, कवि और स्तंभकार इंतज़ार हुसैन का 2 फरवरी 2016 को पाकिस्तान के लाहौर में निधन हो गया है| वह 93 वर्ष के थे|
ii.वह पहले पाकिस्तानी और उर्दू लेखक जिसे प्रतिष्ठित मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित किया गया था|
iii.इससे पहले 2012 एवं 2013 में वे इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल कमांडिंग ऑफिसर रह चुके थे| 

16.सुप्रीम कोर्ट ने पीएसीएल की संपत्ति बेचने के लिए लोढ़ा समिति को नियुक्त किया
i.सुप्रीम कोर्ट ने पर्ल्स एग्रोटेक कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) की संपत्ति बेचने तथा निवेशकों को 49 हज़ार करोड़ रुपये लौटाने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा समिति को नियुक्त किया है|
ii.निवेशकों ने इस फर्म में सामूहिक निवेश योजना के तहत निवेश किया था जिसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गैरकानूनी ठहराया है|
iii.जस्टिस अनिल दवे की बेंच के अनुसार पीएसीएल द्वारा अधिकृत विभिन्न स्थलों को सेबी को सौंपा जाना चाहिए| 

17.भारत-अफगानिस्तान के मध्य राजनयिकों के लिए वीजा मुक्त यात्रा हेतु समझौता
i.भारत और अफगानिस्तान ने 1 फरवरी 2016 को एक समझौता किया जिसके तहत दोनों देशों के राजनयिक बिना वीज़ा एक-दूसरे देश में यात्रा कर सकते हैं|
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अब्दुल्ला अब्दुल्ला की मुलाकात के बाद यह समझौता हुआ है| iii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगान सरकार के प्रति गहरा आदर व्यक्त करते हुए कहा कि युद्धग्रस्त देश में भारतीय नागरिकों की रक्षा और एनएसए व अफगान सेनाओं के अदम्य साहस के लिए अफगान सरकार का आभार व्यक्त किया|

18.अर्चना रामासुंदरम अर्द्धसैनिक बल की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त
i.वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अर्चना रामासुंदरम को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है| वह भारत के किसी अर्द्धसैनिक बल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं|
ii.कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार 58 वर्षीय अर्चना रामासुंदरम फिलहाल राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की निदेशक हैं|
iii.अर्चना इससे पहले सीबीआई की एडिशनल डायरेक्टर बनाई गई थीं. वे उस समय चर्चा में रहीं जब उन्होंने तमिलनाडु कैडर से रिलीव हुए बिना ही सीबीआई ज्वाइन कर ली थी| अदालत ने अर्चना को यह पद संभालने से मना कर दिया था क्योंकि इस पोस्टिंग में प्रक्रियात्मक खामी थी. इसके बाद अर्चना नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की महानिदेशक बनाई गईं|


19.परदेशी, हरीश मेक्सिको, वियतनाम में भारत के राजदूत नियुक्त
i.वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी मुक्तेश कुमार परदेशी मेक्सिको में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किए गए हैं|
ii.परदेशी 1991 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी हैं| वर्तमान में वह विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पासपोर्ट प्रभाग) के पद पर तैनात है|
iii.उन्होंने वर्ष 2007 से 2010 के दौरान जकार्ता में भारतीय दूतावास में मिशन उप प्रमुख के रूप में कार्य किया है| 

20.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ज़ीका वायरस को अन्तरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया
i.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जीका वायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है| यह वायरस अभी तक ब्राजील सहित लैटिन अमेरिका के 23 देशों में फैल चुका है|
ii.इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिनीवा मुख्यालय में एक आपातकाल बैठक बुलाई गयी जिसमें विशेषज्ञों द्वारा जीका वायरस को अन्तरराष्ट्रीय आपातकाल के लिए आवश्यक माना गया|
iii.डब्ल्यूएचओ ने यह आशंका जताई है कि वर्ष 2017 तक अमेरिका महाद्वीप में इस वायरस की चपेट में 40 लाख लोग आ सकते हैं| 
iv.मच्छर से फैलने वाले इस वायरस से सबसे अधिक खतरा नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं को होता है. इस वायरस से प्रभावित नवजात शिशुओं के सिर छोटे होते हैं तथा उनमें रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास न होने के कारण उन्हें बचाना भी मुश्किल होता है|

21.पहला अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट अगरतला में सम्पन्न
i.पहला अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट अगरतला में सम्पन्न हो गया है| 
ii.इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन ऑल त्रिपुरा पेरेंट्स चेस फोरम ने खेजुरबागन स्थित शहीद भगत सिंह यूथ हॉस्टल में किया था|
iii.यह इस राज्य का पहला बड़ा शतरंज टूर्नामेंट था इसमें पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, मिजोरम, दिल्ली और पंजाब जैसे विभिन्न अन्य राज्यों से लगभग 139 खिलाड़ियों ने भाग लिया|

22.सौम्या अग्रवाल ने रोप स्कीपिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज
i.मध्य प्रदेश में उज्जैन की सौम्या अग्रवाल ने स्कीपिंग रोप में इतिहास रच दिया है| उन्होंने नीदरलैंड की महिला खिलाड़ी यादरा वोल्ड्रे को पीछे छोड़कर एक मिनट में 160 जम्प लगाकर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है|
ii.यह कार्यक्रम उज्जैन के सेंट मेरी स्कूल में आयोजित किया गया|
गोल्डन बुक से आए अधिकारी के सामने सौम्या ने यह रिकॉर्ड कायम किया है|
iii.इस अवसर पर उज्जैन के कलेक्टर ने सौम्या का नाम प्रदेश के एकलव्य अवार्ड के लिए भेजने का वायदा किया|
iv.सौम्या अग्रवाल ने अंडर 14 के जम्प रोप में एक मिनट में 160 जम्प लगाकर नीदरलैंड की यादरा वोल्ड्रे के एक मिनट में 158 का वर्ल्ड रिकार्ड तोडा| सौम्या ने एक मिनट में हाईएस्ट जम्प कर इतिहास रच दिया| 

23.ऋषभ पंत ने अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का विश्व रिकॉर्ड बनाया
i.भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है| 
ii.उन्होंने यह रिकार्ड बांग्लादेश में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 वर्ल्ड कप) में नेपाल के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप मुकाबले में किया|
iii.नेपाल से मिले 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत ने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया, जिसकी बदौलत भारत मात्र 18.1 ओवरों में सात विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में सफल रहा| 


24.टीसीएस आईटी क्षेत्र में दुनिया की सबसे ताकतवर ब्रांड

i.भारत की शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनी टीसीएस को आईटी सर्विसेज उद्योग में दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रांड के रूप में आंका गया है|
ii.दुनिया की प्रमुख ब्रांड वैल्युएशन फर्म “ब्रांड फाइनेंस’ ने वर्ष 2016 की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही| यह रिपोर्ट प्रति वर्ष जारी की जाती है|
iii.कंपनियों को यह स्‍कोरिंग कई मापदंडों के आधार पर दी जाती है, जिसमें फैमिलिअरिटी, लॉयल्‍टी, स्‍टाफ सेटिसफैक्‍शन और कॉरपोरेट रेप्‍यूटेशन जैसे मापदंड प्रमुख हैं|
iv.इसमें लोगों में अच्छी जानकारी, लॉयल्टी, प्रमोशन, कर्मचारियों की संतुष्टि और प्रतिष्ठा जैसी बातों के आधार पर टीसीएस को 100 में से 78.3 अंक और “एए+’ रेटिंग दी गई है|

25.आईएमएफ नई दिल्ली में आयोजित करेगा 'एशिया सम्मेलन'
i.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भारत सरकार के साथ मिल कर अगले महीने नई दिल्ली में एशिया के आर्थिक प्रदर्शन पर का उच्च स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। 
ii.इसमें इस क्षेत्र की अगले चरण की नीतिगत चुनौतियों की पड़ताल और रोजगार सृजन तथा असमानता कम करने वाली वृद्धि के उपायों पर चर्चा की जाएगी। 
iii.भारत सरकार के सह-आयोजन वाला यह समारोह नई दिल्ली में 11 से 13 मार्च को होगा। इसमें एशिया के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन, झटकों को सहने की बेहतर क्षमता और इस क्षेत्र की आर्थिक नीति की चुनौतियों का जायजा लिया जाएगा।
iv.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक किस्टीन लेगार्ड इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

26.राष्ट्रपति ने जनरल राजेन्द्र छेत्री को भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की
i.भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष प्रख्यात त्रिसहकति-पट्टा जनरल राजेन्द्र छेत्री को उनकी सराहनीय सैन्य क्षमता एवं भारत के साथ नेपाल के दीर्घकालिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की है|
ii.जनरल राजेन्द्र छेत्री ने भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच तथा विश्व की अन्य सेनाओं के साथ भी सद्भावना एवं आपसी समझ पर आधारित मित्रता के वर्तमान संबंध को बढ़ावा देने में योगदान दिया है|
iii.जनरल छेत्री ने भारत, पाकिस्तान और चीन से सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया है|

27.मणिपुरी डाक्यूमेंट्री फुम शैंग ने एमआईएफएफ-2016 गोल्डन कोंच अवार्ड जीता
i.मणिपुरी डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘फुम शैंग’ ने 14 वें मुंबई अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ 2016) में सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री श्रेणी के तहत गोल्डन कोंच पुरस्कार प्राप्त किया है|
ii.इसका निर्देशन होबम पबन कुमार ने किया है| 52 मिनट की इस फिल्म में उत्तर पूर्व की नदी लोकटक लेक की समस्याओं को दर्शाया गया है| 
iii.पबन कुमार को महाराष्ट्र के गवर्नर चेन्नामनानी विद्यासागर एवं राज्य संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े द्वारा गोल्डन कोंच पुरस्कार प्रदान किया गया| इसमें 3 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र शामिल है|
iv.स्विस फिल्म ‘माय नेम इज़ साल्ट’ तथा एक अन्य भारतीय फिल्म ‘प्लेसबो’ को संयुक्त रूप से गोल्डन कोंच पुरस्कार दिया गया|

28.आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एस एस तारापोर का निधन
i.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर एसएस तारापोर का मुंबई में निधन हो गया है| वह 80 वर्ष के थे|
ii.उन्हें मुद्रास्फीति और पूंजी खाता परिवर्तनीयता के क्षेत्र में अपने विचारों के लिए जाना जाता था|
iii.वह भारतीय रिजर्व बैंक से वर्ष 1996 में डिप्टी गवर्नर के पद से सेवानिवृत्त हुए|

