Wednesday, February 17, 2016

डेली जी के अपडेट 11-15 Feb

1.रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे से संबंधित तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजनाओं का शुभारंभ किया
i.रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे से संबंधित तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजनाओं का नई दिल्ली में शुभारंभ किया है|
ii.इसके तहत रेल मंत्री ने रेल भवन में आयोजित एक समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजना: (i) टीटीई के लिए हाथ में रखे जाने वाले टर्मिनल, (ii) कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग मोबाइल एप्लीकेशन एवं (iii) रेल गाड़ियों में डिस्पोजेबल चादरों की ई-बुकिंग का उद्घाटन किया गया है|
iii.सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजनाओं के अंतर्गत प्रारंभ किये गए टीटीई के लिए हाथ में रखने वाले टर्मिनल से पूरी रेल गाड़ी की यात्री सूची की स्थिति को अपडेट करने में मदद मिलेगी|
iv.इसके साथ ही सीआरआईएस की मदद से भारतीय रेल ने कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग मोबाइल एप्लीकेशन ‘यूटीसनमोबाइल’ तैयार किया है जो सुविधाजनक होने के साथ ही साथ पर्यावरण के लिए हितकारी है|

2.हरिंदर सिद्धू भारत में आस्ट्रेलिया की उच्चायुक्त नियुक्त
i.आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल की महिला राजनयिक हरिंदर सिद्धू को भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.यह नियुक्ति आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप द्वारा की गई है|
iii.वह पत्रिक सकलिंग का स्थान लेंगी जिनकी नियुक्ति वर्ष 2013 में की गई थी| इस पद को धारण करने वाली हरिंदर सिद्धू दूसरी पीओआई और पहली भारतीय मूल की महिला हैं|

3.दिल्ली में 15-30 अप्रैल को फिर लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला
i.दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम फिर से 15 से 30 अप्रैल को लागू होगी। दिल्ली सरकार ने प्रेस कांफ्रेंस कर सूचित किया कि ऑड-ईवन स्कीम का दूसरा फेज फिर से शुरू किया जाएगा।
ii.ऑड-ईवन स्कीम के रूल से महिलाओं को छूट मिलेगी। ऑड-ईवन स्कीम का 80 फीसदी लोगों ने समर्थन किया था।
iii.odd और even कार पॉलिसी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक लागू रहेगी। odd और even कार फार्मूले से केंद्रीय मंत्री, सीनियर सिटिजन, महिलाओं, महिला के साथ 12 साल के बच्‍चे, सीएनजी कार और कार पूलिंग कर रहे लोगों को छूट मिलेगी।
iv.टू व्हीलर, सीएनजी कारें, इलेक्ट्रिक व्हीकल्‍स, महिला ड्राइवर, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री, फायर, एंबुलेंस,इमरजेंसी व्हीकल्‍स, डिफेंस मिनिस्ट्री के व्‍हीकल्‍स, डिप्‍लोमैट की कारों और अस्पताल जा रही गाड़ियों को इस नियम से छूट मिलेगी।

4.फेसबुक ने भारत में बंद की फ्री बेसिक्स सर्विस
i.फेसबुक ने भारत में अपने विवादित फ्री बेसिक्स प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। फेसबुक ने टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की तरफ से नेट न्यूट्रैलिटी के हक में फैसला देने के बाद यह कदम उठाया है। 
ii.ट्राई ने अपने फैसले में भारत में अलग-अलग इंटरनेट कंटेंट के लिए अलग-अलग रेट लगाने पर रोक लगा दी है। भारत में बंद होने के बाद भी फ्री बेसिक्स प्रोजेक्ट दुनिया के करीब 30 देशों में जारी रहेगा।... 

iii.ट्राई ने जारी नोटि‍फि‍केशन में कहा किकेवल इमरजेंसी सर्वि‍स या पब्लिक सर्वि‍स के लि‍ए डेटा टैरि‍फ में छूट दी जा सकती है। 

