Saturday, April 30, 2016

आईएएस २०१६ के लिए नोटिफिकेशन जारी



;wih,lh }kjk o’kZ 2016 ds fy;s vkbZŒ,Œ,lŒ ijh{kk ds fy;s uksfVfQds”ku tkjh dj fn;k gSA bl o’kZ ;g ijh{kk 7 tqykbZ dks fu/kkZfjr dh x;h gSA


ijh{kk QkeZ ds Hkkx 1 fy;s ;gka fDyd djsa& fDyd djsa


Hkkx 2 ds fy;s ;gka fDyd djsa& fDyd djsa


uksfVfQds”ku ds fy;s ;gka fDyd djsa& fDyd djsa

vkWfQf”k;y ossCklkbV fDyd djsa
 

Tuesday, April 19, 2016

एस एस सी सीजीएल २०१६ परीक्षा स्थगित

कर्मचारी चयन आयोग ने एस एस सी सीजीएल २०१६ परीक्षा स्थगित कर दी हैं| यह परीक्षा 8 और 22 मई को होनी थी जो की अब अगस्त में होगी|
एस एस सी द्वारा परीक्षा पैटर्न में बदलाव के कारण ये परीक्षा स्थगित मानी जा रही हैं |
नए पैटर्न के अनुसार अब प्री परीक्षा केवल क्वालिफिंग कर दी गई हैं जबकि मुख्य परीक्षा में कुछ बदलाव किये बिना निबंध और जोड़ दिया गया है |
अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ पर क्लिक करें - CLICK HERE


Sunday, April 10, 2016

डेली जी के अपडेट 05-10 Apr

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्टैंड अप इंडिया योजना' का नोएडा में शुभारम्भ किया
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबु जगजीवन राम की जन्मजयन्ती पर नोएडा, उत्तर प्रदेश में 'स्टैंड अप इंडिया योजना' का शुभारम्भ किया है|
ii.इस योजना के तहत बैंक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा महिला उद्यमियों को 10 लाख रुपए से एक करोड़ रुपए तक का कर्ज देंगे जिससे रोजगार पैदा करने वाले उद्दमियों को बढ़ावा मिलेगा|
iii.सरकार इस योजना के तहत 2.5 लाख दलित उद्यमी तैयार करेगी|
iv.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को अपने भाषण में ‘स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’ पहल की घोषणा की थी|

2.डीसीबी बैंक ने भारत का पहला आधार सक्षम एटीएम आरंभ किया
i.डीसीबी बैंक लिमिटेड ने भारत में पहली बार आधार संख्या और आधार फिंगरप्रिंट सक्षम एटीएम की शुरुआत की है| 
ii.इसे फ़िलहाल मुंबई के लोअर परेल के पेनिंसुला बिजनेस पार्क स्थित डीसीबी बैंक में आरंभ किया गया है|
iii.इस एटीएम द्वारा आधार में अंकित अंगुली की छाप और आधार संख्या के माध्यम से बिना एटीएम/डेबिट कार्ड और पिन संख्या दर्ज किये बगैर खाते से कैश ट्रांजेक्शन किया जा सकता है|

3.विश्व का पहला डेंगू टीकाकरण कार्यक्रम फिलीपींस में शुरू
i.फिलीपींस ने डेंगू बुखार के लिए विश्व का सबसे पहला सार्वजनिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है|
ii.इस कार्यक्रम के तहत लाखो स्कूली बच्चों को विश्व का पहला लाइसेंस्ड डेंगू टिका ‘डेंगवक्सिया’ (Dengvaxia) दिया जायेगा|
iii.डब्ल्यूएचओ (WHO) के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में फिलीपींस में 2013 से 2015 के अवधि के बीच में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किए गए| केवल 2015 में ही रिकॉर्ड 200415 मामले दर्ज किए गए थे|

4.भारत की सबसे तेज ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस' का शुभारम्भ
i.भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस’ को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है|
ii.गतिमान एक्सप्रेस 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी| दिल्ली से आगरा के बीच 200 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 100 मिनट में तय करेगी|
iii.ये ट्रेन निजामुद्दीन से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 9:50 बजे आगरा पहुंचेगी| लौटते समय यह आगरा से शाम 5:50 बजे चलेगी और 7:30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी|
iv.यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेंगी. शुक्रवार के दिन यह ट्रेन नहीं चलेगी|

5.भारतीय वायु सेना ‘रेड फ्लैग’ वायु अभ्यास में लेगी हिस्सा
i.भारतीय वायु सेना प्रतिष्ठित ‘रेड फ्लैग’ वायु अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए अलास्का, अमेरिका के लिए रवाना हुई| यह अभ्यास 28 अप्रैल से 13 मई 2016 तक चलेगा|
ii.यह वायु अभ्यास भारत और अमेरिका के संबन्धों में आती नजदीकीयों को और मजबूत बनाने के दिशा में एक और कदम है|
iii.इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के 12 विमान हिस्सा लेंगे जिनमे रूसी मूल के चार सुखोई 30 एमकेआई, चार जगुआर, दो सी-17 परिवहन विमान और दो बीच हवा में ईंधन भरने वाले आईएल 78 शमिल हैं|

6.केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय कौशल मानकों की शुरुआत की
i.केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यं मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने ‘अंतर्राष्ट्रीय कौशल मानकों’ की शुरुआत करने की घोषणा की है|
ii.इनका उद्देश्य केंद्र सरकार की दो प्रमुख पहलू क्रमशः ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ को आवश्यतक समर्थन प्रदान करना और वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य कौशल मानकों के अनुरूप बनाना है|
iii.कौशल विकास से जुड़े ये मानक समस्ति 82 चिन्हित रोजगारों के मामले में ब्रिटिश बेंचमार्क के अनुरूप हैं, जिसे खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सभी सदस्य भी मान्यता प्रदान करते है|

7.देश का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक यूपी में बनाया जाएगा
i.उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा से इटावा के लॉयन सफारी पार्क तक साइकिल हाईवे के निर्माण का फैसला किया है| चंबल और यमुना नदी के किनारे बसे तमाम छोटे-छोटे गांवों से होकर इसे बनाया जाएगा|
ii.आगरा से इटावा की दूरी मात्र 100 किलोमीटर है, लेकिन साइकिल हाईवे पर प्राकृतिक नजारा (नेचुरल लुक) बनाए रखने के लिए इसकी लंबाई करीब दोगुनी होगी| 
iii.यह देश का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक होगा, जिसके निर्माण की अनुमानित राशि  93 करोड़ रुपये है|
iv.पीडब्ल्यूडी के अनुसार साइकिल हाईवे कुल 197.5 किलोमीटर लंबा होगा|

8.राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार 2014 प्रदान किए
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार 2014 प्रदान किए हैं|
ii.वर्ष 2014 में भू विज्ञान, खनन तथा संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 33 भू-वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कारों से सम्मानित किया गया|
iii.पीआरएल अहमदाबाद के मानद प्रोफेसर अशोक कुमार सिंघवी को चतुर्धातुक भूविज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2014 का ‘उत्कृष्टता का राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है|
iv.आईआईटी कानपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ. इन्द्र शेखर सेन को भू-रासायनिक उद्भव के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2014 का ‘युवा वैज्ञानिक भू-विज्ञान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया|

9.नितिन गडकरी ने कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया
i.केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा के पलवल में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी एक्सप्रेस-वे) सड़क योजना के पहले चरण का लोकार्पण किया है|
ii.इस मार्ग के संचालित होने से बाहरी राज्यों से आने वाले भारी वाहनों से होने वाले प्रदूषण तथा यातायात के दबाव से दिल्ली को राहत मिलेगी|
iii.केएमपी के कुल प्रोजेक्ट की लंबाई 135 किलोमीटर है| इस प्रोजेक्ट का नवंबर 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने सोनीपत के राई में शिलान्यास किया था| 
iv.तैयार किए गए इस सेक्शन की कुल लंबाई लगभग 52.33 किलोमीटर है| इससे एनएच-2 (दिल्ली – मुम्बई)  व एनएच-8 (दिल्ली – जयपुर) की आपस में कनेक्टिविटी भी शुरू हो गई है|