29.विश्वस्तर पर ‘वी कैन,आई कैन’ विषय के साथ विश्व कैंसर दिवस मनाया गया
i.विश्वस्तर पर विश्व कैंसर दिवस मनाया गया| इस वर्ष इस दिवस का विषय ‘वी कैन.आई कैन’ निर्धारित किया गया है|
ii.विश्व कैंसर दिवस कैंसर के खिलाफ लड़ाई में विश्व की जनसंख्या को एकत्रित करता है|
iii.विश्व कैंसर दिवस 2016-2018 लोगों से यह अपील करता है की वह कैसे सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से कैंसर जैसे वैश्विक भार को कम करने में सहयोग कर सकते हैं|
iv.वर्तमान में विश्वस्तर पर  82 लाख लोगों की मृत्यु हर वर्ष कैंसर से होती है, जिनमें से 4 लाख लोग 30 से 69 वर्ष की आयु वर्ग से सम्बंधित होते हैं|

30.केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना (ओआरओपी) के कार्यान्व्यन की घोषणा की
i.केंद्र सरकार ने एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) योजना के कार्यान्व्यन की घोषणा की है| इसका लाभ 18 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों तथा युद्ध विधवाओं को मिलेगा|
ii.वर्तमान दर पर ओआरओपी के कार्यान्व यन खाते में वार्षिक आवर्ती वित्‍तीय अनुमान लगभग 7,500 करोड़ रूपए है| जेसीओ/ओआर को ओआरओपी के खाते पर कुल खर्च का 86 प्रतिशत लाभ मिलेगा|
iii. रक्षा बजट में पेंशन के लिए कुल बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. यह 54,000 करोड़ रूपए (बजट अनुमान 2015-16) से बढ़कर करीब 65,000 करोड़ रूपए (प्रस्ता्वित बजट अनुमान 2016-17) होने का अनुमान है. इस प्रकार रक्षा पेंशन परिव्यकय में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी|

31.अल्फाबेट इंक विश्व की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी बनी
i.अल्फाबेट इंक के शेयर 3 प्रतिशत उच्च स्तर पर खुले जिससे इसने एप्पल इंक को पीछे छोड़ दिया है|
ii.इससे पहले 1 फरवरी 2016 को अल्फाबेट ने अपनी वार्षिक आय की रिपोर्ट जारी की जिसमें कंपनी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी|
iii.अल्फाबेट इंक ने चौथी तिमाही में 4.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर अर्जित किये जबकि उसका लाभ 21.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर था|

32.न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी को गुजरात उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है| उऩकी नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी|
ii.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के संविधान के अधिनियम 233 द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी को गुजरात उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है| 
iii.न्यायमूर्ति रेड्डी इसके पूर्व तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय, हैदराबाद में न्यायाधीश पद पर कार्यरत थे| 

33.सारंगी वादक पंडित राम नारायण को भीमसेन जोशी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया
i.सारंगी वादक उस्ताद पंडित राम नारायण को प्रख्यात भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत पुरस्कार 2015-16 के लिए चुना गया है|
ii.उनका चयन महाराष्ट्र सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विनोद तावडे द्वारा मुंबई में किया गया|
iii.पंडित राम नारायण ने सारंगी वादन को भारत में विशेष स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने विभिन्न उपलब्धियां हासिल की हैं|
iv.उन्हें वर्ष 2005 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया|




34.अरुणा सेठी भारतीय लागत लेखा सेवा की पहली महिला प्रमुख नियुक्त
i.अरुणा सेठी, प्रधान सलाहकार (लागत) भारतीय लागत लेखा सेवा की अध्यक्ष नियुक्त की गईं है|
ii.इस नियुक्ति के साथ इस पद को धारण करने वाली वह पहली महिला अधिकारी बन गईं हैं|
iii.इस नियुक्ति से पूर्व अरुणा सेठी ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, कंपनी मामलों के मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग, रक्षा मंत्रालय के मंत्रालय में भी अपनी सेवा दी है|

35.गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव डीजे पांडियन एआईआईबी के उपाध्यक्ष नियुक्त
i.गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव डी जगथीसा पांडियन को एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है|
ii.पांडियन ने ऊर्जा और पेट्रोरसायन विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में भजी सेवा दी है|वह गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड और गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पर भी कार्य कर चुके हैं|

36.तितली को एफएससीसी में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म अवार्ड दिया गया
i.भारतीय फिल्म निर्माता कनु बहल द्वारा निर्देशित तितली को 1 फरवरी 2016 को फ्रेंच सिंडिकेट ऑफ़ सिनेमा क्रिटिक्स-2016 (एफएससीसी) द्वारा सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का अवार्ड दिया गया है|
ii.इससे पहले तितली विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड जीत चुकी है जिसमें बोर्डोक्स, हवाई, न्यूयॉर्क, टर्की एवं स्पेन फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं|
iii.इसमें प्रत्येक वर्ष चार पुरस्कार दिए जाते हैं – सर्वश्रेष्ठ फ्रेंच फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय फिल्म, सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म एवं सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म|

37.पंजाब नेशनल बैंक को प्रधानमंत्री जनधन योजना हेतु सर्वोच्च बैंक का पुरस्कार
i.प्रधानमंत्री जन धन योजना के सबसे सफल कार्यान्वन लिए भारत की प्रमुख सार्वजानिक बैंक ‘पंजाब नेशनल बैंक’ (पीएनबी) को फरवरी 2016 के प्रथम सप्ताह में सर्वोत्तम बैंक के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है|

ii.पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को बड़े बैंकों में सीएसआर व कारोबार दायित्व के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंक तथा एमएसएमई बैंक के लिए रनरअप बैंक चुना गया है|
iii.सर्वोत्तम बैंक का पुरस्कार पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक डॉ. राम एस संगापुरे ने ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल व सीआइएमएसएमई के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता से प्राप्त किया.

38.केंद्र सरकार ने एचएससीसी को मिनिरत्न श्रेणी-I प्रदान की
i.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कारपोरेशन लिमिटेड (एचएससीसी) को मिनिरत्न श्रेणी-I प्रदान की है| 
ii.यह उपाधि इसके सीएमडी ज्ञानेश पांडे को निर्माण भवन, नई दिल्ली में प्रदान की गयी है|
iii.इसे उत्कृष्ट प्रदर्शन में निरंतरता एवं पिछले पांच वर्ष में अर्जित किये गये लाभ के कारण यह उपाधि प्रदान की गयी है| 
iv.इसका चयन भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के तहत सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा किया जाता है|

39.जॉन निकोल्सन अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त
i.आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल जॉन निकोल्सन को अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किया गया है| 
ii.उनकी नियुक्ति पर यूएस सीनेट कमिटी ने मंजूरी प्रदान की है|
iii.सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी ने निकोल्सन के नाम को अफगानिस्तान से संबंधित एक बैठक में मंजूरी प्रदान की जिसमें यूएस जनरल जॉन कैम्पबेल की समयावधि समाप्त होने की घोषणा भी की गयी है|
iv.इससे पहले वे विभिन्न चुनौतीपूर्ण स्थानों पर कार्यरत रह चुके हैं इनमें वे - अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) और अमेरिकी बल अफगानिस्तान, पाकिस्तान / अफगानिस्तान संयुक्त स्टाफ के समन्वय प्रकोष्ठ के निदेशक एवं क्षेत्रीय कमांड आईएसएएफ के डिप्टी कमांडर आदि पदों पर रह चुके हैं|

40.सीमेंट कारोबार को लेकर रिलायंस-बिरला में हुआ करार
i.बाजार से हाल ही में यह खबर सामने आई है कि बिरला कारपोरेशन के द्वारा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के सीमेंट बिजनेस को ख़रीदा जाना है| ii.इस बिज़नेस को लेकर दोनों कम्पनियों के बीच बातचीत भी हुई है और साथ ही दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किये है| iii.कम्पनी के द्वारा वर्ष 2017 तक डेट फ्री होने का लक्ष्य भी तय किया गया है| इसको देखते हुए ही कम्पनी ने यह अहम फैसला किया है|
iv.रिलायंस सीमेंट का मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में करीब 50.8 मिलियन टन सालाना का संयंत्र स्थापित है. जबकि साथ ही रिलायंस के पास महाराष्ट्र में 0.5 एमटीपीए क्षमता की ग्राइंडिंग यूनिट भी मौजूद है. कंपनी ने जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि यह डील 4,800 करोड़ रुपए में की गई है|

41.वित्त मंत्रालय ने किया यू-ट्यूब चैनल लांच
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरूवार को वित्त मंत्रालय का आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल लांच करते हुए कहा कि समय-समय पर मंत्रालय अर्थव्यवस्था के संबंध में अनेक घोषणाऐं तथा स्पष्टीकरण देता है और इसलिए एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है जहां यह सब एक साथ उपलब्ध हो।
ii.जेटली ने कहा कि हालांकि मंत्रालय की अधिकतर गतिविधियों से लोग अवगत रहते हैं इसके बावजूद बाहरी दुनिया को भी इसके बारे में बताने के लिए यह चैनल एक उपयोगी प्लेटफॉर्म साबित होगा।
इस मौके पर वित्त सचिव रतन पी. वाटल, आर्थिक मामलों के सचिव iii.शक्तिकांता दास तथा राजस्व सचिव हसमुख अधिया भी मौजूद थे।

42.गुरदीप सिंह बने एनटीपीसी के सीएमडी
i.गुरदीप सिंह को एनटीपीसी परियोजना के सीएमडी का प्रभार दिया गया है| नई दिल्ली में उन्हें यह प्रभार सौंपा गया है| 
ii.एनटीपीसी का सीएमडी बनने से पूर्व वे गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड में कार्यरत रह चुके श्री सिंह एनटीपीसी के सीएमडी के क्रम में 51 नंबर के सीएमडी के रूप में कार्य करेंगे|
iii.मैकेनिकल इंजीनियर होने के साथ ही बिजली उत्पादन के क्षेत्र में उन्हें 28 साल का अनुभव है|

43.फीफा रैंकिंग में सुधार कर भारत 162वें स्थान पर पहुंचा
i.भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को जारी फीफा की वर्ल्ड रैंकिंग में एक स्थान का लाभ हासिल किया है|
ii.भारतीय टीम वर्ल्ड रैंकिंग में एक पायदान ऊपर 162वें नंबर पर आ गई है| अब भारत के 139 रेटिंग अंक हैं|
iii.पिछले महीने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैम्पियनशिप जीतने के बाद भारत तीन स्थान की छलांग लगाकर 166वें से 163वें स्थान पर पहुंच गया था|

