Thursday, July 7, 2016

GK in Hindi by Vibhor Agarwal: डेली जी के अपडेट 25-30 June

1.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ब्रेक्सिट मतदान के बाद इस्तीफे की घोषणा की
i.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ब्रेक्सिट मतदान के बाद इस्तीफे की घोषणा की है|
ii.ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) में बने रहने या इसकी सदस्यता से बाहर निकलने को लेकर 23 जून 2016 को कराए गए जनमत संग्रह में करीब 51.89 फीसदी मतदान यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए पसंद किया जबकि 48.11 प्रतिशत वोट साथ रहने के पक्ष में दिये|
iii.वे अक्टूबर से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देंगे|

2.एलआईसी के चेयरमैन रॉय का इस्तीफा
i.लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एसके रॉय ने कार्यकाल पूरा होने से 2 साल पहले ही इस्तीफा दे दिया है। 
ii.वित्त मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी के मुताबिक रॉय ने इस तरह की इच्छा पहले भी जताई थी। अधिकारी के मुताबिक वे व्यक्तिगत कारणों से यह पद छोड़ना चाहते हैं। 
iii.इस साल बजट पेश होने से पहले भी उन्होंने एलआईसी से इस्तीफे की पेशकश की थी। रॉय का इस्तीफा कैबिनेट की अपाइंटमेंट कमेटी को भेजा जाएगा।
iv.कमेटी की ओर से इस्तीफा मंजूर करने के बाद नए चेयरमैन की खोज शुरू होगी।

3.अनंतनाग से महबूबा 12,000 से अधिक वोटों से जीतीं
i.जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग उपचुनाव में जीत दर्ज की है| उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार को 12,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया| 
ii.हालांकि, विपक्षी उनकी जीत को लोकतंत्र की हत्या करार दे रहा है| पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती को 17,700 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के हिलाल अहमद शाह को सिर्फ 5,600 वोट मिले|
iii.नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता इफ्तिखार हुसैन मिसगर लगभग 2,800 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे| मिसगर को 2014 विधानसभा चुनाव में लगभग 6,000 वोट मिले थे|

4.नोकिया ने संजय मलिक को भारतीय कारोबार का प्रमुख बनाया
i.प्रमुख मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया ने संजय मलिक को अपने भारतीय कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल एक अगस्त से शुरू होगा।
ii.कंपनी ने यहां एक बयान में बताया कि मौजूदा समय में मलिक नोकिया ग्लोबल सर्विसेज में नेटवर्क इंप्लीमेंटेशन के प्रमुख हैं। 
iii.अपनी नई भूमिका में मलिक ग्राहक परिचालन का नेतृत्व संभालेंगे और कंपनी के गुडग़ांव स्थित कार्यालय में बैठेंगे। 

5.दक्षिण सूडान में मानवाधिकार पर निगाह रखने वाली समिति की अध्यक्षता करेंगी भारतीय मूल की वकील
i.भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी वकील एवं मानवाधिकार कर्मी यास्मीन सूका को दक्षिण सूडान में मानवाधिकार की स्थिति पर निगाह रखने और उसमें सुधार करने के उपायों की सिफारिश करने के लिए गठित संयुक्त राष्ट्र आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। 
ii.संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यास्मीन को वैश्विक मानवाधिकार मामलों का व्यापक तजुर्बा है और वह ‘दक्षिण सूडान में मानवाधिका पर आयोग’ में अमेरिका के केन्नेथ स्कॉट तथा केन्या के गॉडफ्रे मुसिला के साथ काम करेंगी।
iii.वर्ष 2011 में दक्षिण सूडान के निर्माण से पहले सरकारी और विद्रोही बलों दोनों पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगे थे। तब संयुक्त राष्ट्र ने एक आयोग की स्थापना का प्रस्ताव किया था।