5.इजराइल की तमर हाह्न संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र की निदेशक नियुक्त
i.तमर हाह्न ने ब्यूनस आयर्स स्थित संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र (यूएनआईसी) के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है| उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा नियुक्त किया गया है|
ii.इससे पहले हाह्न लैटिन अमेरिका एवं पनामा में वर्ष 2013 से संसाधन जुटाने के लिए एवं क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या फण्ड तैयार करने हेतु सलाहकार पद पर कार्यरत थीं|
iii.यह केंद्र संयुक्त राष्ट्र के उन देशों में प्रमुख सूचना केंद्र हैं| इसका उद्देश्य विकाशील देशों में लोगों को संगठन के कार्यों से अवगत कराना तथा उनके बीच संयुक्त राष्ट्र के प्रति जागरुकता फैलाना है|

6.नाटो एवं यूरोपियन यूनियन ने साइबर सुरक्षा पर सहयोग हेतु समझौता किया
i.नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाईजेशन (नाटो) एवं यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने साइबर सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इस तकनीकी समझौते पर ब्रुसेल्स स्थित नाटो के मुख्यालय में हस्ताक्षर किये गये जिसके तहत आधुनिक हाइब्रिड युद्ध के समय पर सहयोग किया जा सके|
iii.इस समझौते के तहत आपातकाल प्रतिक्रिया टीमों का गठन किया जायेगा जिसमें नाटो एवं ईयू के सदस्य शामिल होंगे|

7.वरिष्ठ फिल्म निर्देशक अरबिंदो मुखर्जी का निधन
i.प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर अरबिंदो मुखर्जी का पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता में निधन हो गया है| वे 97 वर्ष के थे|
ii.मुखर्जी ने 1970 के दशक में कुछ विशिष्ट बंगाली फिल्मों के निर्देशन में विशेष स्थान हासिल किया जिनमें अग्निसार, मौचक एवं निशि पदमा शामिल हैं|
iii.मुखर्जी की पहली फिल्म किछुखोन के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिला| उनकी फिल्म निशि पदमा का हिंदी रूपांतरण शक्ति सामंता द्वारा अमर प्रेम के नाम से बनाया गया|
iv.निशि पदमा के कलाकार थे उत्तम कुमार एवं साबित्री चेटर्जी| मुखर्जी ने इस फिल्म की पटकथा लिखी जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया|

8.क्विंटन डिकॉक ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में सबसे कम उम्र में 10 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया
i.दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर और बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका के सुपर सपोर्ट पार्क में आयोजित मैच में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है|
ii.अब तक विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 10 शतक लगाने का रिकॉर्ड था| डिकॉक ने विराट के मुकाबले यह रिकॉर्ड 101 दिन के अंतर से तोड़ा|
iii.विराट ने 23 साल और 159 दिन की उम्र में 10वां वनडे शतक लगाया था| जबकि डिकॉक ने 23 साल और 54 दिन में यह रिकॉर्ड बनाया|
iv.इसके अतिरिक्त कोहली को 10 सेंचुरी के लिए 80 पारियां खेलनी पड़ी थी जबकि डिकॉक ने 55वीं पारी में यह कारनामा कर दिखाया|


9.उत्तर-प्रदेश बजट 2016-17 विधान सभा में पेश
i.उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बतौर वित्त मंत्री उत्तर-प्रदेश का वर्ष 2016-17 का बजट विधान सभा में पेश किया है| उत्तर-प्रदेश के बतौर वित्त मंत्री अखिलेश यादव ने पांचवां एवं अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है|
ii.उत्तर-प्रदेश बजट 2016-17 में राज्य के लिए कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान| समाजवादी पेंशन के दायरे में वृद्धि करते हुए 55 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन देने की घोषणा|
iii.राजकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या 16 एवं एमबीबीएस की सीट बढ़कर 1700 करने की घोषणा| 10 लाख से ज्यादा ‌किसानों को डीबीटी का लाभ ‌मिलेगा|
iv.किसानों को 3 फीसदी पर सरकार द्वारा ऋण देने की घोषणा| इंदिरा आवास के लिए 3162 करोड़ रुपए का प्रावधान|

10.प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक सीबी सुब्रमण्यम का निधन
i.भारत के सर्वोच्च विज्ञान सम्मान ‘शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार’ से सम्मानित भारतीय माइकोलॉजिस्ट सीबी सुब्रमण्यम का बैंकाक में निधन हो गया है| वे मशरूम के कृषि विशेषज्ञ वैज्ञानिक के रूप में काफी प्रसिद्ध थे|
ii.सीबी सुब्रमण्यम को अपने खोजे गए मशरूम को संस्कृत नाम देने के लिए जाना जाता है|
iii.वर्ष 1965 में उन्हें देश के सर्वोच्च विज्ञान सम्मान शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था| 

