Sunday, June 5, 2016

डेली जी के अपडेट 02-04 June

1.घरेलू काला धन के लिये अनुपालन खिड़की सुविधा आज से शुरू 
i.देश में जमा कालेधन के खुलासे के उद्देश्य से आज से चार महीने के लिए अनुपालना खिड़की खुलेगी। इसके तहत घोषित संपत्ति या कालेधन के वर्तमान बाजार मूल्य का 45 प्रतिशत कर, जुर्माना और अधिभार के रूप में चुकाना होगा। 
ii.इस सुविधा का लाभ भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति अर्जित करने वालों को नहीं मिलेगा। आयकर घोषणा स्कीम के तहत 30 नवंबर तक जो लोग अपनी अघोषित संपत्तियों का खुलासा करेंगे उन्हें उस संपत्ति के वर्तमान बाजार मूल्य का 45 प्रतिशत कर, जुर्माना और अधिभार के रूप में देना होगा।
iii.वित्त मंत्रालय ने इस स्कीम के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए ऑनलाइन अभियान भी चलाया है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि जिन लोगों के पास अघोषित संपत्ति है और वे चैन की नींद सोना चाहते हैं तो उन्हें 1 जून से खुल रही अनुपालन खिड़की का उपयोग करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया जाएगा तो उनकी मुश्किलें बढ़ेंगी।
iv.योजना के तहत घोषित संपत्ति के भविष्य में बेचे जाने पर पूंजीगत लाभ देना होगा। इसके साथ ही प्रत्‍यक्ष कर विवाद एवं समाधान योजना भी बुधवार से शुरू हो रही है। प्रत्‍यक्ष कर विवाद एवं समाधान योजना को वित्‍त अधिनियम 2016 में शामिल कर लिया गया है। 

2.विश्वबैंक ने की 'नगर बस सेवा परियोजना' के लिए 92 लाख डॉलर की पेशकश
i.सरकार ने विश्वबैंक की इकाई आईबीआरडी के साथ वैश्विक पर्यावरणीय सुविधा (जीईएफ) अनुदान के लिए एक समझौते को आधिकारिक स्वरूप प्रदान किया। बानवे लाख डॉलर के इस अनुदान का इस्तेमाल भोपाल एवं चंडीगढ़ समेत चार शहरों में प्रभावी और पर्यावरण की दृष्टि से स्वस्थ 'नगर बस सेवा परियोजनाओं' को क्रियान्वित करने में किया जाएगा। 
ii.वित्त मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस पूरी परियोजना की लागत 11.3 करोड़ डॉलर है जिसमें से 92 लाख डॉलर जीईएफ के माध्यम से प्राप्त होगा और 10.307 करोड़ डॉलर भारत सरकार, राज्य सरकारें और नगर प्रशासन द्वारा दिए जाएंगे ताकि बसों और उससे जुड़े बुनियादी ढांचों का वित्तपोषण किया जा सके।
iii.इस परियोजना का लक्ष्य नगर बस यातायात को प्रभावी और आकर्षक बनाना है ताकि इन शहरों में ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम किया जा सके। इन चार शहरों में भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर और मीर-भायंदर शामिल है।

3.आम लोगों के लिए खुली दुनिया की सबसे लंबी और गहरी रेल टनल
i.सालों के इंतजार के बाद पूरी हुई दुनिया की सबसे लंबी रेल सुरंग का आखिरकार बुधवार को उद्घाटन हो गया। टनल के उद्घाटन के लिए इसके दोनों ही छोरे से ट्रेनों ने प्रवेश कर यात्रा शुरू की। 
ii.इस मौके पर दोनों ही छोरों पर हजारों की संख्‍या में दर्शक और यात्री मौजूद थे। 
iii.इस सुरंग को सात दशक पहले डिजाइन किया गया था। 57 किमी लंबी यह गोटहार्ड बेस सुरंग स्विट्जरलैंड स्थिति उरी में मध्य केंटन के इस्टफील्ड से शुरु होकर दक्षिण केंटन के बोडियो तक जाती है।
iv.सात दशक पहले बनी इस सुरंग को पहली बार 1947 में स्विस इंजीनियर कार्ल एडवर्ड ग्रूनर ने डिजाइन किया था।