6.आंध्र प्रदेश उदय योजना से जुड़ने वाला 13वां राज्य बना
i.सरकार ने आंध्र प्रदेश उदय योजना से जुड़ गया है। इस योजना का मकसद कर्ज में डूबी बिजली वितरण कंपनियों को पटरी पर लाना है।
ii.इस योजना से जुडऩे से राज्य को करीब 4,400 करोड़ रुपए का शुद्ध रूप से फायदा होगा।
iii.बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश ने आज सहमति पत्र पर दस्तखत किए और इसके साथ उदय योजना से जुडऩे वाला 13वां राज्य बन गया।

7.फर्राटा धाविका दुतीचंद ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया 
i.‘लिंग’ संबंधी मामले में जीत दर्ज करके अंतरराष्ट्रीय सर्किट में वापसी करने के एक साल बाद भारतीय महिला फर्राटा धाविका दुतीचंद ने शनिवार (25 जून) को रियो ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
ii.कजाखस्तान के अलमाटी में 26वें जे कोसनोव मेमोरियल मीट में उन्होंने ओलंपिक में जगह बनाने के साथ खुद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी सुधार किया। 
iii.बीस वर्षीय दुती ने कजाखस्तान की प्रतियोगिता में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 11.30 सेकेंड में पूरी की और इस तरह से रियो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की। 
iv.रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाईंग मार्क 11.32 सेकेंड था। अपने इस प्रयास के दौरान ओड़िशा की एथलीट दुती ने 11.33 सेकेंड का खुद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा जो उन्होंने अप्रैल में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बनाया था। वह रियो खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की 20वीं ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं।
8.भारत बना एमटीसीआर का 35वां सदस्य
i.भारत आज मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) का पूर्ण सदस्य बन गया है|
ii.इस अहम ग्रुप का भारत पैंतीसवां सदस्य देश है| तीन दिन पहले चीन और कुछ अन्य देशों के कड़े विरोध के कारण भारत एनएसजी (परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह) की सदस्यता हासिल करने से वंचित रह गया था|
iii.एमटीसीआर में भारत की सदस्यता किसी भी बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में भारत का पहला प्रवेश है| विदेश सचिव एस जयशंकर ने फ्रांस, नीदरलैंड्स और लक्जमबर्ग के राजदूतों की मौजूदगी में एमटीसीआर में शामिल होने के दस्तावेज पर दस्तखत किया|

9. PM नरेंद्र मोदी की शुरूआत स्मार्ट सिटी मिशन परियोजनाओं में पुणे
i.देश के 100 स्मार्ट सिटी की घोषणा का एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट को लांच किया है।  
ii.नगर निगम द्वारा सभागार में प्रोजेक्टर के जरिये पुणे कार्यक्रम को दिखाने की व्यवस्था की गई थी। इसमें शहर की कई सामाजिक, धार्मिक, आरडब्ल्यूए व अन्य संगठनों को आमंत्रित किया गया था। 
iii.इस दौरान निगमायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा करने वाला सॉफ्टवेयर भी लांच किया। ज्ञात हो कि देश के 33 चुने गए स्मार्ट सिटी शहरों की सूची में फरीदाबाद भी शामिल है।

10.चीन ने प्रकाश प्रदूषण से निपटने हेतु पहला डार्क स्काई रिज़र्व आरंभ किया
i.चीन ने जून 2016 के चौथे सप्ताह में तिब्बत स्थित गारी प्रांत में डार्क स्काई रिज़र्व आरंभ किया है|
ii.इसका उद्देश्य खगोलीय गणनाओं के लिए उपयुक्त स्थानों को प्रकाश प्रदूषण से बचाना है|
iii.डार्क स्काई रिज़र्व 2500 वर्ग किलोमीटर में फैला एक विस्तृत क्षेत्र है| इसे ‘चाइना बायोडाइवर्सिटी कंजरवेशन एंड ग्रीन डेवलपमेंट फाउंडेशन’ तथा तिब्बत की क्षेत्रीय सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आरंभ किया गया|

