Wednesday, November 25, 2015

डेली जी.के अपडेट 21-24 नवम्बर 2015

1.आसियान इकोनॉमिक कम्युनिटी का गठन
i.मलेशिया के प्रधानमंत्री नाजिब रज़ाक ने आसियान इकोनोमिक कम्युनिटी (एईसी) के गठन की औपचारिक घोषणा की है|

ii.कुआलालंपुर में आयोजित दसवें आसियान सम्मेलन में यह घोषणा की गई है| एईसी अगले वर्ष प्रभाव में आएगा और इसका मकसद आसियान के दस सदस्य देशों के बीच सहयोग को अगले दौर में ले जाना है|
iii.इसके तहत आसियान को मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाया जाएगा जिससे आगे चलकर श्रमिकों के बेरोकटोक एकदूसरे देश में जाने का मार्ग प्रशस्त होगा|

2.राजस्थान और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया ने सिस्टर स्टेट समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.राजस्थान और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया ने दोनों राज्यों के बीच निर्यात और निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सिस्टर-स्टेट समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं|
ii.इस समझौते पर दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के निवेश और व्यापार मंत्री मार्टिन हेमिल्टन स्मिथ और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हस्ताक्षर किए हैं|
iii.दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान के बीच 'सिस्टर-स्टेट समझौता' अनुसंधान, नीति और तकनीकी क्षमताओं को बेहतर बनाने में एक दूसरे की मदद करेंगा|

3.अरुण कुमार डिश टीवी के नए सीईओ नियुक्त
i.डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा प्रदाता डिश टीवी ने अरुण कुमार कपूर को नया मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। 
ii.यह नियुक्ति 23 नवंबर से प्रभावी होगी। डिश टीवी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी की आज हुई बैठक में अरुण कुमार कपूर को सीईओ नियुक्त करने को मंजूरी दी गई है। 

4.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने आईएलएफएस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
i.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने वैश्विक कंपनी बनने के उद्देश्य से आईएल एंड एफएस ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.आईएल एंड एफएस ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज बुनियादी ढांचे की प्रमुख कंपनी आईएल एंड एफएस की एक सहायक कंपनी है|
iii.इस समझौते के माध्यम से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का उद्देश्य हवाई अड्डे के विकास, संचालन और प्रबंधन में वैश्विक कंपनी बनना है|

5.राजस्थान ने हासिल किया 3.30 लाख करोड़ का निवेश 
i.राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के दिमाग की उपज 'रिसर्जेंट राजस्थान' ने लोगों के बीक उम्मीदें तो जगाई ही हैं, साथ ही उनका भरोसा भी हासिल किया है| 
ii.इस बार उन्होंने 3.30 लाख करोड़ रुपए का निवेश हासिल किया है| रिसर्जेंट राजस्थान-2015 के दौरान सीएम वसुंधरा काफी खुश दिखीं, क्योंकि इस बार 295 समझौता पर हस्ताक्षर किये गए हैं, जिनसे ढाई लाख नौकरियां पैदा होंगी| 

6.हर्षवर्धन नियोतिया फिक्की के अध्यक्ष निर्वाचित
i.अंबुजा नियोतिया ग्रुप के अध्यक्ष हर्षवर्धन नियोतिया को वर्ष 2016 के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) का अध्यक्ष चुना गया है|
ii.दिसंबर 2015 में फिक्की के वार्षिक आम बैठक के दौरान नियोतिया निवर्तमान अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी से पदभार ग्रहण करेंगे, जो भारत होटल्स की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं|
iii.वर्ष 1999 में, नियोतिया को सामाजिक आवास में उनके उत्कृष्ट पहल के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है|

7.आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग के लिए मोबाइल ऐप
i.इंटरनेट से आयकर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा देने वाली वेबसाइट क्लियरटैक्स ने रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया और आसान बनाने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन 'टैक्सक्लाउड' पेश किया है। 
ii.क्लियरटैक्स ने आज एक बयान में कहा, 'क्लियरटैक्स ने हाल ही में सीए फर्मों के लिए टैक्सक्लाउड मोबाइल ऐप पेश किया है। 
iii.इस नवंबर में देशभर में 10,000 से अधिक सीए फर्मों ने इस टैक्स क्लाउड प्लेटफार्म को अपनाया है।' कंपनी ने कहा कि इस एप्लीकेशन के साथ सीए को अपने ग्राहकों के दाखिल किए गए रिटर्न की स्थिति कहीं भी और कभी भी देखने की सुविधा होगी।

8.नामीबिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रेमंड वान स्कूर का 25 वर्ष की आयु में निधन
i.नामीबिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रेमंड वान स्कूर का एक सीएसए प्रांतीय एकदिवसीय चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर दौरा पड़ने के बाद 25 वर्ष की आयु में निधन हो गया है|
ii.नामीबिया और फ्री स्टेट के बीच 15 नवंबर 2015 को सीएसए प्रांत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान स्कूर 15 रन बनाकर मैदान पर थे| लेकिन उसी दौरान मैदान पर ही अचानक दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद से वे कोमा में थे|

9.पंकज आडवाणी बने 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन
i.भारत के पंकज आडवाणी ने इस साल की आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली है|
ii.मिस्र में खेले गए इस मैच में उन्होंने चीनी खिलाड़ी 18 वर्षीय चाओ शिनथोंग को फाइनल में 8-6 से हरा कर यह चैंपियनशिप जीती है|
iii.यह पंकज आडवाणी का 15वां विश्व चैंपियनशिप ख़िताब है|



10.रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट होंगे फ्रांस के प्रेसिडेंट
i.फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुओ ओलांद 2016 में रिपब्लिक डे (26 जनवरी) के दौरान चीफ गेस्ट होंगे। पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आए थे।

ii.इससे पहले फ्रांस के दो राष्ट्रपति और वहां के पीएम रिपब्लिक डे प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बन चुके हैं। 
iii.पेरिस हमले के बाद आतंकवाद से लड़ने में जुटे फ्रांस के राष्ट्रपति का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
iv.भारत के साथ फ्रांस पहले ही न्यूक्लियर और डिफेंस के मुद्दे पर भारत का रणनीतिक सहयोगी है।

11.दिल्ली में स्वच्छ दिल्ली अभियान आयोजित 
i.केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए 3,250 करोड़ रुपए घोषित किए हैं। नायडू ने दिल्ली की स्वच्छता के लिए अतिरिक्त 96 करोड़ रुपए घोषित किए।
ii.दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ दिल्ली अभियान की लांचिंग के अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस पैकेज के तहत विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने के लिए दिल्ली सरकार को 1,500 करोड़ रुपए, दिल्ली विकास प्राधिकरण को 1,665 करोड़ रुपए और उत्तर दिल्ली नगर निगम को 85 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
iii.इससे पहले सोमवार को केजरीवाल ने स्वच्छ दिल्ली एप लांच किया। इसकी मदद से आम लोग कूड़े-कचरों की तस्वीकर भेजकर अधिकारियों को उसकी सूचना दे सकते हैं। केजरीवाल ने 22 से 30 नवंबर तक स्वच्छ दिल्ली अभियान चलाने की घोषणा की है। 

12.DRDO ने किया स्वदेशी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण
i.ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) और ओडिशा के धर्मा तट पर अब्दुल कलाम (व्हीलर) द्वीप पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का भारत ने सफलता पूर्वक परीक्षण किया है।
ii.आईटीआर के सूत्रों ने बताया कि इंटरसेप्टर मिसाइल को लॉन्च पैड नंबर-3 से सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में व्हीलर द्वीप से प्रक्षेपित किया गया, जबकि एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को आईटीआर से प्रक्षेपित किया गया है।
iii.रक्षा सूत्रों ने बताया कि सात मीटर लंबी एडीडी इंटरसेप्टर एक एकल चरण ठोस रॉकेट चालित मिसाइल है जोकि इनीर्सियल नेविगेशन प्रणाली से लैस है।

