Provide General Knowledge in Short form or with many tricks.Try to give best knowledge of Current Affairs with quiz.
Friday, June 17, 2016
Thursday, June 9, 2016
GK in Hindi by Vibhor Agarwal: डेली जी के अपडेट 05-09 June
GK in Hindi by Vibhor Agarwal: डेली जी के अपडेट 05-09 June: 1.केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विश्व पर्यावरण दिवस पर टाइगर एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारंभ किया i.केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्र...
डेली जी के अपडेट 05-09 June
1.केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विश्व पर्यावरण दिवस पर टाइगर एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय
रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आम बजट 2016-17 में की गई घोषणा के
अनुरूप दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से बाघ खोज परिपथ रेल गाड़ी (टाइगर ट्रेल
सर्किट ट्रेन) के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाई|
ii.विश्व पर्यावरण दिवस पर टाइगर एक्सप्रेस की शुरूआत हमारे जीवन में पर्यावरण के महत्व को रेखांकित करती है|
iii.इस
पर्यटक रेल गाड़ी का संचालन भारतीय रेल की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी
भारतीय रेल कैटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा किया जाएगा|
iv.टाइ्गर
एक्सप्रेस की पांच दिन/छह रात की यात्रा के कार्यक्रम में तीन बाघ सफारी
शामिल है और यह पर्यटकों को बाघों को उनके प्राकृतिक वातावरण में देखने और
वन्य जीवन का निरीक्षण करने का पर्याप्त अवसर प्रदान करता है|
2.हेरात में खुला भारत-अफगानिस्तान की 'दोस्ती का बांध'
i.पीएम
ने हेरात में 'सलमा डैम' का उद्घाटन किया| पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के
राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ इस बांध का औपचारिक उद्घाटन किया|
ii.सलमा
डैम के उद्घाटन के मौके पर अशरफ गनी ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार
के प्रति आभार व्यक्त किया| अशरफ गनी ने डैम के उद्घाटन से पहले कहा, "आज
आपकी मदद से अफगानिस्तान के लोगों का 40 साल पुराना सपना पूरा होने जा रहा
है."|
iii.रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण
हेरात प्रांत में 1,700 करोड़ रपये की लागत से तैयार इस बांध से
युद्धग्रस्त इस देश में पुनर्निर्माण गतिविधियों को आगे बढ़ाने के प्रति
भारत की मजबूत प्रतिबद्धता का पता चलता है।
iv.भारत-अफगानिस्तान
मैत्री बांध नाम से जाना जाने वाला यह बांध पश्चिमी हेरात में
चिश्त-ए-शरीफ नदी पर बना है जो कि ईरान सीमा के नजदीक है। इस बांध से यहां
75,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और करीब 42 मेगावाट बिजली का उत्पादन
किया जायेगा। पहले इसे सलमा बांध के नाम से जाना जाता था।
3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

ii.यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वे पहले भारतीय और विश्व के विदेशी नेताओं में से एक हैं|
iii.अफगानिस्तान
के नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को उनकी सेवाओं की प्रशंसा में
अफगान सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान है| पदक के
पीछे यह उल्लेख है - "निशान-ए दौलती गाजी अमीर अमानुल्लाह खान" अर्थात
"राज्य आदेश गाजी अमीर अमानुल्लाह खान"|
4.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की शुरूआत की
i.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन का शुभारम्भ किया है|
ii.कानून
आवेदनों की गैर-अनुपालन में सख्त प्रावधान है| कानून के प्रावधानों का
पालन नहीं करने वाले अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया जायेगा या 500
रुपए से 5000 रुपए तक दंड लगाया जा सकता है|
iii.राज्य सरकार के सभी 42 विभागों को नए अधिनियम के तहत कवर किया जाएगा|
iv.जिन
शिकायतों का समाधान नहीं होगा, उससे संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी
को लिखित देना होगा| यदि संबंधित व्यक्ति उस फैसले से संतुष्ट नहीं होगा तो
वह अपील में जायेगा|
5.वरिष्ठ अभिनेत्री सुलभा देशपांडे का निधन
i.प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगमंच कलाकार सुलभा देशपांडे का मुंबई में निधन हो गया है| वे 79 वर्ष की थीं|

iii. हाल ही में उन्होंने - जी
ले ज़रा, एक पैकेट उम्मीद, अस्मिता नामक धारावाहिकों एवं इंग्लिश विंगलिश
नामक फिल्म में यादगार भूमिका निभाई|
6.सी आर शशिकुमार स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर के प्रबंध निदेशक नियुक्त
i.सी आर शशिकुमार स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर (एसबीटी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये हैं|
ii.यह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एक सहायक बैंक है|
iii.उन्होंने
वर्ष 1978 में अपने करियर का आरंभ एसबीआई से बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर किया
है| इसके बाद में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किये गये|
iv.इससे
पहले वे हैदराबाद में एसबीआई कॉरपोरेट सेंटर में उप प्रबंध निदेशक,
निरीक्षण एवं प्रबंधन लेखा परीक्षण के रूप में कार्यरत थे|
7.भारत के पहले मिस्टर यूनिवर्स मनोहर आइच का निधन

iii.एशियन गेम्स में तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाले आइच का सिद्धांत, ‘व्यायाम करो और खुश रहो’ का था|
8.भारत और कतर के बीच 7 अहम समझौते पर हस्ताक्षर

ii. इसमें भारत
और कतर के बीच वित्तीय खुफिया जानकारी के आदान प्रदान, ब्लैीक मनी रोकने और
आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने तथा गैस संपन्न खाड़ी देश से बुनियादी
ढांचे में विदेशी निवेश आकर्षित करने सहित समझौते शामिल हैं|
iii.राष्ट्रीय
निवेश और बुनियादी ढांचा कोष में निवेश को लेकर कतर निवेश प्राधिकरण और
विदेश मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। यह गैस
बहुल खाड़ी देश से विदेशी निवेश को बढ़ावा देगा|
9.झारखंड में सड़कों के विकास के लिए एडीबी से हुआ समझौता

ii.इस
बैठक में झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पथ निर्माण सचिव मस्तराम
मीणा, एडीबी की ओर से टेरेसा खो व भारत सरकार के आर्थिक मामलों के संयुक्त
सचिव राजकुमार शामिल हुए. बैठक के बाद राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा
ने कहा कि राज्य में सड़कों के विकास के िलए एडीबी के साथ हुई बैठक काफी
सकारात्मक रही| इन सड़कों का निर्माण निजी कंपनियां कर रही है|
10.पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

ii.शपथ ग्रहण समारोह का
आयोजन पुड्डुचेरी के बीच रोड के नजदीक ही गांधी स्मारक राजनिवास के
प्रांगण में किया गया| मुख्यमंत्री पद की रेस में कांग्रेस में नमसिवायम और
वैतिलिंगम भी थे लेकिन अंतत: ताजपोशी वी. नारायणसामी की हुई| इस पद के
पहले भी नारायणसामी कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं जिनमें
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री समेत कई अहम पद हैं|
iii.हाल
में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एकमात्र
पुड्डुचेरी में जीत मिली थी| सामी पूर्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव
रहे हैं| सामी यूपीए - 2 सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री थे| केंद्र
शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन ने 30 सदस्यीय
विधानसभा में 17 सीटें जीत कर बहुमत हासिल किया है| कांग्रेस ने 15 सीटे
जीतीं है|
11.सुदर्शन पटनायक ने पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड जीता
i.रेत
पर कलाकृतियां उकेरने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार सुदर्शन
पटनायक ने बुल्गारिया के रूस शहर में आयोजित रेत कलाकृति विश्व चैम्पियनशिप
2016 में पीपुल्स च्वाइस का स्वर्ण पदक जीता है। ii.सुदर्शन को यह अवॉर्ड
शुक्रवार को उनकी रेत कलाकृति 'ड्रग्स किल्स स्पोर्ट्स' के लिए मिला। इससे
संबंधित एक बयान में कहा गया है कि सुदर्शन को सर्वाधिक सैलानियों के वोट
मिले।