11.भारतीय क्विज मास्टर नील ओ ब्रायन का निधन
i.लोकप्रिय क्विज मास्टर व भारत में एंग्लो इंडियन समुदाय के आइकन रहे नील ओ ब्रायन का कोलकाता में निधन हो गया| वे 82 साल के थे| 
ii.नील भारत में एंग्लो इंडियन समुदाय के सबसे प्रतिष्ठित सदस्यों व अग्रणी नेताओं में से एक थे|
iii.वे काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) के अध्यक्ष के साथ प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, भारत के प्रबंध निदेशक भी रह चुके थे|

12.टीएनसीए के दोबारा अध्यक्ष बने श्रीनिवासन
i.बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) की वाषिर्क आम बैठक के दौरान एक बार फिर राज्य क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया है|
ii.आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर काम करने से रोके गए श्रीनिवासन को निर्विरोध चुना गया है| वह 2002-03 से टीएनसीए के प्रभारी हैं|
iii.काशी विश्वनाथन को लगातार 10वें साल सचिव चुना गया| सभी उम्मीदवार जिसमें चार शहर उपाध्यक्ष और दो जिला उपाध्यक्ष शामिल है, का चयन निर्विरोध किया गया| 
iv.पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:- अध्यक्ष : एन श्रीनिवासन, उपाध्यक्ष (शहर) कलपथी एस अघोरम, के मुरली, पीएस रमन और जी श्रीनिवासन| उपाध्यक्ष (जिला) जी भास्करन और वी रमेश| सचिव :- काशी विश्वनाथन, सह सचिव:- आरआई पलानी, सहायक सचिव:- एस मार्टिन राज, कोषाध्यक्ष :- वीपी नरसिम्हन|

13.ब्रिटेन में श्री श्री रविशंकर को मानद फैलोशिप
i.ब्रिटेन में भारतीय छात्रों के एक संगठन ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को विश्व शांति और संस्कृति के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद फैलोशिप से सम्मानित किया है। 
ii.नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एल्युमनाई यूनियन (एनआईएसएयू) ने श्री श्री रविशंकर को मानद फैलोशिप से नवाजा। 
iii.एनआईएसएयू ने एक बयान में कहा, ‘समाज की बेहतरी, विकास एवं परिवर्तन की दिशा में प्रयासरत एनआईएसएयू विश्व शांति को आगे बढ़ाने और हिंसा मुक्त समाज की दिशा में काम करने, वैश्विक संदर्भ में योग, ध्यान और आध्यात्मिक अध्ययन को आगे बढ़ाते हुए समाज और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री श्री रविशंकर को सम्मानित करते हुए गौरवांवित महसूस कर रहा है।’

14.AIIB ने चार देशों में परियोजनाओं के लिए पहला ऋण किया मंजूर
i.बीजिंग के AIIB ने चार देशों में चार परियोजनाओं के लिए 50.9 करोड़ डॉलर वितरित किए हैं। पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और ताजिकिस्तान को चीन प्रायोजित एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ( AIIB) से पहला कुल 50.9 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया गया है। भारत भी इस बैंक का संस्थापक सदस्य है।
ii.पांच दिन की चीन यात्रा पर यहां आए वित्त मंत्री जेटली बैंक के गवर्नर बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे। AIIB की स्थापना पिछले साल 100 अरब डॉलर की अधिकृत पूंजी के साथ की गई थी। 26.6 प्रतिशत वोटिंग शेयरों के साथ चीन सबसे बड़ा शेयरधारक है। भारत 7.5 प्रतिशत हिस्से के साथ दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है। रूस का बैंक में हिस्सा 5.93 प्रतिशत है, जबकि जर्मनी के पास 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
iii.बैंक ने वित्तपोषण के लिए जो परियोजनाएं मंजूर की हैं उनमें बांग्लादेश में बिजली वितरण प्रणाली के उन्नयन और विस्तार की 16.5 करोड़ डॉलर की परियोजना, इंडोनेशिया में राष्ट्रीय स्लम उन्नयन परियोजना के लिए 21.65 करोड़ डॉलर मंजूर किए गए हैं। इसका सह वित्तपोषण विश्व बैंक द्वारा किए जाने की उम्मीद है।