44.द्रविड़ आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी निगरानी समूह में शामिल
i.भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को आईसीसी की नवनियुक्त भ्रष्टाचार रोधी निगरानी समूह में शामिल किया गया है।
ii.ऐसा आईसीसी की इंटीग्रिटी वर्किंग पार्टी की सिफारिशों के बाद किया गया। द्रविड़ इस समय बांग्लादेश में चल रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को कोचिंग दे रहे हैं।
iii.आईसीसी के बयान के अनुसार, "निगरानी समूह में कार्यकारी समिति के चेयरमैन शामिल होंगे, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़, कानून विशेषज्ञ लुई वेस्टन और स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी सलाहकार जान एबॉट (इंटीग्रिटी वर्किंग पार्टी के चेयरमैन) भी शामिल हैं।


Monday, February 1, 2016

डेली जी के अपडेट 28-31 Jan

1.अभिनेत्री रेखा तीसरे 'यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार' से सम्मानित
i.बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा को तीसरे यश चोपडा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है|
ii.महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने रेखा को उनकी प्रतिभा और फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया है|

iii.उन्हें तीन फिल्मफेयर पुरस्कार, दो सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए और एक सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए क्रमशः फिल्म  खूबसूरत, खून भरी माँग और खिलाड़ियों का खिलाड़ी  के लिए प्रदान किया गया.
iv.उन्हें ‘उमराव जान’ में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
v.वर्ष 2010 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया|

2.एचसीएल ने पी2पी और एचसीएलटीएसएस का अधिग्रहण किया
i.प्रमुख सॉफ्टवेयर निर्यातक कम्पनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने इंजीनिरियंग सेवा प्रदाता ब्रिटेन की कंपनी प्वाइंट टू प्वाइंट और प्वाइंट टू प्वाइंट प्रोडक्ट्स ( जिसे  संयुक्त रूप से पी2पी नाम से जाना जाता है) तथा एचसीएल ट्रेनिंग एंड स्टाफिंग सर्विसेज (एचसीएलटीएसएस) का कुल 101 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है|
ii.कंपनी ने पी2पी के शत-प्रतिशत अधिग्रहण में करीब 77.98 करोड़ रुपये और एचसीएलटीएसएस के अधिग्रहण में 23.50 करोड़ रुपये का निवेश किया है|
iii.यह कम्पनी गूगल क्रोम की पहली वर्चुअलाइजेश्न पार्टनर है|
iv.पी2पी को डेस्कटॉप वर्चुअलाइजेशन, गूगल क्रोम के क्षेत्र की अनुभवी कम्पनी है|

3.केंद्रीय कैबिनेट ने 17 भारतीय रिजर्व बटालियन के गठन को मंजूरी दी
i.केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों हेतु 17 भारतीय रिजर्व बटालियनों का गठन करने की मंजूरी दी है|
ii.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में जम्मू-कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित राज्यों को 17 भारतीय रिजर्व बटालियनों (आईआर बटालियनों) की स्थापना करने के लिए मंजूरी दी गई| 
iii.इसके तहत जम्मू-कश्मीर में पांच आईआर बटालियन, छत्तीसगढ़ में चार बटालियन, झारखंड में तीन, ओडिशा में तीन और महाराष्ट्र में दो बटालियनों का गठन किया जाएगा|

4.26 जनवरी 2016, अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के रूप में मनाया गया.
i.दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के रूप में मनाया जाता है| इस दिवस का अयोजन 26 जनवरी 1953 को विश्व सीमा शुल्क संगठन (डबल्युसीओ) के गठन की स्मृति में किया जाता है|
ii.26 जनवरी को प्रति वर्ष दुनिया भर के 179 सदस्य देशों के सीमा शुल्क प्रशासन द्वारा विश्व सीमा शुल्क संगठन के सीमा शुल्क सहयोग परिषद द्वारा पहले सत्र का जश्न मनाने के लिए के विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है| 
iii.डबल्युसीओ सचिवालय अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के लिए एक विषय चुनता है| विश्व सीमा शुल्क संगठन (डबल्युसीओ) 2016 डिजिटल सीमा शुल्क के तहत सीमा शुल्क प्रक्रिया के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है| 

5.अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश को मंजूरी दे दी और राज्य विधानसभा को भंग कर दिया है|
ii.यह आदेश 26 जनवरी से लागू हो गया| अरुणाचल के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा ने पिछले वर्ष नौ दिसंबर को विधानसभा सत्र बुलाए जाने की तारीख आगे बढ़ा दी थी|
iii.कांग्रेस के 14 असंतुष्ट विधायकों के समर्थन से भाजपा विधायकों ने इटानगर के एक सभागार में विधानसभा सत्र बुलाकर रेबिया को अपदस्थ कर देने के बाद यह संवैधानिक संकट पैदा हुआ|

6.छठा मतदाता दिवस मनाया गया
i.भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा छठा मतदाता दिवस देश भर में मनाया गया है| इस दिवस का विषय “समावेशी और गुणात्मक भागीदारी” था|
ii.इसका उद्देश्य लोगों को मतदान करने हेतु जागरुक करना था| इसके लिए नई दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की|
iii.इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने पुस्तक, “बिलीफ इन द बैलट” का भी विमोचन किया है|

7.वर्ल्ड इकोनॉमिक टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे RBI गवर्नर राजन 
i.भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने अपनी टास्क फोर्स में शामिल किया है। 
ii.यह टास्क फोर्स इस बात पर स्टडी करेगी कि तकनीक में तेजी से आ रहे बदलावों ने आर्थिक स्थिरता और ग्रोथ को किस तरह से प्रभावित किया है। 
iii.इस फोर्स में दुनिया भर के बैंकर और पॉलिसी मेकर्स शामिल हैं।
इस समूह में बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्नी, बैंक ऑफ अमरीका के चेयरमैन ब्रायन मोनिहन, एचएसबीसी के चेयरमैन डगलस फ्लिंट, सिटी ग्रुप के सीईओ माइकल कॉर्बेट, ब्लैकरॉक के चेयरमैन और सीईओ लॉरेंस फिंक आदि शामिल हैं। 

8.जयपुर-उदयपुर बनेंगे स्मार्ट सिटी, चयनित 20 शहरों की पहली सूची में बनाई जगह 
i.केंद्र की मोदी सरकार ने देश में सौ स्मार्ट सिटी विकसित करने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत 20 शहरों के नाम घोषित कर दिए हैं।
ii.घोषित हुई सूची के पहले पांच शहरों में राजस्थान की राजधानी जयपुर के अलावा भुवनेश्वर, पुणे, सूरत और अहमदाबाद शामिल हैं।
iii.शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने संवाददाता सम्मेलन में पहले चरण में स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किये जाने वाले 20 शहरों के नामों की घोषणा की।
iv.उन्होंने बताया कि पहले चरण में भुवनेश्वर, पुणे, जयपुर, सूरत, कोच्चि, अहमदाबाद, जबलपुर, विशाखापत्तनम, सोलापुर, दावणगेरे, इंदौर, नई दिल्ली नगर पालिका, कोयंबटूर, काकीनाडा, बेलगाम, उदयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, लुधियाना और भोपाल को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।
v.इन स्‍मार्ट सिटीज के लिए 48 हजार करोड़ का फंड भी जारी किया गया है। यह फंड सिटीज के विकास में उपयोग किया जाएगा।

9.मुकेश, प्रेमजी एवं दि​लीप विश्व के शार्ष 50 धनकुबेरो में
i.'वेल्थ-एक्स' की ओर से जारी किए गए विश्व के शीर्ष 50 अमीर व्यक्तियों की सूची में भारत से मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी और दिलीप सांघवी ने जगह बनाई है। इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स शीर्ष पर हैं।
ii.'वेल्थ एक्स' ने 'बिजनेस इनसाइडर' के साथ मिलकर यह सूची तैयार की है। विश्व के 50 सबसे धनी लोगों की इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी को 24.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 27वें स्थान पर रखा गया है।
iii.इस सूची में सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के अजीम प्रेमजी 16.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 43वें स्थान पर हैं।

10.भारतीय मूल के तीन व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘मेडल ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ आस्ट्रेलिया’ से सम्मानित
i.भारतीय मूल के चेन्नुपति जगदीश, जे चंद्रा और सजीव कोशी को ‘आस्ट्रेलिया दिवस’ के उपलक्ष में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है|
ii.इन्हें क्रमशः भौतिक विज्ञान, इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया है|
iii.चेन्नुपति जगदीश को विशेष रूप से नैनो के क्षेत्र में भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग में अपनी सेवा के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

11.पत्रकार अरिंदम सेनगुप्ता का 61 वर्ष की आयु में निधन
i.मशहूर पत्रकार एवं देश के अग्रणी अंग्रेजी समाचार पत्र 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के प्रबंध संपादक अरिंदम सेन गुप्ता का 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
ii.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
iii.सेनगुप्ता विगत तीस वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय थे। वह अपने पत्रकारिता जीवन में टाइम्स ग्रुप के साथ 'पॉयनियर' तथा 'प्रोब' के साथ भी काम किया है।

12.सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजय मिश्रा को यूपी का नया लोकायुक्त नियुक्त किया
i.सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्ववर्ती फैसले को बदलते हुए रिटायर्ड जस्टिस (रिटायर्ड) संजय मिश्रा को यूपी का नया लोकायुक्त नियुक्त किया गया है|
ii.इस आदेश के साथ ही वीरेंद्र सिंह का नाम वापस ले लिया गया है|
iii.सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वीरेंद्र सिंह के नाम और यूपी सरकार को लेकर गंभीर संदेह व्यक्त किया है|

13.भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हेनरी तीफाग्ने वर्ष 2016 के एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्यूमेन राइट अवार्ड के लिए चयनित
i.भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हेनरी तीफाग्ने को वर्ष 2016 के एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्यूमेन राइट अवार्ड (8वें एमनेस्टी इंटरनेश्नल ह्युमन राइट अवार्ड) के लिए चुना गया है|
ii.उन्हें यह पुरस्कार 25 अप्रैल 2016 को बर्लिन स्थित मैक्सिम गोर्की थियेटर में प्रदान किया जाएगा है|
iii.हेनरी भारत में मानवधिकार समूह 'पीपल्स वाच' के संस्थापक हैं| यह समूह मानवधिकार उल्लंघन पर शोध करके दस्तावेज जुटाने का कार्य करता है|
iv.इस पुरस्कार के रूप में दस हजार यूरो (7.39 लाख रूपए) की नकद राशी प्रदान की जाती है|

