1.ब्रह्मोस मिसाइल का पोखरण में सफल परीक्षण
i.पोखरण
फील्ड फायरिंग रेंज से ब्रह्मोस मिसालइ का सफल परीक्षण किया गया। ‘‘फायर
एंड फॉरगेट’’ मिसाइल के पास उंचे और नीचे पथ पर उड़ान भर कर शत्रु की हवाई
सुरक्षा प्रणालियों से बचते हुए सतह आधारित लक्ष्यों को निशाना बनाने की
क्षमता है।
ii.अधिकारियों
ने बताया कि भारतीय सेना में इस शक्तिशाली शस्त्र प्रणाली को शामिल किए
जाने से सर्वाधिक कठिन एवं दुरूह इलाकों में भी शत्रु के लक्ष्य को निशाना
बनाने की क्षमता हासिल हो गई है।
iii.इस
मिसाइल की रेंज 290 किमी है और इसकी गति 2.8 मैक है। इसे भूमि, समुद्र,
सब...सी और हवा से समुद्र तथा भूमि में लक्ष्यों पर दागा जा सकता है।
ब्रह्मोस भारत के डीआरडीओ तथा रूस के एनपीओएम का संयुक्त उपक्रम है।
2.वित्त मंत्रालय द्वारा सभी सेवाओं पर 0.5 प्रतिशत स्वच्छ भारत उपकर लगाने का निर्णय
i.वित्त
मंत्रालय ने उन सभी सेवाओं पर 0.5 फीसदी स्वच्छ भारत उपकर लगाने का निर्णय
किया जिन पर वर्तमान में सेवा कर अदा किया जाता है| यह निर्णय 15 नवम्बर
2015 से प्रभावी होगा|
ii.सरकारी
विज्ञप्ति के अनुसार, इस उपकर से प्राप्त राशि का उपयोग विशिष्ट रूप से
स्वच्छ भारत पहल के लिए किया जाएगा| इससे कर योग्य सेवाओं पर प्रत्येक सौ
रुपये पर केवल 50 पैसे का कर अदा करना होगा|
iii.सरकार ने बजट में सेवा कर से 2.09 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है| यह 4,000 करोड़ रुपये का उपकर इसके अतिरिक्त होगा|
3.चीन और ताइवान के राष्ट्रपतियों की मुलाक़ात
i.चीन
के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज सिंगापुर में ताईवान के राष्ट्रपति मा
यिंग-जीओ से ऐतिहासिक मुलाक़ात करेंगे| दोनों देशों के नेताओं के बीच ये
पहली वार्ता होगी|
ii.1949 में चीन में गृह युद्ध के समाप्त होने के बाद यह पहला मौक़ा है जब दोनों देशों के नेताओं की मुलाक़ात हो रही है|
iii.चीन
ताइवान को अपना ही एक प्रांत मानता है जिसका एक न एक दिन मुख्य भूमि में
विलय होगा| चीन को इसके लिए ताक़त के इस्तेमाल से भी गुरेज नहीं है|
4.राजस्थान सरकार ने कृषि प्रसंस्करण और कृषि-विपणन संवर्धन नीति 2015 का शुभारंभ किया
i.राजस्थान
की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कृषि प्रसंस्करण को बढ़ावा देने और फसल
में होने वाले नुकसान को कम करने के लिए राजस्थान कृषि प्रसंस्करण और
कृषि-विपणन संवर्धन नीति 2015 का शुभारंभ किया है|
ii.राजस्थान
सरकार का कृषि विभाग नीति के लिए नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा और
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड नीति के लिए नोडल एजेंसी होगा|
iii.नीति
का उद्देश्य किसान को कृषि उपज का अधिकतम मूल्य दिलवाना है| राज्य सरकार
ने नीति के शुभारंभ के समय विभिन्न क्षेत्रों में निजी कंपनियों के साथ 112
सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं|
5.आरबीआई की अनुमति से सहकारी बैंक दे सकेंगे नेट बैंकिंग
i.रिजर्व
बैंक ने राज्य सहकारी बैंकों ओर जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को सिर्फ देख
सकने वाली सुविधा के लिए इंटरनेट बैंकिंग की पेशकश करने की अनुमति दी।
फिलहाल कुछ निश्चित मानदंडों को पूरा करने वाले शहरी सहकारी बैंकों को
लेनदेन की सुविधा के साथ इंटरनेट बैंकिंग की पेशकश करने की अनुमति है।
ii.इसके
लिए उन्हें रिजर्व बैंक की अनुमति लेनी होती है। इसके अलावा सभी शहरी
सहकारी बैंकों को व्यू ओनली सुविधा वाली इंटरनेट बैंकिंग सुविधा कुछ शर्तों