10.भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने हेतु मधुकर गुप्ता समिति गठित की गयी
i.केंद्र सरकार ने भारत एवं पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए समिति गठित की ताकि उससे मिले सुझावों को अमल में लाया जा सके| 
ii.यह समिति भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने में आने वाली दिक्कतों एवं असुरक्षा के मुद्दों को भी देखेगी|
iii.इस समिति की अध्यक्षता पूर्व गृह सचिव मधुकर गुप्ता करेंगे एवं अगले तीन महीनों में अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेंगे|
iv.इस समिति का प्रमुख उद्देश्य सीमा पर लगाई जाने वाली बाड़ में देरी एवं अन्य दिक्कतों की जांच करना तथा भारत-पाकिस्तान सीमा पर अन्य सभी मुद्दों को देखना है| 

11.चीन ने एसजे-10 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया
i.चीन ने पुन: प्राप्त किए जा सकने वाले वैज्ञानिक अनुसंधान उपग्रह एसजे-10 (Shijian -10) का प्रक्षेपण किया है|
ii.इसका प्रक्षेपण उत्तरपश्चिमी चीन के गोबी मरूस्थल स्थित जिउक्वाल उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च 2-डी रॉकेट के जरिए किया गया है|
iii.इसका उद्देश्य सूक्ष्म गुरूत्व और अंतरिक्ष जीवन विज्ञान का अध्ययन करने में वैज्ञानिकों की मदद करना है| 
iv.सीएएस (CAS) कार्यक्रम के चार वैज्ञानिक उपग्रहों में से एसजे-10 दूसरा वैज्ञानिक उपग्रह है और यह अन्यों से इस बात में अलग है कि यह लौटकर आ सकता है|

12.भारतीय वैज्ञानिकों ने जल शोधन हेतु इको-फ्रेंडली नैनो-टेक्नोलॉजी विकसित की
i.असम स्थित विज्ञान और प्रौद्योगिकी उन्नत अध्ययन संस्थान (आईएएसएसटी) के वैज्ञानिकों की टीम ने जल शोधन के लिए इको-फ्रेंडली नैनो-टेक्नोलॉजी विकसित करने में सफलता प्राप्त की है|
ii.यह हरित तकनीक पहली बार प्रयोग में लाई जाएगी जिसके द्वारा पानी को स्वच्छ करने के लिए बायोडिग्रेडेबल एवं हरित पदार्थों का उपयोग किया जायेगा|
iii.यह तकनीक दरअसल बायोपोलीमर है जिसमें प्राकृतिक पदार्थ चिटोसन का प्रयोग करता है| चिटोसन शेलफिश के कठोर कंकाल से प्राप्त किया जाता है, इसके अतिरिक्त इसे केकड़े और झींगे से भी प्राप्त किया  
जाता है|

13.नेशनल वाटर इंफॉर्मेशन सेंटर बनाने की योजना को कैबिनेट ने स्वीकृति दी
i.केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में राष्ट्री य जल विज्ञान परियोजना, एन एच पी और राष्ट्री य जल सूचना केन्द्रर (नेशनल वाटर इंफॉर्मेशन सेंटर) के कार्यान्व,यन को मंजूरी दी है|
ii.नेशनल वाटर इंफॉर्मेशन सेंटर बन जाने के बाद लोगों को तय वक्त पर देश भर में पानी की उपलब्धता और उसके इस्तेमाल करने के बारे में डाटा जुटाने में मदद मिलेगी|
iii.इस परियोजना पर लगभग 36 अरब 80 करोड रूपए की लागत आएगी| एन एच पी, राष्ट्री य जल सूचना केन्द्रि के जरिए आंकडा संचयन, आदान-प्रदान और विश्लेगषण में सुधार सुनिश्चित करेगी|

14.विकास और शांति हेतु विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया
i.विकास और शांति हेतु 6 अप्रैल 2016 दुनिया भर में खेल अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आईडीएसडीपी) 2016 मनाया गया है|
ii.आईडीएसडीपी 2016 के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय विकास और शांति (यूएनओएसडीपी) के लिए खेल के सतत विकास लक्ष्यों हेतु अभियान का शुभारंभ किया है|
iii.अभियान का उद्देश्य प्राथमिकता के आधार पर उन संगठनों और व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना है जो एसडीपी की गतिविधियों को वर्णन उनकी टीम या लाभार्थियों की एक तस्वीर या छोटी वीडियो के साथ  
एसडीजी कार्ड के माध्यम से कर सके|

15.नई स्पेक्ट्रम पॉलिसी को कैबिनेट ने मंजूरी दी
i.केंद्रीय कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम पॉलिसी में बदलाव की नई नीति को मंजूरी दे दी है| इसके बाद स्पेक्ट्रम यूसेज पॉलिसी में बदलाव किया जा सकेगा|
ii.नई नीति के तहत नीलामी के बिना स्पेक्ट्रम दिया जा सकेगा| नई पॉलिसी से सरकार को वित्त वर्ष 2017 में करीब 99000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है|
iii.कैबिनेट की बैठक में एटीसी को व्योम नेटवर्क में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को भी मंजूरी दी गई|

16.पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी रंजन बेंदूर का निधन
i.रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर रंजन बेंदूर का हृदयघात के कारण मुंबई में निधन हो गया है| वे 61 वर्ष के थे|
ii.वे ऑफ स्पिनर एवं निचले क्रम के बल्लेबाज थे तथा टाटा स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व सचिव थे|
iii.वे 1983-84 में सुनील गावस्कर की कप्तानी में दिल्ली के खिलाफ मुंबई टीम की ओर से खेले. इस टीम ने दिल्ली को हराया था जिसमे सुनील गावस्कर ने नाबाद 206 रन बनाये|
iv.बेंदूर मुंबई की अंडर-19 चयन समिति के अध्यक्ष भी थे|

17.अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
i.विश्व भर में  7 अप्रैल 2016 को विश्व स्वास्थ्य दिवस-2016 मनाया गया है| इस वर्ष का विषय है, मधुमेह: रोकथाम बढ़ाना, देखभाल को मजबूत करना है|
ii.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) द्वारा जेनेवा में वर्ष 1948 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की घोषणा की गयी.
iii.विश्व स्वास्थ्य दिवस के रुप में वर्ष 1950 में पूरे विश्व में इसे पहली बार मनाया गया| डबल्यूएचओ द्वारा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विषय आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाते है|

18.मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण 7 अप्रैल से शुरू  
i.पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण 7 अप्रैल से शुरू होगा और जुलाई तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं व दो वर्ष तक की आयु के बच्चों को सात प्रकार की घातक बीमारियों से बचाने के लिए इसकी शुरूआत की गई थी। 
ii.मिशन को सफल बनाने के लिए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों और चिकित्सकों की बैठक ली।
iii.डीसी चंद्रशेखर सभी चिकित्सा अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिशन की सफलता के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में इस मिशन के तहत संचालित किए जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रम से कोई भी लक्षित गर्भवती महिला और बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए।
iv.डॉ. संजीव तंवर ने बताया कि मिशन का तीसरा चरण अप्रैल से जुलाई तक चलेगा। इसके अंतर्गत जिले में लगभग 24 हजार बच्चों और ढाई हजार गर्भवती महिलाओं को सात प्रकार की घातक बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण किया जाएगा।