सुदर्शन ने कहा, "मेरी रेत पर उकेरी गई कलाकृति 'ड्रग्स किल स्पोर्ट्स' जागरूकता फैलाने वाली कलाकृति है।
12.वन्यजीवन के अवैध व्यापार पर शून्य सहनशीलता विषय के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

ii.वर्ष
2016 का मेजबान देश अंगोला था| गौरतलब है कि अंगोला में हाथियों के झुंडों
के संरक्षण पर कदम उठाये जा रहे हैं एवं अफ्रीका के जैव-विविधता की
सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है|
iii.इस
वर्ष के स्लोगन “गो वाइल्ड फॉर लाइफ” का उद्देश्य लोगों का वन्य जीवों पर
हो रहे अत्याचारों एवं उसके नुकसान की ओर ध्यान दिलाना है|
13.RBI मौद्रिक नीति समीक्षा, ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
i.मुख्यमंत्री
वीरभद्र सिंह ने शिमला के मैहली में राज्य डाटा केंद्र और सूचना एवं
प्रौद्योगिकी विभाग के नए भवन का लोकार्पण किया है। उन्होंने माना कि यह
देश का पहला हरित डाटा केंद्र बन गया है। इससे कागजों का इस्तेमाल नाममात्र
का होगा। ऊर्जा की खपत भी कम होगी। उन्होंने लोकमित्र केंद्रों के माध्यम
से 101 ई-गवर्नेंस सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
i.पूर्वोत्तर
के सब से बड़े राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी आज से ‘शहर जीव’ यानी ” सिटी
एनिमल ” वाला देश का पहला शहर बन गया हैI कामरूप मेट्रोपोलिटन जिला प्रशासन
ने ब्रहमपुत्र और उस के सहायक नदियों में पाए जाने वाले ” गंगीय रिवर
डॉल्फिन ” को गुवाहाटी शहर का प्रतीक घोषित किया है।
ii.जिला प्रशासन ने शहर का प्रतीक जीव तय करने के लिए तीन संरक्षित जीवों के वास्ते ऑनलाइन और ऑफलाइन वोटिंग कराया था। इस वोटिंग प्रतियोगिता में 60 हज़ार लोगों ने भाग लिया थाI यह घोषणा उस वोटिंग के नतीजे के आधार पर की गयी है| इस तरह गुवाहाटी देश का ऐसा पहला शहर बन गया है जहां किसी जानवर को शहर का जानवर घोषित किया गया है I
i.अमेरिकी सेना की लॉजिस्टिक कमांडर और आईटी एनालिस्ट डेशॉना बार्बर ने वर्ष 2016 का मिस यूएसए ख़िताब जीता है|
ii.गणपति
को मनीष प्रकाश के स्थान पर नियुक्त किया गया है| वे भारती एयरटेल के
मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल (भारत एवं दक्षिण
एशिया) को रिपोर्ट करेंगे|
i.मुख्यमंत्री
वसुन्धरा राजे ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के तीन
शहरों, जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर की हवा में प्रदूषण के स्तर की जानकारी
एवं चेतावनी देने के लिए मोबाइल एप ‘‘राजवायु‘‘ को लाँच किया है।
i.सोशल
नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने भारतीय परिचालन के लिए उमंग बेदी को
प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। बेदी इससे पहले एडोबी में प्रमुख कार्यकारी
रह चुके हैं।
i.पवित्र
गंगा नदी के किनारे बसे गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने के
लिए सरकार ने तीन केंद्रीय मंत्रालयों के सहयोग से 'स्वच्छ युग' अभियान
शुरू किया है।
i.बॉलीवुड
अभिनेत्री दीया मिर्जा को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के युवा आधारित ‘स्वच्छ
साथी’ छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का ऐम्बेसेडर नामित किया गया है|
i.एडोब
ने कुलमीत बावा को कम्पनी के दक्षिण एशिया क्षेत्र का प्रबंध निदेशक
(एमडी) नियुक्त किया है| वे 24 जून 2016 से कार्यभार संभालेंगे|
26.विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय महासागर दिवस मनाया गया
i.विश्व
भर में अंतरराष्ट्रीय महासागर दिवस मनाया गया जिसका विषय था - स्वस्थ
महासागर, स्वस्थ ग्रह| महासागरों में गिरने वाले प्लास्टिक प्रदूषण के कारण
महासागर धीरे-धीरे अपशिष्ट होते जा रहे हैं| इससे समुद्री जीवों के
स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है|
i.केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान में महाराणा प्रताप के नाम पर नई इंडिया रिजर्व बटालियन स्थापित करने की घोषणा की है।
ii.राजनाथ सिंह ने उदयपुर जिले के गोगुंदा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनवारण करने के बाद आयोजित समारोह में यह घोषणा की।
i.रेल
मंत्री सुरेश प्रभु ने 151 करोड़ की लागत से तैयार हुए 155 किलोमीटर लंबे
गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर विद्युतीकरण रेल सेक्शन का लोकार्पण किया है| मेरठ
सिटी स्टेशन पर 2.52 करोड़ रुपए में लगने वाले दो एस्केलेटर और लिफ्ट का
शिलान्यास किया|
i.संचार प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ शाहिद रसूल ने एशिया राष्ट्रमंडल शैक्षिक मीडिया सेंटर के निदेशक का पद ग्रहण किया है|
i.शतरंज के प्रसिद्ध खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई का स्विट्ज़रलैंड स्थित वोह्लेन में निधन हो गया है| वे 85 वर्ष के थे|
i.केंद्रीय
ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने छत पर सौर ऊर्जा विकसित करने के लिए आयोजित
कार्यशाला के दौरान "सूर्यमित्र" मोबाइल एप का लोकार्पण किया है| इसे नवीन
और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली स्वायत संस्था राष्ट्रीय
सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) ने विकसित किया है|
i.टिंटू
लुका ने चेक गणराज्य के प्राग में जोसफ ओडलोजिल मेमोरियल एथलेटिक्स मीट
में 800 मीटर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है|
i.टेस्ट
क्रिकेट प्रारूप को और लोकप्रिय बनाने के लिए गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि
टेस्ट का पहला मैच देश में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्ड्ंस मैदान पर
आयोजित किया जाएगा।
i.आरबीआई
गवर्नर रघुराम राजन ने मुद्रास्फीति बढने के जोखिम का उल्लेख करते हुए
अपनी मुख्य नीतिगत दरें अपरिवर्तित रखीं हैं लेकिन कहा कि केंद्रीय बैंक
उदार मौद्रिक नीति का अपना रुख बरकरार रखेगा बशर्ते आंकड़े अनुकूल हों।
रिजर्व बैंक ने अपनी द्वैमासिक नीतिगत समीक्षा में आज अपने अल्पकालिक ऋण पर
ब्याज (रेपो) को 6.5 प्रतिशत और बैंकों पर लागू आरक्षित-नकदी भंडार की
अनिवार्यता चार प्रतिशत पर फिलहाल बरकरार रखा है।
ii.राजन
ने समीक्षा में कहा है, मुद्रास्फीति के अप्रैल के आंकड़े अप्रत्याशित
'रूप से उंचे' रहने से मुद्रास्फीति की भावी दिशा कुछ और अधिक अनिश्चत हो
गयी है। उन्होंने कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और सातवें वेतन आयोग की
सिफारिशों के कार्यान्वयन को इस मामले में बड़ा जोखिम बताया है।
iii.राजन
ने ब्याज कम न करने के औचित्य के बारे में कहा, अप्रैल की मौद्रिक नीति की
घोषणा के बाद आये आंकड़ों में मुद्रस्फीतिक का दबाव उम्मीद से अधिक तेजी
से बढा है। ऐसा कई खाद्य उत्पादों और जिंसों के मूल्यों के बढने से प्रेरित
हुआ है जिसका मौसमी उतार चढाव से संबंध नहीं है।
14.शिमला में बना देश का पहला हरित डाटा केंद्र

ii.हिमाचल
ऑनलाइन भू-अभिलेख उपलब्ध करवाने वाला भी देश का पहला राज्य बन जाएगा।
मुख्यमंत्री ने शिमला शहर के लिए मोबाइल पार्किंग ऐप का शुभारंभ किया। इसे
शीघ्र अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा। डाटा केंद्र के निर्माण पर 58
करोड़ और विभाग के नए भवन के निर्माण पर 8.66 करोड़ की लागत आई है।
iii.मुख्यमंत्री
ने ई-जिला परियोजना में राजस्व और कल्याण सेवाओं की प्रस्तुति भी देखी।
इसमें विभिन्न विभागों का डाटा बेस संकलित किया गया है। सीएम ने कहा कि
प्रदेश का अपना डाटा केंद्र होना गौरव की बात है। ऊर्जा उपयोग क्षमता को
बढ़ाकर यह ऊर्जा खपत को कम करता है।
15.गुवाहाटी बना देश का पहला “सिटी एनिमल ” वाला शहर