13.श्रीलंका राष्ट्रपति द्वारा मटाले में महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन
i.श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल श्रीसेन ने मटाले स्थित महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन किया है| भारतीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा भी इस अवसर पर मौजूद थे|
ii.इसका आरंभ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने एवं मानवता के प्रति उनके विचारों को आदर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है|
iii.यह भारत सरकार के विकास सहयोग कार्यक्रम एवं श्रीलंका सरकार द्वारा वित्तपोषित हैं| 

14.एपेक शिखर सम्मेलन में घोषणा पत्र जारी किया गया
i.23वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के आर्थिक नेताओं के शिखर सम्मेलन (18-19 नवंबर 2015) के अंतिम दिन फिलीपींस स्थित मनीला में एक घोषणा पत्र जारी किया गया है| 
ii.घोषणा पत्र में एपेक के सदस्य राष्ट्रों के लिए आने वाले वर्षों में नयी प्रतिबद्धताओं की रूपरेखा दी गयी है| इसमें समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यमों को क्षेत्रीय एवं वैश्विक बाज़ारों की सहायता से बढ़ावा देना, सतत विकासशील एवं बेहतर समुदायों का निर्माण करना, मानव विकास पर विशेष ध्यान देना, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के एजेंडे में वृद्धि, , समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यमों को क्षेत्रीय एवं वैश्विक बाज़ारों की सहायता से बढ़ावा देना, सतत विकासशील एवं बेहतर समुदायों का निर्माण करना, मानव विकास पर विशेष ध्यान देना, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के एजेंडे में वृद्धि शामिल हैं|

15.स्वाति दांडेकर को ओबामा ने एशियाई विकास बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया
i.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिज्ञ स्वाति दांडेकर को राजदूत रैंक के साथ एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है|
ii.64 वर्षीय दांडेकर, रॉबर्ट एम ऑर के उत्तराधिकारी होंगे| रॉबर्ट एम ऑर 2010 से इस पद पर आसीन हैं| दांडेकर 12 अंतरराष्ट्रीय निदेशकों में से एक हैं, जिन्हें राजदूत का दर्जा हासिल होगा

16.जोकोविच एटीपी विश्व टूर चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने
i.विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एटीपी विश्व टूर के फाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर को 6-3,6-4 से हराया है|  
ii.इस जीत के साथ ही वह एटीपी विश्व टूर लगातार चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं| उन्होंने इवान लेंडल द्वारा वर्ष 1987 में इस स्पर्धा के लगातार तीन फाइनल मैच जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ा|
iii.इस वर्ष जोकोविच ने 12 टाइटल जीते हैं जिनमें 3 ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं|

17.शहरी विकास मंत्री ने छोटे व्यापारियों के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल ई-लाला शुरु किया
i.शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का एक ई-कॉमर्स पोर्टल 'ई-लाला' शुरु किया है|

ii.ई-कॉमर्स पोर्टल 'ई-लाला' को शुरु करने का उद्देश्य देश के करीब 5.77 करोड़ छोटे व्यापारियों के हितों को प्रोत्साहित करना है|
iii.ई-लाला, सिटी एवं लोकेशन बेस्ड पोर्टल है, जो बिजनेस-टू-बिजनेस और ट्रेडर्स-टू-कस्टमर्स ट्रांजेक्शन को शहर में प्रमोट करता है|

18.मॉरिसियो माकरी ने जीता अर्जेंटीना का चुनाव
i.अर्जेंटीना में कंज़रवेटिव पार्टी के उम्मीदवार मॉरिसियो माकरी ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है|
ii.सत्ताधारी पेरोनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार डेनियल सियोली ने हार स्वीकार कर ली है| माकरी को क़रीब 52 फ़ीसदी वोट मिले जबकि सियोली को 48 फ़ीसदी वोट मिले|
iii.ब्यूनोस आयर्स के मेयर रहे मॉरिसियो माकरी ब्यूनोस आयर्स प्रांत के गवर्नर डेनियल सियोली से अक्टूबर में हुआ पहले चरण का चुनाव हार गए थे|

19.कुलदीप नैयर रामनाथ गोयनका लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
i.स्तंभकार और लेखक कुलदीप नैयर, वरिष्ठ पत्रकार को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए रामनाथ गोयनका लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है|
ii.दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस पुरस्कार समारोह के आठवें संस्करण में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
iii.वर्ष 2013 और 2014 में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने पत्रकारों को सम्मानित किया गया| इलेक्ट्रोनिक प्रसारण मीडिया और प्रिंट के विभिन्न 56 से अधिक पत्रकारों को उनके असाधारण रिपोर्ताज के लिए अलग अलग श्रेणियों में पत्रकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए|

20.संस्कृत संवर्धन पर सुझाव देने के लिए एन गोपालस्वामी की अध्यक्षता में समिति का गठन
i.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संस्कृत संवर्धन पर अपनी अनुशंसा देने के लिए 13 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है| इस समिति की अध्यक्षता पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी को सौंपी गई है| 
ii.वह वर्तमान में तिरुपति की राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ के कुलपति हैं| 
iii.इस समिति के अन्य सदस्यों के रूप में नीति आयोग के सदस्य बिबेक देवरॉय, भारत सरकार के पूर्व सचिव वीवी भट्ट, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. रामदोराई, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रमेश भारद्वाज, यूजीसी चेयरमैन वेद प्रकाश और आरएसएस से जुडे संस्कृ्त भारती के सीके शास्त्री शामिल हैं|

21.सेबी ने बांग्लादेश के प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता किया
i.भारतीय प्रतिभूति और विनिमय आयोग (सेबी) ने बांग्लादेश के प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इस समझौते पर सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा एवं बीएसईसी, ढाका के अध्यक्ष डॉ एम खैरुल हुसैन ने हस्ताक्षर किये हैं| इस समझौते के अंतर्गत दोनों देशों के मध्य प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी|
iii.इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच प्रतिभूति बाजार के प्रभावी विकास के लिए सुरक्षित परिस्थितियों का निर्माण करना है| 

22.ऋषि गौर, सोडेक्सो इंडिया ऑन साइट में सर्विस कंट्री प्रेसिडेंट नियुक्त
i.ऋषि गौड़ ऑन लाइन सेवा प्रदाता कम्पनी सोडेक्सो इंडिया ऑन साइट सर्विस कंपनी में सपोर्ट सर्विसेज के लिए कंट्री प्रेसिडेंट नियुक्त किए गए हैं| उनका कार्यकाल 1 सितंबर 2015 से माना जाएगा|
ii.गौर ने 2011 में सोडेक्सो कंपनी को अपनी सेवाएँ देना शुरू किया और ज्वाइनिंग के समय से ही 400 से अधिक शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बन्धी कॉर्पोरेट ग्राहक कंपनियों को गुणवत्ता पूर्ण सेवाएँ दे रहे हैं|
iii.सोडेक्सो ज्वाइन करने से पहले गौर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज, एक्सेंचर और सीआईटीईएल के साथ जुड़े रहे|

23.श्रम अर्थशास्त्री डॉ टी.एस.पपोला का निधन
i.श्रम अर्थशास्त्री डॉ टी.एस. पपोला का नई दिल्ली में निधन हो गया है| वह 74 वर्ष के थे| 
ii.उन्होंने वर्ष 1987 से 1995 तक योजना आयोग के सलाहकार के रूप में कार्य किया है| टी.एस. पपोला श्रम एवं रोजगार, औद्योगिक अर्थशास्त्र, विकास योजना, क्षेत्रीय विकास और उद्यम विकास के विशेषज्ञ थे|
iii.उन्हें वर्ष 1984 में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वीकेआरवी राव युवा सामाजिक वैज्ञानिक पुरस्कार और सामाजिक विज्ञान में योगदान के लिए वीकेआरवी राव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, इसके अतिरिक्त वर्ष 2007 में यूपी-उत्तराखंड आर्थिक संघ द्वारा कौटिल्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है|

24.माइकल कीटिंग यूएनएसओएम के प्रमुख के रूप में सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त
i.संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने इंग्लैंड के माइकल कीटिंग को सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि एवं यूएनएसओएम के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है|
ii.कीटिंग निकोलस के का स्थान लेंगे क्योंकि उनका कार्यकाल दिसम्बर 2015 को समाप्त हो रहा है| के यूएनएसओएम के साथ पिछले ढाई वर्षों से जुड़े हुए थे|

