Saturday, September 2, 2017

पीसीएस 2017 एडमिट कार्ड

Image result for UPPSC 


पीसीएस 2017 के एडमिट कार्ड आ गए है
डाउनलोड करने के लिए नीचे दे गयी लिंक पर क्लिक करे 


Monday, September 5, 2016

आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

नमस्कार, मित्रों!!

Image result for शिक्षक दिवस का महत्व
“एक साधारण शिक्षक बताता है। अच्छा शिक्षक समझाता है। बेहतर शिक्षक मार्ग दर्शन करता है। महान शिक्षक प्रेरित करता है।”


भारत में शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितम्बर को हमारे अध्ययन, समाज और देश में शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, शिक्षक दिवस को 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने के पीछे एक महान कारण है इस दिन महान विभूति शिक्षाविद्, दार्शनिक, महानवक्ता एवं आस्थावान विचारक डॉ. सर्वपल्लवी राधाकृष्णन जी का जन्म हुआ था और एक बार, 1962 में जब वे राष्ट्रपति बन चुके थे, तब कुछ विद्यार्थियों ने उनसे अनुरोध किया कि वे 5 सितम्बर को उन्हें उनका जन्मदिवस मनाने की अनुमति दें। उन्होंने कहा की 5सितम्बर को मेरा जन्मदिवस मनाने के स्थान पर इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। उनके इस कथन के बाद, 5 सितम्बर को पूरे भारतवर्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

 
Image result for शिक्षक दिवस का महत्व

शिक्षक में दो गुण निहित होते हैं-:
पहला जो वे आपको डरा कर नियमों में बांधकर के अच्छा इंसान बनाये रखते हैं।
दूसरा जो आपका मार्गदर्शन करके आपको सफल इंसान बनाते हैं।

जीवन में जन्म दाता से अधिक महत्व शिक्षक का होता है क्योंकि ज्ञान ही व्यक्ति को इंसान बनाता है और जीने योग्य जीवन देता है।
आज के प्रतिस्पर्धा के समय में आपका विरोधी ही आपका सबसे अच्छा शिक्षक है।

गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूँ पाँय ,
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय ,, 
Image result for गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूँ पाँय , बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय ,,
मित्रों, शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर पर हम सब ये प्रण करें कि शिक्षा की ज्योति को ईमानदारी से अपने जीवन में आत्मसात करेंगे क्योंकि शिक्षा किसी में भेदभाव नही करती, जो इसके महत्व को समझ जाता है वो अपने भविष्य को सुनहरा बना लेता है।

Thursday, July 7, 2016

GK in Hindi by Vibhor Agarwal: डेली जी के अपडेट 25-30 June

1.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ब्रेक्सिट मतदान के बाद इस्तीफे की घोषणा की
i.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ब्रेक्सिट मतदान के बाद इस्तीफे की घोषणा की है|
ii.ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) में बने रहने या इसकी सदस्यता से बाहर निकलने को लेकर 23 जून 2016 को कराए गए जनमत संग्रह में करीब 51.89 फीसदी मतदान यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए पसंद किया जबकि 48.11 प्रतिशत वोट साथ रहने के पक्ष में दिये|
iii.वे अक्टूबर से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देंगे|

2.एलआईसी के चेयरमैन रॉय का इस्तीफा
i.लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एसके रॉय ने कार्यकाल पूरा होने से 2 साल पहले ही इस्तीफा दे दिया है। 
ii.वित्त मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक रॉय ने इस तरह की इच्छा पहले भी जताई थी। अधिकारी के मुताबिक वे व्यक्तिगत कारणों से यह पद छोड़ना चाहते हैं। 
iii.इस साल बजट पेश होने से पहले भी उन्होंने एलआईसी से इस्तीफे की पेशकश की थी। रॉय का इस्तीफा कैबिनेट की अपाइंटमेंट कमेटी को भेजा जाएगा।
iv.कमेटी की ओर से इस्तीफा मंजूर करने के बाद नए चेयरमैन की खोज शुरू होगी।

3.अनंतनाग से महबूबा 12,000 से अधिक वोटों से जीतीं
i.जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग उपचुनाव में जीत दर्ज की है| उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार को 12,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया| 
ii.हालांकि, विपक्षी उनकी जीत को लोकतंत्र की हत्या करार दे रहा है| पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती को 17,700 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह को सिर्फ 5,600 वोट मिले|
iii.नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता इफ्तिखार हुसैन मिसगर लगभग 2,800 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे| मिसगर को 2014 विधानसभा चुनाव में लगभग 6,000 वोट मिले थे|

4.नोकिया ने संजय मलिक को भारतीय कारोबार का प्रमुख बनाया
i.प्रमुख मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया ने संजय मलिक को अपने भारतीय कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल एक अगस्त से शुरू होगा।
ii.कंपनी ने यहां एक बयान में बताया कि मौजूदा समय में मलिक नोकिया ग्लोबल सर्विसेज में नेटवर्क इंप्लीमेंटेशन के प्रमुख हैं। 
iii.अपनी नई भूमिका में मलिक ग्राहक परिचालन का नेतृत्व संभालेंगे और कंपनी के गुडग़ांव स्थित कार्यालय में बैठेंगे। 

5.दक्षिण सूडान में मानवाधिकार पर निगाह रखने वाली समिति की अध्यक्षता करेंगी भारतीय मूल की वकील
i.भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी वकील एवं मानवाधिकार कर्मी यास्मीन सूका को दक्षिण सूडान में मानवाधिकार की स्थिति पर निगाह रखने और उसमें सुधार करने के उपायों की सिफारिश करने के लिए गठित संयुक्त राष्ट्र आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। 
ii.संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यास्मीन को वैश्विक मानवाधिकार मामलों का व्यापक तजुर्बा है और वह ‘दक्षिण सूडान में मानवाधिका पर आयोग’ में अमेरिका के केन्नेथ स्कॉट तथा केन्या के गॉडफ्रे मुसिला के साथ काम करेंगी।
iii.वर्ष 2011 में दक्षिण सूडान के निर्माण से पहले सरकारी और विद्रोही बलों दोनों पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगे थे। तब संयुक्त राष्ट्र ने एक आयोग की स्थापना का प्रस्ताव किया था।

6.आंध्र प्रदेश उदय योजना से जुड़ने वाला 13वां राज्य बना
i.सरकार ने आंध्र प्रदेश उदय योजना से जुड़ गया है। इस योजना का मकसद कर्ज में डूबी बिजली वितरण कंपनियों को पटरी पर लाना है।
ii.इस योजना से जुडऩे से राज्य को करीब 4,400 करोड़ रुपए का शुद्ध रूप से फायदा होगा।
iii.बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश ने आज सहमति पत्र पर दस्तखत किए और इसके साथ उदय योजना से जुडऩे वाला 13वां राज्य बन गया।

7.फर्राटा धाविका दुतीचंद ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया 
i.‘लिंग’ संबंधी मामले में जीत दर्ज करके अंतरराष्ट्रीय सर्किट में वापसी करने के एक साल बाद भारतीय महिला फर्राटा धाविका दुतीचंद ने शनिवार (25 जून) को रियो ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
ii.कजाखस्तान के अलमाटी में 26वें जे कोसनोव मेमोरियल मीट में उन्होंने ओलंपिक में जगह बनाने के साथ खुद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी सुधार किया। 
iii.बीस वर्षीय दुती ने कजाखस्तान की प्रतियोगिता में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 11.30 सेकेंड में पूरी की और इस तरह से रियो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की। 
iv.रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाईंग मार्क 11.32 सेकेंड था। अपने इस प्रयास के दौरान ओड़िशा की एथलीट दुती ने 11.33 सेकेंड का खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा जो उन्होंने अप्रैल में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बनाया था। वह रियो खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की 20वीं ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं।
8.भारत बना एमटीसीआर का 35वां सदस्य
i.भारत आज मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) का पूर्ण सदस्य बन गया है|
ii.इस अहम ग्रुप का भारत पैंतीसवां सदस्य देश है| तीन दिन पहले चीन और कुछ अन्य देशों के कड़े विरोध के कारण भारत एनएसजी (परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह) की सदस्यता हासिल करने से वंचित रह गया था|
iii.एमटीसीआर में भारत की सदस्यता किसी भी बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में भारत का पहला प्रवेश है| विदेश सचिव एस जयशंकर ने फ्रांस, नीदरलैंड्स और लक्जमबर्ग के राजदूतों की मौजूदगी में एमटीसीआर में शामिल होने के दस्तावेज पर दस्तखत किया|

9. PM नरेंद्र मोदी की शुरूआत स्मार्ट सिटी मिशन परियोजनाओं में पुणे
i.देश के 100 स्मार्ट सिटी की घोषणा का एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट को लांच किया है।  
ii.नगर निगम द्वारा सभागार में प्रोजेक्टर के जरिये पुणे कार्यक्रम को दिखाने की व्यवस्था की गई थी। इसमें शहर की कई सामाजिक, धार्मिक, आरडब्ल्यूए व अन्य संगठनों को आमंत्रित किया गया था। 
iii.इस दौरान निगमायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा करने वाला सॉफ्टवेयर भी लांच किया। ज्ञात हो कि देश के 33 चुने गए स्मार्ट सिटी शहरों की सूची में फरीदाबाद भी शामिल है।

10.चीन ने प्रकाश प्रदूषण से निपटने हेतु पहला डार्क स्काई रिज़र्व आरंभ किया
i.चीन ने जून 2016 के चौथे सप्ताह में तिब्बत स्थित गारी प्रांत में डार्क स्काई रिज़र्व आरंभ किया है|
ii.इसका उद्देश्य खगोलीय गणनाओं के लिए उपयुक्त स्थानों को प्रकाश प्रदूषण से बचाना है|
iii.डार्क स्काई रिज़र्व 2500 वर्ग किलोमीटर में फैला एक विस्तृत क्षेत्र है| इसे ‘चाइना बायोडाइवर्सिटी कंजरवेशन एंड ग्रीन डेवलपमेंट फाउंडेशन’ तथा तिब्बत की क्षेत्रीय सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आरंभ किया गया|

11.भारतीय क्विज मास्टर नील ओ ब्रायन का निधन
i.लोकप्रिय क्विज मास्टर व भारत में एंग्लो इंडियन समुदाय के आइकन रहे नील ओ ब्रायन का कोलकाता में निधन हो गया| वे 82 साल के थे| 
ii.नील भारत में एंग्लो इंडियन समुदाय के सबसे प्रतिष्ठित सदस्यों व अग्रणी नेताओं में से एक थे|
iii.वे काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) के अध्यक्ष के साथ प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, भारत के प्रबंध निदेशक भी रह चुके थे|