ii.जिला प्रशासन ने शहर का प्रतीक जीव तय करने के लिए तीन संरक्षित जीवों के वास्ते ऑनलाइन और ऑफलाइन वोटिंग कराया था। इस वोटिंग प्रतियोगिता में 60 हज़ार लोगों ने भाग लिया थाI यह घोषणा उस वोटिंग के नतीजे के आधार पर की गयी है| इस तरह गुवाहाटी देश का ऐसा पहला शहर बन गया है जहां किसी जानवर को शहर का जानवर घोषित किया गया है I
iii.ये तीनों ही
जीवन विलुप्त होने की कगार पर हैं। इस प्रतिस्पर्धा में ” गंगीय रिवर
डॉल्फिन ” के अलावा काला सॉफ्टशेल टर्टल (बोर कासो) कछुआ और ग्रेटर
एडजुटैंड स्टोर्क (हरगिला) थे। ग्रेटर एडजुटैंड स्टोर्क एक विशेष प्रकार का
सारस है।
16.इंटरनेशनल एयरोस्पेस प्रदर्शनी में विश्व का पहला थ्री-डी प्रिंटेड विमान थॉर प्रदर्शित
i.एयरबस
द्वारा बर्लिन में आयोजित इंटरनेशनल एयरोस्पेस प्रदर्शनी में विश्व का
पहला थ्री-डी प्रिंटेड विमान थॉर प्रस्तुत किया गया है|
ii.थॉर
नामक यह ड्रोन हाई-टेक वस्तुओं को असल जीवन में उपयोग किये जाने के प्रयोग
का एक हिस्सा है| यह किसी सफेद विमान जैसा दिखता है|
iii.यह
केवल तीन भागों द्वारा तैयार विश्व का पहला थ्री-डी प्रिंटेड विमान है|
इसमें कोई खिड़की नहीं है, इसका वजन 21 किलोग्राम (46 पाउंड) एवं इसकी
लम्बाई चार मीटर (13 फीट) से कम है| यह हल्का, तीव्र एवं सस्ता विकल्प है|
इसकी प्रारंभिक उड़ान नवम्बर 2015 को जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में की गयी थी|
17.डेशॉना बार्बर ने मिस यूएसए का ख़िताब जीता

ii.लास
वेगास में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मिस हवाई चेलसिया हार्डिन और
मिस जॉर्जिया इमानी जोवन डेविस को पीछे छोड़कर यह ख़िताब जीता है|
iii.26
वर्षीय बार्बर अब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व
करेंगी| उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यदि मौका मिले तो इराक में जाकर युद्ध
में भाग लेना चाहेंगी|
18.अशोक गणपति एयरटेल बिज़नेस के निदेशक नियुक्त
i.अशोक गणपति को भारती एयरटेल लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया है| वे 1 जुलाई 2016 से यह पद ग्रहण करेंगे|

iii.इस
दौरान अशोक एयरटेल के बी2बी पोर्टफोलियो का विकास करेंगे| यह पोर्टफोलियो
विभिन्न कम्पनियों, सरकारी संस्थाओं एवं कॉरपोरेट इकाईयों के साथ काम करता
है|
19.मुख्यमंत्री ने हवा में प्रदूषण की चेतावनी के लिए, मोबाइल एप लॉन्च किया

ii.यह
एप राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा यूनिसेफ राजस्थान तथा
केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया गया है।
iii.राजे
ने इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण की मॉनीटरिंग के लिए
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा राजकॉम्प द्वारा तैयार मोबाइल एप
‘दृष्टि‘ की भी शुरूआत की। राजवायु एप प्रदूषण मापक यंत्रों और मौसम संवेदी
उपकरणों पर आधारित है।
iv.इन
मशीनों द्वारा संकलित डाटा के माध्यम से यह एप आमजन को हवा में मौजूद
प्रदूषक तत्वों के स्तर की जानकारी देगा। साथ ही यह शहर के तापमान, नमी की
मात्रा, हवा की गति, मौसम संबंधी चेतावनी और एडवाइजरी भी जारी करेगा।
20.उमंग बेदी भारत में फेसबुक के प्रबंध निदेशक नियुक्त

ii.फेसबुक ने एक बयान
में कहा कि उमंग कतिगा रेडडी का स्थान लेंगे। कतिगा कंपनी के अमेरिका स्थित
मुख्यालय में नई जिम्मेदारी संभालेंगी।
iii.उमंग बेदी जुलाई में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
21.स्वच्छ गंगा के लिए 5 राज्यों में ‘स्वच्छ युग’ अभियान

ii.गंगा नदी के किनारे
पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के
52 जिलों की 1,651 पंचायतों में कुल 5,169 गांव हैं।
iii.एक
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, युवा मामलों
के मंत्रालय एवं जल संसाधन मंत्रालय सहयोगात्मक तरीके से इस अभियान पर काम
कर रहे हैं।
iv.इस अभियान के तहत
नेहरू युवा केन्द्र संगठन के समन्वय के तहत युवा मामलों का मंत्रालय, भारत
स्काउट और गाइड, नेहरू युवा केन्द्र और राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी युवा
एजेंसियों की सहायता को सूचीबद्ध कर रहा है।
22.दीया मिर्जा ‘स्वच्छ साथी’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर बनी

ii.स्वच्छ
साथी कार्यक्रम एक स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण के प्रति जागरूक युवा और
देश के सपने का साकार करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होगा|
iii.दीया
एक युवा आइकॉन है और स्वच्छ भारत की सक्रिय प्रचारक रहीं हैं और ये ज्यादा
से ज्यादा युवाओं तक पहुंचने में मदद करने के लिए यह सर्वश्रेष्ठ शख्स
होंगी|
23.कुलमीत बावा एडोब दक्षिण एशिया के एमडी नियुक्त

ii.बावा,
उमंग बेदी का स्थान लेंगे, बेदी पांच वर्ष तक कम्पनी में कार्यरत रहे|
बावा एडोब के एशिया पसिफ़िक के अध्यक्ष पॉल रोब्सन को रिपोर्ट करेंगे| वे
एडोब के उपभोक्ता से प्रत्यक्ष बिजनेस स्थापित करने वाले विभाग का नेतृत्व
करेंगे|
iii.वर्तमान में बावा भारत में एडोब के सेल्स प्रमुख हैं|
24.गरबाइन मुगुरूजा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल ख़िताब जीता
i.स्पेन
की गरबाइन मुगुरुज़ा ने विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को
फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में हराकर महिला एकल ख़िताब जीत लिया है|
ii.22
साल की मुगुरूजा 1998 में अरांत्जा सांचेज विसारियो के बाद पेरिस में
महिला चैंपियन बनने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी हैं| इससे पहले फ्लाविया
पेनेटा ने वर्ष 2015 में अमेरिकी ओपन जबकि एंजेलिक कर्बर ने वर्ष 2016 में
आस्ट्रेलिया ओपन में यह कारनामा किया था|
iii.गरबाइन मुगुरुजा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में सेरेना विलियम्स को 7-5, 6-4 से हराया|
25.शारापोवा को पछाड़ दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बनी सेरेना
i.फ्रेंच
ओपन फाइनल में गार्बाइन मुगुरूजा से हारने से दो दिन बाद ही अमेरिकी टेनिस
स्टार सेरेना विलियम्स फोब्र्स मैगजीन के अनुसार मारिया शारापोवा को
पछाड़कर दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बन गई। सेरेना ने पिछले 12
महीने में 29.9 मिलियन डालर कमाये।
ii.रूसी
टेनिस स्टार शारापोवा पिछले 11 साल से इस सूची में शीर्ष पर थी। अब तक 21
ग्रैंडस्लैम जीत चुकी सेरेना स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम के
रिकार्ड से एक खिताब दूर है।
iii.उसके
कैरियर की ईनामी राशि 77.6 मिलियन डालर हो गई। शारापोवा की कमाई पिछले साल
21.9 मिलियन डालर रही। अमेरिकी मिश्रित मार्शल आर्ट स्टार रोंडा राउसी
तीसरे नंबर पर है।
26.विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय महासागर दिवस मनाया गया

ii.वे
गलती से प्लास्टिक को अपना आहार समझ लेते हैं जिससे उन्हें अपनी जान से
हाथ धोना पड़ता है| वैज्ञानिक इससे मनुष्यों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर
को लेकर चिंतित हैं|
iii.संयुक्त राष्ट्र ने इस अवसर पर एक फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसके विजेताओं को इसके मुख्यालय में पुरस्कृत किया गया|
27.राजस्थान में महाराणा प्रताप के नाम पर स्थापित होगी नई इंडिया रिजर्व बटालियन : राजनाथ सिंह

