Thursday, February 25, 2016

डेली जी के अपडेट 20-25 Feb

1.पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारम्भ किया
i.मध्य प्रदेश में आयोजित किसान मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के संचालन के लिए दिशा निर्देश जारी कर योजना का शुभारंभ किया है| 

ii.किसान 'सम्मेलन" मध्य प्रदेश के शेरपुर गांव में आयोजित किया गया|
iii.फसल बीमा पीएमएसबीवाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- ‘किसानों की आर्थिक सुरक्षा’ को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है|
iv.योजना के माध्यम से किसानों की फसल का बीमा हो सकेगा| जिससे फसल में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से किसान उबर सके|

2.GST पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन बने अमित मित्रा
i.पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का चेयरमैन चुना गया है। 
ii.उन्होंने केरल के वित्त मंत्री केएम मणि का स्थान लिया है, जिन्होंने नवंबर में भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तीफा दे दिया था।
iii.वे GST पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के पश्चिम बंगाल से दूसरे चेयरमैन हैं। GST समिति को महत्वकांक्षी जीएसटी को लागू करने के लिए नियम तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
iv.जीएसटी सभी अप्रत्यक्ष करों का स्थान लेगा और एक राष्ट्रीय बाजार तैयार करेगा।

3.अरुणाचल में कालीखो पुल नए सीएम, शपथ ली
i.कई हफ़्तों से सियासी संकट में फंसे पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के बाग़ी गुट के नेता कालीखो पुल को राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा ने नए मुख्मयंत्री के तौर पर शपथ दिलाई है|
ii.इससे पहले शुक्रवार को राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन को हटा लिया गया|
iii.भारतीय जनता पार्टी ने पुल को बाहर से समर्थन देने का एलान किया है| 

4.पोलिश निर्देशक आंद्रेज ज़ुलाव्स्की का निधन
i.पोलिश निर्देशक आंद्रेज ज़ुलाव्स्की का पोलैंड स्थित वॉरसा में लम्बे समय तक कैंसर से जूझने के पश्चात् निधन हो गया| वे 75 वर्ष के थे|
ii.ज़ुलाव्स्की पटकथा में अतियथार्थवाद के सम्मिश्रण के साथ अपनी बात रखने के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे| वे डरावनी फिल्मों एवं भयावह फिल्मों में प्रेम और मानवीय दृष्टिकोण दिखाते थे| 
iii.उनकी कुछ फिल्मों में ‘दैट मोस्ट इम्पोर्टेन्ट थिंग : लव, पजेशन एंड माय नाइट्स आर मोर ब्यूटीफुल देन योर डेज़’ काफी चर्चित रही| 

5.भारत में धार्मिक अध्ययन पर शोध हेतु डेविड शूलमैन इसराइल पुरस्कार से सम्मानित
i.प्रख्यात भारतविद प्रोफेसर डेविड शूलमैन को दक्षिण भारतीय संस्कृति और साहित्य के धार्मिक अध्ययन में उनके सफल अनुसंधान हेतु प्रतिष्ठित इसराइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.इजरायल के शिक्षा मंत्री नफ्ताली बेनेट ने पुरस्कार समिति के अनुमोदन को मंजूरी दी| प्रोफेसर शाऊल शाकेद ने इस समिति की अध्यक्षता की|

6.भारत-म्यांमार समन्वित गश्त और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर
i.भारतीय नौसेना एवं म्यांमार नौसेना ने भारत-म्यांमार समन्वित गश्त (आईएमसीओआर) और मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित पोर्ट ब्लेयर में हस्ताक्षर किये हैं|
ii.एसओपी पर हुए इस हस्ताक्षर से भारत समुद्री गश्त पर समन्वित समझौता करने वाला तीसरा देश बन गया है|
iii.यह भारत तथा म्यांमार के बीच बढ़ते नौसैनिक संपर्कों को भी परिलक्षित करता है| इससे लंबी सामुद्रिक सीमा साझा करने वाले दोनों मित्र देशों के बीच सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में समन्वित गश्त् को सुचारू ढंग से संपन्न करने में सहायता मिलेगी|

7.वरिष्ठ गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान का निधन
i.हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान का कोलकाता में निधन हो गया है| वे 107 वर्ष के थे|
ii.वर्ष 1908 में उत्तर प्रदेश में जन्में खान ग्वालियर घराने से संबंध रखते थे| वे आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी, कोलकाता में रह रहे थे|
iii.खान द्वारा गाए गये गीतों की बीबीसी एवं इराक रेडियो द्वारा रिकॉर्डिंग की जा चुकी है, बहुत सी अन्य संस्थाओं जैसे उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं संगीत रिसर्च अकादमी कोलकाता में भी उनके गीतों को सहेज कर रखा गया है|

8.वारेन रिचर्डसन ने जीता वर्ल्ड प्रेस फोटो कॉन्टेस्ट
i.59वें वर्ल्ड प्रेस फोटो कॉन्टेस्ट के रिजल्ट डिक्लेयर हो चुके हैं। इसमें 128 देशों के 5,775 फोटोग्राफर्स की 82,951 फोटोज शामिल की गई थीं। 
ii.पहला अवार्ड माइग्रेंट्स की एक अनपब्लिश्ड फोटो को दिया गया। इसमें कंटेम्प्रेरी इश्यूज, डेली लाइफ, जनरल न्यूज, लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स, नेचर, पीपल, स्पोर्ट्स और स्पॉट न्यूज कैटेगरीज के लिए एंट्रीज इन्वाइट की गई थीं। 
iii.विनर फोटो को फोटोग्राफर वारेन रिचर्डसन ने 28 अगस्त 2015 को हंगरी-सर्बियन बॉर्डर पर खींचा था।
iv.इसमें माइग्रेंट्स एक बच्ची को यूरोप पहुंचाने के लिए लोहे की जाली के नीचे से निकाल रहे हैं।
v.न्यूज कैटेगरी की कई अवॉर्ड विनर तस्वीरों में माइग्रेंट्स समस्या को दिखाया गया है खासकर सीरिया की तस्वीरों को।

9.भेल ने पंजाब में जीवीके पावर की 270 मेगावाट की इकाई चालू की
i.सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भेल ने पंजाब के तरन तारन जिले में जीवीके पावर एंड इन्फ्रा की गोइंडवाल साहिब ताप बिजली परियोजना की 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को चालू कर दिया है। 
ii.भेल ने कहा, 'यह इकाई जीवीके पावर की आगामी 540 मेगावाट (2 गुणा 270 मेगावाट) की गोइंडवाल साहिब कोयला आधारित ताप बिजली परियोजना में चालू की गई है।'  
iii.बयान के अनुसार इस परियोजना की दूसरी इकाई को भी शीघ्र चालू किया जाएगा। 
iv.इसी कंपनी के लिए भेल ने उत्तराखंड में अलकनंदा हाइड्रो पावर परियोजना की 82.5 मेगावाट प्रत्येक के चार हाइड्रो सेट्स को भी चालू किया था।

10.SBI ने लांच किया "जापान डेस्क"
i.जापानी कंपनियों की देश में कारोबार में मदद करने, उनके लिए रुपए में वित्त उपलब्ध कराने तथा तकनीकी सलाह देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज जापान डेस्क लांच किया है।
ii.बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य तथा भारत में जापान के राजदूत केंजी हीरामाशु ने एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक समारोह में इस डेस्क की शुरुआत की। डेस्क का कार्यालय नई दिल्ली में होगा।
iii.भट्टाचार्य ने बताया कि जल्द ही एक और जापान डेस्क चेन्नई में खोलने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि बैंक ने किसी खास देश के लिए अलग डेस्क बनाया है।

11.दुनिया के बड़े 'पुरुस्कार' के लिए चुने गए भारतीय टीचर 
i.भारत के लिए गर्व की बात है कि मुंबई के एक शिक्षक को ग्लोबल टीचर प्राइज 2016 की टॉप 10 शोर्ट लिस्ट में शामिल किया गया है|
ii.वह मुंबई में रेड लाइट एरिया की लडकियों के लिए नॉट फॉर प्रॉफिट स्कूल चलाते हैं|
iii.1 मिलियन यानी करीब 66 लाख रुपए के ग्लोबर टीचर प्राइज 2016 के लिए क्रांति के संस्थापक रोबिन चौरसिया का मुकाबला यूके, यूएस, नैरोबी, फिलीस्तीन, जापान, फिनलैंडल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के शिक्षकों से होगा|
iv.पुरुस्कारों की घोषणा 13 मार्च को दुबई में आयोजित होने वाले एक समारोह के दौरान की जाएगी| 