25.मराठी कलाकार प्रशांत दामले दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चयनित
i.प्रसिद्ध मराठी कलाकार प्रशांत दामले को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है| उन्हें अप्रैल 2016 में मास्टर दीनानाथ की पुण्यतिथि पर लता मंगेशकर द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जायेगा|
ii.उन्हें थिएटर, फिल्म एवं संगीत के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु इस पुरस्कार के लिए चुना गया है|
iii.यह घोषणा पंडित हृदयनाथ मंगेशकर द्वारा दामले के मराठी नाटक करति कलजत घुस्ली के 100वें आयोजन के दौरान की गयी| हृदयनाथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे|









Saturday, November 21, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.नीतीश कुमार के हाथ में बिहार की कमान
i.बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। 

ii.नीतीश कुमार पांचवी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। उनके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शपथ ली। 
iii.जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ राजद के 12, जदयू के 12 और कांग्रेस के चार मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मौजूद रहे।

2.अशोक अमृतराज को ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया
i.टेनिस चैंपियन और हॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक अमृतराज को ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय द्वारा कला के क्षेत्र में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है| 
ii.अमृतराज को भारत समेत दुनिया भर के प्रतिभाशाली फिल्मकारों को बढावा देने के लिये सम्मानित किया गया|
iii.अमृतराज ने 100 से अधिक फ़िल्मों का निर्माण किया है, जिनमे हॉलीवूड फ़िल्में एंटीट्रस्ट, प्रीमोनिशन, ब्लू वैलेंटाइन, घोस्ट राइडर: स्प्रिट ऑफ वेंजेंस, वाकिंग टाल और ब्रिन्गिंग डाउन द हाउस शामिल है जिनमें स्टीव मार्टिन और क्वीन लतीफ़ा ने अभिनय किया है|

3.7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों से बढ़ेगा भार, तलाशने होंगे अन्य स्रोत: जेटली
i.सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के कारण सरकारी खजाने पर काफी बोझ पड़ेगा और इसे कम करने के लिए आय के अन्य स्रोत तलाश होंगे। 
ii.जेटली ने कहा कि सरकारों को गैर योजना मद में काफी राशि खर्च करनी पड़ती है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने से भार और बढ़ जायेगा। 
iii.जेटली ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कुशल वित्तीय प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि आय के स्रोत खोजने और निवेश के नये क्षेत्र तलाशने से सरकार पर पडऩे वाले अतिरिक्त बोझ को आसानी से कम किया जा सकेगा।

4.गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं सीईसी आरके त्रिवेदी का निधन
i.गुजरात के पूर्व राज्यपाल राम कृष्ण त्रिवेदी का लम्बी बीमारी के उपरांत लखनऊ में निधन हो गया है| वे 94 वर्ष के थे|
ii.त्रिवेदी 18 जून 1982 से 31 दिसम्बर 1985 तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे| उन्होंने भारतीय चुनावों में पहली बार वोटर आईडी कार्ड लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी|
iii.उन्हें अक्टूबर 1980 को केंद्रीय विजिलेंस आयुक्त नियुक्त किया गया है|

5.गरीबी उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार ने त्रिपक्षीय समझौते के तहत इब्सा कोष पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
i.केंद्रीय कैबिनेट ने भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (इब्सा – आईबीएसए) के बीच गरीबी और भूख उन्मूलन हेतु इब्सा कोष पर त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है| 
ii.यह फैसला इब्सा कोष को मजबूत बनाने में मदद करेगा जो दक्षिण–दक्षिण सहयोग के संदर्भ में अद्वितीय माध्यम है|
iii.ये देश इब्सा कोष में प्रति वर्ष 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान देंगे, 26.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के कुल कार्यान्वित/ अनुमोदित परियोजनाओं की प्रतिबद्धता के साथ जनवरी 2015 तक इस कोष में 28.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर जमा हो चुका है|

6."प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015” के प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा
i.संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015” प्राप्त करने वाले 17 व्यक्तियों के नामों की घोषणा की है|
ii.सूची में अमेरिकी पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी, मैनेजर और कोच योगी बैरा (मरणोपरांत) और अमेरिकी निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक स्टीवन स्पीलबर्ग का नाम भी शामिल है|
iii.“प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015” प्राप्त करने वाले 17 व्यक्तियों में संगीत, राजनीति, खेल, सार्वजनिक स्वास्थ्य और अंतरिक्ष यात्री हैं|

7.रूस ने ईकेएस (टुंड्रा) प्रणाली के पहले उपग्रह कॉसमॉस 2510 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
i.रूस ने अपनी नवीनतम पूर्व चेतावनी प्रणाली के पहले उपग्रह एकीकृत अंतरिक्ष प्रणाली (ईकेएस) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है| इस उपग्रह को आधिकारिक तौर पर कॉसमॉस 2510 (टुंड्रा 11एल) नाम दिया गया|
ii.इस नई पीढ़ी के उपग्रह का मॉस्को की क्षमता को बहाल हेतु निर्माण अंतरिक्ष में विश्व भर की मिसाइल प्रक्षेपण की पहचान करने और ट्रैक का पता लगाने के लिए गया है| 
iii.इस उपग्रह को उत्तरी रूस में स्थित प्लेस्तेक कॉस्मोड्रोम (Plesetsk Cosmodrome) की साइट 43/4 से सोयुज-2.1बी रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया है|
iv.कॉसमॉस 2510 को रूस एयरोस्पेस रक्षा बलों के उप कमांडर अलेक्जेंडर गोलोव्को की निगरानी में प्रक्षेपित किया गया| 

8.भारतीय साइक्लिस्टों ने ट्रैक एशिया कप के पहले दिन पांच पदक जीते
i.भारतीय पुरुष और महिला साइकिल चालकों ने ट्रैक एशिया कप के पहले दिन पांच पदक जीते हैं|
ii.साइकिल चालकों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स वेलोड्रम, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में एक स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता है|
iii.भारत ने दो अतिरिक्त टीमों भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय साइकिलिंग अकादमी (SAINCA) और पश्चिमी भारतीय दल को प्रतियोगिता में भेजा था|

9.सृष्टि पांडेय ने इंडियाना फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जीता
i.महाराष्ट्र की शतरंज खिलाड़ी सृष्टि पांडेय ने अखिल भारतीय इंडियाना फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जीता है|
ii.यह टूर्नामेंट नागपुर तालुका शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कराया गया था जिसका समापन नागपुर स्थित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति हॉल, रेशीमबाग में हुआ है|
iii.चौदह वर्षीय पांडेय ने मध्य प्रदेश के अवध चैतन्य के साथ पॉइंट शेयर करते हुए नौंवें एवं अंतिम राउंड में, स्विस लीग टूर्नामेंट के दौरान, प्रत्येक दौर में साढ़े सात पॉइंट्स के साथ जीत दर्ज की है|



Friday, November 20, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.दुनिया मना रही विश्व शौचालय दिवस
i.मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने प्रदेशवासियों को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनाकर महिलाओं की गरिमा बनाए रखने और स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के संकल्प को पूरा करने का सन्देश दिया है|
ii.जिला कलेक्टर डॉ आरुशी मलिक ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की वित्तीय वर्ष 2017-18 तक प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने की संकल्पना को साकार करने में अजमेर जिला महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है| 
iii.अजमेर जिला प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में अव्वल बना हुआ है जिले ने शौचालय निर्माण के वार्षिक लक्ष्य कोब्पूर्ण करते हुए लगभग तीन गुणा (295.59 प्रतिशत) की उपलब्ध प्राप्त की है|