4.नौसेना के नए चीफ बने एडमिरल सुनील लांबा
i.दिल्ली में नौसेना के नए प्रमुख के रुप में एडमिरल सुनील लांबा ने ज्वाइन किया है। उन्हें आर के धोवन की जगह नियुक्त किया गया है। 
ii.लांबा परम विशिष्ट सेवा मेडल के साथ ही सेना के कई सम्मानजनक पदकों से सम्मानित है।
iii.इससे पहले लांबा मुंबई में पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे। उन्होंने इसी साल फरवरी में पश्चिमी कमान के प्रमुख का पद संभाला था। इससे पहले वे कोच्चि स्थित दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हुआ करते थे।
iv. लांबा को नेविगेशन और डायरेक्शन का विशेषज्ञ माना जाता है। अपने तीन दशक के कार्यकाल में उनके पास परिचालन का भी लंबा अनुभव है। 

5.दिल्ली पुलिस के पूर्व प्रमुख बी एस बस्सी UPSC के सदस्य नियुक्त
i.आप सरकार से अक्सर तानातनी की स्थिति रखने वाले दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त बी एस बस्सी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस संवैधानिक पद के लिए उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।
ii.सरकार ने 60 साल के बस्सी के नाम को संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में मंजूरी दे दी। यह संस्था आईएएस, आईपीएस एवं अन्य अधिकारियों को चुनने के लिए सिविल सेवा परीक्षा लेती है। 
iii.आयोग में अधिकतम 10 सदस्य होते हैं और एक अध्यक्ष होता है। 1977 बैच के अरूणाचल प्रदेश़ ग़ोवा़, मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेशों (एजीएमयूटी) कैडर के आईपीएस अधिकारी बस्सी इस वर्ष फरवरी में दिल्ली पुलिस प्रमुख के पद से सेवानिवृत हुए थे।

6.केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किये जाने को केंद्र सरकार की मंजूरी
i.केंद्र सरकार द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के तहत कार्यरत डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने के प्रस्ताव को 31 मई 2016 को स्वीकृति प्रदान की है| 
ii.यह प्रस्ताव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदढ़ करने हेतु रखा गया था| 
iii. इससे सरकार अनुभवी डॉक्टरों की लम्बे समय तक सेवाएं ले सकेगी ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें| इससे लगभग 4000 डॉक्टरों को लाभ प्राप्त होगा. फ़िलहाल सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की आयु 62 वर्ष है|

7.कॉमेडियन एक्टर रज्जाक खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन
i.बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रज्जाक खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है| बांद्रा स्थित अस्पताल में उन्होंने एक जून को दोपहर 12.30 पर अंतिम सांस ली|
ii.रज्जाक खान ने 1993 में फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था| इस फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे|
iii.रज्जाक ने सलमान खान के साथ 'हैलो ब्रदर', शाहरुख खान के साथ 'बादशाह' और उनके अलावा हंगामा, 'हेरा फेरी', 'राजा हिंदुस्तानी', 'मोहरा', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हसीना मान जाएगी', 'हर दिल जो प्यार करेगा' सहित कई फिल्मों कॉमेडी भूमिका निभाई है|

8.एनबीसीसी बिहार में गंगा सफाई योजना आरंभ करेगा
i.राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी) ने मई 2016 के अंतिम सप्ताह में घोषणा की कि वह बिहार में गंगा सफाई हेतु एक परियोजना आरंभ करेगा|
ii.दिसम्बर 2015 में, जल संसाधन मंत्रालय (गंगा नदी विकास और संरक्षण विभाग) ने एनबीसीसी को बिहार में नदी की स्वच्छता एवं सफाई कार्यों हेतु चयनित किया है|
iii.इस संबंध में मंत्रालय द्वारा तीन शहरों में परियोजना को मंजूरी दी गयी है| एनबीसीसी गाद की सफाई करेगा| नए घाटों का निर्माण किया जायेगा| यहां शमशान एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जायेगा|

