Sunday, February 7, 2016

डेली जी के अपडेट 01-05 Feb

1.भारत में पहली बार आयोजित होने वाले नासा के ‘सेप्सवार्ड बाउंड प्रोग्राम 2016’ के लिए लद्दाख का चयन
i.नासा का ‘सेप्सवार्ड बाउंड प्रोग्राम’ वर्ष 2016 के जनवरी माह में तब चर्चा में आया जब इस कार्यक्रम को पहली बार भारत में आयोजित करने का निर्णय किया गया है|

ii.भारत में पहली बार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए जम्मू कश्मीर के शहर लद्दाख को चुना गया है|
iii.भारत के लद्दाख में इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा), मार्स सोसायटी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया और बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैलेयोबोटनी, लखनऊ द्वारा किया जाएगा|
iv.यह कार्यक्रम विश्व के एस्ट्रोबायोलोजिस्ट, वैज्ञानिकों और छात्रों को विश्व के उन स्थानों पर अध्ययन करने का मंच प्रदान करता है जहां जीवन बहुत जटिल है|
v.इससे पूर्व इस कार्यक्रम का आयोजन मोजावे रेगिस्तान, इडाहो, उत्तरी डकोटा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ध्रुवीय क्षेत्रों जैसी जटिल जगहों पर किया जा चुका था|

2.कंप्यूटर साइंस फॉर ऑल योजना में टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो भी शामिल
i.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की कंप्यूटर साइंस फॉर ऑल योजना में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और विप्रो ने 01 फ़रवरी 2016 को शामिल होने की घोषणा की है|
ii.योजना में 100 से अधिक स्कूल शिक्षकों को शामिल किया जाएगा| इंफोसिस ने इस योजना के लिए 10 लाख डॉलर का डोनेशन देने की घोषणा की है|
iii.टीसीएस अमेरिका के 27 शहरों में शिक्षकों को ग्रांट देकर इस योजना में मदद करेगी|
iv.विप्रो और मिशीगन यूनिवर्सिटी, विप्रो एसटीईएम फेलोशिप प्रोग्राम इन विषयों में रिसर्च से जुड़े अनुभवों को शामिल कर सुधार करने की कोशिश करेगा|

3.तेलुगु साहित्यकार नयनी कृष्णकुमारी का निधन
i.तेलुगु साहित्यकार नयनी कृष्णकुमारी का हैदराबाद में निधन हो गया है| वह 86 वर्ष की थी|
ii.उन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में ‘अन्ध्रुला कथा’ नामक साहित्य की रचना की थी, जो अन्ध्रावासियों के इतिहास पर आधारित है|
iii.इसके अतिरिक्त उन्हें पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगू यूनिवर्सिटी ने भी सर्वश्रेष्ठ महिला लेखिका पुरस्कार से सम्मानित किया है|

4.अप्रैल-दिसंबर में राजकोषीय बजट मे 88 प्रतिशत घाटा
i.वित्त वर्ष 2015-16 के पहले नौ महीने में राजकोषीय घाटा बजट के सालाना लक्ष्य का 88 फीसदी रहा| 
ii.इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 100.2 फीसदी तक था| 29 जनवरी 2016 को उपलब्ध ताजा आंकड़े सरकार की वित्तीय स्थिति में सुधार का संकेत हैं|
iii.राशि के हिसाब से अप्रैल-दिसंबर, 2015 के दौरान राजकोषीय घाटा 4.88 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 2015-16 के बजट अनुमान का 88 फीसदी है| घाटे की स्थिति में सुधार का मुख्य कारण कर संग्रह में वृद्धि है|

5.पूर्व सेना प्रमुख के वी कृष्ण राव का निधन
i.भारत के पूर्व सेना प्रमुख जनरल के वी कृष्ण राव का हृदयघात के बाद नई दिल्ली स्थित सैन्य अस्पताल में निधन हो गया| वे 92 वर्ष के थे|
ii.वे भारतीय सेना के 14वें सेना प्रमुख थे| राव पाकिस्तान के खिलाफ 1947-48 में जम्मू-कश्मीर में हुए युद्ध में शामिल रहे थे|
iii. राव 1989-90 में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल भी रहे|