15.सोनीपत-जींद के बीच ट्रेन को रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाई
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोनीपत-जींद के बीच 81 किलोमीटर लाइन पर पहली ट्रेन को झंडी दिखायी और विकास को बढ़ावा देने तथा भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने की जरूरत पर बल दिया। 
ii.इस अवसर पर प्रभु ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को भारत के ‘‘विकास का त्रिकोण’’ बताते हुए कहा कि क्षेत्र में रेलवे ढांचा विकसित करने के लिए सरकार और निवेश करेगी। 
iii.प्रभु ने कहा कि संयुक्त उपक्रम की तर्ज पर राज्य में संभावित रेल परियोजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के लिए रेलवे ने हरियाणा से हाथ मिलाया है। प्रभु ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखायी।  
iv.प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यात्री केंद्रित अन्य परियोजनाओं की शुरूआत की। नयी परियोजनाओं में फुट ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन सोनीपत और चंडीगढ़ में मशीनीकृत लौंड्री का शुभारंभ शामिल है। 

16.IIFA 2016 की पुरस्‍कार विजेता सूची
i.मेड्रिड में आयोजित चार दिवसीय 17वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी पुरस्कार समारोह (IIFA 2016) में बॉलीवुड के कई चेहरों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्‍मानित किया गया है।
ii.इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा को स्‍पेशल अवार्ड वुमन ऑफ द ईयर से सम्‍मानित किया गया।  

17. लालचंद राजपूत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त
i.पूर्व भारतीय बल्लेबाज लालचंद राजपूत को अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है| वे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की जगह लेंगे जिन्होंने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था|
ii.राजपूत के नाम की सिफारिश बीसीसीआई ने की थी| उन्होंने इस पद के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और वेस्टइंडीज के कोरी कोलीमोर को पछाड़ा|
iii.वे स्कॉटलैंड, आयरलैंड और नीदरलैंड के दौरे के लिए टीम से जुड़ेंगे|

18.अंजू बाबी जार्ज और पुलेला गोपीचंद को ‘खेलो इंडिया’ का सदस्य बनाया गया
i.भारत की एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक विजेता अंजू बाबी जार्ज और बैडमिंटन के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद को केंद्र सरकार के द्वारा देश में खेलों के विकास के लिये बनाये गये एक राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘खेलो इंडिया’ का सदस्य बनाया गया है|
ii.खेलो इंडिया एक सात सदस्यीय समिति है जिसमें अंजू और गोपीचंद दो खिलाड़ी हैं| पूर्व आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन गोपीचंद राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच हैं| समिति की अध्यक्षता खेल सचिव राजीव यादव करेंगे|
iii.अंजू बाबी एक भारतीय एथलीट है और पुलेला गोपीचंद भारतीय बैडमिन्टन खिलाडी व कोच हैं| पुलेला गोपीचंद को 2005 में पद्म श्री और 2014 पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है|

19.चिली ने अर्जेंटीना को हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल ख़िताब जीता
i.चिली ने अर्जेंटीना को हारकर दूसरी बार कोपा अमेरिका ख़िताब जीता है| दोनों टीमों द्वारा 90 मिनट के खेल में कोई गोल नहीं कर पाने पर पेनल्टी शूटआउट द्वारा निर्णय लिया गया| 
ii.पेनल्टी शूटआउट में चिली ने 4-2 से अर्जेंटीना को हराया| कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट इसे पहले साउथ अमेरिका फुटबॉल चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता था| 
iii.यह अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसे राष्ट्रीय टीमों के बीच खेला जाता है| यह फुटबॉल के सबसे पुराने टूर्नामेंट में से एक है|

20.लियोनल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की
i.लियोनल मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है| 
ii.उन्होंने यह घोषणा कोपा अमेरिका के पेनल्टी शूटआउट के दौरान कोई गोल न कर पाने के बाद की| उनकी टीम, अर्जेंटीना को फाइनल मुकाबले में चिली से हार का सामना करना पड़ा|
iii.अर्जेंटीना ने पेनल्टी के दौरान यह मैच 4-2 से गंवा दिया जबकि 90 मिनट के खेल के दौरान स्कोर 0-0 रहा था|