9.कृषि सूखे के निदान हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई नई योजना का शुभारम्भ
i.सिंचाई जल प्रबंधन को बेहतर बनाने और कृषि भूमि को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने हेतु नई योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का शुभारम्भ किया गया है| इस योजना का उद्देश्य सिंचाई क्षेत्र में निवेश को तर्कसंगत बनाना और पानी के दुरूपयोग को रोकना है|
ii.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति-सीसीई ने 31 मई 2016 को नई योजना कृषि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को मंजूरी दी|
iii.इस योजना में पांच सालों के लिए पचास हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है| मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए पांच हजार तीन सौ करोड़ आवंटित किए गए हैं|

10.श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
i.टेस्ट रैंकिंग मे सातवें पायदान पर काबिज़ श्रीलंका यूं तो टेस्ट मैचों में खुद को पूरी तरह साबित करने में नाकाम चल रही है। उसका एक सबसे बड़ा कारण श्रीलंकाई खिलाड़ियों का टेस्ट मैचों साधारण प्रदर्शन रहा है। ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ नुवान कुलासेकरा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना श्रीलंकाई टीम को भारी पड़ सकता है।
ii.33 साल के कुलासेकरा ने श्रीलंका के लिए 21 टेस्ट मैच ही खेले हैं, और अपना आख़िरी टेस्ट मैच उन्होंने 2 साल पहले साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था। टेस्ट टीम में लगातार अपनी जगह नहीं बना पा रहे कुलासेकरा ने आखिरकार टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी।
iii.21 टेस्ट मैचों में इस स्विंग गेंदबाज़ ने 48 विकेट झटके हैं। बल्ले से कमाल करते हुए इन्होंने निचले क्रम में भी बल्लेबाज़ी में कुछ अच्छे हाथ भी दिखाये हैं, और अपना पहला अर्धशतक इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2006 में लगाया था।
 
11.मोदी ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना जारी की
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की पहली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना जारी की जिसमें विभिन्न आपदाओं के कारण जान-माल के नुकसान को कम से कम करने का खाका तैयार किया गया है। 
ii.इस मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। देश में अभी तक कोई राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना नहीं थी। 
iii.इस योजना का उद्देश्य देश को आपदाओं से निपटने, उन्हें सहने तथा जोखिमों को कम करने में सक्षम बनाना है। इसका मकसद सरकार के साथ -साथ सामुदायिक स्तर पर आपदाओं से जान माल के नुकसान को कम से कम करना, आजीविकाओं को प्रभावित होने से बचाना है।

12.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय डाक भुगतान बैंक की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार की 100 प्रतिशत इक्विटी के साथ डाक विभाग के अंतर्गत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) की स्थापना को अपनी स्वीकृति प्रदान की है|
ii.आईपीपीबी मार्च 2017 तक भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करेगा एवं सितंबर 2017 तक इसकी सेवाएं 670 भुगतान बैंक शाखाओं के माध्यम से देशभर में उपलब्ध होंगी|
iii.यह शाखाएं मोबाइल, एटीएम, पीओएस/एम-पीओएस उपकरणों एवं साधारण डिजिटल भुगतानों सहित अत्याधुनिक तकनीकों के साथ डाक घरों और वैकल्पिक चैनलों से संबद्ध रहेंगी|
iv.देश में औपचारिक बैंकिंग की परिधि से बाहर जनसंख्या के करीब 40 प्रतिशत नागरिक इस परियोजना से लाभान्वित होंगे|