6.रमय्या शनमुदा सुंदर रूस द्वारा “ऑर्डर ऑफ़ फ्रेंडशिप” पुरस्कार से सम्मानित
i.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुडनकुलम परमाणु उर्जा परियोजना में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले परियोजना निदेशक रमय्या शनमुदा सुंदर को रूस के विशिष्ट सम्मान “ऑर्डर ऑफ़ फ्रेंडशिप” से सम्मानित किया है|
ii.कुडनकुलम परियोजना के लिए विभिन्न विरोधाभासों के बाद शनमुदा सुंदर की मध्यस्थता के कारण तालमेल कायम हो सका तथा परियोजना सफलतापूर्वक आरंभ की गयी|
iii.कुडनकुलम परियोजना भारत में रूस के सहयोग से स्थापित की गयी है जिसे वर्ष 1988 के अंतर सरकारी समझौते के तहत लागू किया गया. इस प्लांट से प्रथम चरण में उत्पादित 1000 मेगावाट यूनिट को वर्ष 2013 में राष्ट्रीय पावर ग्रिड के साथ जोड़ दिया गया| 
iv.इसी कड़ी में दूसरे चरण की यूनिट वर्ष 2016 में लॉन्च की जाएगी|

7.उत्तर प्रदेश ‘उदय’ योजना में शामिल
i.भारत सरकार, उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने उत्तर प्रदेश डिस्‍कॉम्‍स (दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, कानपुर इलेक्ट्रिक सप्‍लाई कंपनी लिमिटेड, मध्‍यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) की ओर से ‘उदय’ – ‘उज्‍जवल डिस्‍कॉम एश्‍योरेंस योजना’ के तहत एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए हैं| 
ii.डिस्‍कॉम्‍स का परिचालन और वित्‍तीय स्थिति सुधारने के लिए यह समझौता ज्ञापन किया गया|
iii.‘उदय’ का उद्देश्‍य कर्ज में डूबी वितरण कंपनियों की वित्‍तीय स्थिरता के लिए स्‍थायी समाधान निकालना और उनकी परिचालन क्षमता में सुधार लाना है|

8.आदित्य मेहता, वर्ष 2016 की राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप के विजेता बने
i.मुंबई के आदित्य मेहता वर्ष 2016 की राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग के विजेता बने हैं|
ii.जबकि महिला वर्ग में यह खिताब कर्नाटका की विद्या पिल्लई ने जीता है|
iii.इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 की राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में महिला वर्ग का खिताब दिल्ली की कीरथ भंडाल ने जीता|
iv.इस प्रतियोगिता का आयोजन इन्दौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में किया गया था|

9.नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल खिताब जीता
i.विश्व के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता है| 
ii.जोकोविच का यह छठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है| उन्होंने फाइनल मैच में विश्व नंबर-2 खिलाड़ी एंडी मर्रे को हराया|
iii.रॉड लेवर एरेना मैदान पर हुए फाइनल मैच में जोकोविच ने ब्रिटेन निवासी मर्रे को 6-1,7-5, 7-6 (3) से हराया|

10.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा की
i.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अपने नए क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा की है| 

ii.नए क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है| ये पूर्व की 6.75 फीसदी पर ही बरकरार रहेगी| रिजर्व रेपो दर भी बिना किसी बदलाव के 5.75 प्रतिशत पर बनी रहेगी|
iii.आरबीआई ने अपने नए क्रेडिट पॉलिसी में वर्ष 2017 तक महंगाई दर 5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है|

11.सरोज कुमार झा विश्व बैंक में उच्च पद पर नियुक्त
i.भारतीय नागरिक सरोज कुमार झा को विश्व बैंक में महत्वपूर्ण पद पर भंगुरता (Fragility), संघर्ष (Conflict) और हिंसा (Violence) समूह के लिए वरिष्ठ निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.सरोज कुमार झा बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम की कमजोर, संघर्ष और हिंसक मामले हल करने में उनकी मदद करेंगे|
iii.सरोज कुमार झा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से पढ़े हुए हैं|
वह 2012 की फरवरी से लेकर पिछले सप्ताह तक अल्माटी में स्थित मध्य एशिया के लिए विश्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक रहे|