21.विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप आज से शुरू
i.विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप आज से लंदन में शुरू हो रही है। यह इस सीज़न का तीसरा ग्रैंड स्लैम है। 
ii.सेरेना विलियम्स का आज कोई मैच नहीं है। उन्होंने पिछले साल विम्बलडन ट्रॉफी के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है।
iii.सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की विश्व की नंबर एक जोड़ी महिला डबल्स में खेलेगी। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना पुरुष डबल्स में किस्मत आज़माएंगे।

22.एनएस विश्वनाथन भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर
i.एनएस विश्वनाथन को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है|
ii.केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में एनएस विश्वनाथन के नाम पर मुहर लगाई| 
iii.विश्वनाथन एचआर खान की जगह आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर होंगे| एचआर खान का कार्यकाल इसी साल 3 जुलाई को समाप्त हो रहा है|
iv.इससे पहले एनएस विश्वनाथन रिजर्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर रहे थे, जिन्हें अब डिप्टी गवर्नर का पद दिया गया है. विश्वनाथन पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक भी रह चुके हैं|

23.राजनाथ सिंह ने किया झारखंड जगुआर के नए भवनों का उद्घाटन
i.केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड जगुआर के हेडक्वार्टर में नए भवनों का उद्घाटन किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक जीतूचरण राम, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और डीजीपी डीके पांडेय समेत पुलिस के कई सीनियर ऑफिसर्स मौजूद रहे।
ii.कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों का हौसला बहुत बड़ा है। उन्हें नक्सलियों के खिलाफ सफलताएं मिलती रही हैं और मिलेंगी भी।
iii.राजनाथ ने कहा कि नक्सली अपने सिद्धांत से भटक गए हैं और ये विकास विरोधी बन चुके हैं। झारखंड जल्द विकसित राज्य बनेगा। झारखंड जगुआर को हरसंभव मदद दी जाएगी। झारखंड से जल्द नक्सलियों का सफाया होगा। 

24.ओडिशा सरकार 1 प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा ऋण देगी
i.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए एक फीसदी ब्याज दर पर ऋण देने के लिए सोमवार को एक नई ‘कलिंगा शिक्षा साथी योजना’ शुरू की है।
ii.राज्य सरकार इस योजना के लिए आवश्यक धन, करीब 500 करोड़ रुपये अपने स्रोतों से जुटाएगी।
iii.मुख्यमंत्री ने कहा, “कम ब्याज दर पर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने के वादे के तहत राज्य सरकार ने प्रति वर्ष एक प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा ऋण देने का फैसला किया है। यह प्रबंधन, कानून, इंजीनियरिंग, चिकित्सा आदि समेत उच्चतर शिक्षा का लक्ष्य रखने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी मदद होगी।”

25. PM  ने ‘द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड’ पुस्तक का विमोचन किया
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में ‘द बर्ड्स ऑफ बन्नी ग्रासलैंड’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है। प्रधानमंत्री को यह पुस्तक गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलॉजी (जीयूआईडीई) के वैज्ञानिकों ने भेंट की।
ii.यह पुस्तक गुजरात में कच्छ के बन्नी क्षेत्र में पाए जाने वाली पक्षियों की 250 प्रजातियों पर किए गए शोध कार्यों का संग्रह है। 
iii.गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलॉजी भुज में है। यह संस्थान पिछले 15 साल से अधिक समय से पौधों, पक्षियों और कच्छ के रन में मौजूद समुद्री जीवन के बारे में अध्ययन कर रहा है।