13.भारत और अमेरिका के बीच आतंकवादी जांच सूचना के आदान-प्रदान से सम्बंधित समझौता ज्ञापन 
i.आतंकवाद के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत और अमेरिका ने एक साथ कदम उठाया है। भारत सरकार और अमेरिकी सरकार की आधिकारिक एजेंसियों के बीच आज आतंकवादी जांच सूचना के आदान-प्रदान (exchange of terrorist screening information) से संबंधित एक व्‍यवस्‍था पर हस्‍ताक्षर किया गया है। 
ii.इस व्‍यवस्‍था पर केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और भारत में अमेरिका के राजूदत रिचर्ड वर्मा ने हस्‍ताक्षर किए। इस व्‍यवस्‍था के अनुसार दोनों पक्ष निर्दिष्‍ट संपर्क बिंदुओं के जरिये आतंकवाद से संबंधित जांच सूचना का घरेलू कानूनों एवं नियमों के तहत एक दूसरे से साझा करेंगे। 
iii.इस व्‍यवस्‍था से भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद के मुकाबले में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।  

14.भारत ने नेपाल में गरीब लड़कियों को दो हजार साइकिलें की गिफ्ट
i.भारत ने नेपाल में गरीब दलित लड़कियों को स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित करने और उनके बीच में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए उन्हें 2,000 साइकिलें उपहार में दी हैं। 
ii.गरीब दलित छात्राओं को साइकिल देने के कार्यक्रम का मकसद नेपाल में लड़कियों की सारक्षता दर को बढ़ाना और गरीब और दलित परिवारों की लड़कियों को स्कूल में दाखिला लेने के लिए भी प्रोत्साहित करना है।
iii.दूतावास के बयान में कहा गया है कि साइकिल तोहफे में देने के कार्यक्रम में भारत सरकार ने एक करोड़ 36 लाख रूपये से ज्यादा की आर्थिक सहायता दी है जो इसने अपने छोटे विकास परियोजना कार्यक्रम के तहत दी है।

15.भारतीय मूल की महिला कारोबारी, जिन्होंने "फोर्ब्स " में पायी जगह
i.अपनी मेहनत के बल पर उद्यम क्षेत्र में नई उंचाईयों को छूने वाली अमेरिका की 60 सबसे धनी और सफल महिलाओं की फोर्ब्स-सूची में दो भारतीय मूल की हैं जो नवोन्मेष और नयी खोज के बल पर आगे बढ़ी हैं|
ii.भारत में जन्मी नीरजा सेठी का नाम सूची में 16वें स्थान पर है| नीरजा सेठी ने पति भारत देसाई के साथ मिलकर आईटी सलाहकार एवं आउटसोर्सिंग कंपनी ‘सिंटेल' की शुरुआत की|
iii.ऐसी दूसरी महिला अरिस्ता नेटवर्क्स की अध्यक्ष एवं सीईओ जयश्री उल्लाल को 30वां स्थान मिला है| सेठी, 61 वर्ष की है और उनकी कंपनी की नेटवर्थ शुद्ध सम्पत्ति 1.1 अरब डॉलर के बराबर है| उनकी कंपनी में 25,000 लोग काम करते हैं| 

16.उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी मेट्रो रेल परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी दी
i.उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार ने वाराणसी में मेट्रो रेल परियोजना की (डीपीआर) विस्तृत रिपोर्ट को मंजूरी प्रदान की है| अब मंजूरी के लिए डीपीआर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा|
ii.कानपुर, वाराणसी, मेरठ और आगरा में मेट्रो परियोजना हेतु डीपीआर तैयार करने के लिए समन्वय की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) (LMRC) को सौंपा गया|
iii.डीपीआर के अनुसार, 29.23 किमी लम्बी मेट्रो परियोजना में दो गलियारों होंगे| पहला भेल से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (19.35 किमी) और दूसरा बेनिया बाग से सारनाथ (9.885 किमी) होगा| 
iv.परियोजना की अनुमानित लागत 13133 करोड़ रुपये है| दिसंबर, 2016 से परियोजना पर काम आरम्भ करने का समय नियत किया गया है|

