1.आसियान इकोनॉमिक कम्युनिटी का गठन
i.मलेशिया के प्रधानमंत्री नाजिब रज़ाक ने आसियान इकोनोमिक कम्युनिटी (एईसी) के गठन की औपचारिक घोषणा की है|
ii.कुआलालंपुर
में आयोजित दसवें आसियान सम्मेलन में यह घोषणा की गई है| एईसी अगले वर्ष
प्रभाव में आएगा और इसका मकसद आसियान के दस सदस्य देशों के बीच सहयोग को
अगले दौर में ले जाना है|
iii.इसके
तहत आसियान को मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाया जाएगा जिससे आगे चलकर श्रमिकों
के बेरोकटोक एकदूसरे देश में जाने का मार्ग प्रशस्त होगा|
2.राजस्थान और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया ने सिस्टर स्टेट समझौते पर हस्ताक्षर किए

ii.इस समझौते पर दक्षिणी
ऑस्ट्रेलिया के निवेश और व्यापार मंत्री मार्टिन हेमिल्टन स्मिथ और
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हस्ताक्षर किए हैं|
iii.दक्षिण
ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान के बीच 'सिस्टर-स्टेट समझौता' अनुसंधान, नीति और
तकनीकी क्षमताओं को बेहतर बनाने में एक दूसरे की मदद करेंगा|
3.अरुण कुमार डिश टीवी के नए सीईओ नियुक्त
i.डायरेक्ट
टू होम (डीटीएच) सेवा प्रदाता डिश टीवी ने अरुण कुमार कपूर को नया मुख्य
कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है।
ii.यह
नियुक्ति 23 नवंबर से प्रभावी होगी। डिश टीवी ने बीएसई को दी सूचना में
कहा कि कंपनी की आज हुई बैठक में अरुण कुमार कपूर को सीईओ नियुक्त करने को
मंजूरी दी गई है।
4.भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने आईएलएफएस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
i.भारतीय
विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने वैश्विक कंपनी बनने के उद्देश्य से आईएल
एंड एफएस ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर
हस्ताक्षर किए हैं|
ii.आईएल एंड एफएस ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज बुनियादी ढांचे की प्रमुख कंपनी आईएल एंड एफएस की एक सहायक कंपनी है|
iii.इस
समझौते के माध्यम से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का उद्देश्य हवाई अड्डे
के विकास, संचालन और प्रबंधन में वैश्विक कंपनी बनना है|
5.राजस्थान ने हासिल किया 3.30 लाख करोड़ का निवेश

ii.इस बार उन्होंने
3.30 लाख करोड़ रुपए का निवेश हासिल किया है| रिसर्जेंट राजस्थान-2015 के
दौरान सीएम वसुंधरा काफी खुश दिखीं, क्योंकि इस बार 295 समझौता पर
हस्ताक्षर किये गए हैं, जिनसे ढाई लाख नौकरियां पैदा होंगी|
6.हर्षवर्धन नियोतिया फिक्की के अध्यक्ष निर्वाचित