19.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और स्वीडन के बीच रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को मंजूरी दी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और स्वीडन के बीच रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को पूर्व क्रियाकलाप के अनुसार मंजूरी दी है|
ii.दोनों देशो के बीच में इस सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर 15 फरवरी 2016 को हुए थे|
iii.रेलवे नीति के विकास, नियम, संगठन और प्रत्येक देश के विशिष्ट विशेषताएं को बेंचमार्क करना| ज्ञान, तकनीकी विशेषज्ञता, नवाचार, प्रौद्योगिकी, सतत समाधान और अनुसंधान का आदान-प्रदान करना है|
20.गुजरात की मुख्यमंत्री ने ‘मां अन्नपूर्णा योजना’ शुरू की
i.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अस्तित्व में आने के तीन वर्ष बाद गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कल आधिकारिक तौर पर प्रदेश भर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ‘‘मां अन्नपूर्ण योजना’’ शुरू की। 
ii.हालांकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम केन्द्र में संप्रग-2 की सरकार द्वारा पारित किया गया था, लेकिन सनाथल गांव में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने अधिनियम का जिक्र भी नहीं किया और सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया।
iii.पटेल के अनुसार, यह सबकुछ मोदी का ही किया हुआ है। इससे नाराज कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा उसके पसंदीदा कार्यक्रम को अपना बता रही है। पार्टी ने कहा कि मोदी और पटेल की पार्टी ही ऐसी बेहयाई से इस तरह के काम कर सकती है। पार्टी का कहना था कि उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था के बाद राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून को लागू किया गया।

21.हरियाणा के पहले बागवानी विश्वविद्यालय का करनाल में शिलान्यास
i.केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने हरियाणा के करनाल में हरियाणा राज्य बागवानी विज्ञान विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया है|
ii.यह हरियाणा का पहला बागवानी विश्वविद्यालय होगा| यह शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार कार्यकलापों के बीच के अंतर को पाटने की आवश्यकता को पूरा करेगा|
iii.आगे के विकास के लिए कार्यनीतियों की पहचान करने के अलावा यह युवा पीढ़ी को अद्यतन प्रौद्योगिकी और बागवानी शिक्षा के प्रसार में सहायता करेगा|

22.पेरिस में शून्य पर अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया
i.फ़्रांस स्थित पेरिस के यूनेस्को मुख्यालय में 4 से 5 अप्रैल 2016 को शून्य पर अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है| 
ii.इसका आयोजन यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल एवं पियरे एवं मैरी क्यूरी यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया|
iii.इस अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में गणित के प्रतिभाशाली एवं उल्लेखनीय इतिहास को साझा किया गया| इस दौरान यूनेस्को द्वारा विश्वभर से गणितज्ञों को जानकारी साझा करने के उद्देश्य से आमंत्रित किया गया|

23.संतोष गंगवार ने नगालैंड में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया
i.केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने नगालैंड में तीन विशाल कपड़ा परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। 
ii.ये तीन परियोजनाएं हैं दीमापुर में अपैरल और गारमेंट निर्माण केंद्र, मोकाचुंग जिले में मुगा पी3 बेसिक सीट स्टोशन कोबुलांग और नव मंजूर एकीकृत इरि सिल्क विकास परियोजना। 

24.भारतीय पुरुष टीम ने एशियन नेशन्स कप शतरंज प्रतियोगिता जीती
i.भारतीय पुरुष टीम ने आबू धाबी में आयोजित वर्ष 2016 की एशियन नेशन्स कप शतरंज प्रतियोगिता जीती| भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में वियतनाम को 3-1 से हराकर यह प्रतियोगिता जीती|
ii.वियतनाम के साथ फाइनल मुकाबले में खेलते हुए ग्रैंडमास्टर एसपी सेतुरमन एवं के शशिकिरन ने दूसरे एवं चौथे बोर्ड में जीत दर्ज की, जबकि बी अधिबान एवं विदित संतोष गुजराती ने तीसरे बोर्ड पर मैच ड्रा किया|
iii.ख़िताब जीतने के लिए भारत ने 17 अंक हासिल किये जो कि ओलंपिक विजेता चीन से 2 अंक अधिक हैं| भारत ने 22 टीमों के बीच नौ राउंड के इस टूर्नामेंट में मंगोलिया से ड्रॉ खेला|
 
25.फोर्ब्स ने एशिया की 50 प्रभावशाली महिला उद्यमियों 2016 की सूची जारी की
i.फोर्ब्स पत्रिका ने एशिया की 50 प्रभावशाली महिला उद्यमियों की सूची (Asia’s 50 Power Businesswomen 2016) जारी की है| इस सूची में 27 नए चेहरे है और यह सूची वर्णानुक्रम में प्रस्तुत की गयी है|
ii.2016 की सूची में शामिल 50 नामों में चीन, इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, वियतनाम, थाइलैंड, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, फिलिपीन और न्यूजीलैंड की प्रभावशाली महिलाएं शामिल हैं|
iii.फोर्ब्स की इस 50 प्रभावशाली महिला उद्यमियों की सूची में आठ भारतीय महिला उद्यमियों को शामिल किया गया है| इनमें प्रमुख हैं: नीता अम्बानी, अरुंधति भट्टाचार्य, चंदा कोचर, किरण मजूमदार|

26.केजरीवाल ने लॉन्‍च की इमरान हाशमी की किताब
i.दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की किताब ‘किस ऑफ लव’ गुरुवार को लॉन्‍च की। 
ii.इमरान हाशमी ने अपने छह साल के बेटे अयान की कैंसर से लड़ाई पर यह किताब लिखी है। इस दौरान केजरीवाल ने अयान को इमरान से भी बड़ा सुपरस्टार बताते हुए कैंसर के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने के लिए बधाई दी है।
iii.किताब को पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया है। इमरान हाशमी और 21 वर्षीय बिलाल सिद्दीकी किताब के सह लेखक हैं। पूरी किताब अभिनेता के चार वर्षीय बेटे अयान के किडनी के कैंसर से जूझने के दौरान उससे उबरने की उनकी यात्रा और इस दौरान हाशमी और उनकी पत्नी ने जो कुछ भी सहन किया उस लंबे संघर्ष के दौर की दास्तां कहती है।

27.प्रमोद कोहली ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण किया
i.न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रमोद कोहली ने अप्रैल 2016 के प्रथम सप्ताह को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण किया है| 
ii.कोहली ने न्यायमूर्ति सईद रफत आलम का स्थान लिया है| प्रमोद कोहली अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्षों के लिए या 68 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, कार्यरत रहेंगे|
iii.उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के कानूनी सलाहकार के रूप में सेवाएँ प्रदान की हैं|
iv.वर्ष 2011 में उन्हें सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया|

28.गोजावाज़ ने अमिताभ कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया
i.लॉजिस्टिक्स फर्म गोजावाज़ ने अमिताभ कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है| कुमार की नियुक्ति विजय घाडगे द्वारा मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) पद से हटने पर की गयी|
ii.इसके अतिरिक्त आईआईटी-खड़गपुर एवं आईएसबी हैदराबाद में शिक्षा प्राप्त जय वोहरा, कम्पनी की नीति निर्माण एवं योजना कार्यान्वन प्रमुख होंगे|
iii.यहां नियुक्ति से पूर्व वे भारतीय सेना में 12 वर्षों तक कार्यरत रहे| गोजावाज़ से पहले वे आईटीसी कोलकाता में ब्रांड मार्केटिंग के क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर कार्यरत रहे|

29.नासा खगोलविदों ने 17 अरब सूर्यों जितने बड़े ब्लैक होल की खोज की
i.नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने 17 अरब सूर्यों के बराबर आकार एवं वजन वाले ब्लैक होल की खोज की है|
ii.इसकी खोज आकाशगंगा के बिलकुल मध्य में मौजूद क्षेत्र में की गयी जिससे पता चलता है कि इसी प्रकार के अन्य विशालकाय ब्लैक होल किसी भी अनुमान से अधिक विशाल हो सकते हैं|
iii.इस खोज के संबंध में 6 अप्रैल 2016 को नेचर नामक पत्रिका में लेख प्रकाशित किया गया| 

