Friday, March 4, 2016

डेली जी के अपडेट 01-04 March


1.आईजीआईए हवाई अड्डे ने तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते
i.इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) ने तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं|
ii.आईजीआईए को यह पुरस्कार एशिया प्रशांत क्षेत्र में आकार के अनुसार सबसे अच्छा हवाई अड्डा होने के लिए प्रदान किया गया| पुरस्कार रैंकिंग की घोषणा एसीआई द्वारा की गई|
iii.एसीआई 1991 में स्थापित एक ट्रेड एसोशियन है जो हवाई सेवा गुणवत्ता (एएसक्यू) के लिए विश्व के हवाई अड्डों में से बेहतर सेवा प्रदाता को पुरस्कार के लिए चयन करती है|

2.ट्विटर ने महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु ‘पॅजिशन ऑफ स्ट्रेंथ’ अभियान आरंभ किया
i.माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर ने भारत में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु #पॅजिशनऑफस्ट्रेंथ (#Positionofstrength) नामक अभियान आरंभ किया है|
ii.इस अभियान का उद्देश्य देश में लैंगिक असमानता को ऑनलाइन माध्यम से कम करना एवं देश में महिलाओं की आवाज़ को बुलंद करना है|
iii.यह अभियान ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों पर पुरुषों के वर्चस्व को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आरंभ किया गया है|

3.असम के छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने पर विचार करने हेतु महेश कुमार सिंगला समिति गठित
i.केंद्र सरकार ने असम के छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने पर विचार करने हेतु महेश कुमार सिंगला समिति गठित की है| 
ii.इस समिति की अध्यक्षता विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) गृह मंत्रालय, महेश कुमार सिंगला द्वारा की जाएगी|
iii.समिति छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए तौर-तरीकों की सिफारिश करेगी, इस समुदायों में शामिल हैं – कोच राजबोंग्शी, मोरन, मटक, ताइ अहोम, छुटिया एवं आदिवासी (चाय जनजाति)|
iii.यह समिति 31 मई 2016 को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी| समिति असम सरकार के साथ परामर्श करके आरक्षण के आवश्यक तौर-तरीकों पर सुझाव देगी| 

4.पूर्व चीफ जस्टिस दत्तू होंगे NHRCप्रमुख
i.देश के पूर्व चीफ जस्टिस एचएल दत्तू को मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का अगला प्रमुख चुना गया। ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक समिति ने पद के लिए दत्तू के नाम को मंजूरी दे दी। 
iii.केजी बालाकृष्णन के रिटायर होने के बाद पिछले आठ महीने से यह पद खाली पडा था।
iv.प्रधानमंत्री के अलावा बैठक में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन शामिल हुए। 

5.वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट ने पूर्वी नौ सेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पद भार संभाला
i.वाइस एडमिरल एच.सी.एस बिष्ट, एवीएसएम ने वाइस एडमिरल सतीश सोनी, पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम, एडीसी से पूर्वी नौ सेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पद भार ग्रहण किया है|
ii.एडमिरल बिष्ट ने रस्मी गारद और पूर्वी नौ सेना कमान के विभिन्न जहाजों तथा प्रतिष्ठानों के नौ सेनाकर्मियों की प्लाटूनों का निरीक्षण किया|
iii.वाइस एडमिरल सतीश सोनी 40 वर्षों के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए|
iv.वे एएसडब्यू कारवेट आईएनएस अजय के कार्यकारी अधिकारी, पूर्वी बेड़े, विशाखापत्तनम में फ्लीट गनरी अधिकारी, मिसाइल कारवेट आईएनएस कोरा के कमांडिंग ऑफिसर इत्यादि पदों पर काम कर चुके हैं|

6.रेसुल पूकुट्टी गोल्डन रील अवार्ड जीतने वाले पहले एशियाई बने
i.प्रख्यात साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी को बेस्ट साउंड की श्रेणी में ‘इंडियाज डॉटर’ डॉक्यूमेंट्री के लिए 63वें मोशन पिक्चर साउंड एडीटर्स के गोल्डन रील अवार्ड से सम्मानित किया गया है| पूकुट्टी यह अवार्ड जीतने वाले पहले एशियाई हैं|
ii.‘इंडियाज डॉटर’ राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को चतली बस में 23 वर्षीया प्रशिक्षु फिजियोथेरेपिस्ट के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर आधारित है|
iii.पुकुट्टी को लॉस एंजेलिस में आयोजित मोशन पिक्चर्स एडिटर्स (एमपीएसई) 63वें वार्षिक गोल्डन रील अवार्ड्स कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया गया|