2.वी राजा फिलिप्स इंडिया के नए वीसी व एमडी बने
i.टिकाउढ उपभोक्ता सामान कंपनी फिलिप्स इंडिया ने वी राजा को अपना नया वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। 
ii.उनकी नियुक्ति एक दिसंबर से प्रभावी होगी। कंपनी ने बयान में कहा कि नई भूमिका में राजा भारत में फिलिप्स के स्वास्थ्य सेवा और कंज्यूमर लाइफ स्टाइल कारोबार को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। 
iii.वह ए कृष्ण कुमार का स्थान लेंगे। कुमार को एक सितंबर से वैश्विक स्तर पर फिलिप्स का इमर्जिंग कारोबार समूह का प्रमुख नियुक्त किया है। वह नीदरलैंड से कामकाज देख रहे हैं।

3.विजय केशव गोखले चीन में भारत के नए राजदूत नियुक्त
i.विजय केशव गोखले को चीन में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया। वह अभी जर्मनी में भारत के राजदूत हैं।
ii.एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''विजय केशव गोखले (भारतीय विदेश सेवा-1981) अभी संघीय गणराज्य जर्मनी में भारत के राजदूत हैं। वह अब जनवादी गणराज्य चीन में भारत के राजदूत होंगे।
iii.गोखले चीन में अशोक के. कांथा की जगह लेंगे। जर्मनी के अलावा गोखले हांगकांग, हनोई, बीजिंग और न्यूयार्क में भारतीय राजनयिक की भूमिका निभा चुके हैं।

4.केंद्रीय विद्यालयों में अब पढ़ाई जाएगी जर्मन भी
i.केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में अतिरिक्त भाषा के रूप में अब जर्मन भी पढ़ाई जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय और जर्मनी के संघीय विदेश मंत्रालय के बीच इस आशय के संयुक्त घोषणा पत्र को मंजूरी दे दी।
ii. इससे दोनों देशों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में अपने-अपने कानून के मुताबिक द्विपक्षीय संबंधों का विकास होगा।

5.कोल इंडिया लिमिटेड में 10 प्रतिशत प्रदत्त इक्विटी पूंजी के विनिवेश को मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने कोल इंडिया लिमिटेड के 10 प्रतिशत प्रदत्त इक्विटी पूंजी के विनिवेश को मंजूरी प्रदान की है|
ii.कोल इंडिया में इस विनिवेश से केंद्र सरकार को सरकारी खजाने में करीब 20000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है| 
iii.कोल इंडिया के मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से उसकी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को 21,137.71 करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते हैं|

6.न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर भारत के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है|
ii.न्यायमूर्ति ठाकुर भारत के 43 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में 3 दिसंबर 2015 को कार्यभार ग्रहण करेंगे| उनका कार्यकाल 3 जनवरी 2017 तक होगा|

7.पृथ्वी राज सिंह विश्व जल परिषद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स चुने गए
i.जल भागीरथी फाउंडेशन के पृथ्वी राज सिंह को तीन वर्ष (2016-18) के लिए विश्व जल परिषद में बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स (WWC) चुने गए हैं|
ii.डब्ल्यू डब्ल्यू सी के चुनाव में कुल 35 सदस्यों का चयन किया गया इनमे से एक जल भागीरथी फाउंडेशन के पृथ्वी राज सिंह है| उन्हें सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन एंड वाटर यूजर एसोशियन पांच में से (कॉलेज 4) श्रेणी में चुना गया|
iii.अगले तीन वर्ष 2016 – 2018 तक वे बोर्ड के सदस्य जल सुरक्षा, अनुकूलन, और स्थिरता पर परिषद की रणनीति को लागू करने के लिए राष्ट्रपति बेन्दितो ब्रागा का सहयोग करेंगे|

8.चीन का तियान्हे-2 विश्व का सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर
i.चीन का सुपरकंप्यूटर तियान्हे-2 विश्व के सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर के पद पर बरकरार है| यह घोषणा, वर्ष में दो बार जारी होने वाली विश्व के टॉप-500 सुपरकंप्यूटरों की सूची जारी करने पर की गयी है|
ii.चीन की रक्षा तकनीक के राष्ट्रीय विश्वद्यालय द्वारा तैयार किये गये इस सुपरकंप्यूटर को छ्ठी बार यह स्थान प्राप्त हुआ है|
iii.तियान्हे-2 का अर्थ है आकाशगंगा-2. इसने 33.86 पेटाफ़्लॉप प्रति सेकंड की गति से चलने के कारण पहला स्थान प्राप्त किया है| 

9.प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कव्वाली महोत्सव 2016 की मेजबानी करेगी दिल्ली
i.“ताली हो” शीर्षक नाम से दिल्ली में आयोजित किया जाने वाला प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कव्वाली महोत्सव 2016, 12 फरवरी  2016 से 14 फ़रवरी 2016 तक चलेगा|
ii.इसकी घोषणा इंडिया इस्लामिक सेंटर में भारत और पाकिस्तान के कव्वाली गायकों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान की गयी|
iii.महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य यह सन्देश देना है कि संगीत को किसी निश्चित सीमा में बाँधकर नहीं रखा जा सकता|

10.रेल मंत्रालय ने जीई ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पुरस्कार पत्र जारी किया
i.रेल मंत्रालय ने संयुक्त राज्य अमेरिका आधारित जीई ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अवार्ड (एलओए) पत्र जारी किया है| 
ii.यह कंपनी बिहार के जिला सारण स्थित मारहावरा में डीजल लोकोमोटिव फैक्टरी (डीएलएफ) की स्थापना और मेनलाइन डीजल इलेक्ट्रिक इंजनों के रखरखाव और प्रबंधन के लिए रेल मंत्रालय के साथ संयुक्त उपक्रम के रूप में कार्य करेगी|
iii.कारखाना में भारतीय रेलवे के लिए 4500 अश्व शक्ति (एचपी) और 6000 अश्वशक्ति (एचपी) के आधुनिक डीजल विद्युत इंजनों का निर्माण होगा|
iv.संयुक्त उद्यम कंपनी में रेल मंत्रालय की इक्विटी 26 प्रतिशत होगी. जो अधिकम 100 करोड़ रुपये तक हो सकती है|

11.दिल्ली सरकार ने जन लोकपाल बिल को मंजूरी दी
i.दिल्ली सरकार ने जनलोकपाल विधेयक को मंजूरी दे दी जिससे अब भ्रष्टाचार विरोधी संस्था की स्थापना का रास्ता साफ हो जाएगा। सरकार ने दावा किया कि जनलोकपाल ठीक उसी तरह का होगा जैसा मशहूर अन्ना आंदोलन के दौरान प्रस्ताव किया गया था। दिल्ली सरकार जल्द ही जनलोकपाल विधेयक विधानसभा में पेश करेगी। 
ii.उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'कैबिनेट ने अन्ना आंदोलन के उस खास विधेयक को मंजूरी दी है, उसका नाम दिल्ली जन लोकपाल विधेयक, 2015 होगा। यह वही विधेयक है जो अन्ना आंदोलन के दौरान तैयार किया गया था। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। 
iii.इस विधेयक के मसौदे में यह प्रावधान भी है कि जन लोकपाल के दायरे में मुख्यमंत्री को भी लाया गया है और यह उत्तराखंड के लोकपाल विधेयक की तरह है जिसमें समयबद्ध जांच का प्रावधान है।

Thursday, November 19, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.किरन रिजिजू आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशिया चैंपियन अवार्ड से सम्मानित
i.गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू को संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा एशिया में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए किये गये सराहनीय कार्यों हेतु आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशिया चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है| यह सम्मान प्राप्त करने वाले रिजिजू पहले भारतीय हैं|
ii.यह पुरस्कार आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि मार्गरेट वॉलस्ट्रोम द्वारा एशिया में डीआरआर के लिए सेंडाइ फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन की दिशा में एशिया नेताओं की बैठक के उद्घाटन सत्र के दौरान प्रदान किया गया है|
iii.सेंडाइ समझौते के पश्चात् रिजिजू पहले क्षेत्रीय विजेता हैं जिन्होंने केन्द्र सरकार के प्रयासों को प्रोत्साहन देने के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सामुदायिक स्तर लचीलापन कायम करने की दिशा में पुरस्कार प्राप्त किया है|