12.टीएनसीए के दोबारा अध्यक्ष बने श्रीनिवासन
i.बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) की वाषिर्क आम बैठक के दौरान एक बार फिर राज्य क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया है|
ii.आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर काम करने से रोके गए श्रीनिवासन को निर्विरोध चुना गया है| वह 2002-03 से टीएनसीए के प्रभारी हैं|
iii.काशी विश्वनाथन को लगातार 10वें साल सचिव चुना गया| सभी उम्मीदवार जिसमें चार शहर उपाध्यक्ष और दो जिला उपाध्यक्ष शामिल है, का चयन निर्विरोध किया गया| 
iv.पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:- अध्यक्ष : एन श्रीनिवासन, उपाध्यक्ष (शहर) कलपथी एस अघोरम, के मुरली, पीएस रमन और जी श्रीनिवासन| उपाध्यक्ष (जिला) जी भास्करन और वी रमेश| सचिव :- काशी विश्वनाथन, सह सचिव:- आरआई पलानी, सहायक सचिव:- एस मार्टिन राज, कोषाध्यक्ष :- वीपी नरसिम्हन|

13.ब्रिटेन में श्री श्री रविशंकर को मानद फैलोशिप
i.ब्रिटेन में भारतीय छात्रों के एक संगठन ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को विश्व शांति और संस्कृति के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद फैलोशिप से सम्मानित किया है। 
ii.नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एल्युमनाई यूनियन (एनआईएसएयू) ने श्री श्री रविशंकर को मानद फैलोशिप से नवाजा। 
iii.एनआईएसएयू ने एक बयान में कहा, ‘समाज की बेहतरी, विकास एवं परिवर्तन की दिशा में प्रयासरत एनआईएसएयू विश्व शांति को आगे बढ़ाने और हिंसा मुक्त समाज की दिशा में काम करने, वैश्विक संदर्भ में योग, ध्यान और आध्यात्मिक अध्ययन को आगे बढ़ाते हुए समाज और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री श्री रविशंकर को सम्मानित करते हुए गौरवांवित महसूस कर रहा है।’

14.AIIB ने चार देशों में परियोजनाओं के लिए पहला ऋण किया मंजूर
i.बीजिंग के AIIB ने चार देशों में चार परियोजनाओं के लिए 50.9 करोड़ डॉलर वितरित किए हैं। पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और ताजिकिस्तान को चीन प्रायोजित एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ( AIIB) से पहला कुल 50.9 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया गया है। भारत भी इस बैंक का संस्थापक सदस्य है।
ii.पांच दिन की चीन यात्रा पर यहां आए वित्त मंत्री जेटली बैंक के गवर्नर बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे। AIIB की स्थापना पिछले साल 100 अरब डॉलर की अधिकृत पूंजी के साथ की गई थी। 26.6 प्रतिशत वोटिंग शेयरों के साथ चीन सबसे बड़ा शेयरधारक है। भारत 7.5 प्रतिशत हिस्से के साथ दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है। रूस का बैंक में हिस्सा 5.93 प्रतिशत है, जबकि जर्मनी के पास 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
iii.बैंक ने वित्तपोषण के लिए जो परियोजनाएं मंजूर की हैं उनमें बांग्लादेश में बिजली वितरण प्रणाली के उन्नयन और विस्तार की 16.5 करोड़ डॉलर की परियोजना, इंडोनेशिया में राष्ट्रीय स्लम उन्नयन परियोजना के लिए 21.65 करोड़ डॉलर मंजूर किए गए हैं। इसका सह वित्तपोषण विश्व बैंक द्वारा किए जाने की उम्मीद है।

15.सोनीपत-जींद के बीच ट्रेन को रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाई
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोनीपत-जींद के बीच 81 किलोमीटर लाइन पर पहली ट्रेन को झंडी दिखायी और विकास को बढ़ावा देने तथा भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने की जरूरत पर बल दिया। 
ii.इस अवसर पर प्रभु ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को भारत के ‘‘विकास का त्रिकोण’’ बताते हुए कहा कि क्षेत्र में रेलवे ढांचा विकसित करने के लिए सरकार और निवेश करेगी। 
iii.प्रभु ने कहा कि संयुक्त उपक्रम की तर्ज पर राज्य में संभावित रेल परियोजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के लिए रेलवे ने हरियाणा से हाथ मिलाया है। प्रभु ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखायी।  
iv.प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यात्री केंद्रित अन्य परियोजनाओं की शुरूआत की। नयी परियोजनाओं में फुट ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन सोनीपत और चंडीगढ़ में मशीनीकृत लौंड्री का शुभारंभ शामिल है। 

16.IIFA 2016 की पुरस्‍कार विजेता सूची
i.मेड्रिड में आयोजित चार दिवसीय 17वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी पुरस्कार समारोह (IIFA 2016) में बॉलीवुड के कई चेहरों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्‍मानित किया गया है।
ii.इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा को स्‍पेशल अवार्ड वुमन ऑफ द ईयर से सम्‍मानित किया गया।  

17. लालचंद राजपूत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त
i.पूर्व भारतीय बल्लेबाज लालचंद राजपूत को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है| वे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की जगह लेंगे जिन्होंने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था|
ii.राजपूत के नाम की सिफारिश बीसीसीआई ने की थी| उन्होंने इस पद के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और वेस्टइंडीज के कोरी कोलीमोर को पछाड़ा|
iii.वे स्कॉटलैंड, आयरलैंड और नीदरलैंड के दौरे के लिए टीम से जुड़ेंगे|

18.अंजू बाबी जार्ज और पुलेला गोपीचंद को ‘खेलो इंडिया’ का सदस्य बनाया गया
i.भारत की एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक विजेता अंजू बाबी जार्ज और बैडमिंटन के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद को केंद्र सरकार के द्वारा देश में खेलों के विकास के लिये बनाये गये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘खेलो इंडिया’ का सदस्य बनाया गया है|
ii.खेलो इंडिया एक सात सदस्यीय समिति है जिसमें अंजू और गोपीचंद दो खिलाड़ी हैं| पूर्व आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन गोपीचंद राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच हैं| समिति की अध्यक्षता खेल सचिव राजीव यादव करेंगे|
iii.अंजू बाबी एक भारतीय एथलीट है और पुलेला गोपीचंद भारतीय बैडमिन्टन खिलाडी व कोच हैं| पुलेला गोपीचंद को 2005 में पद्म श्री और 2014 पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है|

19.चिली ने अर्जेंटीना को हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल ख़िताब जीता
i.चिली ने अर्जेंटीना को हारकर दूसरी बार कोपा अमेरिका ख़िताब जीता है| दोनों टीमों द्वारा 90 मिनट के खेल में कोई गोल नहीं कर पाने पर पेनल्टी शूटआउट द्वारा निर्णय लिया गया| 
ii.पेनल्टी शूटआउट में चिली ने 4-2 से अर्जेंटीना को हराया| कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट इसे पहले साउथ अमेरिका फुटबॉल चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता था| 
iii.यह अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसे राष्ट्रीय टीमों के बीच खेला जाता है| यह फुटबॉल के सबसे पुराने टूर्नामेंट में से एक है|

20.लियोनल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की
i.लियोनल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है| 
ii.उन्होंने यह घोषणा कोपा अमेरिका के पेनल्टी शूटआउट के दौरान कोई गोल न कर पाने के बाद की| उनकी टीम, अर्जेंटीना को फाइनल मुकाबले में चिली से हार का सामना करना पड़ा|
iii.अर्जेंटीना ने पेनल्टी के दौरान यह मैच 4-2 से गंवा दिया जबकि 90 मिनट के खेल के दौरान स्कोर 0-0 रहा था|

21.विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप आज से शुरू
i.विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप आज से लंदन में शुरू हो रही है। यह इस सीज़न का तीसरा ग्रैंड स्लैम है। 
ii.सेरेना विलियम्स का आज कोई मैच नहीं है। उन्होंने पिछले साल विम्बलडन ट्रॉफी के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है।
iii.सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की विश्व की नंबर एक जोड़ी महिला डबल्स में खेलेगी। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना पुरुष डबल्स में किस्मत आज़माएंगे।

22.एनएस विश्वनाथन भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर
i.एनएस विश्वनाथन को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है|
ii.केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में एनएस विश्वनाथन के नाम पर मुहर लगाई| 
iii.विश्वनाथन एचआर खान की जगह आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर होंगे| एचआर खान का कार्यकाल इसी साल 3 जुलाई को समाप्त हो रहा है|
iv.इससे पहले एनएस विश्वनाथन रिजर्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर रहे थे, जिन्हें अब डिप्टी गवर्नर का पद दिया गया है. विश्वनाथन पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक भी रह चुके हैं|

23.राजनाथ सिंह ने किया झारखंड जगुआर के नए भवनों का उद्घाटन
i.केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड जगुआर के हेडक्वार्टर में नए भवनों का उद्घाटन किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक जीतूचरण राम, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और डीजीपी डीके पांडेय समेत पुलिस के कई सीनियर ऑफिसर्स मौजूद रहे।
ii.कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों का हौसला बहुत बड़ा है। उन्हें नक्सलियों के खिलाफ सफलताएं मिलती रही हैं और मिलेंगी भी।
iii.राजनाथ ने कहा कि नक्सली अपने सिद्धांत से भटक गए हैं और ये विकास विरोधी बन चुके हैं। झारखंड जल्द विकसित राज्य बनेगा। झारखंड जगुआर को हरसंभव मदद दी जाएगी। झारखंड से जल्द नक्सलियों का सफाया होगा। 

24.ओडिशा सरकार 1 प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा ऋण देगी
i.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए एक फीसदी ब्याज दर पर ऋण देने के लिए सोमवार को एक नई ‘कलिंगा शिक्षा साथी योजना’ शुरू की है।
ii.राज्य सरकार इस योजना के लिए आवश्यक धन, करीब 500 करोड़ रुपये अपने स्रोतों से जुटाएगी।
iii.मुख्यमंत्री ने कहा, “कम ब्याज दर पर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने के वादे के तहत राज्य सरकार ने प्रति वर्ष एक प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा ऋण देने का फैसला किया है। यह प्रबंधन, कानून, इंजीनियरिंग, चिकित्सा आदि समेत उच्चतर शिक्षा का लक्ष्य रखने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी मदद होगी।”