7.रोज़ल प्रेज़ेल आईएएएफ एथलीट आयोग के अध्यक्ष निर्वाचित
i.स्लोवेनियाई हाई जम्पर रोज़ल प्रेज़ेल मोनाको में एथलीट महासंघ के अंतरराष्ट्रीय एसोशियन ऑफ़ एथलेटिक्स (आईएएएफ) आयोग के अध्यक्ष चुने गए|
ii.प्रेज़ेल ने तत्काल प्रभाव से आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है| उन्होंने फ्रैंक फ़्रेड्रिक्स का स्थान लिया है|
iii.दूसरी ओर ब्रिटेन की मैराथन विश्व रिकार्ड धारक पाउला रेडक्लिफ को आयोग की उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया|

8.अरमान इब्राहिम ने एफ़एमएससीआइ मोटरस्पोर्ट्स मैन ऑफ़ द ईअर ट्रॉफी जीती
i.कार रेसर अरमान इब्राहिम को भारतीय फेडरेशन ऑफ़ मोटर स्पोर्ट्स क्लब  (एफ़एमएससीआइ) द्वारा आयोजित समारोह में मोटरस्पोर्ट्स मैन ऑफ द इयर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है|
ii.लेम्बोर्गिनी ब्लान्पैन सुपर ट्रोफ़ो एशिया सीरीज में उत्तम प्रदर्शन के लिए इब्राहिम को रेमंड गौतम सिंघानिया रोलिंग ट्रॉफी और 2 लाख रुपयों का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया|
iii.दूसरी ओर बीआई चंडोक को देश में मोटरस्पोर्ट्स में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया|

9.राहुल सचदेव ने पहली ऑल इंडिया ओपन इंविटेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप 2016 जीती
i.राहुल सचदेव ने औरंगाबाद महाराष्ट्र में प्रथम ऑल इंडिया ओपन इंविटेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप 2016 जीती|
ii.यह टूर्नामेंट बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन, औरंगाबाद द्वारा आयोजित किया गया, और क्यू स्पोर्ट्स इंडिया के साथ इसका कोई संबंध नहीं था|
iii.राहुल ने रेलवे के पुष्पेंद्र सिंह को 5-3 स्कोर के साथ फाइनल में हराया|
iv.फाइनल में पहुंचने के लिए राहुल अपदस्थ लक्ष्मण रावत (रेलवे) को 5-1 से जबकि पुष्पेंद्र सिंह ने रेलवे के कमल चावला को 5-1 से हराया|

10.भारत में निर्णयात्मक और काम करने वाला नेतृत्वः सुषमा स्वराज
i.भारत और एशिया की आर्थिक स्थिति पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में तीन दिवसीय रायसीना सम्मेलन शुरू हुआ। 
ii.यह पहला रायसीना सम्मेलन है और आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।
iii.सिंगापुर के शैंगरीला डायलाग की तर्ज पर यह भारत का अपना संस्करण है।
iv.इस अतंरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया। सम्मेलन में करीब 40 देशों के करीब 450 नेता और सामरिक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
v.रायसीना सम्मेलन का आयोजन भारतीय विदेश मंत्रालय और ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन ने किया है। इस सम्मेलन में भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र और एशियाई एकीकरण की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा की जाएगी।

11.वर्ष 2016 के विंडहैम कैम्पबेल पुरस्कारों की घोषणा
i.स्तंभकार एवं लेखक जेरी पिंटो को वर्ष 2016 के विंडहैम कैम्पबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| 
ii.भारतीय लेखक पिंटो को उनके उपन्यास ‘एम एंड द बिग हूम’ (2012 में प्रकाशित) के लिए यह पुरस्कार दिया गया|
iii.एम एंड द बिग हूम’ पिंटो द्वारा लिखित पहला उपन्यास है जिसमें एक अनाम व्यक्ति के बारे में लिखा गया है जो अपनी मां की बीमारी एवं आत्महत्या की प्रवृत्ति के बारे में बताता है|  