30.हाशिम थाची ने कोसोवो के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की
i.कोसोवो की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हाशिम थाची ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली है| कोसोवो संसद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया|
ii.थाची, अतिफेट जह्ज्गा के स्थान पर 26 फरवरी 2016 को निर्वाचित हुए थे| चुनाव के दौरान लगभग किसी भी विरोधी पार्टी ने मतदान नहीं किया एवं मतदान प्रक्रिया को आंसू गैस से प्रभावित करने का प्रयास भी किया है|
iii.शपथ लेने के पश्चात् थाची ने कहा, उनका लक्ष्यों में कोसोवो का नाटो और यूरोपीय संघ में एकीकरण तथा सर्बिया के साथ संबंधों को सामान्य करने की प्रक्रिया को जारी रखना है|

31.सिगुरदुर इंगी जोहानसन आइसलैंड के नए प्रधानमंत्री चयनित
i.आइसलैंड में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार ने कृषि मंत्री सिगुरदुर इंगी जोहानसन को नया प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय लिया है| सरकार द्वारा इसी शरद ऋतु में चुनाव कराये जाने की भी घोषणा की गयी है|
ii.पार्टी के उपनेता और कृषि मंत्री जोहानसन पूर्व प्रधानमंत्री सिगमुंदुर डेविड गुनलाउगसन के स्थान पर पदभार संभालेंगे| उन्होंने पनामा पेपर्स लीक मामले में नाम उजागर होने पर 5 अप्रैल 2015 को त्यागपत्र दे दिया था|
iii.राष्ट्रपति ओलाफुर रेगनर ग्रिमसन द्वारा जोहानसन की नियुक्ति को मंजूरी दिए जाने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया जायेगा| ग्रिमसन जून 2016 में सेवानिवृत्त होंगे| आइसलैंड का आगामी चुनाव मूल रूप से अप्रैल 2017 में निर्धारित था|

32.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए स्वतंत्र कच्चे तेल की आयात नीति को मंजूरी दी
i.प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा कच्चे तेल के आयात पर वर्तमान नीति में बदलाव लाने को मंजूरी दी है|
ii.इसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों को अपनी नीतियां निरूपित करने का अधिकार प्रदान किया गया| इससे परिचालन क्षमता में सुधार आएगा और कच्चे तेल की खरीद के लिए ज्यादा दक्ष, लचीली और गतिशील नीति उपलब्ध होगी, जिससे उपभोक्ता को लाभ प्राप्त होगा|
iii.न्यूनतम शासन, अधिकतम प्रशासन के सिद्धांत के अनुरूप इस बदलाव से तेल कंपनियों के प्रचालन और व्यावसायिक लचीलेपन में वृद्धि होगी और वे कच्चे तेल के आयात के लिए सबसे ज्यादा प्रभावपूर्ण खरीद पद्धतियां अपनाने में सक्षम हो सकेंगे|

33.आरबीआई ने पहले द्वि–मासिक मौद्रिक नीति कथन 2016–17 में रेपो दर में 0.25% की कमी की
i.5 अप्रैल 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पहला द्वि–मासिक मौद्रिक नीति कथन 2016–17 जारी किया| इस नीति के तहत की गई मुख्य घोषणाओं में से एक थी आरबीआई द्वारा वित्तीय प्रणाली पर लगाए जाने वाली रेपो दर में कमी|
ii.चलनिधि समायोजन सुविधा (LAF) के तहत नीति रेपो दर में 25 बेसिक प्वाइंट्स की कमी की गई है. यह 6.75 फीसदी से कम होकर अब 6.50 फीसदी हो गया है, पांच वर्षों की यह सबसे कम दर है|
iii. पॉलिसी रेट कॉरिडोर (नीतिगत दर गलियारा) को +/-100 बेसिक प्वाइंट्स (बीपीएस) से +/- 50 बीपीएस कर दिया जाएगा. इस वजह से रिवर्स रेपो रेट , रेपो रेट की तुलना में 50 बेसिक प्वाइंट्स कम हो जाएगा और एमएसएफ रेट रेपो रेट की तुलना में 50 बेसिक प्वाइंट्स अधिक हो जाएगा|

34.नहीं रहे दिग्गज पत्रकार योगेंद्र बाली
i. वरिष्ठ पत्रकार व लेखक योगेंद्र बाली का निधन हो गया है। वह 86 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे। 
ii.अपने लंबे करियर में योगेंद्र ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में बतौर संवाददाता भी सेवा दी। वह 'द ट्रिब्यून', 'करंट वीकली', 'प्रोब', 'संडे मेल', 'द डे आफ्टर', 'एशिया डिफेंस न्यूज इंटरनेशनल' से भी जुड़े रहे। 
iii.वह ललित कला अकादमी की जनरल काउंसिल के सदस्य थे और इसकी कला, शिक्षा, प्रकाशन तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों से संबद्ध समितियों के भी सदस्य रहे। योगेंद्र द्वारा लिखित पुस्तकों में 'द कम्यूनल बोगी', 'चंद्र शेखर : ए पॉलिटिकल बायोग्रॉफी', 'पवन चैमलिंग : डेयरिंग टू बी डिफरेंट' और 'श्री सतगुरु राम सिंह जी एंड फ्रीडम मूवमेंट ऑफ इंडिया' शामिल हैं।

35.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आईएसबीएन पोर्टल का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लेखकों की रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्या के निदान हेतु गुरुवार को आईएसबीएन पोर्टल का शुभारंभ किया है।
ii.इस मौके पर ईरानी ने कहा कि यह एप विविध भाषाओं में छोटे लेखकों की मदद करने की एक बेहतर पहल है। हम अच्छे लेखन का हम सम्मान करते हैं और हर संभव उनके लिए काम करेंगे। 
iii..आईएसबीएन पोर्टल लांच अपडेट-रजिस्ट्रेशन के एक सप्ताह के अंदर मिलेगा। प्रकाशकों और लेखकों के लिए ISBN नंबर को होना बेहद जरूरी होता है और अभी तक जो व्यवस्था थी उसके अनुसार इस नंबर के लिए काफी दिनों तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन प्रकाशक, लेखक अब पोर्टल की वजह से सिर्फ सात दिनों में आईएसबीएन नंबर पा सकते हैं।

36.सचिन तेंदुलकर ‘स्किल इंडिया' अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने
i.क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने 'स्किल इंडिया' अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है|
ii.स्किल इंडिया अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जुलाई 2015 को न्यू दिल्ली प्रथम विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर की गयी, जिसका मकसद 40 करोड़ लोगों को विभिन्न प्रकार के कौशल सिखाना है|
iii.इस अभियान के तहत चार योजनाओ का शुभारम्भ किया गया वे हैं
कौशल विकास और उद्यमिता राष्ट्रीय नीति 2015, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, कौशल ऋण योजना
iv.सचिन के स्किल इंडिया अभियान के लिए मनोनीत से इस अभियान के तहत भारत की मौजूदा युवा शक्ति का पूर्ण उपयोग करने में मदद मिलेगा|

37.संत उपाधि से पूर्व मदर टेरेसा को ब्रिटेन ने दिया फाउंडर्स अवॉर्ड
i.मदर टेरेसा के देहांत के 19 साल बाद ब्रिटेन उन्हें देश का प्रतिष्ठित फाउंडर्स अवॉर्ड देने जा रहा है। यह सम्मान वैश्विक एशियाई समुदाय के लोगों को उनकी अनुकरणीय उपलब्धियों को मान्यता देता है और उन्हें पुरस्कत करता है। 
ii.उन्होंने मिशनरीज ऑफ चेरेटी की स्थापना की थी और 45 साल तक गरीब, बीमार, अनाथ और कोलकाता की सड़कों पर रहने वाले बेसहारा लोगों की खिदमत की थी।
iii.छठे एशियन अवॉर्ड में फाउंडर्स अवार्ड का कल ब्रिटेन में आयोजन किया गया था। यह पुरस्कार एशियाई समुदाय के लोगों की अनुकरणीय उपलब्धियों को मान्यता देता है और उन्हें पुरस्कत करता है। 
iv.यह पुरस्कार व्यापार, लोकोपकार, मनोरंजन, संस्कति और खेल सहित 14 श्रेणियों में दिया जाता है।