25. PM  ने ‘द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड’ पुस्तक का विमोचन किया
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में ‘द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है। प्रधानमंत्री को यह पुस्तक गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलॉजी (जीयूआईडीई) के वैज्ञानिकों ने भेंट की।
ii.यह पुस्तक गुजरात में कच्छ के बन्नी क्षेत्र में पाए जाने वाली पक्षियों की 250 प्रजातियों पर किए गए शोध कार्यों का संग्रह है। 
iii.गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलॉजी भुज में है। यह संस्थान पिछले 15 साल से अधिक समय से पौधों, पक्षियों और कच्छ के रन में मौजूद समुद्री जीवन के बारे में अध्ययन कर रहा है।

26. 39 प्रतिशत वोटोंं के साथ विजयी हुए जोहानसन
i.आइसलैंड में राजनीति के नए चेहरे एवं इतिहास के प्रोफेसर गुडनी जोहानसन ने 39.1 प्रतिशत वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है। 
ii.अप्रैल में हुए तथा-कथित पनामा पेपर्स लीक के बाद जोहानसन ने राष्ट्रपति चुनाव लडऩे का फैसला लिया। 
iii.इस पेपर्स लीक में विदेशों में मौजूद बैंक खातों का ब्योरा था, जिसमें आइसलैंड के कई नेताओं का भी नाम था।  

27.भारत ने शंघाई सहयोग संगठन की पूर्ण सदस्यता के लिए मेमोरेंडम ऑफ़ ऑब्लिगेशन पर हस्ताक्षर किए
i.भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की पूर्ण सदस्यता के लिए मेमोरेंडम ऑफ़ ऑब्लिगेशन पर हस्ताक्षर किए हैं| 
ii.विदेश मंत्रालय में सचिव (पूरब) सुजाता मेहता ने एससीओ सम्मेलन में दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए|
iii.पाकिस्तान को भी एससीओ के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया जा रहा है| भारत को समूह का सदस्य बनाने के लिए प्रक्रिया की शुरुआत जुलाई 2015 में उफा में हुए एससीओ सम्मेलन में हुई थी जब भारत, पाकिस्तान और ईरान को सदस्यता प्रदान करने के लिए प्रशासनिक बाधाओं को दूर कर दिया गया था|

28.सुजॉय बोस को राष्ट्रीय निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया
i.केंद्र सरकार ने सुजॉय बोस को नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का सीईओ नियुक्त किया है|
ii.राष्ट्रीय निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड का इस्तेमाल कमर्शियल प्रोजेक्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए किया जाता है| सुजॉय बोस के नाम पर मुहर पीएम ऑफिस से लगी है|

29.पनामा नहर को विस्तार कार्य के बाद पुनः व्यापारिक यातायात हेतु खोला गया
i.पनामा नहर को विस्तार के बाद विशाल जहाजों के लिए खोल दिया गया है|
ii.इसके विस्तार पर करीब 5.4 अरब डॉलर (करीब 36 हजार करोड़ रुपये) की लागत आई है| चीन के एक विशाल जहाज कास्को शिपिंग पनामा ने इस विस्तारित नहर का उद्घाटन किया|
iii.करीब नौ हजार कंटेनरों के साथ इस जहाज ने नहर में प्रवेश किया है| इससे पनामा नहर प्राधिकरण को 2021 तक सालाना 2.1 अरब डॉलर (करीब 14274 करोड़ रुपये) का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है|

30.एडीबी ने पटना के पास गंगा नदी पर बन रहे पुल निर्माण के लिए 50 करोड़ डॉलर ऋण को मंजूरी दी
i.एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बिहार में पटना के पास गंगा नदी पर बन रहे देश के सबसे बड़े नदी पुल निर्माण के लिए 50 करोड़ डॉलर ऋण को मंजूरी दे दी है|
ii.बिहार की राजधानी पटना में मौजूदा महात्मा गाँधी सेतु पुल के विकल्प के रूप में गंगा नदी पर बनाए जा रहे 9.8 किलोमीटर लंबे नए पुल से 90 लाख लोगों को लाभ होगा|
iii.नया गंगा पुल अत्याधुनिक तकनीक से बनने वाला भारत का पहला पुल होगा| पुल की डिजाइन इस तरह से तैयार की गई है कि इसकी ऊँचाई और लम्बाई का नदी पर पडऩे वाला प्रभाव कम किया जा सके|
iv.एडीबी के ऋण और पुल के संचालन एवं प्रबंधन को सुधारने के लिए नौ लाख डॉलर के अतिरिक्त तकनीकी सहयोग के साथ ही बिहार सरकार 21.5 करोड़ डॉलर वित्त उपलब्ध कराएगी|
पुल का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है| 

31.स्वीडन ने विश्व की पहली इलेक्ट्रिक रोड का उद्घाटन किया
i.स्वीडन ने इलेक्ट्रिक रोड के एक खंड का उद्घाटन किया जिस पर अभी शोध किया जा रहा है| इसके साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक रोड बनाने वाला स्वीडन विश्व का पहला देश बना|
ii.रोड ई-16 पर यह टेस्ट किया गया| इसमें एक ट्रक के ऊपर केबल लगाकर उसे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया जिससे विद्युत् प्रवाह के साथ ट्रक को खींचा गया|
iii.यह प्रयोग सरकार द्वारा उर्जा संरक्षण एवं 2030 तक ईंधन मुक्त वाहन प्रणाली बनाने के लक्ष्य की ओर एक कदम है|
 
32.भारत में बने अत्याधुनिक तारपीडो 'वरुणास्त्र' को रक्षामंत्री ने नौसेना को सौंपा
i.रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने अत्याधुनिक तारपीडो वरुणास्त्र को नौसेना को सौंप दिया है|
ii.डीआरडीओ की लैब में विकसित यह तारपीडो समुद्र के अंदर 40 समुद्री मील प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन की पनडुब्बी या पोत पर हमला कर उसे ध्वस्त कर सकता है। 
iii.स्वदेशी हथियारों के निर्माण की दिशा में वरुणास्त्र को देश की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
iv.हालिया परीक्षणों में यह तारपीडो समुद्र में सैकड़ों किलोमीटर दूर तक मार करने में सफल रहा है। 

33.मलेशियाई कोर्ट में पहली बार दो महिला जज नियुक्त
i.मुस्लिम बहुल मलेशिया की न्यायपालिका के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा गया।
ii.देश के इस्लामिक शरई हाई कोर्ट में पहली बार दो महिला जजों की नियुक्ति की गई है।
iii.नूर हुदा रोसलन (40), एन शुहैदा शमसुद्दीन (41) को एक समारोह में सेलांगर के सुल्तान शरफुद्दीन इद्रिस शाह ने नियुक्ति पत्र दिए।  iv.मलेशिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को मंजूर किया है जिसमें महिलाओं के खिलाफ सभी तरह के भेदभाव को खत्म करने और सशक्तिकरण के लिए उनकी नियुक्तियों की बात कही गई है।

34.ग्रैंडमास्टर आनंद को आईआईटी कानपुर ने ‘डाक्टर आफ साइंस' की उपाधि से नवाजा
i.मशहूर शतरंज खिलाड़ी और भारत के पहले ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद को आईआईटी कानपुर के 49वें दीक्षांत समारोह में विज्ञान वाचस्पति की मानद उपाधि ‘डाक्टर ऑफ साइंस' (आनरिस काजा) की उपाधि प्रदान की गयी है| 
ii.यह उपाधि उन्हें आईआईटी सीनेट की ओर से प्रदान की गयी|
iii.आनंद ने अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘मैं 1988 में भारत से पहला ग्रैंडमास्टर बना, लेकिन मैनें सीखना जारी रखा| मैं अपने अगले लक्ष्य (विश्व चैंपियनशिप) की ओर बढ़ गया|

35.प्रसिद्ध चित्रकार, लेखक केजी सुब्रह्मण्यन का निधन
i.प्रसिद्ध चित्रकार, लेखक केजी सुब्रह्मण्यन का बड़ौदा में निधन हो गया| वे 92 वर्ष के थे|
ii.सुब्रह्मण्यन की पेंटिंग की प्रदर्शनी इन दिनों बिहार ललित कला अकादमी की आर्ट गैलरी में चल रही है|
iii.सुब्रह्मण्यन अपने चित्रकारी और लेखन के लिए विश्व भर में मशहूर थे| वर्ष 2012 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया|

36.भारतीय मूल के राजेश अग्रवाल लंदन के डिप्टी मेयर नियुक्त
i.भारतीय मूल के कारोबारी राजेश अग्रवाल को जून 2016 में ब्रिटेन की राजधानी लंदन का डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया है| लंदन के मेयर सादिक खान ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की है|
ii.39 वर्षीय राजेश अग्रवाल मेयर चुनाव के दौरान सादिक खान के व्यवसायिक सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं| वहीं सादिक खान ने ब्रेक्जिट के कारण नौकरियों पर पैदा संकट खत्म करने और लंदन की विकास की रफ्तार बरकरार रखने के लिए अग्रवाल को सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताते हुए उन्हें लंदन का डिप्टी मेयर नियुक्त किया|
iii.इंटरनेशल मनी ट्रांसफर क्षेत्र में सेंडपे नाम से भी उनकी कंपनी है. नौ करोड़ पौंड की इस कंपनी को संडे टाइम्स की सूची में भी जगह मिल चुकी है|

37.चीन ने दूसरा शिजियन-16 सीरीज उपग्रह प्रक्षेपित किया
i.चीन ने दूसरा शिजियन-16 सीरीज़ का उपग्रह प्रक्षेपित किया है| यह उपग्रह लॉन्ग मार्च-4बी रॉकेट द्वारा जियुक्वान सेटेलाईट लॉन्च सेंटर से प्रक्षेपित किया गया है| 
ii.शिजियन-16 उपग्रह अंतरिक्ष के वातावरण को मापने, विकिरण एवं उसके प्रभाव तथा प्रौद्योगिकी के परीक्षण के लिए उपयोग किया जाएगा|
iii.पहला शिजियन-16 उपग्रह अक्टूबर 2013 को प्रक्षेपित किया गया था| लॉन्ग मार्च रॉकेट की यह 231वीं उड़ान थी|
 