12.भारतीय रेल ने अनारक्षित टिकटों पर बार कोडिंग प्रणाली का शुभारंभ किया
i.भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली में अनारक्षित टिकटों हेतु बार कोडिंग प्रणाली का शुभारंभ किया है| 
ii.रेलवे ने इस प्रणाली का शुभारंभ टिकट प्रणाली में पारदर्शिता लाने और राजस्व की चोरी को रोकने के लिए किया है|
iii.परियोजना नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों के नौ टिकट काउंटरों पर पायलट परियोजना के रूप में आरम्भ की गयी है| इस प्रणाली से अनधिकृत टिकटों का प्रचलन रोका जाएगा| 
iv.केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार रेलवे सूचना प्रणाली (सीआरआईएस) से अनारक्षित टिकट पर एन्क्रिप्टेड त्वरित प्रतिक्रिया (मूल्यांकन) थर्मल प्रिंटर के माध्यम से मुद्रित किया जाएगा|

13.संजय लीला भंसाली और रणवीर पं दीनानाथ मंगेशकर 2016 पुरस्कार के लिए चुने गए
i.फिल्मकार संजय लीला भंसाली और अभिनेता रणवीर सिंह फरवरी 2016 में पंडित दीनानाथ मंगेशकर 2016 प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुने गए हैं|
ii.मंगेशकर परिवार प्रति वर्ष 24 अप्रैल को अपने पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति में कलाकारों को सम्मानित करता है| पंडित दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि 24 अप्रैल को पुणे में आयोजित की जाएगी| 
iii.लता मंगेशकर के नेतृत्व में इस साल ये अवॉर्ड अभिनेता रणवीर सिंह और फिल्मकार संजय लीला भंसाली को दिया जाएगा|

14.ऑस्कर विजेता अभिनेता जॉर्ज केनेडी का निधन
i.ऑस्कर विजेता अभिनेता जॉर्ज केनेडी का बोइसे इडाहो में निधन हो गया है। वह 91 साल के थे। 
ii.’ केनेडी को 1960 के दशक की फिल्म ‘कूल हैंड ल्यूक’ में शानदार अभिनय के लिए ऑस्कर मिला था।

 
 
15.बसंत बहादुर राणा ने नेशनल चैंपियनशिप की 50 किलोमीटर पैदल दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
i.ओलंपिक विजेता बसंत बहादुर सिंह राणा ने जयपुर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की 50 किलोमीटर पैदल दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है|
ii.राणा ने 4 घंटे 7 मिनट एवं 24 सेकेंड का समय निकाल कर यह दौड़ पूरी की|
iii.उत्तराखंड के चंदन सिंह, जिन्होंने रियो ओलंपिक की 20 किलोमीटर स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया|
iii.उन्होंने 4 घंटे 9 मिनट एवं 50 सेकंड का समय निकालकर दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि जितेंदर सिंह राठौर ने 4 घंटे 12 मिनट एवं 10 सेकंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया|

16.हिंदुजा समूह की हुई लंदन की ऐतिहासिक ओल्ड वार ऑफिस इमारत
i.हिंदुजा समूह ने औपचारिक तौर पर मध्य लंदन में स्थित ऐतिहासिक ओल्ड वार ऑफिस इमारत का अधिग्रहण कर लिया है। 
ii.1100 कमरों वाले इस भवन को हिंदुजा समूह अपने स्पैनिश साझेदार के साथ मिलकर एक होटल व आवासीय भवन के तौर पर विकसित करेंगे।
iii.ब्रिटेन की संसद और प्रधानमंत्री कार्यालय करीब स्थित यह इमारत सात मंजिला है और करीब 5,80,000 वर्ग फुट में फैली है। यह पूरी इमारत करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र में फैली है|

17.तीन ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने ग्रीट लुन्बेक यूरोपीयन ब्रेन रिसर्च पुरस्कार जीता
i.तीन ब्रिटिश वैज्ञानिकों, टिम ब्लिस, ग्राहम कोलिंग्रिज और रिचर्ड मॉरिस ने तंत्रिका विज्ञान सम्बन्धी विश्व का सबसे बड़ा पुरस्कार ग्रीट लुन्बेक यूरोपीयन ब्रेन रिसर्च प्राइज जीता है|
ii.तीनों वैज्ञानिकों को मनुष्य के मस्तिष्क में स्मृति के संचरण और भूलने की मौलिक प्रक्रिया के अध्ययन के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है| 
iii.ग्रीट लुन्बेक यूरोपीयन ब्रेन रिसर्च पुरस्कार” पहली बार ब्रिटेन की टीम को प्रदान किया गया|  
iv.पुरस्कार समारोह 1 जुलाई 2016 को कोपेनहेन में आयोजित किया जाएगा| 

