1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया
i.प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया है| इसके तहत
प्रधानमंत्री ने गोल्ड मोनेटाइजेशन, गोल्ड सोवरीन बॉन्ड, गोल्ड कॉइन और
गोल्ड बुलियन योजनाएं लॉन्च की है|
ii.गोल्ड
मोनेटाइजेशन योजना के तहत जमा की जाने वाली राशि की न्यूनतम कीमत 995
शुद्धता वाले 30 सोने के मूल्य के बराबर होगी, जबकि डिपोजिट की अधिकतम सीमा
निर्धारित नहीं की गई है| बैंकों द्वारा जमा किए गए सोने के लिए 995
शुद्धता के आधार पर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा| निर्धारित बैंक न्यूनतम एक
से तीन वर्ष की अवधि के लिए सोना जमा करेंगे|
iii.गोल्ड
मोनेटाइजेशन योजना मौजूदा गोल्ड डिपोजिट योजना की जगह लागू की जाएगी|
हालांकि गोल्ड डिपोजिट योजना के तहत जमा राशि अवधि पूरी होने तक या
जमाकर्ता द्वारा अपनी पूरी जमा राशि निकाल लेने तक जारी रहेगी|
iv.न्यूनतम
अवधि के लिए बैंक अपनी जिम्मेदारी पर सोना जमा करेंगे, लेकिन मध्यावधि और
दीर्घावधि के लिए सरकार की जिम्मेदारी पर सोना जमा होगा| योजना के तहत जमा
किए गए सोने को बीच में ही निकाला जा सकता है, लेकिन उसके लिए न्यूनतम
लॉक-इन अवधि निर्धारित रहेगी और बीच में ही सोना निकाले जाने पर बैंक निजी
स्तर पर हर्जाना लगाएंगे|
v.सोवरीन
गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत भारतीय रिजर्व बैंक केंद्र सरकार की ओर से बॉन्ड
जारी करेगा| आरबीआई ने बॉन्ड की पहली सीरीज के लिए सोवरीन गोल्ड बॉन्ड की
कीमत 2,684 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की है|
2.मालदीव ने 30 दिनों के लिए आपातकाल घोषित किया

ii.मालदीव
के संविधान के अनुच्छेद 253 में दिए गये अधिकार के तहत राष्ट्रपति देश में
आपातकाल घोषित कर सकता है तथा इससे राष्ट्रपति कुछ नागरिक अधिकार भी रद्द
कर सकता है|
iii.राष्ट्रपति की ओर
से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने बुधवार दोपहर 12 बजे से अगले 30
दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की है|
iv.आपातकाल
की घोषणा इसलिए की गई कि मालदीव राष्ट्रीय सुरक्षा बल और मालदीव की पुलिस
को मालदीव में दो अलग-अलग स्थानों पर भारी संख्या में हथियारों का पता लगा
है| राष्ट्रपति आवास के नजदीक हथियार और विस्फोटक बरामद होने के बाद
आपातकाल लागू किया गया|
3.वी. शिवरामकृष्णन आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के नये प्रबंध निदेशक नियुक्त
i.वी. शिवरामकृष्णन को आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है|
ii.उनके
पास बांग्लादेश, श्रीलंका व नेपाल की क्षेत्रीय जिम्मेदारियां भी होंगी|
शिवरामकृष्णन, रंजन कौल का स्थान लेंगे जो कि इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे
हैं|
iii.शिवरामकृष्णन निजी तौर पर
उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्रों के लिए सेवा प्रदान करने वाली
कम्पनी मणिपाल ग्लोबल एज्यूकेशन सर्विसेज से आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस
में आ रहे हैं| शिक्षा के क्षेत्र में आने से पहले वह एक ऐसी टीम का
नेतृत्व करते थे जो एक सफल ऑनलाइन समाचार, शॉपिंग, और गेमिंग पोर्टल को
चलाती थी| उन्होंने लगभग दस वर्ष तक अपनी सेवा मोटर निर्माता कम्पनी फोर्ड
को भी दी है|
4.‘इंप्रिंट इंडिया’ योजना का शुभारम्भ
i.देश
के उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध एवं अनुसंधान कार्यों का रोड मैप तैयार
करने और इसे जनता से जोड़ने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंप्रिंट इंडिया योजना का शुभारम्भ किया है|
ii.राष्ट्रपति
भवन में शुरू हुई तीन दिवसीय कुलाध्योक्ष सम्मेलन में राष्ट्रपति प्रणव
मुखर्जी ने इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया, जिसकी बुनियाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुझाव पर रखी गयी|
iii.इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इम्प्रिंट इंडिया की विवरणिका का विमोचन किया और पहली प्रति राष्ट्रपति को भेजी|
iv.‘इम्प्रिंट
इंडिया’ भारत के लिए प्रासंगिक दस तकनीकी क्षेत्र की प्रमुख इंजीनियरिंग
एवं प्रौद्योगिकी चुनौतियों से निपटने के लिए अनुसंधान का खाका विकसित करने
हेतु आईआईटी और आईआईएससी की संयुक्त पहल है|
5.RBI ने धनलक्ष्मी बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