14.भारत के पहले विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत की स्मारक का मुंबई में अनावरण
i.देश के 67वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के पहले विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत के स्मारक का मुंबई में अनावरण किया गया है|
ii.इस स्मारक का अनावरण दक्षिण मुंबई स्थित नौसेना डाकयार्ड में वाइस एडमिरल एसपीएस चीमा फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पश्चिमी नौसेना कमान और नगर आयुक्त अजय मेहता द्वारा किया गया है|
iii.इस स्मारक का निर्माण धातु मूर्तिकार अर्जन खंबाटा द्वारा किया गया है|

15.गोल्ड पर निशाना लगाकर हीना सिद्धू ने जीता ओलंपिक कोटा
i.भारत की टॉप शूटर हीना सिद्धू ने डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में एशियाई ओलंपिक क्वालिफाइंग शूटिंग चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर निशाना साधते हुए अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए कोटा भी हासिल कर लिया है।
ii.26 साल की लुधियाना की रहने वाली सिद्धू ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाली नौंवीं भारतीय शूटर हैं। iii.सिद्धू ने अच्छी शुरूआत करते हुए कुल 387 के स्कोर के साथ क्वालिफाइंग में पहला स्थान हासिल किया जिसमें दूसरी और तीसरी सीरीज में लगातार 96 के स्कोर शामिल थे।
iv.अर्जुन अवॉर्ड जीत चुकीं सिद्धू के लिए यह लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है।
16.अपर्णा कुमार , अंटार्कटिका के विनसन मैसिफ पर चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय सिविल सेवक बनी
i.उत्तर प्रदेश कैडर की महिला पुलिस अधिकारी अपर्णा कुमार ने 17 जनवरी 2016 को अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विनसन मैसिफ पर चढ़ाई करने में सफलता हाथ लगी है|

ii.अपर्णा ने पर्वत की चोटी पर तिरंगे के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस का झंडा भी फहराया है|
iii.मार्च 2015 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उन्हें रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया|




17.पुस्तक 'मिडनाइट फ्युरिज' के लिए निसिद हजारी 2016 कोल्बी पुरस्कार से सम्मानित किए गए
i.भारत के विभाजन और उसके घातक परिणामों पर लिखी गई पुस्तक 'मिडनाइट फ्युरिज' को अमेरिका में 5,000 $ का प्रतिष्ठित ‘2016 विलियम ई कोल्बाई अवार्ड’ प्रदान किया गया है|
ii.यह पुरस्कार निसिद हजारी की पुस्तक 'मिडनाइट फ्युरिज': द डेडली लीजेसी ऑफ़ इंडिया'ज पार्टीसन ने जीता है|
iii.हजारी की यह पहली पुस्तक है जिसमें वर्ष 1947 में हुए भारत के विभाजन और उसके आसपास हुई हिंसा के बारे में बताया गया है|
iv.'मिडनाइट फ्युरिज में उस समय 1947 के विभाजन और घटना में हिंसा की वीभत्सता को बखूबी दर्शाया गया है|

18.थावर चंद गहलोत ने विकलांग व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय नौकरी पोर्टल की शुरूआत की
i.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने अलग तरह से सक्षम लोगों को समर्पित एक विशेष जॉब पोर्टल की शुरूआत की है| 
ii.‘‘सरकार का इरादा अलग तरह से सक्षम लोगों के कौशल प्रशिक्षण को उच्च प्राथमिकता देना है|
iii.अगले तीन सालों में पांच लाख लोगों को कुशल बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है| कौशल प्रशिक्षण सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त ‘प्रशिक्षण सहयोगियों’ के 200 क्लस्टरों के एक नेटवर्क के माध्यम से दिया जाएगा|
iv.इस पोर्टल का पता डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डिसएबिलटी जॉब्स डॉट जीओवी डॉट इन (www.disabilityjobs.gov.in) है|

19.लाला लाजपत राय पर 150 रुपये का स्मृति सिक्का जारी
i.केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेश शर्मा ने लाला लाजपत राय पर 150 रुपये का एक स्मृति सिक्का जारी किया है| 
ii.इसके साथ ही 10 रुपये का इस्तेमाल किया जाने वाला सिक्का भी जारी किया गया है|
iii.150 रुपये का स्मृति सिक्का मिश्रित चतुर्धातु से निर्मित है और इसका व्यास 44 मिमी और वजन 35 ग्राम है| 
iv.वहीं 10 रुपये के इस्तेमाल किए जाने वाले सिक्के का वजन 7.71 ग्राम और व्यास 27 मिमी है| यह द्विधात्विक सामग्री (बाई-मेटालिक मैटरियल) से बना है|

20.वन्य जीव फिल्म निर्माता नरेश बेदी, वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
i.वन्य जीव फिल्म निर्माता नरेश बेदी को रविन्द्र नाट्य मंदिर, मुंबई में आयोजित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 14वें संस्करण के दौरान वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है|
ii.इस महोत्सव का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर द्वारा किया गया है|
iii.एमआईएफएफ 2016 का आयोजन महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से फिल्म प्रभाग द्वारा किया गया है|

21.भारत ने आकाश मिसाइल का परीक्षण किया
i.भारत ने चांदीपुर (ओडिशा) में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से जमीन से हवा में प्रहार करने वाली स्वदेश में विकसित आकाश मिसाइल का परीक्षण प्रक्षेपण किया है|
ii.वायु सेना के अधिकारियों ने पैरा-बैरल लक्ष्यों पर निशाना साधकर मिसाइल का तीन दौर में परीक्षण किया| मिसाइल 25 किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम है| मिसाइल 60 किलोग्राम वजन का आयुध लेकर जाने की क्षमता रखती है|
iii.मिसाइल का परीक्षण प्रक्षेपण आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक किया गया है|
iv.परीक्षण के दौरान पैरा-बैरल लक्ष्य पर निशाना साधने वाली आकाश मिसाइल ‘रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन’(इसरो) द्वारा विकसित मध्यम स्तर की जमीन से हवा में प्रहार करने वाली विमान रोधी रक्षा प्रणाली है|

22.भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला जीत कर इतिहास रचा
i.भारत की महिला क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान, ऑस्ट्रलिया में आयोजित दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हरा दिया है|
ii.मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ है| इसके साथ भारतीय महिलाओं ने तीन मैचों की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया|
iii.भारतीय महिलाओं ने खराब मौसम के कारण 18 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट झटक 125 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 9.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए संशोधित लक्ष्य हासिल कर लिया|

23.इशिका शाह ने 12वां सब जूनियर राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीता
i.इशिका शाह ने इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित 12 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीता है|
ii.खिताब जीतने के लिए उन्होंने अंतिम मैच में अनुष्का शेट्टी को 50-2, 50-33 से पराजित किया|
iii.फाइनल तक पहुंचने के लिए उन्होंने सेमीफाइनल में गत चैम्पियन डोयेल डे को पराजित किया|

24.सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता
i.सानिया और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बनी हैं| 
ii.अब तक मिलाकर यह उनका तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है| वर्ल्ड की नंबर वन जोड़ी सानिया और हिंगिस ने चेक गणराज्य की एंद्रिया लावाच्कोवा और लूसी राडेका की जोड़ी के 1 घंटे 9 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है|
iii.इस खिताबी जीत के साथ ही उनकी हैट्रिक हो गई है| सानिया खुद भी मानती हैं कि टेनिस में उनके करियर की दूसरी पारी सपनों जैसी रही है|
 
25.नीतीश को मिलेगा वीरमणि सोशल जस्टिस अवार्ड
i.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामाजिक न्याय के क्षेत्र में प्रतिष्ठित के वीरमणि सोशल जस्टिस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा| 

ii.उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2015 के लिए दिया जायेगा| समाज सुधारक पेरियार इवी रामासामी के विदेशों में रहनेवाले एनआरआइ अनुयायियों की ओर से यह अवार्ड देने की घोषणा की गयी है|
iii.इसके तहत नीतीश कुमार को एक लाख नकद दिया जायेगा| फरवरी के पहले सप्ताह में नीतीश कुमार के दिल्ली प्रवास के दौरान पेरियार इंटरनेशनल के महामंत्री जी कृष्ण्मूर्ति उनसे मुलाकात करेंगे| 

26.पुडुचेरी के उप राज्यपाल एके सिंह ने 'मित्रा एप्प' का शुभारम्भ किया
i.पुडुचेरी के उप राज्यपाल एके सिंह ने संघ राज्य क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘मित्रा एप्प’ का शुभारंभ किया है|
ii.इस एप्प का शुभारम्भ पुडुचेरी में मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी की मौजूदगी में शुरू किया गया|
iii.यह एंड्रॉयड आधारित एप्प आपातकालीन एसएमएस भेजने में सक्षम है| इस सन्देश को भेजने के लिए व्यक्ति को तीन बार पॉवर बटन दबाना हगा|
iv.वर्तमान में यह सुविधा केवल स्मार्टफोन में उपलब्ध है| यह पुडुचेरी पुलिस की एक पहल है| यह एप्प महिलाओं, बच्चों और वृद्ध के लिए अधिक उपयोगी है|

27.लेस्ली बरलैंड ट्विटर इंक की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त
i.लेस्ली बरलैंड को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर इंक का चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है|
ii.बरलैंड  की नियुक्ति से पूर्व, मार्केटिंग गतिविधियों का संचालन ट्विटर के सीएफओ एंथोनी नोटो द्वारा किया जा रहा था|
iii.इस नियुक्ति से पूर्व लेस्ली बरलैंड अमेरिकन एक्सप्रेस नामक वीत्तीय सेवा प्रदाता कम्पनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थीं|

28.भारत- पाकिस्तान रेल सम्पर्क समझौता तीन वर्ष के लिए बढ़ाया गया
i.भारत एवं पाकिस्तान ने अपने आपसी रेल सम्पर्क समझौता को जनवरी 2016 में तीन वर्ष के लिए बढ़ा दिया है| 
ii.भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस समझौते को 19 जनवरी 2016 से 18 जनवरी 2019 तक के लिए बढ़ाया गया है|
iii.उपरोक्त समझौते पर 28 जून 1976 को हस्ताक्षर किया गया था, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच यात्री और माल यातायात दोनों के संदर्भ में रेल सम्पर्क संभव हो सका था|