ii.राजनाथ सिंह ने उदयपुर जिले के गोगुंदा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनवारण करने के बाद आयोजित समारोह में यह घोषणा की।
iii.अपने
संबोधन में उन्होंने जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में ग्लोबल
सेन्टर फॉर काउंटर टेरेरिज्म की स्थापना तथा पुलिस आधुनिकीकरण के कार्य को
गति देने की घोषणा भी की।
iv.केंद्रीय
गृहमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप ने त्याग और बलिदान के साथ अपने शासन
और सम्मान को सुरक्षित रखा और कभी भी मुगलों के आगे नहीं झुके। उन्होंने
आश्वस्त किया कि भारत सरकार महाराणा प्रताप के योगदान को इतिहास में कभी भी
कम नहीं होने देगी। उन्होंने कहा, 'हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों की जुबां
और स्मृति से महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान की गाथा कभी
नहीं मिट सके।'
28.रेल मंत्री ने गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर लाइन के विद्युतीकरण रेल सेक्शन का लोकार्पण किया

ii.इससे पहले
गाजियाबाद – मेरठ सिटी के बीच भी इलेक्ट्रिफिकेशन का पूरा किया जा चूका है|
दोनों को मिलाकर करीब 161 किलोमीटर रूट के विद्युतीकरण का काम किया गया
है| पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार विकास को
गति देने के लिए हर राज्य में संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाकर रेल लाइन का
निर्माण होगा|
iii.पहले प्रति दिन
चार किलोमीटर रेल लाइन बिछती थी, अब यह लक्ष्य 19 किलोमीटर प्रतिदिन रेल
लाइन बिछाने का है| रेलवे ने यूपी को प्राथमिकता दो साल में उप्र को 4500
करोड़ रुपए दिए हैं|
iv.पश्चिमी यूपी
में जरूरत के मुताबिक नई ट्रेन हाईस्पीड और सेमी स्पीड ट्रेनें चलायी
जाएंगी| टेंडर प्रक्रिया आसान करके इसका अधिकार जीएम और डीआरएम को दे दिया
है|
29.भारत और एशियाई विकास बैंक के बीच 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर
i.भारत
सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर जून 2016
में हस्ताक्षर किए हैं| यह समझौता ओडिशा में सिंचाई के आधुनिकीकरण और जल
प्रबंधन सुधार के लिए किया गया|
ii.उपरोक्त
ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से संयुक्त सचिव (बहुपक्षीय संस्थान),
आर्थिक मामलों के विभाग श्री राजकुमार तथा एशिया विकास बैंक की भारत
रेजिडेंट मिशन की कंट्री डायरेक्टर सुश्री एम. टेरेसा खो ने हस्ताक्षर किए
हैं|
iii.यह ऋण ओडिशा एकीकृत सिंचाई
कृषि तथा जल प्रबंधन निवेश कार्यक्रम के अंतर्गत 157.5 मिलियन डॉलर की
वित्तीय सुविधा का दूसरा भाग है| इस राशि का इस्तेमाल सात सिंचाई
उप-परियोजनाओं को आधुनिक बनाने के लिए किय़ा जाएगा| निवेश के लिए चयनित
क्षेत्र हैं वेतरणी, ब्राहम्णी, बुढ़ाबालंगा, सुबर्णरेखा नदी बेसिन तथा
महानदी डेल्टा|
30.सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड योजना को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हेतु रिजर्व बैंक ने मंजूरी दी
i.एशिया
के सबसे पुराने एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी)
योजना हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बोली लगाने की मंजूरी मिल गई है| यह
घोषणा बंबई शेयर बाजार ने 04 जून 2016 को एक सर्कुलर के माध्यम से की|
ii.यह
बॉन्ड सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक जारी करता है और रिजर्व बैंक द्वारा
बताए गए दाम पर निवेशक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं| एक्सचेंज की एसजीबी
निर्गम के लिए अपने सदस्यों और उनके ग्राहकों से बोली लेने के लिए ऑनलाइन
बोली मंच उपलब्ध कराने की योजना है|
31.शाहिद रसूल एशिया के राष्ट्रमंडल शैक्षिक मीडिया सेंटर के निदेशक नियुक्त

ii.रसूल सीईएमसीए को दूरस्थ शिक्षा के लिए शैक्षिक संसाधनों का उचित उपयोग करने हेतु गाइड करेंगे|
iii.इससे
पहले वे कश्मीर यूनिवर्सिटी में शैक्षिक मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर के
निदेशक थे| उन्होंने सायराक्यूज यूनिवर्सिटी से संचार प्रौद्योगिकी में
एमएस डिग्री प्राप्त की| इसके अतिरिक्त उन्होंने मास कम्युनिकेशन में
डॉक्टरेट भी की|
i.नेपाल के वरिष्ठ संगीतकार अम्बर गुरुंग का निधन हो गया है| वे 78 वर्ष के थे| गुरुंग नेपाली राष्ट्रगान के संगीतकार थे|
ii.उनका
अंतिम संस्कार काठमांडू में पूरे राजकीय सम्मान सहित किया गया, इस दौरान
उप-प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री भीम रावल भी मौजूद थे| नेपाली सेना ने
उन्हें अंतिम सलामी दी|
iii.गुरुंग ने वर्ष 2007 में नेपाल के राष्ट्रीय गान “सायु थुंगा फूलका हामी” गीत गाया. इसकी रचना ब्याकुल मैला ने की|
33.शतरंज ग्रैंडमास्टर विक्टर कोर्चनोई का निधन

ii.कोर्चनोई तीन विश्व चैंपियनशिप मैचों में खेले लेकिन वे हर मैच में एनाटोली कारपोव से हार गये| वे कभी विश्व विजेता नहीं बन पाए|
iii.वे
चार बार यूएसएसआर चैंपियन रहे तथा पांच बार यूरोपियन चैंपियनशिप जीतने
वाली सोवियत टीम का हिस्सा भी रहे हैं. वे छह बार शतरंज ओलंपियाड जीतने
वाली टीम में भी शामिल रहे| उन्होंने सितम्बर 2006 में विश्व सीनियर शतरंज
चैंपियनशिप जीती|
34.युद्धाभ्यास डेज़र्ट ईगल-II का समापन
i.भारतीय
वायु सेना (आईएएफ) एवं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मध्य द्विपक्षीय
सैन्य युद्धाभ्यास का समापन हुआ है| दोनों सेनाओं के बीच यह दूसरा
युद्धाभ्यास था|
ii.दस दिवसीय इस अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं ने आबु धाबी के अल-धारा एयर बेस ने 22 मई 2016 को भाग लेना आरंभ किया था|
iii.इसमें
भारतीय वायु सेना की ओर से एसयू 30 एमकेआई, मिराज 2000-09 एवं यूएई की ओर
से एफ-16 ब्लॉक 60 ने भाग लिया| विपरीत परिस्थितियां एवं 40 डिग्री से अधिक
तापमान के बावजूद भारतीय वायुसेना ने उच्च गुणवत्ता का प्रदर्शन किया|
35.केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा "सूर्यमित्र" मोबाइल एप का लोकार्पण

ii."सूर्यमित्र" मोबाइल एप अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहां से इसे डाउनलोड कर पूरे भारत में इस्तेमाल किया सकेगा|
iii.यह
एप एक उच्च प्रौद्योगिकी मंच पर है जिसमें कई हजार कॉल को एक साथ संभालने
की क्षमता है| इस एप के माध्यम से न सिर्फ लोगों को जानकारी मिलेगी बल्कि
युवाओं को इसके माध्यम से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे| इस मोबाइल एप को
चलाने के लिए कुशल कामगारों की आवश्यकता होगी जिससे भी रोजगार के नए अवसर
पैदा होंगे|
36.टिंटू लुका ने एथलेटिक्स मीट में 800 मीटर दौड में रजत पदक जीता

ii.एशियाई
चैम्पियन 2013 विश्व युवा चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता आइसलैंड की
अनिता एच से पीछे रही जिसने दो मिनट 00.54 सेकंड का समय लिया है| टिंटू ने
2:00.61 सेकंड का समय लिया|
iii.टिंटू
अभी सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों की सूची में 30वें स्थान पर
है| पूर्व विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता दक्षिण अफ्रीका
की कास्टर सेमेन्या 1:56.64 सेकंड के साथ शीर्ष पर है| लुका का राष्ट्रीय
रिकार्ड 1:59.17 सेकंड है|
37.ईडन गार्ड्ंस में होगा पहला गुलाबी गेंद डे-नाइट टेस्ट