11.पुलित्ज़र पुरस्कार के विजेता लेस्ली बेसेट का निधन
i.पुलित्ज़र पुरस्कार के विजेता लेस्ली बेसेट का जॉर्जिया स्थित ओकवुड में निधन हो गया है| वे 93 वर्ष के थे|
ii.वे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना एवं यूरोप में बतौर कंपोजर कार्यरत रहे|
iii.वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन में क्लासिकल म्यूजिक के मास्टर कम्पोज़र थे| 
iv.बेसेट को वर्ष 1966 में पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

12.विप्रो ने अमेरिकी कंपनी हेल्थ प्लान सर्विसेज़ का अधिग्रहण किया
i.विप्रो ने अमेरिका की कंपनी हेल्थ प्लान सर्विसेज़ का अधिग्रहण करने की घोषणा की है|
ii.विप्रो हेल्थ प्लान के 100 प्रतिशत शेयरों का 460 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण करेगी| 
iii.इस अधिग्रहण से भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी को अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में सहायता मिलेगी|

13.भारत एवं यूएई ने अक्षय उर्जा सहित नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये
i.भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.इन समझौतों में साइबर सुरक्षा, बुनियादी सुविधाएं, अक्षय ऊर्जा और वित्त के क्षेत्र जैसे क्षेत्रों की एक विस्तृत रेंज को कवर किया गया है|
iii.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा आबूधाबी के राजकुमार एवं यूएई की सशस्त्र सेनाओं के उप मुख्य कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान के बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद इन समझौतों का आदान-प्रदान किया गया|

14.भारतीय हथकरघा ब्रांड की एकीकृत वेबसाइट का शुभारम्भ
i.भारतीय हथकरघा ब्रांड की एकीकृत वेबसाइट www.indiahandloombrand.gov.in का शुभारंभ किया गया है|
ii.यह वेबसाइट उपभोक्ताओं, थोक खरीदारों और हथकरघा उत्पादकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एकल मंच प्रदान करेगी| 
iii.यह वेबसाइट सभी पंजीकृत भारतीय हथकरघा उत्पादकों का पूरा विवरण उपलब्ध कराएगी, जिससे ग्राहकों को वास्तविक भारतीय हथकरघा उत्पादों का सत्यापन करने में सहायता मिलेगी|
iv.इस वेबसाइट के माध्यम से उपभोक्ता पंजीकरण संख्या के माध्यम से ब्रांड ‘लोगों’ की वास्तविकता का सत्यापन करने में सक्षम होंगे| इसके अतिरिक्त वे पंजीकरण संख्या के माध्यम से ब्रांड ‘लोगों’ की वास्तविकता का  सत्यापन करने में सक्षम होंगे. यह पंजीकरण संख्या उत्पाद के प्रत्येक लेबल पर छपी होती है|

15.SAG 2016: गोल्ड जीत कविता ने कटाया रियो ओलंपिक का टिकट
i.कविता राउत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में महिला मैराथन में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने के साथ साथ अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है।
ii.भारत ने इन खेलों के 8वें दिन और एथलेटिक्स के अंतिम दिन महिला तथा पुरूष मैराथन के स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। भारत ने इस तरह एथलेटिक्स में कुल 28 स्वर्ण, 22 रजत और नौ कांस्य सहित 59 पदक अपने नाम किए। 
iii.इन खेलों में अब तक रियो के लिए एक ही स्थान हासिल हुआ है और इसे हासिल करने का श्रेय भारत की लंबी दूरी की धाविका कविता राउत को गया है जिन्होंने महिलाओं की मैराथन में दो घंटे 38 मिनट तथा 38 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया।
iv.30 वर्षीय कविता ने स्वर्ण जीतने के साथ ही ब्राजील में इसी वर्ष होने वाले रियो ओलंपिक के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है। वह रियो में महिलाओं की मैराथन के लिये क्वालिफाई करने वाली भारत की चौथी एथलीट हैं।