12.जय कुमार गर्ग कारपोरेशन बैंक के सीईओ एवं एमडी नियुक्त
i.केंद्र सरकार ने जय कुमार गर्ग को तीन वर्ष के लिए कारपोरेशन बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है|
ii.उन्होंने 1 फरवरी 2016 को यह पद ग्रहण किया, उन्होंने एस आर बंसल का स्थान लिया जो 31 जनवरी 2016 को सेवानिवृत हुए|
iii.उन्हें क्रेडिट मैनेजमेंट, रिकवरी, फोरेक्स ऑपरेशन, रिटेल बैंकिंग एवं एडमिनिस्ट्रेशन में वृहद अनुभव प्राप्त है|

13.गंगा की सफाई के लिए आठ मंत्रालयों ने किया समझौता
i.केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत गंगा को निर्मल एवं अविरल बनाने हेतु आठ केन्द्रीय मंत्रालयों ने एक संयुक्त सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इसका उद्देश्य अगले तीन वर्षों के दौरान गंगा और उसकी सहायक नदियों में प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने और आपसी तालमेल के साथ स्वच्छता पहल को गति प्रदान करना है|
iii.केन्द्र सरकार ने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए 2015 से 2020 के दौरान करीब 20 हजार करोड़ रूपये की लागत की रूप रेखा तैयार की है| 
iv.नमामि गंगे परियोजना का 100 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी|

14.मेजर जनरल मेनन संयुक्त राष्ट्र मुक्ति पर्यवेक्षक सेना के अध्यक्ष नियुक्त
i.भारत के मेजर जनरल जय शंकर मेनन को संयुक्त राष्ट्र के मुक्ति पर्यवेक्षक सेना के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा 2 फरवरी 2016 को नियुक्त किया गया है|
iii.उन्हें नेपाल के लेफ्टिनेंट जनरल पूरन चन्द्र थापा के स्थान पर नियुक्त किया गया है जिनका कार्यकाल 7 फरवरी 2016 को समाप्त हो रहा है|

15.उर्दू लेखक इंतज़ार हुसैन का निधन
i.उर्दू कथा लेखक, उपन्यासकार, कवि और स्तंभकार इंतज़ार हुसैन का 2 फरवरी 2016 को पाकिस्तान के लाहौर में निधन हो गया है| वह 93 वर्ष के थे|
ii.वह पहले पाकिस्तानी और उर्दू लेखक जिसे प्रतिष्ठित मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामित किया गया था|
iii.इससे पहले 2012 एवं 2013 में वे इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल कमांडिंग ऑफिसर रह चुके थे| 

16.सुप्रीम कोर्ट ने पीएसीएल की संपत्ति बेचने के लिए लोढ़ा समिति को नियुक्त किया
i.सुप्रीम कोर्ट ने पर्ल्स एग्रोटेक कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) की संपत्ति बेचने तथा निवेशकों को 49 हज़ार करोड़ रुपये लौटाने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा समिति को नियुक्त किया है|
ii.निवेशकों ने इस फर्म में सामूहिक निवेश योजना के तहत निवेश किया था जिसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गैरकानूनी ठहराया है|
iii.जस्टिस अनिल दवे की बेंच के अनुसार पीएसीएल द्वारा अधिकृत विभिन्न स्थलों को सेबी को सौंपा जाना चाहिए| 

17.भारत-अफगानिस्तान के मध्य राजनयिकों के लिए वीजा मुक्त यात्रा हेतु समझौता
i.भारत और अफगानिस्तान ने 1 फरवरी 2016 को एक समझौता किया जिसके तहत दोनों देशों के राजनयिक बिना वीज़ा एक-दूसरे देश में यात्रा कर सकते हैं|
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अब्दुल्ला अब्दुल्ला की मुलाकात के बाद यह समझौता हुआ है| iii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगान सरकार के प्रति गहरा आदर व्यक्त करते हुए कहा कि युद्धग्रस्त देश में भारतीय नागरिकों की रक्षा और एनएसए व अफगान सेनाओं के अदम्य साहस के लिए अफगान सरकार का आभार व्यक्त किया|