ii.पश्चिम बंगाल
के घरेलू टूर्नामेंट सुपर लीग का फाइनल 17 से 20 जून तक फ्लड लाइट में खेला
जाएगा। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के प्रमुख और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ
गांगुली ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि यह प्रयास
सफल होगा और भविष्य में यह भारत को दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी में मदद
करेगा।
iii.गांगुली ने कहा कि टेस्ट
क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार कम हो रही है और इसे बचाने के लिए कदम उठाए
जाने चाहिये। गत वर्ष ऑस्ट्रेलिया में हुए दिन-रात्रि टेस्ट को लोगों का
काफी समर्थन मिला था। सुपर लीग का फाइनल दूधिया रौशनी में कराया जाना एक
परीक्षण ही है।
38.जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप-2016 की मेजबानी लखनऊ करेगा
i.अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने घोषणा की है कि जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी लखनऊ करेगा|
ii.जूनियर
हाकी विश्व कप का आयोजन लखनऊ में 8 से 18 दिसंबर 2016 तक होगा| पहली बार
लखनऊ में किसी अंतरराष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा| जूनियर हाकी
विश्व कप जूनियर वर्ग की विश्व की सबसे प्रतिष्ठित हाकी प्रतियोगिता है|
iii.इस
टूर्नामेंट में दुनिया की सबसे अच्छी 16 जूनियर पुरुष हाकी टीमें हिस्सा
लेंगी| प्रतियोगिता का भारत सहित दुनिया के 100 से भी ज्यादा देशों में
सीधा प्रसारण किया जाएगा| महिला जूनियर विश्व कप 24 नवंबर से 4 दिसंबर 2016
तक चिली के सेंटियागो में खेला जाएगा.
Sunday, June 5, 2016
डेली जी के अपडेट 02-04 June
1.घरेलू काला धन के लिये अनुपालन खिड़की सुविधा आज से शुरू
i.सरकार
ने विश्वबैंक की इकाई आईबीआरडी के साथ वैश्विक पर्यावरणीय सुविधा (जीईएफ)
अनुदान के लिए एक समझौते को आधिकारिक स्वरूप प्रदान किया। बानवे लाख डॉलर
के इस अनुदान का इस्तेमाल भोपाल एवं चंडीगढ़ समेत चार शहरों में प्रभावी और
पर्यावरण की दृष्टि से स्वस्थ 'नगर बस सेवा परियोजनाओं' को क्रियान्वित
करने में किया जाएगा।
i.सालों
के इंतजार के बाद पूरी हुई दुनिया की सबसे लंबी रेल सुरंग का आखिरकार
बुधवार को उद्घाटन हो गया। टनल के उद्घाटन के लिए इसके दोनों ही छोरे से
ट्रेनों ने प्रवेश कर यात्रा शुरू की।
i.आप
सरकार से अक्सर तानातनी की स्थिति रखने वाले दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त
बी एस बस्सी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया
है। इस संवैधानिक पद के लिए उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।
i.बॉलीवुड
के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रज्जाक खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया
है| बांद्रा स्थित अस्पताल में उन्होंने एक जून को दोपहर 12.30 पर अंतिम
सांस ली|
ii.इस
मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन
प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। देश में अभी तक कोई राष्ट्रीय
आपदा प्रबंधन योजना नहीं थी।
i.प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार की 100
प्रतिशत इक्विटी के साथ डाक विभाग के अंतर्गत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी
के रूप में भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) की स्थापना को अपनी स्वीकृति
प्रदान की है|
i.भारत
ने नेपाल में गरीब दलित लड़कियों को स्कूल में दाखिला लेने के लिए
प्रोत्साहित करने और उनके बीच में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए उन्हें 2,000
साइकिलें उपहार में दी हैं।
i.उपराष्ट्रपति
मोहम्मद हामिद अंसारी और मोरक्को के प्रधानमंत्री अब्देलिल्लाह बिनकिरान
ने रब्बात में भारत-मोरक्को वाणिज्य और उद्योग मंडल का उद्घाटन किया है|
व्यापार और निवेश में आपसी संबंध मज़बूत करने हेतु यह एक नयी पहल है|
ii.इस दिवस के अंतर्गत लोगों को दुग्ध उत्पादों से परिचित कराया जाता है तथा इसके पौष्टिक लाभों से लोगों को जागरुक किया जाता है|
i.पूर्व
मीडिया पेशेवर राहुल जोहरी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के
पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में अपना कार्यभार संभाला।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा समिति द्वारा
की गई सिफारिशों को मानते हुए यह फैसला लिया गया। बोर्ड ने सीईओ का स्वागत
किया है।
ii.विश्व
के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच
ओपन टेनिस चैंपियनशिप के दौरान इतिहास रच दिया है। वह टेनिस में 100 मिलियन
डॉलर (10 करोड़ डॉलर या 6.72 अरब रुपये) पुरस्कार राशि पाने वाले पहले
खिलाड़ी बन गए हैं।
ii.आपसी
लाभ के लिए पर्यटन के क्षेत्र में दीर्घकालीन सहयोग हेतु अनुकूल
परिस्थितियों का सृजन करना| पर्यटन से संबंधित विशेषज्ञों, प्रकाशनों,
सूचनाओं/डेटा और सांख्यिकी का आदान-प्रदान करना|
i.अंतरराष्ट्रीय
फुटबॉल महासंघ (फीफा) की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में दो बार का
विश्व चैंपियन अर्जेंटीना शीर्ष पर बरकरार है जबकि भारत को एक स्थान का
नुकसान हुआ है और वह 151 अंकों के साथ अब 163वें पायदान पर खिसक गया है।
i.देश
में जमा कालेधन के खुलासे के उद्देश्य से आज से चार महीने के लिए अनुपालना
खिड़की खुलेगी। इसके तहत घोषित संपत्ति या कालेधन के वर्तमान बाजार मूल्य
का 45 प्रतिशत कर, जुर्माना और अधिभार के रूप में चुकाना होगा।
ii.इस
सुविधा का लाभ भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति अर्जित करने वालों को नहीं
मिलेगा। आयकर घोषणा स्कीम के तहत 30 नवंबर तक जो लोग अपनी अघोषित
संपत्तियों का खुलासा करेंगे उन्हें उस संपत्ति के वर्तमान बाजार मूल्य का
45 प्रतिशत कर, जुर्माना और अधिभार के रूप में देना होगा।
iii.वित्त
मंत्रालय ने इस स्कीम के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए ऑनलाइन
अभियान भी चलाया है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि जिन लोगों
के पास अघोषित संपत्ति है और वे चैन की नींद सोना चाहते हैं तो उन्हें 1
जून से खुल रही अनुपालन खिड़की का उपयोग करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया
जाएगा तो उनकी मुश्किलें बढ़ेंगी।
iv.योजना
के तहत घोषित संपत्ति के भविष्य में बेचे जाने पर पूंजीगत लाभ देना होगा।
इसके साथ ही प्रत्यक्ष कर विवाद एवं समाधान योजना भी बुधवार से शुरू हो
रही है। प्रत्यक्ष कर विवाद एवं समाधान योजना को वित्त अधिनियम 2016 में
शामिल कर लिया गया है।
2.विश्वबैंक ने की 'नगर बस सेवा परियोजना' के लिए 92 लाख डॉलर की पेशकश

ii.वित्त
मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस पूरी परियोजना की लागत
11.3 करोड़ डॉलर है जिसमें से 92 लाख डॉलर जीईएफ के माध्यम से प्राप्त होगा
और 10.307 करोड़ डॉलर भारत सरकार, राज्य सरकारें और नगर प्रशासन द्वारा दिए
जाएंगे ताकि बसों और उससे जुड़े बुनियादी ढांचों का वित्तपोषण किया जा सके।
iii.इस
परियोजना का लक्ष्य नगर बस यातायात को प्रभावी और आकर्षक बनाना है ताकि इन
शहरों में ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम किया जा सके। इन चार शहरों
में भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर और मीर-भायंदर शामिल है।
3.आम लोगों के लिए खुली दुनिया की सबसे लंबी और गहरी रेल टनल

ii.इस मौके पर दोनों ही छोरों पर हजारों की संख्या में दर्शक और यात्री मौजूद थे।
iii.इस
सुरंग को सात दशक पहले डिजाइन किया गया था। 57 किमी लंबी यह गोटहार्ड बेस
सुरंग स्विट्जरलैंड स्थिति उरी में मध्य केंटन के इस्टफील्ड से शुरु होकर
दक्षिण केंटन के बोडियो तक जाती है।
iv.सात दशक पहले बनी इस सुरंग को पहली बार 1947 में स्विस इंजीनियर कार्ल एडवर्ड ग्रूनर ने डिजाइन किया था।
4.नौसेना के नए चीफ बने एडमिरल सुनील लांबा
i.दिल्ली में नौसेना के नए प्रमुख के रुप में एडमिरल सुनील लांबा ने ज्वाइन किया है। उन्हें आर के धोवन की जगह नियुक्त किया गया है।
ii.लांबा परम विशिष्ट सेवा मेडल के साथ ही सेना के कई सम्मानजनक पदकों से सम्मानित है।
iii.इससे
पहले लांबा मुंबई में पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे।
उन्होंने इसी साल फरवरी में पश्चिमी कमान के प्रमुख का पद संभाला था। इससे
पहले वे कोच्चि स्थित दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हुआ
करते थे।
iv. लांबा को नेविगेशन और डायरेक्शन का विशेषज्ञ माना जाता है। अपने तीन दशक के कार्यकाल में उनके पास परिचालन का भी लंबा अनुभव है।
5.दिल्ली पुलिस के पूर्व प्रमुख बी एस बस्सी UPSC के सदस्य नियुक्त