16.ओडिशा से किया गया पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण
i.भारत ने मंगलवार को चांदीपुर के एक परीक्षण केंद्र से पृथ्वी 2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया है| यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया है|

ii.पृथ्वी 2 देश में निर्मित मिसाइल है| यह मिसाइल 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है|
iii.रक्षा अधिकारियों के मुताबिक मिसाइल को सुबह करीब 10 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया| सतह से सतह पर 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल दो लिक्विड प्रपल्शन इंजन से चलती है|
iv.पृथ्वी 2 मिसाइल को साल 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था| यह पहली मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने 'इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम' के तहत तैयार किया था|

17.केंद्र सरकार ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी की
i.केंद्र सरकार ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी की है| केंद्र सरकार की ओर से भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने मुंबई में आयोजित ‘मेक इन इंडिया’ समारोह में इसकी घोषणा की है|
ii.कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए जारी राष्ट्रीय नीति में वर्ष 2025 तक अतिरिक्त दो करोड़ दस लाख रोजगार सृजन की परिकल्पना की गई है|
iii.इस दौरान कुल मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि में कैपिटल गुड्स की हिस्सेदारी बढ़ाकर 20 फीसद करने का लक्ष्य निर्धारित गया है| वर्तमान में अभी यह 12 फीसद है|
iv.इसके जरिये वर्ष 2025 तक 7.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के उत्पादन को हासिल करने का लक्ष्य है| वर्तमान में यह 2.3 लाख करोड़ रुपये है|

18.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन्फोसिस पुरस्कार-2015 प्रदान किये
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छह विजेताओं को इन्फोसिस पुरस्कार 2015 प्रदान किये हैं| पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता हैं, प्रोफेसर उमेश वाघमरे, प्रोफेसर जोनार्डन गनेरी, डॉ अमित शर्मा, प्रोफेसर महन एमजे, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार एवं डॉ श्रीनाथ राघवन|
ii.इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस श्रेणी के विजेता : प्रोफेसर उमेश वाघमरे, सैद्धांतिक विज्ञान यूनिट, जवाहरलाल नेहरु सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर), बंगलुरु.
उन्हें टोपोलॉजिकल इंसुलेटर, फेरोलेट्रिक्स, मल्टीफेरोइक्स एवं ग्राफिन के विशिष्ट गुणों के लिए जिम्मेदार सूक्ष्म तंत्र के सिद्धांतों पर अपने विशिष्ट प्रयोग हेतु सम्मानित किया गया है|
iii.छह श्रेणियां हैं - इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान|
iv.प्रत्येक श्रेणी में दिए जाने वाले पुरस्कार में 65 लाख रुपये, 22 कैरेट स्वर्ण पदक एवं एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है|

19.झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का रांची में शुभारंभ
i.उत्तरी भारतीय राज्य झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का रांची में शुभारंभ हुआ है| केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने रांची जिले के गेटलसूद गांव में इस पार्क का उद्घाटन किया है|
ii.झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के विकास को गति देने के लिए मेसर्स झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का शुभारंभ हुआ|
iii.यह मेगा फूड पार्क 51.50 एकड़ क्षेत्र में बना है और इस पर निर्माण परियोजना लागत 114.73 करोड़ रुपए आई है|
iv.इस पार्क में बहु-स्तरीय शीत भंडारण, शुष्क माल गोदाम, सब्जियों के डिहाइड्रेशन लाइन, आधुनिक गुणवत्ता नियंत्रण और परीक्षण प्रयोगशाला सहित फलों और सब्जियों की प्रसंस्करण जैसी दूसरी सुविधाएं मौजूद हैं|

20.सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज़ ट्रॉफ़ी जीती
i.भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज़ ट्रॉफ़ी ख़िताब जीतकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा| महिला डबल्स मुकाबलों में ये उनकी लगातार 40वीं जीत है|
ii.फ़ाइनल मुक़ाबलें में हिंगिस-मिर्ज़ा की जोड़ी ने रूस की वेरा डुशेवीना और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा की जोड़ी को आसानी से 6-3, 6-1 से सिर्फ़ 1 घंटे के भीतर मात दी|
iii.'सेंटीना' नाम से मशहूर सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जो़डी का साल 2016 में ये लगातार चौथी जीत है|


 

No comments:

Post a Comment