के साथ देने की अनुमति है। इसके लिए उन्हें रिजर्व बैंक की अनुमति लेने की
जरूरत नहीं है।
6.21वां इंकोफायरा 2016 में बंगलुरु में आयोजित किया जाएगा
i.‘योग
शोध एवं इसके उपयोग की सीमाएं’ पर 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
(इंकोफायरा) 3 से 7 जनवरी 2016 के बीच प्रशांति कुटिरम, बंगलुरु आयोजित
किया जाएगा|
ii.यह सम्मेलन विवेकानंद
योग अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा| 21वां इंकोफायरा पारंपरिक
और आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था को एक साथ लाएगा|
iii.इस सम्मेलन का विषय ‘समेकित स्वास्थ्य व्यवस्था में योग’ है| इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे|
iv.21वां
इंकोफायरा अप्रसारी रोग (एनसीडी) के पारंपरिक चिकित्सा में लगे लोगों,
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को प्रमाण पर आधारित शोध के लिए एक
मंच प्रदान करेगा|
7.नंदन निलेकणी एवं विराल शाह द्वारा लिखित पुस्तक रीबूटिंग इंडिया का लोकार्पण
i.नंदन निलेकणी एवं विराल शाह द्वारा लिखित पुस्तक, रीबूटिंग इंडिया: रियलाईजिंग ए बिलियन एस्पिरेशन्स का लोकार्पण किया गया है|
ii.पुस्तक
में भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश के बारे में विस्तार से बताया गया है| यह
माना जा रहा है कि वर्ष 2020 तक 64 प्रतिशत आबादी (लगभग 800 मिलियन) सहित
भारत विश्व की सबसे युवा जनसंख्या वाला देश होगा|
iii.इसमें
कहा गया है कि यदि भारत समाज में फैले विरोधाभासों और सामाजिक अंतराल को
कम नहीं करता तो वह विश्व की महाशक्ति नहीं बन सकता|
iv.पुस्तक
द्वारा निलेकणी तथा शाह ने यह बताने का प्रयास किया है कि भारत की 1.2
बिलियन जनसंख्या को उनके वास्तविक मूल्यों की पहचान कराये जाने की आवश्यकता
है|
8.सिएरा लियॉन एबोला मुक्त घोषित
i.विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सिएरा लियॉन को एबोला मुक्त घोषित किया है|
ii.इसकी ख़ुशी के लिए शुक्रवार की रात राजधानी एक कार्निवल में बदल गयी| सभी अपना भावनात्मक समर्थन देने के लिए मुक्तशहर की सड़कों पर जमा हुए|
9.हीना सिद्धू ने 13वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
i.भारतीय
महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने कुवैत में आयोजित 13वीं एशियाई निशानेबाजी
चैंपियनशिप के चौथे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित
किया है|
ii.हीना सिद्धू ने फाइनल
में 198.2 का स्कोर कर मंगोलिया की गुंडेग्मा ओट्रेयाद को पीछे छोड़ा|
मंगोलियाई निशानेबाज ने 198 का स्कोर किया और रजत पदक प्राप्त किया| कोरिया
की जांगमी किम ने 176.2 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता|
iii.हीना
ने इससे पहले दिल्ली में हुयी आठवीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण
पदक जीता था और इस कड़ी को बरकरार रखते हुये उन्होंने यहां भी स्वर्ण पदक
प्राप्त किया है|
10.सतह से सतह तक मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण
i.भारत ने सशस्त्र बलों के प्रयोगकर्ता परीक्षण के तहत परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम रणनीतिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का प्रायोगिक परीक्षण किया है|
ii.4000 किलोमीटर तक की दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट पर स्थित एक परीक्षण रेंज से किया गया है|