38.भारत ने ओडिशा में जमीन से हवा में वार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया
i.भारत ने सुबह सतह से हवा में वार करने वाली एक नई बैलेस्टि‍क मिसाइल का परीक्षण किया है| 
ii.इजराइल के साथ मिलकर तैयार की गई इस मिसाइल का ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित रक्षा अड्डे (आईटीआर) से परीक्षण किया गया|
iii.मीडियम रेंज (70 किमी) की इस मिसाइल को आईटीआर चांदीपुर से सुबह 8:15 बजे मोबाइल लॉन्चर से दागा गया| 
iv.यह मिसाइल मल्टी फंक्शनल सर्विलांस, ट्रेकिंग के लिए एमएफ स्टार (थ्रेट अलर्ट रडार) जैसे टूल्स से सुसज्जित है|

39.असम में बाढ़ से राहत हेतु ऑपरेशन जलराहत आरंभ
i.सैन्य बलों एवं राज्य सरकार द्वारा असम स्थित नारंगी कैंट में बाढ़ राहत अभियान ‘जलराहत’ आरंभ किया गया है| यह अभ्यास 30 जून तक चलाया जायेगा|
ii.जलराहत में गजराज सैन्य टुकड़ी द्वारा बाढ़ राहत प्रबंधन हेतु शहरी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त सैन्य कर्मियों को भेजा गया|
iii.राहत अभियान का यह नाम भारतीय सेनाओं के तीनों रूपों थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना के नाम को मिलाकर रखा गया|

40.मैराथन में दिल्ली के राजकुमार आैर भारती चैंपियन बने
i.दिल्ली के राजकुमार और भारती ने लाहौल स्पीति की वादियों और चुनौतीपूर्ण रास्तो में विषम माहौल के बीच आयोजित हाफ मैराथन रन टू ब्रीथ जीत ली है।
ii.राजकुमार ने एक घंटे 07.46 मिनट में इस रेस को जीतते हुए पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी और दिल्ली के ही कर्ण ने एक घंटा 11.31 मिनट का समय लेते हुए दूसरा स्थान हांसिल किया।
iii.बिहार के मुकेश कुमार ने एक घंटा 11.58 सेकंड का समय लेते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। उधर महिला वर्ग में दिल्ली की भारती ने एक घंटे 25.06 मिनट में रेस को जीतते हुए पहला स्थान हांसिल किया। साथ ही हिमाचल प्रदेश की तारा देवी ने एक घंटे 30.39 मिनट का समय लेते हुए दूसरा स्थान हांसिल किया।


Tuesday, July 5, 2016

GK in Hindi by Vibhor Agarwal: डेली जी के अपडेट 17-24 June

1.फिजी के पीटर थॉमसन संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष निर्वाचित
i.संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा फिजी के पीटर थॉमसन को 71वें अधिवेशन के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है|
ii.उन्होंने सायप्रस के एंड्रियास मैव्रोयिआनिस को 90 के मुकाबले 94 वोटों से हराया| वे महासभा के वर्तमान अध्यक्ष मोगेंस लायक़तोफ्ट के स्थान पर निर्वाचित होंगे|
iii.थॉमसन 71वीं सभा के लिए सितम्बर 2016 से कार्यकाल आरम्भ करेंगे|

2.असम पीसीसी के अध्यक्ष अंजन दत्ता का निधन
iअसम प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष अंजन दत्ता का हृदयघात के कारण नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया| वे 64 वर्ष के थे|
दत्ता ने अपने राजनैतिक करियर में विभिन्न उपलब्धियां हासिल कीं हैं|
ii.तरुण गोगोई की पहली केबिनेट (2001-2006) में वे मंत्री रहे एवं उन्हें राज्य में घटती राज्य परिवहन व्यवस्था को फिर से सुचाररु करने का श्रेय जाता है| 
iii. वे लेखन कार्य में भी रुचि रखते थे, उन्होंने मासिक पत्रिका ‘अनुभूति’ एवं दैनिक समाचार पत्र ‘अजिर दैनिक बातोरी’ की भी शुरुआत की|

3.स्मृति ईरानी करेंगी ‘विद्यांजलि’ योजना की शुरूआत
i. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘विद्यांजलि’ योजना की शुरूआत करेंगी जिससे अब ऐसे लोग भी स्कूलों में बच्चों को पढ़ा सकेंगे जो पेशे से शिक्षक नहीं हैं|
ii.मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस योजना की शुरूआत दिल्ली से करेंगे| इस अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया भी मौजूद रहेंगे|
iii.इस योजना का मकसद आम जन को सरकारी स्कूलों से जोड़कर उन्हें शिक्षा में सहभागी बनाना है| इस योजना के प्रथम चरण के तहत 210 स्कूलों में इस व्यवस्था को आगे बढ़ाये जाने का कार्यक्रम है|
iv.इस पहल के तहत 'माई गॉव डाट इन' पर स्कूल के नाम के साथ आवेदन कर सकते हैं|

4.'लार्जेस्ट करमा डांस को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया'
i.गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड मुख्यालय से देर शाम एक ईमेल आने से जिले में प्रशासनिक अधिकारियों एवं इससे जुड़े सभी लोगों में खुशी की लहर छा गई। दरअसल यह मेल मंडला जिला में सामूहिक करमा नृत्य की प्रस्तुति को वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करने का था। 
ii.गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के लिए 11 अप्रैल को महात्मा गांधी स्टेडियम में 3050 छात्र-छात्राओं ने एक साथ करमा नृत्य की प्रस्तुति दी थी। यह नृत्य 8 मिनट 13 सेकंड का रहा। नृत्य के समय इसकी पूरी वीडियों रिर्काडिंग एवं फोटोग्राफ्स व दस्तावेज गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड मुख्यालय यूएसए जिला प्रशासन के द्वारा भेजे गए थे। यह आयोजन आदि उत्सव के दौरान पहले रामनगर में होना था। बाद में इसे महात्मा गांधी स्टेडियम में ही कर दिया गया।
iii.गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड से आए मेल में लिखा था कि लार्जेस्ट कर्मा डांस सफलता पूर्वक हुआ है। आप गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड टाईटल होल्डर बन गए हैं। आप को शीघ्र ही पोस्ट से सर्टिफिकेट से प्राप्त होगा। रिकार्ड मैनेजमेंट टीम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने इसकी बधाई भी दी है।

5.सुनील भारती मित्तल इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नियुक्त
i.भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष चुना गया है| 
ii.मित्तल इस पद पर टेरी मैकग्रॉ का स्थान लेंगे, मैकग्रॉ एसएंडपी ग्लोबल के मानद अध्यक्ष हैं|
iii.विश्व के सबसे पुराने वैश्विक औद्योगिक मंडलों में से एक, इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास में मित्तल तीसरे भारतीय उद्योगपति हैं जिन्हें इसका अध्यक्ष बनाया गया| इससे पहले सुनील मित्तल आईसीसी के उपाध्यक्ष थे|

6.केन्द्र सरकार ने 1000 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए योजना आरंभ की
i.केंद्र सरकार ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के साथ मिलकर केंद्रीय पारेषण उपयोगिता (सीटीयू) 1000 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए योजना आरंभ की|
ii.योजना का आरंभ उन क्षेत्रों को पवन उर्जा प्रदान करना है जहां पवन की गति कम रहती है| इन क्षेत्रों में नीलामी द्वारा आवंटन किया जायेगा|
iii.इस योजना के तहत सरकार वर्ष 2022 तक अक्षय उर्जा संसाधनों द्वारा 175 गीगावॉट बिजली के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहती है| कुल 175 गीगावॉट में 60 गीगावॉट बिजली पवन उर्जा द्वारा प्राप्त की जाएगी

7.वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू दूरदर्शन महानिदेशक नियुक्त
i.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू को दूरदर्शन की महानिदेशक नियुक्‍त करने की मंजूरी दी है| यह पद लगभग दो वर्ष जुलाई 2014 से खाली था| 1991 बैच की अधिकारी सुश्री साहू इससे पहले अपने कैडर राज्‍य- तमिलनाडु में कार्यरत थी|
ii.सुश्री साहू की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है| वे सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव के पद पर रह चुकी हैं| उनकी नियुक्ति अपर्णा वैश्य के स्थान पर की गयी है|
iii.पूर्व महानिदेशक (पूर्णकालिक) दूरदर्शन त्रिपुरारी शरण ने जुलाई 2014 में यह पद छोड़ दिया था| बोर्ड द्वारा दूरदर्शन में वरिष्ठ अतिरिक्त महानिदेशक की नियुक्ति का फैसला करने के बाद उन्हें नियुक्त किया गया|

8.मारग्रेट एटवुड पेन पिंटर पुरस्कार से सम्मानित
i.कनाडा की कवियत्री, साहित्यकार एवं पर्यावरणविद मार्गरेट एटवुड को वर्ष 2016 के पेन पिंटर पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है|
ii.एटवुड ब्रिटिश लाइब्रेरी में 13 अक्टूबर 2016 को आयोजित किये जाने वाले एक कार्यक्रम में यह सम्मान प्राप्त करेंगी|
iii.एटवुड का चयन विकी फीदरस्टोन, ज़िया हैदर रहमान, पीटर स्टोटहार्ड, एंटोनिया फ्रेजर एवं इंग्लिश पेन प्राइज के अध्यक्ष मॉरीन फ्रीली द्वारा किया गया है|

9.फ्लोरिडा के स्टोनगेट बैंक ने क्यूबा में उपयोग के लिए पहला अमेरिकी क्रेडिट कार्ड जारी किया
i.फ्लोरिडा के स्टोनगेट बैंक ने अमेरिकियों द्वारा अपनी यात्रा के दौरान क्यूबा में उपयोग करने के लिए नया क्रेडिट कार्ड जारी किया है| यह कार्ड क्यूबा में अमेरिकियों को डॉलर पर लगने वाले 10 प्रतिशत पेनाल्टी से बचने में मदद करेगा|
ii.पोम्पानो समुद्र तट पर स्थित स्टोनगेट क्यूबा में इस्तेमाल किये जा सकने योग्य एक डेबिट कार्ड शुरू करने वाला पहला अमेरिकी बैंक है|
iii.इस बैंक ने घोषणा की है कि 15 जून 2016 से अमेरिकी यात्री क्यूबा सरकार द्वारा संचालित व्यवसायों और कुछ निजी व्यवसायों से सामान खरीदने में इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं| प्रारंभ में बैंक ने क्यूबा चित्रकार मिशेल मिराबल की कलाकृति वाली 1000 कार्ड जारी किया है|