ii.सरकार
ने 60 साल के बस्सी के नाम को संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में
मंजूरी दे दी। यह संस्था आईएएस, आईपीएस एवं अन्य अधिकारियों को चुनने के
लिए सिविल सेवा परीक्षा लेती है।
iii.आयोग
में अधिकतम 10 सदस्य होते हैं और एक अध्यक्ष होता है। 1977 बैच के अरूणाचल
प्रदेश़ ग़ोवा़, मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेशों (एजीएमयूटी) कैडर के
आईपीएस अधिकारी बस्सी इस वर्ष फरवरी में दिल्ली पुलिस प्रमुख के पद से
सेवानिवृत हुए थे।
6.केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किये जाने को केंद्र सरकार की मंजूरी
i.केंद्र
सरकार द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के तहत कार्यरत डॉक्टरों की
सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने के प्रस्ताव को 31 मई 2016 को स्वीकृति
प्रदान की है|
ii.यह प्रस्ताव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदढ़ करने हेतु रखा गया था|
iii.
इससे सरकार अनुभवी डॉक्टरों की लम्बे समय तक सेवाएं ले सकेगी ताकि जनता को
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें| इससे लगभग 4000 डॉक्टरों को
लाभ प्राप्त होगा. फ़िलहाल सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की आयु 62 वर्ष
है|
7.कॉमेडियन एक्टर रज्जाक खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

ii.रज्जाक खान ने 1993 में
फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था| इस फिल्म
में श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे|
iii.रज्जाक
ने सलमान खान के साथ 'हैलो ब्रदर', शाहरुख खान के साथ 'बादशाह' और उनके
अलावा हंगामा, 'हेरा फेरी', 'राजा हिंदुस्तानी', 'मोहरा', 'प्यार किया तो
डरना क्या', 'हसीना मान जाएगी', 'हर दिल जो प्यार करेगा' सहित कई फिल्मों
कॉमेडी भूमिका निभाई है|
8.एनबीसीसी बिहार में गंगा सफाई योजना आरंभ करेगा
i.राष्ट्रीय
भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी) ने मई 2016 के अंतिम सप्ताह में
घोषणा की कि वह बिहार में गंगा सफाई हेतु एक परियोजना आरंभ करेगा|
ii.दिसम्बर
2015 में, जल संसाधन मंत्रालय (गंगा नदी विकास और संरक्षण विभाग) ने
एनबीसीसी को बिहार में नदी की स्वच्छता एवं सफाई कार्यों हेतु चयनित किया
है|
iii.इस संबंध में मंत्रालय
द्वारा तीन शहरों में परियोजना को मंजूरी दी गयी है| एनबीसीसी गाद की सफाई
करेगा| नए घाटों का निर्माण किया जायेगा| यहां शमशान एवं सार्वजनिक
शौचालयों का निर्माण किया जायेगा|
9.कृषि सूखे के निदान हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई नई योजना का शुभारम्भ
i.सिंचाई
जल प्रबंधन को बेहतर बनाने और कृषि भूमि को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने
हेतु नई योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का शुभारम्भ किया गया है| इस
योजना का उद्देश्य सिंचाई क्षेत्र में निवेश को तर्कसंगत बनाना और पानी के
दुरूपयोग को रोकना है|
ii.प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की
समिति-सीसीई ने 31 मई 2016 को नई योजना कृषि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को
मंजूरी दी|
iii.इस योजना में पांच
सालों के लिए पचास हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है|
मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए पांच हजार तीन सौ करोड़ आवंटित किए गए हैं|
10.श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
i.टेस्ट
रैंकिंग मे सातवें पायदान पर काबिज़ श्रीलंका यूं तो टेस्ट मैचों में खुद
को पूरी तरह साबित करने में नाकाम चल रही है। उसका एक सबसे बड़ा कारण
श्रीलंकाई खिलाड़ियों का टेस्ट मैचों साधारण प्रदर्शन रहा है। ऐसे में तेज़
गेंदबाज़ नुवान कुलासेकरा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना श्रीलंकाई टीम
को भारी पड़ सकता है।
ii.33
साल के कुलासेकरा ने श्रीलंका के लिए 21 टेस्ट मैच ही खेले हैं, और अपना
आख़िरी टेस्ट मैच उन्होंने 2 साल पहले साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ
लॉर्ड्स में खेला था। टेस्ट टीम में लगातार अपनी जगह नहीं बना पा रहे
कुलासेकरा ने आखिरकार टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी।
iii.21
टेस्ट मैचों में इस स्विंग गेंदबाज़ ने 48 विकेट झटके हैं। बल्ले से कमाल
करते हुए इन्होंने निचले क्रम में भी बल्लेबाज़ी में कुछ अच्छे हाथ भी
दिखाये हैं, और अपना पहला अर्धशतक इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2006
में लगाया था।
11.मोदी ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना जारी की
i.प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने देश की पहली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना जारी की
जिसमें विभिन्न आपदाओं के कारण जान-माल के नुकसान को कम से कम करने का खाका
तैयार किया गया है।

iii.इस
योजना का उद्देश्य देश को आपदाओं से निपटने, उन्हें सहने तथा जोखिमों को
कम करने में सक्षम बनाना है। इसका मकसद सरकार के साथ -साथ सामुदायिक स्तर
पर आपदाओं से जान माल के नुकसान को कम से कम करना, आजीविकाओं को प्रभावित
होने से बचाना है।
12.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय डाक भुगतान बैंक की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की

ii.आईपीपीबी
मार्च 2017 तक भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करेगा एवं
सितंबर 2017 तक इसकी सेवाएं 670 भुगतान बैंक शाखाओं के माध्यम से देशभर में
उपलब्ध होंगी|
iii.यह
शाखाएं मोबाइल, एटीएम, पीओएस/एम-पीओएस उपकरणों एवं साधारण डिजिटल भुगतानों
सहित अत्याधुनिक तकनीकों के साथ डाक घरों और वैकल्पिक चैनलों से संबद्ध
रहेंगी|
iv.देश में औपचारिक बैंकिंग की परिधि से बाहर जनसंख्या के करीब 40 प्रतिशत नागरिक इस परियोजना से लाभान्वित होंगे|
13.भारत और अमेरिका के बीच आतंकवादी जांच सूचना के आदान-प्रदान से सम्बंधित समझौता ज्ञापन
i.आतंकवाद
के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत और अमेरिका ने एक साथ कदम उठाया है। भारत
सरकार और अमेरिकी सरकार की आधिकारिक एजेंसियों के बीच आज आतंकवादी जांच
सूचना के आदान-प्रदान (exchange of terrorist screening information) से
संबंधित एक व्यवस्था पर हस्ताक्षर किया गया है।
ii.इस
व्यवस्था पर केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और भारत में अमेरिका के
राजूदत रिचर्ड वर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस व्यवस्था के अनुसार दोनों
पक्ष निर्दिष्ट संपर्क बिंदुओं के जरिये आतंकवाद से संबंधित जांच सूचना का
घरेलू कानूनों एवं नियमों के तहत एक दूसरे से साझा करेंगे।
iii.इस व्यवस्था से भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद के मुकाबले में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
14.भारत ने नेपाल में गरीब लड़कियों को दो हजार साइकिलें की गिफ्ट