17.उपराष्ट्रपति ने भारत-मोरक्को वाणिज्य और उद्योग चैंबर का उद्घाटन किया
i.उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और मोरक्को के प्रधानमंत्री अब्देलिल्लाह बिनकिरान ने रब्बात में भारत-मोरक्को वाणिज्य और उद्योग मंडल का उद्घाटन किया है| व्यापार और निवेश में आपसी संबंध मज़बूत करने हेतु यह एक नयी पहल है|
ii.इसके अलावा दोनों देशों के बीच जल संसाधन, टेलीविजन प्रसारण, संस्थागत सहयोग सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में पांच समझौते हुए हैं| इसे भारत-मोरक्को चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (आईएमसीसीआई) नाम दिया गया है| यह भारत और मोरक्को दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास की गति में तेजी से सहायक बनेगा|
iii.आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार दोनों देशों के बीच 2015 में 1.26 अरब डालर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ और पूरे व्यापार में भारतीय निर्यात का योगदान 25 प्रतिशत रहा| भारतीय कंपनियों के लिए मोरक्को पसंदीदा गंतव्य है|

18.विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया
i.विश्व भर में 1 जून 2016 को विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया| इसका उद्देश्य विश्व भर में दूध की उपयोगिता एवं इसके लाभ से सम्बंधित तथ्यों को जनता तक पहुंचाना है|
ii.इस दिवस के अंतर्गत लोगों को दुग्ध उत्पादों से परिचित कराया जाता है तथा इसके पौष्टिक लाभों से लोगों को जागरुक किया जाता है|
iii.यह दिवस संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा वर्ष 2001 से मनाया जाना आरंभ हुआ| एफएओ ने लोगों को दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों को दैनिक आहार के रूप में अपनाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया है|
iv.भारत में यह दिवस डॉ वर्गीज़ कुरियन के स्मरण में मनाया जाता है. पहला राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 14 नवम्बर 2014 को मनाया गया| 
   
19.राहुल जोहरी ने बीसीसीआई का कार्यभार संभाला
i.पूर्व मीडिया पेशेवर राहुल जोहरी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में अपना कार्यभार संभाला। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा समिति द्वारा की गई सिफारिशों को मानते हुए यह फैसला लिया गया। बोर्ड ने सीईओ का स्वागत किया है। 
ii.बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में कहा, "बोर्ड, सीईओ राहुल का स्वागत करता है। "बोर्ड की नियमावली के अनुसार, सचिव में सभी कार्यकारी शक्तियां निहित होती है। हालांकि, यह और बात है कि नियमावली खुद ही जांच के दायरे में है। 
iii.इससे पहले, राहुल एशिया पेसिफिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और 'डिस्कवरी नेटवर्क' के साथ दक्षिण एशिया के लिए महाप्रबंधक के रूप में भी काम कर चुके हैं।  

20.नोवाक जोकोविच 100 मिलियन डॉलर पुरस्कार राशि पाने वाले पहले खिलाड़ी बने 
i.टेनिस वर्ल्ड के बेताज बादशाह नोवाक जोकोविच के रिकॉर्ड बुक में एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे रोजर फेडरर भी नहीं कर सके जब वह कामयाबी के शिखर पर थे।
ii.विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस चैंपियनशिप के दौरान इतिहास रच दिया है। वह टेनिस में 100 मिलियन डॉलर (10 करोड़ डॉलर या 6.72 अरब रुपये) पुरस्कार राशि पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
iii.जोकोविच ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत 99,67,3404 डॉलर इनामी राशि के साथ की थी। और अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ ही उनका 3,26,722 डॉलर जीतना तय हो गया है।
इस तरह उनके कॅरियर की कुल इनामी राशि अब 10,00,00,126 डॉलर हो गई और वह इस क्लब में शामिल होने वाले विश्व के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। 
iv.वह साल में होने वाले 4 ग्रैंड स्लैम में 3 (ऑस्ट्रेलिया ओपन, विंबल्डन और अमेरिकी ओपन) जीत चुके हैं और सिर्फ फ्रेंच ओपन ही नहीं जीत सके हैं। अगर वह इस खिताब को जीत लेते हैं तो उनके खाते में सुपर ग्रैंड स्लैम हो जाएगा।