29.जर्मनी की एंजेलिक कर्बर बनीं नई ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन
i.जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन सेरेना विलियम्स का साम्राज्य शनिवार को ध्वस्त कर ऑस्ट्रेलियन ओपन की नई मल्लिका होने का गौरव हासिल कर लिया है।
ii.सातवीं वरीयता प्राप्त केर्बर ने शीर्ष वरीय सेरेना को दो घंटे आठ मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लेम का खिताब अपने नाम कर लिया है।
iii.केर्बर इसके साथ ही ओपन युग में ग्राफ के बाद ग्रैंड स्लेम जीतने वाली दूसरी जर्मन महिला खिलाड़ी बन गयीं हैं।



 

Saturday, January 30, 2016

डेली जी के अपडेट

1.समाज में योगदान देने वालों को मोदी ने सम्मानित किया
i.अवॉर्ड शो 'अमेजिंग इंडियंस' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के उन लोगों को पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित किया जो अपने जीवन को सिर्फ जीते ही नहीं बल्कि संवारते हैं और दूसरों की खुशी के लिए काम करते हैं|

ii.कार्यक्रम का आयोजन चैनल टाइम्स नाउ द्वारा किया गया था| 
iii.इस अवॉर्ड शो में 12 ऐसे साधारण भारतीयों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज में असाधारण योगदान दिया है|

2.चीन में एआईआईबी का कामकाज शुरू 
i.चीन के नेतृत्व वाले एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की शनिवार को औपचारिक शुरुआत हो गई|
ii.राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसका उद्घाटन किया है| भारत सहित 57 देश इसके संस्थापक सदस्य हैं|
iii.एआईआईबी की औपचारिक स्थापना 25 दिसंबर, 2015 को हुई थी| चीन के वित्त मंत्री लू जीवेई को एआईआईबी परिषद् का पहला चेयरमैन व पूर्व वित्त मंत्री जिन लीकुन को प्रेसिडेंट चुना गया था| बैंक का मुख्यालय बीजिंग में है और यह उर्जा, परिवहन, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में निवेश करेगा| 

3.उद्देश्य रेलवे इंजीनियरिंग ट्रैक, कार्य और अन्य नामक पुस्तक का तृतीय संस्करण का विमोचन किया
i.रेल राज्य मंत्री (राज्यमंत्री) मनोज सिन्हा ने नई दिल्ली में उद्देश्य रेलवे इंजीनियरिंग ट्रैक, कार्य और अन्य नामक पुस्तक का विमोचन किया|
ii.पुस्तक के लेखक प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर एमएम अग्रवाल हैं|
iii.पुस्तक के संशोधित और वृहत तृतीय संस्करण में 37 से अद्यतन अध्याय हैं जिनमे रेलवे इंजीनियरिंग के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर किया गया है|
iv.पुस्तक रेलवे में कार्यरत सभी पेशेवरों के लिए लिखी गयी है चाहे वे फील्ड में कार्यरत हों या कार्यालय में. पुस्तक में सिविल इंजीनियरिंग के लगभग सभी पहलुओं को शामिल किया गया है| जिनमे ट्रैक, पुल, और एस एंड टी, रोलिंग स्टॉक, बजट के पूर्व अनुमान और वित्त मामलों आदि जैसे विषयों को संबद्ध किया गया है|

4.मध्यप्रदेश का लगातार चौथी बार ‘कृषि कर्मण पुरस्कार’ के लिए चयन
i.कृषि कर्मण पुरस्कार भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010-11 में स्थापित किए गया था.
ii.कृषि कर्मण पुरस्कार के अंतर्गत खाद्यान्न और चावल, गेहूं, दलहन और मोटे अनाज की अलग-अलग फसलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय राज्यों को सम्मानित किया जाता है|

5.भारतीय फैशन डिजाइनर संकेत धीर वूलमार्क पुरस्कार से सम्मानित
i.अंतराष्ट्रीय प्रसिद्धी प्राप्त भारतीय फैशन डिजाइनर संकेत धीर को जनवरी 2016 में वूलमार्क पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| 
ii.धीर को पुरुष परिधानों
के क्षेत्र में इंटरनेशनल वूलमार्क पुरस्कार मिला| इस पुरस्कार की घोषणा 13 जनवरी 2016 को इटली के फ्लोरेंस शहर में की गई|
iii.सुकेत धीर पिछले चार साल में एक लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 46.8 लाख रुपये) की राशि वाला यह पुरस्कार हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने| 

6.61वां फिल्मफेयर : बाजीराव मस्तानी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवॉर्ड
i.61वें फिल्मफेयर अवार्ड्स बाजीराव मस्तानी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म घोषित किया गया है| फिल्म को 4 बड़े अवॉर्ड दिए गए|
ii.'बाजीराव मस्तानी' को साल की सबसे बेहतरीन फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है|
iii.रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया| संजय लीला भंसाली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया| प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला|

7.विदेशी मुद्रा से जुड़े आंकड़ों को साझा करने हेतु डीजीएफटी और वाणिज्यिक कर विभाग बिहार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए
i.विदेशी मुद्रा की प्राप्ति से जुड़े आंकड़ों को साझा करने हेतु वाणिज्यिक कर विभाग बिहार ने विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.बिहार सरकार की ओर से वाणिज्यिक कर विभाग की आयुक्त सह प्रधान सचिव श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी और विदेश व्यापार महानिदेशालय की अपर डीजीएफटी श्री डी.के. सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए|

8.अंकिता आनंद ने जीता 'लॉरेंजो नताली मीडिया पुरस्कार
i.दिल्ली की पत्रकार और लेखिका अंकिता आनंद को यूरोपीयन आयोग की ओर से 2015 के प्रतिष्ठित 'लॉरेंजो नताली मीडिया पुरस्कार' से नवाजा गया है।
ii.हरियाणा में खाप पंचायतों के फरमान का खतरा झेल रही युवतियों के सवेंदनशील जीवन पर लिखने वाली अंकिता को 'लॉरेंजो नताली मीडिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| 
iii.हरियाणा के जिन इलाकों में महिलाओं के खिलाफ खाप संस्थाओं की हुकूमत चलती है वहां लेखिका ने कुछ खाप सदस्यों और महिलाओं के एक वर्ग का साक्षात्कार किया, जिनमें खेल से जुड़ी पुरस्कार विजेता रही शख्सियतें भी शामिल हैं| 

9.अब फ्लिपकार्ट पर बिकेगी एसयूवी, एक महीने में होगी डिलीवरी
i.यूटिलिटी वीइकल निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी 'केयूवी 100' की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के साथ टाइअप किया है| 
ii.18 जनवरी, 2016 से इस एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी| फ्लिपकार्ट के वाइस-प्रेजिडेंट (बिजनेस) अनिल गोटेटी ने बताया, 'उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आज हर कंपनी को ऑनलाइन रणनीति बनानी ही पड़ेगी| ऑटो-मोबाइल कैटिगरी में हुए इस एक्सक्लूसिव टाइअप से महिंद्रा को फायदा होगा| उपभोक्ता महिंद्रा की केयूवी 100 को फ्लिपकार्ट पर बुक कर सकेंगे.'
iii.फ्लिपकार्ट ने पिछले महीने ही अपनी वेबसाइट पर ऑटो-मोबाइल कैटिगरी लॉन्च की है और नए मॉडल के लिए 'एक महीने में डिलीवरी' का आश्वासन दिया है| 
iv.केयूवी 100 में कॉम्पैक्ट लाइटवेट इंजन लगाया गया है और इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है| महिंद्रा ने इसके पेट्रोल इंजन के बेस मॉडल की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रखी है, जबकि डीजल इंजन वैरिएंट का शुरुआती मॉडल 5,22,000 रुपये में उपलब्ध होगा| ये कीमतें पुणे शहर के लिए हैं|

10.रेल विकास कोष में एंकर निवेशक बनेगा विश्‍वबैंक : प्रभु
i.विश्वबैंक नये रेल विकास कोष में एंकर निवेश होगा जिसके उपयोग भारतीय रेल के कोष आधुनिकीकरण के वित्तपोषणा के लिए किया जाएगा| 
ii.प्रभु ने विश्वबैंक अधिकारियों ने अपनी बैठक के बाद कहा, ‘हमने रेल विकास कोष बनाने के लिए विश्वबैंक के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है| लेकिन अब हमने इस प्रक्रिया को आगे बढाया है.'|
iii.प्रभु ने कहा कि विश्वबैंक अन्य सह-निवेशकों के साथ इस नये कोष का एंकर निवेशक होगा|
 
11.इसरो और कुवैत वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान के बीच बाहरी अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन
i.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और कुवैत वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान (केआईएसआर) के बीच शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बाहरी अंतरिक्ष के उपयोग और अन्वेषण में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये हैं|
ii.इससे दोनों देशों के बीच कुछ अनुसंधान और अनुप्रयोग परियोजनाओं की पहल के लिए केआईएसआर द्वारा भारतीय दूरसंवेदी (आईआरएस) उपग्रहों से आंकड़ों का उपयोग, प्रशिक्षण और व्यवसायिक शर्तों पर दूरसंवेदी और संचार उपग्रहों के निर्माण और प्रक्षेपण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार होगा|
iii.पृथ्वी के दूरसंवेदी, उपग्रह संचार, उपग्रह नौवहन, अंतरिक्ष विज्ञान और बाहरी अंतरिक्ष की खोज जैसे क्षेत्रों में नई अनुसंधान गतिविधियों को अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने को विशेष प्रोत्साहन भी मिलेगा|

12.सुप्रसिद्ध नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का निधन
i.सुप्रसित्र भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और पद्मभूषण से सम्मानित मृणालिनी साराभाई का अहमदाबाद में निधन हो गया है| वह 97 वर्ष की थीं| 
ii.केरल में जन्मी मृणालिनी साराभाई ‘दर्पणा एकेडमी’ की संस्थापक थीं|
iii.मृणालिनी साराभाई को भारत सरकार की ओर से देश के नागरिक सम्मान ‘पद्मभूषण’ (1992) और ‘पद्मश्री’ (1965) से सम्मानित किया गया था. यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया, नॉविच यूके ने भी उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि दी थी|

13.पवन हंस ने की 7.76 करोड़ के डिविडेंड की घोषणा
i.सिविल एविएशन मंत्री पी अशोक गजपति राजू को पवन हंस ने डिविडेंड के तौर पर 3.96 करोड़ का चेक सौंपा।
ii.ओएनजीसी की पवन हंस में 49 फीसदी हिस्सेदारी है। पवन हंस ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 7.76 करोड़ रुपए डिविडेंड की घोषणा की है।
iii.पवन हंस मिनी रत्न कंपनी है, जिसमें ओएनजीसी की 49 फीसदी और भारत सरकार की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।