12.आलोक कुमार वर्मा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर
i.सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे और वह बी एस बस्सी का स्थान लेंगे जो 29 फरवरी को अवकाशग्रहण करने वाले हैं|
ii.उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस पद पर 58 वर्षीय वर्मा की नियुक्ति का आदेश जारी किया| वर्मा 1979 बैच के केंद्रशासित प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं| वह अभी तिहाड़ जेल के महानिदेशक (डीजी) हैं|
iii.उपराज्यपाल कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 29 फरवरी 2016 को भीम सेन बस्सी के अवकाशग्रहण करने पर आलोक कुमार वर्मा पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालेंगे.’’ उनका कार्यकाल 17 महीनों का होगा|

13.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना के पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को रक्षा मंत्री ट्राफी से पुरस्कृत किया
i.भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना के पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को रक्षा मंत्री ट्राफी से पुरस्कृत किया है|
ii.उपरोक्त के तहत रक्षा मंत्री ने पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएस) में सर्वश्रेष्ठ एवं द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सेवा अस्पतालों के लिए रक्षा मंत्री ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया| 
iii.जिसे कमांडेंट मेजर जनरल टी एस अहलुवालिया ने ग्रहण किया|

14.लियोनल मेसी ला लीगा मैचों में 300 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने
i.अर्जेटीना के फुटबालर लियोनल मेसी ने स्पेन स्थित ला लीग मैच में स्पोर्टिंग गिजोन के खिलाफ मुकाबले में दो गोल के साथ जीत दर्ज की तथा इस मैच में मेसी ने लीग का अपना 300वां गोल भी किया|
ii.मेसी का यह 334वां ला लीगा मैच है और उनके कुल 301 गोल हो गए हैं|
iii.क्रिस्टियानो रोनाल्डो 224 मैचों से 246 गोल दाग कर तीसरे स्थान पर है|
iv.मेसी विश्व की किसी भी एक लीग में 300 गोल दागने वाले पांचवें खिलाड़ी बने| 


15.एनटीपीसी में 5% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
i.सरकार देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचगी। प्रस्तावित ब्रिकी के लिए न्यूनतम मूल्य 122 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और इससे सरकार को 5,029 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
ii.यह हिस्सेदारी ब्रिकी दो दिन में होगी। संस्थागत बोलीदाता मंगलवार को शेयर खरीद सकेंगे। खुदरा निवेशक 24 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। उनके लिए 20 प्रतिशत शेयर रखे गए हैं।
iii.एनटीपीसी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है, 'पेशकश के तहत न्यूनतम मूल्य 122 रुपये प्रति इक्विटी शेयर होगा।' इस मूल्य पर एनटीपीसी के कुल 41.22 करोड़ शेयरों या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की ब्रिकी से सरकारी खजाने को 5,029 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

16.प्रख्यात गायिका भुवनेश्वरी मिश्रा का निधन 
i.प्रसिद्ध गायिका भुवनेश्वरी मिश्रा का 67 वर्ष की अवस्था में 19 फ़रवरी 2016 को ह्रदयाघात के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया|
ii.शास्त्रीय गायिका ने अपना कैरियर 1970 के दशक में पौराणिक ओडिया फिल्म "कृष्ण सुदामा" के लिए गीत टिकी मोरा ना ति वारी के साथ शुरू किया|
iii.इसके अलावा उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया|
iv.लोकप्रिय गायक को लगातार दो बार क्रमश: फिल्मों श्री कृष्ण रासलीला और जय मां मंगला के लिए 1979 और 1980 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए ओडिशा राज्य फिल्म पुरस्कार (महिला) से सम्मानित किया गया है|

17.आईएफएफपी सागर सरहदी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करेगी
i.प्रख्यात पटकथा लेखक सागर सरहदी को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रयाग (आईएफएफपी) के दूसरे संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा| फिल्म महोत्सव 26 फरवरी से 28 फ़रवरी 2016 तक इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा|
ii.हिंदी सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान हेतु सरहदी को समारोह में सम्मानित किया जाएगा|
iii.इस महोत्सव में गत वर्ष वयोवृद्ध अभिनेता ओम पुरी पुरस्कार को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

18.केएन व्यास भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक नियुक्त
i.प्रसिद्ध वैज्ञानिक केएन व्यास को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) का निदेशक नियुक्त किया गया है|
ii.उन्होंने डॉ शेखर बासु के स्थान पर यह पद ग्रहण किया है| बासु अभी केंद्रीय परमाणु उर्जा विभाग में सचिव पद पर कार्यरत हैं|
iii.इससे पहले वे रिएक्टर परियोजनाओं में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत थे|

19.पाकिस्तान की संसद सौर ऊर्जा से चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी
i.पाकिस्तान की संसद पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी| 
ii.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने इस्लामाबाद के संसद भवन में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया है| 
iii.इससे संसद को 62 मेगावाट तथा राष्ट्रीय ग्रिड को 18 मेगावाट बिजली प्रदान की जाएगी|
iv.इसे मस्जिद-ए-शूरा के नाम से जाना जाता है| यह एक द्विसदनीय संघीय विधानमंडल है, इसमें ऊपरी सदन के रूप में सीनेट और नेशनल असेंबली निचला सदन है|
v.देश के संविधान के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति भी संसद का एक घटक हैं|

20.आरबीआई ने सार्क मुद्रा विनिमय अनुबंध को बढ़ाया
i.रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सार्क मुद्रा विनिमय व्यवस्था अनुबंध को 14 नवम्बर 2017 तक बढ़ाने का निर्णय किया है| इसका उद्देश्य सार्क देशों के बीच आर्थिक संबंध को मजबूत करना है|
ii.इस समझौते के तहत आरबीआई विदेशी मुद्रा और भारतीय मुद्रा में 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का मुद्रा विनिमय जारी करेगा|
iii.आरबीआई ने सार्क देशों को 15 नवम्बर 2012 को सार्क मुद्रा विनिमय अनुबंध जारी किया था| अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान एवं श्रीलंका इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं| 
iv.यह विनिमय मुद्रा प्रत्येक देश के केंद्रीय बैंक में दो माह के इम्पोर्ट कवर के साथ 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिकतम 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक उपलब्ध रहेगी|

21.केंद्र सरकार ने स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प आरंभ किया
i.पर्यटन मंत्रालय ने 22 फरवरी 2016 को स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प आरंभ किया है| इस एप्प द्वारा लोगों की सफाई संबधी शिकायतों का निदान किया जायेगा|    
ii.इसके तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा पहले 25 आदर्श स्मारकों को चिन्हित किया जायेगा जिन्हें इस एप्प में शामिल किया जायेगा|
iii.देश का कोई भी नागरिक स्मारकों पर कूड़े के ढेर की फोटो लेकर अपने विचार सहित उसे एप्प पर अपलोड कर सकता है| इसके बाद एप्प स्वतः ही नोडल ऑफिसर को एसएमएस भेजेगा तथा संबंधित अधिकारी को कूड़ा उठाये जाने का निर्देश दिया जायेगा|
iv.यह मोबाइल एप्प गूगल के सर्च इंजन पर ‘स्वच्छ पर्यटन’ नाम से उपलब्ध है जिसे एंड्रायड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है| जल्द ही यह एप्पल एवं माइक्रोसॉफ्ट पर भी उपलब्ध कराया जायेगा|

22.विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया
i.विश्व सामाजिक न्याय दिवस 20 फरवरी 2016 को मनाया गया| विश्व सामाजिक न्याय दिवस का विषय ए जस्ट ट्रांजिशन– एंवायरमेंटली सस्टेनेबल इकोनॉमीज एंड सोसायटीज था|
ii.इस अवसर पर दुनिया भर में कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं और 2030 के सतत विकास एजेंडे जिसमें सामाजिक न्याय प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया गया है, के महत्व पर जोर दिया गया|
iii.गरीबी उन्मूलन, पूर्ण रोजगार और सभ्य काम को बढ़ावा देने, लैंगिक समानता और सभी के लिए सामाजिक भलाई एवं न्याय के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों के समर्थन के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2007 में इस दिन को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की|

23.जस्टिस विनीत सरन ओडीशा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जस्टिस विनीत सरन को ओडीशा उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है| वे 26 फरवरी 2016 को शपथ लेंगे| 
ii.इस नियुक्ति से पहले, जस्टिस सरन कर्नाटक उच्चन्यायालय में बतौर वरिष्ठ जज काम कर रहे थे|
iii.जस्टिस डी एच वाघ्ले के बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर स्थांतरित किए जाने के बाद से 15 फरवरी 2016 से ओडीशा के मुख्य न्यायाधीश का पद खाली था| तब से जस्टिस प्रदीप के. मोहंती यहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे थे|