38.उमा भारती ने जल फिल्म समारोह का उद्घाटन किया
i.केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने नई दिल्ली में वाटर एक्सपो-2016 में जल फिल्म समारोह का उद्घाटन किया है। 
ii.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की तरक्की और समृद्धि के लिए जल संसाधन महत्वपूर्ण है और फिल्मों के जरिए कारगार तरीके से जल संरक्षण का संदेश दिया जा सकता है। लोगों के हित के लिए ऐसी फिल्में देश के कोन-कोने में दिखाई जानी चाहिए।
iii.फिल्म समारोह जल सप्ताह 2016 समारोह के हिस्से के रूप में जल संसाधन नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक प्रतिष्ठान जल तथा विद्युत सलाहकार सेवा (वैपकॉस) लिमिटेड द्वारा किया गया।

39.भारत में लैंड टाइटल विधेयक पास करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान
i.राजस्थान, लैंड टाइटल विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है। राज्य विधान सभा ने शुक्रवार को राजस्थान शहरी भूमि टाइटल प्रमाणन विधेयक - 2016 पारित कर दिया है। 
ii.इसका मतलब है कि नगर निगमों या राज्य विकास प्राधिकरण द्वारा शासित शहरी क्षेत्रों में रहने वाले राज्य के निवासी राज्य सरकार को मामूली शुल्क देकर अपनी भूमि का मालिकाना प्रमाण पत्र ले सकते हैं। iii.राज्य सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक प्राधिकरण का गठन करेगी।

40.एयरटेल ने एयरसेल से खरीदा आठ सर्किलों का 4जी स्पेक्ट्रम
i.देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एयरसेल के पास मौजूद आठ सर्किलों के 4जी स्पेक्ट्रम को खरीदने का एलान किया है। यह सौदा 3,500 करोड़ रुपये में हुआ है।
ii.इस अधिग्रहण के साथ एयरटेल देश भर में 4जी स्पेक्ट्रम वाली ऑपरेटर बन जाएगी। सरकार की ओर से स्पेक्ट्रम की बिक्री से जुड़े नियमों को उदार बनाए जाने के बाद से टेलीकॉम क्षेत्र में ऐसे सौदे शुरू हो गए हैं।
iii.एयरसेल के पास 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम यानी रेडियोवेव बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, आसाम, पूर्वोत्तर, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में हैं।

41.फ़्रांस में स्थापित होगा महाराजा रंजित सिंह का बुत
i.पंजाब सरकार महान सिख योद्धा महाराजा रणजीत सिंह का बुत जून महीनें भारत में फ्रांस के राजदूत को सौंप दिया जायेगा जोकि महाराजा रणजीत सिंह के जनरल जीन फ्रें कोइस ऐलार्ड की फ्रांस में जन्म भूमि सैंट ट्रोपोज में स्थापित किया जायेगा।
ii.पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने अपने निवास स्थान पर एक बैठक के दौरान सैंट ट्रोपेज के डिप्टीमेयर श्री हेनरी ऐलार्ड के नेतृत्व में दौरे पर आये एक शिष्टमंडल को यह जानकारी दी जोकि जनरल ऐलार्ड के परिवार से ही हैं।
iii.यह बुत पंजाब और फ्रांस के लोगों में आपसी गांठों को मज़बूत करेगा और दोनो क्षेत्रों के लोगों में मोह प्रेम की गांठों को और मज़बूत करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जनरल एलार्ड ने जनरल वेंटूरा (इटली) के साथ महाराजा रणजीत सिंह की सेना में सेवा की।
 


Wednesday, April 6, 2016

डेली जी के अपडेट 03-04 Apr

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सउदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित
i.सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द किंग अब्दुल्लाजीज साश' से सम्मानित किया है| यह पुरस्कार आधुनिक सऊदी राज्य के संस्थापक अब्दुल्लाजीज अल सौद के नाम पर है|
ii.सऊदी अरब के शाही कोर्ट में प्रधानमंत्री को इस सम्मान से विभूषित किया जहां दोनों देशो ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की| यह सम्मान सऊदी अरब के नागरिको और विदेशियों को उनके सऊदी अरब के लिए सराहनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाता है|
iii.यह सम्मान प्राप्त करने वाले विश्व के नेताओं में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी शामिल हैं|

2.भारत में निवेश करेगी दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको
i.सउदी अरब की प्रमुख तेल कंपनी अरामको की भारत के पेट्रोलियम क्षेत्र में बड़े निवेश की योजना है। कंपनी ऐसे समय जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में संकट है, भारत को निवेश के लिये एक तरजीही गंतव्य के रूप में देखती है। अरामको दुनिया सबसे बड़ी तेल कंपनी है जिसके पास 265 अरब बैरल कच्चे तेल का ज्ञात भंडार है।
ii.कंपनी के प्रमुख खालिद ए.अल फलीह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत को सर्वाधिक तरजीही निवेश गंतव्य के रूप में देखती है। 
iii.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विट किया, ‘मंत्री अल फलीह ने प्रधानमंत्री से कहा, अरामको भारत को निवेश के लिये पहले नंबर के लक्ष्य के रूप में देखती हैं।’ अल फलहाल सउदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। अरामको सउदी अरब की राष्ट्रीय तेल कंपनी है जिसके पास 265 अरब बैरल कच्चे तेल का भंडार है जो वैश्विक तेल भंडार का 15 प्रतिशत से अधिक है।

3.त्रान दाई कुआंग वियतनाम के नए राष्ट्रपति चुने गए
i.वियतनाम की नेशनल असेंबली ने त्रान दाई कुआंग को देश का नया राष्ट्रपति चुना है| उनका राष्ट्रपति के लिए चुनाव 13वें नेशनल असेंबली के 11वें सत्र में किया गया और वे मौजूदा राष्ट्रपति तान सांग की जगह लेंगे|
ii.राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में 465 असेंबली के सदस्यों में से 436 सदस्यों ने उनके हक़ में मत डाले. उन्हें वियतनामी संसद में कुल 91.5 प्रतिशत मत मिले|
iii.59 वर्षीय कुआंग राष्ट्रपति चुने जाने से पहले 2011 से सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे| उन्हें सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महाधिवेशन में जनवरी 2016 में इस पद के लिए मनोनीत किया था| कुआंग देश के राष्ट्रपति पद के एकमात्र नामंकित सदस्य थे|
iv.राष्ट्रपति का पद वियतनाम में एक प्रतीकात्मक पद है और यह कम्युनिस्ट पार्टी के महाचिव के पद के बाद दूसरा सबसे सर्वोच्च पद है| वर्तमान में गुयेन फू त्रांग कम्युनिस्ट पार्टी के महाचिव है|

4.प्रसिद्ध पत्रकार बाबू भरद्वाज का निधन
i.वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक बाबू भरद्वाज का कोजीकोड में ह्रदयघात के कारण निधन हो गया है| वे 68 वर्ष के थे|
ii.वे केरल में प्रिंट एवं टेलीविज़न मीडिया में प्रमुख रूप से कार्यरत रहे| उनके द्वारा लिखित उपन्यास कलपनगल्लकोरु गृह्पदम को वर्ष 2006 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
iii.उनके अन्य प्रसिद्ध लेखन में प्रवासियुड कुरीप्पुक्कल, शावाघोषयात्रा, पपेट थिएटर, प्रवासीयूड वज़ीयमबलंगल एवं अदृश्य नागरंगल शामिल हैं| उन्होंने वर्ष 1980 में एक मलयालम फिल्म इनियुम मरीचिट्टीलथा निर्माण भी किया जिसे चिंथा रवि द्वारा निर्देशित किया गया|