18.अर्चना रामासुंदरम अर्द्धसैनिक बल की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त
i.वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अर्चना रामासुंदरम को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है| वह भारत के किसी अर्द्धसैनिक बल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं|
ii.कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार 58 वर्षीय अर्चना रामासुंदरम फिलहाल राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की निदेशक हैं|
iii.अर्चना इससे पहले सीबीआई की एडिशनल डायरेक्टर बनाई गई थीं. वे उस समय चर्चा में रहीं जब उन्होंने तमिलनाडु कैडर से रिलीव हुए बिना ही सीबीआई ज्वाइन कर ली थी| अदालत ने अर्चना को यह पद संभालने से मना कर दिया था क्योंकि इस पोस्टिंग में प्रक्रियात्मक खामी थी. इसके बाद अर्चना नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की महानिदेशक बनाई गईं|


19.परदेशी, हरीश मेक्सिको, वियतनाम में भारत के राजदूत नियुक्त
i.वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी मुक्तेश कुमार परदेशी मेक्सिको में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किए गए हैं|
ii.परदेशी 1991 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी हैं| वर्तमान में वह विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पासपोर्ट प्रभाग) के पद पर तैनात है|
iii.उन्होंने वर्ष 2007 से 2010 के दौरान जकार्ता में भारतीय दूतावास में मिशन उप प्रमुख के रूप में कार्य किया है| 

20.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ज़ीका वायरस को अन्तरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया
i.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जीका वायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है| यह वायरस अभी तक ब्राजील सहित लैटिन अमेरिका के 23 देशों में फैल चुका है|
ii.इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिनीवा मुख्यालय में एक आपातकाल बैठक बुलाई गयी जिसमें विशेषज्ञों द्वारा जीका वायरस को अन्तरराष्ट्रीय आपातकाल के लिए आवश्यक माना गया|
iii.डब्ल्यूएचओ ने यह आशंका जताई है कि वर्ष 2017 तक अमेरिका महाद्वीप में इस वायरस की चपेट में 40 लाख लोग आ सकते हैं| 
iv.मच्छर से फैलने वाले इस वायरस से सबसे अधिक खतरा नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं को होता है. इस वायरस से प्रभावित नवजात शिशुओं के सिर छोटे होते हैं तथा उनमें रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास न होने के कारण उन्हें बचाना भी मुश्किल होता है|

21.पहला अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट अगरतला में सम्पन्न
i.पहला अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट अगरतला में सम्पन्न हो गया है| 
ii.इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन ऑल त्रिपुरा पेरेंट्स चेस फोरम ने खेजुरबागन स्थित शहीद भगत सिंह यूथ हॉस्टल में किया था|
iii.यह इस राज्य का पहला बड़ा शतरंज टूर्नामेंट था इसमें पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, मिजोरम, दिल्ली और पंजाब जैसे विभिन्न अन्य राज्यों से लगभग 139 खिलाड़ियों ने भाग लिया|

22.सौम्या अग्रवाल ने रोप स्कीपिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज
i.मध्य प्रदेश में उज्जैन की सौम्या अग्रवाल ने स्कीपिंग रोप में इतिहास रच दिया है| उन्होंने नीदरलैंड की महिला खिलाड़ी यादरा वोल्ड्रे को पीछे छोड़कर एक मिनट में 160 जम्प लगाकर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है|
ii.यह कार्यक्रम उज्जैन के सेंट मेरी स्कूल में आयोजित किया गया|
गोल्डन बुक से आए अधिकारी के सामने सौम्या ने यह रिकॉर्ड कायम किया है|
iii.इस अवसर पर उज्जैन के कलेक्टर ने सौम्या का नाम प्रदेश के एकलव्य अवार्ड के लिए भेजने का वायदा किया|
iv.सौम्या अग्रवाल ने अंडर 14 के जम्प रोप में एक मिनट में 160 जम्प लगाकर नीदरलैंड की यादरा वोल्ड्रे के एक मिनट में 158 का वर्ल्ड रिकार्ड तोडा| सौम्या ने एक मिनट में हाईएस्ट जम्प कर इतिहास रच दिया| 