10.महेन्द्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर के रूप में 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया
i.भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में विकेट के पीछे 350 विकेट लेने वाले भारत के पहले और विश्व के चौथे विकेटकीपर बन गए हैं|
ii.धोनी ने जिम्बाब्वे की पारी के 33वें ओवर में बुमराह की गेंद पर एल्टन चिगुम्बुरा का कैच लपकने के साथ ही इस विशिष्ट समूह में स्थान बना लिया है| 
iii.धोनी ने 278वें अंतरराष्ट्रीय वन-डे में चिगुम्बुरा के रूप में 350वां विकेट लिया जिसमे अभी तक 261 कैच लपके और 89 स्टंप किए|

11.नई एविएशन पॉलिसी को कैबिनेट की मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नई सिविल एविएशन पॉलिसी को मंजूरी मिल गई है|
ii.इस पॉलिसी को मंजूरी मिलने से हवाई यात्रियों को काफी लाभ होगा और उनके हितों की अधिक रक्षा हो सकेगी| साथ ही विमानन कंपनियों की मनमानी पर रोक लगेगी और उन्हें कुछ सहूलियतें भी दी जाएंगी. नई पॉलिसी में विमान कंपनियों को 5/20 नियम से राहत मिलेगी| साथ ही घरेलू उड़ानों पर अधिक जोर होगा व विदेश उड़ान के नियम अधिक आसान बनाए जाएंगे|
iii.नई नीति के लागू होने के बाद अब यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड महज 15 दिनों के अंदर मिल जाएगा| अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट कैंसिल करवाने पर 30 दिन के अंदर रिफंड मिलेगा.|

12.रियो ओलंपिक एवं पैरालम्पिक खेलों का अधिकारिक स्लोगन जारी किया गया
i.रियो ओलंपिक आयोजन समिति ने अधिकारिक स्लोगन, ‘अ न्यू वर्ल्ड’ का उद्घाटन किया है| यह स्लोगन दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक का आयोजन किये जाने के उपलक्ष्य में जारी किया गया|
ii.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाच ने इस स्लोगन का उद्घाटन किया| उन्होंने यह उद्घाटन ब्राज़ील में बारा दा तिजुका स्थित ओलंपिक पार्क में किया| 
iii.इसके अतिरिक्त, आयोजन समिति ने 2488 स्वर्ण, कांस्य एवं रजत पदकों के डिजाईन का भी उद्घाटन किया| ओलंपिक खेलों में लगभग दस हज़ार खिलाड़ी भाग लेंगे|
iv.‘अ न्यू वर्ल्ड’ ओलंपिक 2016 के मध्य में लिखा जायेगा ताकि पूरे विश्व में इसका सन्देश दिया जा सके|
 
13.विश्व शरणार्थी दिवस 20 जून को विश्व भर में मनाया गया
i.विश्व शरणार्थी दिवस 20 जून 2016 को दुनिया भर में मनाया गया| यह दिवस शरणार्थियों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है| 
ii.यह दिवस उनके साहस और शरणार्थी समस्याओं को हल करने की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए मनाया जाता है|
iii.यह विभिन्न देशो से जुड़े हुए, उनकी मेजबानी करते हुए शरणार्थीयों के योगदान को भी मान्यता देता है|

14.नरेंद्र मोदी, सिरिसेना ने जाफना में स्टेडियम का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने जाफना में दुरईअप्पा स्टेडियम का उद्घाटन किया, जिसका हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया है।
ii.मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति से पड़ोसियों का भी फायदा होना चाहिए। उद्घाटन समारोह के दौरान सिरिसेना स्टेडियम में मौजूद थे, जबकि मोदी वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए नई दिल्ली से इस समारोह से जुड़े।
iii.मोदी ने कहा, “भारत का दृढ़ता से यह मानना है कि उसके आर्थिक विकास से उसके पड़ोसियों को भी फायदा होगा। यह स्टेडियम हमारे सहयोग की भावना का प्रतीक है। वास्तव में, श्रीलंका के विकास के लिए भारत का समर्थन हमारी दोस्ती का प्रतीक है।”
iv.सिरिसेना ने जाफना में अपने भाषण में इस उद्घाटन को एक ‘ऐतिहासिक अवसर बताया और कहा कि इससे भारत और श्रीलंका के संबंध मजबूत होंगे।’ 

15.मलेशिया में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा
i.आजाद हिंद फौज का हिस्सा रहे 9 सदस्यों की उपस्थिति में यहां भारतीय सांस्कृतिक केंद्र परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया।
ii.आजाद हिंद फौज के 9 सदस्यों में 3 महिलाएं भी शामिल थीं। पिछले वर्ष मलेशिया के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के भारतीय सांस्कृतिक केंद्र का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय सांस्कृतिक केंद्र रखने की घोषणा की थी। 
iii.मलेशिया में झांसी रानी रेजिमेंट, बालक सेना और आजाद हिंद फ़ौज के सदस्यों के लिए यह एक एतिहासिक पल था। 

16शंघाई फिल्म फेस्टि‍वल में टॉप अवॉर्ड में दिखी 'तिथि' की धूम
i.कन्नड़ फिल्म 'तिथि' ने 19वें शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के एशिया न्यू टैलेंट अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार अपने नाम किया है|
ii.'तिथि' के कायल हुए आमिर खान, कहा- जरूर देखनी चाहिए| निर्देशक राम रेड्डी की 'तिथि' इस महोत्सव के लिए चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म थी, जिसका प्रदर्शन महोत्सव के दौरान किया गया|
iii.फिल्म के पुरस्कार जीतने से खुश रेड्डी ने कहा कि चीनी दर्शकों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक थी और वह इससे जुड़े अनुभव से बहुत खुश हैं| रेड्डी ने एक बयान में कहा, भारत से बाहर पहली बार शंघाई में फिल्म का प्रदर्शन किया गया और मैं चीन एवं एशिया के विभिन्न हिस्सों के लोगों की प्रतिक्रिया जानने को लेकर उत्सुक था| निर्णायक मंडल के सदस्य चीन, जापान और कोरिया के थे और सबने फिल्म को पसंद किया|

17.NIFT के चेयरमैन बने पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान
i.दो बार बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान को मोदी सरकार ने एक नई जिम्‍मेदारी दी है। चेतन को नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी (एनआईएफटी) का चेयरमैन बनाया गया है।
ii.दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चौहान की नियुक्त पर सवाल खड़े किए और नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रतिष्ठित संस्थानों में 'चापलूसों' को एकत्र करने का आरोप लगाया।
iii.चौहान दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष भी हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मोदी जी ने चुनकर चापलूसों की एक फौज एकत्र कर ली है...गजेंद्र चौहान, चेतन चौहान, पहलाज निहलानी, स्मृति ईरानी।'

18.ओबामा ने भारतीय मूल की कमला शिरीन को मलेशिया की राजदूत नामित किया
i.अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की राजनयिक कमला शिरीन लखधीर को मलेशिया में अमेरिका की अगली राजदूत नामित किया है| 
ii.अमेरिकी सीनेट के अनुमोदन के बाद वह मलेशिया में अमेरिका की अगली राजदूत होंगी| वह विदेश सेवा के अधिकारी जोसेफ वाई युन की जगह लेंगी|
iii.व्हाइट हाउस ने लखधीर के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक नियुक्तियों की भी घोषणा की| लखधीर 2011 से 2015 तक राजनीतिक मामलों के लिए विदेश उप मंत्री के कार्यकारी सहायक के तौर पर विदेश सेवा वर्ग के काउंसलर की सदस्य थीं|

19.डीबीएस बैंक ने नीरज मित्तल को संस्थागत बैंकिंग प्रमुख नियुक्त किया
i.डीबीएस बैंक इंडिया ने जून 2016 के दूसरे सप्ताह में नीरज मित्तल को प्रबंध निदेशक और इण्डिया हेड संस्थागत बैंकिंग प्रमुख नियुक्ति किया है|
ii.नीरज मित्तल समूह के कार्यकारी और सिंगापुर में संस्थागत बैंकिंग समूह के प्रमुख, जेनेट वोंग, और डीबीएस इंडिया के सीईओ सुरोजीत शोम को रिपोर्ट करेंगे|
iii.इससे पहले, मित्तल डीबीएस बैंक के लिए उत्तर भारत में रॉयल बैंक स्कॉटलैंड एनवी (आरबीएस) के निदेशक और संस्थागत बैंकिंग कारोबार के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे|

20.उत्तरी अमेरिका में पहली बार डॉल्फिन के लिए अभयारण्य आरंभ किया जायेगा
i.बाल्टिमोर राष्ट्रीय एक्वेरियम ने डॉल्फिन के लिए एक अभ्यारण्य बनाने की घोषणा की| यह उत्तरी अमेरिका में इन समुद्री स्तनधारियों के लिए पहला अभ्यारण्य होगा|
ii.अटलांटिक बॉटलनोज़ डॉल्फिन के इस एक्वेरियम को वर्ष 2020 तक खुले समुद्र में स्थानांतरित कर दिया जायेगा| इन आठ डॉलफिनों में (छह मादा एवं दो नर) केवल एक ही अब तक खुले समुद्र में रहने की अनुभवी है|
iii.इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु फ्लोरिडा एवं कैरिबियन पर स्थान की तलाश की जा रही है|

21.भारत और बंगलादेश के बीच संशोधित अंतर्देशीय जल परिवहन और व्यापार पारगमन सुविधा आरम्भ
i.भारत और बंगलादेश के आशूगंज बंदरगाह के बीच संशोधित अंतर्देशीय जल परिवहन और व्यापार समझौते के तहत पारगमन सुविधा शुरू हो गई है|
ii.इस समझौते पर पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ढाका यात्रा के दौरान हस्ताशक्षर किये गये|
iii.कोलकाता से एक हजार टन इस्पात और लोहे की चादरें लेकर एक जहाज 15 जून की रात बंगलादेश में आशुगंज की नदी बंदरगाह पहुंचा| इस इस्पात को बांग्लादेश के रास्ते त्रिपुरा में भेजा जाएगा| इसका उद्घाटन बांग्लादेश के जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान ने आशुगंज में भारतीय उच्चायुक्त हर्षवर्धन श्रृंगला की उपस्थिति में किया है|