24.जयंत मिश्रा राजस्व खुफिया निदेशालय के महानिदेशक नियुक्त
i.वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी जयंत मिश्रा को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है| 
ii.वे केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के वर्तमान निदेशक नजीब शाह का स्थान लेंगे, वे अभी कार्यकारी रूप से महानिदेशक का पद भी संभाल रहे थे|
iii.इससे पहले जयंत मिश्रा सिस्टमस एंड डाटा मैनेजमेंट (नई दिल्ली) में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे|

25.केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ‘भारत के सिक्के एवं मुद्रा’ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ‘भारत के सिक्के एवं मुद्रा’  विषय पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है| यह प्रदर्शनी नार्थ ब्लॉक (दिल्ली) के ग्रेट हॉल में आयोजित की गई| इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य देश में मुद्रा के विकास के इतिहास को प्रस्तुत करना है|
ii.प्रदर्शनी में रूपए के कई नामों को प्रदर्शित किया गया है जिसमें से कुछ आज प्रयोग में नही हैं और कुछ का प्रयोग आज भी हो रहा है| प्रदर्शनी में ग्रेट हॉल के इतिहास को भी प्रदर्शित किया गया|

26.भारतीय मूल के अमर सिंह कुआलालंपुर के पुलिस आयुक्त नियुक्त
i.भारतीय मूल के अधिकारी अमर सिंह को मलेशिया स्थित कुआलालम्पुर के पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया|
ii.यह मलेशिया में किसी भारतीय मूल के सिख व्यक्ति को पुलिस विभाग में मिला सर्वोच्च पद है| उस समय संतोख सिंह सेलांगोर राज्य के पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए थे|
iii.अमर सिंह को ताजुद्दीन मुहम्मद के स्थान पर नियुक्त किया गया, जो 14 मार्च से संघीय मुख्यालय में वाणिज्यिक सीआईडी के उप निदेशक के रूप में सेवा देंगे|

27.इंडोनेशिया एवं चीन ने एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप का ख़िताब जीता
i.फरवरी 2016 में हैदराबाद में आयोजित ‘एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप-2016’ में इंडोनेशिया एवं चीन ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता|
ii. पुरुष वर्ग में इंडोनेशिया ने जापान को 3-2 से, जबकि महिलाओं के वर्ग में चीन ने जापान को इतने ही अंतर से हराया|
iii.निर्णायक व फाइनल मुकाबले में 31वें नंबर की बिंगजिओ ने 16वें नंबर की यूई हाशीमोतो को पराजित कर चीन को चैंपियन बनाया|


Saturday, February 20, 2016

डेली जी के अपडेट 16-19 Feb


1.जेटली ने लांच किया नॉन-टैक्स रिसीट पोर्टल
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नॉन-टैक्स रिसीट पोर्टल (एनटीआरपी) लांच किया जिसके जरिए आम लोग तथा कंपनियां सरकारी खाते में लाभांश, शुल्क आदि जमा करा पाएंगी।

ii.वित्त मंत्रालय ने बताया कि जहां प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कर संग्रह काफी हद तक ई-पेमेंट के जरिए होता है, कर से इतर भुगतान ड्राफ्ट/चेक/नकदी आदि के जरिए होता है। इसलिए ई-पेमेंट को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने यह पोर्टल लांच किया है।
iii.ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने इस पोर्टल के जरिए 989 करोड़ रुपए के लाभांश का भुगतान सरकारी खाते में करने के साथ इसकी शुरुआत की।
iv.पोर्टल कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के कार्यालय ने विकसित किया है।

2.भारत की सबसे हल्की गन "निडर" आयोजित
i.निर्भीक, एक हैंडगन जो देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहली बार बंदूक बनायीं गयी थी उसके दो साल बाद अब सरकारी हथियार कारखाने ने ऐसी बन्दूक बनायीं है जिसे भारत की सबसे हल्की बन्दूक बताया जा रहा है |
ii.नई बन्दूक .22 कैलिबर रिवाल्वर है जिसका नाम "निडर" रखा गया है| यह एक मात्र 250 ग्राम (8.8 औंस) वजन की है और इसकी कीमत 35,000 रूपए (513 $, £ 357) - रखी गयी है|
iii."निर्भीक" रूपए ($ 1990; £ 1,213) की एक भारी कीमत टैग के साथ आया था।

3.दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन मात्र 251 रुपए में,
i.दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बाजार में उतरने के लिए तैयार है|
ii.दिल्ली से सटे नोएडा में स्थित कंपनी रिंगिंग बेल्स ने मात्र 251 रुपये में इस हाईटेक स्मार्टफोन को बाजार में ला रही है|
iii.एंड्रॉयड 5.1 की लॉलीपॉप टेक्नोलॉजी से लैस इस फोन की देशव्यापी बुकिंग गुरुवार से शुरू हो रही है और कंपनी को भरोसा है कि वह अपने इस फोन की मदद से देश के एक-एक गांव को मुख्यधारा से जोड़ने में सफल हो जाएगा|

4.लघु व मझोले कारोबारियों के लिए एमेजॉन की 'तत्काल' पहल
i.ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज एमेजॉन ने लघु व मझोले कारोबारियों के लिए 'एमेजॉन तत्काल पहल' की आज घोषणा की जिसके तहत ये कारोबारी एमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर अपने उत्पाद बेच सकेंगे।
ii.नई दिल्ली से शुरू होकर एमेजॉन तत्काल देशभर में हजारों की संख्या में उद्यमियों, कारीगरों, विनिर्माताओं और विक्रेताओं को अपने प्लेटफार्म पर उनके सामान बेचने में मदद करेगा।
iii.कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमेजॉन तत्काल को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है जहां लोग पंजीकरण कर तस्वीरे अपलोड कर सकेंगे, उत्पाद सूची सेवाएं ले सकेंगे और विक्रेता प्रशिक्षण व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगे|

5.फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा नाईट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित
i.फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा को फ़्रांस के उच्चतम नागरिक सम्मान नाईट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया है|
ii.फ्रेंच राजदूत फ्रेंकोइस रिचर ने अरोड़ा को फैशन डिज़ाइनर को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया है|
iii.यह फ़्रांस सरकार की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, इसे नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा 19 मई 1802 में आरंभ किया गया|
iv.इससे पहले पंडित रवि शंकर, अमिताभ बच्चन एवं जे आर डी रतन टाटा को यह सम्मान दिया जा चुका है|

6.सिल्क रोड द्वारा चीन से पहली रेल तेहरान पहुंची
i.पहली लम्बी दूरी की माल गाड़ी प्राचीन समय के प्रमुख व्यापारिक मार्ग सिल्क रोड का प्रयोग करते हुए पहली बार चीन से ईरान की राजधानी तेहरान पहुंची|
ii.32 डिब्बों वाली इस ट्रेन ने चीन के झेजियांग प्रांत के ईऊ शहर से यात्रा आरंभ की| कुल 10,399 किलोमीटर का सफर तय कर यह ट्रेन 14 दिनों में तेहरान पहुंची| इस दौरान यह कजाखिस्तान और तुर्कमेनिस्तान से होकर भी गुजरी|
iii.ईरान के परिवहन एवं रेल मंत्री मोहसिन पुर सैयद अकेई ने इस अवसर पर कहा कि यह मालगाड़ी महीने में एक बार चीन से ईरान के बीच चलेगी और आवश्यकता पड़ने पर इसकी आवाजाही को और बढ़ाया जाएगा|

7.फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का ग्रैमी पुरस्कार जीता
i.अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में आयोजित ‘ग्रैमी अवार्ड समारोह 2016’ में भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का ग्रैमी पुरस्कार जीता है|
ii. 'एमी' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बेस्ट म्यूजिक का गोल्डन ग्रैमोफोन ग्रैमी पुरस्कार मिला. यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल है|
iii.इसके साथ ही भारतीय मूल के एक और संगीतकार जेफ भास्कर को 'अपटाउन फंक' के लिए नॉन-क्लासिकल म्यूज़िक कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया|

8.टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी एमरुपी द्वारा आईआरसीटीसी से साथ समझौता
i.टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी एमरुपी (mRUPEE) ने भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ अतिरिक्त पेमेंट गेटवे तैयार करने के लिए समझौता किया है|
ii.भारतीय रेलवे प्रतिदिन 23 मिलियन यात्रियों को सेवा प्रदान करती है| इस सुविधा में इजाफा करते हुए एमरुपी द्वारा यात्री रेल टिकट बुक करा सकेंगे|
iii.एमरुपी, टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी है. यह उपभोक्ताओं को विभिन्न सेवाओं के लिए मोबाइल से भुगतान सुविधा उपलब्ध कराती है|
 