23.ऋषभ पंत ने अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का विश्व रिकॉर्ड बनाया
i.भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है| 
ii.उन्होंने यह रिकार्ड बांग्लादेश में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 वर्ल्ड कप) में नेपाल के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप मुकाबले में किया|
iii.नेपाल से मिले 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत ने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया, जिसकी बदौलत भारत मात्र 18.1 ओवरों में सात विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में सफल रहा| 


24.टीसीएस आईटी क्षेत्र में दुनिया की सबसे ताकतवर ब्रांड

i.भारत की शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनी टीसीएस को आईटी सर्विसेज उद्योग में दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रांड के रूप में आंका गया है|
ii.दुनिया की प्रमुख ब्रांड वैल्युएशन फर्म “ब्रांड फाइनेंस’ ने वर्ष 2016 की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही| यह रिपोर्ट प्रति वर्ष जारी की जाती है|
iii.कंपनियों को यह स्‍कोरिंग कई मापदंडों के आधार पर दी जाती है, जिसमें फैमिलिअरिटी, लॉयल्‍टी, स्‍टाफ सेटिसफैक्‍शन और कॉरपोरेट रेप्‍यूटेशन जैसे मापदंड प्रमुख हैं|
iv.इसमें लोगों में अच्छी जानकारी, लॉयल्टी, प्रमोशन, कर्मचारियों की संतुष्टि और प्रतिष्ठा जैसी बातों के आधार पर टीसीएस को 100 में से 78.3 अंक और “एए+’ रेटिंग दी गई है|

25.आईएमएफ नई दिल्ली में आयोजित करेगा 'एशिया सम्मेलन'
i.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भारत सरकार के साथ मिल कर अगले महीने नई दिल्ली में एशिया के आर्थिक प्रदर्शन पर का उच्च स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। 
ii.इसमें इस क्षेत्र की अगले चरण की नीतिगत चुनौतियों की पड़ताल और रोजगार सृजन तथा असमानता कम करने वाली वृद्धि के उपायों पर चर्चा की जाएगी। 
iii.भारत सरकार के सह-आयोजन वाला यह समारोह नई दिल्ली में 11 से 13 मार्च को होगा। इसमें एशिया के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन, झटकों को सहने की बेहतर क्षमता और इस क्षेत्र की आर्थिक नीति की चुनौतियों का जायजा लिया जाएगा।
iv.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक किस्टीन लेगार्ड इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

26.राष्ट्रपति ने जनरल राजेन्द्र छेत्री को भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की
i.भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष प्रख्यात त्रिसहकति-पट्टा जनरल राजेन्द्र छेत्री को उनकी सराहनीय सैन्य क्षमता एवं भारत के साथ नेपाल के दीर्घकालिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की है|
ii.जनरल राजेन्द्र छेत्री ने भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच तथा विश्व की अन्य सेनाओं के साथ भी सद्भावना एवं आपसी समझ पर आधारित मित्रता के वर्तमान संबंध को बढ़ावा देने में योगदान दिया है|
iii.जनरल छेत्री ने भारत, पाकिस्तान और चीन से सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया है|

27.मणिपुरी डाक्यूमेंट्री फुम शैंग ने एमआईएफएफ-2016 गोल्डन कोंच अवार्ड जीता
i.मणिपुरी डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘फुम शैंग’ ने 14 वें मुंबई अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ 2016) में सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री श्रेणी के तहत गोल्डन कोंच पुरस्कार प्राप्त किया है|
ii.इसका निर्देशन होबम पबन कुमार ने किया है| 52 मिनट की इस फिल्म में उत्तर पूर्व की नदी लोकटक लेक की समस्याओं को दर्शाया गया है| 
iii.पबन कुमार को महाराष्ट्र के गवर्नर चेन्नामनानी विद्यासागर एवं राज्य संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े द्वारा गोल्डन कोंच पुरस्कार प्रदान किया गया| इसमें 3 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र शामिल है|
iv.स्विस फिल्म ‘माय नेम इज़ साल्ट’ तथा एक अन्य भारतीय फिल्म ‘प्लेसबो’ को संयुक्त रूप से गोल्डन कोंच पुरस्कार दिया गया|