5.कारावास में बंद मिस्र के उपन्यासकार अहमद नाजी पेन पुरस्कार हेतु चयनित
i.पेन अमेरिका ने कारावास में बंद मिस्र के उपन्यासकार और पत्रकार अहमद नाजी को पेन/बार्बी फ्रीडम टू राईट अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की|
ii.यह पुरस्कार न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में 16 मई 2016 को पेन अमेरिका के वार्षिक साहित्यिक पर्व पर दिया जायेगा|
iii.इस दौरान जे. के. रॉलिंग को विश्वभर में बच्चों के बीच साहित्य के प्रति प्रेम जागृत करने के लिए वर्ष 2016 के पेन/एलन फाउंडेशन लिटरेरी सर्विस अवार्ड से भी सम्मानित किया जायेगा|

6.जर्मनी के बैंक केएफडब्ल्यू ने नागपुर मेट्रो परियोजना हेतु 500 मिलियन यूरो का ऋण देने की घोषणा की
i.भारत और जर्मनी के डेवलपमेंट बैंक केएफडब्ल्यू ने नागपुर नगर के लिए क्रियान्वित की जा रही आधुनिक एवं निर्वहनीय मेट्रो प्रणाली के लिए 500 मिलियन यूरो (लगभग 3,750 करोड़ रुपये) का ऋण सहायता देने हेतु 1 अप्रैल 2016 को समझौते पर हस्ताक्षर किए| नागपुर मेट्रो जर्मनी की सहायता प्राप्त करने वाली देश की पहली मेट्रो परियोजना है|
ii.इस ऋण की अवधि पांच वर्षों के ऋण स्थगन के साथ 20 वर्षों की होगी तथा संवितरण तीन वर्षों में परियोजना की प्रगति पर आधारित होगा|
iii.8,680 करोड़ (यूरो 1240 मिलियन) की लागत से बनने वाली नागपुर मेट्रो परियोजना नगरों में लोगों के लिए स्वच्छ, सामाजिक समावेशन एवं जलवायु हितैषी गतिशीलता के लिए भारत-जर्मनी साझेदारी के तहत वित्त पोषित होने वाली पहली मेट्रो है|

7.मर्सिडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग ने बहरीन ग्रां प्री 2016 का खिताब जीता
i.मर्सिडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग (जर्मनी) ने वर्ष 2016 सत्र में फॉर्मूला वन रेस गल्फ एअर बहरीन ग्रां प्री का खिताब जीता है| फानल रेस राजधानी मनामा के पास साखिर में बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की गई|
ii.निको रोसबर्ग के करियर का यह 16वां फॉर्मूला वन ग्रां प्रि खिताब और लगातार पांचवी जीत है| इससे पहले निको रोसबर्ग 2015 सत्र की अंतिम तीन फाइनल रेस और 2016 सत्र के ऑस्ट्रेलियिन ग्रां प्री में जीत दर्ज कर चुके हैं|
iii.प्रतियोगिता में फरारी के किमी रोइकनेने (फिनलैंड) ने रेस में दूसरे स्थान प्राप्त किया, जबकि बहरीन ग्रां प्री 2015 के विजेता ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने रेस में तीसरा स्थान हासिल किया| फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग (जर्मनी) और सर्जियो पेरेज (मेक्सिको) क्रमश: 15वें और 16वें स्थान पर रहे|

8.वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप टी-20 खिताब जीता
i.वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप टी-20 का खिताब जीता है| 
ii.कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित फाइनल में वेस्टइंडीज ने गत् चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया|
iii.ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया|

9.नोवाक जोकोविच ने जीता मियामी ओपन 2016 ख़िताब 
i.विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को मात देकर छठी बार मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
ii.इसी के साथ उन्होंने रिकार्ड 28वां एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। 
iii.जोकोविच ने एक घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में छठी सीड निशिकोरी की चुनौती पर 6-3, 6-3 से काबू पाते हुए मियामी ओपन खिताबी अपनी झोली में डाल लिया। 
iv.इसके साथ उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे आगासी के छह बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। यह जोकोविच का मियामी में लगातार तीसरा और ओवरऑल छठा खिताब है। 
13 लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट को जीतने के बाद 28 वर्षीय जोकोविच के कॅरियर की कमाई दस करोड़ डॉलर तक पहुंच गई है। उन्होंने लगातार चौथा और करियर का 63वां खिताब अपने नाम कर लिया। 


Sunday, April 3, 2016

डेली जी के अपडेट 01-02 Apr

1.केंद्र सरकार ने स्टार्टअप इंडिया पोर्टल एवं मोबाइल एप्प आरंभ किया
i.वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने नई दिल्ली में स्टार्टअप इंडिया पोर्टल (http://startupindia.gov.in)  एवं मोबाइल एप्प आरंभ किया है|
ii.स्टार्टअप इंडिया पोर्टल के अनुसार स्टार्टअप एक इकाई है जो भारत में पांच साल से अधिक से पंजीकृत नहीं है एवं जिसका वार्षिक कारोबार किसी भी वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है| 
iii.यह एक इकाई है जो प्रौद्योगिकी या बौद्धिक सम्पदा से प्रेरित नये उत्पादों या सेवाओं के नवाचार, विकास, प्रविस्तारण या व्यवसायीकरण की दिशा में काम करती है|

2.वियतनाम संसद की पहली महिला अध्यक्ष बनी नगान
i.गुरुवार को वियतनाम की संसद ने अध्यक्ष के रूप में गुयेन थी किम नगान को चुन लिया है। वह पहली महिला हैं जो कम्युनिस्ट बहुल विधायिका का नेतृत्व करेंगी। नेशनल असेंबली की वेबसाइट के मुताबिक नगान (61) ने 95.5 प्रतिशत वोट हासिल किये। 
ii.नगान ने पद की शपथ लेते हुये कहा कि वह पूरी तरह से देश, जनता और संविधान के प्रति वफादार रहेंगी। नगान को पांच साल पहले उनके गृह प्रांत दक्षिणी मेकांग डेल्टा में बेन तरे के वित्त विभाग के निदेशक से विधानसभा की उपाध्यक्ष बनाया गया था। iii.शक्तिशाली पोलित ब्यूरो के लिए कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में जनवरी में फिर से निर्वाचित होने के बाद इस बात की व्यापक रूप से उम्मीद थी कि उन्हें अध्यक्ष बनाया जायेगा। विधानसभा ने मतदान कर पूर्व अध्यक्ष नगुयेन सिन हुंग को कार्यमुक्त कर दिया।

3.FICCI और AIBC के बीच एमओयू, ऑस्‍ट्रेलिया-भारत के बीच बढ़ेंगे बिजनेस
i.भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने ऑस्‍ट्रेलिया इंडिया बिजनेस काउंसिल (एआईबीसी) के साथ करार किया है। इस एमओयू से दोनों देशों के बीच बिजनेस प्रमोट करने और इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ने में मदद मिलेगी।
ii.एमओयू पर 'इन्‍वेस्‍ट इन इंडिया राउंड टेबल कांफ्रेंस' में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के उपस्थिति में साइन किया गया। एआईबीसी के नेशनल चेयरमैन दीपेन रुघानी ने कहा कि यह एमओयू दोनों संस्‍थानों के लिए माइलस्‍टोन साबित होगा। इसका बहुत ही सकारात्‍मक प्रभाव दोनों देशों के ट्रेड और इन्‍वेस्‍टमेंट में देखने को मिलेगा।
iii.इस एमओयू से दोनों संस्‍थानों के रिश्‍ते में नई ऊर्जा आएगी। इससे भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बिजनेस और इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ाने में मदद मिलेगी। 
iv.भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बिजनेस की बड़ी संभावना को देखते हुए नेवतिया ने ऑस्‍ट्रेलिया में फिक्‍की के नए ऑफिस का उदघाटन किया और रियो टिंटो को सीईओ बनाने की|