14.बिहार एवं झारखंड में एनएच-2 को छह लेन में बदलने के लिए सीसीईए की मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बिहार एवं झारखंड में राष्ट्रीनय राजमार्ग-2 पर औरंगाबाद - बिहार/झारखंड सीमा - बरवाअड्डा खंड को छह लेन में बदलने को मंजूरी प्रदान कर दी है|
ii.इस काम को राष्ट्रीरय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चरण-v के तहरत पूरा किया जाएगा| इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 222 किलोमीटर होगी|
iii.इस परियोजना में 4918.48 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है, जिसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास और निर्माण-पूर्व अन्य; गतिविधियों पर आने वाली लागत भी शामिल है|    

15.बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए भारत और विश्व बैंक के मध्य समझौता
i.केंद्र सरकार और विश्व बैंक(आईडीए) के मध्य बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना को लेकर 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय समझौता हुआ है|
ii.भारत की ओर से इस समझौते पर राज कुमार, संयुक्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग और विश्व बैंक की ओर से कंट्री डायरेक्टर, ओन्नो राहुल ने हस्ताक्षर किए हैं|
iii.इस समझौते के अंतर्गत बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए विश्व बैंक (आईडीए) द्वारा 250 मिलियन डॉलर का वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|
iv.परियोजना का उद्देश्य बाढ़ से बचाव और बेसिन के आस पास के क्षेत्रों में पैदावार को बढ़ावा देना है| 

16.उत्तर प्रदेश ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती
i.मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है|
ii.यह खिताब उत्तरप्रदेश ने दो बार विजेता रही बड़ौदा की टीम को 25 रनों से हराकर प्राप्त किया| 
iii.ज्ञात हो बड़ौदा की टीम वर्ष 2011-12 और वर्ष 2013-14 का यह खिताब जीत चुकी है| उत्तरप्रदेश की कप्तानी सुरेश रैना ने की और उत्तरप्रदेश की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी.

17.ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास
i.ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन हॉरित्ज ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉरमैट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है|
ii.हॉरित्ज ने बिग बैश क्रिकेट लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स के मैच खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की| 
iii.मेलबर्न रेनगेड्स ने हॉरित्ज को सिर्फ एक मैच में खिलाया और इस मैच में उनके दो ओवर में 29 रन दूसर टीम ने बनाए|
iv.हॉरित्ज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को संन्यास का कारण अपना प्रदर्शन बताया|  

18.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एमआरएफ टायर्स को वैश्विक भागीदार घोषित किया
i.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एमआरएफ टायर्स को अपना वैश्विक भागीदार घोषित किया है|
ii.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ टायर्स ने इसके तहत एक चार वर्षीय करार का समझौता किया है|
iii.उपरोक्त समझौते के तहत एमआरएफ टायर्स वर्ष 2016-20 के दौरान विश्व क्रिकेट प्रतियोगिताओं में आईसीसी का वैश्विक भागीदार (ग्लोबल पार्टनर) होगा| 
iv.इन चार सालों में टी-20 विश्वकप 2016, आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी 2017 और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 भी होने हैं| 

19.यूएनडब्ल्यूटीओ ने विश्व पर्यटन बैरोमीटर जारी किया
i.विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने वर्ष 2015 की क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में प्रवृत्तियों की समीक्षा की और 2016 के लिए संभावित आंकलन पर विश्व पर्यटन बैरोमीटर जारी किया है|

ii.रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो लगभग 1184 मिलियन है| वर्ष 2015 में 2014 की अपेक्षा 50 लाख अधिक यात्री दर्ज किए गए|
iii.2010 में पर्यटकों की संख्या में कमी के बाद 2015 तक औसत विकास दर में पिछले 6 वर्षों से लगातार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4 प्रतिशत या उससे अधिक बढ़त जारी है| 
iv.यूएनडब्ल्यूटीओ की रिपोर्ट के अनुसार दो वर्षों की तुलना में पर्यटकों के आगमन में कमी के बावजूद 2016 के लिए सूचकांक के परिणाम बड़े पैमाने पर सकारात्मक बने हुए हैं|

21.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगटोक में सिक्किम जैविक उत्सव- 2016 का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगटोक में ‘सिक्किम जैविक उत्सव-2016’ का उद्घाटन किया है| 
ii.इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने टिकाऊ खेती और किसान कल्याण पर आयोजित सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित किया है|
iii.प्रधानमंत्री ने सिक्किम ऑर्गेनिक के लोगो को भी डिजिटल तौर पर लांच किया है| उन्होंने सिक्किम में विकसित ऑर्किड की तीन किस्मों को भी लांच किया| 
iv.इसके साथ ही कृषि राज्य मंत्रियों, कृषि उत्पादन आयुक्तों और कृषि सचिवालयों के विभिन्न समूहों की पांच रिपोर्ट की प्रस्तुतियां प्रधानमंत्री के सामने रखी गईं|

22.परियोजना हरित बंदरगाह का शुभारंभ
i.शिपिंग मंत्रालय ने ‘परियोजना हरित बंदरगाह’ का शुभारंभ किया है| सतत विकास के लिए पर्यावरणीय परिप्रेक्ष्य का अंदाजा लगाते हुए मंत्रालय ने इस परियोजना को प्रारंभ किया, जिससे देश भर में फैले प्रमुख बंदरगाह और ज्यादा स्वच्छ एवं हरियाली युक्त हो जायेंगे|
ii.‘परियोजना हरित बंदरगाह’ के तहत दो कार्यक्षेत्र होंगे- पर्यावरणीय मुद्दों से जुड़ी ‘हरित बंदरगाह पहल’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’|
iii.हरित बंदरगाह पहल में 12 कदम शामिल होंगे, जिन्हें कठोरता के साथ समय पर क्रियान्वित किया जायेगा, ताकि लक्ष्य हासिल किये जा सकें| 

23.बीएसई ने एल्गो ट्रेडिंग परीक्षण सुविधा शुरू की
i.देश के प्रमुख एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने अपने इक्विटी और डेरिवेटिव प्लेटफार्म पर निवेशकों के लिए एल्गोरिदम ट्रेडिंग परीक्षण सुविधा शुरू की है।
ii.बाजार भागीदारों के लिए नई सेवा नि:शुल्क उपलब्ध होगी। iii.एल्गोरिदम ट्रेडिंग या एल्गो ट्रेडिंग का तात्पर्य एक्सचेंज पर उन ऑर्डरों से जो हाई फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल कर या आटोमेटेड एक्जिक्यूशन लॉजिक से सृजित होते हैं। 
iv.बीएसई ने बयान में कहा कि एल्गो परीक्षण की नई सेवा सिम्फनी फिनटेक साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ भागीदारी में शुरू की गई है। सदस्य लाइव बाजार आंकड़ों और ऐतिहासिक बाजार आंकड़ों से अपनी ट्रेडिंग रणनीतियों का परीक्षण कर सकेंगे।

24.फिल्मकार अनिल गांगुली का निधन
i.मशहूर फिल्मकार अनिल गांगुली का संक्षिप्त बीमारी के बाद 15 जनवरी 2016 को उनके निवास पर निधन हो गया है| वह 82  वर्ष के थे|
ii.गांगुली एक जाने-माने निर्देशक और पटकथा लेखक थे जिन्होंने 1970 के दशक से 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा में काम किया|
iii.उन्हें सबसे अधिक जया भादुड़ी अभिनीत ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ के लिए जाना जाता है| उन्हें ‘कोरा कागज’ और ‘तपस्या’ दोनों फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था|

25.विश्व बैंक ने आंध्र प्रदेश के चिड़ियाघर के विकास के लिए मदद देने की घोषणा की 
i.विश्व बैंक ने जनवरी 2016 में आंध्र प्रदेश के चिड़ियाघर के विकास के लिए मदद देने की घोषणा की है| इसके तहत विश्व बैंक विशाखापत्तनम में स्थित इंदिरा गांधी प्राणीविज्ञान पार्क के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 2 करोड़ डॉलर की मदद देगा| 
ii.इस चिड़ियाघर को हुदहुद चक्रवात के दौरान काफी नुकसान हुआ था|
iii.विश्व बैंक द्वारा इंदिरा गांधी प्राणीविज्ञान पार्क के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 2 करोड़ डॉलर की मदद कुल 37 करोड़ डॉलर की आंध्र प्रदेश आपदा सुधार परियोजना का हिस्सा है, जिसके लिए वर्ष 2015- 2020 के दौरान विश्व बैंक 25 करोड़ डॉलर की मदद प्रदान कर रहा है|

26.राजकोट में 11 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी
i.सौराष्ट्र व्यापार उद्योग महामंडल इस साल 11 फरवरी से पांच दिन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन करेगा ताकि विनिर्माताओं को अफ्रीकी देशों में अपने उत्पादों के निर्यात में मदद मिल सके। ii.महामंडल के अध्यक्ष पराग तेजुरा ने यहां कहा, 'व्यापार प्रदर्शनी यहां 11 फरवरी से शुरू होगी जहां 20 देशों से ज्यादा के प्रतिनिधि हिस्सा लेने आ रहे हैं जिनमें से ज्यादातर अफ्रीका के हैं।' 
iii.उन्होंने कहा, 'व्यापार प्रदर्शनी व्यापार, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण आदि पर चर्चा का मौका प्रदान करेगा।' उन्होंने कहा, ''सौराष्ट्र वाहन के कल-पुर्जे के विनिर्माण, निर्माण सामग्री के उत्पादन, रसोई के काम आने वाले बरतनों और नकली जेवरात का केंद्र है।'

27.गुंटर बटसेक टाटा मोटर्स के सीईओ एवं एमडी नियुक्त
i.गुंटर बटसेक टाटा मोटर्स ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये हैं|
ii.टाटा मोटर्स में एमडी का पद कार्ल स्लिीम के निधन के पश्चात् 26 जनवरी 2014 से खाली था| बटसेक अनुमानतः 15 फरवरी 2016 से कार्यभार ग्रहण करेंगे|
iii.बटसेक भारत और विदेश में कंपनी के सभी ऑपरेशन की अगुआई करेंगे| 
iv.स्पेफथ टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टरर में शामिल हैं और उनका पद सीईओ और डायरेक्टकर का है|
v.इससे पहले गुंटर बटसेक एयरबस के सीईओ थे तथा उससे पहले वे डेमलर एजी इंटरनेशनल ऑटोमोटिव में 25 वर्षों तक कार्यरत रहे|