21.भारत, ट्यूनीशिया ने किए आईटी, हस्तशिल्प क्षेत्रों में दो समझौतों पर हस्ताक्षर
i.परस्पर सहयोग को बढ़ाने के प्रयास के तहत भारत और ट्यूनीशिया ने हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और आईटी एवं संचार तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर दो सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।
ii.उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब असद से मुलाकात की और आपसी एवं क्षेत्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। अंसारी तथा असद के बीच आमने-सामने की वार्ता के बाद दो करारों पर दस्तखत किए गए।
iii.साझा बयान में अंसारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने बढ़ते चरमपंथ और आतंकवाद के मुद्दों पर भी बातचीत की जिसका दोनों देश सामना कर रहे हैं। ऐसे खतरों का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के लिए समान विचार वाले साझेदारों के बीच मजबूत सहयोग की जरूरत है।
iv.इनमें से एक समझौता परंपरागत हस्तशिल्प के संवद्र्धन तथा दूसरा आईटी और डिजिटल अर्थव्यवस्था के बारे में है। भारत अगले पांच साल में 350 ट्यूनीशियाई छात्रों को प्रशिक्षण देगा और करार के तहत दोनों देश एक-दूसरे के परंपरागत हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देंगे।

22.भारतीय बैंकर राघवन सीतारामन को ग्रीन इकॉनमी विज़नरी अवार्ड दिया गया
i.कतर आधारित भारतीय बैंकर राघवन सीतारमन को ग्रीन इकॉनमी विज़नरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है|
ii.सीतारमन को इको-फ्रेंडली कार्यों द्वारा पिछले दो दशकों में ग्रीन इकॉनमी का विस्तार करने के लिए पुरस्कृत किया गया| उन्हें यह सम्मान रोम में आयोजित अरब बैंकों के अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग शिखर सम्मेलन में प्रदान किया गया|
iii.यूनियन ऑफ़ अरब बैंक के चेयरमैन जराह अल-सबाह ने सीतारमन को पुरस्कार प्रदान किया है|

23.अभिनेता-निर्देशक बालू आनंद का निधन
i.मिल अभिनेता एवं निर्देशक बालू आनंद का उनके घर पर दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। 
ii.आनंद की उम्र 65 साल थी, करीब 100 फिल्मों में अभिनय करने के अलावा उन्होंने कुछ तमिल फिल्मों का निर्देशन भी किया था। 
iii.सत्यराज द्वारा अभिनीत ‘अन्नागर फस्र्ट स्ट्रीट’ और विजयकांत की ‘नाने राजा नाने मंत्री’ उनकी मशहूर फिल्मों में से हैं। 

24.केंद्रीय कैबिनेट ने चेन्नई मैट्रो रेल परियोजना विस्तार प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की
i.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वाशेरमैनपेट से विम्कोनगर तक चेन्नई मैट्रो रेल चरण-1 परियोजना विस्तार के प्रस्ताव को पूर्व व्यापी स्वीकृति प्रदान की है| इस परियोजना के विस्तार में 3770 करोड़ रूपए की कुल लागत से 9.051 किलोमीटर लंबाई की मेट्रो रेल बनाया जाना प्रस्तावित है| 
ii.परियोजना को भारत सरकार की मौजूदा एसपीवी और तमिलनाडु सरकार अर्थात चेन्नई मैट्रो रेल लिमिटेड प्रत्येक की 50:50 की इक्विटी के द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा| 
iii.इस विस्तार से मुख्य रूप से चेन्नई के सघन आबादी में रहने वाले औद्योगिक श्रमिकों को कार्य के लिए शहर के मध्य व्यापार हेतु जाने में उन्नत सुविधा के रूप में सार्वजनिक परिवहन मिलेगा| एक अनुमान के अनुसार संचालन के प्रथम वर्ष में प्रतिदिन 1.6 लाख यात्री इस रेल में यात्रा करेंगे|