ii.गरीब
दलित छात्राओं को साइकिल देने के कार्यक्रम का मकसद नेपाल में लड़कियों की
सारक्षता दर को बढ़ाना और गरीब और दलित परिवारों की लड़कियों को स्कूल में
दाखिला लेने के लिए भी प्रोत्साहित करना है।
iii.दूतावास
के बयान में कहा गया है कि साइकिल तोहफे में देने के कार्यक्रम में भारत
सरकार ने एक करोड़ 36 लाख रूपये से ज्यादा की आर्थिक सहायता दी है जो इसने
अपने छोटे विकास परियोजना कार्यक्रम के तहत दी है।
15.भारतीय मूल की महिला कारोबारी, जिन्होंने "फोर्ब्स " में पायी जगह
i.अपनी
मेहनत के बल पर उद्यम क्षेत्र में नई उंचाईयों को छूने वाली अमेरिका की 60
सबसे धनी और सफल महिलाओं की फोर्ब्स-सूची में दो भारतीय मूल की हैं जो
नवोन्मेष और नयी खोज के बल पर आगे बढ़ी हैं|
ii.भारत
में जन्मी नीरजा सेठी का नाम सूची में 16वें स्थान पर है| नीरजा सेठी ने
पति भारत देसाई के साथ मिलकर आईटी सलाहकार एवं आउटसोर्सिंग कंपनी ‘सिंटेल'
की शुरुआत की|
iii.ऐसी
दूसरी महिला अरिस्ता नेटवर्क्स की अध्यक्ष एवं सीईओ जयश्री उल्लाल को
30वां स्थान मिला है| सेठी, 61 वर्ष की है और उनकी कंपनी की नेटवर्थ शुद्ध
सम्पत्ति 1.1 अरब डॉलर के बराबर है| उनकी कंपनी में 25,000 लोग काम करते
हैं|
16.उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी मेट्रो रेल परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी दी
i.उत्तर
प्रदेश (यूपी) सरकार ने वाराणसी में मेट्रो रेल परियोजना की (डीपीआर)
विस्तृत रिपोर्ट को मंजूरी प्रदान की है| अब मंजूरी के लिए डीपीआर केंद्र
सरकार को भेजा जाएगा|
ii.कानपुर,
वाराणसी, मेरठ और आगरा में मेट्रो परियोजना हेतु डीपीआर तैयार करने के लिए
समन्वय की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
(एलएमआरसी) (LMRC) को सौंपा गया|
iii.डीपीआर
के अनुसार, 29.23 किमी लम्बी मेट्रो परियोजना में दो गलियारों होंगे| पहला
भेल से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (19.35 किमी) और दूसरा बेनिया बाग से
सारनाथ (9.885 किमी) होगा|
iv.परियोजना की अनुमानित लागत 13133 करोड़ रुपये है| दिसंबर, 2016 से परियोजना पर काम आरम्भ करने का समय नियत किया गया है|
17.उपराष्ट्रपति ने भारत-मोरक्को वाणिज्य और उद्योग चैंबर का उद्घाटन किया

ii.इसके
अलावा दोनों देशों के बीच जल संसाधन, टेलीविजन प्रसारण, संस्थागत सहयोग
सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में पांच समझौते हुए हैं|
इसे भारत-मोरक्को चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (आईएमसीसीआई) नाम दिया
गया है| यह भारत और मोरक्को दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास की गति में
तेजी से सहायक बनेगा|
iii.आधिकारिक
प्रवक्ता के अनुसार दोनों देशों के बीच 2015 में 1.26 अरब डालर का
द्विपक्षीय व्यापार हुआ और पूरे व्यापार में भारतीय निर्यात का योगदान 25
प्रतिशत रहा| भारतीय कंपनियों के लिए मोरक्को पसंदीदा गंतव्य है|
18.विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया
i.विश्व
भर में 1 जून 2016 को विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया| इसका उद्देश्य विश्व भर
में दूध की उपयोगिता एवं इसके लाभ से सम्बंधित तथ्यों को जनता तक पहुंचाना
है|

iii.यह
दिवस संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा वर्ष 2001 से
मनाया जाना आरंभ हुआ| एफएओ ने लोगों को दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों को दैनिक
आहार के रूप में अपनाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया है|
iv.भारत में यह दिवस डॉ वर्गीज़ कुरियन के स्मरण में मनाया जाता है. पहला राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 14 नवम्बर 2014 को मनाया गया|
19.राहुल जोहरी ने बीसीसीआई का कार्यभार संभाला

ii.बीसीसीआई
ने अपने ट्वीट में कहा, "बोर्ड, सीईओ राहुल का स्वागत करता है। "बोर्ड की
नियमावली के अनुसार, सचिव में सभी कार्यकारी शक्तियां निहित होती है।
हालांकि, यह और बात है कि नियमावली खुद ही जांच के दायरे में है।
iii.इससे
पहले, राहुल एशिया पेसिफिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और 'डिस्कवरी नेटवर्क'
के साथ दक्षिण एशिया के लिए महाप्रबंधक के रूप में भी काम कर चुके हैं।
20.नोवाक जोकोविच 100 मिलियन डॉलर पुरस्कार राशि पाने वाले पहले खिलाड़ी बने
i.टेनिस
वर्ल्ड के बेताज बादशाह नोवाक जोकोविच के रिकॉर्ड बुक में एक और रिकॉर्ड
दर्ज हो गया है जिसे रोजर फेडरर भी नहीं कर सके जब वह कामयाबी के शिखर पर
थे।

iii.जोकोविच
ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत 99,67,3404 डॉलर इनामी राशि के साथ की थी। और
अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही उनका 3,26,722 डॉलर जीतना तय हो
गया है।
इस
तरह उनके कॅरियर की कुल इनामी राशि अब 10,00,00,126 डॉलर हो गई और वह इस
क्लब में शामिल होने वाले विश्व के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।
iv.वह
साल में होने वाले 4 ग्रैंड स्लैम में 3 (ऑस्ट्रेलिया ओपन, विंबल्डन और
अमेरिकी ओपन) जीत चुके हैं और सिर्फ फ्रेंच ओपन ही नहीं जीत सके हैं। अगर
वह इस खिताब को जीत लेते हैं तो उनके खाते में सुपर ग्रैंड स्लैम हो जाएगा।
21.भारत, ट्यूनीशिया ने किए आईटी, हस्तशिल्प क्षेत्रों में दो समझौतों पर हस्ताक्षर
i.परस्पर
सहयोग को बढ़ाने के प्रयास के तहत भारत और ट्यूनीशिया ने हस्तशिल्प को
बढ़ावा देने और आईटी एवं संचार तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर दो सहमति
पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।
ii.उपराष्ट्रपति
हामिद अंसारी ने ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब असद से मुलाकात की और
आपसी एवं क्षेत्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। अंसारी
तथा असद के बीच आमने-सामने की वार्ता के बाद दो करारों पर दस्तखत किए गए।
iii.साझा
बयान में अंसारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने बढ़ते चरमपंथ और आतंकवाद के
मुद्दों पर भी बातचीत की जिसका दोनों देश सामना कर रहे हैं। ऐसे खतरों का
सफलतापूर्वक मुकाबला करने के लिए समान विचार वाले साझेदारों के बीच मजबूत
सहयोग की जरूरत है।
iv.इनमें से एक
समझौता परंपरागत हस्तशिल्प के संवद्र्धन तथा दूसरा आईटी और डिजिटल
अर्थव्यवस्था के बारे में है। भारत अगले पांच साल में 350 ट्यूनीशियाई
छात्रों को प्रशिक्षण देगा और करार के तहत दोनों देश एक-दूसरे के परंपरागत
हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देंगे।
22.भारतीय बैंकर राघवन सीतारामन को ग्रीन इकॉनमी विज़नरी अवार्ड दिया गया
ii.सीतारमन
को इको-फ्रेंडली कार्यों द्वारा पिछले दो दशकों में ग्रीन इकॉनमी का
विस्तार करने के लिए पुरस्कृत किया गया| उन्हें यह सम्मान रोम में आयोजित
अरब बैंकों के अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग शिखर सम्मेलन में प्रदान किया गया|
iii.यूनियन ऑफ़ अरब बैंक के चेयरमैन जराह अल-सबाह ने सीतारमन को पुरस्कार प्रदान किया है|
23.अभिनेता-निर्देशक बालू आनंद का निधन
ii.आनंद की उम्र 65 साल थी, करीब 100 फिल्मों में अभिनय करने के अलावा उन्होंने कुछ तमिल फिल्मों का निर्देशन भी किया था।
iii.सत्यराज द्वारा अभिनीत ‘अन्नागर फस्र्ट स्ट्रीट’ और विजयकांत की ‘नाने राजा नाने मंत्री’ उनकी मशहूर फिल्मों में से हैं।
24.केंद्रीय कैबिनेट ने चेन्नई मैट्रो रेल परियोजना विस्तार प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की
i.केन्द्रीय
मंत्रिमंडल ने वाशेरमैनपेट से विम्कोनगर तक चेन्नई मैट्रो रेल चरण-1
परियोजना विस्तार के प्रस्ताव को पूर्व व्यापी स्वीकृति प्रदान की है| इस
परियोजना के विस्तार में 3770 करोड़ रूपए की कुल लागत से 9.051 किलोमीटर
लंबाई की मेट्रो रेल बनाया जाना प्रस्तावित है|
ii.परियोजना
को भारत सरकार की मौजूदा एसपीवी और तमिलनाडु सरकार अर्थात चेन्नई मैट्रो
रेल लिमिटेड प्रत्येक की 50:50 की इक्विटी के द्वारा क्रियान्वित किया
जाएगा|
iii.इस विस्तार से मुख्य रूप
से चेन्नई के सघन आबादी में रहने वाले औद्योगिक श्रमिकों को कार्य के लिए
शहर के मध्य व्यापार हेतु जाने में उन्नत सुविधा के रूप में सार्वजनिक
परिवहन मिलेगा| एक अनुमान के अनुसार संचालन के प्रथम वर्ष में प्रतिदिन 1.6
लाख यात्री इस रेल में यात्रा करेंगे|
25.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मऊ-तरिघाट रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी प्रदान की
i.आर्थिक
मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने उत्तर पूर्व रेल लाइन के मऊ
स्टेशन एवं पूर्व मध्य रेलवे के तरिघाट रेलवे स्टेशन के बीच ब्रॉड गेज की
लाइन बिछाने हेतु मंजूरी प्रदान की है|
ii.इससे
इस लाइन की कुल लम्बाई 51 किलोमीटर हो जाएगी| इस परियोजना की अनुमानित
लागत 1765.92 करोड़ होगी, तथा प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत की बढोतरी के पश्चात्
परियोजना समाप्ति तक इसकी लागत 2109.07 करोड़ हो जाएगी|
iii.इस परियोजना के अगले छह वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है|
26.पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने हेतु भारत और कतर के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी
i.केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और
कतर के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने हेतु मंजूरी प्रदान की
है| बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की|