26. 39 प्रतिशत वोटोंं के साथ विजयी हुए जोहानसन
i.आइसलैंड में राजनीति के नए चेहरे एवं इतिहास के प्रोफेसर गुडनी जोहानसन ने 39.1 प्रतिशत वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है। 
ii.अप्रैल में हुए तथा-कथित पनामा पेपर्स लीक के बाद जोहानसन ने राष्ट्रपति चुनाव लडऩे का फैसला लिया। 
iii.इस पेपर्स लीक में विदेशों में मौजूद बैंक खातों का ब्योरा था, जिसमें आइसलैंड के कई नेताओं का भी नाम था।  

27.भारत ने शंघाई सहयोग संगठन की पूर्ण सदस्यता के लिए मेमोरेंडम ऑफ़ ऑब्लिगेशन पर हस्ताक्षर किए
i.भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की पूर्ण सदस्यता के लिए मेमोरेंडम ऑफ़ ऑब्लिगेशन पर हस्ताक्षर किए हैं| 
ii.विदेश मंत्रालय में सचिव (पूरब) सुजाता मेहता ने एससीओ सम्मेलन में दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए|
iii.पाकिस्तान को भी एससीओ के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया जा रहा है| भारत को समूह का सदस्य बनाने के लिए प्रक्रिया की शुरुआत जुलाई 2015 में उफा में हुए एससीओ सम्मेलन में हुई थी जब भारत, पाकिस्तान और ईरान को सदस्यता प्रदान करने के लिए प्रशासनिक बाधाओं को दूर कर दिया गया था|

28.सुजॉय बोस को राष्ट्रीय निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया
i.केंद्र सरकार ने सुजॉय बोस को नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का सीईओ नियुक्त किया है|
ii.राष्ट्रीय निवेश एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड का इस्तेमाल कमर्शियल प्रोजेक्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए किया जाता है| सुजॉय बोस के नाम पर मुहर पीएम ऑफिस से लगी है|

29.पनामा नहर को विस्तार कार्य के बाद पुनः व्यापारिक यातायात हेतु खोला गया
i.पनामा नहर को विस्तार के बाद विशाल जहाजों के लिए खोल दिया गया है|
ii.इसके विस्तार पर करीब 5.4 अरब डॉलर (करीब 36 हजार करोड़ रुपये) की लागत आई है| चीन के एक विशाल जहाज कास्को शिपिंग पनामा ने इस विस्तारित नहर का उद्घाटन किया|
iii.करीब नौ हजार कंटेनरों के साथ इस जहाज ने नहर में प्रवेश किया है| इससे पनामा नहर प्राधिकरण को 2021 तक सालाना 2.1 अरब डॉलर (करीब 14274 करोड़ रुपये) का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है|

30.एडीबी ने पटना के पास गंगा नदी पर बन रहे पुल निर्माण के लिए 50 करोड़ डॉलर ऋण को मंजूरी दी
i.एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बिहार में पटना के पास गंगा नदी पर बन रहे देश के सबसे बड़े नदी पुल निर्माण के लिए 50 करोड़ डॉलर ऋण को मंजूरी दे दी है|
ii.बिहार की राजधानी पटना में मौजूदा महात्मा गाँधी सेतु पुल के विकल्प के रूप में गंगा नदी पर बनाए जा रहे 9.8 किलोमीटर लंबे नए पुल से 90 लाख लोगों को लाभ होगा|
iii.नया गंगा पुल अत्याधुनिक तकनीक से बनने वाला भारत का पहला पुल होगा| पुल की डिजाइन इस तरह से तैयार की गई है कि इसकी ऊँचाई और लम्बाई का नदी पर पडऩे वाला प्रभाव कम किया जा सके|
iv.एडीबी के ऋण और पुल के संचालन एवं प्रबंधन को सुधारने के लिए नौ लाख डॉलर के अतिरिक्त तकनीकी सहयोग के साथ ही बिहार सरकार 21.5 करोड़ डॉलर वित्त उपलब्ध कराएगी|
पुल का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है| 