25.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मऊ-तरिघाट रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी प्रदान की
i.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने उत्तर पूर्व रेल लाइन के मऊ स्टेशन एवं पूर्व मध्य रेलवे के तरिघाट रेलवे स्टेशन के बीच ब्रॉड गेज की लाइन बिछाने हेतु मंजूरी प्रदान की है|
ii.इससे इस लाइन की कुल लम्बाई 51 किलोमीटर हो जाएगी| इस परियोजना की अनुमानित लागत 1765.92 करोड़ होगी, तथा प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत की बढोतरी के पश्चात् परियोजना समाप्ति तक इसकी लागत 2109.07 करोड़ हो जाएगी|
iii.इस परियोजना के अगले छह वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है| 

26.पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने हेतु भारत और कतर के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और कतर के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने हेतु मंजूरी प्रदान की है| बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की|
ii.आपसी लाभ के लिए पर्यटन के क्षेत्र में दीर्घकालीन सहयोग हेतु अनुकूल परिस्थितियों का सृजन करना| पर्यटन से संबंधित विशेषज्ञों, प्रकाशनों, सूचनाओं/डेटा और सांख्यिकी का आदान-प्रदान करना|
iii.कार्यक्रमों, प्रचार और विज्ञापन सामग्रियों, प्रकाशनों, फिल्मों और मीडिया के माध्यम से अपने पर्यटन उत्पादों का संवर्धन और विपणन करना| दोनों देशों के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूर ऑपरेटरों/मीडिया और राय निर्माताओं का आदान-प्रदान| दोनों देशों में पर्यटन क्षेत्र, टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों और अन्य पर्यटन निजी क्षेत्र की कंपनियों और ब्यूरो के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना है|

27.फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना शीर्ष पर 
i.अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में दो बार का विश्व चैंपियन अर्जेंटीना शीर्ष पर बरकरार है जबकि भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 151 अंकों के साथ अब 163वें पायदान पर खिसक गया है।
ii.कोपा अमेरिका कप से पहले जारी हुई फीफा रैंकिंग में अर्जेंटीना के अलावा बेल्जियम भी दूसरे नंबर पर कामय है। 
iii.कोलम्बिया एक पायदान ऊपर चढ़कर 1328 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं गत विश्व चैंपियन जर्मनी को भी एक पायदान का फायदा हुआ है और वह 1310 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है।
 
28.खट्टर ने किया ‘जय जवान आवास योजना’ का शुभारम्भ
i.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने झज्जर जिले के मातनहेल गांव में राज्य का तीसरा सैनिक स्कूल खोलने तथा ‘जय जवान आवास योजना’ के तहत बहादुरगढ़ के बाद करनाल में दूसरी आवासीय कॉलोनी बनाने की घोषणा की है।
ii.उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने शहीदों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने के साथ ही योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने का भी प्रावधान किया है। iii.खट्टर ने यहां सैक्टर-7 स्थित राजीव विहार में..जय जवान आवास योजना.. का भूमि पूजन करने के उपरांत पूर्व सैनिकों की रैली को सम्बोधित करते हुये यह जानकारी दी।
iv.पूर्व सैनिकों को तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में तीन हजार पद पूर्व सैनिकों से भरे जाएगे। 

29.सॉवरिन गोल्ड बॉन्‍ड के ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी
i.एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्‍ड (एसजीबी) योजना के लिए बोली लगाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।
ii.एसजीबी के तहत सोने के रूप में सरकारी प्रतिभूतियां होती हैं। यह सोने को भौतिक रूप में रखने के बदले उसका विकल्प उपलब्ध कराती है। ये बॉन्‍ड सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक जारी करता है और रिजर्व बैंक द्वारा बताए गए दाम पर निवेशक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं।
iii.एक सर्कुलर में बंबई शेयर बाजार ने कहा कि उसे सॉवरिन गोल्ड बॉन्‍ड योजना के लिए प्राप्ति कार्यालय के रूप में काम करने को रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है। 