28.ईगल्स के गिटारवादक ग्लेन फ्रे का निधन
i.जाने माने रॉक बैंड ईगल्स के सह-संस्थापक और गिटारवादक ग्लेन फ्रे का न्यूयार्क में निधन हो गया है| वह 67 वर्ष के थे|
ii.फ्रे संधिशोथ, एक्यूट अल्सरेटिव कोलाइटिस और निमोनिया जैसी बीमारी से जूझ रहे थे|
iii.द ईगल्स की एलबम ‘देअर ग्रेटेस्ट हिट्स 1971-75’ अमेरिका में बेस्ट सेलिंग एलबमों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा है|
iv.इस बैंड ने ‘डेसपेराडो’, ‘ऑलरेडी गोन’ और ‘टेक इट टू द लिमिट’ जैसे गानों में अमेरिकी संगीत के साथ रॉक संगीत का मिश्रण किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया|

29.ईको ने प्रभु मनी के साथ पेश की भारत-नेपाल रेमिटंस सेवा
i.मोबाइल आधारित वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी, ईको ने नेपाल के प्रभु मनी समूह के साथ भागीदारी में भारत-नेपाल रेमिटेन्स (धन भेजने की सुविधा) सेवा पेश करने की घोषणा की है। 
ii.कंपनी ने कहा, 'यह ईको का रेमिटेन्स सेवाओं के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ है। 
iii.इस उत्पाद की पेशकश के साथ ईको के एजेंट नेपाल के लिए मनीऑर्डर की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे। 
iv.इस सेवा से देश भर में 50 लाख नेपाली प्रवासियों को फायदा होगा।' 

30.रॉनी ओ सुलिवन ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता
i.रॉनी ओ सुलिवन ने छठा स्नूकर मास्टर्स ख़िताब जीता है| लंदन स्थित अलेक्सांद्रा प्लेस में खेले गये इस मुकाबले में उन्होंने बैरी हॉकिंस को 10-1 से हराया है|  
ii.ओ सुलिवन इससे पहले 1995,2005, 2007, 2009 एवं 2014 में ख़िताब जीत चुके हैं|
iii.वे मास्टर्स ख़िताब जीतने वाले भी सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं|
उन्होंने कुल 807 सेंचुरी ब्रेक्स बनाकर भी रिकॉर्ड बनाया है|

31.आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में क्रिकेटर अजित चंदीला पर आजीवन प्रतिबंध
i.बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने क्रिकेटर अजित चंदीला पर वर्ष 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है| 
ii.उन्हें बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता की धारा के उल्लंघन का दोषी पाया गया| इसके साथ ही मुंबई के बल्लेबाज हिकेन शाह पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया|
iii.बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्यों में ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह शामिल थे| 
iv.समिति ने चंदीला के साथी आरोपी पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ पर फैसला 12 फरवरी 2016 तक टाल दिया. उन्हें जवाब देने के लिये नौ फरवरी 2016 तक की मोहलत दी गई|

32.आईसीसी ने यूनिसेफ और बीसीसीआई के साथ ‘क्रिकेट फॉर गुड एंड टीम स्वच्छ कैंपेन” का शुभारम्भ किया
i.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 18 जनवरी 2016 को यूनीसेफ और बीसीसीआई के साथ मिलकर क्रिकेट फॉर गुड और टीम स्वच्छ अभियान का शुभारंभ किया है|
ii.क्रिकेट फॉर गुड, आईसीसी का सीएसआर अर्थात कॉर्पोरेट सामजिक उत्तरदायित्व है| जबकि ‘टीम स्वच्छ अभियान’ क्रिकेट फॉर गुड, के अंतर्गत चलाया जा रहा पहला कार्यक्रम है|
iii.वर्ष 2015 के अक्टूबर माह में आईसीसी और यूनिसेफ के मध्य पांच वर्ष का समझौता हुआ था| जिसका उद्देश्य क्रिकेट मचं की लोकप्रियता को देखते हुए इसका उपयोग विश्व और भारत में बच्चों के भले के लिए करना है|

32.ई-गवर्नेंस पर 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर में शुभारम्भ
i.ई-गवर्नेंस पर 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का नागपुर, महाराष्ट्र में शुभारम्भ किया है| 

ii.इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं केन्द्रीय कार्मिक राज्य मंत्री, लोक शिकायत और पेंशन डॉ जितेंद्र सिंह ने किया ने किया है|
iii.इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से महाराष्ट्र सरकार और प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा किया गया है|

33.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुभाष चंद्रा की लिखित पुस्तक ‘द ज़ेड फैक्टर’ का विमोचन
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुस्तक “द ज़ेड फैक्टर : माय जर्नी एज़ द रॉन्ग मैन एट राइट टाइम” का नई दिल्ली में विमोचन किया है|
ii.यह पुस्तक एस्सेल/ज़ी ग्रुप के प्रचारक सुभाष चंद्रा की जीवनी है|
यह एक व्यक्ति के जीवन पर प्रकाश डालती है जो 20 वर्ष की आयु में मात्र 17 रुपये जेब में लेकर दिल्ली आया था और बिजनेसमैन बनने के सपने देखता था|
iii.आज, सुभाष चंद्रा के पास 6.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है तथा उनके ग्रुप का वार्षिक राजस्व 3 बिलियन डॉलर वार्षिक है|

34.मालडोवा की संसद ने पावेल फिलिप को प्रधानमंत्री नियुक्त किया
i.मोलडोवा की संसद ने पावेल फिलिप को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है| वे पिछले एक वर्ष में मोलडोवा के तीसरे प्रधानमंत्री बने|
ii.उनकी नियुक्ति से पहले वर्ष 2015 में चिरिल गबुरिची (जून 2015) एवं वलेरिऊ स्ट्रेलेट (अक्टूबर 2015) पद से इस्तीफा दे चुके हैं|
iii.पावेल फिलिप यूरोपियन गठबंधन के सदस्य है तथा पिछली सरकार में सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रह चुके हैं| 

35.उत्तर प्रदेश में किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को मंजूरी
i.कृषक दुर्घटना बीमा योजना के स्थान पर यूपी में मुख्यमंत्री ने किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को मंजूरी दी है| इस नई नीति को 1 अप्रैल 2016 से लागू करने का प्रस्ताव है|
ii.मंत्रिपरिषद ने राजस्व विभाग द्वारा संचालित कृषक दुर्घटना बीमा योजना को समाप्त करके उसके स्थान पर संस्थागत वित्त बीमा एवं वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय के नियंत्रणाधीन मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को वित्तीय वर्ष 2016-17 अर्थात् 1 अप्रैल, 2016 से लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है|
iii.राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश के खातेदार/सह खातेदार कृषकों के लिए कृषक दुर्घटना बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है|
प्रदेश में निवास करने वाले ऐसे कृषक, जिनका नाम राजस्व अभिलेखों अर्थात् खतौनी में खातेदार/सह खातेदार के रूप में दर्ज है, को आच्छादित किया गया है|
iv.कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमा का आवरण मृत्यु की स्थिति में अधिकतम 5 लाख रुपए है और इसका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है|

36.उम्‍मेद भवन पैलेस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ होटल- सर्वेक्षण
i.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अनूठी पहचान बना चुके जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटल का खिताब मिला है|
ii.ट्रैवल साइट ट्रिपएडवाइजर द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पैलेस को दुनिया का सबसे अच्छा होटल आंका गया| गत वर्ष उम्मेद भवन में बतौर अतिथि आए करीब 840 पर्यटकों के फीडबैक विभिन्न समीक्षाओं व टिप्पणियों के आधार पर इसका चयन किया गया|
iii.इसमें से 767 ने इसे श्रेष्ठ बताया|

37.भारत एवं मॉरिशस के बीच बायोफार्मिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित सहयोग पर सहमति
i.भारत एवं मॉरिशस के बीच बायोफार्मिंग प्रौद्योगिकी से संबंधित सहयोग पर सहमति बनी है| 
ii.इससे संबंधित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों में भारत और मॉरिशस के बीच सहयोग संबंधी संयुक्त समिति की बैठक 21 जनवरी 2016 को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई है|
ii.उपरोक्त बैठक में सहयोग के सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया| सहयोग के जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें प्रशिक्षिकों के प्रशिक्षण के जरिए क्षमता निर्माण, सक्षम क्षेत्रों का सर्वेक्षण, प्रबंधकीय और तकनीकी कौशल, विपणन, प्रदर्शनी एवं व्यापार मेलों का आयोजन, व्यापार गतिविधियों का आदान-प्रदान, वित्त तक आसान पहुंच शामिल हैं|
iii.दोनों देशों ने उपरोक्त क्षेत्रों के अलावा कॉयर, खादी और हस्तशिल्प वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर भी सहमति व्यक्त की गई|

38.वर्ष 2015 पृथ्वी का सबसे गर्म वर्ष दर्ज किया गया
i.वर्ष 1880 से दर्ज किये जा रहे पृथ्वी के तापमान में वर्ष 2015 को सबसे गर्म वर्ष के रूप में दर्ज किया गया है|
ii.इसकी जानकारी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) एवं नेशनल ओशयनिक एंड एटमोसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने 20 जनवरी 2016 को जारी की|
iii.वर्ष 2015 में वैश्विक धरातल एवं सामुद्रिक तापमान अनुमानतः 1.62 डिग्री फारेनहाइट (0.90 डिग्री सेल्सियस) अधिक रहा| वर्ष 2015 में वैश्विक धरातल एवं सामुद्रिक तापमान अनुमानतः 1.62 डिग्री फारेनहाइट (0.90 डिग्री सेल्सियस) अधिक रहा.