9.अरुण जेटली ने India 2016 और भारत 2016किताब लांच की।
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने India 2016 और भारत 2016 नामक किताब लांच की।
ii.इस दौरान उन्होंने कहा कि यह किताब न सिर्फ राजनीतिज्ञों के लिए जानकारी से भरी है बल्कि छात्र, पत्रकारों के लिए भी उतनी ही उपयोगी है।
iii.वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि इस किताब के अंदर भारत सरकार की कई योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी समाहित की गई है। 
iv.इसके अलावा इसमें कई ऐसे तथ्य छिपे हैं जो हममें से कई लोगों को पता ही नहीं है। उनके मुताबिक, नेताओं और पत्रकारों को सच जानने की जरूरत है।

10.गीतकार समीर अंजान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
i.बॉलीवुड के जाने माने गीतकार समीर अंजान का नाम सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की किताब में दर्ज हो गया है।
ii.समीर पिछले तीन दशक से फिल्मों में सक्रिय हैं। समीर की सफलता का राज है उनके लिखे अनगिनत हिट गाने। समीर ने 30 साल के सफर में करीब 650 फिल्मों में 4000 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं। iii.समीर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। सबसे ज्यादा गाने लिखने के लिए समीर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की किताब में दर्ज हो चुका है।

11.भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की अनावरण परियोजना का शुभारंभ
i.केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने को भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की ‘अनावरण’ परियोजना का शुभारंभ किया है| 
ii.इसके साथ ही उन्होंने 100 खनिज उत्खनन ब्लॉकों पर तैयार एक रिपोर्ट जारी की|
iii.भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (जीएसआई) ने 100 ऐसे ब्लॉकों की पहचान की है, जिनकी जिम्मेदारी निजी अन्वेषक क्षेत्रीय उत्खनन के लिए ले सकते हैं|
iv. इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 6 खंडों में दस्तावेज जारी किया है, जिनमें इन ब्लॉकों का विवरण दिया गया है|

12.भारतीय रेलवे ने पहली बार राष्ट्रीय शतरंज टीम चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता
i.भारतीय रेलवे पहली बार राष्ट्रीय शतरंज टीम चैम्पियनशिप विजेता रहा है| 
ii.36वीं चैम्पियनशिप 8 फरवरी से लेकर 14 फरवरी 2016 तक भुवनेश्वर में आयोजित की गई|
iii.चैम्पियनशिप का आयोजन पूल आधार पर किया गया है|
iv.चैम्पियनशिप के दौरान भारतीय रेलवे की टीम ने अपने समकक्ष अन्य टीमों ओडिशा, गुजरात, एयर इंडिया, पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड, भारतीय विमानपत्तंन प्राधिकरण, तमिलनाडु एवं दिल्लीक को पराजित किया है|
v.भारतीय रेलवे का फाइनल मैच जीवन बीमा निगम के साथ हुआ|

13.मलयालम भाषा के प्रख्यात लेखक अकबर कक्कात्तील का निधन
i.मलयालम भाषा के प्रसिद्ध उपन्यासकार और लघुकथा लेखक अकबर कक्कात्तील का निधन हो गया। वे 62 साल के थे।
ii.उन्होंने 54 पुस्तकें लिखी हैं, जिसमें 4 उपन्यास, 27 लघुकथाएं, निबंधों के 6 संग्रह, 7 लघु उपन्यास और 1  नाटक शामिल हैं।

14.आईसीसी और बीसीसीआई ने संयुक्त रूप से टीम स्वच्छ क्लिनिक का शुभारम्भ किया
i.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बीसीसीआई के साथ मिलकर टीम स्वच्छ क्लिनिक का शुभारम्भ किया है|
ii.स्वच्छता क्लीनिक का शुभारंभ आईसीसी विश्व टी20 की मेजबानी करने वाले शहर से किया गया| इसका शुभारम्भ एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश से शुरू किया गया|
iii.यह कदम भारत को स्वच्छ बनाने हेतु राष्ट्रव्यापी सामाजिक आंदोलन की पहल के रूप में उठाया गया है| इसका उद्देश्य स्वच्छता अभियान और भारत में शौचालय का उपयोग करने व खुले में शौच मुक्त भारत के निर्माण को बढ़ावा देना है|



 

Wednesday, February 17, 2016

डेली जी के अपडेट 11-15 Feb

1.रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे से संबंधित तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजनाओं का शुभारंभ किया
i.रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे से संबंधित तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजनाओं का नई दिल्ली में शुभारंभ किया है|
ii.इसके तहत रेल मंत्री ने रेल भवन में आयोजित एक समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजना: (i) टीटीई के लिए हाथ में रखे जाने वाले टर्मिनल, (ii) कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग मोबाइल एप्लीकेशन एवं (iii) रेल गाड़ियों में डिस्पोजेबल चादरों की ई-बुकिंग का उद्घाटन किया गया है|
iii.सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजनाओं के अंतर्गत प्रारंभ किये गए टीटीई के लिए हाथ में रखने वाले टर्मिनल से पूरी रेल गाड़ी की यात्री सूची की स्थिति को अपडेट करने में मदद मिलेगी|
iv.इसके साथ ही सीआरआईएस की मदद से भारतीय रेल ने कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग मोबाइल एप्लीकेशन ‘यूटीसनमोबाइल’ तैयार किया है जो सुविधाजनक होने के साथ ही साथ पर्यावरण के लिए हितकारी है|

2.हरिंदर सिद्धू भारत में आस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त नियुक्त
i.आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल की महिला राजनयिक हरिंदर सिद्धू को भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.यह नियुक्ति आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप द्वारा की गई है|
iii.वह पत्रिक सकलिंग का स्थान लेंगी जिनकी नियुक्ति वर्ष 2013 में की गई थी| इस पद को धारण करने वाली हरिंदर सिद्धू दूसरी पीओआई और पहली भारतीय मूल की महिला हैं|

3.दिल्ली में 15-30 अप्रैल को फिर लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला
i.दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम फिर से 15 से 30 अप्रैल को लागू होगी। दिल्ली सरकार ने प्रेस कांफ्रेंस कर सूचित किया कि ऑड-ईवन स्कीम का दूसरा फेज फिर से शुरू किया जाएगा।
ii.ऑड-ईवन स्कीम के रूल से महिलाओं को छूट मिलेगी। ऑड-ईवन स्कीम का 80 फीसदी लोगों ने समर्थन किया था।
iii.odd और even कार पॉलिसी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक लागू रहेगी। odd और even कार फार्मूले से केंद्रीय मंत्री, सीनियर सिटिजन, महिलाओं, महिला के साथ 12 साल के बच्‍चे, सीएनजी कार और कार पूलिंग कर रहे लोगों को छूट मिलेगी।
iv.टू व्हीलर, सीएनजी कारें, इलेक्ट्रिक व्हीकल्‍स, महिला ड्राइवर, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री, फायर, एंबुलेंस,इमरजेंसी व्हीकल्‍स, डिफेंस मिनिस्ट्री के व्‍हीकल्‍स, डिप्‍लोमैट की कारों और अस्पताल जा रही गाड़ियों को इस नियम से छूट मिलेगी।

4.फेसबुक ने भारत में बंद की फ्री बेसिक्स सर्विस
i.फेसबुक ने भारत में अपने विवादित फ्री बेसिक्स प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। फेसबुक ने टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की तरफ से नेट न्यूट्रैलिटी के हक में फैसला देने के बाद यह कदम उठाया है। 
ii.ट्राई ने अपने फैसले में भारत में अलग-अलग इंटरनेट कंटेंट के लिए अलग-अलग रेट लगाने पर रोक लगा दी है। भारत में बंद होने के बाद भी फ्री बेसिक्स प्रोजेक्ट दुनिया के करीब 30 देशों में जारी रहेगा।... 

iii.ट्राई ने जारी नोटि‍फि‍केशन में कहा किकेवल इमरजेंसी सर्वि‍स या पब्लिक सर्वि‍स के लि‍ए डेटा टैरि‍फ में छूट दी जा सकती है। 

5.इजराइल की तमर हाह्न संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र की निदेशक नियुक्त
i.तमर हाह्न ने ब्यूनस आयर्स स्थित संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र (यूएनआईसी) के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है| उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा नियुक्त किया गया है|
ii.इससे पहले हाह्न लैटिन अमेरिका एवं पनामा में वर्ष 2013 से संसाधन जुटाने के लिए एवं क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या फण्ड तैयार करने हेतु सलाहकार पद पर कार्यरत थीं|
iii.यह केंद्र संयुक्त राष्ट्र के उन देशों में प्रमुख सूचना केंद्र हैं| इसका उद्देश्य विकाशील देशों में लोगों को संगठन के कार्यों से अवगत कराना तथा उनके बीच संयुक्त राष्ट्र के प्रति जागरुकता फैलाना है|