30.मुहम्मद अली के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक
i.लता मंगेशकर, ऋषि कपूर, अनिल कपूर और फरहान अख्तर जैसी हस्तियों ने बॉक्सिंग चैंपियन मोहम्मद अली के निधन पर शोक व्यक्त किया है| वह 74 साल के थे| 
ii.लॉस एंजेलिस में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को उनका निधन हो गया| 
iii.उन्हें दो जून को श्वास संबंधी दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था|

31.भारत बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार व्यवस्था एचसीओसी में शामिल हुआ
i.भारत वैश्विक बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार व्यवस्था में शामिल हो गया है| भारत ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के मिसाइल कार्यक्रम पर इसका कोई असर नहीं होगा|
ii.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था में प्रवेश भारत की कोशिश रास्ते पर है और सदस्यता देने की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकती है|
iii.भारत राजनयिक माध्यमों से वियना में एचसीओसी सेंट्रल कांटेक्ट की अधिसूचना जारी होने के साथ बैलिस्टिक मिसाइल प्रसार के लिए हेग आचार संहिता (एचसीओसी) में शामिल हो गया|
iii.एचसीओसी एक स्वैच्छिक, कानूनी तौर पर अबाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय विश्वास बहाली और पारदर्शी कदम है|

32.नीता अंबानी आईओसी के लिए नामित
i.उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्यता के लिए नामित किया गया है। 
ii.यदि उन्हें दो से चार अगस्त तक होने वाले आईओसी सत्र में चुना जाता है तो वह दुनिया की सर्वोच्च खेल संस्था में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन जाएंगी।
iii.स्विट्जरलैंड स्थित आईओसी ओलंपिक अभियान की सर्वोच्च संस्था है। उसकी ग्रीष्म और शीतकालीन ओलंपिक के अलावा परालंपिक खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी होती है।

33.ओला कैब ऑपरेटरों के लिए नया मोबाइल एप
i.टैक्सी एप ओला ने नया ‘ओला ऑपरेटर’ एप लांच किया है। इसे उन उद्यमियों के लिए तैयार किया गया है, जो ओला प्लेटफार्म पर अपनी कारें खुद चलाते हैं या ड्राइवर से चलवाते हैं। 
ii.ओला ने एक बयान जारी कर कहा कि इस एप की मदद से एक अकेले वाहन से लेकर वाहनों के विशाल बेड़ा चलवाने वाले ऑपरेटर मात्र एक बटन दबाकर वास्तविक समय-आधारित ट्रैकिंग एवं प्रदर्शन के जरिए कुशलतापूर्वक प्रबंधन कर सकते हैं।

34.कम्प्यूटेक्स एशिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी व्यापार शो ताइपेई में आरम्भ
i.एशिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी व्यापार शो कम्प्यूटेक्स ताइपेई में  शुरू हो गया है| 
ii.प्रौद्योगिकी व्यापार शो में 30 देशों की 1600 से अधिक कंपनियां अपने नवीनतम उत्पादों को प्रदर्शित करने हेतु मौजूद हैं| इससे और अधिक आकर्षित बना गया है|
iii.पिछले पांच सालों में अब तक सबसे अधिक संख्या में देशों की भागीदारी से यह सबसे बड़ा व्यापार शो बन गया है| व्यापार शो कम्प्यूटेक्स का समापन आज होगा| 

35.फ्रेंच ओपन : मिक्सड डबल्स में हारीं सानिया, जीते पेस
i.फ्रेंच ओपन के मिक्सड डबल्स फाइनल में भारत के लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त भारत की सानिया मिर्जा और इवान डोडिग की जोड़ी को 4-6,6-4 और 10-8 से हराया|
ii.इस टूर्नामेंट में हिंगिस और पेस की जोड़ी गैर वरीयता प्राप्त थी|
इस जोड़ी ने अभी तक तीन ग्रैंडस्लैम जीते हैं| 
iii.हालांकि पेस ने पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है| पेस का यह 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब है| उन्होंने 10 मिश्रित और 8 युगल खिताब जीते हैं| 

 


 

No comments:

Post a Comment