4.भुगतान कंपनी फोनपीई का फ्लिपकार्ट ने किया अधिग्रहण
i.फ्लिपकार्ट ने एक मोबाइल भुगतान कंपनी फोनपीई के अधिग्रहण की घोषणा की जिसकी स्थापना फ्लिपकार्ट के ही दो पूर्व कर्मचारियों ने मिल कर की थी। 
ii.समीर निगम और राहुल चारी द्वारा स्थापित फोनपीई भारत का पहला यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित उत्पाद बना रही है। 
iii.यूपीआई अप्रैल में शुरू होगा जिससे उपयोक्ता अपने विशिष्ट पहचान और मोबाइल फोन नंबर या आभासी भुगतान के जरिए बैंक का कोई और ब्योरा दिए बिना धन हस्तांतरण कर सकेंगे।

5.ब्रिटिश कॉमेडियन रॉनी कॉर्बेट का निधन
i.ब्रिटिश अभिनेता एवं कॉमेडियन रॉनी कॉर्बेट का निधन हो गया है| वे 85 वर्ष के थे| उन्हें बीबीसी द्वारा प्रसारित होने वाले हास्य कार्यक्रम द टू रॉनीज़ के लिए विशेष रूप से जाना जाता है|
ii.कॉर्बेट ने 1960 के दशक में डेविड फ्रॉस्ट के व्यंग्य कॉमेडी कार्यक्रम फ्रॉस्ट रिपोर्ट में विशेष प्रसिद्धी हासिल की| इसके अतिरिक्त वे सिटकॉम ‘नो-दैट्स मी ओवर हेयर!’ एवं ‘नाउ लुक हेयर एंड सॉरी!’ में भी प्रमुख किरदार निभाते नज़र आये|
iii.कॉर्बेट के बीबीसी टेलीविज़न कॉमेडी कार्यक्रम - रॉनी बार्कर, द टू रॉनीज़ का प्रसारण 1971 से 1987 तक हुआ| बार्कर एवं कॉर्बेट ने इसमें विभिन्न किरदारों को निभाया एवं विभिन्न गीत प्रस्तुत किये| 
iv.कॉर्बेट को वर्ष 2012 में उनके मनोरंजन एवं समाजसेवा में योगदान के कारण कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) से सम्मानित किया गया|

6.कक्षा तीन में पढ़ाई छोड़ने वाले कवि हलधर नाग पदम् श्री से सम्मानित
i.कोसली भाषा के कवि, 66 वर्षीय, हलधर नाग मार्च 2016 में चर्चा में रहे| वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पदम् श्री प्राप्त करने के बाद चर्चा में आये|
ii.उन्हें साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान दिया गया|
iii.ओड़िसा में उन्हें लोक कबी रतन के नाम से जाना जाता है, उन्होंने 20 महाकाव्य एवं कई कविताएं लिखी हैं| उन्हें अपने द्वारा लिखी सभी रचनाएं कंठस्थ हैं एवं वे किसी भी गद्य को सुना सकते हैं|
iv.उन्होंने वर्ष 1990 में अपनी पहली कविता ‘धोडो बारगछ’ (बरगद का पुराना वृक्ष) लिखी जो एक स्थानीय पत्रिका में प्रकाशित हुई| इस दौरान में स्कूली बच्चों के लिए स्टेशनरी एवं खाने-पीने की वस्तुएं बेचा करते थे|

7.भारतीय रिजर्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ विशेष करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ एक विशेष करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.व्यवस्था के तहत, सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका अधिकतम तीन महीने की अवधि के लिए 700 मिलियन अमरीकी डॉलर ले सकता है| यह व्यवस्था मौजूदा सार्क (SAARC) देशो के बीच मुद्रा विनिमय व्यवस्था फ्रेमवर्क के अतिरिक्त है|
iii.यह विशेष व्यवस्था सार्क सदस्य देशों के लिए मुद्रा विनिमय व्यवस्था पर मौजूदा ढांचे पर हुआ है| श्रीलंका सेंट्रल बैंक को 700 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त करेंसी स्वैप व्यवस्था, केंद्र सरकार के मार्च 2016 के अल्पकालिक तरलता प्रबंधन के निर्णय के अनुरूप है, जिसका मकसद भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय तथा आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना है|

8.गूगल ने असीमित डोमेस्टिक कॉल के साथ फाइबर फोन के शुरुआत की घोषणा की
i.गूगल ने अमेरिका में कंसास और ऑस्टिन जैसे चुनींदा इलाकों में मौजूदा फाइबर हाई– स्पीड इंटरनेट और केबल टीवी उपयोगकर्ताओं के लिए अपने फाइबर फोन की शुरुआत की घोषणा की है| 
ii.यह एक घरेलू टेलिफोन सेवा है जो उपयोगकर्ताओं को असीमित स्थानीय और पूरे अमेरिका में फोन करने की सुविधा देगा| अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल के लिए, गूगल वॉयल सर्विस की दरें ही लागू होंगी|
iii.फाइबर फोन की लागत प्रति माह 10 अमेरिकी डॉलर होगी| फाइबर फोन उपयोगकर्ता के घर पर नहीं होने पर भी घर से फोन करने की सुविधा देगा|
iv. उपयोगकर्ता का फाइबर फोन नंबर गोपनीय रखा जाएगा और वह इसका इस्तेमाल किसी भी फोन, टैबलेट या लैपटॉप में या कहीं से भी कर सकता है| फाइबर फोन वॉयसमेल का प्रयोग आसान कर सकता है|

9.जानीमानी आर्किटेक्ट ज़हा हदीद नहीं रहीं
i.अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इराकी-ब्रिटिश आर्किटेक्ट ज़हा हदीद का आज निधन हो गया। वह 65 वर्ष की थीं।
ii.इराकी सरकारी टेलीविजन की खबर के मुताबिक, ज़हा को दिल का दौरा पड़ा था।

10.राजीव गौबा बने केंद्रीय सचिव
i.झारखण्ड के मुख्य सचिव राजीव गौबा भारत सरकार में नगर विकास सचिव बनाए गए है। राजीव गौबा हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी मधुसूदन प्रसाद का स्थान लेंगे, जो 31 मार्च को शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हो रहे हैं। राजीव गौबा एक अप्रैल से पद संभालेंगे, परम्परा के अनुसार राजीव गौबा 31 मार्च को विकास आयुक्त को अपना प्रभार सौपेंगे।
ii.इधर, राजीव गौबा के केंद्र में सचिव नियुक्त होते ही झारखंड में नए मुख्य सचिव की खोज शुरू हो गई है। मुख्य सचिव पद को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। 
iii.देर शाम राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर से रांची लौटने के बाद मुख्य सचिव राजीव गौबा, अपर मुख्य सचिव यूपी सिंह, कार्मिक सचिव रतन कुमार सहित कई अधिकारियों के साथ मंत्रणा की है। इस बैठक में नए मुख्य सचिव, कार्मिक सचिव के अलावा कुछ अन्य सचिवों के चयन पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

11.तेलंगाना सरकार ने आयोजित किया एम वॉलेट मोबाइल एप 
i.देश में पहली बार किसी राज्य द्वारा ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है जिसके जरिये वाहन चालकों को अब वाहन के पंजीकरण दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर नहीं चलने पड़ेंगे| तेलंगाना सरकार द्वारा जारी एक मोबाइल ऐप के जरिए यह सुविधा दी गई है|
ii.इसकी सफलता की सूरत में उम्मीद की जा सकती है कि देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह के ऐप आ सकेंगे| बुधवार को तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पी महेंदर रेड्डी ने स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के नए मोबाइल ऐप को लॉन्च किया| 
iii.एम वॉलेट अपनी तरह का पहला ऐसा ऐप है जिसे भारत के किसी राज्य में लॉन्च किया गया| इस ऐप के जरिये यूजर्स ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे और पुलिस या परिवहन विभाग अधिकारियों द्वारा मांगें जाने पर दिखा सकेंगे|
iv.एक बार डाउनलोड होने पर यह भविष्य में इस्तेमाल के लिए संजोए जा सकेंगे| इसके जरिये केवल तेलंगाना में जारी डीएल या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी केवल कुछ जरूरी जानकारी डालने पर ही मिल जाएगी|
 