28.आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एस एस तारापोर का निधन
i.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर एसएस तारापोर का मुंबई में निधन हो गया है| वह 80 वर्ष के थे|
ii.उन्हें मुद्रास्फीति और पूंजी खाता परिवर्तनीयता के क्षेत्र में अपने विचारों के लिए जाना जाता था|
iii.वह भारतीय रिजर्व बैंक से वर्ष 1996 में डिप्टी गवर्नर के पद से सेवानिवृत्त हुए|

29.विश्वस्तर पर ‘वी कैन,आई कैन’ विषय के साथ विश्व कैंसर दिवस मनाया गया
i.विश्वस्तर पर विश्व कैंसर दिवस मनाया गया| इस वर्ष इस दिवस का विषय ‘वी कैन.आई कैन’ निर्धारित किया गया है|
ii.विश्व कैंसर दिवस कैंसर के खिलाफ लड़ाई में विश्व की जनसंख्या को एकत्रित करता है|
iii.विश्व कैंसर दिवस 2016-2018 लोगों से यह अपील करता है की वह कैसे सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से कैंसर जैसे वैश्विक भार को कम करने में सहयोग कर सकते हैं|
iv.वर्तमान में विश्वस्तर पर  82 लाख लोगों की मृत्यु हर वर्ष कैंसर से होती है, जिनमें से 4 लाख लोग 30 से 69 वर्ष की आयु वर्ग से सम्बंधित होते हैं|

30.केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना (ओआरओपी) के कार्यान्व्यन की घोषणा की
i.केंद्र सरकार ने एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) योजना के कार्यान्व्यन की घोषणा की है| इसका लाभ 18 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों तथा युद्ध विधवाओं को मिलेगा|
ii.वर्तमान दर पर ओआरओपी के कार्यान्व यन खाते में वार्षिक आवर्ती वित्‍तीय अनुमान लगभग 7,500 करोड़ रूपए है| जेसीओ/ओआर को ओआरओपी के खाते पर कुल खर्च का 86 प्रतिशत लाभ मिलेगा|
iii. रक्षा बजट में पेंशन के लिए कुल बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. यह 54,000 करोड़ रूपए (बजट अनुमान 2015-16) से बढ़कर करीब 65,000 करोड़ रूपए (प्रस्ता्वित बजट अनुमान 2016-17) होने का अनुमान है. इस प्रकार रक्षा पेंशन परिव्यकय में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी|

31.अल्फाबेट इंक विश्व की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी बनी
i.अल्फाबेट इंक के शेयर 3 प्रतिशत उच्च स्तर पर खुले जिससे इसने एप्पल इंक को पीछे छोड़ दिया है|
ii.इससे पहले 1 फरवरी 2016 को अल्फाबेट ने अपनी वार्षिक आय की रिपोर्ट जारी की जिसमें कंपनी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी|
iii.अल्फाबेट इंक ने चौथी तिमाही में 4.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर अर्जित किये जबकि उसका लाभ 21.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर था|

32.न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी को गुजरात उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है| उऩकी नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी|
ii.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के संविधान के अधिनियम 233 द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी को गुजरात उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है| 
iii.न्यायमूर्ति रेड्डी इसके पूर्व तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय, हैदराबाद में न्यायाधीश पद पर कार्यरत थे| 

33.सारंगी वादक पंडित राम नारायण को भीमसेन जोशी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया
i.सारंगी वादक उस्ताद पंडित राम नारायण को प्रख्यात भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत पुरस्कार 2015-16 के लिए चुना गया है|
ii.उनका चयन महाराष्ट्र सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विनोद तावडे द्वारा मुंबई में किया गया|
iii.पंडित राम नारायण ने सारंगी वादन को भारत में विशेष स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने विभिन्न उपलब्धियां हासिल की हैं|
iv.उन्हें वर्ष 2005 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया|