6.नाटो एवं यूरोपियन यूनियन ने साइबर सुरक्षा पर सहयोग हेतु समझौता किया
i.नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाईजेशन (नाटो) एवं यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने साइबर सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इस तकनीकी समझौते पर ब्रुसेल्स स्थित नाटो के मुख्यालय में हस्ताक्षर किये गये जिसके तहत आधुनिक हाइब्रिड युद्ध के समय पर सहयोग किया जा सके|
iii.इस समझौते के तहत आपातकाल प्रतिक्रिया टीमों का गठन किया जायेगा जिसमें नाटो एवं ईयू के सदस्य शामिल होंगे|

7.वरिष्ठ फिल्म निर्देशक अरबिंदो मुखर्जी का निधन
i.प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर अरबिंदो मुखर्जी का पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता में निधन हो गया है| वे 97 वर्ष के थे|
ii.मुखर्जी ने 1970 के दशक में कुछ विशिष्ट बंगाली फिल्मों के निर्देशन में विशेष स्थान हासिल किया जिनमें अग्निसार, मौचक एवं निशि पदमा शामिल हैं|
iii.मुखर्जी की पहली फिल्म किछुखोन के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिला| उनकी फिल्म निशि पदमा का हिंदी रूपांतरण शक्ति सामंता द्वारा अमर प्रेम के नाम से बनाया गया|
iv.निशि पदमा के कलाकार थे उत्तम कुमार एवं साबित्री चेटर्जी| मुखर्जी ने इस फिल्म की पटकथा लिखी जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया|

8.क्विंटन डिकॉक ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में सबसे कम उम्र में 10 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया
i.दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर और बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका के सुपर सपोर्ट पार्क में आयोजित मैच में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है|
ii.अब तक विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 10 शतक लगाने का रिकॉर्ड था| डिकॉक ने विराट के मुकाबले यह रिकॉर्ड 101 दिन के अंतर से तोड़ा|
iii.विराट ने 23 साल और 159 दिन की उम्र में 10वां वनडे शतक लगाया था| जबकि डिकॉक ने 23 साल और 54 दिन में यह रिकॉर्ड बनाया|
iv.इसके अतिरिक्त कोहली को 10 सेंचुरी के लिए 80 पारियां खेलनी पड़ी थी जबकि डिकॉक ने 55वीं पारी में यह कारनामा कर दिखाया|


9.उत्तर-प्रदेश बजट 2016-17 विधान सभा में पेश
i.उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बतौर वित्त मंत्री उत्तर-प्रदेश का वर्ष 2016-17 का बजट विधान सभा में पेश किया है| उत्तर-प्रदेश के बतौर वित्त मंत्री अखिलेश यादव ने पांचवां एवं अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है|
ii.उत्तर-प्रदेश बजट 2016-17 में राज्य के लिए कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान| समाजवादी पेंशन के दायरे में वृद्धि करते हुए 55 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन देने की घोषणा|
iii.राजकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या 16 एवं एमबीबीएस की सीट बढ़कर 1700 करने की घोषणा| 10 लाख से ज्यादा ‌किसानों को डीबीटी का लाभ ‌मिलेगा|
iv.किसानों को 3 फीसदी पर सरकार द्वारा ऋण देने की घोषणा| इंदिरा आवास के लिए 3162 करोड़ रुपए का प्रावधान|

10.प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक सीबी सुब्रमण्यम का निधन
i.भारत के सर्वोच्च विज्ञान सम्मान ‘शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार’ से सम्मानित भारतीय माइकोलॉजिस्ट सीबी सुब्रमण्यम का बैंकाक में निधन हो गया है| वे मशरूम के कृषि विशेषज्ञ वैज्ञानिक के रूप में काफी प्रसिद्ध थे|
ii.सीबी सुब्रमण्यम को अपने खोजे गए मशरूम को संस्कृत नाम देने के लिए जाना जाता है|
iii.वर्ष 1965 में उन्हें देश के सर्वोच्च विज्ञान सम्मान शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था| 

11.पुलित्ज़र पुरस्कार के विजेता लेस्ली बेसेट का निधन
i.पुलित्ज़र पुरस्कार के विजेता लेस्ली बेसेट का जॉर्जिया स्थित ओकवुड में निधन हो गया है| वे 93 वर्ष के थे|
ii.वे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना एवं यूरोप में बतौर कंपोजर कार्यरत रहे|
iii.वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन में क्लासिकल म्यूजिक के मास्टर कम्पोज़र थे| 
iv.बेसेट को वर्ष 1966 में पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

12.विप्रो ने अमेरिकी कंपनी हेल्थ प्लान सर्विसेज़ का अधिग्रहण किया
i.विप्रो ने अमेरिका की कंपनी हेल्थ प्लान सर्विसेज़ का अधिग्रहण करने की घोषणा की है|
ii.विप्रो हेल्थ प्लान के 100 प्रतिशत शेयरों का 460 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण करेगी| 
iii.इस अधिग्रहण से भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी को अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में सहायता मिलेगी|

13.भारत एवं यूएई ने अक्षय उर्जा सहित नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये
i.भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.इन समझौतों में साइबर सुरक्षा, बुनियादी सुविधाएं, अक्षय ऊर्जा और वित्त के क्षेत्र जैसे क्षेत्रों की एक विस्तृत रेंज को कवर किया गया है|
iii.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा आबूधाबी के राजकुमार एवं यूएई की सशस्त्र सेनाओं के उप मुख्य कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान के बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद इन समझौतों का आदान-प्रदान किया गया|

14.भारतीय हथकरघा ब्रांड की एकीकृत वेबसाइट का शुभारम्भ
i.भारतीय हथकरघा ब्रांड की एकीकृत वेबसाइट www.indiahandloombrand.gov.in का शुभारंभ किया गया है|
ii.यह वेबसाइट उपभोक्ताओं, थोक खरीदारों और हथकरघा उत्पादकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एकल मंच प्रदान करेगी| 
iii.यह वेबसाइट सभी पंजीकृत भारतीय हथकरघा उत्पादकों का पूरा विवरण उपलब्ध कराएगी, जिससे ग्राहकों को वास्तविक भारतीय हथकरघा उत्पादों का सत्यापन करने में सहायता मिलेगी|
iv.इस वेबसाइट के माध्यम से उपभोक्ता पंजीकरण संख्या के माध्यम से ब्रांड ‘लोगों’ की वास्तविकता का सत्यापन करने में सक्षम होंगे| इसके अतिरिक्त वे पंजीकरण संख्या के माध्यम से ब्रांड ‘लोगों’ की वास्तविकता का  सत्यापन करने में सक्षम होंगे. यह पंजीकरण संख्या उत्पाद के प्रत्येक लेबल पर छपी होती है|

15.SAG 2016: गोल्ड जीत कविता ने कटाया रियो ओलंपिक का टिकट
i.कविता राउत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में महिला मैराथन में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने के साथ साथ अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है।
ii.भारत ने इन खेलों के 8वें दिन और एथलेटिक्स के अंतिम दिन महिला तथा पुरूष मैराथन के स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। भारत ने इस तरह एथलेटिक्स में कुल 28 स्वर्ण, 22 रजत और नौ कांस्य सहित 59 पदक अपने नाम किए। 
iii.इन खेलों में अब तक रियो के लिए एक ही स्थान हासिल हुआ है और इसे हासिल करने का श्रेय भारत की लंबी दूरी की धाविका कविता राउत को गया है जिन्होंने महिलाओं की मैराथन में दो घंटे 38 मिनट तथा 38 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया।
iv.30 वर्षीय कविता ने स्वर्ण जीतने के साथ ही ब्राजील में इसी वर्ष होने वाले रियो ओलंपिक के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है। वह रियो में महिलाओं की मैराथन के लिये क्वालिफाई करने वाली भारत की चौथी एथलीट हैं।

16.ओडिशा से किया गया पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण
i.भारत ने मंगलवार को चांदीपुर के एक परीक्षण केंद्र से पृथ्वी 2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया है| यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया है|

ii.पृथ्वी 2 देश में निर्मित मिसाइल है| यह मिसाइल 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है|
iii.रक्षा अधिकारियों के मुताबिक मिसाइल को सुबह करीब 10 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया| सतह से सतह पर 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल दो लिक्विड प्रपल्शन इंजन से चलती है|
iv.पृथ्वी 2 मिसाइल को साल 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था| यह पहली मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने 'इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम' के तहत तैयार किया था|