12.4 अप्रैल वर्ल्ड आटिज्म डे 
i.पूरे विश्व में हर साल 2 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है। 
ii.डॉक्टर के अनुसार एक हजार बच्चों में से दो बच्चे ऑटिज्म का शिकार होते हैं। बहुत ही कम लोग इस बिमारी के बारे में जानते हैं कि ये बिमारी बच्चों में माता -पिता के जीन से होती है।  
iii.इसी वजह से लोगों को जागरूक करने के लिए ये दिवस मनाया जाता है।

13.सुरक्षित हवाई यात्राओं के लिए इसरो उपलब्ध कराएगा सेटेलाइट सेवा
i.सुरक्षित हवाई यात्राओं के लिए इसरो सेटेलाइट सेवा उपलब्ध कराएगा। इस बाबत अंतरिक्ष विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच जल्द एमओयू हुआ है। 
ii.अंतरिक्ष विभाग की सेवाएं हवाई अड्डों के निर्माण में तकनीकी सहायता के लिए उपलब्ध होंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी।
iii.डॉ. सिंह ने कहा कि इसरो के सेवाओं से एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह तय करने में आसानी होगी कि किसी एयरपोर्ट के चारों ओर कितनी खाली जगह छोड़नी है। अब तक यह अनुमान के आधार पर होता था।
iv.इसरो की सेवाओं के बाद यह डाटा आधारित होगा। इससे भूमि का सही उपयोग हो सकेगा। वर्तमान में हैदराबाद और पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर इसरो की सेवाएं पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई हैं। 

14.राजबाला वर्मा झारखंड की मुख्य सचिव बनीं
i.भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 1983 बैच की पदाधिकारी राजबाला वर्मा झारखंड की नई मुख्य सचिव बनीं|
ii.झारखंड के मुख्य सचिव के रूप में राजबाला वर्मा ने राज्य के निवर्तमान मुख्य सचिव राजीव गौबा का स्थान लिया, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर शहरी विकास मंत्रलय के सचिव नियुक्त किये गए|
iii.राजबाला वर्मा इससे पहले झारखंड पथ निर्माण विभाग की अपर मुख्य सचिव थीं| राजबाला वर्मा झारखंड की 18वीं मुख्य सचिव हैं|

15.जितेंदर जगोता आईडीएसए के अध्यक्ष नियुक्त
i.इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) ने को जितेंदर जगोता (एवोन सौंदर्य उत्पाद कम्पनी में कानूनी और सरकारी मामलों के निदेशक) को अध्यक्ष नियुक्त किया है|
ii.जगोता एमवे इंडिया के राष्ट्रीय कॉरपोरेट अध्यक्ष रजत बनर्जी का स्थान लेंगे|
iii.जगोता का चयन नई दिल्ली में एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान किया गया|
iv.इस नई एग्जीक्यूटिव कमिटी में विवेक कटोच (उपाध्यक्ष), रजत बनर्जी (कोषाध्यक्ष) एवं रिनी सान्याल (सचिव) शामिल हैं|

16.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हरित दिल्ली के पहले चरण का शुभारंभ किया
i.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हरित दिल्ली के पहले चरण का आईटीओ चौक पर पौधारोपण करके शुभारम्भ किया है|
ii.पहल का शुभारंभ विस्तृत कार्य योजना (डीएपी) सहित किया गया जिसे दिल्ली सरकार द्वारा दिसंबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा गया था|
iii.डीएपी में दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने एवं वायु के स्तर को सुधारने के तौर-तरीकों पर प्रकाश डाला गया है|

17.लीगो ऑब्जर्वेटरी की स्थापना के लिए भारत और अमेरिका ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये
i.भारत में ‘लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेब आब्जर्वेटरी’ (लीगो) स्थापित करने के लिए भारत और अमेरिका ने 1 अप्रैल 2016 को एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इस समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लीगो वैज्ञानिकों की मौजूदगी में परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव शेखर बसु और अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) निदेशक फ्रांस काडरेवा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये|
iii.अमेरिका में दो लीगो वेधशालाएं हैं जो हैनफोर्ड, वाशिंगटन और लिविंग्सटन, लूसियाना में हैं. इनकी स्थापना अमेरिकी नेशनल साइंस फाउंडेशन ने की है. इसकी कल्पना, निर्माण एवं संचालन कैल्टेक एवं एमआईटी द्वारा किया जाता है|

18.महबूबा मुफ्ती 4 अप्रैल को बनेंगी जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री
i.केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और जितेंद्र सिंह पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे जो जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। 
ii.आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि महबूबा, उप मुख्यमंत्री मनोनीत डॉ. निर्मल सिंह और अन्य मंत्री सोमवार को राजभवन में पूर्वाह्न 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे।
iii.महबूबा शपथग्रहण करने से एक दिन पहले कल जम्मू पहुंचेंगी तथा मंत्रालय के गठन और पदों के बंटवारे पर पार्टी नेताओं और भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. निर्मल सिंह से चर्चा करेंगी। 
iii.वह नयी सरकार के गठन के मद्देनजर पीडीपी के पुनर्गठन के लिए पार्टी नेतृत्व के साथ भी बैठक करेंगी। इस संबंध में पीडीपी और भाजपा ने एक संयुक्त संदेश राज्यपाल एनएन वोहरा को भेजा।

19.बैंकों ने ब्याज दर का नया फार्मूला अपनाया
i.बैंकों ने ब्याज दर तय करने के लिए नया फार्मूला अपना लिया है जिससे उपभोक्ता ऋण सस्ते होंगे।
ii.एसबीआई, एचडीएफसी बैंक व एक्सिस बैंक के बाद आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ इंडिया व आईडीबीआई ने भी शुक्रवार को कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर प्रणाली अपनाने की घोषणा की है।
iii.आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा कि तीन माह के कर्ज के लिए उसने 9.10 प्रतिशत की ब्याज दर तय की है। छह माह के लिए 9.15 प्रतिशत और एक साल के लिनए 9.20 प्रतिशत ब्याज दर तय की है। बैंक की आधार दर यानी कज की न्यूनतम ब्याज दर 9.35 प्रतिशत है। 
iv.कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक तथा ओबीसी ने भी ब्याज दर गणना का नया फार्मूला अपनाने की घोषणा की है।

20.कल्लोल रॉय परमाणु रिएक्टर कंपनी के सीएमडी नियुक्त
i.परमाणु रिएक्टर विशेषज्ञ कल्लोल रॉय को भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनि) का नया अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। 
ii.यह कंपनी चेन्नई के पास कलपक्कम में 500 मेगावॉट का संयंत्र निर्मित कर रही है। 
iii.रॉय ने पी. चेल्लापंडी की सेवानिवृत्ति के बाद अपना पदभार संभाला। भाविनि ने एक बयान में कहा कि रॉय को रिएक्टरों के रखरखाव के प्रबंधन में दक्षता प्राप्त है। 
iv.इस पद के अलावा रॉय मुंबई के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के रिसर्च रिएक्टर मेंटनेस डिविजन के प्रमुख के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

21.रणवीर सिंह होंगे 'महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर' से सम्मानित
i.‘बैंड बाजा बारात’, ‘लुटेरा’ और ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता रणवीर सिंह को ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा जाएगा|
ii.रणवीर को यह पुरस्कार यहां दिन में आयोजित होने वाले एक समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों मिलेगा| यह पुरस्कार ‘लोकमत’ की ओर से दिया जा रहा है|
iii.‘लोकमत महाराष्ट्रिय ऑफ द ईयर’ पुरस्कार भीड़ से कुछ अलग करने वालों व राज्य पर सकारात्मक प्रभाव डालने और ब्रांड महाराष्ट्र को भारत व विश्व में चमकाने वाले व्यक्ति को सम्मान स्वरूप दिया जाता है|
iv.पूर्व में महानायक अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार को इस सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है|