18.डॉ.व्यास को 25वां ‘बिहारी’ पुरस्कार
i.वर्ष 2015 का 25वां ‘बिहारी’ पुरस्कार जाने माने साहित्यकार डॉक्टर भगवतीलाल व्यास को दिया जायेगा। 
ii.उनको यह पुरस्कार वर्ष 2010 में प्रकाशित उनके राजस्थानी काव्य संग्रह ‘कठा सूं आवे है सबद’ के लिए दिया जायेगा। 
iii.के. के. बिडला फाउंडेशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 जुलाई 1941 को जन्में व्यास का चयन नंद भारद्वाज की अध्यक्षता वाली एक निर्णायक समिति ने किया। 
iv.इस पुरस्कार के तहत व्यास को एक प्रशस्ति पत्र, एक प्रतीक चिन्ह और एक लाख रूपये की नकद राशि दी जायेगी। 

19.चेन्नई में बना भारत का पहला 'स्मार्ट टॉइलेट'
i.भारत में सार्वजनिक स्थानों पर हर रोज आपको सेनिटेशन की समस्या से दो चार होना पड़ता है, इन स्थानों पर या तो शौचालय कम होते हैं या फिर गंदे।
ii.चेन्नई में भारत का पहला सेल्फ क्लीनिंग स्मार्ट ट्वाइलेट इंसटाल किया गया है। चेन्नई में 183 स्मार्ट ई-ट्वाइलेट्स इंस्टाल किए गए हैं। यह भारत का ऐसा पहला प्रोजेक्ट है।  
iii.इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि आप इन्हें एक एंड्रॉइड एप 'ई-टॉइलेट' के जरिए ढूंढ़ सकते हैं। साथ ही आप इन पर अपने सुझाव और शिकायतें भी दर्ज कर सकते है।

20.कोरोनेशन स्ट्रीट के निर्माता टोनी वॉरेन का निधन
i.टेलीविजन के सबसे लंबे सोप ओपेरा "कोरोनेशन स्ट्रीट" के निर्माता टोनी वॉरेन का 79 वर्ष की अवस्था में बीमारी के कारण निधन हो गया है|
ii.वॉरेन ने ग्रेटर मैनचेस्टर में काल्पनिक क्षेत्र "वैदर फील्ड" आधारित आईटीवी सोप का 1960 में निर्माण किया|
iii.1994 में वह ब्रिटिश साम्राज्य के मेम्बर ऑफ़ द आर्डर नियुक्त किए गए हैं| 
iv.दिसंबर 2010 में उन्होंने कोरोनेशन स्ट्रीट की 50 वीं वर्षगांठ पर लाइव कथांश “कैमियो” बनाया|

21.आईएफसी ने भारत के लिए जापान में मसाला बांड पेश किया
i.विश्व बैंक समूह की कंपनी आईएफसी ने अपना पहला उरिदाशी मसाला बांड लांच किया है। इसके जरिए वह जापान के निवेशकों से 30 करोड़ रुपये (43 लाख डॉलर) जुटाएगी, जिसका निवेश भारत में निजी क्षेत्र में किया जाएगा। 
ii.आईएफसी ने मंगलवार को टोक्यो में की गई घोषणा में कहा कि बांड की परिपक्वता अवधि तीन साल की है। यह आईएफसी के मसाला बांड पर आधारित है, जिसके माध्यम से भारत में निवेश करने के लिए वैश्विक निवेशकों से 1.7 अरब डॉलर जुटाए गए हैं।
iii.मसाला बांड रुपया मूल्य वाले बांड का लोकप्रिय नाम है, जिसे सिर्फ विदेशी निवेशकों को ही बेचा जाता है। वहीं, उरिदाशी बांड जापान में घरेलू निवेशकों को बेचा जाता है।
iv.आईएफसी के उरिदाशी मसाला बांड से हासिल होने वाली आय का उपयोग भारत में निजी क्षेत्र में निवेश में किया जाएगा।