iii.एक गतिशील प्रक्षेपक की मदद से इस मिसाइल का परीक्षण अब्दुल कलाम आइलैंड स्थित इंटीग्रेटेड परीक्षण रेंज के लॉन्च कॉम्पलेक्स-4 से सुबह लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर किया गया| इस स्थान का नाम पहले व्हीलर आइलैंड था|
iv.यह बैलेस्टिक मिसाइल 20 मीटर लंबी और 17 टन भारी है. यह परीक्षण सेना की रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) द्वारा किया गया|
11.IIT में एडमिशन के लिए एप्टिट्यूड टेस्ट जरूरी, मोदी सरकार ला रही है नया सिस्टम
i.यूपीए
सरकार ने तीन साल पहले आईआईटी समेत सेंट्रल टेक्निकल एजुकेशन वाली
इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन की प्रॉसेस बदली थी। सोच था कोचिंग संस्थानों पर
निर्भरता खत्म करना। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब मोदी सरकार नई व्यवस्था लागू
करने की तैयारी में है।
ii.प्रपोज्ड सिस्टम में एप्टिट्यूड टेस्ट से सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट ही ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) दे सकेंगे। तर्क यह है कि कोई भी स्टूडेंट अपना एप्टिट्यूड किसी कोचिंग क्लास में डेवलप नहीं कर सकता।
iii.आईआईटी बॉम्बे के पूर्व डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में बनी प्रबुद्ध जन समिति (सीईपी) ने पांच नवंबर को अपनी रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंप दी है। इसमें एप्टिट्यूड टेस्ट कराने के लिए नेशनल टेस्टिंग सर्विस बनाने की सिफारिश की गई है।
iv.नई व्यवस्था 2017 से लागू होगी। यानी 2016 में मौजूदा व्यवस्था से ही परीक्षा ली जाएगी। समिति का कहना है कि 2013 में लागू की गई जेईई (मेन्स) और जेईई (एडवांस) की दो स्तरीय प्रवेश परीक्षा में कई खामियां हैं। इसकी वजह से कोचिंग संस्थानों पर निर्भरता बढ़ गई है। मंत्रालय ने व्यापक विचार-विमर्श के लिए समिति की सिफारिशें सार्वजनिक करने का फैसला लिया है।
12.नैनालाल किदवई बनीं सिप्ला की स्वतंत्र निदेशक
i.सिप्ला ने एचएसबीसी इंडिया की निवर्तमान चेयरमैन नैनालाल किदवई को अपने निदेशक मंडल में बतौर स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
ii.सिप्ला के गैर-कार्यकारी चेयरमैन वाई हमीद ने कहा, 'हम निदेशक मंडल में नैना लाल किदवई को शामिल कर खुश हैं। हमें उनके नेतृत्व और कारपोरेट क्षेत्र में अनुभव का काफी लाभ होगा।'
iii.हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए नैनालाल को व्यापार और उद्योग क्षेत्र में योगदान के लिए 2007 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
13.ई-पाठशाला, सारांश शाला सिद्धि एप लॉन्च
i.मानवसंसाधन मंत्रालय ने ई-पाठशाला पोर्टल और ‘सारांश’ ‘शाला सिद्धि’ मोबाइल एप तथा पोर्टल लॉन्च कर दिया है।
ii.‘शाला सिद्धि’ से बच्चों की पढ़ाई का आकलन होगा। जबकि ‘सारांश’ के जरिए छात्रों की प्रगति की जानकारी ली जा सकेगी।
iii.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने आज नई दिल्ली में विद्यालय शिक्षा में आईसीटी पर राष्ट्रीय सम्मेलन-एडनेक्स्ट के अवसर पर अपने संबोधन में कहा आईसीटी का उपयोग विद्यालय शिक्षा प्रणाली को मजबूती प्रदान करेगा।
14.फॉर्च्यून इंडिया सूची में अरुंधती भट्टाचार्य शीर्ष स्थान पर
i.भारत की 50 करोबारी महिलाओं की सूची में सिर्फ दो नए नाम शामिल किए गए हैं|
ii.नए नामों की सूची में पोर्टिया की एमडी एवं सीईओ मीणा गणेश 43वें और इरोज इंटरनेशनल की एमडी एवं सीईओ ज्योति देशपांडे 50वें स्थान पर हैं|
15.अनुज धर द्वारा लिखित पुस्तक ‘व्हाट हैप्पन्ड टू नेताजी?