ii.केंद्रीय बैंक ने
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की चालू खाते की जांच के संदंर्भ में
केवाईसी और एएमएल दिशानिर्देंशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर धनलक्ष्मी
बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
iii.शीर्ष
बैंक ने एक बयान में कहा, ‘रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों तथा एएमएल
मानकों के उल्लंघन को लेकर धनलक्ष्मी बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना
लगाया है।’ बैंक के जवाब और दस्तावेज पर विचार करने के बाद रिजर्व बैंक यह
निष्कर्ष पर पहुंचा कि बैंक ने केवाईसी और एएमएल दिशानिर्देंशों का अनुपालन
नहीं किया है।
6.नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत बिमल प्रसाद का निधन
i.नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत बिमल प्रसाद का निधन हो गया है| वे 92 वर्ष के थे|
ii.बिमल
प्रसाद, जय प्रकाश नारायण के नजदीकी सहयोगी में से थे| वह पटना
विश्वविद्यालय में शिक्षक रह चुके थे| उसके बाद वह साउथ एशियन स्टडीज और
स्कूल आफ इंटरनेशनल स्टडीज, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के डीन भी रहे|
जयप्रकाश नारायण के नजदीकी सहयोगी रहे प्रसाद ने जेपी के दर्शन एवं जीवन पर
कई पुस्तकें भी लिखी| जिनमें- सोशलिज्म, सर्वोदय एंड डेमोक्रेसी, गांधी,
नेहरू एंड जप, स्टडीज इन लीडरशिप एंड अ रेवोलुशनरीस क्वेस्ट शामिल है|
7.कनाडा में भारतीय मूल के चार व्यक्तियों ने मंत्री पद की शपथ ली
i.कनाडा
में भारतीय मूल के तीन व्यक्तियों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है|
इन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडेव की 30 सदस्यीय कैबिनेट को एक
कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई है|
ii.43 वर्षीय जस्टिन ट्रूडेव की कैबिनेट में 42 वर्षीय भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक हरजीत सज्जन को रक्षा मंत्री का पद दिया गया है|
iii.हरजीत
सज्जन को कनाडाई सशस्त्र बलों के लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद दिया गया
है| इसके अतिरिक्त उनकी अफगानिस्तान स्थित कंधार में तीन बार तैनाती हो
चुकी है|
iv.38 वर्षीय नवदीप बैंस को
विज्ञान एवं आर्थिक विकास मंत्री बनाया गया है तथा अमरजीत सोही ने
इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्री की शपथ ली| इनके अतिरिक्त 34 वर्षीय बंदिश छग्गड़
ने लघु व्यापार और पर्यटन मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की|

i.भारतीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोर्ब्स पत्रिका की वर्ष 2015 की ताकतवर
हस्तियों की सूची में नौवें स्थान पर रखा गया है| इस सूची में रूस के
राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतीन पहले स्थान पर हैं|
ii.फोर्ब्स
द्वारा जारी दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों की उपरोक्त सूची में जर्मनी
की चांसलर एजेंला मर्केल को सूची में दूसरा स्थान दिया गया है|
iii.अमेरिका
के राष्ट्रपति बराक ओबामा को तीसरे, और पोप फ्रांसिस को चौथे और चीन के
राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पांचवें स्थान पर रखा गया हैं|
iv.इस
सूची में शीर्ष दस में माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स छठे, अमेरिकी
फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जैनेट येलेन सातवें, व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
डेविड कैमरन आठवें और गूगल के लैरी पेज को दसवें स्थान पर रखा गया हैं|
9.मिशेल पेन मेलबोर्न कप जीतने वाली पहली महिला जॉकी
ii.पेन
ने प्रिंस ऑफ पेनजेंस (थोरोगब्रेड) घोड़े पर सवार होकर ऑस्ट्रेलिया की
सबसे प्रतिष्ठित घुड़दौड़ मेलबोर्न कप में जीत प्राप्त की है|
iii.पेन
ने अपनी पहली रेस बेलारेट में जीती थी| पेन ने 10 अक्टूबर 2009 को एलीज
वोंडे घोड़ी (Allez Wonde) पर सवार होकर कॉलफील्ड रेस कोर्स में अपनी पहली
ग्रुप वन रेस, तुरक हैंडीकैप (Toorak Handicap) जीती|
iv.इसके
बाद वह कॉलफील्ड कप में सवारी करने वाली तीसरी महिला जॉकी बनीं| वर्ष 2010
में पेन ने योसि (Yosei) पर सवार होकर कॉलफील्ड रेस कोर्स में आयोजित
थाउजेंड गिनीज में जीत हासिल की|
10.एशियन निशानेबाजी में जीतू राय ने जीता रजत पदक
i.भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने 13वीं एशियन निशानेबाजी चैंपियनशिप में रजत जीता है। भारत की ओर से सीनियर वर्ग में यह पहला पदक है।
ii.50
मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जीतू ने 189.5 का स्कोर किया और दूसरे
स्थान पर रहे। वहीं, कोरिया के पार्क डेहन ने 199.2 का स्कोर किया और पहला
स्थान हासिल किया। इससे पहले 555 का स्कोर कर जीतू ने फाइनल में जगह बनाई
थी।
No comments:
Post a Comment