34.अरुणा सेठी भारतीय लागत लेखा सेवा की पहली महिला प्रमुख नियुक्त
i.अरुणा सेठी, प्रधान सलाहकार (लागत) भारतीय लागत लेखा सेवा की अध्यक्ष नियुक्त की गईं है|
ii.इस नियुक्ति के साथ इस पद को धारण करने वाली वह पहली महिला अधिकारी बन गईं हैं|
iii.इस नियुक्ति से पूर्व अरुणा सेठी ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, कंपनी मामलों के मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग, रक्षा मंत्रालय के मंत्रालय में भी अपनी सेवा दी है|

35.गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव डीजे पांडियन एआईआईबी के उपाध्यक्ष नियुक्त
i.गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव डी जगथीसा पांडियन को एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है|
ii.पांडियन ने ऊर्जा और पेट्रोरसायन विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में भजी सेवा दी है|वह गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड और गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पर भी कार्य कर चुके हैं|

36.तितली को एफएससीसी में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म अवार्ड दिया गया
i.भारतीय फिल्म निर्माता कनु बहल द्वारा निर्देशित तितली को 1 फरवरी 2016 को फ्रेंच सिंडिकेट ऑफ़ सिनेमा क्रिटिक्स-2016 (एफएससीसी) द्वारा सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का अवार्ड दिया गया है|
ii.इससे पहले तितली विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड जीत चुकी है जिसमें बोर्डोक्स, हवाई, न्यूयॉर्क, टर्की एवं स्पेन फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं|
iii.इसमें प्रत्येक वर्ष चार पुरस्कार दिए जाते हैं – सर्वश्रेष्ठ फ्रेंच फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय फिल्म, सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म एवं सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म|

37.पंजाब नेशनल बैंक को प्रधानमंत्री जनधन योजना हेतु सर्वोच्च बैंक का पुरस्कार
i.प्रधानमंत्री जन धन योजना के सबसे सफल कार्यान्वन लिए भारत की प्रमुख सार्वजानिक बैंक ‘पंजाब नेशनल बैंक’ (पीएनबी) को फरवरी 2016 के प्रथम सप्ताह में सर्वोत्तम बैंक के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है|

ii.पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को बड़े बैंकों में सीएसआर व कारोबार दायित्व के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंक तथा एमएसएमई बैंक के लिए रनरअप बैंक चुना गया है|
iii.सर्वोत्तम बैंक का पुरस्कार पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक डॉ. राम एस संगापुरे ने ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल व सीआइएमएसएमई के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता से प्राप्त किया.

38.केंद्र सरकार ने एचएससीसी को मिनिरत्न श्रेणी-I प्रदान की
i.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कारपोरेशन लिमिटेड (एचएससीसी) को मिनिरत्न श्रेणी-I प्रदान की है| 
ii.यह उपाधि इसके सीएमडी ज्ञानेश पांडे को निर्माण भवन, नई दिल्ली में प्रदान की गयी है|
iii.इसे उत्कृष्ट प्रदर्शन में निरंतरता एवं पिछले पांच वर्ष में अर्जित किये गये लाभ के कारण यह उपाधि प्रदान की गयी है| 
iv.इसका चयन भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के तहत सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा किया जाता है|

39.जॉन निकोल्सन अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त
i.आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल जॉन निकोल्सन को अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किया गया है| 
ii.उनकी नियुक्ति पर यूएस सीनेट कमिटी ने मंजूरी प्रदान की है|
iii.सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी ने निकोल्सन के नाम को अफगानिस्तान से संबंधित एक बैठक में मंजूरी प्रदान की जिसमें यूएस जनरल जॉन कैम्पबेल की समयावधि समाप्त होने की घोषणा भी की गयी है|
iv.इससे पहले वे विभिन्न चुनौतीपूर्ण स्थानों पर कार्यरत रह चुके हैं इनमें वे - अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) और अमेरिकी बल अफगानिस्तान, पाकिस्तान / अफगानिस्तान संयुक्त स्टाफ के समन्वय प्रकोष्ठ के निदेशक एवं क्षेत्रीय कमांड आईएसएएफ के डिप्टी कमांडर आदि पदों पर रह चुके हैं|