i.पूर्व
पत्रकार अनुज धर की पुस्तक ‘व्हाट हैप्पन्ड टू नेताजी?’ में बोस के जीवन
के रहस्य के फैजाबाद पहलू पर गौर करने से पहले उनकी मौत के तीन प्रमुख
सिद्धांतों का ब्योरा है|
ii.धर ने कहा, 'सरकार के संपर्क में रहे एक उच्च पदस्थ सूत्र ने मुझे बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के पास एक अति गोपनीय फाइल थी जिसमें बोस का रहस्य छिपा हुआ था|
iii.इस विषय की 15 साल तक छानबीन करने वाले लेखक के मुताबिक उस फाइल में यह स्वीकारोक्ति है कि फैजाबाद के साधु भगवनजी असल में बोस थे और इसलिए सरकार ने उनसे संपर्क बनाए रखा था|
iv.धर ने लिखा है, 'उत्तर प्रदेश राज्य और केंद्रीय मंत्रियों सहित गुप्तचरों तथा खुफिया अधिकारी उन्हें शिष्टाचार के तौर पर, विभिन्न विषयों पर उनकी सलाह लेने और उन पर नजर रखने के लिए भेजे जाते थे.'|
16.श्रीनिवासन का ICC से तो रवि शास्त्री का IPL से 'खेल' खत्म
i.आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन को जून 2016 तक के अपने कार्यकाल से 7 महीने पहले ही पद से हटाने का फैसला लिया गया है। अब आईसीसी में श्रीनिवासन का बचा हुआ कार्यकाल शशांक मनोहर पूरा करेंगे।
ii.वहीं हितों के टकराव की वजह से बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल से भी हटा दिया है। शास्त्री टीम इंडिया के निदेशक भी हैं और इस पद पर वह अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 तक बने रहेंगे।
iii.इसके साथ ही चयनकर्ता रोजर बिन्नी को भी हितों के टकराव के मामले में उनका नाम सामने आने से अपने पद से हाथ धोना पड़ा है। बिन्नी की जगह एमएसके प्रसाद को नया चयनकर्ता बनाने का फैसला लिया गया है।
iv.श्रीनिवासन को दो साल के लिए चुना गया था और अब उनके बचे हुए कार्यकाल को बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर पूरा करेंगे जो आईसीसी के कार्यकारी समिति की अध्यक्षता 2016 तक करेंगे।
i.भारत ने सशस्त्र बलों के प्रयोगकर्ता परीक्षण के तहत परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम रणनीतिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का प्रायोगिक परीक्षण किया है|
ii.4000 किलोमीटर तक की दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट पर स्थित एक परीक्षण रेंज से किया गया है|
iii.एक गतिशील प्रक्षेपक की मदद से इस मिसाइल का परीक्षण अब्दुल कलाम आइलैंड स्थित इंटीग्रेटेड परीक्षण रेंज के लॉन्च कॉम्पलेक्स-4 से सुबह लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर किया गया| इस स्थान का नाम पहले व्हीलर आइलैंड था|
iv.यह बैलेस्टिक मिसाइल 20 मीटर लंबी और 17 टन भारी है. यह परीक्षण सेना की रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) द्वारा किया गया|
11.IIT में एडमिशन के लिए एप्टिट्यूड टेस्ट जरूरी, मोदी सरकार ला रही है नया सिस्टम
i.यूपीए
सरकार ने तीन साल पहले आईआईटी समेत सेंट्रल टेक्निकल एजुकेशन वाली
इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन की प्रॉसेस बदली थी। सोच था कोचिंग संस्थानों पर
निर्भरता खत्म करना। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब मोदी सरकार नई व्यवस्था लागू
करने की तैयारी में है।ii.प्रपोज्ड सिस्टम में एप्टिट्यूड टेस्ट से सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट ही ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) दे सकेंगे। तर्क यह है कि कोई भी स्टूडेंट अपना एप्टिट्यूड किसी कोचिंग क्लास में डेवलप नहीं कर सकता।
iii.आईआईटी बॉम्बे के पूर्व डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में बनी प्रबुद्ध जन समिति (सीईपी) ने पांच नवंबर को अपनी रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंप दी है। इसमें एप्टिट्यूड टेस्ट कराने के लिए नेशनल टेस्टिंग सर्विस बनाने की सिफारिश की गई है।
