1.मोदी के मेक इन इंडिया के लिए ट्विटर ने बनाया ईमोजी
i.सोशल
नेटवर्किंग साइट 'ट्विटर' ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला
सीतारमण की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी 'मेक
इन इंडिया' कार्यक्रम के लिए एक विशेष 'ईमोजी'(संकेतक) जारी किया है।
ii.सीतारमण अमेरिका की यात्रा पर है और सेन फ्रांसिस्को में ट्विटर के मुख्यालय के दौरे के समय यह ईमोजी जारी किया गया।
iii.अर्थव्यवस्था
को गति देने और विनिर्माण उद्योग को बढाने के लिए मेक इन इंडिया कार्यक्रम
मोदी सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। इसका उद्देश्य विश्व में भारत को
विनिर्माण केंद्र रूप में स्थापित करना है।
iv.सोशल
नेटवर्किंग साइट पर विशिष्ठ भावनाओं को प्रकट करने के लिए संकेतों का
इस्तेमाल होता है जिन्हें ईमोजी का जाता है। ट्विटर ने मेक इन इंडिया के
लिए ईमोजी की घोषणा एक ट्वीट के जरिए की।
2.महाराष्ट्र द्वारा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए एपीजे अब्दुल कलाम अमरुत योजना को मंजूरी

ii.इस योजना का उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कम से कम एक समय पूर्ण पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है|
iii.भोजन
निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा| यह भोजन छह माह तक उपलब्ध कराया जायेगा,
इसकी शुरुआत गर्भावस्था के छह महीने बाद की जाएगी तथा डिलीवरी के तीन महीने
बाद तक प्रदान किया जायेगा|
iv.प्रथम वर्ष में 1.9 लाख महिलाओं को इस योजना से लाभ प्राप्त होगा|
3.भारत और इंडोनेशिया के बीच ऊर्जा और संस्कृति के क्षेत्र में दो समझौतों पर हस्ताक्षर
i.भारत
ने ऊर्जा और संस्कृति विनिमय क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने के लिए
इंडोनेशिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.इन सहमति पत्रों पर जकार्ता में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और उनके समकक्ष जुसूफ कला की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए हैं|
iii.नवीन
और अक्षय उर्जा के क्षेत्र में सहयोग हेतु इंडोनेशिया के जल संसाधन एवं
खनिज मंत्री और इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह के बीच समझौता
ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए|
iv.यह
समझौता ज्ञापन वर्ष 2030 तक भारत में 35 प्रतिशत और इंडोनेशिया में 29
प्रतिशत तक कार्बन उत्सर्जन को कम करने में दोनों देशों की मदद करेगा|
4.एके झा ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

ii.एमसीएल में कार्यभार संभालने से पहले झा मॉयल लिमिटेड में निदेशक (उत्पादन एवं योजना) के रूप में कार्यरत थे|
iii.32
साल के लंबे करियर में झा माइन प्लानिंग, उत्पादन प्रबंधन पर्यवेक्षण,
निर्देशन और नियंत्रण के क्षेत्र में अच्छे अनुभवी माने जाते हैं| उन्हें
ओपन कास्ट कोयला खदानों के साथ-साथ भूमिगत कोयला खदानों में भी कार्य करने
का अनुभव हैं|
5.अभिनेता और ऑस्कर विजेता ब्रिटिश लेखक कॉलिन वेलेंड का निधन
i.ऑस्कर
विजेता ब्रिटिश लेखक और अभिनेता कॉलिन वेलेंड का 81 वर्ष की उम्र में निधन
हो गया है| वेलेंड ने चेरियोट्स ऑफ फॉयर लिए वर्ष 1982 में सर्वश्रेष्ठ
मूल पटकथा के लिए अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) जीता था|
ii.अभिनेता
के रूप में वेलेंड (अंग्रेजी) के एक स्कूल शिक्षक के रूप में बीबीसी
टेलीविजन श्रृंखला जेड कार, कीस (1969) में दिखाई दिए|
iii.उनकी