2.रॉ के पूर्व प्रमुख शंकरन नायर का निधन
i.रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख लालकृष्ण शंकरन नायर का 94 वर्ष की अवस्था में बेंगलुरु में निधन हो गया है|
ii.केरल में ओट्टापलम गांव के निवासी नायर खुफिया ब्यूरो (Intelligence) में कार्यरत रहे हैं|  बाद में उन्हें रॉ के प्रथम चीफ रामेश्वर नाथ काओ के डिप्टी के रूप में 1968 में रॉ में नियुक्त किया गया है|
iii.1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की मुक्ति में भी नायर का योगदान सराहनीय रहा है| उनके नेतृत्व में गुरिल्ला लड़ाकों की टुकड़ी “मुक्ति वाहिनी” को प्रशिक्षित करने में मदद मिली|
iv.1985 में पूर्व रॉ चीफ को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया|

3.ब्रिटेन-टर्की की यात्रा के बाद भारत के लिये रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
i.ब्रिटेन और तुर्की की पांच दिवसीय यात्रा समाप्त करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लिये रवाना हो गए हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकीकृत वैश्विक लड़ाई का आह्वान किया।
ii.मोदी ने इस दौरान ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लिया। ब्रिक्स की बैठक में उन्होंने आतंकवादियों की वित्त पोषण आपूर्ति और संचार के स्रोतों को खत्म करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाने पर जोर दिया। 
iii.तुर्की से पहले वे ब्रिटेन गए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से द्विपक्षीय वार्ता की।

4.तेलंगाना में पहले मेगा फूड पार्क की आधारशिला खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने रखी
i.केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने तेलंगाना के निजामाबाद जिले के नंदीपट मंडल में पहले मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी।
ii.इसे मैसर्स स्मार्ट एग्रो फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रमोट किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, निजामाबाद की सांसद के कविता और तेलंगाना के अरमूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ए जीवन रेड्डी भी उपस्थित थे। iii.खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने तेलंगाना के खम्मम एवं महबूबनगर जिलों में दो और मेगा फूड पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है।

5.इंटेल इंडिया की पहल प्रोत्साहित करेगा डिजिटलीकरण
i.इंटेल इंडिया ने ग्रामीण भारत के डिजिटलीकरण की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से सरकार के साथ काम करने के लिए 'एक कदम उन्नति की ओर' नाम से एक पहल करने की आज घोषणा की है। 
ii.इस तरह का पहला डिजिटल इंडिया 'उन्नति' केंद्र तेलंगाना के महबूबनगर जिले के नदिमपल्ले गांव में एक साझा सेवा (सीएससी) में स्थापित किया गया है और इसका इस्तेमाल तेलंगाना आदर्श डिजिटल गांव के लिए रूपरेखा तैयार करने में किया जाएगा। 
iii.कार्यक्रम के तहत इंटेल भारत में 10 राज्यों में जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वाली प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने के वास्ते केंद्र और राज्य सरकारों के साथ काम करेगी।

6.एयरलाइंस के कार्टेलाइजेशन का खुलासा, CCI ने लगाया 257 करोड़ का जुर्माना
i.भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (CCI) ने तीन एयरलाइन कंपनियों पर कुल 257.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। 
ii.आयोग ने मंगलवार को बताया कि यह जुर्माना ट्रांसपोर्टिंग कार्गो के लिए फ्यूल सरचार्ज तय करने और संशोधित करने के लिए तीनों कंपनियों द्वारा साठगांठ करने की वजह से लगाया गया है। 
iii.सीसीआई ने यह जुर्माना पिछले तीन वित्‍त वर्षों के औसत सालाना टर्नओवर के एक फीसदी के बराबर लगाया है।
iv.सीसीआई ने इस अपराध के लिए जेट एयरवेज पर सबसे ज्‍यादा 151.69 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इंटरग्‍लोब एविएशन पर 63.74 करोड़ और स्‍पाइसजेट पर 42.48 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 

7.भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव एसपी अग्रवाल का निधन
i.प्रख्यात न्यूरोसर्जन और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव सत्या पॉल अग्रवाल का निधन हो गया है| वे 70 वर्ष के थे|
ii.अग्रवाल वर्ष 2005 से भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी महासचिव के पद पर कार्यरत थे| वे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ रेड क्रॉस के अध्यक्ष भी थे एवं रेड क्रीसेंट सलाहकार निकाय में भी कार्यरत थे|

8.चेक गणराज्य ने रुस को हराकर फेड कप का खिताब जीता
i.चेक गणराज्य ने प्राग में रुस को 3-2 से हराकर वर्ष 2015 के फेड कप का खिताब जीता है|
ii.चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस्कोवा ने महिला एकल और फिर बारबरा स्त्रीकोवा के साथ युगल मैच जीतकर चेक गणराज्य को पांच वर्षों में चौथी बार टेनिस का फेड कप खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है|
iii.प्लिस्कोवा और स्त्रीकोवा की जोड़ी ने पांचवे युगल मैच में रूसी खिलाड़ी अनास्तासिया पाविल्यूचेनकोवा और एलीना वेस्नीना को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया|

Wednesday, November 18, 2015

डेली जी.के अपडेट

1.एम्स में शुरू हुआ 'अमृत' आउटलेट
i.कैंसर और हृदय रोगों के इलाज के खर्च को कम करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स में देश का पहला अमृत आउटलेट शुरू किया जो बहुत ही रियायती दर पर दवाएं बेचेगा। भारत में ये रोग बढ़ रहे हैं।
ii.नड्डा ने कहा, 'अमृत (उपचार के लिए किफायती दवाएं एवं भरोसेमंद प्रत्यारोपण) कार्यक्रम के तहत हम किफायती दर पर दवाइयां देना चाहते हैं। हमने कैंसर और हृदय रोगों की 202 दवाइयों की पहचान की है, जहां कीमतें औसतन 60 से 90 फीसदी तक कम होने जा रही हैं।

iii.उन्होंने कहा कि इसी तरह से 148 'कार्डियक इंप्लांट' केंद्र से दिया जाएगा और उनकी कीमत 50 से 60 फीसदी कम होगी। यह एक पायलट परियोजना है, जिसे हमने एम्स में शुरू किया है। 
iv.15 दिनों के बाद हम कार्यक्रम की समीक्षा करने जा रहे हैं और आने वाले समय में हम केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों में इसे दोहराने की कोशिश करेंगे।
v.भारत सरकार के एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) को स्थापित किया जाएगा और अमृत औषधालय चलाया जाएगा, जो बाजार दर पर काफी छूट के साथ दवाइयां और उपकरण बेचेगा। एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा ने बताया कि अमृत औषधालय केमोथेरेपी के लिए 'डोसेटाक्सेल 120 एमजी' 93 प्रतिशत छूट के साथ 888.75 रुपये में बेचेगा जिसका अधिकतम खुदरा मूल्य 13,440 रुपया है।

2.रक्षा मंत्री ने एसएमबी को राष्ट्र को किया समर्पित
i.पर्रिकर ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित उन्नत पोत विध्वसंक रक्षा प्रणाली ‘मारीच’ को भी भारतीय नौसेना को सौंपा। 
ii.नौसैना भौतिक और समुद्र विज्ञान प्रयोगशाला (एनपीओएल), कोच्चि और एनएसटीएल, विशाखापत्तनम की संयुक्त परियोजना के तौर पर विकसित ‘मारीच’ टॉरपीडो की पहचान करने और प्रतिक्रिया देने के लिहाज से बनाई गयी अत्याधुनिक स्वदेशी प्रणाली है।
iii.‘मेक इन इंडिया’ के प्रयासों को बढ़ावा देने तथा आत्मनिर्भरता बढ़ाने में डीआरडीओ की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘मारीच’ डीआरडीओ, भारतीय नौसेना, सार्वजनिक और निजी उद्योगों के बीच तालमेल का उत्कृष्ट मॉडल है और ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में एक और बड़ा मील का पत्थर है।