17.केंद्र सरकार ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी की
i.केंद्र सरकार ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी की है| केंद्र सरकार की ओर से भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने मुंबई में आयोजित ‘मेक इन इंडिया’ समारोह में इसकी घोषणा की है|
ii.कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए जारी राष्ट्रीय नीति में वर्ष 2025 तक अतिरिक्त दो करोड़ दस लाख रोजगार सृजन की परिकल्पना की गई है|
iii.इस दौरान कुल मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि में कैपिटल गुड्स की हिस्सेदारी बढ़ाकर 20 फीसद करने का लक्ष्य निर्धारित गया है| वर्तमान में अभी यह 12 फीसद है|
iv.इसके जरिये वर्ष 2025 तक 7.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के उत्पादन को हासिल करने का लक्ष्य है| वर्तमान में यह 2.3 लाख करोड़ रुपये है|

18.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन्फोसिस पुरस्कार-2015 प्रदान किये
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छह विजेताओं को इन्फोसिस पुरस्कार 2015 प्रदान किये हैं| पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता हैं, प्रोफेसर उमेश वाघमरे, प्रोफेसर जोनार्डन गनेरी, डॉ अमित शर्मा, प्रोफेसर महन एमजे, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार एवं डॉ श्रीनाथ राघवन|
ii.इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस श्रेणी के विजेता : प्रोफेसर उमेश वाघमरे, सैद्धांतिक विज्ञान यूनिट, जवाहरलाल नेहरु सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर), बंगलुरु.
उन्हें टोपोलॉजिकल इंसुलेटर, फेरोलेट्रिक्स, मल्टीफेरोइक्स एवं ग्राफिन के विशिष्ट गुणों के लिए जिम्मेदार सूक्ष्म तंत्र के सिद्धांतों पर अपने विशिष्ट प्रयोग हेतु सम्मानित किया गया है|
iii.छह श्रेणियां हैं - इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान|
iv.प्रत्येक श्रेणी में दिए जाने वाले पुरस्कार में 65 लाख रुपये, 22 कैरेट स्वर्ण पदक एवं एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है|

19.झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का रांची में शुभारंभ
i.उत्तरी भारतीय राज्य झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का रांची में शुभारंभ हुआ है| केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने रांची जिले के गेटलसूद गांव में इस पार्क का उद्घाटन किया है|
ii.झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के विकास को गति देने के लिए मेसर्स झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का शुभारंभ हुआ|
iii.यह मेगा फूड पार्क 51.50 एकड़ क्षेत्र में बना है और इस पर निर्माण परियोजना लागत 114.73 करोड़ रुपए आई है|
iv.इस पार्क में बहु-स्तरीय शीत भंडारण, शुष्क माल गोदाम, सब्जियों के डिहाइड्रेशन लाइन, आधुनिक गुणवत्ता नियंत्रण और परीक्षण प्रयोगशाला सहित फलों और सब्जियों की प्रसंस्करण जैसी दूसरी सुविधाएं मौजूद हैं|

20.सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज़ ट्रॉफ़ी जीती
i.भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज़ ट्रॉफ़ी ख़िताब जीतकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा| महिला डबल्स मुकाबलों में ये उनकी लगातार 40वीं जीत है|
ii.फ़ाइनल मुक़ाबलें में हिंगिस-मिर्ज़ा की जोड़ी ने रूस की वेरा डुशेवीना और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा की जोड़ी को आसानी से 6-3, 6-1 से सिर्फ़ 1 घंटे के भीतर मात दी|
iii.'सेंटीना' नाम से मशहूर सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जो़डी का साल 2016 में ये लगातार चौथी जीत है|


 

Thursday, February 11, 2016

डेली जी के अपडेट 06-10 Feb

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में पेट्रो रसायन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में पेट्रो रसायन संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया है| इसके तहत प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ (असम) के समीप लेपेटकाटा में ब्रह्मपुत्र क्रेकर एडं पॉलिमर लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित किया है|


ii.इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नुमालीगढ़ रिफाइनरीज लिमिटेड के वैक्स प्लांट (मोम संयंत्र) को भी राष्ट्र के नाम किया है|
iii.असम में पेट्रो रसायन संयंत्र को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की ‘मुद्रा’ और ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ जैसी पहलों को गति देना एवं युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना है|

2.सरकार ने सिक्किम में राष्ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान संस्थान की स्थापना की
i.गंगटोक सिक्किम में राष्ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान संस्थान की स्थापना की जाएगी|
ii.इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के क्षेत्रीय केंद्र को उन्नयन किया जाएग| यह घोषणा 5 फ़रवरी 2016 को नई दिल्ली में की गयी|
iii.यह परियोजना दो महीने में पूरी की जाएगी| यह निर्णय केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और नई दिल्ली में सिक्किम कृषि मंत्री सोम नाथ पौडेल द्वारा लिया गया|

3.गीतू मोहनदास ने फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ की स्क्रिप्ट के लिए ग्लोबल फिल्म मेकिंग अवार्ड 2016 जीता
i.भारतीय लेखक गीतू मोहनदास ने सनडांस इंस्टिट्यूट ग्लोबल फिल्म मेकिंग अवार्ड-2016 जीता है|
ii.उन्हें यह पुरस्कार फिल्म इंशा अल्लाह के लेखन के लिए दिया गया है| यह समारोह पार्क सिटी, उटाह में आयोजित किया गया है|
iii.गीतू को यह पुरस्कार 11 वर्षीय बच्चे मुल्लाकोया की यात्रा की कहानी के लिए दिया गया जिसमे यह बच्चा अपने भाई को ढूंढने के लिए लक्षद्वीप से भारत के अन्य राज्यों की ओर रवाना होता है|

4.चांद पर चहलकदमी करने वाले छठे अंतरिक्ष यात्री मिशेल का निधन
i.चांद पर चलहकदमी करने वाले छठे अंतरिक्ष यात्री एडगर मिशेल का निधन हो गया है। वह 86 वर्ष के थे।
ii.मिशेल का फ्लारिडा के वेस्ट पॉम बीच में गुरुवार को निधन हो गया।
वह 1971 में 'अपोलो 14 अभियान के दौरान चांद पर चहलकदमी करने वाले पायलट थे।
iii.अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा पर मिशेल अपोलो 14 के कमांडर एलन शेपहार्ड के साथ गए थे, जो अंतरिक्ष यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी नागरिक थे।
iv.इनका लक्ष्य चंद्रमा पर वैज्ञानिक उपकरण तैनात करना और संचार संबंधी परीक्षण करने के साथ ही चांद की सतह की तस्वीरें लेना था।
उन्होंने चांद पर से पहले रंगीन टेलीविजन का ट्रांसमिशन भी किया था।

5.कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का निधन
i.भारत के जाने-माने कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का निधन हो गया है| वे 55 वर्ष के थे|
ii.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है|
iii.उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैं ईश्वर से सुधीर तैलंग की आत्मा को शांति और परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ|

6.दुनिया के 12 देशों ने सबसे बड़ी मल्टीनेशनल ट्रेड डील पर किए 'साइन'
i.12 देशों ने ट्रैंस-पसिफिक पार्टनरशिप के तहत दुनिया की सबसे बड़ी मल्टीनैशनल ट्रेड डील्स पर दस्तखत कर दिए।
ii.न्यूजीलैंड में इन सभी देशों के प्रतिनिधियों ने डील पर दस्तखत तो कर दिया, लेकिन इसे जमीं पर उतरने से पहले अभी कुछ और सालों तक कठिन समझौतों से होकर गुजरना होगा।
iii.इस समझौते के लिए पिछले 5 सालों से प्रयास किए जा रहे थे



7.गुजरात में बनेगा देश का पहला एविएशन पार्क
i.गुजरात में भारत का पहला विमानन पार्क बनने जा रहा है। इसमें रन-वे (एयरस्ट्रिप), प्रशिक्षण विद्यालय, हैलीपेड और छोटी विनिर्माण इकाइयां स्थापित होंगी। 
ii.गुजरात सरकार ने यह फैसला राज्य में विमानन क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से लिया है। 
iii.सरकार के स्वामित्व वाली गुजरात स्टेट एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (गुजसेल) के अधिकारियों के अनुसार, इस एकीकृत पार्क का उद्देश्य छात्रों, पेशेवरों, नीति निर्माताओं और कारोबारी संस्थाओं के बीच यह जागरूकता फैलाना है कि विमानन क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। iv.गुजसेल ने पार्क के लिए बागडोरा के पास 60 हैक्टेयर जमीन चिह्नित की है।