पटकथा में जॉन श्लेसिंगर द्वारा निर्देशित फिल्म यंक्स और ट्वाइस इन ए
लाइफटाइम (1985) फिल्में शामिल हैं| एक अभिनेता के रूप में, कॉलिन वेलेंड
ने केन लोच कीस (Ken Loach’s Kes) में अंग्रेजी शिक्षक फारथिंग की भूमिका
के लिए वर्ष 1969 में बाफ्टा पुरस्कार जीता है|
6.कैप्टन कृष्णा स्वामीनाथन ने आईएनएस विक्रमादित्य की कमान संभाली
i.कैप्टन
कृष्णा स्वामीनाथन ने भारतीय नौसेना के नये एवं अत्याधुनिक विमानवाही पोत
आईएनएस विक्रमादित्य के सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर के रूप में कारवाड़ में
पदभार ग्रहण किया है|
ii.आईएनएस
विक्रमादित्य का 16 नवंबर 2013 को रूस के सेवेरोविंस्का में जलावतरण किया
गया| यह पोत मिग 29 के, केयूबी लड़ाकू जहाज़, समुद्री निगरानी वाले कमोव
31, कमोव 28, समुद्री किंग, अत्याधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर और चेतक
हेलिकॉप्टरों के सहारे संचालित किये जाने योग्य है|
iii.कैप्टन
कृष्णा स्वामीनाथन ने अपनी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु स्थित बिशप कॉटन्स
ब्वायज स्कूल और बीजापुर के सैनिक स्कूल में ग्रहण की है| उनके निदेशन में
आईएनएस विद्युत एंव विनाश प्रक्षेपास्त्र, आईएनएस कुलीश तथा नियंत्रित
प्रक्षेपास्त्र विनाशक, आईएनएस मैसूर का निर्माण पूर्व में किया जा चुका
है|
7.केंद्रीय युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय ने ‘टार्गेट ओलंपिक पॉडियम’ (टीओपी) योजना शुरू की
i.केंद्रीय
युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय ने ‘टार्गेट ओलंपिक पॉडियम’ (टीओपी) योजना
शुरू की है| इसका उद्देश्य वर्ष 2016 और वर्ष 2020 के ओलंपिकों में संभावित
पदक विजेताओं को सहायता प्रदान करना है|
ii.यह
सहायता मंत्रालय द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली सहायता के अतिरिक्त
होगी| टीओपी योजना के अंतर्गत सहायता धनराशि राष्ट्रीय खेल विकास निधि
(एनएसडीएफ) से दी जाएगी|
iii.टीओपी
योजना के तहत सहायता के लिए कुल 106 एथलीटों को चुना गया है| एनएसडीएफ ने
अभिनव बिंद्रा के लिए 10.73 लाख रुपये जारी किए हैं, जो उन्हें टीओपी योजना
के तहत जर्मनी में प्रशिक्षण के लिए दिए जायेंगे|
8.शोएब मलिक द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा
i.पूर्व
पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की
घोषणा की है| वे संयुक्त अरब अमीरात स्थित शारजाह में खेले जाने वाले तीसरे
टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेंगे|
ii.33
वर्षीय इस खिलाड़ी ने पांच वर्ष के लम्बे अन्तराल के बाद क्रिकेट में वापसी
की थी| आबू धाबी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये पहले टेस्ट मैच में
उन्होंने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 245 रन बनाये थे| इसके बाद खेली गयी
पांच पारियों में उन्होंने 0,2,7,38 तथा 0 रन बनाये|
9.वॉलिनी के ब्रांड एंबेसडर बने सानिया और छेत्री
i.विश्व
की नंबर वन महिला युगल टेनिस खिलाड़ी भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री वॉलिनी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर
बन गए हैं और वह इस दर्द निवारक स्प्रे को प्रमोट करते नजर आएंगे।
ii.भारतीय
फुटबॉल कप्तान छेत्री ने कहा, ''इस कंपनी से जुड़कर मैं बहुत खुश हूं।
फुटबॉल दिन-ब-दिन और अधिक रोमांचक खेल बनता जा रहा है और ऐसे में एक
स्ट्राइकर के नाते मैं इस स्प्रे की ताकत को मानता हूं।'' वॉलिनी एक दर्द
निवारक स्प्रे है।
No comments:
Post a Comment