3.हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के नाम पर शुरू की वेबसाइट
i.अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की बरसी को 'बलिदान दिवस' के रूप में मनाने के लिए गोडसे के नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की है| 15 नवंबर 1949 को गांधी की हत्या का दोषी पाए जाने पर गोडसे को फांसी दी गई थी|
ii.www.nathuramgodse.in वेबसाइट के बारे में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा कहते हैं, 'यह वेबसाइट भुला दिए गए असली हीरो को एक श्रद्धांजलि है| 
iii.इसके जरिए लोगों को गोडसे के काम के बारे में जानकारी दी जाएगी| 'इस वेबसाइट को रविवार को लाइव कर दिया गया है और छह लोगों की टीम इसका संचालन कर रही है| वेबसाइट के होमपेज पर गोडसे का एक बयान है, जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने गांधी की हत्या क्यों की थी|

4.अभिनेता सईद जाफरी का निधन 
i.जाने माने अभिनेता सईद जाफ़री का निधन हो गया है। वे 86 वर्ष के थे।
ii.सईद जाफरी की भतीजी शाहीन अग्रवाल ने उनके निधन की दुखद जानकारी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है।
iii.सईद जाफरी की बॉलिवुड में अहम फिल्में रही हैं- गांधी, मासूम, शतरंज के खिलाड़ी, हिना, राम तेरी गंगा मैली, चश्मे बद्दूर, जुदाई और अजूबा आदि। सईद जाफरी की ब्रिटेन में भी उत्कृष्ट अभिनेता की पहचान थी।
iv.सईद जाफरी का विवाह ट्रेवल राइटल मेहरूनिमा (मधुर जाफरी) के साथ हुआ था। लेकिन 1985 में दोनों अलग हो गए थे। सईद जाफरी की तीन पुत्रियां हैं- मीरा, ज़िया और अकीना। अकीना जाफरी खुद भी एक्ट्रेस हैं।

5.संदीप गिरोत्रा भारत में होंगे नोकिया के प्रमुख
i.फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने संदीप गिरोत्रा को भारत में अपने पुनर्गठित कारोबार का प्रमुख बनाने की घोषणा की है। 
ii.यह नियुक्ति एल्काटेल-ल्यूसेंट के साथ बीच विलय की योजना के तहत की जा रही है। गिरोत्रा फिलहाल नोकिया नेटवक्र्स के उपाध्यक्ष और भारतीय कारोबार के प्रमुख हैं। 
iii.नोकिया ने कहा है कि गिरोत्रा कंपनी के देश भर में उपभोक्ता परिचालन, कार्यान्वयन रणनीति के विस्तार और बेहतर उपभोक्ता सेवा सुनिश्चित करने का काम देखेंगे। नोकिया ने अप्रैल में फ्रांसीसी कंपनी एल्काटेल-ल्यूसेंट के अधिग्रहण की घोषणा की थी।

6.झारखंड में मोबाइल गवर्नेंस की शुरूआत
i.झारखंड सरकार ने राज्य में डिजिटल इंडिया मिशन का स्‍वप्‍न साकार करने के लिए मोबाइल गवर्नेंस की शुरूआत की है। 
ii.मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राज्य के सोलहवें स्थापना दिवस पर पन्द्रह मोबाइल ऐप जारी किये। श्री दास ने कहा कि झारखंड की दो-तिहाई जनता मोबाइल का इस्तेमाल करती है और सरकारी सेवाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने और भ्रष्टाचार से निपटने में मोबाइल एक सशक्‍त माध्यम बन सकता है।

7.लेखिका कमला लक्ष्मण का निधन
i.बच्चों की पुस्तकों की प्रसिद्ध लेखिका कमला लक्ष्मण का पुणे में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है|
ii.प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की पत्नी कमला ने 1970 के दशक में बच्चों के लिए थामा एंड हिज मिसिंग मदर और तेनाली रमन की कहानियां लिखी थी|
iii.बाद में उनके द्वारा लिखी तेनाली रमन की कहानियों को दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया|

8.चाइना ओपन सुपर सीरीज़ में ली जुएरेई ने साइना नेहवाल को हराया
i.चीन की खिलाड़ी ली जुएरेई ने सात लाख अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाली चाइना ओपन सुपर सीरीज़ के महिला एकल मुकाबले में साइना नेहवाल को हराया| 
ii.फुज़ोहू में खेले गये फाइनल मुकाबले में, ली ने नेहवाल को 21-12, 21-15 से हराया| शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना एवं पूर्व ओलंपिक विजेता ली के बीच यह 12 वां मुकाबला था| इनमें साइना इससे पहले दो ही मुकाबले जीती हैं| वर्ष 2015 में यह साइना का पांचवां फाइनल मुकाबला था|
iii.यह ली का दूसरा चैंपियनशिप टाइटल था, इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2015 में भारत की पी वी संधू को हराकर डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज़ प्रीमियर का ख़िताब जीता था|

9.निको रोसबर्ग ने लुईस हैमिल्टन को हराकर ब्राज़ीलियन ग्रां प्री जीता
i.जर्मन फ़ॉर्मूला वन मोटर रेसर निको रोसबर्ग ने लुईस हैमिल्टन को हराकर ब्राज़ीलियन ग्रां प्री ख़िताब जीता है|
ii.सेबेस्टियन वेटल तीसरे स्थान पर रहे| इस जीत से रोसबर्ग ने वर्ष 2015 की विश्व फ़ॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप के लिए बतौर रनर-अप अपना स्थान सुनिश्चित किया|
iii.यह रोसबर्ग की लगातार दूसरी जीत है इससे पहले उन्होंने मेक्सिकन ग्रां प्री भी जीती थी| वर्ष 2015 में यह उनकी पांचवीं तथा करियर की 13वीं जीत है|




Monday, November 16, 2015

भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी

1.  निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्यव्यवस्था में संघीय व्यवस्था के रूप में त्रुटिपूर्ण से सम्मिलित है : 
(a) एक लिखित संविधान 
(b) एक स्वतंत्र न्यायपालिका
(c) केंद्र और राज्य के बीच शक्तियों का विभाजन 
(d) दोहरी नागरिकता

2. संसद के किसी भी सदन में एक साधारण विधेयक निम्न लिखित के माध्यम से पारित किया जाता है : 
(a) प्रथम वाचन, द्वितीय वाचन, समिति स्तर, रिपोर्ट स्टेज, तीसरा वाचन 
(b) प्रथम वाचन, समिति स्तर, द्वितीय वाचन और तीसरा वाचन   
(c) प्रथम वाचन, रिपोर्ट स्टेज, अंतिम वाचन, राष्ट्रपति की मंजूरी 
(d) परिचय, चर्चा, मतदान, और स्वीकृति 

3. भारतीय संविधान की प्रस्तावना  में ‘हम’ का अर्थ है : 
(a) भारत के लोग 
(b) इंग्लैंड के लोग 
(c) संविधान सभा के सदस्य 
(d) देश की निर्वाचित संस्थाएं 

4. जो व्यक्ति संविधान के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होता है : 
(a) उसे मंत्री परिषद का सदस्य नियुक्त किया जा सकता है l 
(b) उसे अधिकतम तीन वर्षों के लिए मंत्री परिषद का सदस्य नियुक्त किया जा सकता है l 
(c) उसे अधिकतम एक वर्ष के लिए मंत्री परिषद का सदस्य नियुक्त किया जा सकता है l
(d) उसे अधिकतम छह माह के लिए मंत्री परिषद का सदस्य नियुक्त किया जा सकता है l


5.उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के अन्य विशेषाधिकारों, वेतन और भत्ते :  
(a) किसी भी परिस्थिति में उनके नुकसान को बदला नहीं जा सकता
(b) एक दो-तिहाई बहुमत से संसद द्वारा बदले जा सकते हैं 
(c) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति द्वारा बदला जा सकता है
(d) केवल वित्तीय आपातकाल के दौरान उनके नुकसान को बदला जा सकता है 

6. भारत में औपचारिक कार्यकारी शक्तियां राष्ट्रपति में निहित हैं, हालांकि इन शक्तियों वास्तव में से प्रयोग किया जाता है :  
(a) संसद के द्वारा  
(b) प्रधान मंत्री के द्वारा  
(c) मंत्री परिषद के द्वारा  
(d) अध्यक्ष के द्वारा  