ii.दिसंबर 2015 में
फिक्की के वार्षिक आम बैठक के दौरान नियोतिया निवर्तमान अध्यक्ष ज्योत्सना
सूरी से पदभार ग्रहण करेंगे, जो भारत होटल्स की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
हैं|
iii.वर्ष 1999 में, नियोतिया को सामाजिक आवास में उनके उत्कृष्ट पहल के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है|
7.आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग के लिए मोबाइल ऐप
i.इंटरनेट
से आयकर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा देने वाली वेबसाइट क्लियरटैक्स ने
रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया और आसान बनाने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन
'टैक्सक्लाउड' पेश किया है।
ii.क्लियरटैक्स ने आज एक बयान में कहा, 'क्लियरटैक्स ने हाल ही में सीए फर्मों के लिए टैक्सक्लाउड मोबाइल ऐप पेश किया है।
iii.इस
नवंबर में देशभर में 10,000 से अधिक सीए फर्मों ने इस टैक्स क्लाउड
प्लेटफार्म को अपनाया है।' कंपनी ने कहा कि इस एप्लीकेशन के साथ सीए को
अपने ग्राहकों के दाखिल किए गए रिटर्न की स्थिति कहीं भी और कभी भी देखने
की सुविधा होगी।
8.नामीबिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रेमंड वान स्कूर का 25 वर्ष की आयु में निधन
i.नामीबिया
के विकेटकीपर बल्लेबाज रेमंड वान स्कूर का एक सीएसए प्रांतीय एकदिवसीय
चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर दौरा पड़ने के बाद 25 वर्ष की
आयु में निधन हो गया है|
ii.नामीबिया
और फ्री स्टेट के बीच 15 नवंबर 2015 को सीएसए प्रांत में आयोजित क्रिकेट
टूर्नामेंट के दौरान स्कूर 15 रन बनाकर मैदान पर थे| लेकिन उसी दौरान मैदान
पर ही अचानक दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके
बाद से वे कोमा में थे|
9.पंकज आडवाणी बने 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन
ii.मिस्र में खेले गए इस मैच में उन्होंने चीनी खिलाड़ी 18 वर्षीय चाओ शिनथोंग को फाइनल में 8-6 से हरा कर यह चैंपियनशिप जीती है|
iii.यह पंकज आडवाणी का 15वां विश्व चैंपियनशिप ख़िताब है|
10.रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट होंगे फ्रांस के प्रेसिडेंट

ii.इससे पहले फ्रांस के दो राष्ट्रपति और वहां के पीएम रिपब्लिक डे प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बन चुके हैं।
iii.पेरिस हमले के बाद आतंकवाद से लड़ने में जुटे फ्रांस के राष्ट्रपति का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
iv.भारत के साथ फ्रांस पहले ही न्यूक्लियर और डिफेंस के मुद्दे पर भारत का रणनीतिक सहयोगी है।
11.दिल्ली में स्वच्छ दिल्ली अभियान आयोजित

ii.दिल्ली
सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ दिल्ली अभियान की लांचिंग के अवसर पर मंत्री
ने कहा कि इस पैकेज के तहत विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने के लिए दिल्ली
सरकार को 1,500 करोड़ रुपए, दिल्ली विकास प्राधिकरण को 1,665 करोड़ रुपए और
उत्तर दिल्ली नगर निगम को 85 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
iii.इससे
पहले सोमवार को केजरीवाल ने स्वच्छ दिल्ली एप लांच किया। इसकी मदद से आम
लोग कूड़े-कचरों की तस्वीकर भेजकर अधिकारियों को उसकी सूचना दे सकते हैं।
केजरीवाल ने 22 से 30 नवंबर तक स्वच्छ दिल्ली अभियान चलाने की घोषणा की
है।
12.DRDO ने किया स्वदेशी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण
i.ओडिशा
के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) और ओडिशा के धर्मा तट
पर अब्दुल कलाम (व्हीलर) द्वीप पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर
डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का भारत ने सफलता पूर्वक परीक्षण किया है।
ii.आईटीआर
के सूत्रों ने बताया कि इंटरसेप्टर मिसाइल को लॉन्च पैड नंबर-3 से सुबह नौ
बजकर 46 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में व्हीलर द्वीप से प्रक्षेपित किया गया,
जबकि एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को आईटीआर से प्रक्षेपित किया गया है।
iii.रक्षा
सूत्रों ने बताया कि सात मीटर लंबी एडीडी इंटरसेप्टर एक एकल चरण ठोस रॉकेट
चालित मिसाइल है जोकि इनीर्सियल नेविगेशन प्रणाली से लैस है।
13.श्रीलंका राष्ट्रपति द्वारा मटाले में महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन

ii.इसका आरंभ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने एवं मानवता के प्रति उनके विचारों को आदर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है|
iii.यह भारत सरकार के विकास सहयोग कार्यक्रम एवं श्रीलंका सरकार द्वारा वित्तपोषित हैं|
14.एपेक शिखर सम्मेलन में घोषणा पत्र जारी किया गया
i.23वें
एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के आर्थिक नेताओं के शिखर सम्मेलन
(18-19 नवंबर 2015) के अंतिम दिन फिलीपींस स्थित मनीला में एक घोषणा पत्र
जारी किया गया है|
ii.घोषणा पत्र
में एपेक के सदस्य राष्ट्रों के लिए आने वाले वर्षों में नयी प्रतिबद्धताओं
की रूपरेखा दी गयी है| इसमें समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, सूक्ष्म,
छोटे और मध्यम उद्यमों को क्षेत्रीय एवं वैश्विक बाज़ारों की सहायता से
बढ़ावा देना, सतत विकासशील एवं बेहतर समुदायों का निर्माण करना, मानव विकास
पर विशेष ध्यान देना, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के एजेंडे में वृद्धि, ,
समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यमों को
क्षेत्रीय एवं वैश्विक बाज़ारों की सहायता से बढ़ावा देना, सतत विकासशील एवं
बेहतर समुदायों का निर्माण करना, मानव विकास पर विशेष ध्यान देना,
क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के एजेंडे में वृद्धि शामिल हैं|
15.स्वाति दांडेकर को ओबामा ने एशियाई विकास बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

ii.64
वर्षीय दांडेकर, रॉबर्ट एम ऑर के उत्तराधिकारी होंगे| रॉबर्ट एम ऑर 2010 से
इस पद पर आसीन हैं| दांडेकर 12 अंतरराष्ट्रीय निदेशकों में से एक हैं,
जिन्हें राजदूत का दर्जा हासिल होगा
16.जोकोविच एटीपी विश्व टूर चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने

ii.इस
जीत के साथ ही वह एटीपी विश्व टूर लगातार चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी
बन गये हैं| उन्होंने इवान लेंडल द्वारा वर्ष 1987 में इस स्पर्धा के
लगातार तीन फाइनल मैच जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ा|
iii.इस वर्ष जोकोविच ने 12 टाइटल जीते हैं जिनमें 3 ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं|
17.शहरी विकास मंत्री ने छोटे व्यापारियों के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल ई-लाला शुरु किया
i.शहरी
विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया
ट्रेडर्स (कैट) का एक ई-कॉमर्स पोर्टल 'ई-लाला' शुरु किया है|
ii.ई-कॉमर्स पोर्टल 'ई-लाला' को शुरु करने का उद्देश्य देश के करीब 5.77 करोड़ छोटे व्यापारियों के हितों को प्रोत्साहित करना है|
iii.ई-लाला, सिटी एवं लोकेशन बेस्ड पोर्टल है, जो बिजनेस-टू-बिजनेस और ट्रेडर्स-टू-कस्टमर्स ट्रांजेक्शन को शहर में प्रमोट करता है|
18.मॉरिसियो माकरी ने जीता अर्जेंटीना का चुनाव
i.अर्जेंटीना में कंज़रवेटिव पार्टी के उम्मीदवार मॉरिसियो माकरी ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है|

iii.ब्यूनोस
आयर्स के मेयर रहे मॉरिसियो माकरी ब्यूनोस आयर्स प्रांत के गवर्नर डेनियल
सियोली से अक्टूबर में हुआ पहले चरण का चुनाव हार गए थे|
19.कुलदीप नैयर रामनाथ गोयनका लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित

ii.दिल्ली
में आयोजित प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस पुरस्कार समारोह के आठवें
संस्करण में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
iii.वर्ष
2013 और 2014 में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए सूचना
एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने पत्रकारों को सम्मानित किया गया|
इलेक्ट्रोनिक प्रसारण मीडिया और प्रिंट के विभिन्न 56 से अधिक पत्रकारों को
उनके असाधारण रिपोर्ताज के लिए अलग अलग श्रेणियों में पत्रकारों को
पुरस्कार प्रदान किए गए|
20.संस्कृत संवर्धन पर सुझाव देने के लिए एन गोपालस्वामी की अध्यक्षता में समिति का गठन
i.मानव
संसाधन विकास मंत्रालय ने संस्कृत संवर्धन पर अपनी अनुशंसा देने के लिए 13
सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है| इस समिति की अध्यक्षता पूर्व
मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी को सौंपी गई है|
ii.वह वर्तमान में तिरुपति की राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ के कुलपति हैं|
iii.इस
समिति के अन्य सदस्यों के रूप में नीति आयोग के सदस्य बिबेक देवरॉय, भारत
सरकार के पूर्व सचिव वीवी भट्ट, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के
अध्यक्ष डॉ. रामदोराई, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रमेश भारद्वाज,
यूजीसी चेयरमैन वेद प्रकाश और आरएसएस से जुडे संस्कृ्त भारती के सीके
शास्त्री शामिल हैं|
21.सेबी ने बांग्लादेश के प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता किया
i.भारतीय
प्रतिभूति और विनिमय आयोग (सेबी) ने बांग्लादेश के प्रतिभूति और विनिमय
आयोग के साथ एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इस
समझौते पर सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा एवं बीएसईसी, ढाका के अध्यक्ष डॉ
एम खैरुल हुसैन ने हस्ताक्षर किये हैं| इस समझौते के अंतर्गत दोनों देशों
के मध्य प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी|
iii.इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच प्रतिभूति बाजार के प्रभावी विकास के लिए सुरक्षित परिस्थितियों का निर्माण करना है|
22.ऋषि गौर, सोडेक्सो इंडिया ऑन साइट में सर्विस कंट्री प्रेसिडेंट नियुक्त

ii.गौर
ने 2011 में सोडेक्सो कंपनी को अपनी सेवाएँ देना शुरू किया और ज्वाइनिंग
के समय से ही 400 से अधिक शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बन्धी कॉर्पोरेट ग्राहक
कंपनियों को गुणवत्ता पूर्ण सेवाएँ दे रहे हैं|
iii.सोडेक्सो
ज्वाइन करने से पहले गौर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों
डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज, एक्सेंचर और सीआईटीईएल के साथ जुड़े रहे|
23.श्रम अर्थशास्त्री डॉ टी.एस.पपोला का निधन
i.श्रम अर्थशास्त्री डॉ टी.एस. पपोला का नई दिल्ली में निधन हो गया है| वह 74 वर्ष के थे|
ii.उन्होंने
वर्ष 1987 से 1995 तक योजना आयोग के सलाहकार के रूप में कार्य किया है|
टी.एस. पपोला श्रम एवं रोजगार, औद्योगिक अर्थशास्त्र, विकास योजना,
क्षेत्रीय विकास और उद्यम विकास के विशेषज्ञ थे|
iii.उन्हें
वर्ष 1984 में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए
वीकेआरवी राव युवा सामाजिक वैज्ञानिक पुरस्कार और सामाजिक विज्ञान में
योगदान के लिए वीकेआरवी राव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, इसके अतिरिक्त वर्ष
2007 में यूपी-उत्तराखंड आर्थिक संघ द्वारा कौटिल्य पुरस्कार से भी
सम्मानित किया गया है|
24.माइकल कीटिंग यूएनएसओएम के प्रमुख के रूप में सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त
i.संयुक्त
राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने इंग्लैंड के माइकल कीटिंग को सोमालिया
के लिए विशेष प्रतिनिधि एवं यूएनएसओएम के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया
है|
ii.कीटिंग निकोलस के का स्थान
लेंगे क्योंकि उनका कार्यकाल दिसम्बर 2015 को समाप्त हो रहा है| के
यूएनएसओएम के साथ पिछले ढाई वर्षों से जुड़े हुए थे|
25.मराठी कलाकार प्रशांत दामले दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चयनित

ii.उन्हें थिएटर, फिल्म एवं संगीत के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु इस पुरस्कार के लिए चुना गया है|
iii.यह
घोषणा पंडित हृदयनाथ मंगेशकर द्वारा दामले के मराठी नाटक करति कलजत घुस्ली
के 100वें आयोजन के दौरान की गयी| हृदयनाथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
थे|