8.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया है|
ii.ज्ञात हो इसी तरह के पाँच अन्य संस्थान मोहाली, भोपाल, पुणे, कोलकाता और तिरुअनन्तपुरम में स्थापित किए जा रहे हैं जिन्हें भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) नाम दिया गया है|
iii.राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान परमाणु ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है| जबकि भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अन्तर्गत आते है|

9.प्रोजेक्ट सनराइज का उत्तर-पूर्व राज्यों में शुभारम्भ
i.परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इम्फाल, मणिपुर में ‘प्रोजेक्ट सनराइज’ का शुभारंभ किया है|
ii.इस परियोजना का उद्देश्य नशे के लिए इंजेक्शन का प्रयोग करने वाले लोगों को एचआईवी/एड्स से बचाना है|
iii.यह परियोजना 8 पूर्वोत्तर राज्यों के 20 जिलों में लागू की जाएगी. इस परियोजना की अनुमानित लागत 70 करोड़ रुपए है|
 
 
 

10.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारादीप रिफाइनरी राष्ट्र को समर्पित किया
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की 34,555 करोड़ रुपये की लागत से तैयार अत्याधुनिक पारादीप रिफाइनरी को राष्ट्र को समर्पित किया है| 
ii.इससे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़कर देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी बन गई है|
iii.यह सालाना 56 लाख टन डीजल, 37.9 लाख टन पेट्रोल तथा 19.6 लाख टन केरोसिन-एटीएफ का उत्पादन करेगी. इसके अलावा यहां 7.90 लाख टन एलपीजी तथा 12.1 लाख टन पेटकोक का भी उत्पादन होगा|

11.श्रीलंका ने तमिल राष्ट्रगान से अनौपचारिक प्रतिबंध हटाया
i.श्रीलंका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश का राष्ट्रगान तमिल भाषा में गाया गया| श्रीलंका में तमिल राष्ट्रगान पर लगे अनौपचारिक प्रतिबंध को हटा दिया गया है|
ii.यह कदम सजातीय अल्पसंख्यक तमिल समुदाय के साथ मैत्री के प्रयास के तहत उठाया गया है|
iii.पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान ‘शांति घोषणा’ पढ़ी गई थी, जिसमें गृहयुद्ध के दौरान मारे गए सभी सजातीय समूहों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया था|

12.विशाल मेहता इंटरनेशनल ग्रोन डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त
i.विशाल मेहता को नव गठित इंटरनेशनल ग्रोन डायमंड एसोसिएशन(आईजीडीए) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.मेहता सिंगापुर स्थित आईआईए टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं|
iii.आईआईए  टेक्नोलॉजीज की स्थापना से पहले, मेहता पश्चिम एशिया में अपनी मां द्वारा संचालित आभूषण व्यापार में शामिल थे|

13.मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली का निधन 
i.निदा फ़ाज़ली को आसान भाषा में लिखे दोहों के लिए ख़ास तौर पर याद किया जाएगा| निदा फ़ाज़ली का असली नाम मुक्तदा हसन था|
ii.उनके दोहों और ग़ज़लों को जगजीत सिंह की आवाज़ ने लाखों-लाख लोगों तक पहुँचाया|
iii.1990 के दशक में निदा फ़ाज़ली के दोहों का एलबम जगजीत सिंह ने गाया था जो बहुत लोकप्रिय हुआ था, इस एलबम का नाम था –इनसाइट|

14.RBI ने चार NBFC कंपनियों का रजिस्‍ट्रेशन किया रद्द
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने चार गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों का रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल कर दिया है।
ii.आरबीआई ने कोलकाता की गोयल कॉमर्शियल प्रा. लि. और फर्स्‍ट डेब्‍ट मैनेजमेंट लि., मुंबई की नास्टैल्जिया फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और नारद रीयल्‍टर्स प्रा. लि. का रजिस्‍ट्रेशन रद्द किया है।

15.ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए बने नए स्टैण्डर्ड
i.मोदी सरकार ने ‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस’ के लिए टाइमबाउंड स्टैंडर्ड तय कर दिए हैं। नए फ्रेमवर्क में राज्यों की रैंकिंग तभी बेहतर होगी, जब वह इन स्टैंडर्ड को फॉलो करेंगे|
ii.अभी गुजरात, आंध्र प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों को टॉप फाइव में रैंकिंग मिली हुई है।
iii.पहले मापदंडों को आठ कैटेगरी में बांटा गया था लेकिन इस बार इसे 10 कैटेगरी में बांटा गया है। इन 10 कैटेगरी को भी अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है।
iv.पहले एक्सेस टू इंफॉर्मेशन और ट्रांसपेरेंसी, सिंगल विंडो सिस्टम, इंडस्ट्री के लिए लैंड, सरकारी विभागों से नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट, एनवायरमेंट क्लीयरेंस, लेबर लॉ, इलेक्ट्रिसिटी और वॉटर कनेक्शन, टैक्स, इंसपेक्शन और पेपर लैस कोर्ट के नाम से 10 कैटेगरी बनाई गई है।


16.भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण IX’ का पिथौरागढ़, उत्तराखंड में शुभारम्भ
i.भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ के नैव संस्करण का उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुभारम्भ हुआ है|
ii.यह सैन्य अभ्यास 21 फरवरी 2016 को सम्पन्न होगा|
iii.सेना के मध्य कमान के अंतर्गत पंचशूल ब्रिगेड के नेतृत्व में यह सैन्य अभ्यास चलेगा| दोनों देशों के जवान आपदा प्रबंधन, आतंकवाद विरोधी विषयों की जानकारी लेंगे और अपने अनुभवों को साझा करेंगे|
iv.नेपाली सेना की सबसे श्रेष्ठ बटालियन श्री रुद्रधोज बटालियन इसमें हिस्सा ले रही है|

17.फ़्रांस, सुपरमार्केट द्वारा खाद्य पदार्थों की बर्बादी को प्रतिबंधित करने वाला पहला देश बना
i.फ्रांस की सीनेट ने सर्वसम्मति से एक एसा क़ानून पारित किया जिसके अंतर्गत सुपरमार्केटों द्वारा खाद्य पदार्थों की बर्बादी को प्रतिबंधित किया गया है| 
ii.इस तरह के क़ानून को पारित करने वाला फ़्रांस पहला देश बन गया है|
iii.प्रायः सुपरमार्केट खाद्य पदार्थों की समयअवधि समाप्त होने पर उन्हें फेक देते हैं| इसलिए फ़्रांस सीनेट ने यह कानून पारित करके सभी सुपरमार्केटों को बाध्य किया है की वह इन खाद्य पदार्थों को फेकने के बजाए दान करें|

18.बृजभूषण शरण सिंह एसएडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष नियुक्त
i.सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को सिंह दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ (एसएडब्ल्यूएफ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है|
ii.इसके अतरिक्त पाकिस्तान के चौधरी मोहम्मद अज़गर, श्रीलंका के यूएच नेविले तथा नेपाल के राज मोहम्मद अंसारी को उपाध्यक्ष जबकि बंगलादेश के तबीऊर रहमान को एसएडब्ल्यूएफ का महासचिव नियुक्त किया गया है|
iii.बृजभूषण को यह अधिकार दिया गया है कि वह भारत से एक संयुक्त सचिव और अफगानिस्तान से एक कोषाध्यक्ष तथा प्रत्येक सदस्य देशों से एक कार्यकारी सदस्य की नियुक्ति करे|

19.नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन
i.नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के प्रेजिडेंट सुशील कोइराला का काठमांडू स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है| वे 78 वर्ष के थे| 
ii.कोइराला क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनेरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित थे|
iii.वर्ष 2015 में नेपाल में नए संविधान को जमीन पर उतारने में कोइराला की अहम भूमिका थी|


20.भारत और चीनी सेनाओं के मध्य सैन्य अभ्यास ‘शिनो इंडिया कोऑपरेशन 2016’ सम्पन्न
i.भारत और चीन की सेनाओं का पहला रणनीतिक साझा अभ्यास ‘शिनो इंडिया कोऑपरेशन 2016’ 7 फरवरी 2016 को लद्दाख में किया| 
ii.ये संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत-चीन सरहद के पास चुशुल-मोल्दो नामक इलाके में किया गया है|
iii.लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी पर ये अभ्यास दोनों देशों के जवानों के बीच सीमा पर आपसी मेलजोल को बढ़ाने और शांति कायम रखने के लिये हो रहे प्रयासों का हिस्सा है|