7. निम्न में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?  
(a) धन विधयेक केवल लोक सभा में ही रखा जा सकता है l  
(b) धन विधयेक केवल मंत्री के द्वारा रखा जा सकता है l   
(c) धन विधयेक को केवल राष्ट्रपति के अनुमोदन पर ही रखा जाता है   
(d) धन विधयेक संसद के उस सदस्य के द्वारा रखा जा सकता है, जिसे वित्तीय मामलो का विशेष ज्ञान हो l 

8.  भारतीय संसद राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया था : 
(a) 1956 में 
(b) 1950 में  
(c) 1957 में 
(d) 1947 में 

9. मंत्री परिषद के विधान कार्यों में शामिल हैं:
(a) संसद के दोनों सदनों को बुलाने और सत्रावसान करने का अधिकार 
(b) लोकसभा के दो एंग्लो-इंडियन के सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार 
(c) राज्यसभा के कुछ सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार
(d) संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों तथा प्रस्तावों को पेश करने का अधिकार

10. भारत के नए संविधान को कब स्वीकार किया गया ?
(a) 15 अगस्त  1947
(b) 26 नवम्बर  1949
(c) 26 जनवरी  1950
(d) 15 अगस्त 1950

उत्तर
1. (d)
2. (a)
3. (a)
4. (d)
5. (d)
6. (c) 
7. (d)
8. (a)
9. (d)
10. (b)

Wednesday, November 11, 2015

Happy Diwali

आप  सभी को पूरे परिवार सहित दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये



Tuesday, November 10, 2015

डेली जी.के अपडेट 8-9 नवम्बर 2015

1.ब्रह्मोस मिसाइल का पोखरण में सफल परीक्षण
i.पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज से ब्रह्मोस मिसालइ का सफल परीक्षण किया गया। ‘‘फायर एंड फॉरगेट’’ मिसाइल के पास उंचे और नीचे पथ पर उड़ान भर कर शत्रु की हवाई सुरक्षा प्रणालियों से बचते हुए सतह आधारित लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता है।  

ii.अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना में इस शक्तिशाली शस्त्र प्रणाली को शामिल किए जाने से सर्वाधिक कठिन एवं दुरूह इलाकों में भी शत्रु के लक्ष्य को निशाना बनाने की क्षमता हासिल हो गई है।  
iii.इस मिसाइल की रेंज 290 किमी है और इसकी गति 2.8 मैक है। इसे भूमि, समुद्र, सब...सी और हवा से समुद्र तथा भूमि में लक्ष्यों पर दागा जा सकता है। ब्रह्मोस भारत के डीआरडीओ तथा रूस के एनपीओएम का संयुक्त उपक्रम है।

2.वित्त मंत्रालय द्वारा सभी सेवाओं पर 0.5 प्रतिशत स्वच्छ भारत उपकर लगाने का निर्णय
i.वित्त मंत्रालय ने उन सभी सेवाओं पर 0.5 फीसदी स्वच्छ भारत उपकर लगाने का निर्णय किया जिन पर वर्तमान में सेवा कर अदा किया जाता है| यह निर्णय 15 नवम्बर 2015 से प्रभावी होगा|
ii.सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस उपकर से प्राप्त राशि का उपयोग विशिष्ट रूप से स्वच्छ भारत पहल के लिए किया जाएगा| इससे कर योग्य सेवाओं पर प्रत्येक सौ रुपये पर केवल 50 पैसे का कर अदा करना होगा|
iii.सरकार ने बजट में सेवा कर से 2.09 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है| यह 4,000 करोड़ रुपये का उपकर इसके अतिरिक्त होगा|

3.चीन और ताइवान के राष्ट्रपतियों की मुलाक़ात
i.चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज सिंगापुर में ताईवान के राष्ट्रपति मा यिंग-जीओ से ऐतिहासिक मुलाक़ात करेंगे| दोनों देशों के नेताओं के बीच ये पहली वार्ता होगी|
ii.1949 में चीन में गृह युद्ध के समाप्त होने के बाद यह पहला मौक़ा है जब दोनों देशों के नेताओं की मुलाक़ात हो रही है|
iii.चीन ताइवान को अपना ही एक प्रांत मानता है जिसका एक न एक दिन मुख्य भूमि में विलय होगा| चीन को इसके लिए ताक़त के इस्तेमाल से भी गुरेज नहीं है|

4.राजस्थान सरकार ने कृषि प्रसंस्करण और कृषि-विपणन संवर्धन नीति 2015 का शुभारंभ किया
i.राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कृषि प्रसंस्करण को बढ़ावा देने और फसल में होने वाले नुकसान को कम करने के लिए राजस्थान कृषि प्रसंस्करण और कृषि-विपणन संवर्धन नीति 2015 का शुभारंभ किया है|
ii.राजस्थान सरकार का कृषि विभाग नीति के लिए नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा और राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड नीति के लिए नोडल एजेंसी होगा| 
iii.नीति का उद्देश्य किसान को कृषि उपज का अधिकतम मूल्य दिलवाना है| राज्य सरकार ने नीति के शुभारंभ के समय विभिन्न क्षेत्रों में निजी कंपनियों के साथ 112 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं|

5.आरबीआई की अनुमति से सहकारी बैंक दे सकेंगे नेट बैंकिंग
i.रिजर्व बैंक ने राज्य सहकारी बैंकों ओर जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को सिर्फ देख सकने वाली सुविधा के लिए इंटरनेट बैंकिंग की पेशकश करने की अनुमति दी। फिलहाल कुछ निश्चित मानदंडों को पूरा करने वाले शहरी सहकारी बैंकों को लेनदेन की सुविधा के साथ इंटरनेट बैंकिंग की पेशकश करने की अनुमति है।
ii.इसके लिए उन्हें रिजर्व बैंक की अनुमति लेनी होती है। इसके अलावा सभी शहरी सहकारी बैंकों को व्यू ओनली सुविधा वाली इंटरनेट बैंकिंग सुविधा कुछ शर्तों के साथ देने की अनुमति है। इसके लिए उन्हें रिजर्व बैंक की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।

6.21वां इंकोफायरा 2016 में बंगलुरु में आयोजित किया जाएगा
i.‘योग शोध एवं इसके उपयोग की सीमाएं’ पर 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (इंकोफायरा) 3 से 7 जनवरी 2016 के बीच प्रशांति कुटिरम, बंगलुरु आयोजित किया जाएगा|
ii.यह सम्मेलन विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा| 21वां इंकोफायरा पारंपरिक और आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था को एक साथ लाएगा|
iii.इस सम्मेलन का विषय ‘समेकित स्वास्थ्य व्यवस्था में योग’ है| इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे|
iv.21वां इंकोफायरा अप्रसारी रोग (एनसीडी) के पारंपरिक चिकित्सा में लगे लोगों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को प्रमाण पर आधारित शोध के लिए एक मंच प्रदान करेगा|

7.नंदन निलेकणी एवं विराल शाह द्वारा लिखित पुस्तक रीबूटिंग इंडिया का लोकार्पण
i.नंदन निलेकणी एवं विराल शाह द्वारा लिखित पुस्तक, रीबूटिंग इंडिया: रियलाईजिंग ए बिलियन एस्पिरेशन्स का लोकार्पण किया गया है|
ii.पुस्तक में भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश के बारे में विस्तार से बताया गया है| यह माना जा रहा है कि वर्ष 2020 तक 64 प्रतिशत आबादी (लगभग 800 मिलियन) सहित भारत विश्व की सबसे युवा जनसंख्या वाला देश होगा|
iii.इसमें कहा गया है कि यदि भारत समाज में फैले विरोधाभासों और सामाजिक अंतराल को कम नहीं करता तो वह विश्व की महाशक्ति नहीं बन सकता| 
iv.पुस्तक द्वारा निलेकणी तथा शाह ने यह बताने का प्रयास किया है कि भारत की 1.2 बिलियन जनसंख्या को उनके वास्तविक मूल्यों की पहचान कराये जाने की आवश्यकता है|

8.सिएरा लियॉन एबोला मुक्त घोषित 
i.विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सिएरा लियॉन को एबोला मुक्त घोषित किया है|
ii.इसकी ख़ुशी के लिए शुक्रवार की रात राजधानी एक कार्निवल में बदल गयी| सभी अपना भावनात्मक समर्थन देने के लिए मुक्तशहर की सड़कों पर जमा हुए|
9.हीना सिद्धू ने 13वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
i.भारतीय महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने कुवैत में आयोजित 13वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित किया है|
ii.हीना सिद्धू ने फाइनल में 198.2 का स्कोर कर मंगोलिया की गुंडेग्मा ओट्रेयाद को पीछे छोड़ा| मंगोलियाई निशानेबाज ने 198 का स्कोर किया और रजत पदक प्राप्त किया| कोरिया की जांगमी किम ने 176.2 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता|
iii.हीना ने इससे पहले दिल्ली में हुयी आठवीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था और इस कड़ी को बरकरार रखते हुये उन्होंने यहां भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया है|
 
 10.सतह से सतह तक मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण
i.भारत ने सशस्त्र बलों के प्रयोगकर्ता परीक्षण के तहत परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम रणनीतिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का प्रायोगिक परीक्षण किया है|

ii.4000 किलोमीटर तक की दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट पर स्थित एक परीक्षण रेंज से किया गया है|
iii.एक गतिशील प्रक्षेपक की मदद से इस मिसाइल का परीक्षण अब्दुल कलाम आइलैंड स्थित इंटीग्रेटेड परीक्षण रेंज के लॉन्च कॉम्पलेक्स-4 से सुबह लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर किया गया| इस स्थान का नाम पहले व्हीलर आइलैंड था|
iv.यह बैलेस्टिक मिसाइल 20 मीटर लंबी और 17 टन भारी है. यह परीक्षण सेना की रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) द्वारा किया गया|

11.IIT में एडमिशन के लिए एप्टिट्यूड टेस्ट जरूरी, मोदी सरकार ला रही है नया सिस्टम
i.यूपीए सरकार ने तीन साल पहले आईआईटी समेत सेंट्रल टेक्निकल एजुकेशन वाली इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन की प्रॉसेस बदली थी। सोच था कोचिंग संस्थानों पर निर्भरता खत्म करना। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब मोदी सरकार नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है।
ii.प्रपोज्ड सिस्टम में एप्टिट्यूड टेस्ट से सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट ही ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) दे सकेंगे। तर्क यह है कि कोई भी स्टूडेंट अपना एप्टिट्यूड किसी कोचिंग क्लास में डेवलप नहीं कर सकता।
iii.आईआईटी बॉम्बे के पूर्व डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में बनी प्रबुद्ध जन समिति (सीईपी) ने पांच नवंबर को अपनी रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंप दी है। इसमें एप्टिट्यूड टेस्ट कराने के लिए नेशनल टेस्टिंग सर्विस बनाने की सिफारिश की गई है।
iv.नई व्यवस्था 2017 से लागू होगी। यानी 2016 में मौजूदा व्यवस्था से ही परीक्षा ली जाएगी। समिति का कहना है कि 2013 में लागू की गई जेईई (मेन्स) और जेईई (एडवांस) की दो स्तरीय प्रवेश परीक्षा में कई खामियां हैं। इसकी वजह से कोचिंग संस्थानों पर निर्भरता बढ़ गई है। मंत्रालय ने व्यापक विचार-विमर्श के लिए समिति की सिफारिशें सार्वजनिक करने का फैसला लिया है।

12.नैनालाल किदवई बनीं सिप्ला की स्वतंत्र निदेशक
i.सिप्ला ने एचएसबीसी इंडिया की निवर्तमान चेयरमैन नैनालाल किदवई को अपने निदेशक मंडल में बतौर स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
ii.सिप्ला के गैर-कार्यकारी चेयरमैन वाई हमीद ने कहा, 'हम निदेशक मंडल में नैना लाल किदवई को शामिल कर खुश हैं। हमें उनके नेतृत्व और कारपोरेट क्षेत्र में अनुभव का काफी लाभ होगा।'
iii.हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए नैनालाल को व्यापार और उद्योग क्षेत्र में योगदान के लिए 2007 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

13.ई-पाठशाला, सारांश शाला सिद्धि एप लॉन्च
i.मानवसंसाधन मंत्रालय ने ई-पाठशाला पोर्टल और ‘सारांश’ ‘शाला सिद्धि’ मोबाइल एप तथा पोर्टल लॉन्च कर दिया है।
ii.‘शाला सिद्धि’ से बच्चों की पढ़ाई का आकलन होगा। जबकि ‘सारांश’ के जरिए छात्रों की प्रगति की जानकारी ली जा सकेगी।
iii.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति ईरानी ने आज नई दिल्‍ली में विद्यालय शिक्षा में आईसीटी पर राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन-एडनेक्‍स्‍ट के अवसर पर अपने संबोधन में कहा आईसीटी का उपयोग विद्यालय शिक्षा प्रणाली को मजबूती प्रदान करेगा।
14.फॉर्च्यून इंडिया सूची में अरुंधती भट्टाचार्य शीर्ष स्थान पर
i.भारत की 50 करोबारी महिलाओं की सूची में सिर्फ दो नए नाम शामिल किए गए हैं|
ii.नए नामों की सूची में पोर्टिया की एमडी एवं सीईओ मीणा गणेश 43वें और इरोज इंटरनेशनल की एमडी एवं सीईओ ज्योति देशपांडे 50वें स्थान पर हैं|

15.अनुज धर द्वारा लिखित पुस्तक ‘व्हाट हैप्पन्ड टू नेताजी? 
i.पूर्व पत्रकार अनुज धर की पुस्तक ‘व्हाट हैप्पन्ड टू नेताजी?’ में बोस के जीवन के रहस्य के फैजाबाद पहलू पर गौर करने से पहले उनकी मौत के तीन प्रमुख सिद्धांतों का ब्योरा है|
ii.धर ने कहा, 'सरकार के संपर्क में रहे एक उच्च पदस्थ सूत्र ने मुझे बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के पास एक अति गोपनीय फाइल थी जिसमें बोस का रहस्य छिपा हुआ था|
iii.इस विषय की 15 साल तक छानबीन करने वाले लेखक के मुताबिक उस फाइल में यह स्वीकारोक्ति है कि फैजाबाद के साधु भगवनजी असल में बोस थे और इसलिए सरकार ने उनसे संपर्क बनाए रखा था|
iv.धर ने लिखा है, 'उत्तर प्रदेश राज्य और केंद्रीय मंत्रियों सहित गुप्तचरों तथा खुफिया अधिकारी उन्हें शिष्टाचार के तौर पर, विभिन्न विषयों पर उनकी सलाह लेने और उन पर नजर रखने के लिए भेजे जाते थे.'|

16.श्रीनिवासन का ICC से तो रवि शास्त्री का IPL से 'खेल' खत्म
i.आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन को जून 2016 तक के अपने कार्यकाल से 7 महीने पहले ही पद से हटाने का फैसला लिया गया है। अब आईसीसी में श्रीनिवासन का बचा हुआ कार्यकाल शशांक मनोहर पूरा करेंगे।
ii.वहीं हितों के टकराव की वजह से बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल से भी हटा दिया है। शास्त्री टीम इंडिया के निदेशक भी हैं और इस पद पर वह अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 तक बने रहेंगे।
iii.इसके साथ ही चयनकर्ता रोजर बिन्नी को भी हितों के टकराव के मामले में उनका नाम सामने आने से अपने पद से हाथ धोना पड़ा है। बिन्नी की जगह एमएसके प्रसाद को नया चयनकर्ता बनाने का फैसला लिया गया है।
iv.श्रीनिवासन को दो साल के लिए चुना गया था और अब उनके बचे हुए कार्यकाल को बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर पूरा करेंगे जो आईसीसी के कार्यकारी समिति की अध्यक्षता 2016 तक करेंगे।






HAPPY DIWALI