22.भारत-बांग्लादेश ने लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट को स्वीकृत किया
i.बांग्लादेश की राजधानी ढाका में लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट दस्तावेजों पर दोनों राष्ट्रों की सरकारों के हस्ताक्षर हो गए हैं| इस एग्रीमेंट को 41 वर्ष पहले आकार प्रदान किया गया है|
ii.भारतीय संसद पहले ही इस मामले में प्रस्ताव पास कर चुकी है| लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट (एलबीए) से दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी ताकतवर बनेंगी|
iii.लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट (एलबीए) का संबंध कुल 17160.63 एकड़ क्षेत्रफल से है. इसमें भारत द्वारा अपने एक सौ ग्यारह गांवों को बांग्लादेश को हस्तांतरण करना है|

22.आयुष मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2016 के लिए योग गीत जारी किया गया
i.अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2016 के लिए नई दिल्ली में आयुष राज्य मंत्री द्वारा योग गीत जारी किया गया है| 
ii.हिन्दी में यह गीत 3 मिनट 15 संकेंड का है| इस गीत को धीरज सारस्वत ने लिखा है| गंधार टी डी डाधव ने इसे प्रस्तुत किया है|
iii.सुश्री गाथा जाधव ने आवाज दी है| संगीत सुमंतो रे ने दिया है| 

23.भारत-दक्षिण कोरिया संबंधों में मजबूती हेतु कोरिया प्लस पहल आरंभ
i.वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और दक्षिण कोरिया के व्यापार, उद्योग और ऊर्जा मंत्री जू ह्यूंगवान ने भारत में कोरियाई निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोरिया प्लस नामक विशेष पहल की शुरूआत की है|
ii.कोरिया प्लस को लागू किया गया, इसमें कोरियाई सरकार के व्यापार, उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधि, कोरिया व्यापार निवेश संवर्धन संस्था (केओटीआरए) के प्रतिनिधि और साथ ही इनवेस्ट इंडिया के भी तीन प्रतिनिधियों को रखा गया है|
iii.कोरिया प्लस का उद्देश्य पहली बार भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाले कोरियाई उद्यमों का समर्थन करना है| कोरिया प्लस बैठकों की व्यवस्था करने, जनसंपर्क और अनुसंधान / मूल्यांकन में सहायता और भारत में निवेश को इच्छुक कोरियाई कंपनियों को सूचना और परामर्श प्रदान के लिए एक मध्यस्थ के रूप में कार्य करेगा|

24.बिपिन आर पटेल गुजरात चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष नियुक्त
i.व्यापारी बिपिन आर पटेल को गुजरात चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है| 
ii.उन्हें सत्र 2016-17 के लिए जीसीसीआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है| वे रोहित जे पटेल का स्थान लेंगे| 
iii.इस संबंध में जीसीसीआई की वार्षिक बैठक में निर्णय लिया गया| एक अन्य निर्णय में शैलेश पटवारी को चैम्बर का उपाध्यक्ष चयनित किया गया|

25.शहरी बिजली वितरण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के साथ बेहतर संपर्क बनाने के लिए ‘ऊर्जा’ मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ
i.बिजली, कोयला एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने ‘ऊर्जा’ मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया है|
ii.दक्षिण गोवा में दो दिन के बिजली मंत्रियों के सम्मेलन के मौके पर केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने इस मोबाइल एप को जारी किया है|
iii.इस एप का मकसद शहरी बिजली वितरण क्षेत्र का उपभोक्ताओं के साथ संपर्क बेहतर करना है| एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को चोरी के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होने और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से जुड़ी सूचनाएं तथा इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने में मदद मिलेगी|
iv. बिजली मंत्रालय के लिए ‘ऊर्जा’ एप को पावर फाइनेंस कारपोरेशन ने विकसित किया है|
 
26.भारत ने बुडापेस्ट ओपन एथलेटिक्स मीट की जैवलिन थ्रो स्पथर्धा में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीता
i.भारत ने बुडापेस्ट ओपन एथलेटिक्स मीट की जैवलिन थ्रो स्पथर्धा में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते हैं|
ii.राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अन्नु रानी ने 57.24 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि दक्षिण एशियाई खेलों की चैंपियन सुमन देवी ने 55.38 मीटर की थ्रो के साथ रजत अपने नाम किया है|
iii.पुरुष स्पर्धा में शिवपाल सिंह ने 76.74 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता| भारत के ही राजिन्दर सिंह ने इस स्पर्धा में रजत हासिल किया|

27.भारत ने तीरंदाज़ी विश्व कप में रजत पदक जीता
i.भारत की मिक्स टीम दीपिका कुमारी एवं अतानु दास ने तुर्की स्थित अंताल्या में आयोजित तीरंदाज़ी विश्व कप में रजत पदक जीता है|
ii.कोंयालती बीच पार्क में आयोजित फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम एवं दक्षिण कोरिया के बीच मुकाबले का परिणाम 1-5 रहा| भारतीय टीम कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त चोई मिसुन एवं कु बोंचन से 0-2 से पिछड़ गयी लेकिन फाइनल में भारत ने 1-5 स्कोर हासिल किया|
iii.छठी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त मौरो नेस्पोली एवं गुएनदलिना सर्तोरी को सीधे सेटों में 5-1 से हराया|

28.मर्सडीज़ ड्राईवर निको रोसबर्ग ने यूरोपियन ग्रां प्री जीती
i.जर्मनी के फार्मूला वन ड्राईवर निको रोसबर्ग ने अजरबैजान में पहली बार आयोजित यूरोपियन फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेस जीती|
ii.एफ वन में भारतीय टीम फोर्स इंडिया के मेक्सिको के रेसर सर्जियो पेरेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया|
iii.रोसबर्ग का 2016 में यह पांचवां यूरोपियन ख़िताब था, इससे पहले वे ऑस्ट्रिया, बहरीन, चीन एवं रूस में ख़िताब जीत चुके हैं| रोसबर्ग के साथी खिलाड़ी, ब्रिटेन के लुईस हेमिलटन अजरबैजान में आयोजित इस रेस में पांचवें स्थान पर रहे| वर्ष 2006 से लेकर अब तक उन्होंने अब तक 19 ख़िताब जीते हैं|
29.विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2016 मनाया गया
i.विश्व भर में 21 जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया| इस वर्ष का विषय था - युवाओं को जोड़ें|
ii.इस दिवस पर वर्ष 2015 में 193 संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों द्वारा अपनाये गये सतत विकास लक्ष्यों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता पर प्रकाश डाला गया|
iii.भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ स्थित कैपिटल कॉम्प्लेक्स में हज़ारों लोगों के साथ योग करके यह दिवस मनाया गया है|

30.भारत के पहले महिला फाइटर बैच में 3 पायलट शामिल
i.भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा पहली बार तीन महिला पायलटों को शामिल किया गया है| इन पायलटों को हैदराबाद के पास डुंडीगल में वायु सेना अकादमी के में संयुक्त स्नातक परेड में शामिल किया गया|
ii.इसके साथ ही, भारत भी उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया जिनकी वायु सेना में महिला पायलट शामिल हैं| 
iii.यह तीन महिला पायलट हैं –  फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी, फ्लाइंग ऑफिसर भावना कांत, फ्लाइंग ऑफिसर मोहना सिंह
iv.वे कर्नाटक स्थित बीदर में तीसरे चरण की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 2017 से सुखोई जैसे लड़ाकू विमान उड़ाएंगी|

31.पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री हेपेटाइटिस-सी राहत कोष आरंभ किया
i.पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा मुख्यमंत्री हेपेटाइटिस-सी राहत कोष आरंभ किया गया है| इसका उद्देश्य हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है|
ii.इस पहल से पंजाब हेपेटाइटिस-सी के मरीजों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य बन गया है|
iii.इस कोष की कुल राशि 20 करोड़ रुपये होगी| इस सुविधा हेतु 22 जिला अस्पतालों इलाज सुविधा के साथ-साथ राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेज पटियाला, अमृतसर एव फरीदकोट में भी सुविधा उपलब्ध कराई गयी है|

32.मंगल ग्रह के गड्ढे का नाम नेपाल के भूकंप प्रभावित गांव लांगटांग के नाम पर रखा गया
i.लांगटांग: यह नेपाल में पर्वतारोहण का प्रसिद्ध स्थान है जो भूकंप के कारण काफी प्रभावित हुआ| अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने जून 2016 में मंगल ग्रह पर मौजूद 9.8 किलोमीटर चौड़े एक गड्ढे का नाम नेपाल के भूकंप प्रभावित स्थान लांगटांग के नाम पर रखा है|
ii.लांगटांग नेपाल का एक गांव है जो 25 अप्रैल 2015 को आये भीषण भूकंप के कारण तबाह हो गया था| रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव में भूकंप एवं उसके बाद आये भूस्खलन से 215 लोग मारे गये| 
iii.शोधकर्ता डॉ जालिंग डी हास के अनुसार उन्होंने यह नाम इसलिए चुना क्योंकि उनके साथी ने वहां रहकर हिमालय के ग्लेशियरों का अध्ययन किया था| वहां उनका बेस कैंप था और हमें लगता है कि यह हमारी ओर से इस स्थान के लिए यह गहरी श्रद्धाजलि है|

33.वर्जीनिया राजी रोम की पहली महिला मेयर बनीं
i.रोम में हुए स्थानीय चुनावों में वर्जीनिया राजी पहली महिला मेयर चुनी गयीं| रोम के पिछले 3000 वर्षों के इतिहास में वे पहली महिला मेयर हैं|
ii.सरकार विरोधी आंदोलन 'फाइव स्टार मूवमेंट' की उम्मीदवार को रेंजी के सेंट्रल-लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडी) के उम्मीदवार रॉबटरे गियाचेती के साथ कड़े मुकाबले में 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिले|
iii.पेशे से वकील 37 वर्षीय राजी वर्ष 2018 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए कदम बढ़ा सकती हैं|

34.प्रख्यात शिक्षाविद् जेपियार का निधन
i.राजनीतिज्ञ से शिक्षाविद् बने एवं जेपियार एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक जेपियार का चेन्नई में निधन हो गया है| वे 85 वर्ष के थे|
ii.उनका नाम जेसादीमई पंगिराज था| उन्हें तमिलनाडु में प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना करने का श्रेय जाता है| वे सत्याबामा यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति थे|

35.केंद्र सरकार ने रक्षा एवं नागरिक उड्डयन में सौ प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दी
i.केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दे दी है| 
ii.इसके अलावा सिविल एविऐशन में भी सरकार ने 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दी| ब्रॉडकास्टिंग क्षेत्र में भी नियमों में संशोधन करते हुए निवर्तमान एफडीआई को 49 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है|
iii.रक्षा क्षेत्र (डिफेंस सेक्टर) में आर्म्स एक्ट 1959 के अनुसार छोटे हथियार और उसके पार्ट्स में ही एफडीआई लागू होगा| 