40.सीमेंट कारोबार को लेकर रिलायंस-बिरला में हुआ करार
i.बाजार से हाल ही में यह खबर सामने आई है कि बिरला कारपोरेशन के द्वारा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के सीमेंट बिजनेस को ख़रीदा जाना है| ii.इस बिज़नेस को लेकर दोनों कम्पनियों के बीच बातचीत भी हुई है और साथ ही दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किये है| iii.कम्पनी के द्वारा वर्ष 2017 तक डेट फ्री होने का लक्ष्य भी तय किया गया है| इसको देखते हुए ही कम्पनी ने यह अहम फैसला किया है|
iv.रिलायंस सीमेंट का मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में करीब 50.8 मिलियन टन सालाना का संयंत्र स्थापित है. जबकि साथ ही रिलायंस के पास महाराष्ट्र में 0.5 एमटीपीए क्षमता की ग्राइंडिंग यूनिट भी मौजूद है. कंपनी ने जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि यह डील 4,800 करोड़ रुपए में की गई है|

41.वित्त मंत्रालय ने किया यू-ट्यूब चैनल लांच
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरूवार को वित्त मंत्रालय का आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल लांच करते हुए कहा कि समय-समय पर मंत्रालय अर्थव्यवस्था के संबंध में अनेक घोषणाऐं तथा स्पष्टीकरण देता है और इसलिए एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है जहां यह सब एक साथ उपलब्ध हो।
ii.जेटली ने कहा कि हालांकि मंत्रालय की अधिकतर गतिविधियों से लोग अवगत रहते हैं इसके बावजूद बाहरी दुनिया को भी इसके बारे में बताने के लिए यह चैनल एक उपयोगी प्लेटफॉर्म साबित होगा।
इस मौके पर वित्त सचिव रतन पी. वाटल, आर्थिक मामलों के सचिव iii.शक्तिकांता दास तथा राजस्व सचिव हसमुख अधिया भी मौजूद थे।

42.गुरदीप सिंह बने एनटीपीसी के सीएमडी
i.गुरदीप सिंह को एनटीपीसी परियोजना के सीएमडी का प्रभार दिया गया है| नई दिल्ली में उन्हें यह प्रभार सौंपा गया है| 
ii.एनटीपीसी का सीएमडी बनने से पूर्व वे गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड में कार्यरत रह चुके श्री सिंह एनटीपीसी के सीएमडी के क्रम में 51 नंबर के सीएमडी के रूप में कार्य करेंगे|
iii.मैकेनिकल इंजीनियर होने के साथ ही बिजली उत्पादन के क्षेत्र में उन्हें 28 साल का अनुभव है|

43.फीफा रैंकिंग में सुधार कर भारत 162वें स्थान पर पहुंचा
i.भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को जारी फीफा की वर्ल्ड रैंकिंग में एक स्थान का लाभ हासिल किया है|
ii.भारतीय टीम वर्ल्ड रैंकिंग में एक पायदान ऊपर 162वें नंबर पर आ गई है| अब भारत के 139 रेटिंग अंक हैं|
iii.पिछले महीने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैम्पियनशिप जीतने के बाद भारत तीन स्थान की छलांग लगाकर 166वें से 163वें स्थान पर पहुंच गया था|

44.द्रविड़ आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी निगरानी समूह में शामिल
i.भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को आईसीसी की नवनियुक्त भ्रष्टाचार रोधी निगरानी समूह में शामिल किया गया है।
ii.ऐसा आईसीसी की इंटीग्रिटी वर्किंग पार्टी की सिफारिशों के बाद किया गया। द्रविड़ इस समय बांग्लादेश में चल रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को कोचिंग दे रहे हैं।
iii.आईसीसी के बयान के अनुसार, "निगरानी समूह में कार्यकारी समिति के चेयरमैन शामिल होंगे, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़, कानून विशेषज्ञ लुई वेस्टन और स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी सलाहकार जान एबॉट (इंटीग्रिटी वर्किंग पार्टी के चेयरमैन) भी शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment