i.सऊदी
अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने
सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द किंग अब्दुल्लाजीज साश' से सम्मानित किया है| यह
पुरस्कार आधुनिक सऊदी राज्य के संस्थापक अब्दुल्लाजीज अल सौद के नाम पर
है|
ii.सऊदी
अरब के शाही कोर्ट में प्रधानमंत्री को इस सम्मान से विभूषित किया जहां
दोनों देशो ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत
चर्चा की| यह सम्मान सऊदी अरब के नागरिको और विदेशियों को उनके सऊदी अरब
के लिए सराहनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाता है|
iii.यह
सम्मान प्राप्त करने वाले विश्व के नेताओं में जापान के प्रधानमंत्री
शिंजो अबे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक
ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल
फतेह अल सिसी शामिल हैं|
2.भारत में निवेश करेगी दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको

ii.कंपनी के प्रमुख खालिद
ए.अल फलीह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने
कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत को सर्वाधिक तरजीही निवेश गंतव्य
के रूप में देखती है।
iii.विदेश
मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विट किया, ‘मंत्री अल फलीह ने
प्रधानमंत्री से कहा, अरामको भारत को निवेश के लिये पहले नंबर के लक्ष्य के
रूप में देखती हैं।’ अल फलहाल सउदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।
अरामको सउदी अरब की राष्ट्रीय तेल कंपनी है जिसके पास 265 अरब बैरल कच्चे
तेल का भंडार है जो वैश्विक तेल भंडार का 15 प्रतिशत से अधिक है।
3.त्रान दाई कुआंग वियतनाम के नए राष्ट्रपति चुने गए
i.वियतनाम
की नेशनल असेंबली ने त्रान दाई कुआंग को देश का नया राष्ट्रपति चुना है|
उनका राष्ट्रपति के लिए चुनाव 13वें नेशनल असेंबली के 11वें सत्र में किया
गया और वे मौजूदा राष्ट्रपति तान सांग की जगह लेंगे|

iii.59
वर्षीय कुआंग राष्ट्रपति चुने जाने से पहले 2011 से सार्वजनिक सुरक्षा
मंत्री के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे| उन्हें सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट
पार्टी के महाधिवेशन में जनवरी 2016 में इस पद के लिए मनोनीत किया था|
कुआंग देश के राष्ट्रपति पद के एकमात्र नामंकित सदस्य थे|
iv.राष्ट्रपति
का पद वियतनाम में एक प्रतीकात्मक पद है और यह कम्युनिस्ट पार्टी के
महाचिव के पद के बाद दूसरा सबसे सर्वोच्च पद है| वर्तमान में गुयेन फू
त्रांग कम्युनिस्ट पार्टी के महाचिव है|
4.प्रसिद्ध पत्रकार बाबू भरद्वाज का निधन
i.वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक बाबू भरद्वाज का कोजीकोड में ह्रदयघात के कारण निधन हो गया है| वे 68 वर्ष के थे|
ii.वे
केरल में प्रिंट एवं टेलीविज़न मीडिया में प्रमुख रूप से कार्यरत रहे| उनके
द्वारा लिखित उपन्यास कलपनगल्लकोरु गृह्पदम को वर्ष 2006 में साहित्य
अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
iii.उनके
अन्य प्रसिद्ध लेखन में प्रवासियुड कुरीप्पुक्कल, शावाघोषयात्रा, पपेट
थिएटर, प्रवासीयूड वज़ीयमबलंगल एवं अदृश्य नागरंगल शामिल हैं| उन्होंने वर्ष
1980 में एक मलयालम फिल्म इनियुम मरीचिट्टीलथा निर्माण भी किया जिसे चिंथा
रवि द्वारा निर्देशित किया गया|
5.कारावास में बंद मिस्र के उपन्यासकार अहमद नाजी पेन पुरस्कार हेतु चयनित
i.पेन
अमेरिका ने कारावास में बंद मिस्र के उपन्यासकार और पत्रकार अहमद नाजी को
पेन/बार्बी फ्रीडम टू राईट अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की|
ii.यह
पुरस्कार न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में 16 मई
2016 को पेन अमेरिका के वार्षिक साहित्यिक पर्व पर दिया जायेगा|
iii.इस
दौरान जे. के. रॉलिंग को विश्वभर में बच्चों के बीच साहित्य के प्रति
प्रेम जागृत करने के लिए वर्ष 2016 के पेन/एलन फाउंडेशन लिटरेरी सर्विस
अवार्ड से भी सम्मानित किया जायेगा|
6.जर्मनी के बैंक केएफडब्ल्यू ने नागपुर मेट्रो परियोजना हेतु 500 मिलियन यूरो का ऋण देने की घोषणा की

ii.इस ऋण की अवधि पांच वर्षों के ऋण स्थगन के साथ 20 वर्षों की होगी तथा संवितरण तीन वर्षों में परियोजना की प्रगति पर आधारित होगा|
iii.8,680
करोड़ (यूरो 1240 मिलियन) की लागत से बनने वाली नागपुर मेट्रो परियोजना
नगरों में लोगों के लिए स्वच्छ, सामाजिक समावेशन एवं जलवायु हितैषी
गतिशीलता के लिए भारत-जर्मनी साझेदारी के तहत वित्त पोषित होने वाली पहली
मेट्रो है|
7.मर्सिडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग ने बहरीन ग्रां प्री 2016 का खिताब जीता

ii.निको
रोसबर्ग के करियर का यह 16वां फॉर्मूला वन ग्रां प्रि खिताब और लगातार
पांचवी जीत है| इससे पहले निको रोसबर्ग 2015 सत्र की अंतिम तीन फाइनल रेस
और 2016 सत्र के ऑस्ट्रेलियिन ग्रां प्री में जीत दर्ज कर चुके हैं|
iii.प्रतियोगिता
में फरारी के किमी रोइकनेने (फिनलैंड) ने रेस में दूसरे स्थान प्राप्त
किया, जबकि बहरीन ग्रां प्री 2015 के विजेता ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने
रेस में तीसरा स्थान हासिल किया| फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग
(जर्मनी) और सर्जियो पेरेज (मेक्सिको) क्रमश: 15वें और 16वें स्थान पर रहे|
8.वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप टी-20 खिताब जीता
i.वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप टी-20 का खिताब जीता है|

iii.ऑस्ट्रेलिया
ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके जवाब
में वेस्टइंडीज ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन का लक्ष्य
प्राप्त कर लिया|
9.नोवाक जोकोविच ने जीता मियामी ओपन 2016 ख़िताब
i.विश्व
के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल फाइनल में
जापान के केई निशिकोरी को मात देकर छठी बार मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का
खिताब जीत लिया है।
ii.इसी के साथ उन्होंने रिकार्ड 28वां एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।
iii.जोकोविच
ने एक घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में छठी सीड निशिकोरी की चुनौती पर
6-3, 6-3 से काबू पाते हुए मियामी ओपन खिताबी अपनी झोली में डाल लिया।
iv.इसके
साथ उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे आगासी के छह बार खिताब जीतने के
रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। यह जोकोविच का मियामी में लगातार तीसरा और
ओवरऑल छठा खिताब है।
13 लाख डॉलर की
ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट को जीतने के बाद 28 वर्षीय जोकोविच के कॅरियर
की कमाई दस करोड़ डॉलर तक पहुंच गई है। उन्होंने लगातार चौथा और करियर का
63वां खिताब अपने नाम कर लिया।
No comments:
Post a Comment