36.नासा ने एक्स-57 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक रिसर्च विमान लॉन्च किया
i.नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने एक्स-57 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक रिसर्च विमान लॉन्च किया है| इस विमान को ‘मैक्सवेल’ उपनाम दिया गया है|
ii.इस विमान में प्रोपेलर के तौर पर 14 इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं तथा इसके पंख भी विशेष रूप से तैयार किये गये हैं| नासा इस विमान को नवीन प्रोपलज़न तकनीक के लिए प्रयोग करेगा|
iii.इसका नाम 19वीं सदी के स्कॉटिश भौतिकी वैज्ञानिक जेम्स क्लर्क मैक्सवेल के नाम पर रखा गया. उन्होंने इलेक्ट्रो-मैगनेटिज्म में विशेष योगदान दिया|
iv.नासा के वैज्ञानिक मैक्सवेल द्वारा यह दर्शाएंगे कि किस प्रकार इलेक्ट्रिकन प्रोपलज़न द्वारा विमानों द्वारा होने वाले शोर को कम किया जा सकता है|

37.‘क्लस्टर बम’ निर्माताओं के वित्तपोषण के लिए भारतीय स्टेट बैंक ‘हॉल ऑफ शेम’ की सूची में शामिल
i.सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को क्लस्टर बम बनाने वाली कंपनियों में निवेश के लिए "हॉल ऑफ शेम" यानी बदनामों की सूची में शामिल किया गया है|
ii.कुल 158 बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों ने क्लस्टर बम बनाने वाली कंपनियों में अरबों डॉलर का निवेश किया है| एसबीआई इस सूची में एकमात्र भारतीय संस्थान है|
iii.सूची में वैश्विक दिग्गज कंपनियां मसलन जे पी मॉर्गन, बार्कलेज, बैंक ऑफ अमेरिका और क्रेडिट सुइस शामिल हैं|
iv.इन संस्थानों ने जून 2012 से अप्रैल 2016 के बीच क्लस्टर बम बनाने वाली सात कंपनियों में 28 अरब डॉलर का निवेश किया है| 

38.भारत और थाईलैण्ड ने संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए
i.भारत और थाईलैंड ने शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में दो समझौते किए हैं| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की यात्रा पर आए थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रायुत चान ओ चा और दोनों देशों के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद ये समझौते किए गए|
ii.भारत और थाईलैंड रक्षा और नौवहन के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाएंगे|
iii.थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रायुत चान ओ चा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों देशों के आतंकवाद के खतरों से निपटने के लिए सुरक्षा सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है|
iv.थाईलैंड के पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए भारत जल्दी ही दोहरा ई-पर्यटक वीजा जारी करेगा|
v.मोदी और चान ओ चा ने अगले वर्ष थाईलैंड में भारत पर्व और भारत में थाईलैंड पर्व मनाये जाने की भी घोषणा की|

39.शमिंदा इरंगा संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण निलंबित किये गये
i.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) द्वारा श्रीलंका के तेज गेंदबाज शमिंदा इरंगा को गलत बॉलिंग एक्शन के कारण निलंबित किया गया है|  
ii.श्रीलंका एवं इंग्लैंड के बीच 30 मई 2016 को हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद मैच अधिकारियों ने श्रीलंकाई टीम को एक्शन की संदिग्धता को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी| इसके बाद शामिंदा को 14 दिनों के भीतर आईसीसी के समक्ष एक्शन की जांच करवानी थी जिसमे में फेल हुए|
iii.चैस्टर ली स्ट्रीट में खेले गये टेस्ट मैच में अलीम दार, एस रवि और मैच रैफरी एंडी क्रॉफ्ट मैच अधिकारी थे| 29 वर्षीय इस तेज गेंदबाज का एक्शन पहली बार रिपोर्ट किया गया|

40.BCCI ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित 3 को किया सस्पेंड
i.बीसीसीआई ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के तीन आला अधिकारियों अध्यक्ष चेतन देसाई, सचिव विनोद फड़के और खजांची अकबर मुल्ला को शनिवार को सस्पेंड कर दिया है| साथ ही तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है|
ii.बीसीसीआई की ओर से इन तीनों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करने का फैसला भी किया गया है| बीसीसीआई ने इन तीनों को इस मसले पर लिखित जवाब देने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है| 
iii.जीसीए के नाम पर फर्जी बैंक खाता खोलने और बीसीसीआई का 3.13 करोड़ रुपये का चेक भुनाने के आरोप में पुलिस पहले ही देसाई, फड़के और मुल्ला को गिरफ्तार कर चुकी है| उन पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं|

41.इसरो द्वारा 2015-16 में प्रक्षेपित किये गये सेटेलाईट एवं मिशन
i.इसरो ने एक साथ 20 सेटेलाईट प्रक्षेपित करने का रिकॉर्ड बनाया है| इस प्रक्षेपण से इसरो ने 2008 में एक साथ 10 सेटेलाईट प्रक्षेपित किये जाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ा|  
ii.इसरो द्वारा पिछले एक वर्ष में घरेलू एवं विदेशी सेटेलाईट छोड़े जाने में काफी प्रगति देखी गयी है|
iii.श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से से सुबह नौ बजकर 26 मिनट पर पीएसएलवी-सी 34 के जरिए रिकॉर्ड 20 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण हुआ है।
iv.अमेरिका और रूस के बाद भारत ऐसा कारनामा करने वाला तीसरा देश बन गया है। एक ही रॉकेट से अमेरिका 29 और रूस 33 उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चुका है। इन उपग्रहों में कोर्टोसैट-दो श्रृंखला का पृथ्वी संबंधी सूचनाएं एकत्र करने वाला भारत का नया उपग्रह शामिल है।

42.जाति और निवास प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड जुड़ेगा
i.केन्द्र सरकार ने जून 2016 में सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वे विद्यार्थियों को जारी होने वाले जाति और मूल निवास प्रमाण पत्रों को आधार से जोड़े| कक्षा 5 और 8 के विद्यार्थियों को इस प्रकार के प्रमाण पत्र 60 दिन की मियाद के भीतर जारी कर दिए जायें|
ii.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप में देरी की शिकायतों के मद्देनजर यह निर्देश जारी किये हैं|
iii.जाति और निवास प्रमाणपत्रों को आधार से जोडऩे का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति/जनजाति के योग्य उम्मीदवारों को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराना है| नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में होने वाले घालमेल को भी इससे रोका जा सकेगा|

43.संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस 23 जून को मनाया गया
i.संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस 23 जून 2016 को मनाया गया| वर्ष 2016 का विषय लीविंग नो वन बिहाइंड: इनोवेटिव इंस्टिट्यूटनल अप्प्रोचेस एंड पब्लिक सर्विस डिलिवरी(Leaving No One Behind: Innovative Institutional Approaches and Public Service Delivery). 
ii.यह दिवस सभी सरकारी कर्मचारियों के अमूल्य योगदान को चिह्नित करने और एक बेहतर दुनिया बनाने के प्रशासकीय प्रयास के लिए हर वर्ष मनाया जाता है|
iii.वर्ष 2002 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 जून को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी|
iv.यह दिवस युवाओं को लोक क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है| संयुक्त राष्ट्र इस दिन संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा अवार्ड प्रदान करता है| 

44.दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बिहार के दानापुर और सहरसा के बीच एक नई रेलगाड़ी शुरू की और कहा कि उनके मंत्रालय का उद्देश्य देश के हर क्षेत्र को रेल नेटवर्क से जोड़ना है।
ii.दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस को रवाना करने के अलावा रेल मंत्री ने बिहार और झारखंड में तीन ट्रेन सेवाओं का विस्तार करने की भी घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम को ‘खुशी का मौका’ बताते हुए कहा कि हम हमेशा लोगों की मांग को पूरा करने की कोशिश करते हैं। और सेवाएं शुरू करने के लिए राज्य में रेल बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। 
iii.जहां जयनगर-सहरसा जानकी एक्सप्रेस की रोजाना सेवा का विस्तार कटिहार तक कर दिया गया, वहीं पटना-मुरलीगंज कोशी एक्सप्रेस की सेवा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन तक बढ़ा दी गयी।

45.अनुपम पाहुजा को पेपाल के लिए प्रबंध निदेशक और भारतीय कारोबार का प्रबंधक नियुक्त किया गया
i.डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म पेपाल ने अनुपम पाहुजा को अपना प्रबंध निदेशक और भारतीय कारोबार का प्रबंधक नियुक्त किया है|
ii.पाहुजा पहले कंपनी के एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रौद्योगिकी प्रमुख थे|
iii.पाहुजा पेपाल के भारतीय कारोबार के सभी मामलों के प्रमुख होंगे और देश में कंपनी के संचालन को और मजबूत करेंगे|

46.अवीक सरकार ने एबीपी ग्रुप के मुख्य संपादक पद से इस्तीफ़ा दिया
i.अवीक सरकार ने आनंद बाज़ार पत्रिका (एबीपी) एवं द टेलीग्राफ से मुख्य संपादक पद से इस्तीफ़ा दिया है| वे समूह के चेयरमैन पद पर कार्यरत रहेंगे| उनके स्थान पर अरुप सरकार यह पद संभालेंगे|
ii.अनिर्बान भट्टाचार्य को आनंद बाज़ार पत्रिका का संपादक नियुक्त किया गया जबकि आर राजगोपालन को द टेलीग्राफ का संपादक बनाया गया|
iii.अवीक सरकार अब संपादक (अवकाश प्राप्त) और कंपनी के वाइस चेयरमैन के रूप में सलाहकार की भूमिका निभाएंगे|

47.सॉफ्टबैंक ने केन मियोची को अध्यक्ष एवं सीओओ पद हेतु चयनित किया
i.जापान के प्रसिद्ध व्यापारिक समूह सॉफ्टबैंक ने केन मियोची को जापानी टेलीकम्युनिकेशन कार्यप्रणाली हेतु अध्यक्ष एवं मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में चयनित किया है|
ii.यह नियुक्ति निकेश अरोड़ा द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिए जाने के बाद की गयी| इससे यह साफ हो गया कि चेयरमैन एवं सीईओ मासायोशी इस पद पर बने रहेंगे|
iii.सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं सीओओ बनने से पहले वे जापानी टेलीकम्युनिकेशन कम्पनी के संचालक थे|