31.स्वीडन ने विश्व की पहली इलेक्ट्रिक रोड का उद्घाटन किया
i.स्वीडन ने इलेक्ट्रिक रोड के एक खंड का उद्घाटन किया जिस पर अभी शोध किया जा रहा है| इसके साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक रोड बनाने वाला स्वीडन विश्व का पहला देश बना|
ii.रोड ई-16 पर यह टेस्ट किया गया| इसमें एक ट्रक के ऊपर केबल लगाकर उसे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया जिससे विद्युत् प्रवाह के साथ ट्रक को खींचा गया|
iii.यह प्रयोग सरकार द्वारा उर्जा संरक्षण एवं 2030 तक ईंधन मुक्त वाहन प्रणाली बनाने के लक्ष्य की ओर एक कदम है|
 
32.भारत में बने अत्याधुनिक तारपीडो 'वरुणास्त्र' को रक्षामंत्री ने नौसेना को सौंपा
i.रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने अत्याधुनिक तारपीडो वरुणास्त्र को नौसेना को सौंप दिया है|
ii.डीआरडीओ की लैब में विकसित यह तारपीडो समुद्र के अंदर 40 समुद्री मील प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन की पनडुब्बी या पोत पर हमला कर उसे ध्वस्त कर सकता है। 
iii.स्वदेशी हथियारों के निर्माण की दिशा में वरुणास्त्र को देश की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
iv.हालिया परीक्षणों में यह तारपीडो समुद्र में सैकड़ों किलोमीटर दूर तक मार करने में सफल रहा है। 

33.मलेशियाई कोर्ट में पहली बार दो महिला जज नियुक्त
i.मुस्लिम बहुल मलेशिया की न्यायपालिका के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा गया।
ii.देश के इस्लामिक शरई हाई कोर्ट में पहली बार दो महिला जजों की नियुक्ति की गई है।
iii.नूर हुदा रोसलन (40), एन शुहैदा शमसुद्दीन (41) को एक समारोह में सेलांगर के सुल्तान शरफुद्दीन इद्रिस शाह ने नियुक्ति पत्र दिए।  iv.मलेशिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को मंजूर किया है जिसमें महिलाओं के खिलाफ सभी तरह के भेदभाव को खत्म करने और सशक्तिकरण के लिए उनकी नियुक्तियों की बात कही गई है।

34.ग्रैंडमास्टर आनंद को आईआईटी कानपुर ने ‘डाक्टर आफ साइंस' की उपाधि से नवाजा
i.मशहूर शतरंज खिलाड़ी और भारत के पहले ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद को आईआईटी कानपुर के 49वें दीक्षांत समारोह में विज्ञान वाचस्पति की मानद उपाधि ‘डाक्टर ऑफ साइंस' (आनरिस काजा) की उपाधि प्रदान की गयी है| 
ii.यह उपाधि उन्हें आईआईटी सीनेट की ओर से प्रदान की गयी|
iii.आनंद ने अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘मैं 1988 में भारत से पहला ग्रैंडमास्टर बना, लेकिन मैनें सीखना जारी रखा| मैं अपने अगले लक्ष्य (विश्व चैंपियनशिप) की ओर बढ़ गया|

35.प्रसिद्ध चित्रकार, लेखक केजी सुब्रह्मण्यन का निधन
i.प्रसिद्ध चित्रकार, लेखक केजी सुब्रह्मण्यन का बड़ौदा में निधन हो गया| वे 92 वर्ष के थे|
ii.सुब्रह्मण्यन की पेंटिंग की प्रदर्शनी इन दिनों बिहार ललित कला अकादमी की आर्ट गैलरी में चल रही है|
iii.सुब्रह्मण्यन अपने चित्रकारी और लेखन के लिए विश्व भर में मशहूर थे| वर्ष 2012 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया|