iv.नई व्यवस्था 2017 से लागू होगी। यानी 2016 में मौजूदा व्यवस्था से ही परीक्षा ली जाएगी। समिति का कहना है कि 2013 में लागू की गई जेईई (मेन्स) और जेईई (एडवांस) की दो स्तरीय प्रवेश परीक्षा में कई खामियां हैं। इसकी वजह से कोचिंग संस्थानों पर निर्भरता बढ़ गई है। मंत्रालय ने व्यापक विचार-विमर्श के लिए समिति की सिफारिशें सार्वजनिक करने का फैसला लिया है।
12.नैनालाल किदवई बनीं सिप्ला की स्वतंत्र निदेशक
i.सिप्ला ने एचएसबीसी इंडिया की निवर्तमान चेयरमैन नैनालाल किदवई को अपने निदेशक मंडल में बतौर स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
ii.सिप्ला के गैर-कार्यकारी चेयरमैन वाई हमीद ने कहा, 'हम निदेशक मंडल में नैना लाल किदवई को शामिल कर खुश हैं। हमें उनके नेतृत्व और कारपोरेट क्षेत्र में अनुभव का काफी लाभ होगा।'
iii.हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए नैनालाल को व्यापार और उद्योग क्षेत्र में योगदान के लिए 2007 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
13.ई-पाठशाला, सारांश शाला सिद्धि एप लॉन्च
i.मानवसंसाधन मंत्रालय ने ई-पाठशाला पोर्टल और ‘सारांश’ ‘शाला सिद्धि’ मोबाइल एप तथा पोर्टल लॉन्च कर दिया है।ii.‘शाला सिद्धि’ से बच्चों की पढ़ाई का आकलन होगा। जबकि ‘सारांश’ के जरिए छात्रों की प्रगति की जानकारी ली जा सकेगी।
iii.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने आज नई दिल्ली में विद्यालय शिक्षा में आईसीटी पर राष्ट्रीय सम्मेलन-एडनेक्स्ट के अवसर पर अपने संबोधन में कहा आईसीटी का उपयोग विद्यालय शिक्षा प्रणाली को मजबूती प्रदान करेगा।
14.फॉर्च्यून इंडिया सूची में अरुंधती भट्टाचार्य शीर्ष स्थान पर
i.भारत की 50 करोबारी महिलाओं की सूची में सिर्फ दो नए नाम शामिल किए गए हैं|ii.नए नामों की सूची में पोर्टिया की एमडी एवं सीईओ मीणा गणेश 43वें और इरोज इंटरनेशनल की एमडी एवं सीईओ ज्योति देशपांडे 50वें स्थान पर हैं|
15.अनुज धर द्वारा लिखित पुस्तक ‘व्हाट हैप्पन्ड टू नेताजी?
i.पूर्व
पत्रकार अनुज धर की पुस्तक ‘व्हाट हैप्पन्ड टू नेताजी?’ में बोस के जीवन
के रहस्य के फैजाबाद पहलू पर गौर करने से पहले उनकी मौत के तीन प्रमुख
सिद्धांतों का ब्योरा है|ii.धर ने कहा, 'सरकार के संपर्क में रहे एक उच्च पदस्थ सूत्र ने मुझे बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के पास एक अति गोपनीय फाइल थी जिसमें बोस का रहस्य छिपा हुआ था|
iii.इस विषय की 15 साल तक छानबीन करने वाले लेखक के मुताबिक उस फाइल में यह स्वीकारोक्ति है कि फैजाबाद के साधु भगवनजी असल में बोस थे और इसलिए सरकार ने उनसे संपर्क बनाए रखा था|
iv.धर ने लिखा है, 'उत्तर प्रदेश राज्य और केंद्रीय मंत्रियों सहित गुप्तचरों तथा खुफिया अधिकारी उन्हें शिष्टाचार के तौर पर, विभिन्न विषयों पर उनकी सलाह लेने और उन पर नजर रखने के लिए भेजे जाते थे.'|
16.श्रीनिवासन का ICC से तो रवि शास्त्री का IPL से 'खेल' खत्म
i.आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन को जून 2016 तक के अपने कार्यकाल से 7 महीने पहले ही पद से हटाने का फैसला लिया गया है। अब आईसीसी में श्रीनिवासन का बचा हुआ कार्यकाल शशांक मनोहर पूरा करेंगे।
ii.वहीं हितों के टकराव की वजह से बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल से भी हटा दिया है। शास्त्री टीम इंडिया के निदेशक भी हैं और इस पद पर वह अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 तक बने रहेंगे।
iii.इसके साथ ही चयनकर्ता रोजर बिन्नी को भी हितों के टकराव के मामले में उनका नाम सामने आने से अपने पद से हाथ धोना पड़ा है। बिन्नी की जगह एमएसके प्रसाद को नया चयनकर्ता बनाने का फैसला लिया गया है।
iv.श्रीनिवासन को दो साल के लिए चुना गया था और अब उनके बचे हुए कार्यकाल को बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर पूरा करेंगे जो आईसीसी के कार्यकारी समिति की अध्यक्षता 2016 तक करेंगे।
HAPPY DIWALI






No comments:
Post a Comment