39.अतुलेश जिंदल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नियुक्त 
i.वरिष्ठ राजस्व सेवा अधिकारी अतुलेश जिंदल केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं| 
ii.उन्हें ए के जैन के स्थान पर नियुक्त किया गया है जिनका कार्यकाल जनवरी 2016 में समाप्त हो रहा है|
iii.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने जिंदल को आयकर विभाग के इस पद के लिए नियुक्त किया है|

40.जम्मू कश्मीर में नई मंजिल योजना का शुभारम्भ
i.जम्मू-कश्मीर में पहली बार ‘नई मंजिल’ योजना शुरु की गई| 
ii.अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लिए इस नई पहल को आरम्भ किया है|
iii.योजना लड़कियों के लिए तीन संस्थानों में श्रीनगर में शुरू की गई|
ये संस्थान कौशल विकास केन्द्र, कश्मीर विश्वविद्यालय और दो मदरसे, पंपोर में मदरसा शाही-ए-हमादान और शादीपुर, बांडीपुरा में मदरसा इमाम सिद्दीक हैं|
iv.योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों की बालिकाओं को क्षेत्र के सात चिन्हित वर्गों में तीन महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा|

41.झेलम और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना हेतु विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन डॉलर का समझौता
i.भारत सरकार ने झेलम और तवी फ्लड रिकवरी परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वित्तीय समझौता किया है| 
ii.इस वित्तीय समझौते पर भारत सरकार की तरफ से आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव राजकुमार और विश्व बैंक की तरफ से भारत में कंट्री डायरेक्टर ऑन्नो रूह्ल ने हस्ताक्षर किए हैं|
iii.इस आनुषांगिक समझौते पर केन्द्र की तरफ से आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव राजकुमार और जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव संदीप कुमार नायक ने हस्ताक्षर किए|

42.भारतीय ओलंपिक संघ ने आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया
i.भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने खेल प्रबंधन फर्म आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को अगले दो वर्षों के लिए मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया है|
ii.भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी पेशेवर खेल विपणन एजेंसी को ओलम्पिक खिलाड़ियों (ओलम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों) के लिए प्रायोजन राजस्व एकत्र करने के लिए रखा गया हो|
iii.ओलिंपिक इस वर्ष 5 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य रिओ डी जेनेरियो में ओलम्पिक खेलो का आयोज न किया जाएगा|
iv.आईओएस ने आगामी ओलंपिक के लिए 10 से 12 करोड़ का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया है|
 
43.दोबारा बीजेपी अध्यक्ष चुने गए अमित शाह
i.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं|
ii.अध्यक्ष पद पर शाह के कार्यकाल के दौरान पार्टी की सदस्यता में तेजी से वृद्धि दर्ज हुई थी और चार राज्यों में पार्टी सत्ता में आई| 
iii.शाह के फिर पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी|

44.रवि चेल्लम ग्रीन पीस इंडिया के नये प्रमुख बने
i.प्रसिद्ध पर्यावरणविद रवि चेल्लम ने ग्रीन पीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक का पद भार संभाल लिया है| 
ii.एक गैर सरकारी संगठन ने इसकी घोषणा की है| 
iii.चेल्लम की नियुक्ति इस गैर सरकारी संगठन को एक नया आधार देने के उद्देश्य से की गयी है| 
iv.यह गैर सरकारी संगठन ‘‘कई सरकारी एजेंसियों से चुनौतियों का सामना कर रहा है|

45.गुजरात विधानसभा की पहली महिला डिप्टी स्पीकर, निर्मला गजवानी का निधन
i.गुजरात विधानसभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर और सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला गजवानी का राजकोट, गुजरात में निधन हो गया है|
ii.निर्मला गजवानी गुजरात विधानसभा की पहली महिला डिप्टी स्पीकर थीं|
iii.वह कच्छ जिले से गुजरात विधानसभा का सदस्य बनने वाली पहली महिला विधायक थी|


46.रक्षा मंत्री ने रांची में फहराया देश का सबसे बड़ा और उंचा तिरंगा झंडा
i.नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शनिवार को रांची के पहाड़ी मंदिर में देश का सबसे उंचा तिरंगा झंडा फहराया गया, इस तरह से झारखंड की भूमि में भारत ने इतिहास रच दिया। 
ii.यहां पहाड़ी मंदिर पर देश का सबसे ऊंचा और बड़ा तिरंगा फहराया गया। तिरंगा जमीन से 493 फीट की ऊंचाई पर है़। पहाड़ी मंदिर पर इसे 293 फीट लंबे पोल पर लगाया गया है़। 
iii.रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सुबह बटन दबाकर इस बड़े झंडे को फहराया। तिरंगा फहरते ही ग्लाइडर से पुष्प वर्षा भी हुई। 
iv.भगवान शिव का यह प्राचीन मंदिर धार्मिक आस्था के साथ देशभक्तों के बलिदान के लिए भी जाना जाता है। यह मंदिर देश का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां 15 अगस्त और 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फहराया जाता है। यहां यह परम्परा 1947 से ही चली आ रही है।

47.मच्छर जनित ज़ीका विषाणु का मामला अमेरिका में दर्ज
i.मच्छर जनित ज़ीका विषाणु वर्ष 2016 के जनवरी माह में चर्चा में रहा| यह विषाणु अमेरिकी महाद्वीप तेजी से फैल रहा है|
ii.इस मामले की पुष्टि टेक्सास, यूएसए में लैटिन अमेरिका से लौटे एक यात्री में की गई है|
iii.यह विषाणु जान लेवा नहीं है| इस विषाणु से माइक्रोसीफेली नामक बीमारी के जन्म की सम्भावना व्यक्त की जा रही है|
iv.इस बिमारी में नवजात का सर छोटा होता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है|

48.सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स जीत बजाया भारतीय डंका
i.भारत की पी वी सिंधु ने स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमर को सीधे गेम में हराकर मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीत लिया है।
ii.गौरतलब है कि सिंधु का यह मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड में दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2013 में भी यहां जीत दर्ज की थी।
iii. सिंधु ने शुरू से दबदबा बनाये रखकर 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-9 से जीत दर्ज करके अपना पांचवां ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता।
 
49.पुर्तगाल में रेबेलो डिसूजा ने जीता राष्ट्रपति चुनाव
i.पुर्तगाल के राष्ट्रपति चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) के उम्मीदवार मार्शेलो रेबेलो डिसूजा ने जीत दर्ज की है| 

ii.देश के चुनाव प्रशासन से संबंधित मंत्रालय के अनुसार, रेबेलो डिसूजा को कुल पड़े मतों में से 99 प्रतिशत की गिनती के बाद 52 प्रतिशत मत मिले हैं, जो उनकी जीत के लिए काफी हैं|
iii.रेबेलो (67) मार्च में देश के 20वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे| वह निवर्तमान राष्ट्रपति अनिबल कवाको सिल्वा की जगह लेंगे, जो पांच-पांच साल के अधिकतम दो कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति के रूप में सेवा दे चुके हैं|
iv.पुर्तगाल के संविधान में राष्ट्रपति को कोई कार्यकारी शक्तियां नहीं दी गई है| हालांकि, राष्ट्रपति के पास संसद भंग करने का अधिकार है|

50.धीरूभाई अंबानी और रजनीकांत को दिया जाएगा पद्म विभूषण
i.भारत सरकार ने पद्म पुरस्कार की घोषणा कर दी और उन नामों का ऐलान किया गया है, जिन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा| 
ii.इस बार 118 लोगों को चुना गया है| इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया जाएगा|
iii.अभिनेता रजनीकांत, मीडिया दिग्गज रामोजी राव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर को पदम् विभूषण के लिए चुना गया है|

51.भारत-फ्रांस के मध्य 16 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर
i.फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-फ़्रांस चंडीगढ़ बिज़नेस सम्मेलन के दौरान 16 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इन समझौतों में शहरी विकास, शहरी परिवहन, जल व कचरा प्रबंधन तथा सौर उर्जा जैसे क्षेत्रों से जुड़े समझौते भी शामिल हैं| 
iii.चंडीगढ़ में हुए समझौतों में शामिल इन कंपनियां में एलस्ताम ट्रांसपोर्ट, सीएएन, दसाल्त, ईडीएफ एनर्जी नोवेलस, एजिस, लयूमीप्लान, पोमागल्सकी, श्नाइडर इलेक्ट्रिक व थेलेस नाम प्रमुख हैं|

52.आरबीआई ने नए सुरक्षा मानदंडो के साथ 500 और 100 रूपऐ के नए नोट जारी करने की घोषणा की
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने नए सुरक्षा मानदंडो के साथ 500 और 100 रूपऐ के नए नोट जारी करने की घोषणा की है|
ii.भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले यह नोट महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के होंगे|
iii.डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर के हस्ताक्षरयुक्त इन बैंकनोटों के दोनों संख्या पैनलों में इन्सेट लेटर 'E’ होगा| बैंकनोट के पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष (2015) अंकित होगा|
iv.श्रृंखला 2005 के, पूर्व में जारी हुए बैंक नोटों जैसा रहेगा, किन्तु इन बैंकनोटों के अग्रभाग में बढ़ते आकार के अंक, ब्लीड रेखाएँ, तथा बड़े आकार के पहचान -चिह्न होंगे|

53.बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ: केवल बेटी होने पर माता पिता को मिलेगी संपत्ति कर में छूट
i.एजुकेशन मैनेजमेंट कॉरपोरेशन (ईडीएमसी) ने उन अभिभावकों को संपत्ति कर में छूट देने का फैसला किया है जिनके संतान केवल लड़कियां हैं|
ii.साथ ही उनकी संतान अगर सरकारी स्कूलों में जाती हैं तो संपत्ति कर में उन्हें 8.0 प्रतिशत छूट मिलेगी|  
iii.ईडीएमसी की स्थायी समिति अध्यक्ष के अनुसार जिन माता-पिता के संतान केवल लड़कियां हैं, उन्हें संपत्ति कर में 5.0 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है|

54.मुंबई सेंट्रल मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन बना
i.मुंबई सेंट्रल मुफ्त वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है|
ii.केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर में मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया है|
iii.रेल मंत्री के अनुसार इस तरह की मुफ्त वाई-फाई सुविधा को देश के सबसे व्यस्त 100 स्टेशनों तक विस्तारित किया जाएगा|
iv.इन 100 स्टेशनों में सफलता के पश्चात इस सुविधा को 400 अन्य स्टेशनों में भी विस्तारित किया जाएगा|

55.दैनिक जागरण कंज्यूमर सुपर ब्रांड पुरस्कार से सम्मानित
i.भारत का प्रमुख समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ वर्ष 2014-15 के लिए कंयूमर सुपर ब्रांड अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है| 
ii.नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावड़ेकर ने दैनिक जागरण के वरिष्ठ महाप्रबंधक (स्टैटजी व ब्रांड डेवलपमेंट) विनोद श्रीवास्तव को यह पुरस्कार प्रदान किया है|

56.भारत ने पहला दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप जीता
i.भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान टीम को हराकर पहला दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप खिताब जीता है|
ii.कोच्चि में खेले गये इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 44 रनों से हराया|
iii.पहले खेल में उतरी भरतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाये और पाकिस्तान की टीम को जीतने के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया है| जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम भारतीय लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पायी और पूरी टीम महज 164 रनों पर सिमट गयी|
iv.पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फाइनल तक कोई हार नहीं देखी थी जबकि भारत दूसरे स्थान पर था| लीग मैच में पाकिस्तान ने भारत को 19 रनों से हराया था|