22.अनिरुद्ध देशपांडे, प्रभात पटनायक एवं गोविन्द पनसरे द्वारा लिखित पुस्तक “हू वॉज़ शिवाजी?”
i.अनिरुद्ध देशपांडे, प्रभात पटनायक एवं गोविन्द पनसरे द्वारा लिखित पुस्तक “हू वॉज़ शिवाजी?” मार्च 2016 के पहले सप्ताह में चर्चा में रही| 
ii.यह छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिवस पर मनाई जाने वाली शिव जयंती के अवसर पर प्रकाशित की गयी| शिव जयंती 19 फरवरी 2016 को पूरे महाराष्ट्र में मनाई जाती है|
iii.इस पुस्तक में शिवाजी से संबंधित उन पहलुओं को उजागर किया गया है जिन्हें अन्य ऐतिहासिक लेखकों द्वारा नकारा गया. यह भारतीय इतिहास के एक अदम्य हीरो के बारे में जानकारी प्रदान करती है एवं उनकी छवि को बताती है|

23.वयोवृद्ध नाटककार रतन थियम पुरस्कार के लिए नामित
i.वयोवृद्ध नाटककार और निर्देशक रतन थियम महिंद्रा उत्कृष्टता पुरस्कार रंगमंच (मेटा) के 11 वें संस्करण हेतु थिएटर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए नामित किए गए हैं|
ii.उन्हें थियेटर के क्षेत्र में नई भाषा का प्रयोग करने और विभिन्न भूमिकाओं लेखक, निर्देशक, डिजाइनर, संगीतकार और कोरियोग्राफर के रूप में कला को समृद्ध बनाने हेतु इस पुरस्कार के लिए चुना गया|
iii.वर्तमान में वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष हैं|

24.डब्ल्यूईएफ ने वैश्विक ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट 2016 जारी की
i.विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने वैश्विक ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट-2016 जारी की जिसमें 126 देशों के आंकड़े मौजूद हैं| भारत इस सूची में 90वें स्थान पर है|
ii.यह वार्षिक सूचकांक में शामिल देशों को ऊर्जा परिवर्तन की चुनौतियों का हल ढूंढने एवं उचित अवसरों की पहचान करने में मदद प्रदान करता है|
iii.डब्ल्यूईएफ ने एक्सेंचर के सहयोग से यह रिपोर्ट तैयार की है जिससे आर्थिक विकास का समर्थन करने एवं लचीला एवं टिकाऊ विकास तैयार करने में मदद मिलती है|
iv.इसमें 126 देशों के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर को शामिल किया गया है जो "ऊर्जा त्रिकोण" सामर्थ्य, पर्यावरणीय स्थिरता, सुरक्षा और उपयोग के तीन आयामों की क्षमता पर आधारित है|

25.न्यूयार्क के ग्राउंड जीरो पर आज खुलेगा दुनिया का सबसे महंगा ट्रेन स्टेशन
i.न्यू यार्क में आज दुनिया का सबसे महंगा ट्रेन स्टेशन खुलने वाला है। यह ट्रेन स्टेशन उसी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के स्थान पर बना है, जो 14 साल पहले हुए 9:11 हमलों में नष्ट हो गया था।
ii.इस स्टेशन को बनने में 12 साल का समय लगेगा है। यह केंद्र पीएटीएच यात्री रेल को न्यू जर्सी के साथ न्यूयार्क सबवे लाइनों से जोड़ता है।

26.न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो का निधन
i.न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो का ऑकलैंड में कैंसर के कारण निधन हो गया है| वे 53 वर्ष के थे|
ii.वे लम्बे समय से इम्यून सिस्टम में होने वाले लायमफोमा नामक कैंसर से पीड़ित थे|
iii.ऑकलैंड में जन्मे क्रो न्यूज़ीलैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं| उन्होंने 45.36 की औसत से 77 टेस्ट मैचों में 17 सेंचुरी तथा 5444 रन बनाये|
iv.उन्हें विसडन क्रिकेटर ऑफ़ इयर (1985) चुना गया एवं वर्ष 1992 विश्व कप में उन्हें प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट चुना गया| इस विश्व कप में उन्होंने 9 मैचों में 456 रन बनाये थे|

No comments:

Post a Comment