36.भारतीय मूल के राजेश अग्रवाल लंदन के डिप्टी मेयर नियुक्त
i.भारतीय मूल के कारोबारी राजेश अग्रवाल को जून 2016 में ब्रिटेन की राजधानी लंदन का डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया है| लंदन के मेयर सादिक खान ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की है|
ii.39 वर्षीय राजेश अग्रवाल मेयर चुनाव के दौरान सादिक खान के व्यवसायिक सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं| वहीं सादिक खान ने ब्रेक्जिट के कारण नौकरियों पर पैदा संकट खत्म करने और लंदन की विकास की रफ्तार बरकरार रखने के लिए अग्रवाल को सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताते हुए उन्हें लंदन का डिप्टी मेयर नियुक्त किया|
iii.इंटरनेशल मनी ट्रांसफर क्षेत्र में सेंडपे नाम से भी उनकी कंपनी है. नौ करोड़ पौंड की इस कंपनी को संडे टाइम्स की सूची में भी जगह मिल चुकी है|

37.चीन ने दूसरा शिजियन-16 सीरीज उपग्रह प्रक्षेपित किया
i.चीन ने दूसरा शिजियन-16 सीरीज़ का उपग्रह प्रक्षेपित किया है| यह उपग्रह लॉन्ग मार्च-4बी रॉकेट द्वारा जियुक्वान सेटेलाईट लॉन्च सेंटर से प्रक्षेपित किया गया है| 
ii.शिजियन-16 उपग्रह अंतरिक्ष के वातावरण को मापने, विकिरण एवं उसके प्रभाव तथा प्रौद्योगिकी के परीक्षण के लिए उपयोग किया जाएगा|
iii.पहला शिजियन-16 उपग्रह अक्टूबर 2013 को प्रक्षेपित किया गया था| लॉन्ग मार्च रॉकेट की यह 231वीं उड़ान थी|
 

38.भारत ने ओडिशा में जमीन से हवा में वार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया
i.भारत ने सुबह सतह से हवा में वार करने वाली एक नई बैलेस्टि‍क मिसाइल का परीक्षण किया है| 
ii.इजराइल के साथ मिलकर तैयार की गई इस मिसाइल का ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित रक्षा अड्डे (आईटीआर) से परीक्षण किया गया|
iii.मीडियम रेंज (70 किमी) की इस मिसाइल को आईटीआर चांदीपुर से सुबह 8:15 बजे मोबाइल लॉन्चर से दागा गया| 
iv.यह मिसाइल मल्टी फंक्शनल सर्विलांस, ट्रेकिंग के लिए एमएफ स्टार (थ्रेट अलर्ट रडार) जैसे टूल्स से सुसज्जित है|

39.असम में बाढ़ से राहत हेतु ऑपरेशन जलराहत आरंभ
i.सैन्य बलों एवं राज्य सरकार द्वारा असम स्थित नारंगी कैंट में बाढ़ राहत अभियान ‘जलराहत’ आरंभ किया गया है| यह अभ्यास 30 जून तक चलाया जायेगा|
ii.जलराहत में गजराज सैन्य टुकड़ी द्वारा बाढ़ राहत प्रबंधन हेतु शहरी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त सैन्य कर्मियों को भेजा गया|
iii.राहत अभियान का यह नाम भारतीय सेनाओं के तीनों रूपों थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना के नाम को मिलाकर रखा गया|

40.मैराथन में दिल्ली के राजकुमार आैर भारती चैंपियन बने
i.दिल्ली के राजकुमार और भारती ने लाहौल स्पीति की वादियों और चुनौतीपूर्ण रास्तो में विषम माहौल के बीच आयोजित हाफ मैराथन रन टू ब्रीथ जीत ली है।
ii.राजकुमार ने एक घंटे 07.46 मिनट में इस रेस को जीतते हुए पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी और दिल्ली के ही कर्ण ने एक घंटा 11.31 मिनट का समय लेते हुए दूसरा स्थान हांसिल किया।
iii.बिहार के मुकेश कुमार ने एक घंटा 11.58 सेकंड का समय लेते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। उधर महिला वर्ग में दिल्ली की भारती ने एक घंटे 25.06 मिनट में रेस को जीतते हुए पहला स्थान हांसिल किया। साथ ही हिमाचल प्रदेश की तारा देवी ने एक घंटे 30.39 मिनट का समय लेते हुए दूसरा स्थान हांसिल किया।


No comments:

Post a Comment