iii.कार्यक्रमों,
प्रचार और विज्ञापन सामग्रियों, प्रकाशनों, फिल्मों और मीडिया के माध्यम
से अपने पर्यटन उत्पादों का संवर्धन और विपणन करना| दोनों देशों के पर्यटन
को बढ़ावा देने के लिए टूर ऑपरेटरों/मीडिया और राय निर्माताओं का
आदान-प्रदान| दोनों देशों में पर्यटन क्षेत्र, टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल
एजेंटों और अन्य पर्यटन निजी क्षेत्र की कंपनियों और ब्यूरो के बीच सहयोग
को प्रोत्साहित करना है|
27.फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना शीर्ष पर

ii.कोपा अमेरिका कप से पहले जारी हुई फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना के अलावा बेल्जियम भी दूसरे नंबर पर कामय है।
iii.कोलम्बिया
एक पायदान ऊपर चढ़कर 1328 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं
गत विश्व चैंपियन जर्मनी को भी एक पायदान का फायदा हुआ है और वह 1310
अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है।
28.खट्टर ने किया ‘जय जवान आवास योजना’ का शुभारम्भ
ii.एसजीबी के तहत सोने के
रूप में सरकारी प्रतिभूतियां होती हैं। यह सोने को भौतिक रूप में रखने के
बदले उसका विकल्प उपलब्ध कराती है। ये बॉन्ड सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक
जारी करता है और रिजर्व बैंक द्वारा बताए गए दाम पर निवेशक इनके लिए आवेदन
कर सकते हैं।
i.लता
मंगेशकर, ऋषि कपूर, अनिल कपूर और फरहान अख्तर जैसी हस्तियों ने बॉक्सिंग
चैंपियन मोहम्मद अली के निधन पर शोक व्यक्त किया है| वह 74 साल के थे|
i.उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्यता के लिए नामित किया गया है।
ii.यदि
उन्हें दो से चार अगस्त तक होने वाले आईओसी सत्र में चुना जाता है तो वह
दुनिया की सर्वोच्च खेल संस्था में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन
जाएंगी।
i.हरियाणा
के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने झज्जर जिले के मातनहेल गांव में राज्य
का तीसरा सैनिक स्कूल खोलने तथा ‘जय जवान आवास योजना’ के तहत बहादुरगढ़ के
बाद करनाल में दूसरी आवासीय कॉलोनी बनाने की घोषणा की है।
ii.उन्होंने
यह भी कहा कि राज्य सरकार ने शहीदों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह
राशि 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने के साथ ही योग्यतानुसार
सरकारी नौकरी देने का भी प्रावधान किया है। iii.खट्टर ने यहां सैक्टर-7
स्थित राजीव विहार में..जय जवान आवास योजना.. का भूमि पूजन करने के उपरांत
पूर्व सैनिकों की रैली को सम्बोधित करते हुये यह जानकारी दी।
iv.पूर्व सैनिकों को तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में तीन हजार पद पूर्व सैनिकों से भरे जाएगे।
29.सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी
i.एशिया
के सबसे पुराने एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी)
योजना के लिए बोली लगाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू करने की मंजूरी
मिल गई है।

iii.एक सर्कुलर में
बंबई शेयर बाजार ने कहा कि उसे सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड योजना के लिए प्राप्ति
कार्यालय के रूप में काम करने को रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है।
30.मुहम्मद अली के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक

ii.लॉस एंजेलिस में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को उनका निधन हो गया|
iii.उन्हें दो जून को श्वास संबंधी दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था|
31.भारत बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार व्यवस्था एचसीओसी में शामिल हुआ
i.भारत
वैश्विक बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार व्यवस्था में शामिल हो गया है| भारत ने
स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के मिसाइल कार्यक्रम पर इसका
कोई असर नहीं होगा|
ii.विदेश
मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण
व्यवस्था में प्रवेश भारत की कोशिश रास्ते पर है और सदस्यता देने की
प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकती है|
iii.भारत
राजनयिक माध्यमों से वियना में एचसीओसी सेंट्रल कांटेक्ट की अधिसूचना जारी
होने के साथ बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार के लिए हेग आचार संहिता (एचसीओसी)
में शामिल हो गया|
iii.एचसीओसी एक स्वैच्छिक, कानूनी तौर पर अबाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय विश्वास बहाली और पारदर्शी कदम है|
32.नीता अंबानी आईओसी के लिए नामित

iii.स्विट्जरलैंड स्थित
आईओसी ओलंपिक अभियान की सर्वोच्च संस्था है। उसकी ग्रीष्म और शीतकालीन
ओलंपिक के अलावा परालंपिक खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी होती है।
33.ओला कैब ऑपरेटरों के लिए नया मोबाइल एप
i.टैक्सी
एप ओला ने नया ‘ओला ऑपरेटर’ एप लांच किया है। इसे उन उद्यमियों के लिए
तैयार किया गया है, जो ओला प्लेटफार्म पर अपनी कारें खुद चलाते हैं या
ड्राइवर से चलवाते हैं।
ii.ओला ने
एक बयान जारी कर कहा कि इस एप की मदद से एक अकेले वाहन से लेकर वाहनों के
विशाल बेड़ा चलवाने वाले ऑपरेटर मात्र एक बटन दबाकर वास्तविक समय-आधारित
ट्रैकिंग एवं प्रदर्शन के जरिए कुशलतापूर्वक प्रबंधन कर सकते हैं।
34.कम्प्यूटेक्स एशिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी व्यापार शो ताइपेई में आरम्भ
i.एशिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी व्यापार शो कम्प्यूटेक्स ताइपेई में शुरू हो गया है|
ii.प्रौद्योगिकी
व्यापार शो में 30 देशों की 1600 से अधिक कंपनियां अपने नवीनतम उत्पादों
को प्रदर्शित करने हेतु मौजूद हैं| इससे और अधिक आकर्षित बना गया है|
iii.पिछले
पांच सालों में अब तक सबसे अधिक संख्या में देशों की भागीदारी से यह सबसे
बड़ा व्यापार शो बन गया है| व्यापार शो कम्प्यूटेक्स का समापन आज होगा|
35.फ्रेंच ओपन : मिक्सड डबल्स में हारीं सानिया, जीते पेस
i.फ्रेंच
ओपन के मिक्सड डबल्स फाइनल में भारत के लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की
जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त भारत की सानिया मिर्जा और इवान डोडिग की
जोड़ी को 4-6,6-4 और 10-8 से हराया|
ii.इस टूर्नामेंट में हिंगिस और पेस की जोड़ी गैर वरीयता प्राप्त थी|
इस जोड़ी ने अभी तक तीन ग्रैंडस्लैम जीते हैं|
iii.हालांकि
पेस ने पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है| पेस का यह 18वां
ग्रैंडस्लैम खिताब है| उन्होंने 10 मिश्रित और 8 युगल खिताब जीते हैं|
Subscribe to:
Posts (Atom)