21.भारतीय टेलीकॉम नियामक संस्था (ट्राई) ने नेट न्यूट्रैलिटी का समर्थन किया
i.भारतीय टेलीकॉम नियामक संस्था (ट्राई) ने नेट न्यूट्रैलिटी का समर्थन करते हुए दूरसंचार कंपनियों पर डाटा शुल्क की दरों में किसी प्रकार का भेदभाव करने पर रोक लगा दी है| 
ii.ट्राई ने इस बारे में 'प्रोहिबिशन ऑफ डिस्क्रिमिनेटरी टैरिफ्स फॉर डॉटा सर्विसेज रेगुलेशनस 2016' जारी किया है|
iii.उपरोक्त निर्णय के तहत दूरसंचार कंपनियों द्वारा अलग-अलग शुल्क वसूलने पर ट्राई 50,000 रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगा सकता है|

22.केंद्र सरकार ने 12 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में 24x7 टोल फ्री पर्यटक इंफोलाइन का शुभारंभ किया
i.केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में हिंदी और अंग्रेजी सहित 12 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में 24x7 टोल फ्री पर्यटक इंफोलाइन का शुभारंभ किया है|
ii.इन 12 भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, अर्थात्, अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी, कोरियाई, चीनी, पुर्तगाली, रूसी और स्पेनिश भाषा शामिल है|
iii.यह परियोजना टाटा बीएसएस(बिजनेस सपोर्ट सिस्टम) के सहयोग से पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है|
iv.यह सेवा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगी|

23.PAK में हिंदू मैरिज बिल को संसदीय बोर्ड ने दी मंजूरी
i.सालों के इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के लिए वहां की संसद विवाह कानून उपलब्ध कराने जा रही है| 
ii.हिंदू बिल मैरिज को पाकिस्तान के एक संसदीय पैनल ने मंजूरी दी है| यह बिल दशकों से लटका पड़ा था और सरकार इसे लेकर सुस्त रवैया अपना रही थी|
iii.लॉ एंड जस्टिस के लिए बनाई गई नेशनल असेंबली स्टैंडिंग कमेटी ने सोमवार को हिंदू मैरिज बिल 2015 का ड्राफ्ट फाइनल कर दिया| इसके लिए खासकर पांच हिंदू कानून निर्माताओं को बुलाया गया था|

24.दक्षिण एशियाई खेलों की स्क्वैश एकल प्रतिस्पर्धा में जोश्ना चिन्नप्पा ने स्वर्ण पदक जीता
i.जोश्ना चिन्नप्पा ने दक्षिण एशियाई खेलों के दौरान स्क्वैश महिला एकल प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान की मारिया टूरपाकी वज़ीर को हराकर स्वर्ण पदक जीता है|
ii.गुवाहाटी स्थित आर जी बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त चिन्नप्पा ने दूसरी वरीयता प्राप्त वज़ीर को 10-12,11-7,11-9,11-7 से हराया है|
iii.वर्ष 2003 में वे अंडर 19 श्रेणी में ब्रिटिश स्क्वैश चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय थीं|

25.मुकेश अंबानी और सैम पित्रौदा अमेरिका की राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी(एनएई) के सदस्य के रूप में निर्वाचित
i.रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश धीरूभाई अंबानी और दूरसंचार इंजीनियर, आविष्कारक, उद्यमी और नीति निर्माता सैम पित्रौदा को एनएई के नए विदेशी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है|
ii.यह घोषणा एनएई के अध्यक्ष सी डेनियल मोटे जूनियर ने की| इस निर्वाचन के साथ ही एनएई के कुल अमेरिकी सदस्यों की संख्या 2275 और विदेशी सदस्यों की संख्या 232 हो गई है|
iii.राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी के लिए निर्वाचन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में दी जाने वाली एक प्रतिष्ठित उपाधि है| यह सम्मान उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने इंजीनियरिंग अनुसंधान या प्रौद्योगिकी विकास में योगदान दिया हो|
iv.इन लोगों को अधिकारिक रूप से 9 अक्टूबर 2016 को वाशिंगटन डीसी में सम्मानित किया जाएगा|

26.राजेंद्र कुमार पचौरी टेरी के कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त
i.राजेंद्र कुमार पचौरी को ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद का गठन हाल ही में किया गया है और राजेंद्र पचौरी इस पद को धारण करने वाले पहले व्यक्ति हैं|
iii.राजेंद्र पचौरी को 20 अप्रैल 2002 को आईपीसीसी के अध्यक्ष के रूप मेंचुना गया|
iv.पर्यावरण के क्षेत्र में उनके महत्वूपर्ण योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें 2001 में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया| वर्ष 2007 में अल्बर्ट अर्नाल्ड गोरे जूनियर और आईपीसीसी को नोबेल पीस सम्मान से सम्मानित किया गया. इस वर्ष पचौरी आईपीसीसी के अध्यक्ष थे|

27.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा साइबर सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना प्रस्तुत
i.संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में साइबर सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना प्रस्तुत की है| 
ii.अमेरिका के राष्ट्रपति के खुफिया विभाग की ओर से नई तकनीकों के बढ़ते खतरों की चेतावनी दिए जाने के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी एक राष्ट्रीय कार्य योजना प्रस्तुत की|
iii.इस कार्ययोजना को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के उपलक्ष्य में जारी किया गया| 

28.धीरेंद्र हीरालाल वाघेला बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
i.न्यायधीश धीरेंद्र हीरालाल वाघेला को बंबई उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है|
ii.वर्तमान में हीरालाल वाघेला उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं| मुंबई में 16 फरवरी 2016 को वह पदभार ग्रहण करेंगे|
iii.वह मोहित एस शाह का स्थान लेंगे जो सितम्बर, 2015 को पद से सेवानिवृत्ति हुए थे|

29.राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल डीवॉर्मिंग डे मनाया गया
i.केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम कें नेशनल डीवॉर्मिंग डे का शुभारंभ किया है|
ii.नवजात शिशुओं और स्कूली बच्चों को परजीवी कृमि संक्रमण से संरक्षित करने के लिए और इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी को नेशनल डीवॉर्मिंग डे के रूप में मनाया जाता है|
iii.सर्वप्रथम इस दिवस का आयोजन वर्ष 2015 में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किया गया था| जिसके अनतर्गत 11 राज्यों/संघ शासित प्रदेश के 277 जिलों  के 1 से 19 वर्ष आयु के बच्चों को कवर किया गया था|

30.इंग्लैंड की रॉयल नेवी भारत के ऑपरेशन राहत का अध्ययन करेगी
i.फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में ऑपरेशन राहत उस समय चर्चा में रहा जब इंग्लैंड की रॉयल नेवी ने यमन में भारत द्वारा चलाए गये इस अभियान का अधिकारिक अध्ययन करने की इच्छा व्यक्त की है|
ii.रॉयल नेवी ऑपरेशन राहत का गहन अध्ययन करना चाहती है तथा इसमें निहित योजनाओं को भी जानने की इच्छुक है| इसे किस प्रकार अंजाम दिया गया यह भी रॉयल नेवी जानना चाहती है|
iii.ऑपरेशन राहत संघर्ष-ग्रस्त क्षेत्र में आयोजित अब तक के सबसे कठिन तारकीय बचाव अभियानों में से एक है|

31.यूनेस्को ने नैनो साइंस और नैनो टेक्नोलॉजी के लिए मेडल प्रदान किये
i.आठ वैज्ञानिकों को यूनेस्को द्वारा नैनो साइंस और नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में योगदान देने के लिए मेडल प्रदान किये गये हैं|
ii.वर्ष 2014 के फिज़िक्स नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर इसामु आकासकी इन विजेताओं में से एक हैं|
iii.यह प्रतिवर्ष यूनेस्को के डायरेक्टर-जनरल द्वारा प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों एवं संगठनों को नैनो तकनीक के विकास के लिए दिया जाता है| वर्ष 2000 में फिज़िक्स नोबेल पुरस्कार के विजेता ज्होरेस अल्फेरोव एवं चीन विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष चुनली बाई को भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया|

32.भारत सरकार ने वर्ष 2014 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कारों की घोषणा की
i.भारत सरकार ने वर्ष 2014 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कारों की घोषणा की है| 
ii.ये पुरस्कार केन्द्र और राज्य सरकारों के विभागीय तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं 500 या इससे अधिक कर्मियों की निजी क्षेत्र की ईकाइयों में काम करने वाले 54 कर्मियों को उनके विशिष्ट प्रदर्शन, नवाचार की योग्यताओं, उत्पादकता के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान तथा साहस और सजगता के लिए प्रदान किया जाएगा|
iii.वर्ष 2014 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कारों के नामांकनों में से श्रम भूषण पुरस्कार के लिए 9, श्रम वीर / श्रम वीरांगना के लिए 19 और श्रमश्री /श्रम देवी के लिए 26 नामों का चयन किया गया| इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के 36 और निजी क्षेत्र के 18 कर्मी शामिल हैं|