48.चीन का सनवे तायहुलाइट विश्व का सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर घोषित
i.चीन का सुपर कंप्यूटर सनवे तायहुलाइट 93 पेटाफ्लॉप/सेकंड की स्पीड के चलते विश्व का सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर घोषित किया गया है| जर्मनी स्थित फ्रेंकफर्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सुपरकंप्यूटर सम्मेलन के दौरान टॉप-500 सुपर कंप्यूटरों की सूची जारी की गयी|
ii.इस सूची में बताया गया कि अमेरिका में सबसे अधिक सिस्टम नहीं हैं| औद्योगिक एवं शोधकार्यो में कार्यरत कंप्यूटरों के कारण पिछले कुछ वर्षों में चीन में इनकी संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है|
iii.चीन में 167 सुपरकंप्यूटर हैं जबकि अमेरिका में 165 सुपरकंप्यूटर ही कार्यरत हैं| पूरे एशिया में 218 सुपरकंप्यूटर मौजूद हैं जिसमे से 8 भारतीय संगठनों के पास मौजूद हैं|

49.भारत ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता केंद्र के क्षमता निर्माण हेतु नामीबिया के साथ दो समझौते किए
i.भारत और नामीबिया ने नामीबिया के लोक प्रशासकों के क्षमता निर्माण और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उनके नामीबियाई समकक्ष हेग गिनगोब के बीच हुई वार्ता के बाद समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए| 
iii.वर्ष 2009 में नागरिक उपयोग के लिए यूरेनियम की आपूर्ति भारत को करने के लिए किए गए समझौते को पूरा करने के लिए नामीबिया प्रतिबद्ध है|

50.मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वयं मंच हेतु एप्प बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और एआईसीटीई में समझौता
i.मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वयं (SWAYAM–Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds) प्लेटफॉर्म के लिए मोबाइल एप्प बनाने हेतु माइक्रोसॉफ्ट को तकनीकी भागीदार चुना गया है| 
ii.यह प्लेटफॉर्म 2016 में तीन करोड़ से भी अधिक छात्रों के लिए व्यापक 2000 ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी) की शुरुआत करेगा|
iii.माइक्रोसॉफ्ट ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के साथ 38 करोड़ रुपयों का समझौता किया है| समझौते के तहत वह एप्प बनाएगा और तीन वर्षों तक उसको चलाएगा| इसके बाद एआईसीटीई इसका कामकाज संभाल लेगी| माइक्रोसॉफ्ट अत्याधुनिक एप्लीकेशन बनाने के लिए समर्पित कर्मियों की टीम तैनात करेगा|

51.अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल खेल परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया
i.विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की एकमात्र पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल खेल परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है| अंजू के अतिरिक्त 13 अन्य सदस्यों ने भी इस्तीफ़ा दिया|
उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्होंने खेल परिषद में चल रहे कथित भ्रष्टाचार विवाद के कारण इस्तीफ़ा दिया है| 
ii.अंजू बॉबी जॉर्ज ने 9 जून 2016 को केरल के खेल मंत्री ईपी नारायण पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अंजू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया| नयी सरकार के आने के बाद से खेल परिषद पर दबाव बनाया जा रहा था|
iii.अंजू बॉबी ने कहा कि वे खेल परिषद में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत विजिलेंस डिपार्टमेंट में करेंगी ताकि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके|

52.ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवली ने ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता
i.ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवली ने कजाकिस्तान में यूरासियन ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया है| भारत की नंबर दो खिलाड़ी को 2500 डॉलर और 60 ईएलओ अंक मिले और इससे वह फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गई हैं|
ii.हरिका ने जून 2016 हंगरी में जलाकारोस अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में भी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था| वे क्लासिकल रैंकिंग सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं|
iii.ब्लिट्ज टूर्नामेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की होउ यिफान सहित चोटी की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था| हरिका और यिफान ने टूर्नामेंट के आखिर में समान 12.5 अंक बनाए थे और उन्होंने टाईब्रेकर में जीत दर्ज की थी|

53.भारत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला जीती
i.भारत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला 2-1 से जीती| हरारे में खेले गये तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को तीन रन से हराया|
ii.टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए ज़िम्बाब्वे ने भारत को 20 ओवर ने 138 रनों पर रोका| दूसरी पारी में ज़िम्बाब्वे 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन ही बना सका|
iii.यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 20 जून 2016 खेला गया| भारत बरिंदर सरन मैन ऑफ़ द मैच घोषित किये गये|

54.जनता का ऐतिहासिक फैसला, ब्रिटेन होगा यूरोपियन यूनियन से बाहर
i.ब्रिटेन की जनता ने अपना ऐतिहासिक फरमान दे दिया है। जनता ने 28 देशों वाले यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के बाहर होने के पक्ष में वोट डाला है।
ii.43 साल बाद हुए इस ऐतिहासिक जनमत संग्रह में ब्रिटेन की जनता ने मामूली अंतर से ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से अलग करने के पक्ष में वोट किया। 
iii.3 करोड़ लोगों की इस वोटिंग में ईयू छोड़ने के पक्ष में 52 फीसदी लोग थे जबकी इसके खिलाफ 48 फीसदी  लोग।
iv.ईयू बनने के बाद से ब्रिटेन पहला ऐसा देश है जो एग्जिट कर रहा है। ब्रेक्जिट की वजह से ब्रिटेन की करेंसी पाउंड करीब 31 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। 

55.देश का पहला दोपहिया सीएनजी वाहनः 1 किलोग्राम में 120 किलोमीटर
i.शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी तरह का पहला पायलट प्रोग्राम शुरू किया है| इसके तहत दोपहिया वाहन कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) से चलाए जाएंगे|
ii.इस परियोजना की शुरुआत नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीएनजी स्टेशन पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावड़ेकर ने की|
iii.फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई इस योजना के तहत सरकार ने करीब 50 हॉन्डा एक्टिवा स्कूटरों में सीएनजी किट लगाई है और डॉमिनोज पिज्जा द्वारा इसका इस्तेमाल और परीक्षण होम डिलीवरी के लिए किया जाएगा|

56.प्रो. संजय मित्तल को जीडी बिड़ला पुरस्कार
i.आईआईटी-कानपुर के प्रोफेसर संजय मित्तल को वर्ष 2015 के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए पच्चीसवें जी. डी. बिरला पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं।
ii.यांत्रिकी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें इस पुरस्कार के साथ महत्वपूर्ण अवार्ड्स मिल चुके हैं।
iii.वह इंडियन इंस्टिट्यूट की प्रौद्योगिकी (आईआईटी), कानपुर में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के विभाग में प्रोफेसर है।

57.वैज्ञानिकों ने विश्व की पहली 1000 प्रोसेसर कंप्यूटर चिप विकसित की
i.वैज्ञानिकों ने जून 2016 में किलोकोर नामक एक माइक्रोचिप विकसित की है| 
ii.इसकी क्षमता 1000 प्रोग्राम प्रोसेसर है| इसे यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया में डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग ने विकसित किया है|
iii.किलोकोर को होनोलुलु में आयोजित 2016 के वीएलएसआई तकनीक सेमिनार में प्रदर्शित किया गया है|

58.भारत ने राष्ट्रमंडल नागरिकों के लिए पूरी तरह वित्त पोषित पाठ्यक्रम शुरू किया
i.भारत ने राष्ट्रमंडल देशों के नागरिकों के लिए ग्रामीण विकास, नवीकरणीय उर्जा और आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में पूरी तरह से वित्त पोषित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया है|
ii.इस कार्यक्रम का लक्ष्य सदस्य देशों के नागरिकों में क्षमता निर्माण करना है|
iii.पाठ्यक्रम भारत द्वारा प्रायोजित है और इसे भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक (आईटीईसी) कार्यक्रम के तहत संस्थानों के जरिए प्रदान किया जाएगा|
iv.आईटीईसी ,राष्ट्रमंडल सचिवालय के तीसरी दुनिया के देशों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है|
v.इसका लक्ष्य सदस्य देशों के नागरिकों को विकासात्मक क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण मुहैया कराकर उनकी क्षमता का निर्माण करना है.

59.टेक महिंद्रा ने ब्रिटेन की बीआईओ एजेंसी का अधिग्रहण किया
i.टेक महिंद्रा ने ब्रिटेन की बीआईओ एजेंसी (बीआईओ) का 4.5 करोड़ पाउंड के नकदी सौदे में अधिग्रहण किया है|
ii.जिससे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी को अपने डिजिटल सेवा पोर्टफोलियो के विस्तार में मदद मिलेगी| टेक महिंद्रा ने नकदी सौदे में महिंद्रा बीआईओ के 100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण करेगी|
iii.टेक महिंद्रा ने यह सौदा जुलाई 2016 के पहले सप्ताह में पूरा होने उम्मीद है|

60.एम के रसगोत्रा द्वारा लिखित ए लाइफ इन डिप्लोमेसी
i.पुस्तक ए लाइफ इन डिप्लोमेसी जून 2016 के तीसरे सप्ताह चर्चा में थी| यह पुस्तक पूर्व भारतीय राजनयिक महाराजकृष्णा रसगोत्रा द्वारा लिखी गयी है|
ii.यह पुस्तक भारतीय कूटनीति के व्यक्तित्व और नीतियों के अंदरूनी पहलुओं को उजागर करती है|
iii.इस पुस्तक में श्रीलंका में हुई जातीय हिंसा, पिछले वर्ष का शीत युद्ध, सार्क के गठन हेतु की गयी बातचीत, इंदिरा गांधी हत्याकांड एवं भोपाल गैस त्रासदी के बारे में चर्चा की गयी है|

61.अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त
i.प्रसिद्ध पूर्व भारतीय गेंदबाज़ एवं पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है| वे वर्ष 2017 तक इस पद पर बने रहेंगे| वे इस पद पर रवि शास्त्री का स्थान लेंगे|
ii.कुंबले का चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति की सिफारिश पर किया गया| 
iii.इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल थे|

62.ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवली बनीं सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी 
i.ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवली ने कजाकिस्तान में यूरासियन ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया है। 
ii.भारत की नंबर दो खिलाड़ी को 2500 डालर और 60 ईएलओ अंक मिले और इससे वह फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गई हैं। 
iii.हरिका ने पिछले सप्ताह हंगरी में जलाकारोस अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में भी सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था। इससे वह क्लासिकल रैंकिंग सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं।